समाचार (Muzaffarnagar News)
बच्चों को वितरित किये गये स्कूली बैग व एजूकेशनल डेस्क
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री राम कॉलेज के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में आज कक्षा 1 और 2 के स्कूली बच्चों को स्कूल बैग विद एजुकेशनल डेस्क वितरित किए गए ।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भा.ज.पा. मा.लक्ष्मीकांत वाजपेई जी के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए 1500 बच्चों के लिए स्कूल बैग विद एजुकेशनल डेस्क कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथिगण पूर्व केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल और जिला अध्यक्ष डा सुधीर सैनी ने कॉलेज के डायरेक्टर एस सी कुलश्रेष्ठ तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार के साथ स्कूली बच्चों को बैग और डेस्क प्रदान की । डा संजीव बालियान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और सरकार शिक्षा के प्रति बेहद गंभीर है और मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा लक्ष्मीकांत वाजपेई जी बधाई के पात्र है कि उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए अच्छा कदम उठाया । जिल पंचायत अध्यक्ष डा निर्वाल ने कहा कि बच्चे भारत का भविष्य है और प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए मा लक्ष्मी कांत वाजपेई जी का सकारात्मक कदम अत्यंत सराहनीय है । जिला अध्यक्ष डा सुधीर सैनी और संस्थान के डायरेक्टर एस सी कुलश्रेष्ठ ने भी बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की । नगर पालिका चेयर पर्सन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ,बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ,प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा मित्तल और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं बिजेंद्र पाल , रामकुमार शर्मा ,राजकुमार सिद्धार्थ ने भी उपस्थित बच्चों को शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य राजीव कुमार ने किया ।
साइबर टीम ने कराये रूपये वापस
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खालापार के कुशल नेतृत्व मे थाना पर गठित साइबर क्राइम टीम द्वारा गुडवर्क किया गया है। 15 अक्टूबर को थाना हाजा पर साइबर फ्रॉड से संबंधित वदसपदमध्उीं दृ 33110240130334 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें आवेदक मौ0 राशिद फारूखी एडवोकेट पुत्र श्री अफजाल अहमद निवासी 844/4बी रामपुरम थाना खालापार जिला मु0नगर के साथ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 51,100/- रूपये का साईबर फ्राण्ड किया गया, जिसमें साइबर क्राइम टीम थाना खालापार द्वारा कार्यवाही करते हुए आवेदक की संपूर्ण धनराशि 51,100/- रुपये आवेदक के खाते में वापस कराई गई।
तबियत बिगडने पर कराया अस्तपाल में भर्ती
मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे फरियादी युवक की अचानक तबियत बिगड गई। युवक की तबियत बिगड जाने से हडकम्प मच गया।
जनसुनवाई कर रहे एसएसपी अभिषेक सिंह ने तुरंत गाडी से उक्त युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
युवक कागंगनहर पटरी के समीप मिला शव
भोपा। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गंगनहर पटरी के समीप अज्ञात युवक का शव लावारिस अवस्था मे पडा देख दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूत्रों के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव बेलडा गंगनहर की पटरी के समीप अज्ञात युवक का शव पडा देख आसपास के खेतो मे काम कर रहे तथा नहर पर अपने पशुओं को नहला रहे ग्रामीणो ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही कुछ ही देर मे मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। अन्ततः पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
शोकसभा में दी श्रद्धाजंलि
भोपा। पत्रकार रोहिताश्व वर्मा की माताजी की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे पहुचे गणमान्य व्यक्तियों ने श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
उल्लेखनीय है कि भोपा क्षेत्र से पत्रकार रोहिताश वर्मा की माताजी श्रीमति संतोष देवी का बीते दिनो निधन हो गया था। आज गांव नन्हेडी में आयोजित रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे पहुंचे विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के पदाधिकरियों, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ तथा धार्मिक संस्थाओ के पदाधिकारियों, मीडियाकर्मियो ने स्व.संतोष देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, मीरापुर विधायक मिथलेश पाल की पुत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष डा.सुधीर सैनी, रालोद नेता राजीव बालियान एडवोकेट, दैनिक जागरण के जिला प्रभारी आनन्द प्रकाश, पत्रकार संजीव तोमर सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अश्लील हरकत करने पर दबोचा
शाहपुर। थानाक्षेत्र शाहपुर निवासी व्यक्ति द्वारा थाना शाहपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अभियुक्त छोटू पुत्र सतपाल निवासी मौ0 गडरियान कस्बा व थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री के साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने की घटना कारित की गयी है जिसे वादी अपने भाई की सहायता से पकड़ कर थाने लेकर आया है । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त छोटू उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
पालिकाध्यक्ष मिनाक्षी स्वरूप ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका की अध्यक्ष मीनाक्षी ने कमला नेहरू वाटिका का निरीक्षण कर दिए निर्देश। नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने कंपनी गार्डन का निरीक्षण किया व अधिकारियों को सफाई के लिए आदेशित किया। जिसमे नगर पालिका ईओ प्रज्ञा सिंह मेम्बर मनोज वर्मा , प्रशांत चौधरी, मोहित मलिक, निर्माण जेई कपिल कुमार, डॉ अतुल कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।
प्रदर्शन कर पीआरडी जवानों ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कचहरी परिसर पहुंचे पीआरडी के जवानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। कचहरी परिसर पहुंचे पीआरडी के जवानो ने जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्टै्रट विकास कश्यप को सौपे गए ज्ञापन में यशपाल सिंह प्रधान सहायक, विकास विभाग का स्थानान्तरण उनके मूल विभाग को करने व कपिल पी.आर.डी जवान का कार्यालय से स्थानान्तरण कराने की मांग की। ज्ञापन मे मांग की गई कि पीआरडी के जवानो द्वारा पूर्व मे भी अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की गई। परन्तु अभी तक उनकी समस्या का समाधान नही हो पाया है। ज्ञापन के माध्यम से पी.आर.डी के जवानो की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके समाधान की मांग की गई। इस दौरान विनोद कुमार, सुन्दरपाल, मौ.असगर, पूरनसिंह, अमित कुमार, बाबूराम, राजेश कुमार, बृजभूषण, देवेन्द्र कुमार, राजमोनी, ब्रिजेश, अंकुर शर्मा, रविन्द्र सिंह आदि पी.आर.डी. जवान मौजूद रहे।
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ;आईआईएद्ध मुजफ्फरनगर चैप्टर की साधारण मीटिंग सफलतापूर्वक संपन्न
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा साधारण ब्रेकफास्ट मीटिंग का आयोजन स्वर्ण इन होटल, सर्कुलर रोड, मुजफ्फरनगर में किया गया। बैठक में जिले के प्रतिष्ठित उद्यमी, उद्योग जगत के विशेषज्ञ और सरकारी अधिकारी उपस्थित रहे। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों को एमएसएमई योजनाओं, सब्सिडी और सांख्यिकी वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2023-2024 की जानकारी देना था। मुख्य अतिथि श्रीमती जैस्मीन फौजदार, डिप्टी कमिश्नर उद्योग, जिला उद्योग केंद्र, मुजफ्फरनगर और श्री कुलदीप कुमार गुप्ता प्रभारी वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सांख्यिकी विभाग उपस्थित रहे। सहारनपुर से टीम सदस्य प्रदीप कुमार, श्री सुशांत कनोजिया, अंकित कुमार तोमर, और सौरभ शर्मा वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारियो ने भी बैठक में अपने विचार साझा किए। बैठक का शुभारम्भ चौप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने सभी का स्वागत करके किया. सर्वप्रथम चौप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने उपायुक्त उद्योग श्रीमती जैस्मीन फौजदार को बुके देकर स्वागत किया और सचिव अमित जैन जॉइंट्स सेक्रेट्री अमन गुप्ता, राहुल मित्तल ने सांख्यिकी अधिकारियों का स्वागत पुष्पकलियों से किया। इस अवसर पर बोलते हुए चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने कहा कि आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर उद्योग जगत को सशक्त करने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अपने सदस्यों के लिए निरंतर प्रयासरत है। बैठक में उद्यमियों को सरकार की नवीनतम योजनाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। एमएसएमई की नई योजनाओं और राज्य सरकार द्वारा घोषित सब्सिडी पर विशेष चर्चा करते हुए उपायुक्त उद्योग श्रीमती जैस्मीन फौजदार ने उद्यमियों को नई सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाने की प्रेरणा दी और योजनाओं को विस्तार से समझाया और सदस्यों की शंकाओं का निवारण किया। वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2023-2024 पर प्रकाश डालते हुए श्री कुलदीप कुमार गुप्ता ने इस प्रक्रिया में उद्यमियों की भागीदारी की आवश्यकता और इसके लाभों के बारे में बताया और कहा कि 100 से अधिक कार्यरत श्रमिकों वाली यूनिट मे प्रत्येक वर्ष सर्वेक्षण होता है और 100 से कम वाली यूनिट मे कभी कभी. आईआईए सचिव अमित जैन ने बैठक का संचालन किया । बैठक में सर्वश्री नीरज केडिया, नवीन जैन पंकज जैन, के० एल० अग्रवाल, मनोज अरोरा राज शाह,अमन गुप्ता, राहुल मित्तल, समर्थ जैन, प्रीतुल जैन, शमित अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल,अरविंद मित्तल, पंकज मोहन गर्ग, अरविंद गुप्ता, फकीर चंद मोगा, नितिन सिंघल, सुरेंद्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, विजय कुमार, रजनीश कुमार, राकेश जैन,नईम चांद,अनुज कुच्छल, राहुल सिंघल, आर०के० सैनी, अशोक शाह, पराग जैन, आदि अनेको उद्यमी उपस्थित रहे।
अभिनंदन समारोह का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, मुजफ्फरनगर ब्रांच में मास्टरमाइंड विद्यार्थियों के सफलता के लिए शानदार अभिनंदन समारोह का आयोजन किया । अब तक अपने नाम तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड कर चुका है अब एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। स्कूल में पहला रिकॉर्ड केमिस्ट्री में प्रिडिक टेबल दूसरा राज्य व राज्यों के कैपिटल बताने के लिए और तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड 100 टेबल बिना रुके बताने के लिए बनाया है इसी श्रृंखला में एक बार फिर अपना परचम लहराया है इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष डॉक्टर विपिन त्यागी, तरुण पाल और जोनल कोऑर्डिनेटर रफत फातिमा थे। समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने वेलकम सॉन्ग और डांस से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। फिर मास्टरमाइंड पार्टिसिपेट ने मैथ के फॉर्मुलस बोले। विद्यार्थियों को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए जब छात्रों ने मंच पर प्रमाण पत्र प्राप्त किया तो उत्साह पूर्ण तालिया के साथ उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने अभिभावकों के समर्पण और कड़ी मेहनत की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि बच्चों की इस सफलता में उनके माता-पिता का भी योगदान है। उपस्थित माता-पिता ने भी विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया । अंत में प्रिंसिपल बिगी सरिता ने सबका धन्यवाद किया।
भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कचहरी परिसर स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे सैकडो कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया तथा ज्ञापन सौपा। थाना सिविल लाईन में 17.11.2024 को एहसान उर्फ हनी पुत्र इलयास निवासी पुरबालियान, थाना मंसूरपुर, व साजिद अल्वी पुत्र सईद निवासी मदिना कॉलोनी, थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर के नाम से तहरीर दी गयी थी, जिसपर न कार्यवाही हुई और न कोई मुकदमा दर्ज हुआ जबकि उक्त एहसान उर्फ हनी मंसूरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिले में थाना व चौकी में क्रोस केस की चल रही धान्धलेबाजी सभी पर रोक लगाई जाये। बागोवाली में अब्दुल वाहिद पुत्र मूसा, शाहबाज व गुल्लू फर्जी आधार कार्ड बनाकर प्रति माह जमीन बेचने के नाम पर लाखे रूपये की ठगी कर लेते हैं, इनके नाम की तहरीर दिये हुये 06 माह गुजर चुके है इस मामले की सूचना बागोवाली चौकी व सीओ नई मण्डी को दिये हुये 06 माह गुजर चुके है जिसपर अभी तक इस गैंग पर कोई कार्यवाही नही हुयी है। गुल्लू व उसका गैंग पुलिस चौकी में पैसे देकर अपने आपको सुरक्षित समझते है व पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते है। भोपा पुल के नीचे कुछ लोग पुलिस से मिलकर नशीले पदार्थ का व्यापार कर रहे है, इसको बन्द कराया जाये। सिटी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की मीलीभगत से चल रही है रात में खनन इस पर रोक लगाई जाये। मुजफ्फरनगर में स्पा सैन्टर कैफे और ओयो इनसे युवा पीड़ी का भविष्य खराब हो रहा है जिनका तत्काल प्रभाव से बन्द कराया जाये। जिले में चल रहा है पुलिस की सैटिंग से सट्टे का काम जिसको तत्काल प्रभाव से जांच कर बन्द कराया जाये।
छात्राओं को वितरित किये गये प्रमाण पत्र
मुजफ्फरनगर। आशाएँ प्रशिक्षण केन्द्र ( गुलशन पॉलीऑलस लिमिटेड द्वारा संचालित ) गौशाला रोड़,नई मंडी स्थित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में लड़कियों व महिलाओं को विभिन्न कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है, जैसे कि सेल्फ डिफेन्स, इंग्लिश स्पीकिंग और कंप्युटर । इन कार्यक्रमों को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है ताकि प्रशिक्षणार्थियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिल सके। आज केंद्र ने सभी छात्राओं को अपना कोर्स सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किये। केंद्र की एक अन्य विशेषता है इसकी अनुभवी और योग्य प्रशिक्षकों की टीम। ये प्रशिक्षक अपनी सभी छात्राओं को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करते हैं। केंद्र का मुख्य उद्देश्य अधिक से सधिक लड़कियों और महिलाओं को साक्षर बनाकर उनका भविष्य उज्ज्वल करना है। इस अवसर पर अनिल सिंह ( सी ओ गुलशन बैंक),मनीष गुप्ता ( समाज सेवी ),जितेन्द्र सिंह ( प्रबंधक आशाएँ ),व केंद्र की शिक्षिकाएँ संतोषी गौर, विशाखा सैन और कशिश भाटिया मौजूद रहे।
युवक की मौत, मां गंभीर
मीरापुर।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) दिल्ली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मेरठ के अब्दुल्लापुर निवासी सलमान (25) पुत्र निसार अपनी मां नफीसा के साथ बाइक से अपने घर लौट रहा था। यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी बाइक मीरापुर थाना क्षेत्र के कैथोड़ा चौकी के निकट पहुंची। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। संतुलन बिगडने से ट्रैक्टर ने सामने से आ रही सलमान की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक पर पीछे बैठी उसकी मां भी बुरी तरह से जख्मी हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घायलों को जानसठ के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सलमान को मृत घोषित कर दिया। वहीं, नफीसा की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ के एक बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक सलमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से मृतक के परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
गन्नों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से स्कूली वैन टकराई, कई घायल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) /तितावी। पानीपत खटीमा राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा,गन्नों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से स्कूली वैन टकराई! रॉन्ग साइड से जा रही थी स्कूली वैन सामने से आ रही गन्नों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई,आधा दर्जन बच्चे थे वैन में सवार ,स्कूली बच्चों सहित वैन चालक को लगी गंभीर चोटे ,तीन स्कूली बच्चों को हायर सेंटर किया गया रेफर , सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मुख्य मार्ग से दोनों वाहनों को एक साइड हवा हाईवे कराया सुचारू। पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित थाना तितावी क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया यहां रॉन्ग साईड जा रही स्कूली वैन सामने से आ रही गन्नों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई इस भीषण सड़क हादसे में स्कूली वैन में सवार जहां आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए तो वहीं वैन चालक भी घायल बताया जा रहा है। उधर मौके पर स्कूली वैन सवार बच्चों की चीख पुकार सुन आस पास से गुजर रहे अन्य राहगीरों ने किसी तरह पुलिस को सूचना कर सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां से तीन बच्चों की हालत गंभीरता के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। । स्कूली वैन सीसीएस पब्लिक स्कूल मुरादपुरा की बताई जा रही है । तितावी थाना क्षेत्र के पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित काजीखेड़ा गांव के पास की घटना।
शान्ति सेना ने धरना व प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शान्ति सेना के अध्यक्ष मनेश गुप्ता के नेतृत्व में आज ग्रामीण क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने विश्व के बड़े राष्ट्र नेताओं से विश्व शान्ति की अपील करते हुए कचहरी में धरना व प्रदर्शन किया। शान्ति सेना का यही नारा, दुनिया में हो भाई चारा, फिलिस्तीनो बच्चों, महिलाओं और अस्पतालों पर हमले बंद करो बंद करो, युद्ध नही शान्ति चाहिए शान्ति चाहिए, रूस यूक्रेन युद्ध बंद करो बंद करो आदि नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने कचहरी प्रांगण व सड़कों पर विशाल प्रदर्शन किया। इससे पूर्व कचहरी म धरने को संबोधित करते हुए मनेश गुप्ता ने कहा कि आज दुनिया विश्व युद्ध के कगार पर खड़ी है, और रूस यूक्रेन युद्ध तीसरे साल में प्रवेश कर चुका है और लगभग 10 लाख लोग मारे जा चुके है जबकि इससे कई गुना लोग जख्मी हालत में पड़े है। यह युद्ध अमेरिका, जो यूक्रेन के पीछे खड़ा है, कभी भी रूस के साथ परमाणु युद्ध का रूप ले सकता है। इसी प्रकार फिलिस्तीनियों और इजराइल के बीच का युद्ध पूरे पश्चिम एशिया को अपनी लपेट में ले चुका है, 13 माह से जारी यह युद्ध 23 लाख लोगो को तबाह कर चुका है जबकि 44 हजार से अधिक लोगो की मृत्यु हो चुकी है और मरने वालो में अधिकांश बच्चे, महिलाएँ और सिविल नागरिक है। अन्तर्राष्ट्रीय कानूनों की अवहेलना कर बच्चों, महिलाओं, अस्पतालों और आम नागरिकों पर लगातार बम वर्षा हो रही है। अन्तर्राष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट द्वारा युद्धरत शीर्षस्थ राष्ट्रीय नेताओं की गिरफ्तारी के वारंट जारी होने के बाद भी बच्चों, महिलाओं, अस्पतालों व आम नागरिकों पर बम बारी जारी है। शान्ति सेना आज अपने इस धरने प्रदर्शन के माध्यम से दुनिया भर के विश्व नेताओ और विशेष रूप से भारत के प्रधानमंत्री महोदय से अपील करती है कि देश की कबीर, नानक, बुद्ध, महात्मा गाँधी, नेहरू की शानदार परम्परा में वे विश्व युद्ध को रोकने व शान्ति बनाने का प्रयास करें। इस धरने व प्रदर्शन में सुरेन्द्र कुमार, सोमेन्द्र, मा० हिदायतुल्ला, जोगेन्द्री कश्यप, कुसुम पाल, रूकसाना, मोनिका, पुष्पा, वंदना, सुशीला, ममतेश, सीमा, राजेश्वरी, शिवांगी, शिखा सैनी, रामो, ओमवती, किरणदेवी, कुन्तेश, सोनिका पाल, मांगी, पूजा, सुखबीर, अनिता, कविता आदि सैकड़ों ग्रामीण महिलाएँ उपस्थित रहीं।
एकजुटता से पार्टी हित मेंकरे कार्यः डा. वीरपाल निर्वाल
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के अंतर्गत नई मंडी मंडल की कार्यशाला में चुनाव अधिकारी के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डा .वीरपाल निर्वाल ने अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के समक्ष बूथ समितियों के गठन की प्रक्रिया के विषय को रखा । मंडल में की गई प्राथमिक सदस्यता की जानकारी प्राप्त की । सभी शक्तिकेंद्र चुनाव अधिकारियों को बूथ समिति की रचना में प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित मानकों का अक्षरशःपालन करने का सुझाव दिया गया और नियत समय में प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा गया ।पूर्व विधायक अशोक कंसल, क्षेत्रीय मंत्री डा. पुरुषोत्तम, भाजपा नेता कुशपुरी ,मंडल अध्यक्ष पंकज माहेश्वरी, जिला मंत्री श्रीमती रेणु गर्ग सहित मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
क्रांति सेना का सदस्यता अभियान जारी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) क्रांतिसेना द्वारा चलाए जा रहे सघन सदस्यता अभियान के तहत आज मंसूरपुर क्षेत्र के अनेक ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर 50 से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ा गया। मंडल अध्यक्ष शरद कपूर जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी जिला सचिव बृजपाल कश्यप महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र तायल युवा ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सैनी ने जड़ौदा, सराय रसूलपुर, मंसूरपुर, सहित अनेक गांवो का दौरा कर युवाओं को क्रांतिसेना से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि क्रांतिसेना ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो हिंदुत्व के अलावा आम जनता की बुनियादी समस्याओं को लेकर कार्यक्रम करता है उन्होंने कहा कि जहाँ सरकारी सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण आम जनता का उत्पीड़न हो रहा है वही बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग बुरी तरह परेशान है उन्होंने युवाओं से 22 दिसंबर को होने वाली जन्म क्रॉस रैली में बड़ी संख्या में भाग लेने का अहावान करते हुए कहा कि मुस्लिम आबादी पर रोकथाम, हिंदू बेरोजगारों को रोजगार अथवा बेरोजगारी भत्ता देने वक्त बोर्ड को भंग कर सनातन बोर्ड की स्थापना जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर होने वाली विराट रैली मैं सभी युवाओं को भागीदारी करनी चाहिए। इस अवसर पर सतीश चौधरी, दीपांशु कश्यप, नीरज सैनी, पवन सैनी, सोहनलाल, श्याम सुंदर, अभिषेक, राकेश पाल, नरेश कुमार, मोनु पाल, रणपाल, कैलाश चंद्र उपाध्याय, राजपाल, शिवचरण, कलीराम, विनोद कुमार, अमरचंद, सोनू, सोहन लाल, राजपाल सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
छात्राओं को मौसम परिवर्तन के कारण होने वाले बीमारियों से बचने के टिप्स दिए
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना में नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम का संचालन किया गया। आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना में नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रार्थना स्थल पर छात्राओं के द्वारा गायत्री मंत्र प्रार्थना राष्ट्रगान शपथ आदि के पश्चात कक्षा 9 की छात्रा प्रियांशी के द्वारा आज के सुविचार प्रस्तुत किए गए। जिसमें नाइंथ क्लास की छात्र प्रियांशी ने अपना सुविचार प्रस्तुत किया। जिंदगी मिली तो कुछ करके दिखाओ वक्त खराब हो तो उसे बदल कर दिखाओ। तत्पश्चात कक्षा 10 की छात्रा तनु के द्वारा आज के समाचार पत्र की मुख्य खास खबरें पढ़कर सुनाई गई और व्यायाम भी कराया गया। अंत में विद्यालय कीप्रधानाचार्य श्रीमती परमेश कुमारी के द्वारा छात्राओं को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहन कर आने के लिए कहा गया और अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखने के लिए भी कहा गया। सभी छात्राओं को मौसम परिवर्तन के कारण होने वाले बीमारियों से बचने के लिए बहुत से टिप्स दिए गए। व छात्राओं को बताया गया कि अब मौसम नहीं बहुत ज्यादा ठंड का है ना ही बहुत ज्यादा गर्मी का यह मौसम पढ़ाई के लिए बहुत ही उपयुक्त होता है इसलिए आप मन लगाकर अपनी परीक्षाओं की तैयारी करें जिससे आप अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सके। इसके अतिरिक्त गांधी इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को आयरन की गोलियां खिलाई गई।