समाचार (Muzaffarnagar News)
हमेशा पिछडा वर्ग भाजपा के साथ रहाः केशव प्रसाद मौर्य ने किया वर्चुअली सम्बोधित
ओबीसी आगामी चुनाव में भी भाजपा के साथः मंत्री संजीव बालियान व कपिलदेव
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के एक दिवसीय सामाजिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में वचुवली बोलते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ओबीसी मोर्चा ने हमेशा भाजपा का साथ दिया है। देश और प्रदेश की सत्ता मे भाजपा को सत्ता मे लाने के लिए ओबीसी मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका है। अपने वर्चुवल सम्मेलन मे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव मे भी ओबीसी मोर्चा भाजपा का और अधिक मजबूत बनाने मे अपना सहयोग देगा। केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान ने अपने सम्बोधन मे कहा कि 2014 से लेकर आजतक हुए चुनाव मे ओबीसी मोर्चा ने भाजपा को मजबूती देने मे अपना पूर्ण सहयोग दिया हैं।
प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि ओबीसी मोर्चा ने भाजपा के पक्ष मे 2014,2017,2022 मे भाजपा को सत्ता मे लाने मे अपनी भूमिका निभाई है। ओबीसी मोर्चा सदैव से ही भाजपा का पक्षधर रहा है। आने वाले लोकसभा चुनाव मे भी ओबीसी मोर्चा सहित कश्यप समाज भाजपा के पक्ष मे मजदान कर नरेन्द्र मोदी को फिर एक बार प्रधानमंत्री बनाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश सरकार मे राज्यमंत्री एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप एडवोकेट ने कहा कि स्थानीय चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक ओबीसी ने भाजपा को तन मन धन से सपोर्ट किया है। कि आज देश प्रदेश मे भाजपा की सरकार हैं। उन्होने कहा कि 2024 मे होने वाले लोकसभा चुनाव मे ओबीसी मोर्चा भाजपा के साथ होगा।कार्यक्रम क ा सफल संचालन ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रिय महामंत्री रूपेन्द्र सैनी ने किया।
कार्यक्रम मे एलएलसी वन्दना वर्मा,जिप अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, रूपेन्द्र सैनी, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सुन्दर पाल, कश्यप निषाद संगठन के रा.प्रवक्ता विशाल कश्यप, संजय धीमान, भाजपा जिलाध्यक्ष डा.सुधीर सैनी, डा.विपिन त्यागी, योगेन्द्र काला, जयकरण गुर्जर, सचिन प्रजापति, विजय वर्मा, भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ, सुनील कश्यप, मनोज कश्यप, जयपाल कश्यप, संजीव कश्यप, इन्द्र कश्यप, नकुल उपाध्याय सहित भारी संख्या मे ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ऐन समय पर हुआ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का मुजफ्फरनगर दौरा रद्द
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जनपद में आज होने वाला दौरा अचानक रद्द कर दिया गया है। केशव प्रसाद मौर्य को आज जनपद में कहीं स्थान पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभा करना था। इसके साथ ही उनके द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद राजपाल सैनी के आवास पर भी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात का कार्यक्रम पर था।
उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मुजफ्फरनगर दौरा दूसरी बार रद्द हुआ है। २० फरवरी को डिप्टी सीएम श्री मौर्य हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरनगर आ रहे थे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के द्वारा अचानक ही यह संदेश दिया गया है कि केशव प्रसाद मौर्य का दौरा मुजफ्फरनगर में आज रद्द कर दिया गया है। उनके द्वारा यहां पर नुमाइश मैदान में आयोजित सदस्य मेले का उद्घाटन करना था। इसके साथ ही गोकुल सिटी में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग जन कल्याण विभाग नरेंद्र कश्यप के द्वारा आयोजित अति पिछड़ा वर्ग सामाजिक सम्मेलन में भी केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभा करने वाले थे।
इसके अलावा उनके द्वारा शहर के मोहल्ला देवपुरम स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद राजपाल सैनी के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए भी पहुंचना था। भोपाल रोड पर विश्वकर्मा चौक के पास श्री खाटू श्याम मंदिर का शिलान्यास भी करने का कार्यक्रम से था। केशव प्रसाद मौर्य का दौरा रद्द होने के बाद जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
शहर में प्राइवेट सफाई कर्मियों ने किया हंगामा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहरी की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिल्ली की कंपनी को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का ठेका दिये जाने के बाद से ही लगातार विरोध और प्रदर्शन का दौर बना हुआ है। मंगलवार को एक बार फिर से सफाई कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर इस ठेके को निरस्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। शिव चौक पहुंचे प्राइवेट सफाई कर्मचारियों न जाम लगाने का प्रयास किया। यहां से जुलूस के रूप में कर्मचारी कलेक्ट्रेट स्थित डीएम दफ्तर पर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए डीएम के नाम ज्ञापन दिया। इसमें चेतावनी दी गई कि यदि उनके पेट पर लात मारने का प्रयास इस ठेके के सहारे किया गया तो वो आत्मदाह कर लेंगे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से इस ठेके को निरस्त कराने की मांग की है।
वाल्मीकि समाज के नेता मनोज कुमार निवासी गांधीनगर और गुरू गौहर वाल्मीकि के नेतृत्व में मंगलवार को वाल्मीकि समाज के सैंकड़ों महिला और पुरुष शिव चौक पर एकत्र हुए और यहां पर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए जाम लगाने का प्रयास किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। यहां लोगों के हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान ने उनको समझाने का प्रयास किया और उनको सड़क से हटवाया। इसके बाद ये लोग जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएम के नाम एक ज्ञापन दिया गया। इसमें कहा गया कि करीब २० साल से वो शहर के वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने का काम कर रहे हैं।
इसके ऐवज में वो घरों से ३० से ५० रुपये माहवार वसूल कर रहे हैं, जिससे उनके घर की रोजी रोटी चल रही है। बताया कि वो एटूजेड प्लांट लगने के बाद एटूजेड के कर्मचारी के तौर पर लगाये गये थे, लेकिन प्लांट बंद हो जाने के बाद संघर्ष में घिरने के बाद उन्होंने निजी कर्मी के रूप में डोर टू डोर कूड़ा उठाना जारी रखा। बीच में आरके कंपनी आई और उसने धोखाधड़ी करते हुए कर्मचारियों को लूटने का काम किया। वो वेतन आदि पैसा लेकर भाग गई। अब फिर से एक कंपनी को डोर टू डोर कूड़ा उठाने का ठेका दिया गया है। वार्डों में गाड़ियां लगा दी गई हैं। इससे उनकी रोजी रोटी पर संकट आन खड़ा हुआ है। उनको इसी कंपनी के साथ काम करने को कहा जा रहा है। इन निजी कर्मियों का आरोप है कि कंपनी के लोग प्रत्येक कर्मचारी से १० हजार रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करने को कह रहे हैं। उनको डर है कि दूसरी कंपनियों की तरह ही यह कंपनी भी पैसा एकत्र कर भाग जायेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि कई बार प्रदर्शन के बाद भी प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है, यदि ये ठेका निरस्त नहीं किया गया तो वो बड़ा आंदोलन या आत्मदाह करने को विवश होंगे। प्रदर्शन में मनोज वाल्मीकि और गुरू गौहर के अलावा ओमवीर, पप्पू सिंह, राजेन्द्र, मोनू, मनोज, रविन्द्र, विनीत, सुरेशपाल, शिखा, सुशील सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे।
निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पशुचिकित्सा अधिकारी बडसू डॉ० अमिशी द्वारा अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल समौली का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० जितेन्द्र गुप्ता के दिशा निर्देशन में पशुचिकित्सा अधिकारी बडसू डॉ० अमिशी द्वारा अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल समौली का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओ को परखा एवं गौशाला से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाओ को सुदृड रूप से सुचारू करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौराण सभी गौवंश स्वस्थ्य पाये गये गौवंशो हेतु हरे चारे व भूसा एवं स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था पायी गयीग् वहां पर मौजूद केयर टेकर को गौशाला में प्रतिदिन ससमय उपस्थित होकर कार्यभार सम्भालने हेतु निर्देशित किया गया।
सीडीओ ने किया समस्याओं का निस्तारण
मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित सदर तहसील में आयोजित किया गया समाधान दिवस प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को शासन के दिशा निर्देश पर प्रत्येक तहसील में समाधान दिवस आयोजित किया जाता है इस बार शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते तहसीलों में समाधान दिवस का आयोजन नहीं किया गया था जिसके चलते शासन के अनुसार निर्देश पर आज मंगलवार को तहसीलों में समाधान दिवस आयोजित किया गया सदर तहसील में सीडीओ संदीप भागिया के नेतृत्व में अधिकारियों ने मौजूद रहकर क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया।
