News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 गिरफ्तार, दो साथी फरार, एक पिकअप गाड़ी 2 तमँचे व कारतूस बरामदMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद में दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड हो गयी जब पुलिस ने बदमाशों की सुचना पर चौकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध मैक्स पिकअप गाड़ी को जब रुकने का इशारा किया तो गाड़ी सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दी। जिसपर पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश के एक अन्य साथी को भी कॉम्बिग के दौरान पुलिस ने जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके दो अन्य साथी फरार हो गए। वही पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिकअप गाड़ी 2 तमँचे व कारतूस बरामद किये है। और घायल बदमाश को उपचार के लिए चिकित्सालय भर्ती कराया।
दरअसल, मामला मंसूरपुर थाना क्षेत्र के संधावली का है। जहाँ मंसूरपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बैरियर लगाकर चौकिंग अभियान चलाया हुआ था तभी सामने से आ रही एक संदिग्ध मैक्स पिकअप गाड़ी को पुलिसकर्मियों द्वारा जब रुकने का इशारा किया गया तो बदमाशों ने पुलिस से घिरता देख फायर कर भागने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए उनका पीछा किया, तो बदमाश संधावली के जंगलो में घिर गए इस दौरान एक बदमाश युसूफ पुलिस की गोली से घायल हो गया। तो वही उसके तीन साथी अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। पुलिस ने खेत की घेराबंदी कर घायल बदमाश के एक साथी मुस्तकीम को कॉम्बिग के दौरान गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश युसूफ को उपचार के लिए जहा अस्पताल में भर्ती कराया तो वही पुलिस ने इन लुटेरों के पास से एक मैक्स पिकअप गाड़ी 2 तमंचे कारतूस बरामद किये है। गिरफ्तार बदमाश शातिर चोर लुटेरे है जिनके खिलाफ जनपद व अन्य जनपदो के अलग अलग थानो मे चोरी ,लूट डकैती के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।
इस बारे में खतौली सीओ रवि शंकर मिश्रा ने बताया की मुखबिर खास की सुचना ओर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। पुलिस टीम द्वारा इन बदमाशों को रुकने का इशारा किया, तो पुलिस पार्टी पर गाड़ी सवार बदमाशों ने फायर कर दी और भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश घायल हो गया उसका अन्य एक साथी गिरफ्तार कर किया गया है जबकि दो और साथी भागने मे कामयाब हो गए है इनके पास से गाड़ी दो तमचे व कई कारतूस बरामद किये गए है। फरार बदमशो की तलाश भी जारी है।
विभिन्न मामलों में कई को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में कई को गिरफ्तार किया।  थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 जयवीर सिंह मय हमराहीगण द्वारा अभियुक्त मोहित पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम कूड़ी थाना छपरौली, बागपत को ग्राम सोहजनी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।  थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः किया। थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 विपुल कुमार द्वारा एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त राजा पुत्र शिवकुमार नि0 ग्राम राडधना  थाना सरधना जनपद मेरठ को रतनपुरी रोड पर भट्टे के पास से गिरफ्तार किया गया । थाना बुढाना पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया।  थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 रोहित कुमार द्वारा अभियुक्त शुभम उर्फ हैप्पी पुत्र तिलकराम नि0 ग्राम जेवरी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ को  ग्राम कुरथल इटावा कट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 मो0सा0 बरामद की गयी। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 आनन्द कुमार द्वारा पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त राजा पुत्र चाहत नि0 ग्राम लुहिंगा कलां थाना पुनहाना जनपद नूंह मेवात हरियाणा को  चौकी शामली स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया।
