Feature

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना: Mukhymantri Matikala Rojgar Yojana- करें आवेदन

Mukhymantri Matikala Rojgar Yojana प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  राज्य के कुम्हारों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए ‌मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना को आरंभ किया है। Mukhymantri Matikala Rojgar Yojana के माध्यम से मुख्यमंत्री जी अपने राज्य में दोबारा से मिट्टी से बने समान के कारोबार को बढ़ावा देने ‌का प्रयास कर रहे है। क्योंकि राज्य में कुम्हार जाति के लोगों का कारोबार लुप्त होता दिखाई दे रहा है।

इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा कुम्हार जाति के लोगों को उनके कारोबार/रोजगार को आगे बढ़ाने एवं नए उद्योग स्थापित करने के लिए बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। 

कुम्हारों को हाईटेक बनाने के लिए खादी ग्रामोद्योग विभाग की तरफ से माटी कला योजना संचालित की गई है.माटी कला योजना में कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक के साथ विभाग से जुड़े अन्य कई फायदे दिए जाते हैं. जिसके जरिये कुम्हार अपने रोजगार सृजन को मजबूत कर सकते हैं.

अमेठी में  विभाग द्वारा माटी कला योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून रखी गई है. बीते 2 वर्षों में 95 पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें लाभ देने का लक्ष्य शासन द्वारा भेजा गया था. लक्ष्य के सापेक्ष विभाग ने 50 पात्र लाभार्थियों का चयन कर अब तक 36 लोगों को टूल किट का वितरण किया है. शेष लाभार्थियों को जल्द ही माटी कला की टूल किट दी जाएगी. साथ ही विभाग द्वारा आगामी 3 नए आवेदनकर्ता से इस योजना के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं.

जिले में माटी कला योजना के लाभार्थियों के आवेदन की प्रक्रिया निशुल्क है. इसके साथ ही जिले के लाभार्थियों को 30 दिन का मुफ्त प्रशिक्षण भी दिया जाता है . माटी कला बोर्ड की तरफ से अपने रोजगार को शुरू करने के लिए इच्छुक लाभार्थियों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. आवेदन के लिए उन्हें अपना आधार कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक के साथ अपना अस्थाई निवास प्रमाण पत्र खादी ग्रामोद्योग कार्यालय पर जमा करना होगा.

आवेदन के बाद लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभ दिया जाएगा. चुनाव आदर्श आचार संहिता के बाद आवेदन पत्रों की जांच कर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभार्थी को लाभान्वित किया जाएगा.

इस योजना के माध्यम से राज्य में मिट्टी से बनी वस्तुओं को बढ़ावा दिया जाएगा। जिसके लिए साधारण कुम्हारों को उनके उद्योग/रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए या नए उद्योग/रोजगार स्थापित करने के लिए 5 लाख तक का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा 5 लाख रुपए से अधिक 10 लाख रुपए से कम का लोन उन कुम्हार को दिया जाएगा जो न्यूनतम आठवीं कक्षा पास एवं माटीकला में प्रशिक्षण व माटीकला की परंपरागत जानकारी रखते है। यह लोन सरकार द्वारा लाभार्थियों को बैंकों से उपलब्ध करवाया जाएगा। ताकि कुम्हारों के साथ मिलकर प्रदेश में मिट्टी से सामान बनाने वाले रोजगार को आगे बढ़ाया जा सके।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में मिट्टी से बनी चीजों को बढ़ावा देना है और बेरोजगार कुम्हारों को रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करना है। मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना 2024 के माध्यम से ऋण प्राप्त करके कुम्हार अपने ‌उद्योगों को ओर अच्छे ढंग से बढ़ा सकेंगे। राज्य के कुम्हार जाति के लोगों को इस योजना के माध्यम से लाभान्वित करके राज्य में मिट्टी से बनी चीजों को बढ़ावा देने की प्रक्रिया की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का Matikala Rojgar Yojana को शुरू करने की पहल बहुत ही सराहनीय है क्योंकि इसके माध्यम से प्रदेश के नागरिक मिट्टी से बने सामानों के प्रति आकर्षित होंकर उनका उपयोग करेंगे और प्लास्टिक से बनी चीजों का उपयोग करने से बचेंगे।

  • इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी इच्छुक कुम्हारों को‌ 5 लाख  तक का ऋण और आठवीं कक्षा पास माटीकला में परंपरागत जानकारी एवं प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को उद्योग स्थापित करने के लिए 10 लाख तक का ऋण बैंक से स्वीकृत करवाया जाएगा।
  • यह ऋण लाभार्थियों को बैंकों के द्वारा बिना ब्याज के नियमानुसार 5 वर्षों के लिए देय होगा।
  • Mukhymantri Matikala Rojgar Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया को ऑफलाइन रखा गया है।
  • इस योजना के तहत आवेदन करना बिल्कुल निशुल्क है यानि आवेदन करते समय किसी भी शुल्क को अदा करने की आवश्यकता नहीं है।
  • राज्य में इस योजना के लागू होने से प्लास्टिक के सामानों का उपयोग कम हो जाएगा। क्योंकि लोग मिट्टी से बने सामानों की ओर ज्यादा आकर्षित हो जाएंगे।
  • यह योजना दोबारा से राज्य में मिट्टी से बनी वस्तुओं का उपयोग को बढ़ावा देकर पुरानी संस्कृति को उजागर करेगी।

 

Mukhymantri Matikala Rojgar Yojana के तहत पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • केवल कुम्हार जाति के नागरिक ही इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक की होनी चाहिए।
  • 10 लाख रुपए के ऋण हेतु लाभार्थी को 8वीं कक्षा पास एवं माटीकला में प्रशिक्षण व माटीकला की परंपरागत जानकारी होनी चाहिए।
  • 5 लाख तक के ऋण के लिए लाभार्थी को 18 साल एवं साक्षर होना अनिवार्य है।

Mukhymantri Matikala Rojgar Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने निकटतम सुविधा केंद्र में जाना है।-https://upmatikalaboard.in/
  • इसके बाद आपको वहां पर मौजूद अधिकारी से मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मांगना है।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज करके सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म से अटैच कर देना है।
  • इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को उसी अधिकारी के पास जमा कर देना है जिससे आपने इस फॉर्म को प्राप्त किया था।
  • अब अधिकारी द्वारा आपके आवेदन फॉर्म को सिस्टम पर अपलोड किया जाएगा और यह फॉर्म आगे जांच हेतु रोजगार कार्यालय में भेजा जाएगा।
  • जांच करने के बाद यदि आवेदक इस योजना में पात्र माना जाएगा तो उसे फोन करके सूचित कर दिया जाएगा।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 17011 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + six =

Language