समाचार (Muzaffarnagar News)
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने होटल, ढाबो का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जनपद के विभिन्न रेस्टोरेंट होटल एवं ढाबो का निरीक्षण किया गया। अपर आयुक्त महोदया के आदेश के क्रम में श्रीमती अर्चना धीरान, सहायक आयुक्त (खाद्य)।। एवम श्री शिव कुमार मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में आज खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन विभाग जनपद मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित विभिन्न रेस्टोरेंट, होटल एवम ढाबों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान खाद्य व्यापारियों को शासन के आदेश से अवगत कराया गया की सभी प्रतिष्ठान में लाइसेंस को डिस्प्ले कर के रखना है,फूड हैंडलर्स को कैप,ग्लव्स का इस्तमाल करना हैं तथा किचन आदि स्थानों पर कैमरा लगा कर रखना है। खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देशित किया गया की सभी को शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करना है। शिकायत करने हेतु अपने स्मार्टफोन में जन शिकायत ऐप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करें।
कथा में रूकमणी विवाह की लीला को सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री राधे-राधे परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा मे रूकमणी विवाह की लीला का सुंदर वर्णन सुनाया गया। कथा सुन कर भाव विभोर हुए श्रृद्धालुओं ने श्री राधा-कृष्ण की भक्ति से जयकारे लगाए। नई मन्डी क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित आर्शीवाद बैंकट हाल मे धार्मिक संस्था श्री राधे-राधे परिवार की और से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री वृन्दावन धाम से पधारे कथा व्यास धर्मेन्द्र उपाध्याय शास्त्री के श्रीमुख से कथा का सुन्दर वर्णन किया जा रहा है। कथा स्थल पर पहुंचे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भी कथा का श्रृवण किया। इस दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कथा व्यास धर्मेन्द्र शास्त्री जी का आर्शीवाद लिया। श्रीमद भावगत कथा के दौरान कथा व्यास धर्मेन्द्र उपाध्याय शास्त्री द्वारा रूकमणी कथा एवं माधव रूकमणी कथा का बहुत ही सुन्दर वर्णन किया। कथा को सुनकर श्रृद्धालु भाव-विभोर हो गए। संगीतमयी कथा में संकीर्तन के दौरान भक्तिभाव के वशीभूत श्रृद्धालुओ ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के साथ समाजसेवी सुरेन्द्र अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वारंटी को दबोचा
मीरांपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर मु0नगर के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष अभियान वारंटी/ वाछिंत के अर्न्तगत वारंटी अभियुक्तगण को उनके मसकन से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । गिरफ्तार अतीक पुत्र वकील निवासी ग्राम सराय थाना मीरापुर , सौरभ पुत्र बचन सिंह नि0 मौ0 सरफपुरा कस्बा व थाना मीरापुर शामिल रहे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अजीत शर्मा, है. का. सोनू सिंह, का. मोहित कुमार व दूसरी टीम में उ.नि. विरेन्द्र कुमार, का. अंकित नागर, का. विनय प्रताप शामिल रहै।
नगर अध्यक्ष बनने पर किया स्वागत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)सर्व ब्राह्मण महासभा मुजफ्फरनगर की एक बैठक हरीश गौतम के प्रतिष्ठान रुडकी रोड पर आयोजित की गई जिसका संरक्षण ब्रह्म प्रकाश शर्मा जी एवं संचालन अमित वत्स द्वारा किया गया। बैठक में पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दायित्व दिए गए। इसी के उपरांत ब्रह्मपुरी निवासी पंकज शर्मा को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिसके उपरांत पुरे दिन पंकज शर्मा के प्रतिष्ठान पर उनको बधाई देने वालो का ताँता लगा रहा। उन्होंने कहा कि दिए गए दायित्व को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाउंगा। उनके प्रतिष्ठान पर सभासद हिमांशु कौशिक, योगेंद्र सिंह, सुभाष राणा सहित सैकड़ो लोगो ने बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की।
