News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

शुक्रतीर्थ में गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकीMuzaffarnagar News
भोपा।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गंगा दशहरा के पर्व पर पौराणिक तीर्थ स्थली एवं भागवत उदगम पीठ शुकतीर्थ स्थित गंगा मे स्नान कर पूजा अर्चना करने वाले श्रृद्धालुओं का तंाता लगा रहा। पर्व के कारण शुकतीथ्र मे इतनी जबदरस्त भीड रही कि पुलिस प्रशासन को दिनभर मशक्कत कर व्यवस्था बनवानी पडी।
  ज्येष्ठ माह की दशमी तिथि अर्थात गंगा दशहरा के पावन पर्व पर हजारो श्रृद्धालुओ ने गंगा मे डुबकी लगाई तथा शुकतीर्थ स्थित गणेश धाम, दुर्गा धाम, शुकदेव मंदिर आदि विभिन्न मंदिरो एवं आश्रमो मे पूजा अर्चना की तथा प्रसाद चढाया। गंगा दशहरे के कारण जिला पुलिस प्रशासन एवं जिला पंचायत की और से यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी, एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशो के चलते मेला सम्बन्धी पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था दुरूस्त रही। गंगा स्नान के लिए जनपद सहित आसपास के जनपदो से हजारो श्रृद्धालु बीते दिन से ही ट्रैक्टर-ट्रालियों मे सवार होकर शुकतीर्थ पहुंचे। श्रृद्धालुओ ने शुकदेव मंदिर के दर्शन किये तथा शुकदेव मंदिर पर स्थित पौराणिक वट वृक्ष की परिक्रमा कर मन्नत मंागी। सुबह से ही शुकतीथ्र मे श्रृद्धालुओं का तंाता लगा रहा। जिला पंचायत की और से वाहनो के लिए पार्किग तथा पीने के पानी आदि की व्यवस्था की गई। बीती शाम शुकतीर्थ पहंुचे जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल,डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी, एसएसपी अभिषेक सिंह आदि ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया। वहीं दूसरी और आज शुकतीर्थ पहंुचे एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ भोपा आदि ने मेले के दौरान सभी व्यवस्थाओं को परखा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एलआईयू की टीम ने डाॅग स्कवायड के साथ मेला क्षेत्र एवं गंगा घाट  तथा आसपास सभी क्षेत्र मे भ्रमण कर व्यवस्थाओ को देखा।  बता दें प्राचीन तीर्थस्थल शुकतीर्थ में रविवार की सुबह लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा मैया में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया यहां श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे, जय-जय गंगे के जयघोष के साथ माँ गंगा की पूजा अर्चना कर अनुष्ठान संपन्न कराया तथा अन्न, वस्त्र आदि का दान भी किया है।  शनिवार की देर शाम से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य वाहनों के द्वारा शुकतीर्थ पहुँचनी शुरू हो गयी थी आधी रात को शुकतीर्थ जाने वाले सभी मार्गों पर वाहनों का काफिला उमड़ आया।  श्रद्धालुओं ने विभिन्न आश्रमों, धर्मशालाओं में प्रवास किया, जहाँ भंडारे का आयोजन किया गया यहां महिलाओं व बच्चों ने मेले में लगी दुकानों पर खरीदारी की तथा चाट पकौड़ी के व्यंजनों का स्वाद भी लिया है। शुकतीर्थ के प्रसिद्ध शुकदेव आश्रम में प्राचीन वट वृक्ष की परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने मनोकामना सिद्धि के लिये धागे भी बांधे तथा दिव्य तोते के जोड़े के दर्शन किये यहां श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर अजर अमर हुए वट वृक्ष की बड़ी महत्ता है।  ऐसा मानना है कि इसी वट वृक्ष के नीचे शुकदेव मुनि ने राजा परीक्षित को श्रीमद्भगवत कथा सुनाई थी श्रद्धालुओं ने शुकदेव मन्दिर के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया इसके अलावा हनुमत धाम, गणेश धाम, पूर्णागिरि आश्रम, शिव धाम, दुर्गा धाम, पीताम्बरा धाम, तिलकधारी आश्रम, महेश्वर आश्रम, शनि धाम, दण्डी आश्रम आदि आश्रमों में श्रद्धालुओं ने मन्दिरों के दर्शन कर साध्ु संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर बच्चों का मुण्डन भी धार्मिक परम्पराओं के साथ कराया श्रद्धालुओं द्वारा विशेष अनुष्ठान भी सम्पन्न कराये गये, जिसके उपरान्त भोजन प्रसाद का वितरण भी किया गया। श्रद्धालुओं ने गंगा में मोटरबोट में बैठकर गंगा सोलानी के संगम तक सैर भी की।  यातायात को नियंत्रित करने में छूटे पसीने शनिवार की रात श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शुकतीर्थ पहुँची ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य वाहनों के द्वारा श्रद्धालुओं ने तीर्थनगरी में प्रवेश किया भीड़ को नियंत्रित करने के लिये मोरना से बहुपुरा-फिरोजपुर मार्ग पर वाहनों को डायवर्ट किया गया था तथा शुकतीर्थ से पहले बैरियर लगाकर वाहनों को पार्क किया गया था तीर्थनगरी के सभी मुख्य मार्गों पर बैरियर व पुलिस बल तैनात कर भीड़ व्  यातायात को नियंत्रित किया गया जिसमे पुलिस के पसीने छूट गए। गंगा में तैनात रहा पीएसी बल-गंगा में स्नान करनेवालों की सुरक्षा के लिये पीएसी बल मोटरबोट के साथ तैनात रहा तथा श्रद्धालुओं को गहरे पानी में स्नान न करने की सलाह दी गयी। गंगा घाट पर खोया-पाया केंद्र की स्थापना भी की गयी। वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपजिलाधिकारी जानसठ सहित अन्य अधिकारी शुकतीर्थ में मौजूद रहे।।

 

मैजिक ने मारी टक्कर, तीन भाईयों की हुई मौतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)अनियंत्रित टाटा मैजिक ने गन्ने का रस निकालने वाली मशीन में टक्कर मारी। हादसे में तीनों भाई भी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली से श्रद्धालुओं की बस हरिद्वार जा रही थी। छपार टोल से आगे गौशाला के पास बस का टायर में पंचर हो गया था।दिल्ली-दून हाईवे पर बरला -छपार के बीच अनियंत्रित टाटा मैजिक की चपेट में आने से दिल्ली निवासी अर्जुन (१८), अभिषेक (२०) और रोहित (२५) की मौत हो गई। तीनों गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे। बस का टायर पंचर हो जाने के कारण हाईवे किनारे खड़े होकर गन्ने का रस पीने लगे, इस दौरान टाटा मैजिक ने तीनों को कुचल दिया। दिल्ली से श्रद्धालुओं की बस हरिद्वार जा रही थी। छपार टोल से आगे गौशाला के पास बस का टायर में पंचर हो गया। बस चालक पहिया बदलने लगा, इस दौरान बस में सवार आशा पल्ली रोड हमदर्द चैक दिल्ली निवासी सगे भाई अर्जुन व अभिषेक पुत्र सुनील कोटिया और इनके चाचा संजू कोटिया का बेटा रोहित हाईवे किनारे गन्ने का रस पीने लगे। कुछ देर बाद ही अनियंत्रित टाटा मैजिक ने गन्ने का रस निकालने वाली मशीन में टक्कर मारी। टक्कर इतनी तीव्र थी कि मशीन और ठिया पलट गये तथा इस हादसे में तीनों भाई भी चपेट में आ गए और टाटा मैजिक भी पलट गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस तीनों घायलों को उपचार के लिए गंभीर अवस्था में पुरकाजी सीएचसी पर ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद बस सवार दूसरे लोगों में भी गम का माहौल बन गया। बस सवार मृतक युवकों के परिचितों ने उनके परिजनों को सूचित किया। परिजनों में भी कोहराम मच गया था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया था, परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। मैजिक चालक फरार हो गया, जबकि वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले रखा है।

 

युवक ने की आत्म हत्या
चरथावल। गृह कलह के चलते एक युवक ने खुद को फंासी लगाकर आत्म हत्या कर ली। युवक द्वारा उठाये गए इस कदम से परिजनो मे शोक छा गया।    जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के गंाव नंगला राई निवासी करीब 28 वर्षीय आकाश पुत्र विजय ने गृह कलह के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। चर्चा रही कि उक्त युवक क अपनी ससुराल वालो से विवाद चल रहा था। युवक आकाश नाराज पत्नि को अपनी ससुराल लेने गया हुआ था। आरोप है कि ससुराल वालो द्वारा उसकी बीवी को ना भेजने तथा उसके साथ मारपीट करने से नाराज आकाश ने बीती देर रात अपने कमरे मे लगे पंखे पर चुनरी बंाध कर खुद को फंासी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सुबह जब देर तक आकाश सोकर नही उठा तथा उसका फोन भी नही खुला तो उसके भाई बहन ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया। परन्तु कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द होने एवं कोई प्रतिक्रिया ना होने से किसी अनहोनी की आंशका के चलते परिजनो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही गंाव मे पहंुची पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे आकाश के कमरे का दरवाजा तोडा तो कमरे के अंदर का नजारा देखकर परिजनो के होश फाख्ता हो गए। क्योंकि कमरे मे युवक आकाश का फंासी लगा शव पंखे से लटका हुआ था। युवक आकाश ने चुनरी से अपने गले मे फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। बीती देर रात किसी वक्त युवक द्वारा खुद को फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। इस हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने परिवारजनो तथा ग्र्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।

 

डॉग स्क्वॉड व एएस चेक टीम द्वाराचलाया गया सघन चेकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में स्थानीय अभिसूचना इकाई, डॉग स्क्वॉड व एएस चेक टीम द्वारा शुक्रताल मेला में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान । थानाक्षेत्र भोपा में शुक्रताल मेले को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन मेंस्थानीय अभिसूचना इकाई, डॉग स्क्वॉड व एएस चेक टीम द्वारा पुलिस बल के साथ शुक्रताल मेला परिसर/गंगा घाट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान संदिग्धों से पूछताछ करते हुए चेकिंग की गयी । इसके साथ ही मेले में आए श्रद्धालुओं से वार्ता करते हुए कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी

 

गंगा दशहरे पर श्रद्धालुओं केा किया शरबत वितरणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शुक्रताल पंजाबी मंदिर एवं धर्मशाला के सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा शुक्रताल में धर्मशाला के बाहर ठंडी शरबत का कैंप लगाकर वहां  विभिन्न राज्यों से आए हुए लोगों को मीठा शरबत पिलाकर गंगा दशहरे के त्यौहार को धूमधाम से मनाया. भयंकर गर्मी व लू से राहत दिलाने हेतु सदस्यों ने निर्णय लिया कि हर साल की भाति इस साल भी लोगों को गर्मी से राहत दिलाने हेतु  शरबत का वितरण किया जाए । कार्यक्रम में अशोक डोडा, प्रमोद अरोड़ा, विजय वर्मा, विनोद डावर, बलदेव वाधवा, राकेश ढींगरा,कुलदीप बजाज, सागर वत्स ,अमित अरोड़ा, अनिल आहूजा, विजय कालरा, विकी, रघुनाथ नागपाल,  आदि लोगों ने भाग लिया।

 

 

बालक बालिका चरित्र निर्माण शिविर हुआ आयेाजित
मुजफ्फरनगर। ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में चल रहे किशोर बालक एवं बालिका चरित्र निर्माण योग शिविर में योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने सर्वप्रथम ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योगाभ्यास प्रारंभ करवाया तत्पश्चात ताड़ासन वृक्ष आसन, अर्ध चंद्रासन ,जानूसिर आसन कोनियान आसन ,वज्रासन ,उष्ट्रासन, धनुरासन और पवन मुक्त आसन मर्कट आसन करवाएं तथा अनुलोम विलोम, कपालभाति ,भ्रामरी प्राणायाम तथा ध्यान करवाया। आज के विषय के रूप में योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि देवता दो प्रकार के होते हैं एक जड़ ,दूसरा चेतन। पृथ्वी ,जल, अग्नि, वायु ,आकाश ,सूर्य ,चंद्रमा ,तारे यह सब जड़ देवता है इनका उपयोग चेतन अर्थात हम करते हैं। इन सब का उचित उचित यथा योग्य सदुपयोग करना ही उनकी भक्ति करना है । माता, पिता, आचार्य और अतिथि यह चार चेतन देवता हैं। उनकी आज्ञा का पालन करना तथा इनका यथा योग्य सम्मान करना ही उनकी भक्ति करना है । मातृ देवो भवरू, पितृ देवो भवः,अतिथि देवो भवः तथा आचार्य देवो भवरू। आत्मा और परमात्मा चेतन है तथा प्रकृति जड़ है।

 

ग्राउंड वाटर और साइबर क्राइम पर चर्चा
आईआईए एक अग्रणी संस्था जो उद्योगों और सेवा प्रदाताओं के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करती हैः चेयरमैन पवन गोयलMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन (आईआईए) के मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा मिठाई आर्ट लिंक रोड पर आयोजित एग्जीक्यूटिव मंथन मीटिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
आई आई ए के चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने सर्वप्रथम सभी का स्वागत करते हुए कहा ष्इस प्रकार की बैठकें हमें उद्योग जगत के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और सामूहिक रूप से समाधान खोजने का अवसर प्रदान करती हैं। मैं सभी सदस्यों का धन्यवाद करता हूं और उम्मीद करता हूं कि हम भविष्य में भी इसी प्रकार की चर्चाओं के माध्यम से आगे बढ़ते रहेंगे।
आईआईए एक अग्रणी संस्था है जो विभिन्न उद्योगों और सेवा प्रदाताओं के लिए एक मंच प्रदान करती है, जहां वे अपने विचार साझा कर सकते हैं और सामूहिक रूप से उद्योग जगत के महत्वपूर्ण मुद्दों पर समाधान खोज सकते हैं।
बैठक की शुरूआत आपसी सहचार्य और संवाद के साथ हुई, जिसमें सदस्यों ने अपने विचार और अनुभव साझा किए।  आईआईए सचिव अमित जैन ने जून माह की जनरल मीटिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीया साझा की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। बैठक का मुख्य आकर्षण उत्तर प्रदेश ग्राउंड वाटर के नियम और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर इंजीनियर आचमन गोयल की वार्ता हुई। आचमन ने इस समय की सबसे ज्वलंत समस्या पर विस्तार से जानकारी दी और बताया कि  हमे अपने कारखाने, व्यापारिक प्रतिष्ठान, नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, जहा भी हम जमीन से बोर करके पानी निकाल रहे हैं, प्रत्येक बोर का रजिस्ट्रेशन और एनओसी पानी दोहन अनुसार लेनी होगी और वाटर हार्वेस्टिंग भी कराना होगा। आचमन ने कहा कि अपने अपने रजिस्ट्रेशन और एनओसी तुरंत ऑनलाइन निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से  करवाकर भारी जुर्माने से बच सकते हैं। साइबर क्राइम से संबंधित मुद्दों पर साइबर क्राइम एस० एच० ओ० सुल्तान सिंह और इंस्पेक्टर गौरव चैहान ने साइबर सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया और सदस्यों को इस विषय पर जागरूक किया और व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, जीमेल, फेसबुक से आर्थिक और सोशल मीडिया के माध्यम से कैसे हम फ्रॉड से बच सकते हैं, के बारे में विस्तार से समझाया।
मीटिंग के अंत में सहसचिव दीपक सिंघल  ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया और उनकी सहभागिता की सराहना की ।
इस बोर्ड मीटिंग में आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर के विपुल भटनागर, मनोज अरोरा, पंकज जैन, दीपक सिंघल, उमेश गोयल, अमन गुप्ता, समर्थ जैन, राज शाह, अरविंद मित्तल, सुधीर अग्रवाल, अनुज कुछल, इंजीनियर आचमन गोयल, पंकज मोहन हिमगिरि, नईम चांद, कपिल मित्तल, मुकुल गोयल, अरविंद गुप्ता मिल्टेक, शमित अग्रवाल, डा यशपाल आदि उपस्थित रहे।

 

 श्री खाटू श्याम सेवा प्रचार समिति द्वारा नगर वासियों की सेवा की
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। श्री खाटू श्याम सेवा प्रचार समिति रजिस्टर मुजफ्फरनगर द्वारा आज गंगा दशहरे के अवसर पर  भोपा रोड श्री राम स्वीट्स पर मीठे शरबत की छबील  वह शीतल जल का कैंप आयोजित किया गया। लू और गर्मी के चलते जिसमें हजारों की संख्या में राहगीरों ने  मीठे शरबत में शीतल जल का आनंद प्राप्त किया।  जिसमें समिति के अध्यक्ष विशाल गोयल ने बताया  जिसका उद्घाटन अरविंद तिवारी जी जॉइंट कमिश्नर  संजय मित्तल जी व्यापारी नेता सुनील अग्रवाल जी के के डुप्लेक्स  यश गोयल चीनू भाई श्याम अग्रवाल निखिल मित्तल श्री राम स्वीट्स  पुलकित सिंगल गौरव अग्रवाल मोहित गौतम वह शहर के अन्य गणमान्य लोगो  द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के विशाल गोयल विकास गोयल अनुज गोयल हिमांशु गोयल तुषार गुप्ता तुषार मंगल अमित रावत मोहित गुप्ता मनीष गर्ग गौरव बंसल अशोक गुप्ता पुनीत गोयल अनुपम जैन सौरव गर्ग सचिन सिंगल सोनू गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे

 

समाजवादी पार्टी जिला सचिव की एडवोकेट इमरान खान को जिम्मेदारी
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जिया चैधरी एडवोकेट द्वारा ककरौली निवासी इमरान खान एडवोकेट को समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी में जिला सचिव मनोनीत किया गया है चुनाव के दौरान उनकी लगातार सक्रियता के चलते उनको जिला कार्यकारिणी सदस्य से जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गयी। सपा विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर सादिक चैहान वरिष्ठ सपा नेता अजय कुमार सपा नगर अध्यक्ष भोकरहेड़ी डॉ अलीशेर अंसारी द्वारा इस अवसर पर उनको बधाई दी गयी।

 

युवक ने की आत्महत्या
खतौली। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने खुद को फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया।
  जानकारी के अनुसार कस्बे के मौहल्ला गणेशपुरी निवासी करीब 38 वर्षीय विपिन नामक युवक ने अज्ञात कारणो के चलते खुद को फंासी लगाकार आत्म हत्या कर ली। इस हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। रोआराट की आवाज सुनकर पडौसी तथा मौहल्लावासी मौके पर पहंुच गए। नागरिको की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की जंाच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। युवक की मौत से परिजनो मे शोक छाया हुआ है।

 

सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
भोपा। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थानाक्षेत्र भोपा में शुक्रताल मेले का किया गया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश ।  १५ जून को देर रात्रि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल द्वारा थानाक्षेत्र भोपा में शुक्रताल मेले का निरीक्षण किया गया । निरीक्षम के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से की गयी सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने , अनुशासन बनाए रखने, मेले में आए श्रद्धालुओं की हरसम्भव सहायता करने, हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस दौरान क्षेत्राधिकारी श्री संत प्रसाद उपाध्याय सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

 चिकित्सा शिविर हुआ संपन्न
मुजफ्फरनगर। तबलशाह रोड पर स्थित गंदा कुआ के सामने डाॅ० मौ० खुर्रम क्लीनिक पर एक मेडिकल कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें फ्री परामर्श, फ्री दवाईयाँ, एवं खून की जाॅंच ५०प्रतिशत छूट पर की गई इस कैम्प के मुख्य अतिथि पूर्व महानगर अध्यक्ष रालोद एवं सभासदपति हाजी गुलरेज सिद्दीकी उर्फ राजू आढ़ती रहें एवं गोल्ड मेडलिस्ट डाॅ० अनिका कृष्णत्रय रही डॉ० मौ० खुर्रम ने बताया कि आज के कैम्प में मुफ्त परामर्श, मुफ्त दवाइयाँ और खून की जाँच पर ५०प्रतिशत की छूट दी गई काफी संख्या में मरीज कैम्प में पहुँचे।।

 

पुलिस लाइन में निष्प्रयाज्य सामानांे की हुई नीलामी
मुजफ्फरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन्स में निष्प्रयोज्य/समय अवधि पूर्ण कर चुके सामानों का निलामी कराकर कराया गया निस्तारण, कुल २.८० लाख का राजस्व हुआ प्राप्त। जनपद में लम्बित मालध्वाहन निस्तारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध/लाइन प्रशान्त कुमार प्रसाद के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन  व्योम बिंदल व प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन्स मुजफ्फरनगर में निष्प्रयोज्य/समय अवधि पूर्ण कर चुके सामानों का निलामी कराकर निस्तारण कराया गया। इस दौरान यातायात, रेडियो, फायर सर्विस, जनपद के थानोंध्शाखाओं व लाइन से प्राप्त निष्प्रयोज्यध्समय अवधि पूर्ण कर चुके सामान(कम्प्यूटर, टेबल, कुर्सी, फायर एक्सटिंग्विशर, अलमारी, कूलर, बैट्री, बॉडी प्रोटेक्टर आदि) की निलामी करायी गयी। निलामी से कुल २,८०,०००/- रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। निलामी के दौरान उपस्थित अधिकारीगण- सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन व्योम बिंदल,  प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह जनपद मुजफ्फरनगर, पी०आर०ओ० राजेश भारती, मुजफ्फरनगर।

 

होटल कर्मचारी को बाइक सवारों ने पीटा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर काम करने वाले युवक ने दो बाइक सवार हमलावरों के खिलाफ पुलिस से शिकायत करते हुए मारपीट और धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि बाइक सवार हमलावर नशे की हालत में थे और आते ही सिगरेट की मांग की, दुसरी दुकान होने के कारण सिगरेट लाने से कर्मचारी ने मना किया तो उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। उत्तराखंड के चम्पावत जिले के गांव बागेश्वर बोहडी निवासी दीपक सिंह रावत पुत्र तेज सिंह ने नई मंडी कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वह दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव रथेडी वाले चैराहे पर स्थित एक ढाबा पर कारीगर के रूप में काम करता है। दीपक रात का आरोप है कि १४ जून की देर रात अपाचे बाइक पर सवार दो युवक ढाबे पर आये। इन युवकों ने वहां आकर उससे सिगरेट लाकर देने के लिए कहा। सिगरेट की दुकान पर दुकानदार नहीं होने के कारण उसने युवकों से कहा कि थोड़ी देर रूक जाओ दुकानदार कहीं गया है। आरोप है कि दोनों युवकों ने शराब का सेवन कर रखा था और वो ज्यादा गहरे नशे की हालत में थे। सिगरेट लाकर देने से इंकार करने पर बाइक सवार युवकों ने कारीगर दीपक रात के साथ गाली गलौच शुरू कर दी। दीपक ने विरोध किया तो उस पर हमला करते हुए मारपीट कर दी। इसमें दीपक को चोट भी लगी। वहां मौजूद लोगों ने हमलावरों से होटल कर्मचारी दीपक को बचाया और पुलिस को सूचना दी। इस पर बाइक सवार हमलावर वहां से फरार हो गये। दीपक ने पुलिस को बताया कि उक्त सभी मौहल्ला सुभाषनगर थाना नई मंडी के निवासी है। नई मंडी पुलिस ने होटल कर्मचारी की शिकायत पर बाइक सवार हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा ३२३, ५०४ और ५०६ के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

एसडी कालेज आॅफ इंजीनियरिंग में आॅन कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर जानसठ रोड स्थित एस० डी० कालेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी, मुजफ्फरनगर में छात्र/छात्राओं के लिये आॅन कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव आयोजित किया गया। कैम्पस ड्राइव में संस्थान के ७२ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। श्री भागेश्वरी पेपर्स प्रा० लि० के डायरेक्टर श्री सिद्वान्त बंसल व उनकी टीम द्वारा इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के छात्रों को प्लेसमेन्ट का अवसर देने के लिये कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेन्ट ड्राइव के प्रथम चरण में सिद्वान्त बंसल ने छात्रों को इन्डस्ट्री व जाॅब प्रोफाईल के संदर्भ में अवगत कराया। द्वितीय चरण में टैक्निकल लिखित परीक्षा, गु्रप डिसकशन एवं साक्षात्कार के उपरान्त २६ छात्र-छात्राओं को एचआर, मार्केटिंग व आईटी विभाग में चयनित किया गया। सचिव अनुभव कुमार ने श्री भागेश्वरी पेपर्स प्रा० लि० के डायरेक्टर सिद्वान्त बंसल को एस० डी० कालेज आॅफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी मंे प्लेसमेन्ट ड्राइव के लिये धन्यवाद दिया। अनुभव कुमार ने बताया कि संस्थान में संचालित बी०टेक० एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रध्छात्राओं को कैरियर केन्द्रित एवं इन्डस्ट्री की माँग के अनुसार शिक्षित एवं प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जाता है। उसी का परिणाम है कि संस्थान से पास होने वाले सैकड़ों छात्रध्छात्राओं का चयन विभिन्न कम्पनीज में हो चुका है। जो संस्थान की गुणवक्तापरक शिक्षा की पुष्टि करता है। उन्होने यह भी बताया कि आगामी १० दिनों में अन्य कई कम्पनीयां कैम्पस प्लेसमेन्ट के लिये प्रस्तावित है जो शीघ्र ही संस्थान में कैम्पस ड्राइव आयोजित करेंगी।  निदेशक डा० सिद्वार्थ शर्मा ने सिद्वान्त बंसल व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। तथा आश्वस्त किया की एस० डी० कालेज आॅफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी के छात्र कम्पनी के लिये उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होने कहा कि संस्थान की ट्रेनिंग व प्लेसमेन्ट सेल देश प्रदेश की विभिन्न प्रमुख कम्पनीयों को आकर्षित करने में सफल हुआ है। संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेन्ट सेल की अधिकारी इंजी० अंशिका गोयल व इंजी० अभिषेक राय, इंजी० सचिन संगल, इंजी० विवेक कुमार ने आॅन कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव को समपन्न कराया।

 

जाम व अतिक्रमण मुक्ति को चलाया अभियानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)यातायात व्यवस्थाओं का सुदृढीकरण करते हुए जनपद को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली नगर में चलाया  अभियान। दुकानों के सामने से हटवाया गया अतिक्रमण, वाहन स्वामियों को सड़क पर वाहन न खडा करने तथा रेहडियों को चिन्हित स्थानों पर ही लगाने की दी गयी सख्त चेतावनी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्थाओं का सुदृढीकरण करते हुए जनपद को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में  पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के मिनाक्षी चैक, भगत सिंह रोड, शामली रोड, शिव चैक , खालापार (जहां जाम की स्थिति बनी रहती है) सड़क से अतिक्रमण हटवाते हुए दुकानों के सामने सड़क पर रखे होर्डिंग व सामान को हटवाया गया तथा सभी दुकानदरों को सख्त चेतावनी दी गयी कि सड़क पर अतिक्रमण न करें तथा सामान को दुकान के अंदर ही रखें, यदि ऐसा नही किया जाता है तो कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इसके अतिरिक्त सड़क किनारे लगी रेहडीयों को हटवाते हुए सभी को प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही रेहड़ी लगाने की चेतावनी दी गयी। साथ ही सड़क पर खडे वाहनों के स्वामियों को भी सड़क पर वाहन खड़ा न करने की सख्त हिदायत दी गयी। यदि किसी वाहन चालक द्वारा सड़क पर अव्यवस्थित रूप से वाहन खडा किया जाएगा तो उसका चालान करने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

 

25 करोड़ से बनेगा राजपुर-छाजपुर में  माॅडल कम्पोजिट स्कूल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिले के राजपुर-छाजपुर में २५ करोड़ रुपये की लागत से मॉडल कम्पोजिट स्कूल तैयार किया जाएगा। इसे बनाने की जिम्मेदारी शासन की ओर से समाज कल्याण विभाग को दी गई है। यह स्कूल जिले का नंबर-वन स्कूल होगा।
बेसिक शिक्षा विभाग के इस मॉडल स्कूल के लिए राजपुर-छाजपुर में पांच एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। इसमें प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा १२ तक के छात्र-छात्राओं को शिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए भी कई सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला व जिला समन्वयक दीपक कुमार ने बताया कि तमाम तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्कूल में कक्षा ११ व १२ के लिए विज्ञान, कला एवं गणित विषयों के लिए पृथक कक्षाओं का प्रावधान किया गया है। इस स्कूल के भवन में करीब ८०० छात्र-छात्राओं को आधुनिकतम शैक्षणिक परिवेश के साथ शिक्षित किया जा सकेगा। शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्रधानाध्यापकों के लिए शौचालय, स्टाफ रूम और प्रधानाध्यापक कक्ष की व्यवस्था होगी।
उन्होंने बताया कि मॉडल स्कूल में सभी स्मार्ट क्लास होंगी। इसमें एक पुस्तकालय, कंप्यूटर रूम, एक साइंस लैब (रसायन, भौतिकी व जीव विज्ञान) एवं गणित प्रयोगशाला होगी। सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के लिए भी पर्याप्त जगह उपलब्ध कराई जाएगी। बीएसए ने कहा कि इस स्कूल के निर्माण से क्षेत्र के बच्चों को उच्चतम कोटि के माहौल में शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा, जिससे उनका बौद्धिक व शारीरिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्य प्रगति पर हैं।

 