सटोरिये के नकदी सहित दबोचा
बुढाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 राजदीप सिहं मय हमराहीगण द्वारा अभियुक्त आस मौहम्मद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम हुसैनपुर कला थाना बुढाना मु0नगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 850 रुपये , दो सट्टा पर्चा , गत्ता व पैन बरामद किए गए जिसके सम्बन्ध में थाना बुढाना पर मामला पंजीकृत किया गया ।
 आम का रहा मुँह काला, नहीं मिले दामMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। तकनीकी प्रबन्धन की कमी के चलते आम की चमक रही फीकी, आम विक्रेताओं को नहीं मिल सके उचित दाम। बागवानी क्षेत्र में तकनीकी प्रबन्ध के कारण इस सीजन फलों के राजा की संज्ञा पाने वाले फल आम का रंग ना हुआ उजला नजर आया आम का मुँह काला। काले मुँह के साथ आम के सीजन का लगभग समापन हो रहा है। फलों के राजा कहे जाने वाले आम की अनेक प्रजातियां क्षेत्र में मशहूर हैं। आम की लगभग आधा दर्जन प्रजातियों का स्वाद क्षेत्रवासी चखते रहे हैं।इस बार आम की रंगत काली हो जाने से उसकी मांग में उठान न आ सका। आम के बाग की फसल अथवा बहार का ठेका लेंने वालों के अनुसार पेड़ पर आये बोर के सापेक्ष फल न आ सका। उसके बाद आये रोग के कारण आम की रंगत काली हो गयी। जिससे उसकी माँग में कमी रही।जिससे पर्याप्त मुनाफा न मिल सका। जानकारों के अनुसार बागवानी में तकनीकी प्रबंधन की कमी के कारण फलों में अक्सर रोग आ जाता है।जिससे बड़ा नुकसान होता है।जिससे बाग क्षेत्र का रोजगार हतोत्साहित होता है। आंकड़ों के अनुसार तो स्थिति बेहद ही उदासीन करने वाली है।अधिकतर फल दार वृक्ष बाँझ होने के कारण समाप्त कर दिये जाते हैं। बागवानी क्षेत्र की अगर बात की जाये तो क्षेत्र में कुछ प्रगतिशील किसानों द्वारा केला,पपीता,नींबू,स्ट्रॉबेरी,अमरूद की नई प्रजाति उगा कर लाभ लेने के प्रयास किये जा रहे हैं। किन्तु मजबूत तकनीकी प्रबन्ध न होने के कारण बागवानी क्षेत्र उतसाहित दिखाई नहीं पड़ता। कृषि के साथ साथ बागवानी क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिये मजबूत कार्ययोजना की आवश्यकता है। आम के अलावा भी किसी फल की रंगत धूमिल न हो इसके लिये कृषि विशेषज्ञों को और अधिक गम्भीर होकर प्रयास करने की जरूरत है
गन्ने के रस से गर्मी में मिल रही राहतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। गर्मियों में गन्ने का रस जितना दिल को लुभाता है, उतना ही सेहत के लिए भी फायदेमंद है। गन्ने का रस पीने से शरीर को कई प्रकार के पौष्टिक तत्व मिलते हैं। इन दिनों जिले में गर्मी परवान पर है। इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं, ताकि ठंड से राहत मिल सके और सेहत भी ठीक रहे गन्ने का रस लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।
अपनी दुकान लगाने वाले सचिन कुमार ने बताया कि  इन दिनों बढ़ते तापमान की वजह से बिक्री अधिक है। छोटे गिलास की कीमत 10 रुपये व बड़ा 20 रुपये तक है। गन्ने के स्वाद को और बेहतर बनाने के लिए इसमें नींबू, पुदीना, काला नमक आदि भी मिलाए जाते है।
प्रसिद्ध चिकित्सक ने बताया कि गर्मी के दिनों में सेहत के लिए गन्ने का रस बेहद लाभदायक है। इसमें कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, मैग्नेशियम व फास्फोरस जैसे आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं। इससे हड्डियां मजबूत होती हैं और दांतों की समस्या भी दूर होती है। गन्ने के रस के सेवन से शरीर में खून का बहाव भी नियंत्रित रहता है। वहीं गन्घ्ने का यह रस कैंसर व मधुमेह जैसी जानलेवा बीमारियों से लड़ने में भी मदद करता है। उन्घ्होंने कहा कि विशेषज्ञ बताते हैं कि गर्मी में कोल्ड ड्रिंक और सॉफ्ट ड्रिंक्स से कहीं बेहतर गन्ने का रस है, क्घ्योंकि यह प्राकृतिक है। इसमें किसी प्रकार की मिलावट नहीं होती है।