चिकित्सालय पहुंचकर मंत्री कपिलदेव ने चिकित्सकों को समुचित उपचार के दिये निर्देश
गत दिवस फूड पाइजनिंग से बिगडी थी हालत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)उत्तरी रामपुरी निवासी परिवार की फूड पोइजनिंग से बिगड़ी हालत जानने पहुंचे मंत्री कपिल देव ने चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बीते मंगलवार को शहर के मोहल्ला उत्तरी रामपुरी में कर्मवीर की पत्नी ने दाल चावल बनाये। जिसे खाकर 3 मासूम बच्चों सहित पूरे परिवार की हालत गंभीर हो गयी। जिला चिकित्सालय में उपचार कराया गया जहां एक बच्चे की मृत्यु हो गई। इस घटना की जानकारी प्राप्त होने पर नगर विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल पीड़ित परिवार का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दी।
मंत्री कपिल देव ने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों को इस परिवार के सदस्यों का समुचित उपचार किए जाने और विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
मंत्री कपिलदेव सांत्वना देने पहुंचे
हादसे में गत दिवस हुई थी मौत
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के ग्राम बिलासपुर निवासी समय सिंह की सड़क हादसे में मृत्यु के बाद मंत्री कपिल देव ने उनके आवास पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी। बुधवार को बिलासपुर बाईपास पर सड़क पार करते समय हुए सड़क हादसे में क्षेत्र के गांव बिलासपुर निवासी भागमल सैनी के बेटे समय सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार का ढांढस बांधने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने बताया कि उन्होंने यहाँ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बाइपास पर ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव भी भेज रखा है।
मुशायरे में बांधा समा
खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ऐतिहासिक मेला श्रावणी छड़ियान के पावन पर्व पर नगर पालिका परिषद खतौली के तत्वाधान में बुधवार रात पालिका प्रांगण में आयोजित ऑल इंडिया मुशायरे में शायरों ने अपने-अपने अंदाज में नज्म, शेर और गजलों से दर्शकों को सुबह तक बांधे रखा, देशभक्ति और भाईचारे का संदेश देकर खूब वाहवाही बटोरी कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि काजी नबील अहमद ने फीता काटकर किया। अध्यक्षता खतौली चेयरमैन हाजी शाहनवाज ने शमां रौशन शाहिद सलमानी ने और संचालन शायर नदीम फर्रुखी ने किया, सह संचालक परवेज गाजी रहे । मुशायरे के संयोजक रजा खतौलवी, सोनू फरीदी सभासद, अहतेशाम सभासद, हाजी वसीम ने सपा नेता कघजी नबील अहमद को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए दर्शकों का आभार प्रकट किया । शायरों ने कुछ इस अंदाज में मुशायरे में दर्शकों को बांधकर रखा…. मुशायरा का आगाज अल्ताफ जिया ने कुछ यूं कहकर किया उसकी आंखों में उतर जाने को जी चाहता है, जिंदगी देख के मर जाने को जी चाहता है। वो ना रास्ता ना मंजिल ना मंजिल का निशां, फिर क्यों मेरा उभर जाने को जी चाहता है। जौहर कानपुरी, इरादा हो जवां जिनके वही बाजी पलटते हैं, मुखालिफ के लिए हर आदमी आंधी नहीं होता। हवेली छोड़कर कच्चे मकां में रहना पड़ता है, फकत चरखा चलाने से कोई गांधी नहीं बनता। मशहूर शायरा शबीना अदीब सुनाया श्अंधेरों की हर के साजिश यहां नाकाम हो जाए, उजाले हर तरफ हो रोशनी का नाम हो जाए। मेरी कोशिश तो नफरत को दिलों से दूर करना है, मेरा मकसद है दुनिया में मोहब्बत आम हो जाए।।
