News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

जनसम्पर्क अभियान में आई तेजी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव से जनपद की राजनैतिक पारा चढा हुआ है हर और सिर्फ चुनावी चर्चाए ही व्याप्त है। भाजपा व रालोद खेमे में पार्टी प्रत्याशियो के समर्थन मे जन सम्पर्क अभियान चल रहा है। खतौली विधानसभा उपचुनाव में गुज्जर समाज के रालोद प्रत्याशी मदन भैयया के सामने भाजपा ने भी गुर्जर नेता प्रचार-प्रसार मे लगे हैं। वहीं दूसरी और भाजपा नेताओं ने चुनाव की कमान संभाल ली है। जिसके चलते पूर्व कैबीनेट मंत्री वीरेंद्र सिह एमएलसी, मंत्री सोमेन्द्र तोमर, खतौली ब्लॉक प्रमुख गौतम सिंह, भाजपा में हाल ही मे शामिल हुए अभिषेक चौधरी, भाजपाके पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार ने खतौली विधानसभा क्षेत्र के गंाव अंतवाडा, खेडा चौगावा गुर्जर बाहुल्य गंाव मे जनसम्पर्क किया गया।

 

बस की टक्कर से अधेड की मौत
मंसूरपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सडक हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया। सूत्रो के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पुलिस थाना मंसूरपुर के सामने तेज रफ्तार रोडवेज बस से टक्कर लगने पर एक अधेड व्यक्ति की हादसे मे मौत हो गई। सडक हादसे की सूचना मिलते ही कुछ ही देर मे मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के परिजनो को हादसे की सूचना दी। उक्त व्यक्ति की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। कुछ ही देर मे परिजन व पडौसी मौके पर पहंुच गए। मृतक गंाव सिखेडा का निवासी है।

 

अवैध शराब भट्टी को किया जब्तMuzaffarnagar News
चरथावल/ मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अवैध शराब के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्र-०नि० राकेश कुमार शर्मा थाना चरथावल के कुशल नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस द्वारा जंगल ग्राम पावटी से अवैध शराब भट्टी जब्त करते हुए ०३ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से २५ लीटर कच्ची शराब, २५ लीटर अपमिश्रित शराब, ४५० लीटर लहन(मौके पर नष्ट) तथा अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण तेजपाल पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम पावटी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर, सचिन पुतर तेजपाल निवासी पावटी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर, संजय पुत्र बिरमा निवासी ग्राम दुगचढी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर। जिसके कब्जे से २५ लीटर कच्ची शराब, २५ लीटर अपमिश्रित शराब, ४५० लीटर लहन (मौके पर नष्ट), ०२ किलोग्राम यूरिया। अवैध शराब बनाने के उपकरण ०१ सिलैन्डर भट्टी मय रैगुलेटर व पाईप , लोहे का ड्रम, एल्युमिनियम का पतीला , लोहे की प्लेट, ०२ बडे प्लास्टिक के ड्रम , ०३ प्लास्टिक के कनस्तर मय डिब्बे तथा ०१ मग आदि बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० वरूण कुमार तेवतिया, उ०नि० नितिन कुमार, हेकां० अजय कुमार, कां० सचिन कुमार, कां० अजीत सिंह थाना चरथावल शामिल रहे।

 

भाजपा का अहंकार तोड़ना जरूरीः जयंतJayant-Chaudhary
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विधानसभा उपचुनाव को लेकर रालोद-सपा एवं असपा के संयुक्त प्रत्याशी मदन भैया के समर्थन में चुनाव प्रचार के मददेनजर दो दिवसीय जनपद दौरे पर पहंुचे रालोद प्रमुख एवं राज्यसभा संासद जयंत चौधरी ने रालोद प्रत्याशी मदन भैया के समर्थन मे क्षेत्र के दर्जनो गंावो मे नुक्कड सभा की तथा बैठकों को सम्बोधित किया। नुक्कड सभा मे पहंुचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियो तथा स्थानीय ग्रामीणो द्वारा रालोद प्रमुख का स्वागत किया गया। रालोद अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य जयन्त चौधरी ने रविवार को यहां खतौली विधानसभा क्षेत्र के गांव अखलाकपुरा में नुक्कड़ सभा में कहा कि किसान आंदोलन और उनकी एकता से भाजपा सरकार डर गई थी। यह सब कुछ किसान एकता और आपसी भाईचारे के कारण संभव हो पाया।
उन्होंने कहा कि उनके पिता स्व. अजीत सिंह ने मुजफ्फरनगर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। उनकी हार भले ही हुई, लेकिन वह यहां पर भाईचारा जीता कर गए हैं। दो बिछड़े भाइयों को उन्होंने मिलाने का काम किया। यही उनकी जीत थी। रालोद अध्यक्ष ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी पर एक सीट जीतने के बाद कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन वह हार गए तो क्षेत्र की जनता को बहुत कुछ मिल जाएगा। साथ ही उनका अंहकार टूट जाएगा।
प्रदेश सरकार किसानों की बात करती है, लेकिन पिछले वर्ष के मुकाबले डेढ़ माह हो गया है। अभी तक गन्ना मूल्य तय नहीं हो सका है। भाजपा जनता को अपनी वोट समझती हैं, लेकिन हमारा मकसद आपसी भाईचारा और एकता का है इसलिए सर्व समाज को एकजुट होने का समय है। जिन लोगों ने नफरत फैलाने का काम किया। वह संस्कार और सभ्यता की बात करते हैं। रालोद अध्यक्ष जानसठ क्षेत्र के ११ गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया के लिए समर्थन जुटाया। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया के लिए जानसठ के वाजिदपुर कव्वाली में जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जब भी भाजपा की सरकार आई है तभी नौकरशाही भाजपा के विधायकों एवं मुख्यमंत्री पर हावी हुई है। उनका साफ कहना है कि भाजपा की सरकार आते ही सरकार को चलाने का काम प्रदेश की नौकरशाही करती है, एक और तंज करते हुए कहा कि भाजपा के विधायकों की अब नौकरशाही भी नहीं सुनती। उन्होंने कहा कि अगर हम खतौली चुनाव जीत जाते हैं, तो गन्ने का रेट जरूर बढ़ाएंगे साथ ही उन्होंने बजिदपुर कव्वाली के लोगों से कहा कि आप मदन भैया को जिता कर विधानसभा में पहुंचाएं जिससे हम और मजबूत हो जाएंगे और अपने हक के लिए सरकार से लड़ सकेंगे। रालोद प्रमुख ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र के गंाव अखलाकपुरा, वाजिदपुर कवाली,पिमौडा, राटौर, जंधेडी, चित्तौडा, नंगला मुबारिक, नंगला कबीर,मंदौड, बेहडा अस्सा, सिखेडा आदि कई गंावो मे नुक्कड सभाआंे को सम्बोधित किया। इस दौरान रालोद के क्षेत्रिय अध्यक्ष योगेन्द्र चेयरमैन, रालोद मण्डल अध्यक्ष प्रभात तोमर,रालोद विधायक दल के नेता विधायक राजपाल सिंह बालियान, विधायक चंदन चौहान, विधायक अनिल कुमार, जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व मन्त्री धर्मवीर सिंह बालियान, कृष्णपाल राठी चेयरमैन, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, ब्रहमसिह बालियान एड., सुधीर भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष अजित राठी, संजय राठी आदि मौजूद रहे।

 

स्पिक मैके कार्यक्रम का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आर .एम.तिवारी संयोजक ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सरकारी व मान्यता प्राप्त उ.प्र, बोर्ड़ के स्कूलों के विद्यार्थियों में भारतीय सांस्कृतिक विरासत को पहुँचाने हेतु स्पिक मैके संस्था अपनी नई कार्य योजना के तहत लगातार ६ दिनों में १२ कार्यक्रम का आयोजन कर रही है । २१ नवंबर से २६ नवंबर तक चलने वाले कार्यक्रम में विद्यर्थियों को भरतनाट्यम के कलाकार सयानी चक्रबर्ती का सानिध्य प्राप्त होगा ।
स्पिक मैके ने उ प्र बोर्ड के स्कूलों के विद्यार्थियों हेतु वर्कशॉप डेमोन्सट्रशन की एक नई श्रृंखला विकसित की है जिसके तरह कलाकार बच्चों को सिखाने के साथ साथ स्वयं भी कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं । २१ नवम्बर से २६ नवम्बर तक चलने वाली इस श्रृंखला में भरतनाट्यम कलाकार सयानी चक्रबर्ती प्रत्येक स्कूल में ४५ मिनट बच्चों को भरतनाट्यम की बुनियादी क्रियाओं सिखाएंगी तथा शेष ४५ मिनट में स्वयं प्रस्तुति देंगी ।
जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी में २१ नवम्बर को कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार द्वारा किया जायेगा । अपरान्ह का सत्र ग्रेन चौंबर इंटर कॉलेज नई मंडी में सम्पन्न होगा । इसी प्रकार वैदिक पुत्री कन्या विद्यालय, भागवंती कन्या विद्यालय में २२ नवम्बर, राजकीय इंटर कॉलेज व डी ए वी इंटर कॉलेज में २३ नवम्बर, आर्यकन्या इंटर कॉलेज व नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज में २४ नवम्बर, एस डी कन्या इंटर कॉलेज झाँसी की रानी व नवाज अजमत अली कन्या इंटर कॉलेज में २५ नवम्बर को तथा एस डी कन्या इंटर कॉलेज गाँधी कॉलोनी व एस डी इंटर कॉलेज रोडवेज में २६ नवम्बर को श्रृंखला का समापन होगा । यह सभी कार्यक्रम की जिला विद्यालय निरीक्षण गजेंद्र कुमार की प्रेरणा तथा प्रधानाचार्या डॉ कंचन प्रभा शुक्ला के संयोजन से सम्पन्न हो रहे हैं ।

 

आप भी ठोकेंगी निकाय चुनाव में तालः सी.एम.चौहानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आम आदमी पार्टी के जनपद मुजफ्फरनगर के निकाय चुनाव जिला प्रभारी सी.एम.चौहान ने रूडकी रोड स्थित एक रैस्टोरेन्ट पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आम आदमी पार्टी जिले की प्रत्येक नगर पालिका, नगर पंचायत एवं वार्ड मैम्बरी के चुनाव मे अपने प्रत्याशी खडा करेगी। जिसके लिए पार्टी प्रत्येक नगर पालिका व नगर पंचायत स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी। जिसमें योग्य उम्मीदवारों का चयन कर मजबूती के साथ चुनाव लडेगी। पार्टी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की योजनाओं का घर घर प्रचार करेगा। पश्चिमी प्रान्त के उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी आकिल राणा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का पूरा ध्यान शिक्षा चिकित्सा तथा आम आदमी को बिजली पानी देने का है। पार्टी इन मुददों को लेकर जनता के बीच जाएगी। उन्होने आशा व्यक्त की कि जिस प्रकार पंजाब व दिल्ली की जनता ने आप पर भरोसा जताया है। उसी प्रकार स्थानीय निकाय चुनाव मे प्रदेश व जिले की जनता इन मुददो पर पार्टी का साथ देगी।
प्रेसवार्ता मे जिलाध्यक्ष अरविन्द बालियान ने गन्ना किसानो के बकाया भुगतान तुरंत करने की सरकार के मंाग रखी तथा किसानो के टयूबवैल पर लगने वाले बिजली के मीटर की नीति का पुरजोर विरोध दर्ज कराते हुए किसान के मुददों पर सहयोग देने की बात कही। उन्होने कहा कि आज मंहगाई अपने चरम परहै तथा भ्रष्टाचार का बोलबाला हे। आम आदमी पार्टी चाहती है कि प्रदेश व देश की जनता को मंहगाई व भ्रष्टाचार से निजात मिले। यदि आम आदमी पार्टी सत्ता मे आती है तो दिल्ली की तरह बिजली पानी व कच्ची सडकों की सुविधा जनता को देने का वायदा किया। प्रेसवार्ता मे मीडिया प्रभारी संजीव मान, अजय चौधरी, अनीस अलवी, तसब्वुर हुसैन, वसी जैदी आदि उपस्थित रहे।

 

गोष्ठी का रक्तदान, फल व कम्बल वितरण, क्रिकेट टूर्नामेंट का मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर होगा आयोजनः प्रमोद त्यागी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नि० सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया की समाजवादी पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर आयोजित मीटिंग में २२ नवम्बर को स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर अनेक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए नि० सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की २२ नवम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सभी नेताओं कार्यकर्ताओं के सहयोग से सपा कार्यालय पर प्रातः१० बजे नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्षमय जीवन पर विचार गोष्ठी के साथ रक्तदान शिविर व गरीब असहाय लोगों को फल व कम्बलों का वितरण करने के साथ नेताजी मुलायम सिंह यादव की स्मृति में खतौली में अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। संचालन कर रहे नि० सपा जिला महासचिव जिया चौधरी महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं व युवा नेताओं ने जन्मदिन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया। रक्तदान शिविर नि० सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक छात्र सभा जिलाध्यक्ष युसूफ गोर एडवोकेट एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी के द्वारा किया जाएगा। मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी पूर्व चेयरमैन यशपाल बालियान, जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रमुख विनय पाल. सोमपाल सिंह भाटी, असद पाशा,जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा नेता अब्दुल्ला राणा,शौकत अंसारी,ब्रजराज सैनी,साजिद हसन, रविंद्र कुमार एडवोकेट, प्रवीण मलिक,सलीम मलिक, शमशाद अहमद राहुल वर्मा, सपा विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा,सतबीर त्यागी, नौशाद अली, मुन्ना ककराला,अकरम खान तथा सपा पदाधिकारी रोहन त्यागी, शमशेर मलिक, सत्यवीर प्रजापति, डॉ नरेश विश्वकर्मा, शहजाद मैम्बर,फिरोज अख्तर, उमर खान,पवन पाल, सुमित पंवार बारी, शशांक त्यागी, पंकज सैनी,सचिन पाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

गुरु के द्वार आने से मिलती है सुख और शांति गुरु के द्वार जो भी आया खाली नहीं गयाः सपा नेता सुमित खेड़ा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नवनिर्मित श्री गुरु नानक कीर्तन भवन कच्चा घेर स्थित गुरुद्वारा मैं श्री गुरु नानक प्रकाश उत्सव पर्व पहली बार हर्ष और उल्लास से बनाया गया जिस में अखंड पाठ के साथ पाठ की समाप्ति पर अटूट लंगर बटा सुमित खेड़ा ने बताया श्री गुरु नानक देव जी ने इंसान को इंसानियत का पाठ पढ़ाया उन्होंने बताया की दुखी आदमी की सेवा करना ही भगवान की सेवा है उनके आदर्शों पर चलते हुए हम सब साथियों ने यह निश्चय किया कि हम सभी दुखी और गरीब लोगों की सहायता करेंगे श्री गुरु नानक देव जी ने कभी भी धर्म और जाति में भेदभाव नहीं किया श्री गुरु नानक जी हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं अगर हम उनके बताए रास्ते पर चलते रहें तो निश्चित तौर पर हमारा जीवन सुखी होगा गुरुद्वारे में हजारों की तादाद में संगत मौजूद रहे और उन्होंने बाद में अटूट भंडारे का आनंद लिया मुख्य रूप से सभी कच्चे घर के निवासी एवं सभी नुमाइश कैंप के वासी वहां मौजूद रहे और इस काम में सबका सहयोग रहा जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल।

 

एलुमनी मीट का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस०डी०कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के सभागार में आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ (आईक्यूएएसी) व मानविकी संकाय द्वारा एक एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। इसमें कालेज के पूर्व विद्यार्थी इकट्ठे हुए और गीत – कविताओं के जरिये अपनी यादों को ताजा किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सचिन गोयल, मानविकी संकाय की विभागध्यक्षा श्रीमति एकता मित्तल, डा० सौरभ जैन (आईक्यूएसी समन्वयक), डा० रवि अग्रवाल, श्रीमति नीतु गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सौरभ कान्त, रिया गोयल, परमजीत, विशाखा, सनाया, सौरभ, रश्मिी सिंघवाल, रितू आदि ने अपने अनुभवों को साक्षा किया विभिन्न प्रस्तुतियां दी व गेम खेले । प्राचार्य सचिन गोयल जी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी भावी समाज की नीव है और आप सभी हमारे विद्यालय से सीखे गये अनुशासन व शिक्षा के हमेशा समाज की प्रगति की और अग्रसर रहें । विभागाध्यक्ष श्रीमति एकता मित्तल जी ने इस तरह के सम्मान समारोह के महत्व को बताते हुए कहा कि इस तरह के समारोह के द्वारा हमें अपने पूर्व छात्रों से मिलने का पुनः अवसर मिलता है क्योंकि प्रत्येक शिक्षक के जीवन में उनके छात्रों एक महत्वपूर्ण स्थान होता है कार्यक्रम का संचालन सपना चौहान ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में डा० दिनेश कुमार पवन, विनित कुमार, नीरज कुमार, सोनिया, गरिमा, अकाक्षा आदि उपस्थित रहे ।

 

जानसठ में एंटी लारवा का कराया छिडकाव
जानसठ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर पंचायत जांनसठ मे शौचालयों की सफाई, एंटी लारवा छिडकाव एवं फॉगिंग कार्य करवाया गया। शासन तथा जिलाधिकारी महोदय चन्द्र भूषण सिंह जी के निर्देशानुसार नगर पंचायत जानसठ में वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर शौचालय की विशेष सफाई की गई तथा नगर के विभिन्न स्थानों पर एंटी लारवा छिड़काव तथा फागिंग की कार्यवाही की कार्यवाही की गयी एवं नियमित साफ-सफाई के विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं सफाई नायक विकास दीप और अंकित की देखरेख में सफाई कर्मियों की टीम द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहा।

 

मेगा हेल्थ कैम्प का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नई मन्डी पटेल नगर स्थित मनमोहन जैन वर्धमान धर्मशाला जैन स्थानक में गुरू सुदर्शन जी के जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में मेगा हेल्थ कैम्प का शुभारम्भ किया गया। चिकित्सा शिविर मे सैकडो मरीजों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। चिकित्सा शिविर मे वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । शिविर के दौरान निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी गई। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे वरिष्ठ पत्रकार अंकुर दुआ, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला आदि मौजूद रहे। समाजसेवी मनमोहन जैन,राजीव जैन व हर्षवर्धन जैन आदि मौजूद रहे।

 

लेखा प्रेक्षक से सुबह 8 से 10 बजे तक हो सकेगी मुलाकातःउप जिला निर्वाचन अधिकारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खतौली उपचुनाव पर निगरानी रखने के साथ-साथ चुनाव को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। जिससे चुनाव आयोग के दिए गए निर्देशों का पालन हो सके। खतौली उपचुनाव के लिए अपर जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि खतौली उपचुनाव मे भारत निर्वाचन आयोग की और से व लेखा पर्यवेक्षक के रूप मे श्री विवेकानन्द आई.सी.ए.एस मुजफ्फरनगर खण्ड गंगनहर निरीक्षण भवन में सुबह 08 बजे से 10 बजे तक जन सामान्य से मिलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होने बताया कि निरीक्षण भवन मे दूरभाष संख्या-0131-2970237 या मोबाईल नम्बर-9412641853 पर पर्यवेक्षक से सम्पर्क/बात कर सकते है।

 

बैकफुट पर मदनभैया, राहुल कुटबी पर दिया बयान लिया वापसMadan Bhaiya
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खतौली उप चुनाव के दौरान नेताओं के बीच वाकयुद्ध छिड़ चुका है। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के कथन पर पलटवार करते हुए दिये गए बयान पर विरोध को देखते हुए रालोद प्रत्याशी मदन भैया को बैकफुट पर आना पड़ा। उन्होंने वीडियो बयान जारी कर कहा कि राहुल कुटबी के बारे में उन्हें षड़यंत्र के तहत गुमराह किया गया था। जिसके चलते उन्होने ऐसा बयान जारी किया था।
खतौली सीट पर बयानों से शुरू हुई नई कंट्रोवर्सी
खतौली विधानसभा सीट पर उप चुनाव घोषित होने के बाद से ही हर दिन नई कंट्रोवर्सी सामने आ रही है। चुनाव घोषित होने के बाद रालोद ने गाजियाबाद के बाहुबली नेता और ४ बार के पूर्व विधायक मदन भैया को मैदान में उतारने की घोषणा की थी। मदन भैया ने नामांकन किया तो उनके नामांकन पत्र पर आपत्ति लगाकर उनकी चुनावी यात्रा पर विराम लगाने का प्रयास किया गया। उन्हें बाहुबली बताया गया और उसके कई कई मायने निकालकर सियासी गलियारों में भरपूर प्रचार किया गया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने मदन भैया पर की थी तीखी टिप्पणी
भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को नामांकन कराने पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान से मीडिया ने सवाल जवाब किये थे। उसी दौरान उनसे रालोद प्रत्याशी मदन भैया को बाहुबली बताते हुए सवाल किया गया। हांलाकि उससे पहले वह कह चुके थे कि ऐसे बाहुबलियों का जमाना चला गया। उन्होंने कहा था कि ऐसे बाहुबली मुजफ्फरनगर की गलियों में आम देखे जा सकते हैं। राजकुमारी सैनी के नामांकन के समय भी केन्द्रीय राज्यमंत्री मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि मदन भैया पर लूट, डकैती आदि के ५० मुकदमे हैं। केन्द्रीय राज्यमंत्री के दिये गए बयान पर मदन भैया ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने एक बयान में केन्द्रीय मंत्री को उनके गिरेबान में झांकने की नसीहत देते हुए कहा था कि राहुल कुटबी कौन है? ऐसा कर उन्होंने राहुल कुटबी के इतिहास से केन्द्रीय राज्यमंत्री को जोड़ने का प्रयास किया था।
जाट महासभा ने मदन भैया के बयान पर जताया था विरोध
मदन भैया के राहुल कुटबी पर दिये गए बयान पर जाट महासभा ने विरोध जताया था। नाराजगी व्यक्त करते हुए मदन भैया के विरुद्ध रविवार को मूलचंद रिसोर्ट्स में एक जनसभा का आयोजन करने की घोषणा की गई थी। जाट महासभा नेताओं ने कहा था कि एक ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध मदन भैया ने टिप्पणी की है जो अब इस दुनिया में भी नहीं है। राहुल कुटबी के विरुद्ध की गई मदन भैया की टिप्पणी को केन्द्र में रख उनके राजनीतिक विरोधियों ने उन्हें घेरने का प्रयास करते हुए पूरे जाट समाज को उनके विरुद्ध लामबंद करने का प्रयास करना शुरू कर दिया था। जिससे मदन भैया को भी सियासी नुकसान के बारे में सोचकर गंभीर होना पड़ा।
राहुल के विषय में मुझे मिस गाइड किया गयाः मदन भैया
राजनीतिक नुकसान की आशंका से परेशान रालोद प्रत्याशी मदन भैया को अचानक बैकफुट पर आना पड़ा। उन्होंने वीडियो बयान जारी कर कहा कि उन्हें राहुल के विषय में मिस गाइड कर कुछ लोगों ने गलत सूचना दी थी। उन्होंने कहा कि उस सूचना के आधार पर उन्होंने बयान दिया। जिसका उन्हें खेद है। मदन भैया ने कहा कि वह कहना चाहेंगे कि राहुल के परिवार और उनके मित्रों के प्रति उनकी पूर्ण सहानुभूति है।

 

प्लॉट पर कब्जे के प्रयास का आरोप
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) द्वारिकापुरी की एक महिला ने कुछ लोगों पर उसके प्लॉट पर कब्जे का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी के नाम दिए प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया कि उसने कुछ वर्ष पूर्व भोपा रोड पर एक प्लॉट खरीदा था। आरोप है कि कुछ लोग उक्त प्लॉट को अपना बताकर उस पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। आरोप है कि फर्जी कागजात के आधार पर उसके प्लॉट का बैनामा किसी और के नाम कर दिया है। उस शख्स ने किसी दूसरे को बेच दिया है। विरोध करने पर गाली-गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। शिकायतकर्ता ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

 

रंजिश के चलते किया हमला
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बेटी से प्रेम विवाह करने की रंजिश में परिवार पर जानेलवा हमला बोल दिया गया। इस दौरान मारपीट करते हुए परिवार की महिलाओं के साथ छेड़ाड़ की गई। पीड़ित महिला ने ५ आरोपियों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना सिविल लाइन निवासी नवाब के पुत्र शाहिद ने पड़ौस में रहने वाली युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। आरोप है कि उससे क्षुब्ध युवती के परिवार वाले शाहिद के परिवार से रंजिश रखने लगे। शाहिद की माता सुल्तानी ने थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि प्रेम विवाह की रंजिश में उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके चलते वे लोग अपना घर छोड़कर शहर से बाहर एक मकान किराए पर लेकर परिवार के साथ रह रही थी। बताया कि वे लोग अपने घर में सफाई करने के लिए परिवार सहित आए थे। इस दौरान उसकी पुत्रवधु के पिता और अन्य परिवार वालों ने उनके घर में घुसकर हमला बोल दिया। आरोप है कि उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई। इस दौरान परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए लज्जा भंग कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने गुलफाम, इरफान, रिहान और फरजाना तथा रुखसार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 18 =