Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: पुलिस का चला अवैध खनन पर फिर चाबुक, शातिर दबोचे

भोपा। (Muzaffarnagar News)  पुलिस ने अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए दो शतिरों को गिरफ्तार किया वहीं ०२ मिट्टी से भरी ट्रॉली मय ट्रैक्टर सीज कर दिया।अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना भोपा पुलिस द्वारा अवैध रुप से मिट्टी का खनन करने वाले ०२ अभियुक्तों को ग्राम नगला बुजुर्ग के जंगल से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में शाहिद उर्फ साजिद पुत्र इमरान नि० ग्राम शिकारपुर थाना भौराकला, मु०नगर, वकील पुत्र जमील अहमद नि० ग्राम बेलडा थाना भोपा, मु०नगर बताया जिसके कब्जे से ट्रेक्टर महेन्द्रा मय ट्रोली अवैध मिटटी भरी हुई, ट्रैक्टर आयसर बिना नम्बर मय ट्रोली अवैध मिटटी भरी हुई उपरोक्त ट्रैक्टर मय ट्रॉली को सीज किया गया है।

अलग अलग स्थानों से कई पकडे

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से अलग अलग मामलों में कई को गिरफ्तार किया।थाना मंसूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 किशन पाल यादव द्वारा वाँछित अभियुक्त मुजफ्फर पुत्र अजीज निवासी ग्राम पलडी थाना शाहपुर मु0नगर को शाहपुर तिराहे के पास नेशनल हाईवे 58 से गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 सुनिल मिश्रा द्वारा 01 अभियुक्त अमन पुत्र मुकेश निवासी दुधली थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर को अवैध शस्त्र सहित अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से 01 तंमचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 सत्यनारायण दहिया द्वारा वाँछित अभियुक्त इरफान पुत्र मुमताज नि0 बाकरनगर थाना भोपा मु0नगर को जंगल ग्राम बाकरनगर से गिरफ्तार किया गया।

सिलेंड में लगी आग

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  नई मन्डी थाना क्षेत्र मे घरेलू गैस सिलेंडर मे आग लगने से हडकम्प मच गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे कोई बडा नुकसान नही हुआ। सूत्रो के अनुसार नई मन्डी क्षेत्र के जौली रोड पर घरेलू सिलैण्डर मे आग लग गई। हादसे के दौरान शोर-शराबे की आवाज सुनकर पडौसी मौके पर पहुंचे तथा किसी आग बुझवाने मे सहयोग किया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15124 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + eight =