नदीम शाद ने नाथ कुछ यूं कहा, नाते नबी के शौक को इस दिल में पालते के, बख्शीश का कुछ तो रख लूं मशासा संभाल के। शहरें नबी की खाक भी अगर मिल जाए मुझे, उस खाक को भी लाऊ भी आंखों में डाल के।
हाशिम फिरोजाबादी ने कहा, ना मैं जापान वाला हूं ना पाकिस्तान वाला हूं, वतन पर जान लुटा दे मैं वो इमान वाला हूं।। इसी आबोहवा में सांस लेता हूं मैं सदियों से, मैं सदियों से इस मिट्टी का बेटा हूं मैं हिंदुस्तान वाला हूं। खुर्शीद हैदर ने कहा, घटाओं में सियासत हो रही है, हवाओं पर इशारा जा रहा है। वतन की शरहदों ने खून मांगा, हमें फिर से पुकारा जा रहा है। किसी की ताजपोशी हो रही है, किसी का सर उतारा जा रहा है। भला कैसे रुकेंगे उस मां के आंसू, बुढ़ापे का सहारा जा रहा है। कसम ईमान की वो खा रहे हैं, मगर इमान हमारा जा रहा है। नदीम फर्रुखी ने कहा, कुछ इस तरह से तेरे इश्क में फना हो जाऊ, हवा बनाऊ तुझे और मैं दीया हो जाऊ। बस एक बार पुकारु मोहब्बत से, फिर उसके बाद हमेशा बेसदा हो जाऊ। मुझे यकीन है ये बात गैर मुमकिन है, मैं सच साथ रहूं और गुमशुदा हो जाऊ।
मजाहिया शायर सज्जाद झंझट ने अपने चुटकुलों से श्रोताओं को खूब हंसाया मुशायरे में जमाल हाशमी, फखरुल आलम, प्रमोद अन्ना, बदरुद्दीन बदर, हाजी यूसुफ, तासीर हसन, अकील हबीब, महशर मलिक, हाजी लईक अहमद, डॉक्टर मंसूर उल हकघ्, कघजी नईम, वली मंसूरी, मुब्बशीर हाशमी, अभिषेक गोयल एडवोकेट, जावेद मुल्तानी, जावेद पठान, अब्दुल समद, आफाक पठान, आसिफ कैफी, हाफिज साकिब, इब्राहिम शैख, समद मिर्जा, शादाब जाट, खिजर कघजी, गुफरान अंसारी, समस्त सभासद, पालिका स्टॉफ आदि सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।
फरियादियो की सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। उप जिलाधिकारी खतौली द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में आए फरियादियों की शिकायतों/समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में उप जिलाधिकारी, खतौली मोनालिसा जौहरी द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में आये फरयादियो की समस्याओ को सुना गया व उनके गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में महोदया द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि कार्यालय कक्ष में आये आम जन मानस की समस्याओ का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करे।
चोरी पर जताई नाराजगी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)नवीन मन्डी स्थल मैं जुगल किशोर एंड कंपनी के प्रतिष्ठान में दुकान के पीछे से दिवार फाड़ कर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। सूचना पर नवीन मन्डी व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा, मंत्री मनीष चौधरी, संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति संयोजक राकेश त्यागी, विक्की चावला, रवि शर्मा, तपन गर्ग ने पुलिस प्रशासन से रिपोर्ट करवा कर कड़ी कार्रवाई की मांग की व रात्रि गश्त भी बढ़ाने के लिए कहा गया व फिर मंडी सचिव कुलदीप सिंह से रात्रि जो गार्ड ड्यूटी पर सोते रहते हैं उनकी शिकायत की गई व सचिव कुलदीप सिंह से मांग की गई। जिस पर सचिव ने एक तारीख से भुतपुर्व सैनिकों की रात्रि में दस की संख्या में तेनाती का वायदा किया गया ओर चोरी हुई घटनाओं पर नवीन मन्डी व्यापार संघ ने अपनी नाराजगी मंडी प्रशासन व पुलिस प्रशासन को जताई।
वांछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को दबोचा
मंसूरपुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा शुगर मिल कर्मचारियों के साथ मारपीट तथा मिल प्रशासन से रंगदारी मांगने के अभियोग में वांछित 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार। जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित/फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली रामआशीष यादव व प्रभारी निरीक्षक थाना मन्सूरपुर उमेश रोरिया के कुशल नेतृत्व में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 01 वांछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को उसके मसकन कस्बा मिल मन्सूरपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
24 सितम्बर को वादी श्री गजेन्द्र सिंह मुख्य सुरक्षा अधिकारी धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड मन्सूरपुर द्वारा थाना मन्सूरपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि 22/23 सितम्बर की रात्रि को रोहित उर्फ डॉन द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर मिल के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की घटना कारित की गयी तथा मिल प्रशासन को धमकी भरा पत्र लिखकर मिल में परमानेंट नौकरी देने, मिल में पैकेजिंग व स्क्रैप का ठेका तथा 10 लाख रूपये रंगदारी देने की मांग की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 244/2024 धारा 115(2)/352/351(2)/308(5) बीएनस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 25.09.2024 को अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना मन्सूरपुर का हिस्ट्रीशीटर (23ए) अपराधी है। गिरफ्तार अभियुक्त रोहित उर्फ डॉन पुत्र कृष्णपाल निवासी कस्बा मिल मन्सूरपुर कॉलोनी थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में व0उ0नि0 जबर सिंह, है. का. रविन्द्र सिंह, का. शाने आलम थाना मन्सूरपुर शामिल रहे।
जिला महामंत्री बने निखिल मित्तल एवं नगर महामंत्री बने मनीष बंसल
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक का आयोजन संगठन के जिला मंत्री रण सिंह चौहान के बालाजी चौक निकट स्थित डीटीडीसी कूरियर प्रतिष्ठान पर हुआ। आज की महत्वपूर्ण बैठक में जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के द्वारा मुजफ्फरनगर जिले के महत्वपूर्ण पद जिला महामंत्री पर निखिल मित्तल एवं नगर महामंत्री के पद पर मनीष बंसल को मनोनीत किया गया।
आज की बैठक में नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी स इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने नगर के सभी व्यापारियों को अस्वस्थ किया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल नगर के सभी व्यापारियों की समस्याओं में हर समय कंधे से कंधा मिलाकर व्यापारियों के साथ रहेगा एवं उनकी समस्याओं का समाधान कराएगा। जिला कोषाध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि अब बहुत जल्द उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कि जिले एवं नगर की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा जिसमें जनपद एवं नगर के व्यापारियों को संगठन के साथ जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा। आज की बैठक में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किए गए जिला महामंत्री निखिल मित्तल एवं नगर महामंत्री मनीष बंसल ने संगठन के महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत करने के लिए जिला कार्यकारिणी एवं नगर कार्यकारिणी का धन्यवाद दिया एवं अस्वस्थ किया कि उनका जो यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई है इस जिम्मेवारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे हर समय संगठन हित में कार्य करेंगे एवं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करेंगे स
आज की बैठक में जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अमित गोयल ,जिला उपाध्यक्ष श्रवण मित्तल, नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ,रण सिंह चौहान ,रमेश पांचाल, नितिन करनवाल, सतीश कौशिक आदि व्यापारी मौजूद रहे स
