News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

शांतिपूर्ण तरीके से मना ईद उल अजहा पर्व
नमाज के बाद गले मिलकर दी एक दूसरे को मुबारकबादEid..
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में आज ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ अदा कराई गई है यहां मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं द्वारा सभी को ईद उल-अजहा की नमाज अदा कराई गई तो वहीं आपसी सद्भाव और प्यार मोहब्बत के साथ ईद के त्यौहार को मनाए जाने की अपील की है साथ ही साथ जिला प्रशासन की तरफ से दी गई गाइडलाइन के अनुसार ही कुर्बानियां दिए जाने की बात कही गई है। मुजफ्फरनगर के थाना शहर कोतवाली इलाके में स्थित मुख्य ईदगाह शामली रोड सहित थाना भोपा अंतर्गत कस्बा भोकरहेड़ी ईद गाह पर आज हजारो लोगों शान्ति पूर्ण रूप से अदा की गई ईदुल अजहा की नमाज, जिसके बाद दी गयी पशुओं की कुर्बानी, धर्मगुरुओं ने स्वच्छता अमन भाई चारे का दिया संदेश। बता दें मुजफ्फरनगर में ईद उल अजहा का पर्व धार्मिक आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है सोमवार की सुबह फजिर की नमाज के बाद व्यक्तियों ने स्नान कर नए कपड़े धारण किये नये कपड़े पहनकर लोग ईदगाह अथवा मस्जिद की ओर रवाना हुए रास्ते मे व्यक्तियों ने तकबीर के माध्यम से अल्ला ताला( ईश्वर) की प्रशंसा की। जिसके बाद ईदगाह अथवा मस्जिद में दो रकात नमाज वाजिब नमाज इमाम साहब द्वारा अदा कराई गयी। नमाज के बाद खुतबा पढ़ा गया जिसमें इस्लाम के इतिहास व इस्लाम के संदेश को सुनाया गया साथ ही ईद उल अजहा पर होने वाली कुर्बानी का इतिहास, पैगम्बर हजरत इब्राहिम व पैगम्बर हजरत इस्माईल के बलिदान व जीवन संघर्ष के बारे में बताया गया नमाज के बाद अमन शांति के लिये दुआ भी कराई गयी। मुजफ्फरनगर शहर ईद गाह सहित कस्बा भोकरहेड़ी में स्थित ईदगाह में मौलानाओं द्वारा ईद की नमाज अदा कराई गई जिन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि खुशियों के साथ अमन सकून के साथ त्यौहार मनाये कुर्बानी को खुले में न करें स्वच्छता का पूरा ख्याल रखें। प्रत्येक नागरिक की भावनाओं की कद्र करें युवा अनावश्यक रूप से बाइकों को इधर उधर न दौड़ाएं,बाइक सवार हेलमेट का प्रयोग करें अपनी जान की परवाह खतरे में डालना भी गुनाह है। अनावश्यक खर्च को बचाकर उसे अच्छे कार्यों में खर्च करें। डॉ.अली शेर अंसारी ने कहा कि खुले में कुर्बानी हरगिज न करें उसके अवशेष की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गयी है नियत स्थान पर उसका निस्तारण करें।किसी नई परम्परा की शुरुआत न करें लाल रंग पर हरा रंग डाल दें अमन शान्ति के साथ त्यौहार मनाएं। उधर जिला प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने भी शहर ईदगाह पर मुस्लिम समाज के सभी लोगों को ईद की जिला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही साथ उन्होंने सभी से अपील की है कि ईद का त्योहार आपसी प्यार मोहब्बत के साथ मनाएं जिला प्रशासन के द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार ही आप कुर्बानी करें और हंसी-खुशी अपना त्यौहार मनाए । शहर ईदगाह पर समाजवादी पार्टी नेता एवं मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक ने भी सभी को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी अभिषेक सिंह ,एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत,सीओ सिटी व्योम बिंदल, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह,ऐ डी एम एफ गजेन्द्र कुमार सिंह, नगरपालिका की स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था की टीमें थाना शहर कोतवाली पुलिस सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षणDm
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा ईद पर्व के दृष्टिगत जनपद में भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, स्थानीय लोगों को दी गयी ईद की शुभकामनाएं। ईद अल-अजहा पर्व को जनपद मुजफ्फरनगर में सकुशल सम्पन्न कराने, आपसी सौहार्द बनाये रखने तथा कानून एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ निरंतर जनपद में भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है जिसके परिणामस्वरुप ईद की नमाज को जनपद में शांतिपूर्ण वातावरण में तथा सकुशल सम्पन्न कराया गया। धार्मिक स्थल/ईदगाह का निरीक्षण करते हुए धर्मगुरुओं एवं स्थानीय लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी गयी तथा आपसी सौहार्द को बनाये रखने की अपील की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा डियूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल को सतर्क दृष्टि रखते हुए डियूटी करने, साम्प्रादायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया जा रहा है साथ ही स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट न शेयर करने तथा आपसी सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनात की गई है एवं ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त गजेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यानारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ब्योम बिंदल सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

