समाचार (Muzaffarnagar News)
गांव को स्वच्छ व सुन्दर बनाने को छछरौली प्रधान ने बनाई मिसाल
मोरना ।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) छछरौली ग्राम प्रधान ने गांव को सुंदर बनाने में नई इबारत लिख डाली है ग्राम प्रधान ने स्वयं खर्च पर तालाब की सफाई का बीड़ा उठाया हुआ है। ग्राम प्रधान द्वारा ऐसे तालाब को साफ कराया जा रहा है जो करीब ४० वर्षों से बिना सफाई के पड़ा था। जिसे लेकर ग्राम प्रधान की क्षेत्र में चर्चाएं जोरों शोरों से हों रही है। मोरना ब्लॉक के गांव छछरौली में ग्राम प्रधान कविता राठी पत्नी नीरज राठी को ग्रामीणो ने इस बार ग्राम प्रधान बनाया था।जो ग्रामीणों को चुनाव में किए हुए वादों पर खरी उतरती हुईं नजर आ रही है।ग्राम प्रधान ने गांव को सुंदर व स्वच्छ बनाने का बीड़ा प्रधान बनते ही उठा लिया था। ग्राम प्रधान द्वारा गांव में विकास के अनेक काम कराए जा रहें हैं। वहीं ग्राम प्रधान पति नीरज राठी ने बताया की गाँव में एक तालाब है।इस तालाब में ग्राम छछरौली व वजीराबाद गांव का पानी आता है। प्रत्येक वर्ष बरसात शुरु होने पर ग्रामीणों को पानी के निकासी की समस्या सताने लगती थीं। ओर बारिश के मौसम में यह तालाब भर जाता जाता था। ग्राम प्रधान बनने के बाद ग्राम प्रधान ने इस तालाब को अपने स्वयं के खर्चे पर साफ करने का बीड़ा उठा लिया। तथा इसे साफ करने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा एक बड़ी राशि खर्च की जा रही है।ग्राम प्रधान द्वारा बताया कि यह तालाब पिछले ३५-४० वर्षों से साफ नहीं हुआ था। जो पूरी तरह कीचड़ से भरा हुआ था। थोड़ी बारिश होने पर तालाब का पानी सड़कों पर आ जाता था। ओर ग्रामीणों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता था। पूरी बरसात जल भराव की समस्या से ग्रामीण परेशान रहते थे। सड़कों पर पानी भरने के कारण गन्दे पानी में मच्छर पैदा हो जाते थे। तथा बीमारी फैलने का खतरा बना रहता था।जिसे लेकर ग्राम प्रधान द्वारा इस तालाब की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया। तथा तालाब को साफ करने में एक बड़ी राशि को स्वयं स्वयं खर्च कर दिया जा रहा है।वहीं ग्राम प्रधान के इस कार्य को ग्रामीण बहुत ही सराहनीय कार्य बता रहे हैं। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया है कि तालाब को साफ कर इस तालाब को आदर्श तालाब बनाने का संकल्प लिया है वहीं उन्होंने कहा है कि अपनी प्रधानी में वह इस गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पुत्र लवी राठी, राजकुमार, मोनू कुमार ,मंगलू, अरुण कुमार, विनोद कुमार, सचिन कुमार, रामकुमार, रवीश ठाकुर, पप्पन, रामकिशन, मदनपाल, अंकित, रणधीर, पीयूष, राजेश, सतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
मेला की तैयारियां शुरू, लगने लगी दुकानें
मोरना। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के प्रसिद्ध ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। तीर्थ नगरी में दुकानों को लगाना आरम्भ हो गया है। गंगा घाट पर साफ सफाई जारी है तो नगरी में अभी गन्दगी का भारी बोलबाला है। प्रकाश व्यवस्था के लिये अस्थाई विद्युत लाइन बनाई जा रही है। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में जिला पंचायत द्वारा तीन दिवसीय गंगा दशहरा मेला का आयोजन आगामी १४ जून १७ जून तक किया जायेगा।मुख्य स्नान १६ जून को होगा। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा स्नान व दीपदान करने के लिये तीर्थ नगरी में पहुँचती है।
मेले के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन अधिकारियों संग मीटिंग कर चुका है। वहीं बुधवार को मेले में लगने वाले मीना बाजार में महिला श्रृंगार की दुकानें लगाई जा रही है। इसके अलावा अलग से बाजार में दुकानें लगाई जा रही है।प्रकाश व्यवस्था के लिये अस्थाई विद्युत लाइन बनाई जा रही है। जिनपर लाइट लगाने कार्य जारी है।थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मेले सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने रखने के लिये अनेक स्थानों को चिन्हित किया गया है।जहां पुलिस बल तैनात रहेगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिये बेरियर लगाये जायेगें। सी सी टी वी कैमरे की निगरानी में मेला सम्पन्न होगा। एम्बुलेंस,फायर बिग्रेड सभी आपातकालीन सेवाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट है।जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि मेले के सफल आयोजन की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है। तीर्थ नगरी में स्वच्छता के अलावा तेज गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल आदि की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है।