विशेषज्ञों के अनुसार, गन्ने के रस में कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम और मैग्नेशियम की मात्रा इसके स्वाद को क्षारीय (खारा) करती है। इस वजह से यह तत्व कैंसर से लड़ने में भी मदद करते हैं। प्रोस्टेट और स्तन (ब्रेस्ट) कैंसर से लड़ने में भी गन्घ्ने के रस को कारगर माना जाता है।
वहीं गन्ने के रस में पोटैशियम की अधिक मात्रा होने की वजह से यह शरीर के पाचनतंत्र के लिए बहुत फायदेमंद है। यह रस पाचन सही रखने के साथ-साथ पेट में संक्रमण से भी बचाता है। गन्ने का रस कब्ज की समस्या को भी दूर करता है। डॉक्घ्टर्स पीलिया रोग में विशेष रूप से गन्ने का रस पीने की सलाह देते हैं।
बांझपन की समस्या दूर करने में भी मददगाररू गन्घ्ने के रस को फर्टिलिटी बूस्घ्टर भी माना जाता है। बताया जाता है कि जो पुरुष इनफर्टिलिटी यानी बांझपन की समस्या से ग्रसित हैं और शुक्राणुओं की गुणवत्ता खराब है, उन्हें गन्ने का रस पीने से लाभ होता है। वहीं महिलाओं को भी पीरियड्स से पहले ब्लड स्पॉटिंग व क्रैंप से गन्घ्ने का रस राहत दिलाता है।
 गन्ने के रस का सेवन करने से पेट फूलने और थकान की समस्या आदि दूर हो जाती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह लिवर और किडनी के फंक्शन को बेहतर बनाता है। मुंहासों और डैंड्रफ की समस्या से राहत दिलाने में भी यह मददगार है।
अगर कफ की है समस्घ्या तो बरतें सावधानीः डॉक्टर्स के अनुसार, गन्ने का रस पीने का सबसे अच्छा समय दोपहर है। रात के समय इससे बचना बेहतर है। गर्मियों के दौरान अपने शरीर को ताजातरीन रखने और हाइड्रेट करने के लिए गन्ने के रस पीया जा सकता है। हालांकि जिन लोगों का शरीर ज्यादा कफ पैदा करता है या जिनका पाचन तंत्र कमजोर है, उन्हें इसके सेवन में सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे लोग डॉक्टर की सलाह जरूर लें। सर्दी की समस्या से पीड़ित लोगों को भी गन्घ्ने का रस पीने से बचना चाहिए।
पुल बनवाने की मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। काली नदी किसान समिति चरथावल मोड,शनिधाम,खान्जापुर के अध्यक्षव विजय कश्यप ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि संगठन की एक बैठक रामलीला टिल्ला रोड के मैदान मे हुई। जिसकी अध्यक्षता राजवीर कश्यप ने की तथा संचालन राजकुमार सैनी ने किया। बैठक के दौरान काली नदी पर पुल बनवाने की मांग की गई। बैठक में तय किया कि इस सम्बन्ध में सीएम योगी आदित्ययाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन जल्द ही जिला प्रशासन को सौपा जाएगा। बैठक में विजय कश्यप, नवाजिश आलम, नूरन मौहम्मद, उस्मान, राकेश वर्मा, संजीव मल्होत्रा, बाबू आदि उपस्थित रहे। 
 साझा करार पत्र पर हस्ताक्षर किएMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश और आईईसी कॉलेज ऑफ आर्ट एंड फैशन, काठमांडू, नेपाल में साझा करार, हजारो विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ।
फाईन आर्टस डिपार्टमेंट श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश और आईईसी कॉलेज ऑफ आर्ट एंड फैशन, काठमांडू, नेपाल के बीच साझा करार हो गया है। अब दोनों कॉलेज एक-दूसरे की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए दोनों कॉलेजों के प्राचार्यों एवं उप प्राचार्यों ने साझा करार पत्र पर हस्ताक्षर किए। इससे दोनों कॉलेजों के हजारों विद्यार्थियों को सीधा लाभ प्राप्त होगा।
फाईन आर्टस डिपार्टमेंट श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश और ढ्ढश्वष्ट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड फैशन, काठमांडू, नेपाल के बीच सहमति ज्ञापन तैयार किया गया है। विधिक पत्र पर श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर की प्राचार्या डॉ० प्रेरणा मित्तल और फाईन आर्टस के निदेशक डॅा० मनोज धीमान एवं प्म्ब् कॉलेज ऑफ आर्ट एंड फैशन, काठमांडू, नेपाल की उपप्राचार्या किरण बासेट के साथ स्मृति नेपाल ने हस्ताक्षर किए। 
इस अवसर पर डॉ० प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या, श्रीराम कॉलेज ने कहा कि यह करार दोनों महाविद्यालयों के छात्रों के विकास के आयाम स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा। करार हस्ताक्षर के दौरान श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा० अशोक कुमार एवं प्राचार्या डॉ० प्रेरणा मित्तल ने विश्वास दिलाया की ढ्ढश्वष्ट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड फैशन, काठमांडू, नेपाल विद्यार्थियों के विकास के लिए पूर्ण सहयोग देगा। 
इस अवसर पर डॉ० मनोज धीमान, निदेशक फाइन आर्टस डिपार्टमेंट, ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर विभिन्न संस्थाओं के साथ इस करार के माध्यम से दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों को अन्य विभागों की जानकारियाँ प्राप्त होगी। जैसे कि आर्किटेक्ट, फाईन आर्टस का स्कल्पचर, ड्राइंग पेन्टिंग, लेंडस्केपिंग, टैक्सटाइल, होम साइंस, योगा, जर्नलिज्म इत्यादि। प्रोग्राम के फलस्वरूप विद्यार्थियों को पाठय्क्रम के अनुसार उनके कार्यक्षेत्र चुनने में उनका मार्गदर्शन किया जायेगा। जिससे इस करार का उद्देश्य पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि दोनों संस्थाएं मिलकर विद्यार्थियों के लिए साझा कार्यक्रम आयोजित करा सकेंगे जैसे सेमिनार, कार्यशाला, प्रजेन्टेशन एवं एक्जीविशन हमारा प्रयास है कि प्रवक्ताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करवाया जा सके। इस करार के माध्यम से दोनों संस्थाएं अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति से भी परिचित हो सकेंगी। जिससे दोनों संस्थाओं में आपसी तालमेल को बढ़ावा मिलेग। जिससे विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों से भी परिचित हो सकें एवं समाज के प्रति अच्छे नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाह सुचारू रूप से कर सकें। 
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडेमिक डा० विनीत कुमार शर्मा ने कहा कि इस करार से दोनों संस्थाओं के छात्रध्छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से कैरियर को लेकर अथाह लाभ होंगें।
इस अवसर पर ललित कला विभाग के निदेशक डा० मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा० अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा० प्रेरण मित्तल, डीन एकेडमिक्स डा० विनीत कुमार शर्मा तथा विभाग के समस्त प्रवक्तागण  उपस्थित रहे।
उमस भरी गर्मी से नागरिक हलकानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। लगातार बदलता मौसम नजला, बुखार जैसे रोगों को न्यौता दे रहा है शायद ही कोई घर ऐसा होगा जिसमें बदलते मौसम की चपेट में एक दो सदस्य न आ रहे हो। बढती गर्मी और उमस के बीच बदलता मौसम लोगों को बीमार कर रहा है। वायरल के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। तीन सौ से अधिक बुखार के मरीज जिला चिकित्सालय में उपचार ले रहे हैं। बुधवार को स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ रही। ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार नजर आई। वहीं, सबसे अधिक मरीज बुखार के मिले। इसके अलावा औषधि कक्ष और पैथोलॉजी लैब में भी मरीजों की लंबी कतार देखने को मिली। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. योगेंद्र त्रिखा ने कहा कि मौसम में बदलाव होने की वजह से लोगों को बुखार हो रहा है। उमसभरी गर्मी के बीच-बीच में हो रही बारिश से बीमारियां बढ़ रही है। ऐसे मौसम में अक्सर नजला-खांसी और जुकाम के साथ बुखार हो जाता है। इस दिनों में खान-पान का विशेष ध्यान देन की जरुरत है। इन बातों का रखें ध्यान – ठंडा पानी पीने से बचें। – नारियल पानी का सेवन करें।- ताजा और मौसमी फलों का सेवन करें। – बाहर का खाना खाने से परहेज करें। – बासी और रखा हुआ खाना कतई ना खाएं।- हल्का खाना और हरी सब्जियों का सेवन करें। 
बीते कई  दिनों में  गर्मी का असर लगातर बढा हुआ है। दोपहर में लोग बिलबिला उठे। वहीं नागरिक सुबह शाम में अपना जरूरी काम निपटा रहे है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम आदि खाते नजर आए। तेज धूप से बचने के लिए ज्यादातर लोग सिर पर कपड़ा लपेटे दिखे। 