डी ए वी इण्टर कॉलेज में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया
मुजफ्फरनगर। डी ए वी इण्टर कॉलेज,मुजफ्फरनगर में भारत स्वच्छता अभियान 2024 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार, एवम प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा के निर्देशानुसार द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया । कला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी ,द्वारा निर्देशित तथा अंग्रेजी प्रवक्ता अब्दुल सत्तार द्वारा छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन व सहयोग किया गया। नुक्कड़ नाटक में विशेष भूमिका इकरा सैफी,तेजस ,वंश सैनी, कुरत्तुल एन जैदी, इकरा, ने स्वच्छता अभियान से संदेश दिया उन्होंने नुक्कड़ के माध्यम से हर मनुष्य को अपनी जिम्मेदारी का आभास कराया। संचालन उप प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा ने किया। आभार प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने किया कार्यक्रम में होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल से कला अध्यापक अमरीश सैनी,कला अध्यापक संजीव कुमार,सुनील कुमार, आदि अध्यापकों का सहयोग रहा ।
6 उद्यमियों ने किया प्रतिभाग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)प्रधानमंत्री की मंशानुरूप व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नोएडा में चल रहे उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो (यूपीआईटीएस 2) में जनपद मुजफ्फरनगर से 6 उद्यमियों ने किया प्रतिभाग। प्रदेश के आर्थिक विकास व अंतरराष्ट्रीय व्यापार में प्रदेश की भागीदारी बढाने के उद्येश्य से नोएडा में चल रहे उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो के द्वितीय संस्मरण में जनपद मुजफ्फरनगर से कुल 6 उद्यमियों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें से दो उद्यमी श्री राकेश चौधरी एवं संयम गिरधर ने एक जनपद एक उत्पाद में गुड़ के स्टॉल लगाए हैं । आस मुहम्मद ने आशु मसालों का स्टॉल लगाया है। राकेश चौधरी द्वारा एग्री फार्म नाम से गुड से निर्मित विभिन्न प्रकार के बिस्किट व अन्य उत्पाद बनाये जाते हैं। संयम अलग अलग फ्लेवर में गुड बाजार में उपलब्ध कराते हैं। यह ट्रेड शो 30 सितंबर 2024 तक नोयडा एक्सपो मार्ट में लगाया जा रहा हैॉ जिसमें उद्घ्यमियो को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न व्यापार अनुकूल नीतियों का लाभ प्रदान करते हुए व्यापार वृद्धि के लिए एक बडे बाजार को उपलब्ध कराता है। इसके अतिरिक्त मोरना से अक्षय ने हथकरघा से संबंधित स्टॉल लगाया है।
…चक्कर काट रहा है इंसाफ के लिए वृद्ध
मुजफ्फरनगर। पिछले एक वर्ष से ग्राम प्रधान व सरकारी कर्मचारियों से परेशान एक वृद्ध इंसाफ पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। लेकिन उसे कोई इंसाफ नही मिल पा रहा है।
रूडकी रोड स्थ्ति एक रेस्टोरैन्ट मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव निरमाना निवासी वृद्ध चन्द्रवीर शर्मा ने बताया कि लगभग 14 माह पूर्व खेत की जुताई करते हुए ट्रेक्टर पलटने से उसके पुत्र गौरव की टै्रक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर मे चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पहले तो ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप से पुलिस ने उसका पोस्ट मार्टम कराने ने इन्कार कर दिया। लेकिन बाद में ग्रामीणो के दबाव के कारण पुलिस ने पोस्ट मार्टम किया। बुजुर्ग चन्द्रवीर शर्मा ने बताया कि गांव के लेखपाल ने ग्राम प्रधान के दबाव के चलते कोई रिर्पोट नही भेजी। गांव की रंजिश के चलते प्रधान के पुत्र ने अपने साथियों के साथ उसे डराया धमकाया। इस मामले मे उसने एसडीएम सदर को भी अवगत कराया है। लेकिन अभी तक यह मामला ज्यों का त्यों है। उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह अधिकारियों के दरवाजे पर चक्कर काट नही रहा है। लेकिन कोई भी उसके पुत्र की मृत्यु के मुआवजे की फाईल तैयार नही कर रहा हे। वृद्ध ने जिलाधिकारी से मांग की है कि गांव के लेखपाल को मुआवजे की फाईल बनवाने के निर्देश दिए जाए ताकि उसे मुआवजा मिल सके।