सांसद हरेंद्र मलिक का सिख समाज के गणमान्यों ने किया स्वागत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विजय हुये चौधरी हरेंद्र मलिक सांसद जी को मुजफ्फरनगर जिले के सिख समाज के गणमान्यो द्वारा सम्मानित किया गया!इस अवसर पर हरेंद्र मलिक जी ने कहा कि मुझे सिख समाज के साथ साथ सभी छत्तीस बिरादरीयो का भरपूर समर्थन मिला है मैं मुजफ्फरनगर की सभी जनता की ऋणी हूँ और यह ऋण मैं २४घंटे आप सभी की सेवा करके उतारने का काम करूंगा!इस अवसर पर मुख्य रूप से किसान चिंतक सिख नेता सरदार सतनाम सिंह हँसपाल, गन्ना समिति रामराज चेयरमेन पुत्र मंजिन्दर सिँह सन्नी, प्रधान रामराज जसप्रीत सिँह, सरदार जगतार सिँह जॉनी प्रधान,कपिल मलिक पिन्ना,सरदार लाड्डी जी, नेहा गोड आदि उपस्थित रहे!
पुलकित राजवंशी ने बिखेरा आवाज का जादू
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नगर के उभरते हुए गायक पुलकित राजवंशी मुम्बई में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे है। पुलकित राजवंशी जी म्यूजिक कम्पनी के साथ करार करते हुए ‘तुम से ही’ गाना गाया है। जो जी म्यूजिक कम्पनी द्वारा रिलीज कर दिया गया है। मुजफ्फरनगर का युवा वर्ग पुलकित राजवंशी के मुम्बई में स्थापित होने से बहुत खुश है तथा युवाओं ने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही उनका नया गाना भी उन्हे सुनने के मिलेगा।
गीता यज्ञ व छबील आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के संरक्षक एड अमर कान्त गुप्ता जी कि पूजनीय माता जी स्व.श्री मती कृष्णा कुमारी जी कि तृतीय पुण्य तिथि के अवसर पर प्रात ८ः०० बजे से गीता यज्ञ व छबील का आयोजन कृष्णा चौम्बर छोले भटूरे वाली गली पी.एन. बी. बैंक से आगे मुजफ्फर नगर में अयोजित किया गया जिसमे पण्डित कृष्णा नंद जी के द्वारा विधि वत पूजन कराकर एवम गीता जी के अष्टादश श्लोक के पाठ के साथ हवन यज्ञ कराया गया। तत्पश्चात श्रद्धा पूर्वक ठंडाई वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुरेन्द्र गुप्ता, श्याम लाल बंसल, कुंज बिहारी अग्रवाल, एड अमर कांत गुप्ता, कमल गोयल, गिरीश अग्रवाल, अतुल कुमार गर्ग, सुभाष गर्ग, लोकेश चंद्रा, अजय गर्ग,रामबीर सिंह, एड.आलोक गर्ग, प्रमोद सिंघल, एड. मो आलम, विक्रांत गोयल, सार्थक गुप्ता, वत्सल गुप्ता, डा निशा गुप्ता , सुभाष गोयल, विजय शंकर शर्मा एड राहुल एड संजीव मित्तल, संजीव राने आदि का पूर्ण सहयोग रहा यह जानकारी श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार,मुजफ्फर नगर के महा मंत्री अतुल कुमार गर्ग ने दी ।
पत्नी की हत्यारा पति चरथावल पुलिस ने किया गिरफ्तार
चरथावल।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना चरथावल पुलिस द्वारा ०१ वांछित हत्याभियुक्त गिरफ्तार किया जिसके कब्जे/निशांदेही से आलाकत्ल बरामद किया। जनपद में वांछित/फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग १३३/२०२४ धारा ३०२ भादवि में वांछित अभियुक्त को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही से आलाकत्ल दुपट्टा बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। दिनांक ११ जून को वादी अमित कुमार पुत्र सुन्दरपाल निवासी ग्राम महावतपुर बावली थाना बडौत, बागपत द्वारा थाना चरथावल पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि वादी की बहन की शादी ०६ वर्ष पूर्व थानाक्षेत्र चरथावल के अन्तर्गत ग्राम बिरालसी निवासी विश्वास पुत्र प्रकाशा के साथ हुई थी तथी विश्वास उपरोक्त के द्वारा वादी की बहन की गला घोटकर हत्या कर दी गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना चरथावल पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त को अभियुक्त को ग्राम बिरालसी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जेध्निशांदेही से आलाकत्ल दुपट्टा बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त विश्वास पुत्र प्रकाशा निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से एक आलाकत्ल दुपट्टा बरामद किया। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विश्वास उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नि बिना बताये कई-२ दिन तक घर से गायब रहती थी तथा इस सम्बन्ध में पूछने पर झगड़ा करती थी। मैं इस बात से अपनी पत्नि से नाराज था तथा १०/११ जूनका रात्रि में सोते समय अपनी पत्नी की उसके ही दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी और दुपट्टे को घर में ही फैंककर मौके से भाग गया। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह, व.उ.नि. के प्रसाद, उ.नि. जयकिशोर, है. कां. देवेंद्र सिंह, उमरेश, कां. सुखवीर सिंह, राहुल कुमार थाना चरथावल शामिल रहे।
जाम व अतिक्रमण मुक्ति को चलाया अभियान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)यातायात व्यवस्थाओं का सुदृढीकरण करते हुए जनपद को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु चलाया गया अभियान। दुकानों के सामने से हटाया गया अतिक्रमण, वाहन स्वामियों को सड़क पर वाहन न खडा करने तथा रेहडियों को चिन्हित स्थानों पर ही लगाने की दी गयी सख्त चेतावनी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्थाओं का सुदृढीकरण करते हुए जनपद को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत को निकट पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली नगर महावीर सिंह चौहान, थाना प्रभारी सिविल लाईन ओमप्रकाश सिंह मय पुलिस बल द्वारा शहर के अति व्यस्त क्षेत्र शिव चौक से झांसी की रानी चौक से नावल्टी चौक (जहां जाम की स्थिति बनी रहती है) तक पैदल गश्त की गयी तथा सड़क से अतिक्रमण हटवाते हुए दुकानों के सामने सड़क पर रखे होर्डिंग व सामान को हटवाया गया तथा सभी दुकानदरों को सख्त चेतावनी दी गयी कि सड़क पर अतिक्रमण न करें तथा सामान को दुकान के अंदर ही रखें, यदि ऐसा नही किया जाता है तो कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इसके अतिरिक्त सड़क किनारे लगी रेहडीयों को हटवाते हुए सभी को प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही रेहड़ी लगाने की चेतावनी दी गयी। साथ ही सड़क पर खडे वाहनों के स्वामियों को भी सड़क पर वाहन खड़ा न करने की सख्त हिदायत दी गयी। यदि किसी वाहन चालक द्वारा सड़क पर अव्यवस्थित रूप से वाहन खडा किया जाएगा तो उसका चालानध्टो करने की कार्यवाही की जाएगी। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जनपद में इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि अपने वाहनों को सड़क पर न खडा करके पार्किंग एरिया में ही पार्क करें, गलत दिशा में वाहन न चलायें, सड़क पर अतिक्रमण न करें तथा दुकान के सामान को दुकान के अंदर ही रखें। जनपद को जाम मुक्त बनाने में मुजफ्फरनगर पुलिस का सहयोग करें।
पुतला फूंक जताया विरोध
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गति दिनों जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला हो गया था जिसमें १० श्रद्धालुओं की जहां मौत हो गई थी तो वहीं ३५ से अधिक श्रद्धालु गंभीर घायल अवस्था में अभी भी उपचार कर रहे हैं ।मामले के बाद भारत भर में इस पूरे मामले का कड़ाई से विरोध हो रहा है तो वहीं समूचे उत्तर प्रदेश में हिंदू संघटन से जुड़े लोग लगातार धरने प्रदर्शन कर रहे हैं आज इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद -बजरंग दल कार्यकर्ता पदाधिकारीयों ने पहले शहर के टाउन हॉल में एकत्रित होकर हनुमान चालीसा पाठ पढ़ा तो वहीं उसके साथ नारे बाजी करते हुए शहर के र्ह्दयस्थल शिव चौक पहुंचकर पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला आग के हवाले किया और जमकर नारेबाजी भी की है यहां पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं जिसके बाद एक ज्ञापन महा महीम् राष्ट्रपति के नाम प्रशासनिक अधिकारी को सौपा है। दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर शहर के हृदय स्थल शिव चौक का है जहां आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता पदाधिकारीयों ने जमकर नारेबाजी की तो वही पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला भी आग के हवाले किया है यहां पहुंचे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक पवनदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि देखिए गत दिनों जम्मू कश्मीर में माता वैष्णों देवी कटरा से शिवखोडी के रास्ते में हिन्दू श्रद्धालुओं से भरी बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला किया था जिसमें १० निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए तो वहीं ३५ से अधिक श्रद्धालु घायल है यह संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में भी है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है, धारा ३७० हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है, हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं, इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। जिसके चलते देश की नई सरकार के शपथ के समय भी इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है। उन्होंने कहा की विश्व हिन्दू बजरंग दल मारे गए हिन्दू तीर्थयात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है तथा इस कायराना कृत्य पर तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए, जिलाधिकारी के माद्यम से देश की रास्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए यह निवेदन करता है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें तथा इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह है । प्रदर्शन एंव पुतला दहन करने वालों में ललित महेश्वरी प्रान्त गौ रक्षाप्रमुख, मोहित बंसल जि. उपाध्यक्ष, सतीश कौशिक जि. सार्मचार्य तमुल,अमित कुमार,ललित कुमार, पंकज दीप जिला संयोजक,प्रतीक शर्मा जिला सह-संयोजक, तरुण कुमार नगर सयोजक सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी उपस्थित रहे।।
छात्र/छात्राओं के लिए फेयरवेल गेट-टू-गेदर पार्टी फाइस्ता – २०२४ कार्यक्रम का आयोजन किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में बी०बी०ए० विभाग के सभागार में फेयरवेल गेट-टू-गेदर पार्टी, जिसमें बी०बी०ए० तृतीय वर्ष के छात्र ध् छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत छात्रध्छात्राओं ने तिलक करके व प्राचार्य द्वारा रिबन कटवाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डा० सन्दीप मित्तल जी व बी०बी०ए० विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह, बी०सी०ए० विभागाध्यक्ष डा० संजीव तायल के सभी प्रवक्ताओं ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुये कहा कि हमारी जीवनशैली में हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर की पहचान अवश्य होनी चाहियें । जिसके लिये हमे मन से इस विरासत को अपनाना चाहियें, तभी हमारा सम्पूर्ण विकास सम्भव है।
बीबीए० विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह जी ने छात्र /छात्राओं के इस प्रयास की उनकी प्रोफेशनल सोच पर सांस्कृतिक धरोहर का समन्वय बताया कि उन्होने बताया कि आज विश्वभर में अपनी अनूठी संस्कृति पटल की पहचान से जाना जाता है। हमारा यह प्रयास ही सम्पूर्ण विश्व को एक परिवार के रूप में जोडता है और एक अनोखा मानवीय पहलू समस्त विश्व के सामने प्रस्तुत करता है।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन बी०बी०ए० प्रवक्ता प्राची गर्ग संगल द्वारा सफलतापूर्वक किया गया । उन्होने बताया कि यह पल हमारे लिए सम्मन का क्षण है जहाँ हम सब विद्यार्थियों का स्वागत दिल से करते है । हमारे प्रतिष्ठित कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिससे छात्र/छात्राओं के सर्वागीण विकास मे मदद मिलती है। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुये छात्र अक्षत ने अपनी भव्य प्रस्तुती दी। कार्यक्रम को मनमोहक बनाने के लिए बी०बी०ए० से यश वर्मा, उज्जवल, विपुल गुप्ता, सताक्षी, ऊर्वशी व शिवी आदि छात्र ध् छात्राओं द्वारा ग्रुप डॉस प्रस्तुत किया, छात्र ध् छात्राओं की आकर्षक प्रस्तुती ने सभी आगन्तुको का मन मोह लिया। इसके बाद छात्र छात्र प्रशान्त व आर्यन जैन द्वारा एक पजल गेम कराया गया, जिसमे सरप्राइज गिफ्ट दिये गये व कुछ स्पेशल लक्की ड्रा निकाले गये । कार्यक्रम में एकरिंग छात्र/छात्रा प्रियांशी शर्मा व महत्व अरोरा द्वारा की गयी। उन्होने बताया कि गेट टू गेदर पार्टी जैसे कार्यक्रमों से बच्चों मे साथ काम करने व आपसी सहयोग की भावना उत्पन्न होती है। जिससे पढ़ाई का माहौल अच्छा बनता है । इस अवसर पर बी०बी०ए० विभाग से डा० अक्षय जैन, दीपक गर्ग, डा० संगीता गुप्ता, मौ० अन्जर, प्राची, पूर्वी संगल, सोनिका, अभिषेक बागला, राहुल शर्मा, श्वेता, प्रशांन्त गुप्ता, विनिता चौधरी, अमित, सतीश एवं उमेश मलिक आदि शिक्षकगणों व स्टॉफ ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं की सराहना की।
कर्मचारियों पर हमले के विरोध में प्रदर्शन
बुढ़ाना। बुढाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चंदहैड़ी रोड पर सुबह के वक्त विद्युत कर्मचारियों द्वारा चेकिंग अभियान के साथ विद्युत बिजली बकाया भुगतान को लेकर अभियान चला रखा था, वही जैसे ही टीम चंदेरी रोड पर साजिद के मकान पर पहुंची जिस पर विद्युत विभाग अधिकारियों का कहना है कि उसे पर ७३००० के करीब विद्युत बकाया बिल था, और उसका कनेक्शन भी काफी पहले से काटा जा चुका था,तो वह चोरी से बिजली चल रहा था,वही जब आज सुबह के वक्त विद्युत कर्मचारियों द्वारा बिल मांगा गया तो साजिद वह उसके परिवार द्वारा विद्युत कर्मचारियों पर हमला कर दिया, जिससे वह पूरी तरह से जख्मी हो गए, जिसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा बुढाना कोतवाली में पहुंचकर हमला करने वाले के खिलाफ दिया प्रार्थना पत्र , पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर मामले की जांच में जुटी। वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग की टीम पर हुए हमले के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिजली कर्मचारियों ने बुढ़ाना केतवाली पर सांकेतिक धरना दिया।
आबकारी निरीक्षक ने चलाया चैकिंग अभियान
जानसठ। आबकारी निरीक्षक जानसठ द्वारा शुक्रताल जंगल, बिहारगढ़ जंगल, बुआपुर जंगल एवं धारीवाल जंगल य साथ ही इनसे लगे हुए गावो के घरो में दबिश की कार्यवाही की गयी। आबकारी आयुक्त के आदेशों एवम जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में शुक्रताल मेले के दृष्टिगत आबकारी निरीक्षक जानसठ द्वारा शुक्रताल जंगल, बिहारगढ़ जंगल, बुआपुर जंगल एवं धारीवाल जंगल साथ ही इनसे लगे हुए गावो के घरो में दबिश की कार्यवाही की गयी, सामान्यजन को आबकारी विभाग का नंबर भी दिया गया एवं उनको यह भी निर्देशित किया गया की कोई भी व्यक्ति, समुदाय अवैध मदिरा या किसी भी प्रकार के मादक द्रव्य की तस्करी एवं उत्पादन से जुड़ा हुआ हो, तो इसकी जानकारी तत्काल आबकारी विभाग के नम्बरो पर प्रेषित करें।
स्वच्छता अभियान को लग रहा पलीता
मुजफ्फरनगर। एक ओर जहां स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर, काटका गांव में लगे गन्दगी के ढ़ेर के कारण मुख्य मार्गों से निकलना हुआ दूभर हो रहा है। तहसील में कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक नही हुई कोई कार्यवाही। योगी सरकार के स्वच्छता अभियान के दावे केवल बातों तक सीमित है। सरकार को फेल करने में लगे कुछ अधिकारी। लाखों खर्च करने के बाद भी गाँव में स्वच्छता आज भी सपने के समान है।प्रशासन व गाँव पंचायत की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को भारी गन्दगी के बीच रहना पड़ रहा है।कोई सुनवाई नही। जनपद के तहसील व ब्लॉक् जानसठ क्षेत्र के गांव काटका में स्वच्छता अभियान को पलीता लगाया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार गाँव के मुख्य मार्गो रजवाहे की पटरी पर जगह जगह गन्दगी ढेर लगे हुए हैं।मुख्य मार्ग में लगे कूड़े के बड़े बड़े ढ़ेरों ने जहाँ मार्ग पर अतिक्रमण किया हुआ है।वहीं कूड़े के ढेरों से आती तेज दुर्गन्ध संक्रमण फैला रही है।ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन व गांव पंचायत का इस पर कोई ध्यान नहीं । जिससे ग्रामीण भारी गन्दगी के बीच रहने को मजबूर हैं। इस बात को लेकर ग्रमीणों में भारी रोष है।
