News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियें का लिया जायजाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नडडा व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं के शुकतीर्थ आगमन की तैयारियों को लेकर केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान शुकदेव सिटी स्थित भाजपा नेता अमित राठी के आवास पर पहुंचे तथा कार्यक्रम सम्बन्धी व्यवस्थाओ पर विस्तृत चर्चा की। उल्लेखनीय है कि 12 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नडडा शुक्रताल मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्मलित होंगे। सीएम योगी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नडडा के काय्रक्रम की सफलता के लिए एक और जहां पुलिस प्रशासन विभिन्न तैयारियो मे जुटा है। वहीं दूसरी और भाजपाई भी इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह गंभीर हें। आला अधिकारियों के साथ-साथ भाजपा नेता भी शुक्रताल मे चल रही व्यवस्थाओ को दुरूस्त कराने एवं सभा स्थल की तैयारियों को जायजा ले रहे हैं।
इसी संदर्भ मे केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान ने अधिकारियो से बात कर चल रही तैयारियों के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए निर्देशित किया तथा साथ ही शुकदेव सिटी पहुंच कर ब्लॉक प्रमुख अमित राठी के आवास पर कार्यक्रम सम्बन्धी तैयारियो पर चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, भाजपा नेत्री रेणू गर्ग आदि मौजूद रहे।
सोमवार को पौराणिक तीर्थ स्थली मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नडडा के आगमन सम्बन्धी तैयारियों का केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री डा.संजीव बालियान ने शुकतीर्थ मे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर अधिकारियो की मौजूदगी मे सभी व्यवस्थाओ को देखा तथा मौके पर मौजूद अधिकारियो से इस सम्बन्ध मे जानकारी लेने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रविवार को शुकतीर्थ पहुँचे अधिकारियों ने हेलीपेड पर पहुंचकर आसपास के स्थानों का गहनता से निरीक्षण किया तो वहीं श्मशान घाट के बराबर में मेला स्थल पर दो हेलीपैड का भी निरीक्षण किया है।
यहां अधिकारियों ने शुकतीर्थ के मार्ग की सुरक्षा व स्वच्छता का जायजा लिया तथा सभास्थल व गांव फिरोजपुर में जाकर भी व्यवस्था कार्यों का जायजा लिया है। मोरना मार्ग पर सभास्थल पर बड़े पण्डाल की तैयारी। मुख्यमंत्री ने जिस स्थान पर गत २२ जुलाई को सम्बोधित किया था ठीक उसी स्थान पर पुनः बड़ा पण्डाल लगाया गया है कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी ने बताया कि २० हजार व्यक्तियों की व्यवस्था पण्डाल में की गयी है। फिरोजपुर के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल। वहीं क्षेत्र के फिरोजपुर गाँव मे भी ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है गाँव मे त्यौहार सरीखा माहौल दिखाई पड़ता है ग्रामीण एक दूसरे को मुख्यमंत्री आगमन की बधाई दे रहे हैं। तो वहीं ग्रामीणों के रिश्तेदार परिचित भी गाँव मे अपनो के घर पहुंच रहे हैं मुख्यमंत्री की झलक पाकर दर्शन को आतुर ग्रामीण रास्तों में पलक पावड़े बिछाने को बेताब हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एंव रास्ट्रीय अध्यक्ष किसान प्रमोद बालियान के आवास पर चौपाल के माद्यम से ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे। प्रमोद बालियान के आवास पर अधिकारियों का डेरा लगा हुआ है। तो ग्रामीणों का कौतूहल बढ़ता जा रहा है। अध्यात्म और आस्था का केन्द्र श्रीमदभागवत की उदगम स्थली के दिव्य प्रसाद का दिव्य आकर्षण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बार बार धर्मनगरी की ओर खींचता दिखाई पड़ता है। मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ का यह तीसरा कार्यक्रम होगा इसके पूर्व वह बीते २२ जुलाई २०२३ को शुकतीर्थ आये थे। इसके पूर्व वह १४ जुलाई २०१९ को स्वामी कल्याण देव महाराज की पुण्यतिथि पर शुकदेव आश्रम में आ चुके हैं साथ ही मुख्यमंत्री बनने के पूर्व वह ३ सितम्बर २०१६ को भी हनुमन्तधाम में आयोजित कार्यक्रम में कार द्वारा पहुंचे थे।सोमवार को मुख्यमंत्री के रूप में तीसरा व कुल चौथा आगमन होगा। प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा व् केंद्रीय मन्त्री पहुँचे शुकतीर्थ। आज शुक्रतीर्थ में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह एंव केन्दीय मन्त्री डॉ.संजीव बालियान सहित जिला पँचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल,जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ,क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी व किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत पहुंचे है जहां शुकदेव सिटी में मीटिंग कर सोमवार के कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की जा रही है।।