कटौती न करने की मांग
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर विद्युत पेंशन परिषद उत्तर प्रदेश विद्युत पेंशन परिषद लखनऊ के निर्देश पर मुख्यमंत्री को जनपद मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पेंशन की याचिका पर सुनवाई पर 10 वर्ष 11 माह के बाद राशि का कारण की कटौती न की जाए। मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि अपने स्तर से विचार करते हुए राशि कारण की कटौती 15 वर्ष किए जाने के स्थान पर 10 वर्ष 11 माह अन्य किसी अग्रिम निर्णय तक कराने हेतु समग्रता में शासनादेश जारी करने की कृपा करे
चोरी पर जताई नाराजगी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)नवीन मन्डी स्थल मैं जुगल किशोर एंड कंपनी के प्रतिष्ठान में दुकान के पीछे से दिवार फाड़ कर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। सूचना पर नवीन मन्डी व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा, मंत्री मनीष चौधरी, संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति संयोजक राकेश त्यागी, विक्की चावला, रवि शर्मा, तपन गर्ग ने पुलिस प्रशासन से रिपोर्ट करवा कर कड़ी कार्रवाई की मांग की व रात्रि गश्त भी बढ़ाने के लिए कहा गया व फिर मंडी सचिव कुलदीप सिंह से रात्रि जो गार्ड ड्यूटी पर सोते रहते हैं उनकी शिकायत की गई व सचिव कुलदीप सिंह से मांग की गई। जिस पर सचिव ने एक तारीख से भुतपुर्व सैनिकों की रात्रि में दस की संख्या में तेनाती का वायदा किया गया ओर चोरी हुई घटनाओं पर नवीन मन्डी व्यापार संघ ने अपनी नाराजगी मंडी प्रशासन व पुलिस प्रशासन को जताई।
2 अक्टूबर को विजय घाट पहुंचेंगे भाकियू अम्बावता के पदाधिकारी
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के जिला अध्यक्ष चौं जीशान सिद्दीकी ने बैठक के दौरान कहा कि जनपद से 2 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सैकड़ो गाड़ियों व बसों के साथ विजय घाट जायेंगे। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता की एक बैठक शामली स्टैंड गाड़ा मार्केट मुजफ्फरनगर मे हुई संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता बिल्लू चौधरी ने की और संचालन मुजफ्फर खान ने किया। जिसमें बोलते हुए भाकियु अम्बावता जिला अध्यक्ष चौं. जीशान सिद्दीकी ने कहा की किसान मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता के आदेशानुसार 2 अक्टूबर को जिला मुजफ्फरनगर से किसान व मजदूर पूरी मजबूती के साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस पर विजय घाट दिल्ली मे आयोजित किसान रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचेगे। बैठक में अजित शर्मा, सुखबीर, विमल, सुमित तायल, रहमान गौर, लाला, मुजफ्फर खान बिट्टू चौधरी रामवीर, सलीम सिद्दीकी, नूर मोहम्मद, इकरार फारुकी,अनिल कुमार, शेर सिंह,वीर सिंह, राजकुमार, रिंकू आदि मौजूद रहे।
व्यापार संगठन की युवा इकाई में पदाधिकारी किए मनोनीत
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी की संतुति पर प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल व नगर युवा अध्यक्ष मयंक गोयल द्वारा दाल मंडी के युवा व्यापारी कार्तिक तायल, मयंक गोयल, यश सिंह, अंकुर गोयल, साहिल मलिक, रोहन सपरा, अब्दुल समद, अर्पित मित्तल, अमित चोपड़ा, यश वर्मा, शंकर गुप्ता, हर्ष अग्रवाल, को नगर युवा इकाई में पदाधिकारी मनोनीत किया गया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल ने कहा कि देश की तरक्की में युवाओं का हम योगदान होता है देश को और आगे ले जाने में युवा अपनी भूमिका का पूर्ण निर्वहन करें इस अवसर पर अध्यक्ष सर्राफा एसो० पवन वर्मा, नगर उपाध्यक्ष शिवकुमार सिंघल, नगर मंत्री कार्तिक गोयल द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारीयो को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए व्यापारीक हित में कार्य करने का आह्वान किया गया
योग से उठाये स्वास्थ्य लाभ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारतीय योग संस्थान निशुल्क पंजीकृत दिल्ली के तत्वाधान में एस डी मार्केट योग कक्षा में योगासन योग क्रियाएं प्राणायाम ध्यान प्रार्थना शांति पाठ के बाद जिला प्रधान सुभाष चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में एक मीटिंग भारतीय योग संस्थान के योग दिवस 1 अक्टूबर दिन मंगलवार व योग उत्सव व योग शरणम गच्छामि रैली जोर शोर से मनाने के उपलक्ष में हुई वैसे तो भारतीय योग संस्थान का योग दिवस 2 अक्टूबर को मनाया जाता है लेकिन इस दिन पितृ अमावस्या होने के कारण उक्त पूरा कार्यक्रम 1 अक्टूबर दिन मंगलवार को मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कार्यक्रम प्रातः 5रू30 बजे से प्रातः 7रू30 बजे तक रहेगा योगासन प्राणायाम के बाद योग शरणम गच्छामि रैली निकाल कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग योग की शरण में आकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं आज के युग में मनुष्य भागदौड़ की जिंदगी जी रहा है सभी स्वस्थ रहें लेकिन कैसे केवल 24 घंटे में एक घंटा अपने शरीर के लिए प्रातः काल अवश्य निका ले तभी मनुष्य पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सकता है लोगों को जागरूक करने के लिए ही योग शरणम गच्छामि रैली निकाल कर भारतीय संस्थान लोगों को जागृत करने के लिए ही यह पुण्य कार्य कर रहा हैजिले के सभी योग प्रेमी इस पुण्य कार्य में शामिल हो और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें मनुष्य जीवन अनमोल है आओ हम सब मिलकर योग करें मीटिंग में केंद्र प्रमुख विनय कुमार वर्मा जिला संयोजक प्रोफेसर आरके गर्ग जिला महामंत्री प्रेम सिंह राणा राकेश शर्मा शशि राज गुप्ता धर्मवीर पाल राजेंद्र पाल अजय मित्तल रतनपाल श्याम पाल विनोद बंसल पवन गर्ग डॉक्टर जय कुमार शर्मा डॉक्टर प्रमोद कुमार सतीश शर्मा सुनील शर्मा सुधीर शर्मा बीके ग्रोवर मुकेश तेजियन रेनू तायल विनीत मित्तल प्रमिला राय राजेश देवी पाल कविता त्यागी दीपा गुप्ता ममता शर्मा ममता त्यागी सुधा गर्ग प्रीति शर्मा अंजली शर्मा साधना अलका सैनी शशि जैन सीमा जैन आदि योग साधक उपस्थित रहे।
स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, मीरांपुर में जानसठ रेंज सामाजिक वानिकी मुजफ्फरनगर की तरफ से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, मीरांपुर में जानसठ रेंज सामाजिक वानिकी मुजफ्फरनगर की तरफ से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी रविकांत चौधरी ने बच्चों से स्वच्छता के विषय में बात की और स्वच्छता का महत्व बताया और इस वर्ष की थीम ष्स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छताष् के विषय पर दार्शनिक चिंतन प्रस्तुत किया और इस थीम का व्यापक अर्थ बतलाया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी ने शौच, संतोष, तप, स्वाध्याय ईश्वर प्राणीधन आदि के माध्यम से नियम विषय पर चर्चा की, जोकि ष्योगदर्शनष् के द्वितीय अध्याय का 32वां सूत्र है के माध्यम से शौच के महत्व को बताया कि शौच अर्थात शुद्ध होना, शुद्धि दो प्रकार की होती है जिसमें एक बाह्य शुद्धि और एक आंतरिक शुद्धि होती है। अविद्या, मिथ्याभिमान, राग, द्वेष, काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि को दूर करना ही आंतरिक शुद्धि है। बाहर की शुद्धि में कम परिश्रम लगता है जबकि आंतरिक शुद्धि में अधिकतम परिश्रम की आवश्यकता होती है। बाहर की शुद्धि की अपेक्षा आंतरिक शुद्धि करने में अधिक प्रयत्न की आवश्यकता पड़ती है। इसी विषय पर रविकांत चौधरी ने छात्रों को बताया कि आंतरिक शुद्धि से ही हमारे संस्कार स्वच्छ होते हैं एवं हमारा स्वभाव सात्विकता की तरफ बढ़ता है लेकिन यदि हम आंतरिक शुद्धि नहीं करेंगे तो संस्कार दूषित हो जायेंगे जिसका स्वभाव पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा एवं जिस कारण समाज में नकारात्मकता एवं पापक्रम बढ़ते हैं। जो व्यक्ति संस्कार के रूप से स्वच्छ होगा एवं स्वभाव के स्तर से भी स्वच्छ होगा अर्थात वह स्वभावतरू ही बाह्य शुद्ध पर भी ध्यान देगा एवं अपने पर्यावरण को शुद्ध रखेगा।
इसी के साथ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बेदी ने भी बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया एवं स्वच्छ रहने, प्रतिदिन स्नान करने और अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के विषय में जानकारी दी, प्रेरित किया एवं स्वच्छता हेतु बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया। इसके बाद बच्चो ने प्रतिवर्ष 100 घंटे स्वच्छता सेवा की शपथ ली। बालिकाओं ने इस अवसर कर स्वच्छता और पर्यावरण शुद्धि को लेकर पेंटिंग भी बनाई और विद्यालय के ईको क्लब द्वारा पर्यावरण और स्वच्छता पर कविता पाठ और व्याख्या प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की तरफ से प्राचार्या महोदया एवं सभी अध्यापिकाएं उपस्थित थी एवं वन विभाग की तरफ से रविकांत चौधरी क्षेत्रीय वन अधिकारी जानसठ दीपक कुमार वनरक्षक आदि उपस्थित थे।
ा हमे जीवन का लक्ष्य और जीने का साधन प्रदान करती है श्रीमद्भागवत कथा
मुजफ्फरनगर। श्री मद भागवत कथा धर्मयात्रा महासंघ संकीर्तन मंडल (विश्व हिंदू परिषदय लक्ष्मी नगर) के तत्वाधान मे सत्संग भवन शामली रोड पर चल रही श्री मद भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर हरि शरणम आश्रम (नजीबाबाद) से पधारे कथा व्यास श्री अम्बरीश दास जी महाराज द्वारा भागवत कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि श्री कृष्ण स्वरूपा श्रीमद्भागवत गीता हमे जीवन का लक्ष्य और जीने का साधन प्रदान करती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंकुर दुआद्वारा अपने उदबोधन में व्यास पीठ को नमन करते हुऐ सभी भक्तो को कथा श्रवण करने की बधाई दी तथा आह्वान किया कि शाश्वत सनातन धर्म को बनाए रखने का दायित्व हम सभी का अन्यथा आने वाली पीढ़ियां जिनके लिए हम मर खप रहे हैं वो हमे कभी माफ नही करेंगी। आज के यजमान श्रीमती एवं गोपीनाथ रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रमोद अग्रवाल, रामकुमार शर्मा, पी डी गौतम, शिशु कांत गर्ग, ओमवीर सिंह, नरेश बंसल, रश्मि अग्रवाल, अर्चना शर्मा, विभा विभा गर्ग, निश्चल, विनोद जलोत्रा, प्रवीण जी मावे वाले, राजेश गोयल, रतन सिंह चौहान पंडित सतीश कौशिक आदि का पूर्ण सहयोग रहा।
छात्रों के दो गुटों में लडाई
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)वर्चस्व की लडाई को लेकर छात्रों के दो गुटो के बीच मारपीट हो गई। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख आपस मे झगड रहे युवक रफूचक्कर हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी कॉलेज के बाहर छात्रो के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान अच्छा-खासा हंगामा खडा हो गया। नागरिको की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख आपस मे झगड रहे उक्त छात्र रफूचक्कर हो गए।