पुलिसभर्ती परीक्षा दोबारा कराने की मांग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद मुजफ्फरनगर में यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा दोबारा कराने के लिए खतौली और बुढ़ाना में युवाओं ने हंगामा किया। युवाओं का कहना था कि पेपर लीक हो चुका है, ऐसे में परीक्षा दोबारा कराई जानी चाहिए। सॉल्वर पकड़े गए हैं। पुलिस भर्ती का पेपर लीक होने के बाद छात्रों ने खतौली तहसील पहुंचकर ज्ञापन देते हुए परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग की। उधर, बुढ़ाना में पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त करवाने की मांग को लेकर युवाओं ने तहसील में जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। एसडीएम मोनालिया जौहरी को मांगपत्र सौंपा।
बिजनौर में आज सुबह सैकड़ों युवा नुमाइश ग्राउंड में जमा हुए और नारेबाजी करते हुए नुमाइश ग्राउंड से जजी चौक, शक्ति चौराहा सिविल लाइन में जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पहुंचकर युवाओं ने प्रदर्शन किया। युवाओं ने कहा कि १७ और १८ फरवरी को हुई परीक्षा को रद्द किया जाना चाहिए। इस परीक्षा में धांधलेबाजी हुई है। यह परीक्षा फिर से कराई जाए। फिलहाल जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देकर बैठ गए हैं।
ें डीएम-एसएसपी ने सुनी समस्याएं
खतौली। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा तहसील खतौली पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा तहसील खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान महोदय द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। खतौली तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी खतौली, उपजिलाधिकारी खतौली सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अभिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मोदी की गारंटी ने महिलाओं का बदला जीवनः संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) केन्द्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने और महिलाओं को स्वावलंबी तथा आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मंगलवार को नुमाइश मैदान में मंडलीय सरस मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्रियों ने भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान मेले में ग्रामीण संस्कृति और स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिला शिल्पकार, कलाकार, हस्तकला में माहिर महिला एवं युवाओं ने भारी संख्या में मंडल के तीनों जनपदों से प्रतिभाग किया। मेले में युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हुए ग्रामीण अंचल की महिलाओं को अपनी परम्परागत हस्तकला के माध्यम से आजीविका को साधने की सीख भी दी गई।
नुमाइश मैदान पर मंगलवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्रेरित करने के लिए नुमाइश मैदान में मंडलीय सरस मेला-२०२४ आयोजित किया गया। इसमें मुजफ्फरनगर के साथ ही सहारनपुर और शामली से भी स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों के साथ आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर युवाओं ने भी प्रतिभाग करते हुए अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन किया। मेले का शुभारंभ केन्द्रीय पशुपालन विभाग के राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, यूपी के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और पिछला वर्ग एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी सहित अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया।