श्रीमद्भागवत कथा कलश यात्रा के साथ शुरू हुई 
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। श्री हरिधार्मिक यात्रा संघ मुजफ्फरनगर के प्रयास से पवित्र श्रावण माह में 17 अगस्त दिन बृहस्पतिवार से शुकतीर्थ स्थित विश्वकर्मा मंदिर समिति में पं. कृष्णानंद जी महाराज के मुखारविन्द से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया शुरू हुआ। जहां आज श्रद्धालु महिलाओं द्वारा पवित्र गंगा तट से कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा बैण्ड बाजों के साथ निकाली  और यह कलश यात्रा मंदिर प्रागंण में सम्पन्न हुई। जहां विधि विधान के साथ श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा के लिए सुबह बसो को नम्बर दो चुंगी से सुबह सात बजे रवाना किया गया। जिसमें सभी श्रद्धालु महिलाएं पवित्र नगरी शुकतीर्थ में श्रावण माह में श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने के लिए पहुंची। इस दौरान श्री हरिधार्मिक यात्रा संघ के संस्थापक विकास माहेश्वरी व श्रीमती शीतल तथा श्रीमती रेनू मुख्य आयोजक है। उक्त तीनों ने खुले मन से कथा में श्रद्धालुओं से पहुंचने का आह्वान किया और कहा कि सभी श्रद्धालु कथा सुनकर धर्मलाभ कमाये। कथा के सुंदर आयेजन को मंदिर स्थल को भी दुल्हन की तरह सजाया गया। वहीं कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये। 
अधिकारों के बारे में महिलाओं एवं छात्राओं को किया जागरूकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन’ के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद’ के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण जागरूकता  से’ संबंधित  ग्राम नसीरपुर  थाना नई मंडी के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय जिला मुजफ्फरनगर में  अभियान चलाया गया  अभियान के अंतर्गतपुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद श्रीमती बीना शर्मा मिशन शक्ति जिला कार्डिनेटर  सिविल, महिला का०  श्वेता चौधरी, महिला का० विमलेश, कांस्टेबल अमरजीत सिंह जनपद मुजफ्फरनगर  के साथ संयुक्त टीम बनाकर बालिकाओं को आत्म सुरक्षा एवं शासन द्वारा चलाए गए  बालिकाओं से संबंधित भिन्न -भिन्न महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई एवं उनको बताया गया कि  आपको स्वयं कैसे रक्षा  करनी है एवं  बालिकाओं को शासन द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो’ नारे के साथ  बालिकाओं का उत्साह वर्धन करते हुए  बालिकाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया बालिकाओं द्वारा   आजादी का अमृत महोत्सव ष्मेरी माटी मेरा देशष्  के उपलक्ष में सांस्कृतिक प्रोग्राम किया  गए एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा  सभी बालिकाओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया  गया तथा थाना एएचटीयू टीम द्वारा समय अनुसार आगे भी ऐसे कार्यक्रम करके महिलाओं को समय-समय पर जागरूक किया जाएगा।
सडक हादसो मे घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशू ठाकुर पुत्र संजीव अपने चेचेरे भाई मनोज के साथ बाईक द्वारा चरथावल मोड पर किसी काम से जा रहा था। कि इसी बीच वह डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी डीसीएम चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। बुढाना के विज्ञाना निवासी साजिद पुत्र आफताब शाहपुर रोड पर सडक हादसे में घायल हो गया। उक्त युवक के परिजनो ने उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया। 
अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन से पश्चिम उत्तर प्रदेश का सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल मिलाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । मुजफ्फरनगर व गाजियाबाद का एक प्रतिनिधि मण्डल सरदार त्रिलोचन सिंह गम्भीर(सलाहकार अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार) की अगवाई में सरदार इकबाल सिंह लालपुरा(अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार) से उनके ऑफिस पर मिला जिसमे काफी संख्या मे सिख और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय की समस्या सुनी व उनका समाधान किस प्रकार हो सके उस पर चर्चा हुई! इस मौके पर श्री गुरु सिँह सभा मुजफ्फरनगर एवं खालसा दल मुजफ्फरनगर द्वारा एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के छात्र की कोटा राजस्थान मे हुई हत्या को लेकर उसपर निष्पक्ष कार्यवाही करते हुये दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की का ज्ञापन अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन साहब को दिया गया !साथ ही श्री गुरु सिँह सभा के प्रधान हरजीत सिँह गुराया जी ने मुजफ्फरनगर मे कॉलेज मे सहयोग के लिये अपने विचार रखे जिसे चेयरमेन लालपुरा जी ने आश्वासन दिया कि आप कॉलेज का प्रपोजल लेकर आये हम सरकार की और पूरी मदद का प्रयास करेंगे! इस मोके पर श्री गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर के प्रधान हरजीत सिंह गोराया, महासचिव धनप्रीत सिंह बेदी, सरदार सतपाल सिंह मान,हरमीन्दर सिँह चेयरमेन (गन्ना समिति रामराज), खालसा दल के जिला प्रधान सरदार सतनाम सिंह हंसपाल, पूर्व प्रधान श्री गुरु सिंह सभा गुरुचरण सिंह बराड ,कुलदीप सिंह (जीएनआर), गुरचरण सिंह झज्झ, जसविंदर सिंह बग्गा, अवतार सिंह झज्झ, वजीर सिंह ग्रोवर, सुरिंदर सिंह गंभीर ,बलविंदर सिँह चावला,जानसठ पूर्व प्रमुख रविकिरण, जिला पंचायत सदस्य जोगिंदर सिँह काला, रजत चौधरी,जगप्रीत सिँह टिंकल छाबड़ा,अभिजीत सिंह गंभीर, गुलशन सिंह,जसप्रीत सिँह मान्टू चावला, विकी माँगट्, मंजिंदर सिंह रामराज, गुरुशरण सिंह मान, गुरुजीत सिंह, अर्जन सिंह आदि मोजूद रहे।
डिस्ट्रीब्यूटर मीट का किया गया आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। इंडेन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा होटल सॉलिटेर इन मेरठ रोड में इंडेन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड से जुड़े सभी गैस एजेंसीयो के ऑनर्स के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें क्रय विक्रय को लेकर एवं अनेकों मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें सभी ने अपने-अपने विचार सभी के समक्ष रखें और गैस एजेंसीयो की सेल और डिजिलाइजेशन को लेकर जोर दिया गया। मीटिंग में मुख्य रूप से इंडेन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के जीएम एस पी सिंह, डिस्ट्रिक एलपीजी के मुजफ्फरनगर के इंडेन ऑयल के सेल्स कॉरपोरेशन के सेल्स अफसर विभोर गोयल, एलजी फेडरेशन के अध्यक्ष अवनीत कुमार, अन्नपूर्णा गैस एजेंसी से राजीव आनंद एवं दीपक गैस सर्विस की प्रबंधक छाया भारद्वाज, नंदन भारद्वाज एडवोकेट, स्वागत गैस सर्विस से जय मिश्रा विपिन शर्मा, रघु इंडेन सेवा से गौरव कुमार किसान इंडेन सेवा से एडवोकेट बिजेंदर मलिक, अन्नपूर्णा गैस सर्विस से राजीव आनंद, भूमि इंडिया से रवि कुमार, शिवेंद्र सिंह ब्रिगेडियर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बैठक का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। आगामी लोकसभा निर्वाचन-२०२४ की तैयारी हेतु निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण एवं मतदेय स्थलो के संम्भाजन/परिवर्तन के प्राप्त प्रस्ताव सम्बन्ध में समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/महासचिव के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लोकवाणी सभा कक्ष कलेक्ट्रेट मे बैठक की गयी। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन-२०२४ की तैयारी हेतु निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण एवं मतदेय स्थलो के संम्भाजन/परिवर्तन के प्राप्त प्रस्ताव सम्बन्ध में समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/महासचिव के साथ जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में लोकवाणी सभा कक्ष कलेक्ट्रेट मे बैठक की गयी। जिसमें सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष महासचिव, मा० सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि को विधान सभावार बी०एल०ए० नियुक्त किये जाने सम्बन्धी निर्देश, प्राप्त फार्म,६,७, एवं ८ की सूचना तथा मतदेय स्थलों संम्भाजनध्परिवर्तन प्रस्ताव दिये गये है,मतदेय स्थलों संम्भाजनध्परिवर्तन प्रस्ताव पर विस्तृत से चर्चा की गई। जनपद मे १३५० से अधिक मतदाता वाले मतदान स्थलो के सम्भाजन मे विधान सभा चरथावल मे ०३, विधान सभा पुरकाजी मे ०६ विधान सभा मुजफ्फरनगर मे ०१, तथा खतौली मे ०२ अर्थात कुल १२ मतदेय स्थलो की वृद्धि हुई है। बुढाना व मीरापुर के मतदेय स्थलो की संख्या मे कोई वृद्धि नही हुई हे। जपनद मे कुल ०२ मतदान केन्द्रो मे वृद्धि हुई। जनपद मे भवन क्षतिग्रस्त होने ,जीर्ण-शीर्ण अवस्था मे होने व अन्य कारणो से ०७ मतदान केन्द्र परिवर्तन एवं ३२ मतदेय स्थल के परिवर्तन पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/महासचिव को अपने अपने बी०एल०ए० समय से नियुक्त करा कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। १८ से १९ आयु वर्ग के मतदाताओ के नाम निर्वाचक नामावली मे सम्मिलित करने हेतु दिनांक २१.०८.२०२३ (सोमवार) को डिग्री कालेज मे प्रधानाचार्य एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के सहयोग से विशेष कैम्प आयोजित कराने हेतु सभी उपजिलाधिकारियो को निर्देशित किया गया। बैठक मे श्री नरेन्द्र बहादूर सिंह अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), श्री विकास कश्यप नगर मजिस्टेऊट, श्री अरूण कुमार उपजिलाधिकारी बुढाना, श्री सुबोध कुमार उपजिलाधिकारी जानसठ, श्रीमती अपूर्वा यादव उपजिलाधिकारी खतौली, निकिता डिप्टी क्लेक्टर ,श्री अभिषेक शाही तहसीलदार सदर श्री संजीव कुमार सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्री अनिल कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो एवं मा० सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया।
विशेष सत्संग कार्यक्रम आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विश्वबन्धुत्व एवं मानवता को समर्पित सन्त निरंकारी मिशन के तत्वावधान में संपूर्ण भारतवर्ष में जहाँ 77वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, वहीं साथ ही निरंकारी जगत ने इस दिन को आत्मिक स्वतंत्रता पर्व के रूप में मनाते हुए ‘मुक्ति पर्व’ नाम से सम्बोधित किया। सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से  से इस अवसर पर देशभर में व्याप्त मिशन की सभी शाखाओं में विशेष सत्संग कार्यक्रम आयोजित किए गये। इसी श्रंखला में मुक्ति पर्व समागम के अवसर पर विशाल सत्संग कार्यक्रम का आयोजन रूड़की रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में किया गया, जिसकी अध्यक्षता मण्डल मुख्यालय दिल्ली से आये केन्द्रीय योजना एवं सलाहकार परिषद् के चेयरमैन एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम वकील श्री आर0के0 कपूर जी ने की। इस अवसर पर जनपद नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, भक्त सम्मिलित हुए और सभी संतों ने जन जन की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करवाने वाली इन दिव्य विभूतियों के प्रति अपनी भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित की, जिन्होंने मानवता के लिए स्वयं को समर्पित किया।
       श्री आर0के0 कपूर जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन की यही धारणा है कि जहाँ हमें अपने भौतिक विकास तथा उन्नति के लिये किसी भी अन्य देश की पराधीनता से मुक्त होना आवश्यक है, उसी भांति हमारी अंतरात्मा को भी आवागमन के बन्धन से मुक्ति दिलाना अति अनिवार्य है। यह केवल ब्रह्मज्ञान की दिव्य ज्योति से ही संभव है क्योंकि यह दिव्य ज्योति ही हमें निरंकार प्रभु परमात्मा के दर्शन करवाती है। श्री कपूर जी ने कहा कि मुक्ति पर्व समागम का आरम्भ 15 अगस्त, 1964 में शहनशांह बाबा अवतार सिंह जी की जीवनसंगिनी जगत माता बुद्धवंती जी की स्मृति में किया गया था। वह सेवा की एक जीवंत मूर्ति थी, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन ही