समाचार (Muzaffarnagar News)
बाइक सवार मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत, साथी घायल
भोपा। बाईक पर सवार होकर मजदूरी के लिए जा रहे तीन चिनाई मिस्त्रियों मे से एक मजदूर की सडक हादसे मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी निवासी चिनाई मिस्त्री रोजाना की भांति आज सुबह बाईक पर सवार होकर मजदूरी के लिए जा रहे थे कि इसी बीच बाईक सवार उक्त तीनो टै्रक्टर की चपेट मे आकर घायल हो गए। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी टै्रक्टर चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे पर एकत्रित भीड ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया जहां चिकित्सको ने उन्हे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जिनमें से एक युवक की उपचार से पूर्व ही मौत हो गई। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
े
हैल्थ चैकअप व रक्तदान शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब) द्वारा एक रक्तदान और हेल्थ चेकउप का शिविर जैन कन्या डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर में लगाया गया और बच्चो को ५०० किताबे व् ४० पेन ड्राइव का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रो श्रीमती पायल गौड़ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर २६-२७ व विशिष्ट अतिथि श्री रो सुनील अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल २३-२४रोटरी एक्शन ग्रुप जोनल को ऑर्डिनेटर जोन ६ ब्लड डोनेशन २०२३-२५ रहे। मुख्या अतिथि ने अपने सम्बोधन में क्लब के कार्यो की प्रशंसा की और क्लब को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। ढ्ढ विशिष्ट अतिथि रोटेरियन सुनील अग्रवाल ने बताया की रक्तदान महादान है। इसे अवश्य करना चाहिए। यह बड़े पुण्य का काम है। ब्लड देने से किसी को कोई कमजोरी नहीं आती है ।कैंप में २५ लोगो ने रक्त दान किया जिसमे कॉलेज प्रिंसिपल सीमा जैन, महाविद्यालय की छात्राओ, रोटेरियन साथी और महाविद्यालय के स्टाफ शामिल हैद्ब हेल्थ चेकअप कैंप पैथकाइन्ड पैथोलॉजी लैब द्वारा लगाया गया जिसमे हीमोग्लोबिन , कोलेस्ट्रॉल, फास्टिंग ब्लड प्रेशर, कैल्शियम आदि की जाँच फ्री में कराई गयी। क्लब अध्यक्ष रो० प्रगति कुमार ने बताया की रोटरी क्लब मुजफरनगर मिडटाउन समाज सेवा के लिए विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करता है उन्होंने बताया कि रोटरी समाज सेवा में आगे भी ऐसे कार्य करता रहेगा । कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो रो सुनील गर्ग अधिवक्ता और रो मयंक गोयल जी रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने मे विशेष सहयोग कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमती सीमा जैन व् उनके समस्त स्टाफ का रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भूपेंद्र , सीमा जैन , हर्ष पूरी, आर सी मिश्रा , हरेन्दर शर्मा ,सोनाली, सागर शर्मा (सिकंदराबाद से), सारा सैफी , आस्था रावत व् समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार का सहयोग रहा। क्लब सचिव रो राजकुमार गुप्ता जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।
अभिभावक सम्मेलन का हुआ आयोजन
बुढ़ाना। कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापक चौ० जमील अहमद के नेतृत्व में मई २०२४ के द्वितीय मंगलवार को अभिभावक/अध्यापक (पेरेंट्स) सम्मेलन का आयोजन किया गया। शासनादेश अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव के अनुपालन में कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापक चौ० जमील अहमद के नेतृत्व में मई २०२४ के द्वितीय मंगलवार को अभिभावकध् अध्यापक (पेरेंट्स) सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें जागरूक अभिभावकों ने भाग लिया है। सम्मेलन के दौरान विद्यालय स्टाफ की ओर से अत्यधिक अनुपस्थित रहने वाले बच्चों, ग्रह कार्य न करने वाले बच्चों के विषय में चर्चा की गई है उसके बाद अनुपस्थित रहने वाले तथा गृह कार्य न करने वाले बच्चों के अभिभावकों ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में