सावधानी हटी दुर्घटना घटीः सुरेंद्र
मुजफ्फरनगर। सावधानी हटी दुर्घटना घटी । उक्त विचार उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में चल रहे किशोर बालक एवं बालिका चरित्र निर्माण योग शिविर में योग प्रशिक्षक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि हमारा जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसको ना समझी में उल्टे सीधे काम करके व्यर्थ में नहीं गवाना चाहिए। कुछ बच्चे साइकिल या मोटरसाइकिल पर टीवी या मोबाइल में देखकर स्टंट करते हैं जो बच्चों के जीवन के लिए बहुत ही घातक है। कई बच्चे अपंग हो जाते हैं और अनेक बच्चे अपने जीवन से भी हाथ धो बैठते हैं। इसलिए सड़क पर निकलने से पहले सड़क के नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक अपने साइड में ही चलना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें तथा सड़क बीच में खड़े होकर आपस में बातें ना करें, जिससे सड़क पर आने वाले दूसरे वाहनों को व्यवधान पैदा होता है तथा कई बार प्राण घातक दुर्घटना भी हो जाती है। इसी प्रकार अपने वाहन सदैव सड़क के किनारे खड़े करें ताकि रास्ता अवरुद्ध न हो तथा आने जाने वालों को कोई परेशानी ना हो। छोटे बच्चे जिनकी आयु १८ वर्ष से कम है वह दो पहिया या चार पहिया वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें । सदैव अपनी लेन में रहे तथा दूसरी तरफ से आने वाले वाहनों का रास्ता छोड़ कर चले ताकि जाम से बचा जा सके। योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य आज बच्चों को सामाजिक ज्ञान के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में बच्चों को अवगत करा रहे थे। आजकल युवा बच्चे सड़कों पर बहुत तेज वाहन चलाते हैं जिससे आए दिन अनेक नवयुवक असमय मौत के मुंह में समा रहे हैं। माता-पिता का भी दायित्व बनता है कि अपने बच्चों को कम उम्र में वाहन चलाने को नहीं दें। ताकि बाद में पश्चाताप न करना पड़े। सर्वप्रथम योग प्रशिक्षक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बालक और बालिकाओं को २१ जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए विशेष प्रदर्शन के आसन करवाएं।
रक्तदान शिविर हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब) द्वारा एक रक्तदान शिविर और एक वाटर कूलर का लोकार्पण कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन (आरटीओ), ट्रांसपोर्ट नगर, एन एच-५८, भोपा रोड मुजफ्फरनगर में लगाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो अशोक गुप्ता विशिष्ट अतिथि अजय मिश्रा (एआरटीओ) , सुशील मिश्रा (्रएआरटीओ) और रो सुनील अग्रवाल, (मेजर डोनर लेवल-१)(डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल २३-२४) जोनल को ऑर्डिनेटर जोन ६ है। मुख्या अतिथि ने अपने सम्बोधन में क्लब के कार्यो की प्रशंसा की और वाटर कूलर व् ब्लड कैंप लगाने पर बधाई दी और बताया की पानी पिलाना बहुत पुण्य का काम है यह हमें अवश्य करना चाहिए । विशिष्ट अतिथि ने बताया की रक्तदान महादान है। इसे अवश्य करना चाहिए। यह बड़े पुण्य का काम है। ब्लड देने से किसी को कोई कमजोरी नहीं आती है और पानी के लिए जो प्याऊ लगाया है यहाँ पर ७०० या १००० व्यक्ति रोजाना आते जाते है । कैंप में ५० लोगो ने रक्त दान किया। क्लब अध्यक्ष रो० प्रगति कुमार ने बताया की रोटरी क्लब मुजफरनगर मिडटाउन समाज सेवा के लिए विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करता है उन्होंने बताया कि रोटरी समाज सेवा में आगे भी ऐसे कार्य करता रहेगा । कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो डॉ कमल गुप्ता रहें। जिन्होंने पहली बार ब्लड दिया है उनको क्लब द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रो उमेश कुमार गोयल , रो आदर्श मेहता , रो संजीव कमल , रो पंकज जैन , रो पियूष अग्रवाल ,रो भुवनेश गुप्ता , रो नंदगोपाल , रो मोहनलाल मित्तल पिता रो अंकित मित्तल, रो कुलदीप भारद्वाज, रो राकेश राठी, रो कौशल कृष्ण, शुशोभ बिंदल , मिस्टर विजय (ष्ठक्च्र), नवनीत गुप्ता व् समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार का सहयोग रहा। क्लब सचिव रो राजकुमार गुप्ता जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।
नगर कोतवाली क्षेत्र रामपुरी में देर रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम
मुजफ्फरनगर। कोतवाली क्षेत्र रामपुरी में देर रात हुई चोरी की घटना। प्रदीप कुमार पुत्र रोहतास विनोद वैल्डिंग वाली गली रामपुरी में खाली पड़े मकान से परचून की दुकान चलाता है। कल देर रात अज्ञात दो चोरों द्वारा घर पर लगा ताले का फायदा उठाते हुए बराबर पडे खाली प्लाट से मकान की छत पर चढ़कर अन्दर घुस आए। मौके का फायदा उठाकर चोरी ने दुकान में दस्तक देते हुए दुकान का किमती सामान, गल्ला तोड़ कर नकदी अपने कब्जे में करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के वक्त खटपट की आवाज सुनाई देने पर पड़ोसियों में जाग पड गई औरघ् अज्ञात युवकों को भागते हुए पकड़ लिया। पकड़े गए चोर गुलाल रंग से अपनी पहचान छिपाने का प्रयास कर रहे थे। पड़ोसियों द्वारा पकड़े गए चोरों की धुनाई करते हुए मौके पर नगर कोतवाली क्षेत्र अस्पताल चौकी को बुलाया और पुलिस को दोनों चोर सुपूर्द करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस द्वारा मौका पर दोनों चोरों के साथ साथ एक काले रंग का बैग भी बरामद किया है जिसमें कुछ पैसे व होली के रंग, परचून का सामना मिला है। पकड़े गए चोरों पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।।
कूडा हटने पर जताया आभार
मुजफ्फरनगर। रामलीला टिल्ला रोड जो हमेशा गंदगी के लिए चर्चाओं में रहता था लेकिन मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देश पर पिछले एक सप्ताह से यह रोड पूरी तरह से साफ सुथरा पड़ा है! अब यहां सुबह ही कंपैक्टर आकर खड़ा हो जाता है और पूरा कूड़ा कचरा उसे गाड़ी में ही डाला जाता है, जरा भी कूड़ा कचरा रोड पर नहीं डलता! रामलीला टिल्ला वासियो को इस गंदगी से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी और नगर पालिका टीम को बहुत-बहुत साधुवाद किया।
ट्रैफिक पुलिस वालों को फ्रूट जूस वितरण किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लक्ष्य समाज संस्था की ओर से हो रही भीषण गर्मी को देखते हुए शहर के मुख्य चौराहों मीनाक्षी चौक, शिव चौक, झांसी रानी चौक, मालवीय चौक, महावीर चौक, सरवत गेट चौराहा, अस्पताल चौराहा पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी वह अन्य पुलिसकर्मियों को भी फ्रूटी जूस वितरण करके गर्मी से राहत पहुचाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया। संस्था के अध्य्क्ष तजकीर मुशीर एडवोकेट जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था का एक ही धर्म है वो है मानव सेवा जितना भी हो सके इस दुनिया में रहते हुए हम लोगों की दुआएं बटोर ले, क्योंकि साथ बस यही जाती है बाकी सब कुछ यही रह जाता है। लक्ष्य की पूरी टीम ने इस तपती धूप में चौराहो पर जाकर खड़े ट्रैफिक पुलिस वालों को फ्रूटी जूस वितरण किया।
संस्था के सचिव रागिब आलम ने कहा कि इस दौर में मानव सेवा ही सर्वोपरि है भीषण गर्मी में ट्रैफिक पुलिसकर्मी हमारी सेवा करते हैं तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी उनकी सेवा करें। संरक्षक महबूब आलम एड० ने कहा की इस भीषण गर्मी में ऐसी सेवा करने से ईश्वर इसका फल जरूर देगा। संस्था के कोषाध्यक्ष मो नवाज एडवोकेट व उपाध्यक्ष अमीर अंसारी एडवोकेट ने तपती गर्मी में अपना पसीना बहाकर प्रत्येक चौराहे पर जाकर ट्रैफिक पुलिसकर्मीयो को फ्रूटी जूस वितरण किया। संस्था के अध्य्क्ष तजकीर मुशीर ने अपनी पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा की आज टीम ने बहुत नेक काम को अंजाम दिया है।
दिव्यांगजन पुनर्वासन हेतु दुकान निर्माण हेतु योजना का उठाये लाभः दीक्षा उपाध्याय