मिशन एवं भक्तों की निःस्वार्थ सेवा में अर्पित किया। उसके उपरांत जब शहनशांह बाबा अवतार सिंह जी सन् 1969 को ब्रह्मलीन हुए, तभी से यह दिन ‘शहनशांह-जगतमाता दिवस’ के रूप में सम्बोधित किया जाने लगा। सन् 1979 में संत निरंकारी मण्डल के प्रथम प्रधान लाभ सिंह जी ने जब अपने इस नश्वर शरीर का त्याग किया, तभी से बाबा गुरबचन सिंह जी ने इस दिन को ‘मुक्ति पर्व’ का नाम दिया। जनपद संयोजक श्री हरीश कुमार ने कहा कि मुक्ति पर्व के अवसर पर शहनशाह बाबा अवतार सिंह जी, जगत माता बुद्धवंती जी, निरंकारी राजमाता कुलवंत कौर जी, सत्गुरू माता संविदर हरदेव जी, संतोख सिंह जी एवं अनन्य भक्तों द्वारा मानव को सत्य ज्ञान की दिव्य ज्योति से अवगत करवाने हेतु श्रद्धालुओं द्वारा हृदय से श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इसी अवसर पर उनके प्रेरणादायी जीवन से शिक्षाएं भी सांझा की गयी। इन सभी संतों ने अनेक विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने तप त्याग से मिशन को नई ऊँचाईयों तक पहुंचाया जिसके लिए निरंकारी जगत का प्रत्येक भक्त ताउम्र उन भक्तों का ऋणी रहेगा।
        इस अवसर क्षत्रीय संचालक संजीव कुमार ने कहा कि पूज्य माता सविंदर हरदेव जी ने 5 अगस्त, 2018 को अपने नश्वर शरीर का त्याग किया। उससे पूर्व सत्गुरू रूप में मिशन की बागडोर सन् 2016 में संभाली और 36 वर्षो तक निरंतर बाबा हरदेव सिंह जी के साथ उन्होंने हर क्षेत्र में अपना पूर्ण सहयोग दिया और निरंकारी जगत के प्रत्येक श्रद्धालु को अपने वात्सल्य से सराबोर किया। उनकी यह अनुपम छवि निरंकारी जगत के हर भक्त के हृदय में सदैव समाहित रहेगी। सत्गुरु के आदेशानुसार ‘मुक्ति पर्व’ के पावन अवसर पर सभी भक्तों द्वारा माता सविंदर हरदेव जी को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये जाते है। निसंदेह यह महान पर्व निरंकारी जगत के उन प्रत्येक संतों को समर्पित है जिन्होंने अपने प्रेम, परोपकार, भाईचारे की भावना से भक्ति भरा जीवन जीकर सभी के समक्ष एक सुन्दर उदाहरण प्रस्तुत किया। 
हरियाली तीज के पावन पर्व पर धरती को हरा भरा रखने  का संकल्प लिया Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। खतौली नगर की जैन मंडी स्थित डॉक्टर ज्योति जैन के निवास स्थान सर्वोदय पर नारी कल्याण समिति का तीज मिलन समारोह हर्षोल्लास के वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता गोरी अग्रवाल ने की तथा संचालन संस्था मंत्री रीता अग्रवाल ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ धार्मिक पाठ से किया गया।समय पर उपस्थित होने वाली सदस्यों को पंक्चुअलिटी गिफ्ट भेंट किए गए। महिलाएं आकर्षक वेशभूषा पहन कर आई अनेक गेम कराए गए। प्रशन मंच किया गया।
 तीज पर्व के बारे में जानकारी देते हुए गोरी अग्रवाल तथा रीता गुप्ता मैं बताया इस पर्व का महिलाओं के लिए विशेष महत्व है ।महिलाएं इस पर्व पर शिव पार्वती पूजा करती हैं। पार्वती जी ने भी कठोर तपस्या की थी ।आज के दिन महिलाएं व्रत के द्वारा पति के लंबे तथा स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं। आज महिलाएं  विभिन्न आकर्षक श्रंगार करती है।हरि चूड़ी बिंदी तथा साड़ी सहित अन्य ड्रेस का प्रयोग करती है। ढोलक की थाप पर गीतों के साथ नृत्य किये। महिलाओं में खुशी का माहौल था।समाजसेवी डा.ज्योति जैन ने बताया हरियाली तीज का  पर्व पर हमें  संदेश देता है हम धरती मां को वृक्षों से हराभरा बनाएं तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प ले। हरी भरी धरती हमें स्वस्थ जीवन प्रदान करती है।अंत में सभी ने वात्सल्य भोज का आनंद लिया।नारी कल्याण समिति ने सेवा भाव का संकल्प लिया ।आज के तीज मिलन समारोह में सीमा गुप्ता शशि गुप्ता शकुन अनीता बंसल पारुल मिथिलेश अंजू अंजलि गौरी अग्रवाल रीता गुप्ता लतामहेश्वरी गीतालोचन अंजू विश्वकर्मा डा.ज्योति  सहित सभी सदस्याए उपस्थित रहे।
News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20117 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − eight =