हमारे बच्चे अनुपस्थित नहीं रहेंगे और गृह कार्य में हम अपने बच्चों का पूर्ण सहयोग करेंगे। और स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौ० जमील अहमद ने बताया कि। अभिभावक/शिक्षक बैठकें शैक्षिक संरचना का एक अनिवार्य तत्व है। अभिभावक/शिक्षक बैठकें स्कूली जीवन का एक अभिन्न अंग है अभिभावक/शिक्षक सम्मेलन शिक्षकों को माता-पिता के साथ अनुशासन रणनीतियों पर चर्चा करने का एक आदर्श अवसर प्रदान करता है। ऐसी सभी बैठकों में माता-पिता दोनों में से एक का शामिल होना अनिवार्य है। इसके अलावा माता-पिता शिक्षक/बैठकें माता पिता को शिक्षण सामग्री के लिए सिफारिशें साझा करके घर पर अपने बच्चों की शिक्षा का समर्थन करने सहायता प्रदान करती है। इसके बाद अभिभावकों से यह अपील की गई है कि गर्मियों के अवकाश में अपने बच्चों को तेज धूप तथा लूं से बचाए रखना और स्कूल से मिला हुआ ग्रह कार्य को पूरा करने में अपने बच्चों का सहयोग करें। अंत में सम्मेलन में उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद बोलकर सम्मेलन का समापन किया गया है।
वाटर कूलर की कराई स्थापना
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर समर्पण द्वारा एक वाटर कूलर की स्थापना प्राइमरी विद्यालय नंबर १, ग्राम लच्छेडा में कराई गई। इस पुनीत कार्य के प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन नीरज कौशिक द्वारा बच्चों को जल संरक्षण और उपयोग के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान जी द्वारा क्लब को धन्यवाद दिया गया द्य कार्यक्रम में प्रधानअध्यापक श्री सजीव शर्मा और अध्यापक श्री डेविड द्वारा रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर समर्पण द्वारा किए गए सामाजिक कार्य की प्रशंसा की गई द्य जोनल असिस्टेंट गवर्नर रो. नियम शर्मा जी द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई द्य
क्लब अध्यक्ष रो. संदीप मित्तल, सचिव रो. विकास भार्गव, कोषाध्यक्ष रो. विजय मित्तल द्वारा उपस्थिति सभी सदस्यो को हार्दिक आभार प्रकट किया और भविष्य में क्लब द्वारा सामाजिक कार्य में और योगदान करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में क्लब के अधिकांश सदस्यों ने भाग लिया।
स्वामी श्री भगवान आश्रम जी का किया सम्मान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ब्राह्मण समाज के द्वारा नवीन मंडी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्म प्रकाश शर्मा के द्वारा की गई व संचालन संजय मिश्रा जी के द्वारा किया गया। सभी ने स्वामी जी के चरण छूकर उनका आशीर्वाद लिया और फूलमाला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वामी जी का अभिनंदन किया।सभी ने स्वामी जी के द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया और समाज को सही दशा व दिशा दिखाने का अनुरोध किया।सभा को संबोधित करते हुए स्वामी जी ने कहा कि मनुष्य को सदैव नेक कार्य करने चाहिए और हमेशा सत्य व धर्म के मार्ग पर चलते हुए सदैव प्रभु का गुणगान करते रहना चाहिए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर संदीप शर्मा, अमित वत्स, रवि शर्मा,सुशील शर्मा,रोहित शर्मा, रमन शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अंशुल शर्मा,लक्ष्मण शर्मा,बिट्टू शर्मा, सचिन शर्मा, अविनाश भारद्वाज, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
नागरिक गर्मी के पारे से हुए पसीने पसीने
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)मौसम के बदलते मिजाज के मई के महीने मे ही शरीर को चिपचिपाने वाली गर्मी ने जून की गर्मी की याद दिला दी। गर्मी का असर जनजीवन पर पडता नजर आ रहा है। भीष्ण गर्मी के कारण बाजारों मे सन्नाटा सा पसरा पडा है। दोपहर के वक्त बाजारों से रौनक गायब है। दुकानदारों का कहना है कि गर्मी के कारण ग्राहकी बहुत कम है। अर्थात गर्मी के कारण सुबह-शाम की ही दुकानदारी रह गयी है। इस भीष्ण गर्मी से ना सिर्फ इंसान बल्कि बेजुबान जानवर भी परेशान हैं। तथा धूप से बचने के लिए छाव की तलाश मे इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। कई सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ तथा पशु-पक्षी प्रेमियों द्वारा भोजन की तलाश मे भटकने वाले जानवरों के लिए हरी घास, पानी तथा पक्षियो के लिए छतों पर पीने के पानी एवं दाने की व्यवस्था की गई है। उक्त संस्थाओ से जुडे पदाधिकरियो एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आमजन से अपील की है कि गर्मी के चलते सभी लोग अपने घरों की छतो पर पक्षियो के लिए दाना-पानी रखें।