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) दीक्षा उपाध्याय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, मुजफ्फरनगर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एतद्वारा सूचित किया जाता है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यांगजन पुनर्वासन हेतु दुकान निर्माण/संचालन योजना के अन्तर्गत दुकान निर्माण/संचालन/क्रय हेतु पात्र लाभार्थी को वित्तीय सहायता के रूप में रू० २००००/- की धनराशि स्वीकृत की जाती है, जिसमें रु० १५०००/- की धनराशि ४ प्रतिशत वार्षिक साधारण व्याज दर पर ऋण के रूप में तथा रू० ५०००/- की धनराशि अनुदान के रूप में दी जाती है। दुकान निर्माण संबालना हेतु दुकान न्यूनतम ५ वर्ष के लिये किराये पर लिये जाने हेतु एवं खोखा/गुमटी/हाथ वेला क्रय हेतु पात्र लाभार्थी को वित्तीय वर्ष सहायता के रूप में रू० १००००/- की धनराशि स्वीकृत की जाती है, जिसमें रू० ७५००/- की धनराशि ४ प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज दर पर ऋण के रूप में तथा रू० २५००/- की धनराशि अनुदान के रूप में दी जाती है। उक्त योजनान्तर्गत निम्नलिखित पात्रता रखने वाले दिव्यांगजन पात्र होंगे। पात्रता-१. ऐसे दिव्यांग जो ४० प्रतिशत या इससे अधिक की दिव्यांगता से प्रभावित हो एवं उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो। २. जिनकी वार्षिक आय समय समय पर शासन द्वारा गरीबी रेखो के लिए निर्धारित आय सीमा से दो गुने से अधिक न हों। ३.. जिनकी आयु १८ वर्ष से या उससे अधिक किनतु ६० वर्ष से अधिक न हो। ४. जो आपराधिक अथवा आर्थिक मामलों में सजा न पाये हों तथा जिनके विरूद्ध किसी प्रकार की सरकारी धनराशि देय न हो। ५. जिनके पास दुकान निर्माण हेतु स्वयं की ११० वर्ग फिट भूमि हो या अपने श्रोतों से उक्त क्षेत्रफल की भूमि खरीदने/लेने में समर्थ हो। अथवा स्थलीय निकाय/उत्तर प्रदेश आवास विकाय परिषदध्विकास प्राधिकरण/प्राईवेट बिल्डर्स तथा एजेन्सी से निर्मित दुकान क्रय हेतु किन्तु दुकान का क्रय किसी परिवार जन के नाम से अनुमन्य होगा। अथवा जिनके द्वारा कम से कम पाँच वर्ष अवधि कर किरायेदारी का पट्टा कराया जाए उन्हें उपलब्ध दुकान संचालन हेतु। अथवा जिनके द्वारा गारन्टी/बन्धक उपलब्ध कराया जो उन्हें सीखा/गुमटी/हाथ का तेला के क्रय एवं क्रयशील पुंजी हँतु। उपरोक्त योजनान्तर्गत इच्छुक दिव्यांगजन दुकान निर्माण/संचालन हेतु ३१ जुलाई २०२४ तक विभागीय वेबसाईट ीजजचरूध्ध्कपअलंदहरंदकनांदण्नचेकबण्हवअण्पदपर ऑनलाईन कर सकते है। ऑनलाईन फार्म भरते समय आवेदक का दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला नवीनतम फोटो, आयु प्रमाण पत्र, जिसमें जन्मतिधि का अंकन हो समक्ष प्राधिकारी के स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित बैंक खाता, निवास प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की छायाप्रति को स्वयंप्रमाणित कर तथा गत्रन्टर का आधार कार्ड की छायाप्रति व मोबाईल नम्बर आवेदन पत्र के साथ ऑनलाईन उपरोक्त येबासाईट पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। हाई कापी समस्त अभिलेखों सहित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, मुजफ्फरनगर में जमा कराना सुनिश्चित करें। उपरोक्त योजनान्तर्गत अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन मेरठ रोड मुजफ्फरनगर से सम्पर्क करें।
नगर कोतवाली क्षेत्र रामपुरी में देर रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)कोतवाली क्षेत्र रामपुरी में देर रात हुई चोरी की घटना। प्रदीप कुमार पुत्र रोहतास विनोद वैल्डिंग वाली गली रामपुरी में खाली पड़े मकान से परचून की दुकान चलाता है। कल देर रात अज्ञात दो चोरों द्वारा घर पर लगा ताले का फायदा उठाते हुए बराबर पडे खाली प्लाट से मकान की छत पर चढ़कर अन्दर घुस आए। मौके का फायदा उठाकर चोरी ने दुकान में दस्तक देते हुए दुकान का किमती सामान, गल्ला तोड़ कर नकदी अपने कब्जे में करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के वक्त खटपट की आवाज सुनाई देने पर पड़ोसियों में जाग पड गई औरघ् अज्ञात युवकों को भागते हुए पकड़ लिया। पकड़े गए चोर गुलाल रंग से अपनी पहचान छिपाने का प्रयास कर रहे थे। पड़ोसियों द्वारा पकड़े गए चोरों की धुनाई करते हुए मौके पर नगर कोतवाली क्षेत्र अस्पताल चौकी को बुलाया और पुलिस को दोनों चोर सुपूर्द करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस द्वारा मौका पर दोनों चोरों के साथ साथ एक काले रंग का बैग भी बरामद किया है जिसमें कुछ पैसे व होली के रंग, परचून का सामना मिला है। पकड़े गए चोरों पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।।