 

 

13 से शुरू होगा चार दिवसीय वार्षिकोत्सवMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति पचैण्डा रोड द्वारा तीन दिवसीय भव्य वार्षिक उत्सव आयोजित किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष नीरज बंसल ने बताया कि श्री बालासर बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा राजस्थान मे स्थित श्री सालासर बालाजी के मुख्य पुजारी सुरेश जी के सानिध्य मे एक फरवरी 2020 को पूर्ण हुई। उसके पश्चात हर वर्ष श्री सालासर बालाजी का भव्य उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष यह चार दिवसीय वार्षिक उत्सव 13 फरवरी से शुरू होगा। 13 फरवरी दिन मंगलवार को सवेरे 8 बजे बालाजी ध्वज यात्रा हनुमान चौक शामली रोड से शुरू होकर सालासर धाम पचैण्डा रोड पहुंचेगी। 13 फरवरी मंगलवार को ही शाम 4 बजे से मंदिर प्रांगण मे सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। बुधवार 14 फरवरी को सवेरे आठ बजे सालासर धाम से बाबा की विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा नगर परिक्रमा के उपरांत वापिस मंदिर पर पहुंच कर समपन्न होगी। इस शोभा यात्रा मे 12 डीजे एवं भगवान के विभिन्न रूपों को दर्शाती हुई 14 झांकिया यात्रा मे शामिल रहेंगी। नासिक से आई विशेष ढोल पार्टी श्रृद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। यात्रा के अन्त में भगवान बालाजी स्वर्ण रथ पर सवार होकर भक्तों को आर्शीवाद देते चलेंगे। 15 फरवरी को मंदिर पर विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा। प्रेसवार्ता में अध्यक्ष नीरज बंसल के अलावा मंत्री आशुतोष गर्ग, हिमांशु गर्ग, व्यवस्था प्रमुख दिनेश कुमार, विशाल गोयल, राजीव वर्मा, प्रेमपाल सिंह संधावली आदि मौजूद रहे।

 

 

रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन ने ट्राई साइकिल एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्नMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब) द्वारा १२ ट्राई साइकिल एवं १३ साइकिल वितरण कार्यक्रम श्री वर्धमान जैन भवन (धर्मशाला) नई मंडी, मुजफ्फरनगर में किया गया ढ्ढ कार्यक्रम अध्यक्ष रो अशोक गुप्ता मंडलाध्यक्ष २०२३-२४ थे ढ्ढ कार्यक्रम अध्यक्ष रो अशोक गुप्ता ने कहा की क्लब सामाजिक क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है और क्लब का नाम हमेशा डिस्ट्रिक्ट ३१०० में ऊँचा किया है ढ्ढ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती लता सिंघल (स्वास्तिक पेस्टिसाइड ग्रुप) और विशिष्ट अतिथि रविंदर सिंघल (स्वास्तिक पेस्टिसाइड ग्रुप) और श्री मनमोहन जैन वरिष्ठ समाजसेवी थे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने अपने सम्बोधन में क्लब के द्वारा समाज सेवा के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ढ्ढ क्लब अध्यक्ष रो प्रगति कुमार ने बताया की रोटरी क्लब मुजफरनगर मिडटाउन आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे । वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब पहले भी स्कूलों में कई ट्राई साइकिल एवं साइकिल वितरण की है । कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो रो विपुल भटनागर और रो अंकित मित्तल (ष्ट्र) रहे ढ्ढ कार्यक्रम में रो शैलेन्द्र कुमार (कोषाद्यक्ष), रो आकाश बंसल , रो उमेश गोयल , रो राकेश राठी, रो कौशल कृष्ण, रो कुलदीप भारद्वाज, संदीप संगल , रो परविंदर, रो नरेश शर्मा, रो निशांक जैन, रो अतुल अग्रवाल, रो सचिन सिंघल, रो मयंक गोयल, रो विनय सिंघल, रो राहुल सिंघल , रो प्रशांत कुमार, रो शैलेश कुच्छल, रो राहुल अग्रवाल और समस्त रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन परिवार उपस्थित रहे ढ्ढ क्लब सचिव रो राजकुमार गुप्ता जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