कड़ी मेहनत और लगन से ही कामयाबी मिलती है-डॉ कलम सिंह
कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। युवा गुर्जर महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद एवं आसपास के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद डॉक्टर कलम सिंह ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए बच्चों की रुचि किस विषय में है। यह जानना भी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कड़ी लगन और मेहनत के बल पर ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
रविवार को मुजफ्फरनगर में रुड़की रोड पर स्थित श्रीराम पॉलिटेक्निक कॉलेज के हाल में आयोजित प्रतिभावान छात्र छात्राओं के अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद डॉक्टर कलम सिंह ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए मां-बाप को भी बच्चों के प्रति समर्पित होना पड़ता है, उन्हें एक अच्छा माहौल अच्छा स्कूल उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनका समय-समय पर उत्साह वर्धन करना भी जरूरी है। कार्यक्रम में पीसीएस अधिकारी कपिल मावी ने कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को अपने अनुभवों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।पीपीएस अधिकारी यतेंद्र नागर ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा छुपी होती है हमें उसे टटोलने की आवश्यकता होती है।उत्तर प्रदेश पुलिस महिला कबड्डी कैप्टन सोनिका नागर ने कहा कि प्रत्येक अभिभावक अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने के स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आगे लाएं बेटियां स्पोर्ट में अपना भविष्य बना सकती हैं बस उन्हें सपोर्ट करने की आवश्यकता है।रामपाल सिंह, सुंदर खारी, पूर्व चेयरमैन पर्वेंद्र भड़ाना, कैप्टन कुलदीप सिंह,मास्टर महकार सिंह, जयकरण, युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष रविंद्र गुर्जर , हरेंद्र गुर्जर आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में क्षेत्र से आये प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बालक राम एवं कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र पवार उर्फ साधु गुर्जर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया।

 

 पिता की आंखों का बेटी ने किया पूरा ख्वाब
चरथावल । कुटेसरा की बेटी संधि जैन ने अपने पिता अर्जुन जैन की आंखों में छिपा सिविल सेवा का ख्वाब पूरा कर दिखाया। सिविल सेवा की परीक्षा में कामयाब संधि जैन रक्षा विभाग में आईडीएएस (इंडियन डिफेंस एकाउंट सर्विस) कैडर में पटना में एसीडीए (असिस्टेंट कंट्रोलर डिफेंस एकाउंट) का दायित्व निभा रहीं है। वह कहती हैं कि पिता ने आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
कुटेसरा में मध्यम वर्गीय सराफा परिवार में जन्मीं संधि जैन बताती हैं कि पिता ने उन्हें सिविल सेवा में भेजने का सपना देखा। प्रतिभावान बिटिया ने एसडी इंजीनियरिंग काॅलेज से बीटेक किया। पिता ने हौसला बढ़ाया तो बेटी ने दिल्ली के करोल बाग में एकाग्र मन से सिविल सेवा की तैयारी शुरू की। कड़ी मेहनत के दम पर यूपीएससी परीक्षा वर्ष २०२१ बैच में उन्हें ३२९ वीं रैक मिलीं।
बकौल संधि, पिता के मार्गदर्शन और अनुशासन से उन्होंने कामयाबी की उड़ान भरी। पिता ने जो सपना देखा, उसको पंख लगाने में कठिन परिश्रम किया। मुश्किल वक्त में पिता का प्रोत्साहन कामयाबी में सार्थक बना। वर्तमान में परिवार शहर की नई मंडी में रहता है।
मोबाइल में सेव थे सिर्फ तीन नंबर-संधि जैन बताती है कि पढ़ाई के दौरान कड़ी मेहनत की। ग्रेजुएशन तक कभी कोई कोचिंग नहीं ली। दिल्ली में कोचिंग के दौरान मोबाइल में पिता के अलावा माता पिंकी जैन और भाई पुरू का नंबर सेव था। रात को मैस में खाना खाते वक्त इन नंबरों पर नियमित बात करती थी।
पटना में रक्षा विभाग में मिलीं तैनाती-१५ दिन पूर्व संधि को दो साल की ट्रेनिंग करने के बाद पटना में आईडीएएस कैडर में एसीडीए पद मिला है। उन पर पांच पूर्वोंत्तर राज्य बिहार, सिक्किम, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और झारखंड की रक्षा विभाग की यूनिटों के आर्थिक मामलों में सहायक नियंत्रक का दायित्व है। वह लड़कियों को सिविल सेवा की तैयारी के टिप्स देकर प्रेरित भी करतीं है।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20121 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + nineteen =