वरिष्ठ चिकित्सक का कहना है कि लू से बचकर रहें। शरीर में पानी की कमी न होने दें। पानी का पर्याप्त मात्रा में सेवन करना जरूरी है। गर्मी से बचने के लिए धूप में काला चश्मा पहनकर निकले। सडक पर चलने वाले लोग मुंह लपेटकर जाते दिखे। कई स्थानों पर ठंडे पानी के ठेलियों पर लोगों की भीड नजर आई। तेज धूप व उमस भरी गर्मी में माहे रमजान के पाक महीने में रोजेदारों को भी खासा परेशानियों का सामना करना पडा। तेज धूप लोगों को चुभ रही थी। सुबह से हवा भी गुम रही। दोपहर के समय तेज धूप से चिपचिपी व उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी। गर्मी में लाइट के चले जाने के बाद लोग पसीने में तर-बतर हो गए। गर्मी के चलते लोग पेड़ के नीचे खड़े नजर आए।
तेज धूप को देखते हीए अधिकांश लोग अपने घरों में रहें। मार्ग से गुजरने वाले लोग गर्मी से बचने के लिए मुंह पर कपड़ा लपेटकर जाते नजर आए। कई स्थानों पर बढती गर्मी से बचाव को लोग ठंडा पानी, शर्बत व नीबू पानी पीते नजर आये। रस के जूस की ठेली पर भी लोगों की भीड लगी रही। तेज धूप से बचने को महिलाऐं आंखों पर काला चश्मा व छाता लेकर निकली। तेज धूप में निकलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को खासा परेशानियों का सामना करना पडा।
आईआईए कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)आईआईए कार्यकारिणी की एक बैठक नंदी स्वीट्स एंड बेकर्स, कोर्ट रोड मु०नगर में आयोजित की गयी । बैठक का शुभारम्भ चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों व सभी उद्यमियों का स्वागत करके किया गया। चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने कहा कि जल्द ही एक जरनल मीटिंग पैकिंग विषय पर आयोजित की जाएगी।
कार्यकारिणी बैठक का सफल संचालन आईआईए के सचिव अमित जैन द्वारा किया गया। मेरठ से पधारे डिजिटल मार्केटिंग विषय के जानकार सुमित अंबेरिया ने उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों को समझाया की हम गूगल,फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और लिंकन आदि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके हम अपने व्यापार को केसे बढ़ा सकते है और इसको इन माध्यमों से किस प्रकार से अपने ब्रांड की ब्रांडिंग कर सकते हैं। इस पर विस्तार से जानकारी देते हुए सुमित ने मेंबर्स के प्रश्नों का उत्तर देते हुए विस्तार से जानकारीयां दी। चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने केंद्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा निर्धारित सदस्यता शुल्क बैठक में उपस्थित उद्यमियों के साथ चर्चा करके सर्वसम्मति से ध्वनि मत द्वारा पास कराया। इसी बैठक में पानीपत से पधारे विजय चौहान जो रविंद्र कुमार जैन लुनार इलेक्ट्रो के साथ सोलर एनर्जी पर कार्य कर रहे हैं, ने बताया की आप अपने उद्योगो में सोलर सेटअप लगवाकर, अपने पावर बिल को कम करके, अपनी उत्पादन लागत में भारी कटौती करके मुनाफा कमा सकते हैं, के बारे में सभी उद्योगपतियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी और सभी उद्यमियों के प्रश्नों का विस्तार पूर्वक उत्तर दिया। आईआईए के उपाध्यक्ष मनीष भाटिया ने बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों का भारी संख्या में पधारने पर आभार जताया। बैठक में सर्वश्री नीरज केडिया चक्रधर केमिकल, कुशपुरी पूरी इंडस्ट्रीज, अमित जैन दयाचंद इंजीनियरिंग, सुधीर गोयल कोल्ड स्टोरेज, मनोज अरोरा, पंकज जैन गांधी टेंट, अमित गर्ग सिल्वरटन पेपर, मनीष भाटिया कृष्णांचल पेपर, सुशील अग्रवाल सप्तम डेकोर, दीपक सिंघल, राहुल मित्तल, उमेश गोयल एडवोकेट, अमन गुप्ता मारवाड़ी सॉफ्टवेयर, समर्थ जैन, राज शाह अशोका लैमिनेट, अरविन्द मित्तल, रविन्द्र सिंघल स्वास्तिक पेस्टिसाइड्स, पंकज मोहन गर्ग हिमगिरि मेटल्स, संजीव मित्तल ज्योति इंजीनियरिंग, अरविन्द गुप्ता मिलटेक, प्रवीण गोयल स्वास्तिक इंडिया, मुकुल गोयल हाइलेक्स, सुधीर अग्रवाल हिमालय एडवरटाइजिंग, प्रगति कुमार सीए, डॉ० यशपाल सिंह, कपिल मित्तल, अनुज कुच्छल मैनेजमेंट कंसल्टेंट, सीए अतुल अग्रवाल, नईम चांद फाउंड्री, रविंद्र कुमार जैन लुनार, पी के गर्ग आदि भारी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।