 

अयोध्या धाम पहुंचे मुजफ्फरनगर से मंत्री व विधायक
लखनऊ/मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में आज सुबह विधानसभा भवन से प्रदेश के मंत्रीगण एवं विधायक गण मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के धाम, अयोध्या पहुंचे। जहां सभी ने अयोध्या मे रामलला के दर्शन किए।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ रालोद के सभी विधायक भी लगजरी बसों से अयोध्या धाम पहुंचे। इस दौरान मंत्री कपिलदेव अग्र्रवाल, बुढाना विधायक राजपाल सिंह बालियान, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी आदि अनेक विधायकों एवं मंत्रियो ने सीएम योगी एवं दोनो डिप्टी सीएम की मौजूदगी में श्री रामलला के दर्शन किए।

 

भारत स्काउट गाइड शिविर हुआ संपन्न
शाहपुर। शाहपुर कन्या इंटर कालेज शाहपुर में तीन दिवसीय भारत स्काउट गाइड शिविर का आज विधिवत समापन हो गया। शिविर संचालक मास्टर हिदायत तुल्ला खान के द्वारा कराया गया जिसमें छात्राओं को टेंट लगाना, रस्सी की गांठ लगाना,पाक कला,इतिहास नियम प्रतिज्ञा सिद्धांत आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर सहायक आदेश जी रही।,रिंकी रानी,शिवानी अरोरा ,अंजली,ज्योति त्रिपाठी, ललिता शर्मा,तनु सैनी तथा गीता देवी का सहयोग रहा।

 

मिस फेयरवेल बनी वंशिका
खतौली। न्यू सेंट मेरी ग्लोबल स्कूल में विदाई समारोह हुआ, जिसमें ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने बारहवीं के छात्रों को विदाई दी। इस मौके पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांधा।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन सागर सोम, प्रधानाचार्या सोनिया शर्मा, मैनेजर विनोद ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। गणेश वंदना की गई। बच्चों ने भाषण, नृत्यों व गीतों की प्रस्तुति दी। बारहवीं के बच्चों का रेंप वॉक कराया गया। इस अवसर पर मिस फेयरवेल वंशिका, मिस्टर फेयरवेल दीपांशु रहे। मिस्टर मेरियंस अंशु और मिस फेयरवेल गर्वित, स्टूडेंट ऑफ दा ईयर दीया रहे। सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

नवागंतुक थानाध्यक्ष सिविल लाइन का किया स्वागत व सम्मान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष,मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में संगठन के जिला उपाध्यक्ष अतुल गोयल,जिला युवा महामंत्री गौरव जैन,जिला मंत्री योगेश शर्मा,एस डी मार्केट दुर्गा मंदिर इकाई अध्यक्ष विक्की अरोरा,पंकज(झांसी रानी) द्वारा नवागंतुक थानाध्यक्ष सिविल लाइन ओम प्रकाश सिंह का पटका पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि नवागंतुक थानाध्यक्ष सिविल लाइन का आज व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सिविल लाइन ओम प्रकाश सिंह द्वारा व्यापारी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारियों से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु हमेशा तत्पर रहकर कार्य किया जाएगा।

 

महिला सम्मेलन में किया प्रतिभागMuzaffarnagar News
खतौली। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)धर्मनगरी खतौली से जैन मिलन तथा जैन समाज से जुड़ी महिलाओं ने अतिशय क्षेत्र वहलना जी में आयोजित राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस महिला सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर किया गया। उक्त आयोजन में बड़ी संख्या में वीरांगना बहनों की सहभागिता रही। इस कार्यक्रम में समारोह गौरव अतिवीर विजय जैन गुना, सुरेश जैन ऋतुराज, जयचंद जैन,अजय जैन तथा मनोज जैन रहे। समारोह अतिथि मीनाक्षी स्वरूप चेयरमेन, कविता जैन अनु अग्रवाल तथा डा. नूतन जैन रहे। उपस्थित अतिथियों का स्वागत आशिमा जैन ने किया।कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शन मनोज जैन का रहा। इस पावन अवसर पर समाज में महिलाओं की सहभागिता व समाजोत्थान में योगदान पर चर्चा की गईघ्। मंचासीन अतिथियों ने अपने ओजस्वी उद्बबोधन में बताया आज भारतीय जैन मिलन में महिला शाखाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी शाखाएं एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत करती है। आज महिलाएं समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आ रही है। धर्म ग्रंथो के संरक्षण तथा मासिक मिलन में महिलाओं का सहयोग सभी के सामने है। मिलन तथा समाज के प्रति सराहनीय कार्य करने वाली महिला का सम्मान सर्वोपरि है। पुरुष शाखाओं का महिला आयोजनों में सहयोग प्रशंसनीय है। धर्म सेवा व संस्कार के प्रति महिलाओं के प्रयास समाज को प्रगति पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं। राष्ट्रीय कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूकता लानी है। नवागत पीढ़ी की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ संस्कारित रहने तथा अपने धर्म और संस्कृति से जुड़े रहने के लिए भी जागरूक करना होगा। सामाजिक एकजुटता को मजबूत करना है।भगवान महावीर के २५५० वें निर्वाण महोत्सव पर अपने नगरों में कार्यक्रम आयोजित करने हैं। भगवान महावीर के संदेश सत्य अहिंसा तथा करुणा को जीवन में उतरना है। कार्यक्रम शुभारंभ महावीर प्रार्थना तथा समापन अरिहंत स्तुति से हुआ। प्रतिभा सम्मान तथा विशिष्ट महिलाओं को सम्मान किया गया। संस्कृततिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। अंत में स्नेह भोज व्यवस्था की गई। वहलना जी में भगवान महावीर के २५५० वें निर्वाण कल्याणक पर विशाल रैली निकाली गई।आज के समारोह में सुनैना जैन मधु जैन आभा जैन उदया जैन वाई.के. जैन अरिंजय जैन अंजलि जैन करुणा जैन सुनील ठेकेदार मनोज मिल विवेक प्रवक्ता सुधीर आढती पारस सुनीला पारुल राजरानी अनीता मंजू रितु सीमा अर्चना बबीता शर्मिला नीलम सुगंधा मनीषा एकता कुमकुम निशा आभा सुरेखा निधि रितु अलका मधु सुषमा मीनाक्षी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं रही। कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका अंजलि जैन रही।

 

 

पूर्व प्रधानमंत्री चौ.चरणसिंह को भारत रत्न मिलने पर जताया मोदी सरकार का आभार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सुमन विहार जाट कालोनी मे जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान ने की तथा संचालन महासचिव संतोष कुमार वर्मा द्वारा किया गया। बैठक में सभी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान-मजदूरो के मसीहा चौधरी चरण सिह को सरकार द्वारा भारत रत्न दिए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने खुशी मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह बहुत ही ईमानदार, कर्मठ एवं निष्ठावान राजनीतिक एवं सामाजिक मूल्यों का पालन करने वाले आदर्श मूर्त थे। उन्होने जीवन पर्यन्त किसानो, मजदूरों, दलितों एवं पिछडों के कल्याण के लिए अथक एवं अभूतपूर्व कार्य किए। देश का किसान मजदूर, दलित शोक्षित-पिछडा वर्ग के लिए किए गए कार्यो के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा। चौ. चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री को भारत रत्न से सम्मानित करना हर किसान, मजदूर, नौजवान का सम्मान है। चौ. चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने पर जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर भारत सरकार एवं देश के मा.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करती है। बैठक मे जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान, महासचिव संतोष कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह, प्रेस प्रवक्ता अनिल चौधरी मुन्नू, देवेन्द्र सिह अहलावत उपाध्यक्ष, श्याम पाल चेयरमैन उपाध्यक्ष, धर्मवीर मलिक उपाध्यक्ष,डा.नरेश कुमार मलिक, प्रवीण कुमार जावला एडवोकेट, मा.गजेन्द्र पाल सिंह, डा.जीत सिंह तोमर, ओमपाल सिंह आर्य, डा.हरेन्द्र सिंह सिरोही, रणधीर सिंह, जगदीश मलिक, महकार सिंह, मनोज कुमार, युद्धवीर सिंह, सचिन कुमार, संजय तोमर, भोपाल सिंह, प्रवेन्द्र बालियान, अरविन्द मलिक, देशपाल सिंह, प्रकाशवीर प्रधान जी, प्रवेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

 

फरार वारंटी को छपार पुलिस ने दबोचा
छपार। एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन पर अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत छपार थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी के नेतृत्व में पुलिस ने फरार वारंटी शैलेंद्र पुत्र ओमपाल निवासी दतियाना को किया गिरफ्तार।

 