मेले को सम्बोधित करते हुए डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की गारंटी ने ही आज देश के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं और युवाओं का जीवन स्तर बदलने का काम किया है। आज गांवों में महिलाएं अपने परिवारों का आर्थिक स्तर उठाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सशक्त आर्थिक सहयोग दे रही हैं। यह मेला ऐसी ही हुनरमंद महिलाओं और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है, ताकि छिपी हुई प्रतिभाओं को हम सामने ला सकें, प्रेरित कर सकें और उनको स्वावलंबी बनाने का काम किया जा सके।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सरस मेला ग्रामीण और सीमांत उत्पादकों को अपने उत्पादों, क्षमता और आजीविका के कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। सरस मेला राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के हिस्से के रूप में केंद्र-राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है, जहां देश भर के उद्यमियों को विपणन के लिए एक साथ लाया जाता है। सरस मेले में सहारनुपर मंडल के तीनों जनपदों से कारीगर और महिला स्वयं सहायता समूह अपने शिल्प, हस्तशिल्प, हथकरघा, भोजन, आचार-मुरब्बा और अन्य उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए यहां पहुंचे थे। यहां पर महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ ही हुनरमंद युवाओं की भी उत्साहित भागीदारी देखने को मिली। यहां पीएम मोदी और सीएम योगी के मंत्रियों ने इन युवाओं और महिलाओं को अपने स्व-निर्मित उत्पादों को बेचने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
भाजपा में हर वर्ग का हित सुरक्षितः जनरल वी.के.सिंह
पुरकाजी। व्यापारी मण्डलीय सम्मेलन मे पधारे पदाधिकारियों ने व्यापारी हित मे कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वी.के.सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग की हितैषी है। किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र नौजवान एवं महिलाओं आदि समाज के सभी वर्गो के लिए सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गयी है।
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुरकाजी ब्लॉक मे आयोजित व्यापारी मण्डलीय सम्मेलन मे बतौर मुख्य अतिथि पधारे केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वी.के.सिंह का कार्यक्रम मे पधारने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। व्यापारी की आवाज संगठन के अध्यक्ष शलभ गुप्ता एडवोकेट एवं संगठन के पदाधिकारियो ने जनरल वीके सिंह का मार्ल्यपण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल,संपादक अंकुर दुआ, दीपक मित्तल, भाजपा नेता तरूण मित्तल, ब्रजकिशोर गुप्ता, भारत भूषण खुल्लर, ईसा काजमी, पूर्व विधायक उमेश मलिक, शरद शर्मा, अचिन्त मित्तल आदि मौजूद रहे।
दस हजार के इनामी को मुठभेड में दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) बीती देर शाम थाना छपार पुलिस और दस हजार के इनामी बदमाश के बीच उस वक्त मुठभेड़ हो गई जब पुलिस को शातिर बदमाश के क्षेत्र में होने की सूचना मिली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच बदमाश को रुकने का इशारा किया गया लेकिन बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक मौके से भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा बदमाश पर गोली चलाई गई जिसमें बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे घेरा बन्दी करते हुए पुलिस ने दबोच लिया। बदमाश के पास से अवैध असलाह जिंदा व् खोका कारतूस सहित ८००० की नगदी व् एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस अधिकारियों की माने तो पकड़ा गया बदमाश भोपा थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में शामिल था जिस पर घ्१०,००० का इनाम भी घोषित था। दरअसल पूरा मामला जनपद के थाना छपार क्षेत्र के सिसौना- बागोवाली मार्ग का बताया जा रहा है जहां दिन छिपते ही स्थानीय पुलिस को सूचना मिली की एक बाईक सवार बदमाश क्षेत्र में किसी अपराधी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना छपार पुलिस ने बाईक सवार बदमाश को रुकने का इशारा किया मगर बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से हमला करते हुए फायरिंग कर दी पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए मौके से भाग रहे बदमाश को ललकारते हुए गोली चला दी जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश लड़खड़ाते हुए गिर गया जिसे घेराबंटी करते हुए पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए घायल/गिरफ्तार बदमाश जुबैर पुत्र गफ्फार निवासी मौ० जैन खां कस्वा व थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर होना बताया है वहीं पूछताछ में बताया कि मैने अपने ०२ साथियों सादाब व आबिद के साथ मिलकर दिनांक १३.०२.२०२४ को थानाक्षेत्र भोपा में एक ट्रैक्टर सवार व्यक्ति से नगदी लूटने की घटना कारित की गयी थी जिसमें मेरे साथी सादाब को थाना भोपा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था तथा मैं व आबिद मौके से फरार हो गये थे । इसके अतिरिक्त हमारे द्वारा थानाक्षेत्र देवबंद, सहारनपुर में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिस कारण से सहारनपुर पुलिस भी हमारे पीछे पड़ी हुई थी तथा बरामद मोटरसाइकिल हमारे द्वारा थानाक्षेत्र चरथावल से चोरी की गयी थी । पकड़े गए आरोपी से बरामदगी का विवरण।
८०००/- रुपये नगद ०१ स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकिल नं० यूपी १२ यू ९८६६ (थानाक्षेत्र चरथावल, मुजफ्फरनगर से चोरी हुई ), ०१ तमंचा मय ०१ खोका व ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर । बदमाश को घायलध्गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नवीन कुमार थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर, हैड कांस्टेबिल गौरव कांस्टेबिल अनीस , राहुल कुमार नारायण सिंह थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर शामिल रहे।।
तहसील बुढाना पर किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
बुढ़ाना। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में आज अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह व एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी द्वारा तहसील बुढाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारीध्कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त अधिकारीध्कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारीध्कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। बुढाना तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी बुढाना, उपजिलाधिकारी बुढाना सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अभिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
किसानों में चोरी से रोष
मुजफ्फरनगर। जौली चौकी क्षेत्र में ट्यूबवैल चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। देर रात नंगला बुजुर्ग के जंगल में अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक ट्यूबवैलों से कीमती सामान को चुरा लिया। ट्यूबवैल चोरी की घटना से किसानों में रोष व्याप्त हो गया है। किसानों ने उच्चाधिकारियों से चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम नंगला बुजर्ग निवासी अनवार, फराहीम, एजाज, अमजद, नूर हसन, राकेश, रफी, मोहर्रम आदि सोमवार की सुबह खेत पर पहुंचे तो ट्यूबवैल के कमरे का ताला टूटा पाया। चोरों ने मोहर्रम व रफी की ट्यूबवैल से विद्युत मोटर भी चुरा लिया तथा अन्य की सबमर्सिबल ट्यूबवैल से कीमती सामान को चुरा लिया। किसानों ने बताया कि अज्ञात चोर जंगल में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिससे गेंहू की फसल की सिंचाई प्रभावित हो रही है। सिंचाई समय पर न होने से फसल को भारी नुकसान हो रहा है। बार-बार शिकायत के बावजूद भी क्षेत्र की पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं कर रही है। किसानों ने उच्चाधिकारियों से ट्यूबवैल चोरी की घटनाओं को रोकने की मांग की है। जौली चौकी प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।
9 को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत आयेजित
मुजफ्फरनगर.। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनिल कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र संख्या-६९/एसएलएसए-०२/२०२४-एन.एल.ए. (सरन) दिनांकित ०८ जनवरी २०२४ के द्वारा दिनांक ०९.०३.२०२४ दिन द्वितीय शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर तथा वाहृय न्यायालय बुढाना, ग्राम न्यायालय खतौली, ग्राम न्यायालय जानसठ, तथा कलक्ट्रेट मुजफफरनगर मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
प्रदूषण फैलाने वाली मिलो के खिलाफ खोला मोर्चा
मुजफ्फरनगर। पूर्व पुलिस निरीक्षक व सपा जिला कोषाध्यक्ष सैयद अली अब्बास ने ग्राम सिखरेडा व जौली क्षेत्र के ग्रामीण आबादी क्षेत्र में स्थित कई पेपर मिल व अन्य औधोगिक संस्थानों द्वारा प्रदूषण विभाग की लापरवाही से व्यापक प्रदूषण फैलाने तथा आमजनमानस के प्रयोग व कृषि में इस्तेमाल पानी को प्रदूषित करके लोगो मे गम्भीर बीमारियां फैलाने के जिम्मेदार संस्थानों के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए इनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।
सामाजिक कार्यकर्ता व सपा जिला कोषाध्यक्ष सैय्यद अली अब्बास काजमी ने अपनी याचिका में यूपी सरकार व प्रदूषण बोर्ड के साथ आधा दर्जन ओद्योगिक संस्थानों के विरुद्ध याचिका में जौली रोड़ पर ग्रामीण आबादी के बीच मानक ताक पर रखकर प्रदूषण व प्रदूषित वाटर से ग्रामीणों में फैल रही अस्थमा सहित जानलेवा बीमारियां व फसलों की हानि का जिक्र करते हुए ग्रामीण आबादी क्षेत्र में चल रहे औधोगिक संस्थानों पर सख्त कार्यवाही की अपील की है।
याचिका को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली द्वारा एडमिट करते हुए ओधोगिक संस्थानों को नोटिस जारी करते हुए यूपी सरकार के साथ केंद्रीय व प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी आगामी सुनवाई से पूर्व जवाब दाखिल करने का आदेश जारी किया है। सैयद अली अब्बास काजमी इस मुद्दे पर क्षेत्रीय लोगो की गम्भीर जानलेवा समस्या के निदान के लिए लगातार विभिन्न स्तर पर संघर्ष करते हुए क्षेत्रीय लोगो की आवाज उठाते चले आ रहे हैं।
छात्रों ने किया हंगामा
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा दोबारा कराने के लिए खतौली और बुढ़ाना में युवाओं ने हंगामा किया। युवाओं का कहना था कि पेपर लीक हो चुका है, ऐसे में परीक्षा दोबारा कराई जानी चाहिए। सॉल्वर पकड़े गए हैं। पुलिस भर्ती का पेपर लीक होने के बाद छात्रों ने खतौली तहसील पहुंचकर ज्ञापन देते हुए परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग की। उधर, बुढ़ाना में पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त करवाने की मांग को लेकर युवाओं ने तहसील में जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। एसडीएम मोनालिया जौहरी को मांगपत्र सौंपा।
बिजनौर में आज सुबह सैकड़ों युवा नुमाइश ग्राउंड में जमा हुए और नारेबाजी करते हुए नुमाइश ग्राउंड से जजी चौक, शक्ति चौराहा सिविल लाइन में जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पहुंचकर युवाओं ने प्रदर्शन किया। युवाओं ने कहा कि १७ और १८ फरवरी को हुई परीक्षा को रद्द किया जाना चाहिए। इस परीक्षा में धांधलेबाजी हुई है। यह परीक्षा फिर से कराई जाए। फिलहाल जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देकर बैठ गए हैं।
मिट्टी का तेल छिडका, मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। तहसील कर्मचारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने अपने उपर मिटटी का तेल छिडक लिया। इस मामले से कर्मचारियो मे हडकम्प मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियो ने उक्त व्यक्ति को समझा-बुझाकर किसी प्रकार शान्त कराते हुए जल्द ही उसकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
मेरठ रोड स्थित तहसील सदर के कर्मचारियो मे दोपहर के वक्त उस समय हडकम्प मच गया कि जब अपनी समस्या लेकर पहुंचे अरूण नामक युवक ने एक कर्मचारी पर अभद्रता करने एवं काम के लिए बार-बार टरकाने का आरोप लगाते हुए क्षुब्ध हो अपने उपर मिटटी का तेल छिडक लिया। तहसीलकर्मियो एवं अधिकारियो ने उक्त व्यक्ति को समझा बुझाकर शान्त कराया तथा उसकी समस्या जानने के साथ ही जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया।
सडक हादसे मे घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरीपुरी निवासी वीशू पुत्र संजीव बाईक द्वारां चरथावल रोड से लौटते वक्त सडक हादसे मे घायल हो गया। जिसे आसपास के दुकानदारो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे के तहत बुढाना के गांव विज्ञाना निवासी साजिद पुत्र अल्लाह मेहर अपने चचेरे भाई गुलफाम के साथ कार स्कूटी पर सवार हो शाहपुर रिश्तेदारी मे जा रहा था। कि शाहपुर से लौटते वक्त कार की चपेट मे आने से साजिद घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। घायल को ग्रामीणो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा परिजनो को हादसे की सूचना दी।
आज दोपहर के वक्त मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी मुकेश शर्मा पुत्र प्रेमनारायण शर्मा मिल मन्सूरपुर बाजार के समीप सडक हादसे मे घायल हो गया। जिसे आसपास के दुकानदारो ने उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया।
विवाद मे भिडे
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मामूली सी बात पर दो पडौसियों के बीच हुई आपसी कहासुनी गाल-गलौच मे तब्दील हो गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर पडौसी भी मौके पर एकत्रित हो गए।सूत्रो के अनुसार गांव बिलासपुर निवासी ईलमसिह का अपने पडौसी रामपाल से किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि सुबह के वक्त इन दोनो के बीच फिर से कहासुनी हो गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पडौसियों व ग्रामीणो ने ेदोनो पक्षो को समझा-बुझाकर किसी प्रकार मामला शान्त कराया तथा इन दोनो के बीच समझौता करा दिया।