News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

बैंककर्मी पर गोली मारकर लूट से हड़कम्पः पुलिस जांच में जुटीMuzaffarnagar News
जानसठ। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)बैंककर्मी को गोली मारने व लूट की सूचना से पुलिस मे हडकम्प मच गया। मामले कीजानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन मे जुट गई। सूत्रो के अनुसार कस्बा स्थित बंधन बैंक कर्मी को अज्ञात बदमाशो ने गोली मार दी। चर्चा रही कि लूट का विरोध करने पर बदमाशो ने बैंक के फाईनेंस कर्मचारी को गोली मार दी तथा मौके से फरारहो गए। दिन दिहाडे हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बैंककर्मी प्रवेन्द्र पुत्र राजकुमार निवासी अलीपुर खुर्द थाना तितावी को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा घायल के परिजनो को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तथा पडौसी भी कुछ ही देर मे अस्पताल मे पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच-पडताल मे जुट गई।

 

नशीले पदार्थ सहित किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शाहपुर थानाप्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कस्बा चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व उ०नि० यूटी विमल कुमार व उ०नि० यूटी सन्दीप कुमार ने सफलता प्राप्त करते हुए ६३० ग्राम डोढा पोस्त के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियों व अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बुढाना के कुशल निर्देशन मे आज थाना शाहपुर प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में द्वारा सोरम गेट न० २ कस्बा चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व उनकी टीम ने अभियुक्त नितिन शर्मा पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी मौ० मालदाबाद कस्बा व थाना शाहपुर जिला मु०नगर को ६३० ग्राम डोढा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु०अ०स० २५६ध्२४ धारा ०८ध्२० एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया हैं।

 

डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक चिकित्सक संघ की बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक फिजिशियन वैलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक लिंक रोड आदर्श कालोनी स्थित एक रेस्टोरेन्ट पर आयोजित हुई। बैठक मे सर्वप्रथम डा.हैनीमेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलवन व पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात कोषाध्यक्ष डा.मोहित मलिक ने आय-व्यय का विवरण दिया। बैठक मे सर्व सम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष डा.विनीत तायल,वाईस प्रेसीडेन्ट डा.प्रवेश कुमार, सचिव डा.मनीष प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष डा.सौरभ सिंह, मीडिया प्रवक्ता डा.विवेक कुमार, एजूकेशनल सचिव डा.हिमांशु कुमार, कैम्प सचिव डा.प्रमोद कश्यप, मीडिया सचिव डा.गौरव शिवाच व सांस्कृतिक सचिव डा.माणिक अरोरा निर्विरोध चुने गए।मीटिंग में मुख्यतः डॉक्टर एस एस राना, डॉक्टर राकेश राठी, डॉक्टर मीना राणा, डॉक्टर अजय कौशिक, डॉक्टर अनिल कोशिश, डॉक्टर विनय शर्मा, डॉक्टर सी के शर्मा डॉक्टर पी कुवंर, डॉक्टर अभिषेक कुमार, डॉक्टर गौरव शिवाच इत्यादि मौजूद रहे ।

 

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया
मुजफ्फरनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के प्रति आमजनमानस को प्रेरित करने के दृष्टिगत कृषि विभाग द्वारा पी०एम० किसान के लाभार्थीयो को राष्ट्रीय ध्वज वितरण करते हुए घरो पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने हेतु आवाहन किया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के प्रति आमजनमानस को प्रेरित करने के दृष्टिगत उपनिदेशक कृषि संतोष कुमार द्वारा अपनी टीम के माध्यम से पी०एम० किसान के लाभार्थीयो को राष्ट्रीय ध्वज वितरण करते हुए घरो पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने हेतु आवाहन किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा समस्त आमजन मानस को बताया गया कि भारत सरकार द्वारा अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान १३ से १५ अगस्त तक मनाया जायेगा। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही सेल्फी, रील्स, वीडियो, फोटो वेबसाईट ींतहींतजपतंदहंण्बवउ पर अपलोड करें।

 