शातिर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। चौकी प्रभारी वहलना उप निरीक्षक राहुल कुमार द्वारा मु०अ०सं० अभियुक्त १ सलमान पुत्र शकलेन हनुमत धाम के पीछे वाले गेट पर अब्दुल्ला वाली गली मोहम्मद का मकान खालसा पट्टी सुजडू थान कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

 

वांछित को शाहपुर पुलिस ने दबोचा
शाहपुर। एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन पर अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने वांछित अभियुक्त सालिम निवासी कसेरवा को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 

फूलों के पौधे लगाए
मुजफ्फरनगर । शिवचौक पर आज हनुमान मंदिर के सामने वाटर कुलर के आस पास सफाई व फुलो के पोध लगाये मा० वीजय सिंह अर्जुन अग्रवाल रण सिंह चोहान राजकुमार बिल्ला नीशु प्रकाश रामान्नद प्रीयास पोल आदी ने श्रम सेवा की।

 

भारत रत्न मिलने पर खुशी जताई
मुजफ्फरनगर। एक बैठक का आयोजन बाबू नारायण सिंह विचार मंच द्वारा नारायणपुरम फेस-२ के कम्यूनिटी हाल में किया गया। बैठक में सभी व्यक्तियों ने किसान मसीहा चौ० चरण सिंह को भारत सरकार द्वारा दिया गया भारत रत्न पुरुस्कार की सराहना की। चौ० साहब को भारत सरकार ने जो सम्मान दिया है इससे समस्त गुर्जर समाज में खुशी की लहर है। भारत सरकार के इस कदम से गुर्जर समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है क्योंकि चौ० साहब ने हमेशा सभी वर्गों की आवाज विधानसभा से लेकर संसद तक हमेशा उठाई। बैठक का संचालन अनिल नागर द्वारा किया गया व एडवोकेट सोपाल सिंह ने अध्यक्षता की। इसमें वक्ता वीरेन्द्र सिंह ताजपुर, सुरेश पाल ताजपुर, रहतू प्रधान ताजपुर, प्रधान विनय बीजोपुरा, पूर्व प्रधान दौलत सिंह बीजोपुरा, सुधीर पूर्व प्रधान, राजकुमार तेजलहेडा, देवेन्द्र तेजलहेडा, पूर्व प्रधान नरपत, सुरेन्द्र रेत्तानंगला, मुनी रेत्तानंगला, जगपाल रेत्तानंगला, अरूण सिंह सिसौना, धर्मेन्द्र सिसौना, प्रधान भोला सिसौना, गौरव शर्मा, दीपक चौधरी, ध्रुव त्यागी, दीपक शर्मा, ऋषभ गुर्जर, अमित कुमार आदि रहे।

 

अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार व आबकारी इंस्पेक्टर प्रभात तिवारी व आबकारी निरीक्षक विजेंद्र यादव व आबकारी निरीक्षक महेश लाल ने आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया हुआ हैं और इस सख्त अभियान चलाते हुए यह संदेश देने की कोशिश की कि किसी भी सूरत में अवैध शराब या गलत तरीके से भट्टी बनाकर शराब बनाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा इसी के तहत आबकारी विभाग अपनी जबरदस्त तेजतर्रार कार्य प्रणाली के तहत काम कर रहा है जिसका परिणाम यह है कि इस तरह के अवैध शराब के कारोबार पर लगभग पूरी तरह आगोश लगा हुआ है और आबकारी विभाग की शक्ति को देखकर प्रतीत होता है कि भविष्य में भी शराब माफिया इस प्रकार के कोई भी नाजायज कदम उठाने से पहले सौ बार सोचेंगे आज भी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया और यह संदेश दिया कि किसी को भी गलत काम करने पर बख्शा नहीं जाएगा।आज भी आबकारी विभाग की टीम ने आगामी लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए , उत्तराखंड के बॉर्डर पर स्थित जनपद मुजफ्फरनगर के अवैध मदिरा के दृष्टिकोण से संदिग्ध ग्रामों दादूपुर एवं कल्लनपुर के संदिग्ध घरों एवं स्थलों पर दबिश की कार्यवाही की।आबकारी टीम द्वारा संदिग्ध स्थलों पर विशेष नजर रखी जा रही एवं क्षेतान्तर्गत आने वाली सामान्य जनता को अवैध मदिरा के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं।

 

चिकित्सा शिविर हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय यूनानी दिवस के अवसर पर आयुर्वेद एवम यूनानी विभाग द्वारा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवम यूनानी अधिकारी मुजफ्फरनगर डॉ ईसम पाल जी के निर्देशन में यूनानी के प्रचार प्रसार व जागरूकता हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे वरिष्ट चिकित्सक डा अरविंद कुमार, व डा अर्जुन सिंह ने भागीदारी की।।साथ में योग प्रशिक्षक,योगेश कुमार, श्रीमती अनूप देवी व शौकत राणा उपस्थित रहे।

 

सुंदरकांड पाठ का आयोजन
मुजफ्फरनगर । नगरपालिका परिषद् के वार्ड ३३ नई मंडी पटेलनगर से सभासद सीमा जैन ने आज देश में खुशहाली और क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना के लिए क्षेत्रीय परिवारों की महिलाओं के साथ सुन्दर कांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन कराने के साथ ही पटेलनगर स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वहां पर जीवन व्यतीत कर रही वृद्ध महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरित करते हुए उनके सुख दुख का हाल-चाल भी लिया। इस दौरान क्षेत्र के परिवारों की कई महिलाएं और बच्चे भी उनके साथ मौजूद रहे।

 

मुंबई से पधारे मशहूर बालीवुड संगीतकार सिंगर डीश जेश शीडवुड व अतिथिगण का शानदार स्वागत हुआMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड ऊपरी मंजिल पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी पर बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार सिंगर डीशजेश शीड वुड ( इंजीनियर आशीष चंद्रा ) मैजिक डांस अकैडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ( प्रशिक्षित शयामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई ) व पूरी डांस टीम ने उनका हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया वरिष्ठ समाज सेवी संजीव कुमार पाल ( वरिष्ठ सहायक ड्रेनेज डिविजन मुजफ्फरनगर) संदीप बेनीवालने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारी पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे , मुंबई से पधारे बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार सिंगर ने अपने द्वारा गाए गए गीतों से सभी का मन मोह लिया उन्होंने मैजिक डांस एकेडमी की पूरी डांस टीम का भी आभार व धन्यवाद दिया मैजिक डांस अकादमी के डांसरों ने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत किया, इंजीनियर क्लब के सचिव वसंत गोयल के विशेष अनुरोध पर मैजिक डांस एकेडमी पर सफलतापूर्वक कार्यक्रम हुआ अरोरा अंडर गारमेंट मेकअप कॉस्मेटिक के संचालक राकेश अरोरा ब मुनीश अरोरा एवं समस्त स्टाफ ने भी कार्यक्रम की सफलता के लिए डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा पूरी डांस टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी है कार्यक्रम का संचालन अजय अनेजा ने किया

 

पीएचडी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के माध्यम से निःशुल्क जेनेरिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
मुजफ्फररनगर। धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा उपाध्यक्ष सुधीर कुमार के निर्देशन में समाज हित में चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत गांव पुरा में डॉक्टर तनु सिंह एवं टीम के द्वारा पीएचडी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के माध्यम से निःशुल्क जेनेरिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ३८ महिला ६४ पुरुष एवं १३ बच्चों सहित कुल ११५ लोगों ने इस चिकित्सा शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर चिकित्सीय लाभ प्राप्त किया, जिसमें ई सी जी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच कर सभी दवाइयां निशुल्क वितरित की गई, चीनी मिल के कारखाना प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चीनी मिल द्वारा सामाजिक सेवा के माध्यम से गांव पुरा में पहला निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है जो कि आगे भी जारी रहेगा, इस दौरान चीनी मिल की ओर से महाप्रबंधक गन्ना उत्तम वर्मा, मगन वीर राणा, सहायक प्रबंधक करण सिंह, जोनी, तथा गांव के गणमान्य व्यक्ति प्रधान रवि कुमार, राजवीर त्यागी, पिंटू, भोपाल, व अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

 

सुरक्षा प्रबन्धो के बीच संवीक्षा परीक्षा आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शहर के 23 परीक्षा केन्द्रो पर जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओं के बीच प्रथम पाली की संवीक्षा परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षाकाल के दौरान आला अधिकारी व्यवस्थाओ का जायजा लेने हेतु भ्रमणशील रहे। अधिकारियों ने व्यवस्थाओ को परखा एवं अधिनस्थों को निर्देशित किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज शहर के 23 परीक्षा केन्द्रो पर लोकसेवा आयोग संवीक्षा परीक्षा आयोजित हुई। प्रथम पाली की इस परीक्षा के लिए 8 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 23 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए। जो परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर पहुंंचे। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। डीआईओएस डा.धर्मेन्द्र शर्मा ने सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये जाने सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15137 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + twenty =