 

शाहपुर पुलिस को मिली सफलताः शातिर चोर को दबोचाMuzaffarnagar News
शाहपुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना शाहपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का २४ घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए ०१ चोर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चोरी किये आभूषण, अवैध शस्त्र व जनपद मेरठ से चोरी की गयी मोटरसाइकिल बरामद। अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोरध्लुटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह व थाना प्रभारी शाहपुर श्री बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा २४ घण्टे के अन्दर चोरी के अभियोग का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये सफेद व पीली धातु के आभूषण, अवैध शस्त्र व जनपद मेरठ से चोरी की गयी मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि १६.जून को थानाक्षेत्र शाहपुर के ग्राम सीमली में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर नगदी व आभूषणों की चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना शाहपुर पर मु०अ०स०-१८५/२४ धारा-३८०,४५७ भादवि पंजीकृत किया गया था। पंजीकृत अभियोग के सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा २४ घण्टे के अन्दर उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०१ चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त अभियोग से सम्बन्धित पीली धातु के दो बुन्दे कानों के तथा ०२ पायल सफेद धातु बरामद किये गये। इसके साथ ही अभियुक्त से थाना शाहपुर पर पंजीकृत मु०अ०स०-१६६/२४ धारा-३८०,४५७,४११ भादवि से सम्बन्धित पंखे एवं थाना बृहमपुरी जनपद मेरठ पर पंजीकृत मु०अ०स०-८९/२०२३ धारा-३७९,४१४,४११ भादवि से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त अरशद पुत्र असलम दर्जी निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर,मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ०१ मोटरसाइकिल हीरो होण्डा शाइन, ०२ बुन्दे कानों के पीली धातु व ०२ पायल सफेद धातु, ०३ पंखे शामिल रहे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० रविन्द्र सिंह, है०का० रोहताश कुमार, दिनेश शर्मा, का. राहुल यादव थाना शाहपुर शमिल रहे।

 

अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह मंसूरपुर पुलिस ने पकडाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा किया गया अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया जहां मोटरसाइकिल चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०३ चोर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से चोरी की ०३ मोटरसाइकिल बरामद की। जनपद मुजफ्फरनगर में वाहन चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र नागर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मंसूरपुर आशुतोष सिंह के कुशल नेतृत्व में थिना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ०३ वाहन चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल चोरी के अभियोग का सफल अनावरण किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की ०३ मोटरसाइकिल बरामद की गयी । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । उल्लेखनीय है कि १२ जून को वादी अंकुर पाल पुत्र अतरपाल निवासी चिरोड़ी थाना दौराला जनपद मेरठ द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात द्वारा मिडवे होटल (नमस्ते द्वार) नेशनल हाईवे सड़क के पास से वादी की मोटर साईकिल चोरी कर ली गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आस पास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों व अन्य पतारसी सुरागरसी व सर्विलांस की सहायता से दिनांक १६ जून को ०३ वाहन चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उक्त घटना का सफल अनावरण किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त नोमान पुत्र उस्मान निवासी बसधाड़ा थाना शाहपुर, कोशिक कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम रासना थाना सरूरपुर, लविश पुत्र ब्रहम सिंह निवासी ग्राम बिजौली थाना खरखौदा जनपद मेरठ । जिसके कब्जे से ०१ मोटर साईकिल स्पलेण्डर, ०१ मोटर साईकिल स्पलैण्डर, ०१ मोटर साईकिल पैशन प्रो बरामद की। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० जबर सिंह, है०का० बिजेन्द्र सिंह, नितिन कुमार, का० शौबीर, अविलाश कुमार, यशवीर सिंह थाना मंसूरपुर शामिल रहे। थाना मंसूरपुर पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

 

तपती गर्मी में सुनसान हुई सड़के
मुजफ्फरनगर। जयेष्ठ माह की गर्मी से हर कोई आजिज है। गर्मी का आलम यह है कि दोपहर के वक्त सडकें सुनसान नजर आती हैं। गर्मी के कारण हमेंशा भीडभाड से पटे बाजार और चौराहे अब सुनसान हैं। गर्मी के कारण हर कोई धूप से बचने की जुगत मे है।
आसमान से बरस रही आग अब लोगों की परेशानी का सबब बन चुकी हैं। इस भीष्ण गर्मी से इंसान ही नही बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान हैं। जिला प्रशासन एवं विभिन्न सामाजिक तथा स्वयंसेवी संस्थाओ द्वारा नागरिको को गर्मी से राहत दिलाने के उददेश्य से बीठे शर्बत की छबील लगाई जा रही है तथा आवारा पशुओ के लिए भी छाया, हरी घास तथा पीने के पानी की व् व्यवस्था की गई है। ताकि गर्मी मे इधर-उधर भटक रहे ये निरीह प्राणी भूखे-प्यासे ना रहें।

 

निर्जला एकादशी पर समाजसेवी ने बांटा शरबतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष की एकादशी निर्जला एकादशी के अवसर पर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओ द्वारा छबील लगाकर मीठा शर्बत वितरीत किया गया। भीष्ण गर्मी मे मीठा शर्बत पीकर राहगीरो ने अपनी प्यास बुझाई।
समाजसेवी भीमसैन कंसल ने जानसठ रोड चौराहे पर लगी छबील मे राहगीरों को मीठा शर्बत वितरीत किया। इस दौराना सैकडो राहगीरो ने मीठा शर्बत पीकर अपनी प्यास बुझाई। चिलचिलाती धूप मे समाजसेवियों एवं विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओ द्वारा किए जा रहे शर्बत वितरण की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। धर्म नगरी मुजफ्फरनगर मे समय-समय पर धार्मिक आयोजन, कथा-कीर्तन एवं हवन पूजन, रेलवे स्टेशन पर सामाजिक संस्था द्वारा निशुल्क ठण्डे पानी का वितरण, श्री बालाजी शोभा यात्रा, श्रावण माह मे चलने वाली उत्तर भारत की प्रसि( कांवड यात्रा आदि कई पुनीत कार्य/सेवाएं हैं जो शहर को एक अलग पहचान देते हैं। जैसे-जैसे गमी्र बढ रही है। वैसे-वैसे जनसेवा हेतु विभिन्न स्थानो पर छबील लगाई जा रही हैं। भीष्ण गर्मी के बीच जलसेवा अपने मानवता के प्रति एक शानदार उदाहरण है। समाजसेवी भीमसैन कंसल का कहना है कि सेवा मे ही सुख है। जनसेवा एवं धर्म-कर्म से आत्मिक सुख मिलता है।

 

दुकान मे लगी आग से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। अज्ञात कारणो के चलते मोबाइल की दुकान मे आग लगने से हडकम्प मच गया ।मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार थान सिविल लाइन क्षेत्र के सदर बाजार स्थित मोबाइल की दुकान मे लगी आग से आसपास के दुकानदारो मे हडकम्प मच गया। बाजार के दुकानदारो की सूचना पर कुछ ही देर मे पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड की टीम ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास के दुकानदारों सहित कई दुकानदार एकत्रित रहे।

 

छबील लगाकर बांटा शर्बत
मुजफ्फरनगर। निर्जला एकादशी के अवसर पर लखदातार दिवाने समिति द्वारा कूकडा मन्डी रोड पर मीठे शर्बत का विरण किया गया। इस दौरान बालाजी रोड से आ जा रहे सैकडो राहगीरो ने मीठा शर्बत पीकर अपनी प्यास बुझाई। व्यापारी नेता संजय मित्तल एवं साथी व्यापारियो द्वारा राहगीरों को मीठा शर्बत बांटा गया। इस दौरान राहुल गोयल, दिनेश बंसल, पुनीत सिंघल, प्रतीक गुप्ता, पुलकित जैन आदि व्यापारी मौजूद रहे

 

शरबत वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद सम्राट शाखा मुजफ्फरनगर की महिला समिति द्वारा शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्थान-अग्रवाल स्वीट्स, अंसारी रोड पर समय-प्रातः १०ः०० बजे से आयोजित किया गया। शाखा की महिला सदस्यों द्वारा निर्जला एकादशी के पर्व पर रुहअफजा का ठंडा, मीठा शर्बत बडेघ् उत्साह से वितरित किया इस कार्यक्रम में शाखा की और से संस्थापक परमकीर्तिशरण अग्रवाल, अध्यक्ष कीमती लाल जैन, सचिव गोपाल कंसल, किशन अग्रवाल, सुनील गर्ग, रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट, ई० पी.के.गुप्ता, जगरोशन गोयल, अवधेश गुप्ता, विजय भार्गव, अजय गोयल, कार्तिक गर्ग जी का सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा महिला संयोजिका श्रीमती परणीता गोयल, मोनिका शर्मा, प्रीति अग्रवाल, अनिता कर्णवाल, सुदेश गर्ग, मंजु गुप्ता, नीरा भार्गव, संध्या गर्ग जी का पूर्ण सहयोग रहा।

 

शरीर की सुंदरता अच्छे गुणों, अच्छे स्वास्थ्य तथा अच्छे व्यवहार से बढ़ती है
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में चल रहे हैं किशोर बालिका एवं बालिका चरित्र निर्माण योग शिविर में योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बालक और बालिकाओं को ढोंग पाखंड तथा कुरीतियों से दूर रहने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि नाखून पालना ,कंठी माला पहनना ,लाल, पीले, काले धागे तथा ताबीज बांधना यह सब वैदिक धर्म के विरुद्ध है। इनके पहनने से शरीर की सुंदरता नहीं बढ़ती। शरीर की सुंदरता अच्छे गुणों, अच्छे स्वास्थ्य तथा अच्छे व्यवहार से बढ़ती है। स्वस्थ शरीर सुंदर दिखाई देता है। नियमित योग अभ्यास करने से शरीर सुडोल, सुंदर तथा निरोगी बनता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है । बालक एवं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए योग अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे पूर्व बच्चों ने जमकर योगाभ्यास किया । योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बालक एवं बालिकाओं को स्वस्थ रहने के अनेक गुण बताएं। उन्होंने बताया कि प्रातः काल ब्रह्ममुहूर्त में उठकर दैनिक कर्म से निवृत होकर जो बालक बचपन से ही योगाभ्यासी बन जाता है वह जीवन के हर क्षेत्र में सफल होता है।

 