धूमधाम के साथ मनाया 31वां पावन पर्व मनाया
खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भगवान श्री झूलेलाल जी का ३१वां पावन पर्व श्री सतगुरु झूलेलाल स्थल ग्राम भैसी में परम पूज्य गुरु सुभाष चंद्र ठक्कर एवं गुरु मां सविता ठक्कर के सानिध्य में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम झूलेलाल स्थल पर ५ अगस्त को माता की चौकी का आयोजन हुआ। उसके पश्चात ६ अगस्त को प्रातः हवन यज्ञ हुआ। उसके पश्चात संकीर्तन हुआ। उसके पश्चात विशाल भंडारा हुआ। सांय ५रू०० बजे पावन ज्योति की शोभायात्रा सतगुरु झूलेलाल स्थल भैंसी से चलकर गंग नहर खतौली तक बैंड-बाजो एवं ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची। उसके पश्चात भगवान झूलेलाल जी का मंत्र उच्चारण व जाप पढ़ा गया। तत्पश्चात मां गंगा जी एवं भगवान झूलेलाल जी की आरती की गई। उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में गुरु सुभाष चंद्र ठक्कर, गुरु मां सविता ठक्कर, सुमित ठक्कर, रोहित ठक्कर, युवराज ठक्कर, दक्ष ठक्कर, सौम्या ठक्कर, साक्षी ठक्कर, दिनेश ठकराल, जितेंद्र अरोरा, विनोद रहेजा, ऋषभ ठकराल, पुनीत अरोड़ा, मदन छाबड़ा, रमेश तनेजा, अंकित अरोरा, अमन तनेजा, संजीव मेहता, दर्शन अरोड़ा, मुकेश रहेजा, नवीन मकानी, गोल्डी धमीचा, राधे मेहता, हरदेश रहेजा, अंशु अग्रवाल, सचिन धमीचा, नवीन धमीचा, संजय धमीचा, कपिल ठकराल, पूजा अरोरा, नीरू अरोड़ा, किरण ठकराल, राजेश झाम्ब, करण धमीचा,सुरेश बठला,गुलशन नागपाल, संदीप पाहवा,दीपक पाहवा, राधेश्याम रहेजा, शुभम अरोड़ा, दीपक अरोड़ा आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

एस.डी. ग्लोबल स्कूल में हरियाली तीज महोत्सव पर मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)एस.डी. ग्लोबल स्कूल में हरियाली तीज महोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक डॉ. सिद्दार्थ शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए तथा समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या साक्षी सिंह ने की। स्कूल के निर्देशक डॉ. सिद्दार्थ शर्मा ने उपस्थित बच्चो व समस्त स्टाफ को तीज की शुभकामनाये देते हुए तीज के विषय में बताया। स्कूल की प्रधानाचार्या साक्षी सिंह ने बच्चो को तीज के त्यौहार का महत्व बताते हुए उन्हें शुभकामनाये दी। विद्यालय में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत झूला सजाना, मेहँदी, डांस ,कविता आदि का आयोजन किया गया । रंग बिरंगी वेशभूषा में बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति दी । जिसमे इलमा, दीपाली, अनवी, शिफा, राशी, रिमशा, याशिका, इश्फा, आदि प्रमुख रहे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षकगण श्वेता , शैलजा , विदुषी, अमिता, सुरेखा, रेखा , प्रीति, पूजा,राधा,विशाखा, गुलनाज, दीप्ति, शिप्रा, हिमांशु, सौरभ, विकास, सुमित, आदि का सहयोग रहा।

 

बच्चों को वंदेमातरम व राष्ट्र गान प्रक्षिक्षण कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्कूल आदर्श कालोनी में स्थित नर्सरी व फर्स्ट सैकंड के बच्चों को वंदेमातरम व राष्ट्र गान का प्रक्षिषण स्कुल की प्रधानाचार्या जी व मैडम के सहयोग से एक कार्यक्रम किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों ने कुछ ही रिविजन पर वंदेमातरम व राष्ट्र गान की बहुत बहुत सुंदर प्रस्तुति दी संजय मिश्रा ने कहा ७अगस्त को हमारे राष्ट्र गान जन-गण-मन के रचियता विश्व विख्यात कवि नोबेल पुरस्कार विजेता गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि भी है हम सभी उनको नमन करते हैं और कहा कि ईस तरह के कार्य बच्चों में देश के प्रति जागरूक व समर्पण की भावनाओं से प्रेरित करता है फिर शाखा परिवार ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया व कार्यक्रम संयोजक पुरषोत्तम सिंघल जी व उनके परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया व स्कूल की मैडम को भी सम्मानित किया गया जिसमें उपस्थित शाखा संरक्षक हर्षवर्धन जैन शाखा सचिव नवनीत गुप्ता कोषाध्यक्ष नीरज सिंघल महिला संयोजिका अंजलि गर्ग मुख्य अतिथि विष्णु अग्रवाल अभिलक्ष्य मित्तल व शाखा परिवार से पुरषोत्तम सिंघल अशोक सिंघल, मनीष गर्ग, विनित गुप्ता, राजकुमार सिंघल, राजकुमार गुप्ता, डॉ दीपक गर्ग, हेमंत विश्नोई, अनिल कुमार शर्मा, विरेन्द्र कुमार, सुखवीर सिंह सभी लोग उपस्थित रहे।

 

छापेमारी से मचा हड़कम्प
चरथावल। क्षेत्र मे स्वास्थ्य विभाग ने बडी कार्यवाही करते हुए फर्जी अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की। चर्चा है कि पिछले कई दिनो से चरथावल क्षेत्र मे चल रही फर्जी अस्पताल की सूचना पर सक्रिय हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र मे स्थलीय निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से झोलाछाप डाक्टरो मे हडकम्प मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनो शिवसेना जिलाध्यक्ष बिटटू सिखेडा के द्वारा फर्जी अस्पतालों के विरूद्ध चलाई गई थी। जिसका नतीजा यह रहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही से फर्जी अस्पताल संचालको मे हडकम्प मचा हुआ है। इस सम्बन्ध मे सीएमओ डा.महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि चरथावल क्षेत्र मे अपंजीकृत चिकित्सकों की सूचना पर सूचना विभाग द्वारा छापामारी कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाता है तथा चिकित्सा प्रमाण पत्र मांगा जाता हैं। जिसे प्रस्तुत करन के लिए नियमानुसार 3 दिन का समय दिया जाता है। चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत ना करने पर सम्बन्धित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाती है। उनका क्लीनिक सीज कर दिया जाता है। क्योंकि इस प्रकार के अपंजीकृत चिकित्सक भोले-भाले मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड करते हैं। जो कि किसी भी दशा मे उचित नही है।

 

वालीवुड थीम पर मनाया तीज उत्सवMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)मुजफ्फरनगर मूलचंद रिजॉर्ट में लायंस क्लब उन्नति ने लायन परिवार के सदस्यों के साथ बॉलीवुड थीम पर तीज की पूर्व संध्या पर नाच गाकर धूमधाम से मनाया तीज का त्यौहार कार्यक्रम को प्रोग्राम चेयरमैन लायनेड रुचि मित्तल एवम वन्दना मित्तल के संयुक्त एवं कुशल संयोजन में व लायन अध्यक्ष सीए मनीष बंसल की अध्यक्षता व सचिव अमित मित्तल एवं लॉयन अनुज मित्तल के संचालन में आयोजित किया गया, तीज उत्सव कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया ये जानकारी क्लब के मीडिया चेयरमैन एवम डिप्टी डिस्ट्रिक गवर्नर लायन अनिल कंसल ने दी एवं सभी लायन लायनेड सदस्यों ने वालीवुड थीम पर सभी लॉयन जोड़िया विभिन्न प्रकार अभिनेत्रियों व एक्टर की ड्रेस में आए सम्बन्धित गानों पर डांस किया व प्रतिस्पर्धापक गेम अंताक्षरी आदि खिलाए गए बच्चों ने भी विभिन्न गानों पर डांस किया, प्रोग्राम में मुख्यरूप से डिस्ट्रिक कैबिनेट सेक्रेटरी सीए लायन अजय अग्रवाल, डिस्ट्रिक ऑफिसर लायन रीना अग्रवाल, रीजन चेयरमैन लायन अतुल ऐरन, तनुजा ऐरन,लायन अनिल कंसल, लायनेड सुनीता कंसल, पूर्व अध्यक्ष लायन निखिल मित्तल, लायनेड शालू मित्तल, मनीष जैन,अर्चना जैन, हिमांशु गुप्ता सोम्मया गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष लायन अमित गर्ग,लायनेड शिवांगी गर्ग, लायन कपिल गर्ग, रिंकी गर्ग, लॉयन प्रतिभा बंसल, लायन डॉक्टर प्रवेश, लायनेड अनुपमा, लायन दिनेश गर्ग, नेहा गर्ग, लायन मुकुल गोयल, नीतू गोयल,आदित्य भरतिया,अनुश्री भरतिया,सचिन गोयल,खुशबू गोयल,राजीव माहेश्वरी, हेमलता माहेश्वरी, दीप अग्रवाल, ममता अग्रवाल,नितिन गोयल, प्रगति गोयल,लॉयन महेश जिंदल, अनीता जिंदल, आकाश अग्रवाल निधि अग्रवाल,पंकज अग्रवाल, रूमा अग्रवाल,मुकुल गोयल नीतू गोयल, राजेश मित्तल,अनुराधा मित्तल, आदि सभी ने वालीवुड हीरो हीरोइन के रूप में बनकर अपनी प्रस्तुति दी प्रोग्राम मे बढ़चढ़ कर मनोरंजन किया व कार्यक्रम में चारचांद लगाए. कड़ी प्रतिस्पर्द्धा के बाद अंत में बॉलीवुड तीज कपल के लिए लॉयन मनीष जैन एवं अर्चना जेल और तीज किंग के लिये लॉयन निखिल मित्तल और तीज क्वीन के लिए लायनेड प्रगति गोयल को चुना गया । अंत में क्लब द्वारा सभी परिवार को घेवर का डिब्बा गिफ्ट मे दिए गए और क्लब द्वारा आयोजित चटपटी चाट एवम स्वादिष्ट रात्रि भोज का आनन्द लिया।