बस से गिरकर घायल
पुरकाजी। प्राईवेट बस से उतरते वक्त एक बुजुर्ग व्यक्ति घाल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार कस्बे के मौहल्ला उत्तरी चमारान निवासी अख्तर हसन आज दोपहर के वक्त प्राईवेट बस द्वारा मंगलौर रिश्तेदारी से वापिस लौट रहा था कि पुरकाजी स्टैण्ड पर बस से उतरते समय बुजुर्ग अख्तर हसन का पैर बस के टूटे हुए पायदान मे अटक गया। जिसमे वह घायल हो गया। बस स्टैण्ड के पास फलों का ठेला लगा रहे उक्त लोगो ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
खतौली। खंड शिक्षा अधिकारी खतौली पंकज अग्रवाल के द्वारा विकास क्षेत्र खतौली के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल के द्वारा खतौली के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। विद्यालयों में निम्न स्थिति पायी गयी प्राथमिक विद्यालय याहियापुर में प्रीति सहायक अध्यापिका मेडिकल अवकाश पर मिली रेशम शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिली बाकी अध्यापक उपस्थित मिले विद्यालय में पंजीकृत ३४ बच्चों के सापेक्ष २९ बच्चे उपस्थित मिले। कंपोजिट विद्यालय रसूलपुर कैलोरा में आकांक्षा रानी सहायक अध्यापिका प्रसूति अवकाश पर मिली बाकी सभी अध्यापक उपस्थित मिले विद्यालय में पंजीकृत २१० बच्चों के सापेक्ष १६९ बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय नगला रूद्र में नितिन सैनी सहायक अध्यापक मेडिकल अवकाश पर मिले बाकी सभी अध्यापक और शिक्षामित्र उपस्थित मिले विद्यालय में पंजीकृत ४७ बच्चों के सापेक्ष ३४ बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर खुर्द में सभी अध्यापक और शिक्षामित्र उपस्थित मिले विद्यालय में पंजीकृत ८० बच्चों के सापेक्ष ७५ बच्चे उपस्थित मिले बच्चों की अच्छी उपस्थित पर विद्यालय के समस्त स्टाफ की प्रशंसा की गई।
थाना कोतवाली का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर द्वारा थाना कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थाना कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर आवेदिकाध्आने वाली पीड़िता का नाम, पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में जानकारी की गयी तदोपरान्त थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचना कक्ष, साइबर क्राइम हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया। मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व रख रखाव का निरीक्षण किया तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई। त्यौहार रजिस्टर, टॉप-१० अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। शराब, मादक पदार्थ, खनन, पशु, वन भू-माफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो में संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधिनियम के अभियोगो में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा पुलिस बल को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने तथा असामाजिक तत्वों पर वैधानिक कार्यवाही करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निःशुल्क आंखों के कैम्प का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के २५ वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर, आज प्रातः ९ः०० बजे से, वर्धमान जैन धर्मशाला, पर, आंखों का वार्षिक, निशुल्क विशाल कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह जी,एवम एडीएम फाइनेंस गजेन्द्र कुमार व बीजेपी जिलाध्यक्षसुधीर सैनी जी,नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप एवम उद्योगपति गौरव स्वरूप, पूर्व नगरपालिका चेयरमैनपंकज अग्रवाल, मुजफ्फरनगर बुलेटिन के मुख्य संपादक अंकुर दुआ, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, वार्ड ३६ की सभासद श्रीमति पारुल मित्तल जी पत्नी बीजेपी नेता अचिंत मित्तल जी,वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति,राकेश बिंदल जी,अंकुर गर्ग, पूर्व विधायक अशोक कंसल,श्री मनमोहन जैन जी,शिव नारायण अग्रवाल, संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गर्ग, प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री अनिल कंसल जी के द्वारा, संगठन के संस्थापक अध्यक्ष, व्यापारी हृदय सम्राट स्व.नेकीराम गर्ग जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन, नगर महामंत्री सुमित गर्ग,एवं जयवीर सिंह प्रदेश युवा महामंत्री व नगर युवा अध्यक्ष राजीव सिंघल ने किया । कैंप में प्रातः ११ः३० बजे तक डा. स्वाति अग्रवाल के द्वारा लगभग ३६० ओपीडी और ३५ मोतियाबिंद के ऑपरेशन के मरीज चौक किए जा चुके थे । कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह जी एवम एडीएम फाइनेंस गजेन्द्र कुमार जी ने अपने उद्बोधन में इस समाज सेवा के कार्य के लिए संगठन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सदैव इनके साथ रहने का वायदा किया । अमित गर्ग प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अनिल कंसल प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री, हर्षवर्धन जैन प्रदेश मंत्री एवं प्रवीण जैन नई मंडी के अध्यक्ष ने समस्त अतिथिगण का स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक अग्रवाल,पंकज अग्रवाल, डाक्टर एमके बंसल, नीलकमल पुरी,बीजेपी नेता, गौरव स्वरूप, सभासद विपुल भटनागर, विकास गुप्ता, अंचित मित्तल,प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रदेश मंत्री हर्षवर्धन जैन व दीपक वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री ओमकार अहलावत, जितेंद्र कुच्छल, विपुल भटनागर, राकेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, कुलदीप मित्तल स्वास्तिक मोबाइल,अमरजीत सिंह सिडाना, जिला कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यवीर वर्मा, नगर महामंत्री सुमित गर्ग,राजीव गुप्ता, जिला युवा अध्यक्ष तरणजीत सिंह, मोहित मलिक, नगर युवा अध्यक्ष राजीव सिंघल, सीए अजय अग्रवाल, सीए मनीष बंसल, निखिल मित्तल, मुनीश जैन, डॉक्टर कमल गुप्ता,डॉक्टर विवेक,अजय गर्ग,नगर कोषाध्यक्ष प्रमोद गोयल, नई मंडी इकाई के अध्यक्ष प्रवीण जैन, इकाई अलमासपुर के अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी एवं महामंत्री सुनील सैनी,ललित माहेश्वरी, सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रमोद मित्तल, कृष्णगोपाल मित्तल, संजय मिश्रा, डॉक्टर अजय गर्ग,कमल किशोर गोयल, विवेक कुच्छल, सपन गर्ग, अमित मित्तल, सोहन लाल गर्ग, नवीन मित्तल, संजय गर्ग, सुरेश जैन, विमल गुप्ता ,मयंक गर्ग, राजीव गुप्ता,अमित अग्रवाल, बागेश अग्रवाल, मनोज सिंघल,राजेश भाटिया, हरिओम त्यागी अजय जैन, ईशु अग्रवाल,संजीव वर्मा, अनुराग सिंघल, राजकुमार गुप्ता, दीपक अग्रवाल,मयंक सिंघल, समकित्त जैन मंडी युवा प्रभारी,अंकुर जैन,विनीत जैन,दीपक भंडारी, सचिन गोयल,अग्रिम सिंघल शिवचरण गर्ग,पवन गोयल आदि अनेकों महानुभाव उपस्थित रहे व सभी ने स्वादिष्ट जलपान का रसावादन किया और कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंसा की।
कालेज के सौ वर्ष पूरे होने पर प्रतियोगिता आयोजित
मुजफ्फरनगर। विद्यालय वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में विद्यालय के १०० वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में, एक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया क्योंकि यह वर्ष विद्यालय का १००वां वर्ष चल रहा है। इसलिए पूरे वर्ष को शताब्दी वर्ष मनाए जाने का निर्णय किया गया है तथा पूरे वर्ष को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से सजाए जाते हुए यह शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा । आज विद्यालय में सर्वप्रथम मेहंदी प्रतियोगिता से शताब्दी वर्ष की शुरुआत की ,जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग की छात्राओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का आयोजन प्रबंधक महोदय श्री अरविंद कुमार के निर्देशन में किया गया। मंच संचालन श्रीमती शैली रंजन ने किया। कला विभाग की सभी अध्यापिकाओं श्रीमती सुशीला, श्रीमती अनीता, श्रीमती अनुभा श्रीमती अनुपमा के निर्देशन में छात्राओं ने सुंदर-सुंदर मेहंदी लगाई वह शताब्दी वर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की शुरुआत की, विद्यालय के प्रबंधक महोदय ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली छात्राओं को सम्मानित किया व सभी प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया। प्रबंधक महोदय ने अपने उद्बबघ्धन से छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी व निरंतर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर राजेश कुमारी ने छात्राओं को प्रेरित किया वह कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रणी रही समस्त अध्यापिकाओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण स्टाफ व कर्मचारियों का सहयोग रहा।
संयम के मार्ग का जीवन में अनुसरण करें
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) खतौली- धर्म नगरी खतौली के बडा बाजार स्थित शांति नाथ जैन मंदिर अंतर्गत महेश चंद्र जैन ट्रस्ट में परम पूज्य श्रद्धानंद तथा पवित्रानंद महाराज के पावन सानिध्य में शांतिनाथ भगवान की पवित्र मंत्रों के साथ शांति धारा तथा अभिषेक किया गया। उक्त कार्यक्रम में भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। साधु सेवा समिति मेरठ के सुश्रावकों ने भी इस विशेष धर्म आराधना में भाग लिया। उपस्थित भक्तों को श्रद्धानंद तथा पवित्रानंद महाराज ने अपने मांगलिक उद्बोधन में बताया यह जिनालय धर्म आराधना के लिए शांतिपूर्ण स्थान हैं। मंदिर जी में कुंडलपुर पंचकल्याणक में प्रतिष्ठित प्रतिमाये अतिशय कारी हैं। मंदिर जी में कुएं का निर्माण मंगलकारी तथा पवित्रता में सहायक होगा। इस कार्य को शुद्ध धार्मिकता के साथ करें। जीवन में जिनेंद्र भगवान की आराधना भक्ति पूर्वक करें। जीवन में संयम के मार्ग का पालन करें। संयम के मार्ग का अनुसरण मोक्ष मार्ग में सहायक है। संत सेवा के प्रति समर्पित रहे। आहार विहार कार्यों में यथा संभव सहयोग करें। आज के कार्यक्रम में बल्लू सराफ, पोथी प्रदीप, ऋषभ, संजय मुखिया विभा, ममता, पूनम, वर्षा, लवी, सुधा, सुषमा मोनिका प्रमोद मुस्कान मनीष, नितिन, संदीप, सुबोध, अक्षय, मुदित, मीनू, बेबी, पिंकी, उमा, अविका, सुशील,सेफी, मनीषा, बीना सविता, अतिशय, नवीन, शैली,अनिता आकिल पवन सर्वेश दीपाली, राजीव मुखिया, सोनी काजल, शीलचंद, अजय प्रवक्ता, श्रीपाल सर्राफ का सहयोग रहा।
स्काउट गाइड की गतिविधियों के संबंध मे समीक्षा बैठक का आयोजन
मुजफ्फरनगर। जैन कन्या इण्टर कॉलेज नई मंडी मे जनपद के समस्त पदाधिकारी तथा नगर के समस्त प्राचार्य एवं प्रधानाचार्यो की स्काउट गाइड की गतिविधियों के संबंध मे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला संस्था मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष/जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के संरक्षण व दिशा निर्देशों के अंतर्गत ,जिला विद्यालय निरीक्षक/उपाध्यक्ष डा. धर्मेंद्र शर्मा के आदेशों के अनुपालन मे जैन कन्या इण्टर कॉलेज नई मंडी मे जनपद के समस्त पदाधिकारी तथा नगर के समस्त प्राचार्य एवं प्रधानाचार्यो की स्काउट गाइड की गतिविधियों के संबंध मे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी कार्यर्क्मो के संबंध में, यथा शीतला खेत में प्रस्तावित कमिशनर कोर्स एवं नेचर स्टडी एंड ट्रैकिंग कोर्स , बी०एस०जी ज्ञान प्रतियोगिता ध्सर्वोत्तम कैडिट रैलीध्,दल पंजीकरणध्नवीनीकरण इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर विचारविमर्श किया गया। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षकध्उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद मुजफ्फरनगर, डा. धर्मेंद्र शर्मा जी की और से श्री ललित कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य राजकीय विद्यालय रसूलपुरद्वारा बैठक मैं महत्वपूर्ण मार्ग निर्देशन देते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउटिंग और गाइडिंग कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारी व प्रधानाचार्य को सक्रिय नेतृत्व व दिशा देने हेतु आदेशित किया गया । बैठक में उपस्थित नगर क्षेत्र के सभी प्राचार्य, प्रधानाचार्य, जनपद की समस्त तहसीलों के सहायक कमिश्नर/हेडक्वर्टर कमिश्नर/स्काउट मास्टरध्गाइड कैप्टेन/रोवर/रेंजर्स को स्काउटध्गाइड गतिविधियों को गति प्रदान करने हेतु सक्रिय भूमिका निभाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव तथा प्रस्तावित गतिविधियों के संबंध में कार्यान्वयन की दिशा तय की गई। अधिकतर सदस्यों द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया । अंत में जिला मुख्य आयुक्त डॉ कंचन प्रभा शुक्ला द्वारा बैठक में उल्लिखित महत्वपूर्ण पक्षों पर स्थिति को बेहतर बनाने हेतु सुझाव दिए गए तथा उनके द्वारा सफल बैठक को आयोजित करने में जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय तथा सभी उपस्थित पदाधिकारी प्रधानाचार्य, आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।श्री विजयकुमार शर्मा,डॉ विनीत चौहान,राकेश कुमार,सुनील कुमार शर्मा, संजय राणा, अजय राठी,अनुराग जैन,सोहन पाल , डॉ प्रेरणा मित्तल,डॉ राजेश कुमारी, डॉ सविता सिंह, ज्योति बाला, निशा तयाल, कुसुम लता, मोनिका , मीरा गुप्ता, विधु रानी, प्रमेश कुमारी, सुषमा सैनी, रेणु गर्ग,किरण देवी तथा समस्त ट्रेनिंग काउंसिलर उपस्थित रहे। बैठक का संचालन भारत भूषण अरोरा, प्रभा दाहिया द्वारा किया गया ।
डीएवी महाविद्यालय में अर्थव्यवस्था विषय पर प्रतियोगिता आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)डी०ए०वी० महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था एवं उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था विषय पर पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या प्रो० गरिमा जैन द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन विभागाध्यक्ष अर्थशास्सत्र विभाग प्रो० सुषमा सैनी तथा डॉ० अर्चना सिंघल के मार्गदर्शन में किया गया। प्रदर्शनी में एम०ए० (अर्थशास्त्र) के विद्यार्थियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर सारगर्भित जानकारी के साथ पोस्टर बनाए। निर्णायक प्रो० मुकेश चन्द द्वारा प्रथम तनु शर्मा व सायरा संयुक्त रुप से द्वितीय तनु सैनी व तृतीय फरदीर व सांत्वना पुरस्कार संयुक्त रुप से दीप्ती व सानिया खान को घोषित किया गया। बी०ए० के विद्यार्थियों द्वारा उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था विषय के अन्तर्गत जनपदों पर पोस्टर के माध्यम से बेहद रोचक जानकारियाँ प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षकों सुनीशा और अनुज कुमार का विशेष योगदान रहा। प्रदर्शनी का अवलोकन स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम प्रभारी डॉ० राहुल शर्मा, प्रो० अर्चना धामा, डॉ० कल्पना, प्रोग संजय कुमार, डॉ० सतेन्द्र कुमार, डॉ० सुभाष चन्द डॉ० नीरज कुमार, डॉ० धनदेवी मिश्रा, डॉग योगेश कुमार एवं डॉ० अनुज त्यागी आदि महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया तथा विद्यार्थियों के कार्य की सराहना की। बी०ए० के विद्यार्थियों में प्रथम आयशा नाज व सादिका प्रवीन, द्वितीय राबिया हुसैन व आसना अंसारी तथा तृतीय उज्जवल व मिस्बी और सांत्वना पुरस्कार दीपा, भारती आदित्य व फरमान को संयुक्त रुप से घोषित किया गया।
बुढाना। सडक हादसे मे बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया।
सूत्रों के अनुसार बुढाना कोतवाली क्षेत्र के खतौली रोड पर आज टै्रक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे पर कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस से इसकी पुष्टि नही हो सकी थी। इस दौरान कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित रहे।