छबील कैंप का आयोजन
मुजफ्फरनगर। बारात घर गाँधी कॉलोनी समिति ने बारात घर के बाहर पचेन्दा रोड पर तपती हुई गर्मी और खतरनाक लू से निपटने के लिए सड़क पर आ जा रहे लोगों को राहत देने के लिए दो दिवसीय छबील कैंप का आयोजन किया जिसमें बारात घर गांधी कॉलोनी के सभी सदस्यों ने वहां आकर शरबत बनाकर हजारो लोगों को वितरित किया जिसके लिए वहां आने वाले लोगों ने छबील आयोजकों की भूरी भूरी प्रशंसा की और मीठे शरबत का प्रसाद ग्रहण किया।
गांधी कॉलोनी बारात घर समय-समय पर सामाजिक कार्यों को अंजाम देती रहती है और जितना हो सके नागरिकों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का प्रयास करती है। इस कार्यक्रम में अशोक डोड़ा, अमर धमीजा, अनिल धमीजा, प्रमोद अरोड़ा, विजय वर्मा, प्रेमी छाबड़ा, रघुनाथ नागपाल, राकेश ढींगरा, राकेश हुड़िया, मुकुल दुआ, बलदेव राज वाधवा, राजकुमार रहेजा, नितिन, राजेश, गोपाल, सोनू भाटिया आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

 

ओवररेटिंग का लगाया आरोप
भोपा। ओवररेटिंग का आरोप लगा ग्रामीणो ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। भोपा क्षेत्र के गांव मोरना मे देशी शराब के ठेके पर बिक रही देशी शराब पर ओवर रेट का आरोप लगाकर मोरना के ग्राम प्रधान मिंटू सहित गांव के लोगो ने सीओ भोपा देवव्रत वाजपेयी तथा थाना प्रभारी विनोद कुमार को एक ज्ञापन सौपा। इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे।

 

मेधावियों का हुआ सम्मान
खतौली। पंजाबी समाज, खतौली द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का कार्यक्रम श्री दुर्गा मंदिर, खतौली में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनिल मेहता एवं संचालन चंद्रकांत सहगल एवं अजय अरोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें समाज के ३२ मेधावी छात्र-छात्राओं को मेरठ से आए पंजाबी संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक पंकज जौली द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के अध्यक्ष मोनू मंगवानी, महामंत्री राम गगनेजा, राजीव ग्रोवर, मदन छाबड़ा, प्रवीण ठकराल, रचित मेहता, नरेश गुंबर, सौरभ शेट्टी, शिवम आहूजा, हनी ग्रोवर, दिनेश सूरी , गोविंद भूटानी व अन्य पंजाबी समाज के सम्मानित द्वारा अपना सहयोग दिया गया।

 

संगोष्ठी का योग दिवस को लेकर हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। योग दिवस समारोह २०२४ का प्रारंभ किया गया जिसमें आरोग्य भारती एवं नगर पालिका परिषद शामली ने मिलकर कई संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में योग से सुख एवं समृद्धि विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नगर की चार संस्थाओं व उनके सदस्यों ने भाग लिया विशेष रूप से श्री राम लखन सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों उपस्थित रहे लगभग २५ पुरुष एवं १५ महिलाओं की भागीदारी रही सेवा भारती के जिला संरक्षक डॉ सतीश गर्ग, भारतीय योग संस्थान के जिला संगठन मंत्री अशोक गोयल एवं आरोग्य भारती के प्रांत अध्यक्ष इंजीनियर राम औतार जी ने विषय पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये । आरोग्य भारती के बारे में डॉक्टर राज तायल (क्षेत्रीय संयोजक ) ने जानकारी दी व नगर कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय कराया ।

 

जिला कारागार मुजफ्फरनगर में आयुष विभाग द्वारा कराया गया योग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)सम्मानित क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० इसमपाल सिंह व ’जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर डॉ० ऋतु श्रीवास्तव के संयुक्त कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश शासन व जिलाप्रशासन मुजफ्फरनगर की मंशानुरूप दशम अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस को वृहद स्तर पर सफल बनाने एवं योग के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से प्रभारी चिकित्साधिकारी- डॉ अनुजकुमार निर्वाल जी व डॉ रिम्पल चौधरी जी के मार्गदर्शन में आयुष योगवैलनेस सेंटर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय रोहाना मुजफ्फरनगर के योगप्रशिक्षक – ’योगाचार्य अंकित गौतम के द्वारा बन्दियों को योगाभ्यास कराया गया।दैनिक जीवन मे योगाभ्यास करने तथा अपराध का रास्ता छोड़कर अच्छा सामाजिक मनुष्य बनने के लिए प्रेरित किया गया।

 

सुरक्षा की दृष्टि से फ्लैगमार्च निकाला
बुढ़ाना। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुजफ्फरनगर द्वारा ईद पर्व के दृष्टिगत थानाक्षेत्र बूढाना में फ्लैग मार्च कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, स्थानीय लोगों को दी गयी ईद की शुभकामनाएं। ईद अल-अजहा पर्व को जनपद मुजफ्फरनगर में सकुशल सम्पन्न कराने, आपसी सौहार्द बनाये रखने तथा कानून एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल द्वारा पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र बुढाना में प्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान महोदय द्वारा धार्मिक स्थलध्ईदगाह का निरीक्षण करते हुए धर्मगुरुओं एवं स्थानीय लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी गयी तथा आपसी सौहार्द को बनाये रखने की अपील की गयी। साथ ही महोदय द्वारा डियूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल को सतर्क दृष्टि रखते हुए डियूटी करने, साम्प्रादायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालोंध्असामाजिक तत्वों करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनकध्भ्रामक पोस्ट न शेयर करने तथा आपसी सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बुढाना सहित अन्य अधिकारी ध् कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

 

एक विशाल छबील का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। सर्व ब्राह्मण महासभा के स्थापना दिवस के उपलक्ष में एक विशाल छबील का आयोजन मालवीय चौक मुजफ्फरनगर पर किया गया जिसका शुभारंभ विजय शुक्ला नि वर्तमान जिला अध्यक्ष भाजपा ब्रह्म प्रकाश शर्म मीनाक्षी स्वरूप नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप भारद्वाज देवेश कौशिक हरेंद्र शर्मा राजेश पाराशर राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर संदीप शर्मा नरेंद्र शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया सभी अतिथियों का मटका पहनकर एवं स्मृति चिन्ह देखकर स्वागत किया गया संचालन अमित वत्स जिला अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम को सफल बनाने में डा संदीप शर्मा हरीश गौतम लक्ष्मण शर्मा अमित रोहित शर्मा आदेश शर्मा अविनाश भारद्वाज योगेश शर्मा प्रवीण गौतम ललित भारद्वाज विमल शर्मा पुष्पेंद्र शर्मा महेश शर्मा अखिलेश शर्मा विशाल शर्मा रजनीश शर्मा हिमांशु शर्मा अभिनव शर्मा अरुण शर्मा रजनीश संजय गौतम अंजू शर्मा सरवन शर्मा सरवन कौशिक हरिओम शर्मा विशाल गॉर्ड एडवोकेट मनोज कपिल मनोज विकास अत्री कपिल शर्मा विनोद पाराशर अनिल शर्मा गौरव शर्मा पूनम शर्मा अनिल शर्मा विशाल शर्मा नवनीत कौशिक रचित गोयल राजेश पाराशर कर कमलकांत शर्मा अखिलेश शर्मा सुशील शर्मा संजीव विनय शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा

 

छबील व गीता पाठ का एकादशी पर होगा आयोजन
मुजफ्फरनगर। श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा निर्जला एकादशी पर भव्य छबील व गीता पाठ का आयोजन होगा। महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्रीअतुल कुमार गर्ग ने बताया कि निर्जला एकादशी पर छबील व गीता पाठ का भव्य आयोजन दिनांक १८ जून दिन मंगलवार को प्रातः- ९ः३० बजे से छबील प्रभु इच्छा तक विजय बैंक के सामने कचहरी रोड मुजफ्फरनगर व ’गीता पाठ एवम भजन भाव सायं ७ः३० -८ः३० बजे तक’भागवत वक्ता पंडित कृष्णा नन्द जी के सौजन्य से प्राचीन शिव मन्दिर रेलवे स्टेशन के सामने गली मे मुजफ्फरनगर में आयोजित किया जायेगा

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20150 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =