News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

नवनियुक्त जिलाधिकारी का आईआईए ने किया स्वागतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत्व मे आज नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को उनके कार्यालय पर बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर, कुश पुरी, वाइस चेयरमैन अमित गर्ग, मनीष भाटिया, ज्वाइंट सेक्रेटरी उमेश गोयल, अमन गुप्ता, पीआरओ राज शाह और आचमन गोयल उपस्थित थे। आईआईए ने उमेश मिश्रा को उद्योग जगत की समस्याओं के लिए उनके समर्थन की अपेक्षा की। चौप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने सभी का आपसी परिचय कराया और उद्योग हित में सहयोग के लिए कहा, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही उद्योग जगत के साथ मीटिंग की इच्छा जताई। इस पर आईआईए ने श्री मिश्रा को अपनी आगामी मीटिंग में आमंत्रित किया, जिसमें उद्योग जगत की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा होगी। आईआईए ने उमेश मिश्रा की नियुक्ति पर बधाई दी और उनके सहयोग से उद्योग जगत की प्रगति की उम्मीद जताई।

 

वैश्य सभा ने किया छात्र-छात्राओं को सम्मानितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा ए टू जैड रोड स्थित अग्रसैन स्मारक भवन में मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरण समारोह मनाया गया। जिसमे वैश्य समाज के हाई स्कूल, इण्टर एवं अन्य उच्च कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराजा अग्रसैन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलवित करके किया गया। वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर के महामंत्री अजय सिंघल ने अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम सभासद शोभित गुप्ता एवं देवपुरम से सभासद हिमांशु कौशिक को सम्मानित किया गयां। कार्यक्रम मे समाज के 150 इण्टर मीडिएट एवं हाईस्कूल के 75 मेधावी छात्र-छात्राओ को प्रशस्ति पत्र, माला एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे सभा के जिलाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हमारी सभा प्रतिवर्ष समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करती है। ताकि उनका हौसला बना रहे। सम्मान समारोह मे जो छात्र-छात्राए नही पहुंचे। उनके अभिभावको को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक योगेश भगतजी व राकेश कंसल के अलावा अशोक सिंघल, संजीव गोयल, अचिन कंसल, तरूण मित्तल आदि ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम मे अध्यक्ष कृष्णगोपाल मित्तल, महामंत्री अजय सिंघल,पूर्व विधायक अशोक कंसल, प्रदीप गोयल, सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यवीर अग्रवाल,इं. अशोक अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप,सत्यप्रकाश मित्तल, संजीव गोयल, सुरेश गोयल, डा.एम.के.बंसल, शलभ गुप्ता एडवोकेट, अनिल तायल,पवन बंसल, तरूण मित्तल, अभिलाक्ष मित्तल, पवन बंसल, जनार्दन स्वरूप,तरूण मित्तल, गांधीनगर हाउसिंग सोसायटी की अध्यक्ष नीशा गुप्ता, अजय गुप्ता, पवन िंसंघल सहित भारी संख्या मे वैश्य समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रसैन स्मारक समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश मित्तल व कार्यक्रम का संचालन अजय सिंघल ने किया।

 

सेल्समैन और ग्राहक के बीच मारपीट
भोपा। सेल्समैन और ग्राहक के बीच हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पडताल मे जुट गई।
सूत्रो के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र स्थित पैट्रोल पम्प पर किसी बात को लेकर एक ग्राहक एवं सेल्समैन के बीच मारपीट हो गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकटठा हो गए। नागरिकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुट गई।

 