 

निर्दोष हिंदुओं पर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर दिया ज्ञापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) हिन्दू संघर्ष समिति से जुड़े दर्जनों हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल ने हिन्दू संघर्ष समिति संयोजक नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा मिडिया को जानकारी देते हुए समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार ने बताया की बंगलादेश में हिंदुओ पर अत्याचार कई सालों से होता आ रहा है जिसमें हिन्दुओं को पूजा से वंचित करना हिन्दू महिलाओ से अभद्रता बडे पैमाने पर धर्मांतरण ने हिन्दुवों की जनसंख्या को घटाने का कार्य हुआ है अब वर्तमान में बंगलादेश में इस्लामिक कटटर पंथियों द्वारा हो रहें निर्दोष हिन्दुवों पर अत्याचार जिसमें निर्दोष हिन्दुवों का कत्लेआम मंदिरों को तोड़ने का काम बडे पैमाने पर हो रहा है जिसने पूरे भारत के हिन्दुवों के ह््रदय को झकझोर कर रख दिया है हम आज ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से मांग करते है की भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और उसने हमेशा अल्पसंख्यकों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा का समर्थन किया है भारत को अपनी सैन्य ताकत का उपयोग करते हुए बांग्लादेश के सभी हिंदुओं को भारत में लाने का कार्य किया जाए आज उनको हमारी जरूरत है उनको शरण दी जाए उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत सरकार को निभानी चाहिए यही भारत के वर्तमान समय की मांग है इस मौके पर संजय मिश्रा, चमन लाल कुक्की, पवन मित्तल, मनोज पाटिल, नीरज शर्मा, लोकेंद्र कुमार, संजय बाल्मीकि, राजीव धीमान, रविंद्र सिंह, राजेश शर्मा, रवि वर्मा, अरविन्द धनगर, धर्मेंद्र मिश्रा, ठाकुर अरविंद सिंह, मोहित सोलंकी, अनुज सिंगल, विनोद गर्ग, संदीप मित्तल, आकाश वर्मा, सतीश मलिक, अनमोल छाबड़ा, मनीष कुमार, विपिन मित्तल, शेर सिंह, नरेंद्र कश्यप, नरेंद्र कुमार, आनंदपाल, विक्की चावला, मोहित सिंघल, शांतनु, प्रवीण सैनी, मामेश ठाकुर, गिरीश आहूजा, पवन पांचाल, संजय विश्वकर्मा, अनिल पांचाल, सुरेंद्र मित्तल, सतीश कुमार आदी उपस्थित रहे।

नेत्र शिविर का ग्राम अंतवाडा में हुआ आयोजन
खतौली। ग्राम अंतवाडा में रमा आई हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर की ओर से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसकी व्यवस्था पटेल जागृति सेवासमिति द्वारा की गई। महाराज सिंह के आवास पर आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में १९ लोगों के आंखों के ऑपरेशन किए गए तथा लगभग ७० लोगों की आंखों को परीक्षण कर के उन्हें औषधि वितरित की गई। नेत्रों की जांच करने वालों में डॉक्टर अंजु गुप्ता श्रीमती कृष्णा ओम कुमार तथा आशीष सैनी शामिल रहे। शिविर के आयोजन में सत्येंद्र आर्य महाराज सिंह सुशील गुर्जर कृष्णपाल प्रवेश गुर्जर प्रधान रकम सिंह विकास आर्य रविंद्र कुमार पाल बालेश्वर कुमार आर्य आदि का सहयोग रहा।

 

सौंपा मीरांपुर विधानसभा उपाध्यक्ष का मनोनयन पत्र
भोपा। ग्राम पंचायत भोपा में समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी,पूर्व राज्यमंत्री लियाकत अली,प्रदेश सचिव मजाहिर राणा,दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री विनोद तेजियान,जिला सचिव एङ इमरान खान ककरौली,विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान ने ककरौली निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य अब्दुल सलाम सलमानी को सौंपा मीरांपुर विधानसभा उपाध्यक्ष का मनोनयन पत्र ओर सभी अतिथियों ने समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन पहुँचाने की अपील की है ।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19327 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =