समाचार (Muzaffarnagar News)
विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम मुजफ्फरनगर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया कि दिनांक 08.12.2024 (रविवार) में 33/11 केवी उपकेन्द्र जिला अस्पताल, मुजफ्फरनगर पर बिजनेस प्लान के अन्तर्गत जर्जर वी०सी०बी० पैनल बदलने का कार्य होने के कारण उक्त उपकेन्द्र के क्षेत्रान्तर्गत जिला अस्पताल, लद्धावाला, मल्हुपुरा, रैदासपुरी, गंगारामपुरा, कम्बल वाली गली, गाजावाली, कच्ची सड़क, घास मण्डी, सरवट रोड़, ब्रहमपुरी आदि क्षेत्रो की प्रातः 10ः00 बजे से 14ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। असुविधा के लिए खेद है। उक्त क्षेत्रों के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि उक्त शट डाउन की समयावधि में धैर्य बनाये रखे।
फरियादियों की डीएम-एसएसपी ने शिकायतों को सुना
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील सदर पर किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन। जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा तहसील सदर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अधिकारीगण द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त अधिकारीगण द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एसडीएम सदर श्रीमति निकिता शर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
एसपी देहात ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं
बुढ़ाना। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा तहसील बुढ़ाना पर किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन। जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल द्वारा तहसील बुढ़ाना पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान महोदय द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारीध्कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया । एसपी देहात द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसीलदार बुढ़ाना महेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अधिकारीध्कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पालिकाध्यक्ष ने किया निरीक्षण कर की ड्यूटी चैक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने डयूटी पर मौजूद सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी चैक की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नगर मे चल रही साफ-सफाई व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के उददेश्य से पालिकाध्यक्ष ने नई मन्डी के वार्ड 36 का औचक निरीक्षण किया। पालिकाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप ने औचक निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारियां की डयूटी को चैक किया। चेयरपर्सन ने नई मन्डी के मौहल्ला कम्बलवाला बाग,नई मन्डी, जानसठ रोड आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष ने कहा कि कार्यो के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही है। कार्य मे लापवाही क्षम्य नही होगी। इस दौरान पालिकाध्यक्ष के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सभासद रितू त्यागी, ममता बालियान, प्रशान्त गौतम, नवनीत गौतम आदि मौजूद रहे।
11 को होगा गीता जी के तीन श्लाकों का पाठ
मुजफ्फरनगर। श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार एवं सत्संग भवन ट्रस्ट मुजफ्फर नगर के द्वारा गीता जयंती महोत्सव 2024 के उपलक्ष में नगर मे अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। परम पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के संरक्षक व कार्यक्रम के संयोजक एड0 अमर कांत गुप्ता जी ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से गीता जयंती महोत्सव 2024 के उपलक्ष में श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार एवं सत्संग भवन ट्रस्ट परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा अनेक कार्य क्रम किए जायेंगे, जिसमें 18 दिन के गीता पाठ 18 परिवारों में के साथ – साथ गीता ज्ञान प्रतियोगिता, तथा एक मिनट एक साथ गीता पाठ गांवों व शहर के मंदिरों ,विद्यालयो, मुजफ्फर नगर जेल,व्यापार मंडलों, बाजारों में, शहर की अनेक संस्थाओं, सभी क्लबों,के द्वारा 11 दिसंबर 2024 को गीता जी के तीन श्लोकों का पाठ कराया जायेगा , उसी दिन सत्संग भवन में प्रातः 8 बजे से गीता जी के श्लोकों सहित हवन व 11 बजे तीन श्लोकों के पाठ के बाद प्रसाद वितरण और शाम को पंडित कृष्णा नन्द जी के सौजन्य से प्राचीन शिव मंदिर मुजफ्फर नगर में मोक्षदायिनी एकादशी एवं प्यारे दुलारे युगल सरकार जी के पाटोत्सव के उपलक्ष्य में गीता पाठ व भजन भाव का आयोजन रहेगा ।
14वें अध्याय का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री शकुन्तला मन्दिर मे कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष मे भव्य शोभा यात्रा एवं गीता जी के चोदहवें अध्याय का पाठ। महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के श्री अतुल कुमार गर्ग महामन्त्री ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से गीता जयन्ती महोत्सव के शुभ अवसर पर भव्य गीता पाठ व भजन भाव शाम 6ः30 से विशाल गोयल, कविता प्रकाश टाकीज वाली गली, साउथ सिविल लाइन्स के सौजन्य से शकुन्तला मन्दिर मे आयोजित किया गया। जिसमे सर्व प्रथम शोभा यात्रा निकाली गयी, जिस मे काफी संख्या मे गीता प्रेमियो ने भाग लिया । तत्पश्चात सर्वप्रथम गोयल परिवार द्वारा दीप प्रज्वलित एवं विद्वान पण्डित श्री दया शंकर शास्त्री जी ने विधिवत पूजन कराया। तत्पश्चात अतुल कुमार गर्ग द्वारा गणेश जी की वन्दना, ओम नमो भगवते वासुदेवाय महामंत्र का जाप, श्रीकृष्ण कृपाअमृत का पाठ ,अष्टा दश श्लोकी पाठ व गीता जी के चोदहवें अध्याय का पाठ भाव पूर्वक कराया गया । इस अध्याय का नाम गुण त्रय विभाग योग है ।तीन गुण सर्वत्र सब के साथ हैं -सतोगुण, रजोगुण और तमोगुण। तत्पश्चात श्री रामबीर सिंह जी द्वारा गीता जी के चोदहवें अध्याय के सार को बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया तथा उन्होने बताया कि जीवन मे किस गुण की प्रमुखता है तथा किसकी होनी चाहिए, यह अध्याय पढ कर हम स्वयं को देख सकते है तथा निर्णय कर सकते हैं।गीता के अनुरुप चलने बल दिया गया । विपिन त्यागी, राजेश वर्मा एवं संजय अरोरा आदि ने सुंदर भजनो से सभी भक्त जनो को मन्त्र मुग्ध किया। भजनों की श्रृंखला में ही मेरा सदगुरूआपके चरणोमे , हरे राम हरे कृष्ण , वृन्दावन चलो, हे नाथ नारायण वासुदेवा, हे योगेश्वर प्रार्थना, गीता जी की आरती,सद्गुरु की महिमा का वर्णन तथा भजन भावों से सभी धर्मप्रेमियो को सरा बोर कर दिया । पाठ एवं भजन भाव मे भारी संख्या मे श्रद्धालुओ ने भाग लिया।कार्यक्रम के अंत मे पण्डित सोनू मिश्रा द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया तथा प्रसाद का वितरण किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल कुमार गर्ग, रामबीर सिंह , सुभाष गोयल,विपिन गुप्ता, राजेश वर्मा, रमेशगुप्ता,राजेंद्र गोयल ,सत्यप्रकाश जैन, सुधीर चौधरी, विशाल गोयल, कविता,पुष्पा ,राजरानी ,सुशीला,स्वाति,लता, काजल यादव दया शंकर मिश्रा ,संजय अरोरा , विपिन त्यागी आदि का भरपूर सहयोग रहा।
हाइड्रो इलेक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन उत्तर प्रदेश के रामनिवास त्यागी बने प्रदेश अध्यक्ष
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विद्युत विभाग उत्तर प्रदेश के तमाम विद्युत अधिकारियों एवं विद्युत कर्मियों को न्याय दिलाने के लिए उनकी उचित समस्याओं को निस्तारण एवं निदान करने में विगत कई दशकों से संघर्ष कर रहे विद्युत कर्मियों के लोकप्रिय प्रांतीय नेता रामनिवास त्यागी को हाइड्रोइलेक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष बनने पर प्रथम बार मुजफ्फरनगर आगमन पर विद्युत कर्मियों के लोकप्रिय जननेता नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष रामनिवास त्यागी के मुजफ्फरनगर आगमन पर मुजफ्फरनगर जनपद के विद्युत कर्मियों एवं विद्युत अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर रामनिवास त्यागी को पुष्पमालाएं पहनाकर ऐतिहासिक स्वागत किया एवं उनके समर्थन में गगनचुंबी नारेबाजी भी की। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर रामनिवास त्यागी को हाइड्रो इलेक्ट्रिक इम्पलाइज यूनियन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने ओर उनके मुजफ्फरनगर आगमन पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर व गुलदस्ते भेट कर स्वागत किया श्री रामनिवास त्यागी प्रान्तीय अध्यक्ष ने बताया कि आज यह पद मेरे पिछले 48 वर्षो के अथक परिश्रम का परिणाम है पद बड़ा है चुनोतियों भी बड़ी है इस चुनौती पूर्ण उत्तरदायित्व को अपने संकल्प के साथ व विद्युत विभाग के कर्मचारियों के व सामजिक जीवन के मित्रों के प्रेम सहयोग से इस उत्तरदायित्व को निभाने में ईश्वर से मदद माँगता हूँ। मुजफ्फरनगर का विद्युत विभाग का हर कर्मचारी अधिकारी मेरा अपना है इस अवसर पर विद्युत विभाग के काफी कर्मचारी मोजूद रहे। जिनमें प्रवीण कुमार, शिवकुमार, राकेश कटारिया, ज्ञानेश त्यागी, रमनजीत, गोरव कौशिक, अशीष शर्मा, सुबोध शर्मा, सौरभ कुमार आदि और खास तौर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष विद्युत वितरण क्षेत्र मुजफ्फरनगर अजय त्यागी मौजूद रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। सभी ने प्रांतीय अध्यक्ष रामनिवास त्यागी का हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर रामनिवास त्यागी ने कहा कि व कई दशकों से विद्युत कर्मियों एवं विद्युत अधिकारियों की उचित मांगों के समर्थन में उन्हें न्याय दिलाने हेतु लगातार संघर्ष कर रहे हैं एवं अब उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिसका निर्वहन वह पूरी ताकत लगाकर करेंगे ताकि विद्युत विभाग उत्तर प्रदेश के तमाम कर्मचारी एवं अधिकारियों को न्याय मिल सके और पीड़ित की सहायता हो सके। उल्लेखनीय है कि रामनिवास त्यागी अत्यंत ही बेदाग छवि के बेहतरीन इंसान है और लगातार विद्युत कर्मियों एवं विद्युत अधिकारियों के लिए जमीनी लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। जनपद का यह सौभाग्य है कि रामनिवास त्यागी को हाइड्रोइलेक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। जो मुजफ्फरनगर जनपद के लिए ही नहीं बल्कि पूरे राज्य उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है रामनिवास त्यागी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पूरे मुजफ्फरनगर जनपद और उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में हर्ष की लहर है और चारों ओर जश्न मनाया जा रहा है। पता चला है कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हाइड्रोइलेक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन उत्तर प्रदेश रामनिवास त्यागी के मुजफ्फरनगर जनपद में कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाने की विद्युत विभाग कर्मचारी द्वारा तैयारी की जा रही है।
पोलियो की खुराक पिलाने को किया जागरूक
बुढ़ाना। कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौधरी जमील अहमद के नेतृत्व में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जागरूकता दिवस मनाया गया। शासनादेश अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव के अनुपालन में कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौधरी जमील अहमद के नेतृत्व में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जागरूकता दिवस मनाया गया। जिसमें संगीत के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया गया है तथा दो बूंद दवा, पोलियो हवा, मात्र दो बूंद दवा,पोलियो हवा, अब हमने यह ठाना है, पोलियो दूर भगाना है, देश बचाना है नारों की गूंज के साथ पल्स पोलियो अभियान 08 दिसंबर 2024 को सफल बनाने के उद्देश्य से पल्स पोलियो जागरूक अभियान रैली निकाली गई है। अंत में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौधरी जमील अहमद ने बताया कि पल्स पोलियो भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक टीकाकरण अभियान है जिसका उद्देश्य भारत में पोलियोमाइलटिस (पोलियो) को खत्म करना है। इसके लिए 0 वर्ष से 05 वर्ष तक की उम्र के सभी बच्चों को पोलियो वायरस के खिलाफ टीका लगाया जाता है इसलिए सभी का कर्तव्य बनता है कि अपने घर, आसपास पड़ोस के सभी बच्चों को 0 8 दिसंबर दिन रविवार को ऐसे सभी बच्चों को अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियों की दवा अवश्य पिलाएं।
पिंक रोजगार मेले का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर एवं जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेश जैन, प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जैन एवं सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी डॉ सोनाली सिंह के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। सर्वप्रथम डॉ सोनाली सिंह के द्वारा मेले में आने वाली सभी कंपनियों का परिचय दिया गया, उन्होंने बताया की पिंक रोजगार मेले का आयोजन विशेष रूप से छात्राओं के लिए ही किया गया है, छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सेवायोजन कार्यालय इस प्रकार के मेले का आयोजन करता रहता है। डॉ सोनाली जी ने छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष राजेश जैन जी ने छात्राओं को स्वावलंबन की ओर प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें लघु उद्योग एवं स्टार्टअप की ओर रुख करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती संस्था नये स्टार्टअप शुरू करने के लिए सहायता प्रदान करती है। प्राचार्य प्रो.सीमा जैन ने कहा कि छात्राओं को अपनी स्किल को पहचान कर उसी को व्यवसाय के रूप में अपनाना चाहिए। रोजगार मेले में मुजफ्फरनगर सहारनपुर गाजियाबाद नोएडा की लगभग 12 कंपनियों जैसे राधागोविंद ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड, फ्रीडम एंप्लॉयबिलिटी एकेडमी, एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, एल आई सी इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया। छात्राओं ने सभी कंपनी के इंटरव्यू में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रोजगार मेला का संचालन व आयोजन संयोजिका डॉक्टर मनीषा अग्रवाल व सह संयोजिका डॉक्टर सविता वशिष्ठ ने किया। रोजगार मेले में 353 छात्राओं का साक्षात्कार कर 171 का चयन किया गया
गर्म कंबलों का किया वितरण
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की प्रमुख समाज सेविका और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश की प्रदेश महासचिव डॉक्टर हिमा बिंदु नायक के निर्देशानुसार मुजफ्फरनगर शहर में जरूरतमंद लोगों को इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी सैयद मुजम्मिल हुसैन ने गर्म कंबल वितरित किए उल्लेखनीय है कि जब से श्रीमती डॉक्टर हिमा बिंदु नायक इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश की महासचिव निर्वाचित हुई है तब से लगातार जरूरतमंद लोगों को प्रतिवर्ष सर्दियों के दौरान पूरे राज्य में गरम कंबलों का वितरण किया जा रहा है एवं आवश्यक सामग्री भी वितरित की जा रही है इसी श्रृंखला में मुजफ्फरनगर में भी कुछ जरूरत मंद लोगों को गर्म कंबल वितरित किए गए और शीघ्र ही आवश्यकता के अनुसार महासचिव डॉक्टर हिमा बिंदु नायक जी से और गरम कंबलों की डिमांड की जाएगी ताकि मुजफ्फरनगर में जरूरतमंद लोगों को गरम कंबलों का बड़ी तादाद में वितरण किया जा सके जिन लोगों को मुजफ्फरनगर में गर्म कंबल वितरित किए गए हैं उन सभी ने इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश की महासचिव प्रमुख समाज सेविका डॉक्टर हिमा बिंदु नायक को दुआएं देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है कंबल बहुत ही बेहतरीन और मजबूत है और गर्म है सभी को बहुत पसंद भी आए हैं।
लोकतंत्र व संविधान को कमजोर नहीं होने देंगे सपा कार्यकर्ताः जिया चौधरी
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मिशन 2027 के लिए करें तैयारीः राकेश शर्मा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष जिया चौधरी की अध्यक्षता व जिला महासचिव के संचालन तथा वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आयोजित समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में वोट बनवाने के अभियान में कार्यकर्ताओं से कमान संभालने का आह्वान किया गया।
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने कहा की भाजपा सरकार तानाशाही पर चलते हुए लोकतंत्र व संविधान को कमजोर करने पर तुली हुई है इसीलिए यूपी उपचुनाव में भारी धांधली की गई है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता कमजोर नहीं होने देंगे तथा उसकी मजबूती के लिए कार्यकर्ता व्यापक संघर्ष करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से वोट बनवाने के अभियान को मजबूती से संभालने का आह्वान किया। उन्होंने सपा के पूर्व सांसद व उद्योगपति कादिर राणा के परिवार के विरुद्ध भाजपा सरकार द्वारा बदले की भावना से मुकदमे दर्ज करके उत्पीड़न की कार्यवाही करने की निंदा की।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा,प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता तथा लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत से भाजपा सरकार घबराकर विधानसभा उपचुनाव में भारी धांधली करके झूठी जीत से अपनी पीठ थपथपाकर जनता को धोखा नहीं दे सकती उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर मिशन 2027 में सफलता के लिए जुट जाने का आह्वान किया। समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर लगातार फर्जी मुकदमे व उत्पीड़न करके भाजपा सरकार कानून का मखौल उड़ा रही है। समाजवादी पार्टी इसको सहन नहीं करेगी तथा इसके विरुद्ध व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
मीटिंग को मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी, पंडित सत्यदेव शर्मा, अकरम खान, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह नीटू, पवन बंसल, अंकित शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी, सपा नेता सलीम मलिक, सपा जिला सचिव रमेश चंद शर्मा, हाजी इकबाल अहमद, पंकज सैनी, चौधरी मेहरबान अली,अनेश कुमार निर्वाल, बालमुकुंद ग्रेड, समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव सचिन पाल समाजवादी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष टीटू पाल रमन आदि ने संबोधित किया।
मीटिंग में मुख्य रूप से सुधीर शर्मा, डॉ इसरार अल्वी, हनीफ इदरीसी, राशिद जैदी,इमलाक प्रधान, श्याम सुंदर, सभासद हसीब राणा, विशाल शर्मा, फिरोज अख्तर, डॉ अली शेर अंसारी, हुसैन राणा,मीर हसन, राज सिंह, दिलशाद मलिक, गजेंद्र प्रधान संजय कुमार सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने सुनी समस्याएं
खतौली। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) की अध्यक्षता में तहसील खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)ॉ महोदय श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, भूमि विवादॉ अवैध कब्जाॉ राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी खतौलीॉ क्षेत्राधिकारी खतौली व तहसीलदार खतौली सहित अन्य प्रशासन व पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारी ध्कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
ट्रक पलटा, चालक घायल
रतनपुरी। रामपुर कांटे के पास गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक सड़क किनारे पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया। ट्रक पलटने के कारण हाईटेंशन लाइन का खंभा टूट गया। जिससे रतनपुरी बिजलीघर की आपूर्ति भी छह घंटे बाधित हुई।
थाना बुढ़ाना क्षेत्र के गांव दभेड़ी निवासी ट्रक चालक सत्तार गन्ना लेकर खतौली शुगर मिल में जा रहा था। देर रात जब वह रतनपुरी क्षेत्र में रामपुर कांटे के पास पहुंचा। तभी चालक दूसरे वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा। तब ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिसमें चालक घायल हो गया।
राहगीरों ने चालक को किसी तरह बाहर निकाला। ट्रक पलटने के कारण हाईटेंशन लाइन का खंभा भी टूट गया। विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से रतनपुरी बिजलीघर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे रतनपुरी, मंडावली, कैलाशनगर, समोली आदि गांवों की विद्युत सप्लाई कई घंटे तक बाधित रही। बिजली कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब छह बजे के बाद ही विद्युत आपूर्ति सुचारु हो सकी। उधर, देर शाम तक ट्रक वहीं पलटा हुआ था। गन्ना सड़क पर बिखरा था। ग्रामीणों संदीप सोम, जितेंद्र सिंह, श्रीओम सिंह, आदि ने ओवरलोड गन्ने लादने पर रोक लगाने की मांग की हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एनसीआर से हटाकर दिल्ली प्रदेश में शामिल किया जायेः रामपांल मांडी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों को या तो दिल्ली राज्य में शामिल किया जाये अन्यथा इन जनपदों को एनसीआर से बाहर किया जाये। नवराज्य निर्माण महासंघ के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल मांडी ने उक्त बात कही। रामपाल मांडी ने कहा कि जनपद शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड को एनसीआर में शामिल किया गया है लेकिन इसका कोई भी लाभ इन जनपदों को नही मिल रहा है। जो डीजल गाड़ी अन्य जनपदों में 15 साल चलती है एनसीआर में होने की वजह से इन जनपदों में गाडी दस साल ही चलती है जबकि टैक्स पन्द्रह साल का जमा कराया जाता है। प्रदूषण की बात कहकर ईट भट्टे सही समय पर नहीं चल पा रहे है जिसके कारण इन जनपदों में एनसीआर में ईटों की कीमत दुगनी हो गयी है। यहां की इकाईयों को प्रदूषण झेलना पड रहा है। श्री मांडी ने कहा कि या तो इन जनपदों को एनसीआर की सुविधा दे दी जाये या इन जनपदों को एनसीआर से बाहर कर दिल्ली प्रदेश में शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि नवराज्य निर्माण महासंघ इस बात की मांग करता है कि उत्तर प्रदेश पश्चिम के 17 जिलों को दिल्ली में शामिल कर दिया जाये। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में तीन अलग प्रदेश बनाये जाये, पूर्वाचंल, पश्चिमालंचल और रोहेलखंड। ताकि इन क्षेत्रों का छोटे प्रदेश होने से पूरा विकास हो। अपनी इन्ही मांगो ंको लेकर नवराज्य निर्माण महासंघ 11 दिसम्बर के जनपद के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जन्तर मन्तर दिल्ली पर धरना देगा। उन्होंने बताया कि इस धरने में नौ अन्य प्रदेशों के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। रामपाल मांडी अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका पंवार के पिता शिवकुमार पंवार को महांसघ के उत्तर प्रदेश का वरिष्ठ महामंत्री बनाया। इसके अलावा एडवोकेट चन्द्रदीप बालियान को सहारनपुर मंडल की जिम्मेदारी दी गयी है। प्रेसवार्ता में धर्मवीर बालियान पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रवक्ता, बिल्लू चौधरी, जितेंद्र किनौनी, विपिन शर्मा आदि मौजूद रहे।
ट्रेन की चपेट मे आकर मौत
खतौली। ट्रेन की चपेट मे आकर एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह के वक्त ट्रेन की चपेट मे आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे पर एकत्रित भीड ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की जानकारी मिलते ही कुछ ही देर मे मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान रिटायर्ड दरोगा विजय पाल के पुत्र अशोक के रूप मे हुई है। जो हाल निवासी मौहल्ला शिवपुरी हैं तथा मूलरूप से दादरी क्षेत्र के निवासी हैं। युवक की मौत से परिजनो मे शोक छाया हुआ हैं। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
डीएम ने तहसील सदर का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने रैन बसेरों के निरीक्षण के बाद आज तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा किये गए औचक निरीक्षण से तहसीलकर्मियो मे हडकम्प गच गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सदर मे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने के पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील सदर के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा किये गए औचक निरीक्षण से तहसीलकर्मियो मे हडकम्प मच गया। डीएम श्री मिश्रा ने इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ एसडीएम सदर निकिता शर्मा, तहसीलदार सदर आदि अधिकारी मौजूद रहे।
एसडीएम सदर ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) तहसील दिवस के आयोजन के अवसर पर डीएम उमेश मिश्रा को जनसुनवाई के दौरान सिंचाई विभाग द्वारा रजवाहे की साफ सफाई ढंग से न करने की शिकायत प्राप्त हुई इसका संज्ञान लेते हुए डीएम उमेश मिश्रा ने एसडीएम सदर निकिता शर्मा को 11 किलोमीटर लंबे रजवाहे की जांच करने के आदेश दिए ,वही एसडीएम निकिता शर्मा द्वारा लाव लश्कर के साथ 11 किलोमीटर लंबे रजवाहे की जांच शुरू कर दी गई है मौके पर एसडीएम सदर निकिता शर्मा के साथ सिंचाई विभाग के सीओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद एसडीएम सदर निकिता शर्मा द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों से ली जा रही हे पूरी जानकारी।