मीट मच्छी की दुकाने नवरात्रों मेंबंद करने की मांगMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) क्रांतिसेना महिला मोर्चा ने नवरात्रों के 9 दिनों में मांस मछली व शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए आज जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सोपा, विरोध प्रदर्शन का नेरतत्त्व कर रही महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने कहा कि मां दुर्गा की उपासना वाले नवरात्रों के त्यौहार का हिंदू समाज में बड़ी मान्यता है और नवरात्रो के इन 9 दिनों तक हिन्दू समुदाय बड़ी आस्था और पवित्रता के साथ उपवास रखता है, लेकिन बाजारो मे जहाँ तहाँ मांस अंडे की खुले आम बिक्री से हिन्दू समुदाय की पवित्रता भंग हो रही है, अब जहा राज्य मे योगी जी की सरकार है ऐसे मे भी नवरात्रो के दिनों मांस अंडे की बिक्री निंदनीय है जिसपर रोक लगनी अति आवश्यक है उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन मे नवरात्रो के दिनों मे मांस अंडे सहित तमाम मांसाहारी पदार्थो की बिक्री पर पूर्णयता प्रतिबंध लगाने की मांग की, इस अवसर पर क्रांति सेना जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम चौधरी, रानी चौधरी जिला प्रभारी, अंजू त्यागी जिला महामंत्री, पूनम चाहल जिला उपाध्यक्ष, मितलेश गिरी जिला सचिव, राखी प्रजापति नगर उपाध्यक्ष, अनीता प्रजापति सचिव, उर्मिला, गुड्डी, अनोखी दूबे मिडिया प्रभारी, ललतेश, ममता, मुनेश, किरण आदि सैकड़ो महिलाओ ने भाग लिया

 

कलेक्ट्रेट परिसर का डीएम ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नवागत जिलाधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा ने कचहरी परिसर का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस दौरान जेए ऑफिस, रिर्काड रूम, ट्रेजरी आदि विभिन्न विभागां का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ उमेश चंद्र मिश्रा, एडीएम प्रशासन गजेन्द्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, नाजिर सदर आदि अधिकारी मौजूद रहे।

 

नमाज पढने गये युवक से मारपीट
मुजफ्फरनगर। नमाज पढने गए एक युवक के साथ मस्जिद के इमाम सहित कुछ युवको ने मारपीट कर डाली। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई।
सूत्रो के अनुसार खालापार निवासी एक युवक का आरोप है कि जब वह नमाज पढने गया तो मस्जिद के इमाम सहित 6-7 युवकों ने उसके साथ मारपीट कर डाली। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।

 

साईकिल चोर को दबोचा
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खादरवाला मे एक साईकिल चोर सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया है। मौहल्लावासियो ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच-पडताल मे जुट गई है।

 

जिला कारागार का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। डीएम-एसएसपी शामली ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शामली से चलकर दोपहर के वक्त जिला कारागार पहुंचे जिलाधिकारी शामली अरविंद कुमार एवं एसएसपी शामली रामसेवक गौतम ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जेलर एवं जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर आदि जेल अधिकारी मौजूद रहे।

 

श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण सुदामा प्रसंग सुनाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) राम लीला टीला पर चल रही श्री मद भागवत कथा के सप्तम दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने कृष्ण सुदामा प्रसंग श्रवण कराकर सब को मंत्रमुग्ध कर दिया महाराज श्री ने कहा कि जहा सच्ची मित्रता होती है वहां अमीरी गरीबी मायने नहीं रखती द्वारकाधीश भगवान कृष्ण ने गरीब सुदामा का वो सम्मान किया जो हम सब के लिए अनुकरणीय है स्वयं सुदामा को सिंहासन पर बिठा कर स्वयं उनके चरणों में बैठकर सुदामा जी के श्री चरण को अपने नेत्रों के जल से प्रक्षालन किया और बिना मांगे सुदामा जी को सभी प्रकार से संपन्न कर दिया महाराज श्री ने दत्तात्रेय जी के 24 गुरुओं के बारे में वर्णन किया कि पृथ्वी से हमे सहनशीलता की शिक्षा लेनी चाहिए हम सभी पृथ्वी पर हल चलाते है मल का त्याग करते पर फिर भी पृथ्वी मां हमे अन्न प्रदान करती है सागर से हमे गंभीरता की शिक्षा लेनी चाहिए तथा जीवन पर्यन्त प्रतिदिन माता पिता परमात्मा व अपनी मृत्यु का स्मरण करना चाहिए इससे कभी हृदय के अंदर अभिमान जागृत नही होता तत्पश्चात महराज श्री ने सभी को फूलो की होली खिलाकर भाव विभोर कर दिया इस अवसर पर अम्बरीष गोयल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व नरेश कश्यप राजाराम शर्मा रामबीर हलवाई अर्चना शर्मा हिमांशु वर्मा मांगेराम कश्यप शिवा शर्मा लक्ष्मी गुप्ता मीनाक्षी अग्रवाल सयोगिता राणा सरला सैनी आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे

समीक्षा कर दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में मौजूद समस्त शाखाओं द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। एसएसपी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित आगुन्तक कक्ष में प्रतिदिन आने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी की गई। तदोपरान्त प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आई.जी.आर.एस. कार्यालय, जन शिकायत प्रकोष्ठ, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, पेशी कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पेशी कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं देहात, रिकॉर्ड रुम, पत्रावली शाखा, डीसीआरबी शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा, रिट सेल, मानवाधिकार शाखा, पासपोर्ट शाखा, साइबर हेल्प सेन्टर, स्थानीय अभिसूचना इकाई कार्यालय आदि शाखाओं के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा सभी शाखा प्रभारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने, कार्यालय रिकॉर्ड को दुरस्त रखने तथा समस्त सूचनाओं को समय से प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।

आबकारी निरीक्षकों द्वारा औचक निरक्षिण किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला आबकारी अधिकारी मुजफ्फरनगर की अगुवाई में आबकारी निरीक्षकों द्वारा रोहाना चीनी मिल एवं खाईखेड़ी चीनी मिल का औचक निरिक्षण किया गया विगत दिवस को आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशों एवम जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी मुजफ्फरनगर की अगुवाई में आबकारी निरीक्षकों द्वारा रोहाना चीनी मिल एवं खाईखेड़ी चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया गया द्य इसके अतिरिक्त मदिरा की दुकानों को चेक किया गया , पोज मशीन द्वारा मदिरा की प्राप्ति एवं बिक्री के लिए विक्रेताओं को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम सठेडी तहसील खतौली एवं शिवधाम कॉलोनी शुक्रताल तहसील जानसठ में दबिश की कार्यवाही की गयी साथ ही अवैध मदिरा के आवागमन को रोकने के उद्देश्य से भंगेला चेकपोस्ट पर वाहनों की सघनता से जांच की गयीॉ जिसके क्रम मे किसी भी वाहन से अवैध मदिरा की प्राप्ति नहीं की जा सकी।

 

कीचड़ भरे रास्ते से ग्रामीण परेशानMuzaffarnagar News
बुढ़ाना। क्षेत्र के गांव बड़ौदा में रास्ते में भरे गंदे पानी और कीचड़ से ग्रामीणों का जीना मुहाल है। ग्रामीणों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। गांव बड़ौदा की गलियों में पानी की निकासी ना होने की वजह से गंदा पानी रास्ते में इकठ्ठा हो रहा है। कीचड़ व पानी से भरे रास्ते से गुजरने से साइकिल और बाइक सवार अक्सर गिर कर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीण यजुवेंद्र शर्मा, पूरण सिंह, बृजेश, ईश्वर, जितेंद्र सिंह आदि ने बताया कि श्मसान घाट की ओर जाने वाला और प्राथमिक स्कूल नंबर एक के बराबर का रास्ता में कीचड़ और जलभराव है। ग्राम प्रधान द्वारा प्राथमिक स्कूल के बराबर वाले रास्ते से ईंटो को उखड़वा दिया गया, लेकिन अभी तक रास्ता नही बनवाया गया। गांव की गलियों में हर समय गंदा पानी भरा होने की वजह से उसमें मच्छर पैदा होकर संक्रामक बीमारी होने का अंदेशा बना हुआ है। जलभराव वाली गली में स्थित घरों के लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि खड़ंजा उखाड़े जाने के बाद ग्राम सचिव का ट्रांसफर हो गया था। नए ग्राम सचिव द्वारा एक दो दिन के अंदर ही मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

 

गौआश्रय स्थल का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पशु चिकित्सा अधिकारी खरड़ द्वारा अस्थाई गौआश्रय स्थल अटाली का निरीक्षण किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० जितेन्द्र गुप्ता के कुशल निर्देशन में डॉक्टर श्याम सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी खरड़ द्वारा अस्थाई गौआश्रय स्थल अटाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी गोवंश स्वस्थ्य पाये गए । गौआश्रय स्थल पर भूसा ,स्वच्छ पेयजल उपलब्ध मिला भूसे की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए गएॉ गौवंशों को नियमित रूप से हरा चारा,खल चोकर देने एवं साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गयाॉ केयरटेकर उपस्थित मिले। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी राजवीर सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महोदय द्वारा विकासखंड चरथावल के अस्थाई गो आश्र स्थल पीपल शाह एवं अस्थाई गो आश्रय स्थल बिरालसी में निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओ को परखा गया व सम्बन्धित को आवश्यक रूप से निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय डॉक्टर हर्षवर्धन पशु चिकित्सा अधिकारी ,ग्राम पंचायत सचिव ,ग्राम प्रधान व केयरटेकर उपस्थित रहे ।

 

पुरोहितों ने किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। पुरोहितों ने नवांगत जिलाधिकारी को पटका पहनाकर एवं धार्मिक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। आज दोपहर के वक्त कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे पुरोहितों ने नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को पटका पहनाकर एवं धार्मिक उपन्यास भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान पंडित अरूण मिश्रा, पंडित जितेन्द्र मिश्रा, पंडित विजेंद्र मिश्रा,सन्तू पंडित, पंडित धर्मेन्द्र मिश्रा, पंडित रामचंद्र मिश्रा,पंडित रामू मिश्रा, पंडित अर्पित, पंडित पंडित अनुज आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जब से श्री मिश्रा ने डीएम मुजफ्फरनगर का पदभार ग्रहण किया है। तभी से विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के स्वागत-सम्मान का सिलसिला जारी है। इसी संदर्भ मे डीएम कार्यालय पहुंचे आईआईए अध्यक्ष पवन गोयल,उद्यमी कुशपुरी, अमित गर्ग,मनीष भाटिया, संयुक्त सचिव उमेश गोयल,अमन गुप्ता,पीआरओ राजशाह, आचमन गोयल आदि उद्यमियों ने जिलाधिकारी को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।

 

खाईखेड़ी गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश त्यागी का हुआ भव्य स्वागत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश त्यागी हरदोई का खाईखेड़ी गांव में मास्टर अक्षय त्यागी (जिला उपाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ,मुजफ्फरनगर) के आवास पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जुनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश त्यागी ने कहा कि शिक्षको की समस्या निराकरण व उनके हित के प्रत्येक कार्य के लिए वे 24 घंटे उपलब्ध व तत्पर रहते हैं। उत्तराखंड से आए भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत कर उन्हे शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी रुड़की, वरिष्ठ भाकियू नेता व निवर्तमान ग्रामप्रधान हरिओम त्यागी, वर्तमान प्रधान धीरज त्यागी, भाकियू के वरिष्ठ नेता संजय त्यागी, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ मुजफ्फर नगर के जिला उपाध्यक्ष अक्षय त्यागी, पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष मनीष गोयल, अमित त्यागी,लालित त्यागी, रामभूल त्यागी , मनोज त्यागी आदि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश त्यागी जी का गांव आगमन पर भव्य स्वागत किया।

 

विशाल रक्तदान शिविर का आयोजनMuzaffarnagar News
खतौली। नगर के श्री कुन्दकुद जैन इंटर कॉलेज के तत्वाधान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्व० कामरेड सुरेंद्र कुमार जैन प्रख्यात बैंकिंग ट्रेड यूनियन लीडर,पूर्व चेयरमैन नगरपालिका परिषद खतौली व श्री कुन्दकुद जैन एजुकेशन एसोसिएशन खतौली के पूर्व अध्यक्ष की पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कराया गया। यह लगातार लगने वाला बारहवां रक्तदान शिविर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश चन्द्र जैन सराफ की। शिविर उद्धघाटन राघव स्वरूप निरंकार स्वरूप वअमित स्वरूप निदेशक टिकोला शुगर मिल ने किया। मुख्य अतिथि के पद को डा.एन.के. बंसल तथा डा. मुकेश जैन वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ ने सुशोभित किया। ज्ञान के दीप का प्रज्वलन कुंज बिहारी डा. ईश्वर चंद्रा मुकेश एडवोकेट आर.पी. शर्मा पंकज जैन,संजय जैन, दीपक भैंसी ने किया। मंचासीन अतिथियों ने कामरेड सुरेंद्र जैन के चित्र के समक्ष भावांजलि प्रकट की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलाचरण व णमोकार महामंत्र के पाठ से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजीव जैन बैंक वाले तथा मुकेश जैन महलका वालों ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण अंग वस्त्र तिलक तथा शाल व प्रतीक चिन्ह भेंट करके आत्मीय सम्मान किया। कार्यक्रम निर्देशन प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने किया। रक्तदान शिविर का सफल संयोजन प्रमोद मोतला तथा मनोज जैन ने किया कार्यक्रम संचालन. राजकुमार प्रवक्ता ने किया। उपस्थित सम्मानित अतिथियों ने अपने उद्धबोधन में बताया कामरेड सुरेंद्र जैन ने अपना जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर रखा था उन्होंने सदा दूसरों की सेवा को प्राथमिकता दी। उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित करना एक सार्थक कार्य है। रक्तदान जीवन का सर्वश्रेष्ठ कार्य है। इसके द्वारा रक्तदाता तीन व्यक्तियों के जीवन का बचाव करता है। रक्तदान मोटापे से बचाव करता है तथा कोलेस्ट्रॉल घटाता । हृदय व लीवर ठीक रहता है। आयरन लेवल संतुलित रहता है। नए ब्लड सेल बनते हैं। ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनता है शिविर में लगभग 400 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। राजीव जैन,संजय जैन, मुकेश जैन तथा प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने भी सभी आगंतुकों का तथा विद्यालय परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मनोज आढती जगदीश भाटिया मुनेश जैन नमन शशांक महलका आशु जैन सुनील ठेकेदार बबलू टिकरी तेजराज सुशील मंडी, सरदार बिल्लू, रजनीश सराय., मनोज सराफ, सुधीर मुखिया, नवीन औषधि, अनुपम आढती, मनोज महलका सुरेंद्र घड़ी, सतेंद्र बस, हर्ष एडवोकेट, नितिन, सुशील सिलो, सहित सर्व समाज के लोग रहे। समस्त विद्यालय परिवार ने शिविर के सफल आयोजन में सहयोग किया।

 

मादक तस्कर दबोचाMuzaffarnagar News
रामरजा। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना रामराज पुलिस द्वारा 01 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 250 ग्राम चरस (अनुमानित कीमत करीब 80,000/-रूपये) तथा 01 इलेक्ट्रोनिक कांटा बरामद। जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर तथा थानाध्यक्ष रामराज दीपक चौधरी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.09.2024 थाना रामराज पुलिस द्वारा 01 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त को दौराने पुलिस चौकिंग ग्राम हासिमपुर मार्ग पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 250 ग्राम चरस (अनुमानित कीमत करीब 80,000/- रूपये) तथा 01 इलैक्ट्रानिक कांटा बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामराज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 93/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त संजीव कुमार पुत्र लाला निवासी ग्राम लालू खेडी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से 250 ग्राम चरस (अनुमानित कीमत करीब 80,000/- रूपये), 01 इलैक्ट्रानिक कांटा बरामद की। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में उ0नि0 शिवदत्त सिंह, है. का. रिंकू, अमरदीप सिंह थाना रामराज शामिल रहे।

 

 

स्वच्छता रैली निकाली
मुजफ्फरनगर।स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज दीपचंद ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर के एनसीसी कैडेट्स और छात्रों ने स्वच्छता रैली निकाली और मानव श्रृंखला बनाकर जनमानस को रोगमुक्ति के लिए जागरूक बनाने का प्रयास किया।

 

शैक्षणिक भ्रमण किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जैन कन्या पाठशाला (पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर में समाजशास्त्र विभाग के द्वारा प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एक शैक्षणिक भ्रमण ग्राम वहलना में किया गया जिसमें बी. ए. और एम.ए.समाजशास्त्र तथा सामाजिक कार्य की लगभग 40 छात्राओं को इस शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को हमारी संस्कृति,जीवन शैली आदि से परिचित कराना तथा समाज सेवा के क्षेत्र में साफ -सफाई, स्वच्छता इत्यादि में योगदान देने हेतु प्रेरित करना था। साथ ही छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण के स्थल का अवलोकन तथा निरीक्षण किया। प्रोफेसर सीमा जैन जी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से छात्राओं में ज्ञान की वृद्धि के साथ-साथ उनका बहुमुखी विकास होता है। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संतोष कुमारी ने सभी को शुभकामनाएं व आभार प्रेषित किया। डॉ. प्रियंका कपूर , डॉ.छाया ,डॉ.सोनाली सिंह, डॉ. मनीषा अग्रवाल,डॉ. वर्चासा सैनी ,डॉ.मंजूषा रानी मिस ईनामा , श्रीमती वंदना ,आदि का योगदान रहा। इस शैक्षणिक भ्रमण में लगभग 40 छात्राएं उपस्थित होकर लाभान्वित हुई।

 

शैक्षणिक भ्रमण ग्राम वहलना में किया
मुजफ्फरनगर। जैन कन्या पाठशाला (पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर में समाजशास्त्र विभाग के द्वारा प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एक शैक्षणिक भ्रमण ग्राम वहलना में किया गया जिसमें बी. ए. और एम.ए.समाजशास्त्र तथा सामाजिक कार्य की लगभग 40 छात्राओं को इस शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को हमारी संस्कृति,जीवन शैली आदि से परिचित कराना तथा समाज सेवा के क्षेत्र में साफ -सफाई, स्वच्छता इत्यादि में योगदान देने हेतु प्रेरित करना था। साथ ही छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण के स्थल का अवलोकन तथा निरीक्षण किया। प्रोफेसर सीमा जैन जी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से छात्राओं में ज्ञान की वृद्धि के साथ-साथ उनका बहुमुखी विकास होता है। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संतोष कुमारी ने सभी को शुभकामनाएं व आभार प्रेषित किया। डॉ. प्रियंका कपूर , डॉ.छाया ,डॉ.सोनाली सिंह, डॉ. मनीषा अग्रवाल,डॉ. वर्चासा सैनी ,डॉ.मंजूषा रानी मिस ईनामा , श्रीमती वंदना ,आदि का योगदान रहा। इस शैक्षणिक भ्रमण में लगभग 40 छात्राएं उपस्थित होकर लाभान्वित हुई।

 

राजबीर कश्यप के हत्यारों पर लगे रासुका-अनिता कश्यप
मृतक परिजनो को मिले मुवावजा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव अनिता कश्यप ने ग्राम कुरथल में दबंगों द्वारा कानून का खौफ न मानकर राजबीर कश्यप की हत्या करने को भाजपा सरकार की अपराधियों पर कोई नकेल न होने बताते हुए दबंग हत्यारो पर रासुका लगाने की मांग के साथ मृतक परिजनों को १० लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।
अनिता कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार अपराध घटने व सरकार का अपराधियो पर खौफ के झूठे दावे कर रही है जबकि सच्चाई यह है कि अपराधी व दबंग खुलेआम हत्याए व दुस्साहसिक अपराध कर रहे है। कुरथल में राजबीर कश्यप की हत्या इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि राजबीर कश्यप हत्याकांड से समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी अवगत कराया गया है।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18434 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =