News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा पोलियो अभियान का किया शुभारंभ
530421 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गयाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में आज से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया है जिसका शुभारंभ माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निवाघ्ल जी एवं संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सहारनपुर मंडल डॉ कुमुद जी के द्वारा संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय मखियाली में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया गया इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने जनपद के 0 से 5 वर्ष आयु के सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को पोलियो से बचने के लिए अपने बच्चों को पल्स पोलियों बूथ पर लेकर आए और उन्हें यह खुराक अवश्य पिलवाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आज से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत 5 लाख 30 हजार 421 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि जनपद में आज 8 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत बूथ पर दवाई पिलाई जा रही है, 9 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी तथा जो बच्चे छूट जाएंगे उनके लिए 16 दिसंबर को पुनः टीमें घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनु चौधरी ,सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, ॅभ्व् एसआरटीएल डॉ अजय पंवार, यूनिसेफ डीएमसी सुश्री तरन्नुम, वीसीसीएम इमरान ,स्टेनो अक्षय शर्मा, ओंकार शर्मा, रामकुमार एवं रविंद्र आदि उपस्थित रहे।

 

शहर के विभिन्न मार्गो से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने निकला शौर्य दिवस
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का आज शौर्य दिवस शहर के विभिन्न मार्गो से निकाला गया है। आपको बता दे कि यहां संभाग संगठन मंत्री अनूप के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने शहर के एस डी इंटर कॉलेज रोडवेज परिसर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना शौर्य दिवस निकाला है। यहां संभाग संगठन मंत्री अनूप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देखिए इस शौर्य दिवस को निकालने का मुख्य उद्देश्य सभी हिंदू भाइयों को एकत्रित करना और एक सिरे में पिरोना है और साथ ही साथ एक साथ लेकर चलना है आज शहर के विभिन्न मार्गो से यह शौर्य दिवस निकाला जा रहा है इसके बाद सभी हिंदू वीरों को एकत्रित किया जाएगा और शहर के टाउन हॉल में स्थित मैदान में सभी एकत्रित होकर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आवाज बुलंद करेंगे।

 

निशुल्क मेडिकल चैकअप कैम्प का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)सरकूलर रोड स्थित रोटरी भवन मे आयोजित निशुल्क मेडिकल चैकअप कैम्प में सैकडो मरीजों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया।
रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर एवं इनरव्हील क्लब मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में मेदांता हॉस्पिटल, गुरूग्राम के सौजन्य से निःशुल्क मेडिकल चैकअप कैम्प आयोजित किया गया। जिसमे वरिष्ठ चिकित्सकों ने कैम्प मे आए मरीजों का परीक्षण कर उन्हे चिकित्सकीय सलाह दी तथा दवाई उपलब्ध करायी। इस दौरान सैकडो मरीजों ने चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार कराया। शिविर की सफलता में वरिष्ठ चिकित्सक रो.डा.एम.एल.गर्ग, डा.सिद्धार्थ वार्ष्णेय, डॉ.अंकुर नंदन वार्ष्णेय, रो.अनिल कुमार गर्ग, पी.पी.रो.डा.अशोक शर्मा, इनरव्हील अध्यक्ष श्रीमति उषा गर्ग, पी.पी.रो.राज कुमार गर्ग,प्रोजेक्ट चेयरमैन, कुमुद गर्ग, रीता गर्ग, निति सिंघल, मधु , सुषमा गर्ग, रविन्द्र, डा.राजेश्वर सिंह, अरविन्द गर्ग आदि पदाधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे। चिकित्सा शिविर में निशुल्क बी.पी., शुगर, बी.एम.डी., बैस्ट एक्स-रे, पी.एफ.टी.व ई.सी.जी आदि की निशुल्क सेवाएं दी गई।

वांछित को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। एएसपी अभिषेक कुमार के विश्वास का भरोसा जताते हुए अपनी टीम के साथ एक विशेष अभियान धड पकड़ चलते हुए एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल जिसे अपना नाम मनोज पुत्र वेद सिंह निवासी मुंडाभरा थाना भौरा कला को गिरफ्तार भेजा जेल नहीं बक्शा जायेगा किसी भी तरह का अपराधी।

 

योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)हृदय रोग ने आज महामारी का रूप ले लिया है। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर स्कूल मुजफ्फरनगर में हृदय रोग और योग विषय पर व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि आजकल के मौसम में हृदय रोग आम बात हो गई है। आज के समय में होने वाली मृत्यु में सबसे अधिक मरने वालों की संख्या हार्ट अटैक के कारण है। हृदय रोग का मुख्य कारण हमारा गलत खानपान और निष्क्रिय जीवन है। आज हवा, पानी और भोजन तीनों ही दूषित हो गए हैं जिसकी वजह से शरीर की सभी प्रणालियों की कार्य प्रणाली बंद हो जाती है । मुख्य रूप से जब हमारा लीवर वसा को ठीक प्रकार से पचा नहीं पाता है तो शरीर में बेड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है और यही बेड कोलेस्ट्रॉल हमारे हृदय की धमनियों को शंकरा कर देते हैं। हृदय रोग का एक मुख्य कारण तनाव भी है। तनाव के कारण भी हमारे हृदय की धमनियों में सिकुड़न पैदा हो जाती है जिससे रक्त का संचार सुचारू रूप से करने में हृदय को अधिक शक्ति लगानी पड़ती है और व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर व हृदय रोगी बन जाता है। इस रोग के उपचार के लिए सर्वप्रथम हमारा भोजन शुद्ध सात्विक और वसा रहित होना चाहिए तथा प्रतिदिन नियमित रूप से योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए । जिसमें मुख्य रूप से गोमुखासन, त्रिकोणासन, चक्रासन, उष्ट्रासन, गहरी लंबी सांस के प्राणायाम और ध्यान आदि महत्वपूर्ण है । इस अवसर पर योग शिक्षक यज्ञ दत्त आर्य ने कहा कि मैं इस रोग का भुक्त भोगी हूं मुझे 2014 में हृदय रोग हो गया था तथा मुझे डॉक्टर ने स्टंट डलवाने का सुझाव दिया था। लेकिन मैं उस समय योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य के संपर्क में आया और तभी से नियमित योग अभ्यास कर रहा हूं और अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं। जब व्यक्ति योग कक्षा में जाता है तो वह तनाव रहित होकर शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो जाता है। यशपाल बरवाला ने बताया कि सर्दी के मौसम में खून गाढ़ा होने के कारण और हमारी खून की आर्टिरीज में संकुचन होने के कारण ज्यादा हार्ट अटैक आते हैं। मेरा मानना है कि यदि व्यक्ति प्रतिदिन योगाभ्यास करें और व्यस्त और मस्त रहे तो वह इस असमय होने वाली मृत्यु से बच सकता है। भूपेंद्र कुमार एडवोकेट ने बताया कि हृदय रोग ने आज महामारी का रूप ले लिया है जिसका मुख्य कारण हमारा गलत खानपान और निष्क्रिय जीवन ही है । डॉ प्रवीण बालियान ने बताया कि अधिकतर हृदय रोग वायु विकार के कारण भी होते हैं इस मौसम में दिसंबर जनवरी और फरवरी के महीने में अर्जुन की छाल और दालचीनी का काढ़ा बनाकर पीने से इस रोग से काफी हद तक निजात पा सकते हैं। इस अवसर पर आचार्य रामकिशन सुमन, जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर, क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

 

भरतनाट्यम कार्यशाला का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सांस्कृतिक आंदोलन में सक्रिय संस्था स्पिक मैके सरकारी स्कूलों हेतु विशेष रूप से तैयार की कार्यशाला – प्रदर्शन का शुभारंभ नगर के 10 विद्यालयों 9 दिसंबर से कर रही है । इस श्रृंखला में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भरतनाट्यम की कलाकार डॉक्टर मंदाक्रांता विद्यार्थियों को भारत की सांस्कृतिक विरासत का साक्षात् कराएंगी । विगत वर्ष की भांति स्पिक मैके इस वर्ष भी नगर के 10 विद्यालयों में भरतनाट्यम की कार्यशाला – प्रदर्शन श्रृंखला में त्रिपुरा में जन्मी तथा कोलकाता से पधारी विख्यात नृत्यांगना डॉक्टर मंदाक्रांता रॉय बच्चों भरतनाट्यम की मुद्राएं आदि सिखाकर प्रस्तुति भी देंगी । जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास की प्रेरणा से 9 दिसंबर को पहला कार्यक्रम प्रातः 10 बजे वैदिक पुत्री पाठशाला तथा दूसरा कार्यक्रम 1 बजे ग्रेन चौंबर इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया है । इसी अनुसार 10 दिसंबर को डी ए वी इंटर कालेज तथा एस डी इंटर, 11 को एस डी कन्या इंटर कालेज झांसी की रानी व चौ. छोटू राम इंटर कॉलेज, 12 को जैन कॉलेज प्रेमपुरी व नगरपालिका इंटर कॉलेज, 13 को एस डी कन्या इंटर कॉलेज, गांधी कॉलोनी तथा एम एम इंटर कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे ।

 

 

गर्म कपड़ों का किया वितरणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)अक्सर गरीबो वे मजलूमों का दर्द बाटने वाले पैगाम ए इंसानियत समाजिक संस्था के अध्यक्ष आसिफ राही ने समाज के लिए एक मिशाल पेश की है।आज कल कड़ाके की ठंड में गरीब,असहाय, बेसहारा महिलाओ के लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है लेकिन ऐसे में ऐसी महिलाओं का दर्द समझते हुए पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही ने अपने जन्मदिन पर गरीब महिलाओ को कंबल वितरित कर एक अनूठी मिशाल पेश की है तथा अपने जन्मदिन को अनूठे तरीके से मनाया तथा आसिफ राही ने सर्वधर्म के गरीब महिलाओं के साथ अपना जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए करीब 500 कंबल वितरित किये।अक्सर देखने मे आता हैं कि लोग अपने जन्मदिन को अपने अपने तरीके से मनाकर अपनी खुशी का इजहार करते है कोई बड़े बड़े होटलो में पार्टि देकर मनाता हैं कोई खुदा को याद करते हुए दुआएं कराता है तो कोई दुसरे तरीके से जन्मदिन मनाता है पर पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही ने इंसानियत और मानवता को सर्वोपरि मानते हुए सभी धर्म की गरीब महिलाओ को 500 कंबल बाटकर अपना जन्मदिन मनाया उनके इस कार्य की लोगो द्वारा प्रशंसा भी की जा रही है।बल्कि आसिफ राही के जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाने पर चर्चा का विषय बना रहा वही कम्बल पाकर गरीब महिलाओं की खुशियां भरी आंखों ने उन्होंने आसिफ राही के जन्मदिन पर ढेर सारी दुआए दी व खुदाध्ईश्वर का शुक्र अदा किया कि ऐसे भी लोग इस दुनिया में हैं जिन्हे गरीबों की भी चिंता है। कार्यक्रम में बड़ी बात ये भी रही कि कंबल वितरण के दौरान कुछ पार्टी के कुछ नेताओ व समाजसेवियों व पत्रकारों को भी बुलाया गया,बल्कि बहुत ही सादगी से कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही ने कहा कि इंसानियत से बढ़कर कुछ नही हमें जरूरतमंदों और गरीबों की हमेशा मदद करनी चाहिए और आसिफ राही ने कहा कि हमारी संस्था पैगाम ए इंसानियत समय समय पर कैंप लगाकर अनेक ऐसे कार्यक्रम करती है जिससे की गरीबों को मदद मिल सके व हमेशा ऐसे काम करती रहती है।इस कार्यक्रम का संचालन गौहर सिद्दीकी ने किया व इस अवसर पर समाज के मौजिज व सामाजिक व नेतागण एवं पत्रकारगण भी शामिल रहें।

 

रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर सखी ने लगाया पोलियो कैंप
मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर सखी द्वारा पल्स पोलियो कैंप का आयोजन सृजन प्रेस ऑफिस आर्यपूरी में किया गया। कार्यक्रम चेयरमैन रो अंबिका गुप्ता रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष रो नीलम गुप्ता एवं संचालन सचिव रो डॉक्टर रुचि शर्मा ने किया। कोषाध्यक्ष रो शिवानी अरोरा ने सभी अतिथि गणों का स्वागत किया और धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रो अनिल बंसल, रो मधुसूदन, रो अशोक शर्मा एवं रो नीरज बंसल रहे। समाजसेवी शिवचरण गर्ग, प्रदीप गुप्ता एवं सृजन संपादक अरविंद गुप्ता भी रहे मौजूद। इस मौके पर रोटरी क्लब सखी से जुड़े सभी लोग एवं चिकित्सालय से आई हुई टीम भी मौजूद रही।

 

महिलाओं की आवाज समाजवादी महिला सभा करेगीबुलंदः सुषमा सैनीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) समाजवादी महिला सभा की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों से महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ी है। समाजवादी पार्टी में ही महिलाओं को सम्मान सुरक्षा व राजनीतिक भागीदारी दी जाती है। महिलाओं को बढ़ती महंगाई ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। समाजवादी पार्टी हर जाति वर्ग व महिलाओं को सम्मान देने के लिए उनको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी व हिस्सेदारी देती रहेगी।
समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी ने कहा की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष रिबू श्रीवास्तव के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की मासिक बैठक में महिलाओं की समस्याओं उनमें राजनीतिक जागृति तथा उनके उत्पीड़न पर रणनीति बनाकर आंदोलन करने का निर्णय लिया जाता है। निर्वाचन आयोग के वोट बनाओ अभियान को प्रत्येक गांव गांव चलाने तथा भाजपा सरकार में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध भेदभाव के विरुद्ध समाजवादी महिला सभा महिलाओं की आवाज बुलंद करेगी। उन्होंने किसान, मजदूर, युवाओं, महिलाओं व पीडीए को हिस्सेदारी देने वाली समाजवादी पार्टी से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जुड़ने की अपील की।
पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी ने महिलाओं को अपने अधिकार व सम्मान के लिए समाजवादी पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया।
मीटिंग का संचालन समाजवादी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन व जिला महासचिव महिला सभा वकीला बेगम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मीटिंग में मुख्य रूप से समाजवादी महिला सभा महानगर अध्यक्ष हेमानी सिंह,शिखा कोरी,प्रीति शर्मा, संतलेश सैनी,बबली सैनी,फेमिदा सैफी, कमलेश सैनी, ममता कश्यप, निशा कालियान, पिंकी कश्यप, पूनम चौधरी, दीपा,फातिमा सैफी, विमला, संतोष प्रजापति,शाहीन राणा, सुमन सेन, संतोष, सुदेश देवी, विमल सैनी, सहित अनेक सपा महिला सभा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रही।

 

जूम ऐप पर होगा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ ऑनलाइन संवाद
मुजफ्फरनगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा दिनांक-10.12.2024 को सायं 05ः30 बजे महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जूम ऐप के माध्यम से ऑनलाईन संवाद किया जायेगा। संवाद कार्यक्रम में महिला एवं बालिकाओं अपनी किसी भी प्रकार की समस्या का ऑनलाईन लिंक के माध्यम से जूडकर समाधान पा सकती है। तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना इत्यादि की जानकारी ले सकते है।

 

थाना बु़ढ़ाना का एसपी देहात ने किया निरीक्षण
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढ़ाना का आकस्मिक निरीक्षण कर थाने पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण का अर्दली रूम लेते हुए दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल महोदय द्वारा थाना बुढ़ाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय थाना परिसर की साफ सफाई, थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, भोजनालय, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण उपरान्त पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा थाना बुढ़ाना पर नियुक्त अधिकारीध्कर्मचारीगण का अर्दली रूम लिया गया। अर्दली रूम के दौरान महोदय द्वारा थाने पर लम्बित विवेचनाओं, महिला सम्बन्धी अपराध, प्रार्थना पत्रों, वांछितध्वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के विषय में जानकारी करते हुए सभी विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं के निष्पक्ष निस्तारण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महोदय द्वारा थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने तथा आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। तदोपरान्त महोदय द्वारा गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव अवैध खनन, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कडी कानूनी कार्यवाही करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चेकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। अंत में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा थाने पर नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक बुढ़ाना आनन्द देव मिश्रा सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

दुकानदार के साथ ठगी को दिया अंजाम
भोपा। क्षेत्र मे ठगी के नित नए मामले प्रकाश मे आ रहे हैं। शातिर ठगो ने भोपा मे जनरल स्टोर पर शातिराना अंदाज मे ठगी की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। थाना व गांव भोपा मे स्थित रूबी हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड जनरल स्टोर पर दोपहर एक पुरुष व एक महिला खरीदारी के लिए पहुंची। दुकान पर उस समय मौजूद बच्चे से कुछ सामान खरीद लिया। इसके बाद दोनों कभी सामान खरीद लेते, कभी पैसे वापस कर देते। इसी प्रकार दोनों ने बच्चे को अपने फेर मे ले लिया।और हजारों रुपए की ठगी कर मौके से फरार हो गए। परिजनों के वापस दुकान पर लौटने पर बालक ने जब यह बात परिजनों को बताई तो आरोपियों की तलाश की गई लेकिन उनका कोई पता न चला। भोपा सहित भोकरहेड़ी व मोरना मे भी इस प्रकार की ठगी की घटनाए पूर्व मे भी घट चुकी हैं।हाल ही मे भोपा बाजार मे दुकानदार के साथ पांच हजार की ठगी को अंजाम दिया गया था। क्षेत्र लगातार बढ़ रही ठगी की घटनाओं से नागरिको मे दहशत बढ़ रही है।

 

निर्माण श्रमिक जनसेवा केन्द्र (सी.एस.सी.) के माध्यम से पंजीयन कराकर प्राप्त कर सकते है विभिन्न योजनाओं का लाभ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)सहायक श्रमायुक्त देवेश सिंह ने बताया है कि उ०प्र० भवन एव भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिको के सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न प्रकार की योजनाये बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही है। जिसमें मातृत्य, शिशु एवं बालिका गदद योजना, सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, महात्मा गांधी पेशन योजना, निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना एवं आपदा राहत सहायता योजना आदि प्रमुख है। यहां यह अवगत कराना है कि उपरोक्त योजनाओ के हितलाभ प्राप्ति हेतु निर्माण श्रमिक को अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र (सी०एस०सी०) के माध्यम से बोर्ड के पोर्टल ूू.नचइवबू.पद पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है। निर्माण से सम्बन्धित 18 से 60 वर्ष के ऐसे निर्माण श्रमिक जो 40 प्रकार की निम्न प्रक्रियाओ जैसे (वेल्डिंग कार्य, बढई कार्य, कुआं खोदना, रोलर चलाना, छप्पर डालने का कार्य, राजमिस्त्री का कार्य, प्लम्बरिंग, लौहार, मौजेक पॉलिश, सडक निर्माण, मिक्सर चलाने का कार्य, पुताई, इलेक्ट्रिक वर्क, हथोडा चलाने का कार्य, सुरंग निर्माण, टाईल्स लगाने का कार्य, कुएं से गाद तलछट हटाने का कार्य, बट्टान तोडने का कार्य या खनिकर्म, रप्र वर्क या मिक्सिंग वर्क, मार्बल एंव स्टोन्स वर्क, चौकीदार (निर्माण स्थल), सभी प्रकार के पत्थर काटने, तोडने व पीसने का कार्य, लिपिकीय ध् लेखाकम (किसी निर्माण अधिष्ठान में लिपिक व लेखाकार के रूप में कार्यरत सभी प्रकार के कर्मकार के लिये), स्वीमिंग पुल, गोल्फकोर्स, आदि सहित अन्य मनोरंजन सुविधाओ का निर्माण कार्य, बांध पुल सड़क का निर्माण था भवन निर्माण के अधीन अन्य कोई सक्रिया, बाढ प्रबन्धन व इस प्रकार के अन्य कार्य से सम्बन्धित सभी कार्य, ठण्डे एंव गर्म मशीनरी की स्थापना और मरम्मत का कार्य, अग्निशमन प्रणाली की स्थापना एव मरम्मत कार्य, बडे आन्तरिक कार्य जैसे मशीनरी, पुल निर्माण कार्य, मकानो एंव भवनों की आन्तरिक साज-सज्जा का कार्य, खिडकी ग्रिल एंव आदि की गढ़ाई की स्थापना का कार्य, रसोई में उपयोग हेतु मॉड्यूलर इकाईयो की स्थापना, सामुदायिक पार्क या फुटपाथ का निर्माण, ईट भट्ठो पर ईट निर्माण कार्य, मिघ्ट्टी बालू थ मौरंग के खनन का कार्य, सुरक्षा द्वार एंव अन्य उपकरणो की स्थापना का कार्य, लिफ्ट एंव स्वचालित सीढियों की स्थापना का कार्य, सीमेन्ट कंक्रीट, इंट आदि ढोने का कार्य, मिट्टी का काम, चूना बनाना में कार्यरत श्रमिको का पंजीकरण उ०प्र० भवन एंव भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पोर्टल पर पंजीकरण, नवीनीकरण एंव योजनाओं के आवेदन आदि की कार्यवाही ऑनलाईन की जाती है, निर्माण श्रमिक के पंजीकरण हेतु आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर, बैंक पासबुक एंव राशन कार्डध्फैमिली आई०डी० तथा एक वर्ष मे 90 दिन कार्य करने का स्वघोषणा पत्र के साथ नजदीकी जनसेवा केन्द्र (सी०एस०सी०) के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। पंजीकरण के मद में रू० 20 पंजीकरण शुक्ल तथा रू० 20 अंशदान शुल्क जमा कर पंजीकरण की कार्यवाही करायी जा सकती है। जिसके क्रम में सहायक श्रमायुका कार्यालय, मुजफ्फरनगर द्वारा मुजफ्फरनगर के विभिन्न विभिन्न स्थानो पर निर्माण कार्यों मे पूर्व से कार्यरत श्रमिकों के पंजीकरण एंव नवीनीकरण हेतु विशेष कैम्पो का आयोजन किया जा रहा है। जिससे बोर्ड द्वारा देय हितलाभ की प्राप्ति नवीन निर्माण श्रमिको को भी प्राप्त हो सकें। उन्होंने जनपद के सभी पात्र निर्माण श्रमिको को सूचित किया जाता है कि अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र (सी०एस०सी०) के माध्यम से अथवा श्रम विभाग, मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित कैम्पो के माध्यम से उ०प्र० भवन एव भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीयन, नवीनीकरण एव संचालित योजनाओ का नियमानुसार लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

 

शोकसभा में दी श्रद्धाजंलि
मुजफ्फरनगर। नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा.शिशिर कुमार की माताजी की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों ने श्रृद्धासुमन अर्पित किये।
उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध चिकित्सक डा.शिशिर कुमार की माताजी डा.श्रीमति पुष्पा कुमार धर्मपत्नि स्व.डा.शैलेन्द्र कुमार का विगत 28 नवम्बर 2024 को निधन हो गया था। आज डा.शिशिर कुमार के रेलवे रोड स्थित उत्तरी सिविल लाइन स्थित आवास पर आयोजित रस्म तेरवहीं एव श्रृद्धांजलि सभा मे पहुंचे चिकित्सकों, समाजसेवियों, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के पदाधिकारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने स्व.श्रीमति पुष्पा कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी।

 

बीएड प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम हुआ घोषितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा घोषित किये गये बी0एड0 प्रथम वर्ष (2023-25) में श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। आज बी0एड0 प्रथम वर्ष (2023-25) के परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गयी।
मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा निगर्त बीएड प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में आस्था बालियान ने 85.25 प्रतिशत, आस्था ने 83 प्रतिशत, गितिका ने 82.88 प्रतिशत तथा सराह अहमद ने 82.13 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
बीएड परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता एव अध्यापकगणों को देते हुये उनका धन्यवाद दिया। उन्होनें बताया कि सफलता प्राप्त करने में अध्यापकगणों ने बहुत सहयोग दिया है, तथा उनकी अपने-अपने विषय पर पकड़ बहुत अच्छी है, जिसके कारण किसी भी विषय को समझने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए सम्मानित किया। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं की उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाश को छूने की आशा व्यक्त की। संकाय के सभी शिक्षको ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यार्थियों ने शिक्षको का मान बढाया है।
विद्यार्थियों को सम्मानित करने के मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या के साथ संकाय के अध्यापकगण भानु प्रताप वर्मा, जगमेहर गौतम, संदीप राठी, रितु गर्ग आदि उपस्थित रहे एवं सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

भट्ठा संचालन को समान नीति बनाने पर संचालको ने दिया जोरMuzaffarnagar News
मोरना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)मोरना ब्लॉक क्षेत्र के गांव छछरौली मे स्थित बैंकट हॉल में ईंट निर्माता कल्याण समिति की एक बैठक हुई जिसमें भट्टा व्यवसाय से जुडी समस्याओं को दूर करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
आयोजित बैठक मे जानसठ तहसील के भट्टा मालिकों ने भाग लिया। तहसील के भट्टा मालिकों ने समिति अध्यक्ष प्रमोद बालियान और सभी पदाधिकारी गणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मौजूद भट्ठा मालिकों ने इस बात पर आपत्ति जताई कि बराबर के जिले सहारनपुर में भट्ठों के संचालन पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है और हम लोग चार महीने चला कर उनके बराबर टैक्स दे रहे हैं।
व्यापारिक समस्याओं पर मंथन के बाद प्रमोद बालियान ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं पर अत्याचार को रोकने के लिए भारत सरकार को वहां की कठपुतली सरकार को कड़ा संदेश देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज के समय में बढ़ती धार्मिक कट्टरता की वजह से मानवता शर्मसार हो रही है।
बैठक का संचालन महामंत्री बलराम तायल ने किया। इस मौके पर समिति पदाधिकारी गण व भट्टा मालिकान नवीन चेयरमैन, जिला पंचायत सदस्य बबलू,कृष्ण कुमार शर्मा,मिंटू,वरुण सिंघल,आनंद,साजिद,
जगत सिंह,देवेंद्र सिंह,सुरेश,रविंदर,नदीम जैदी,राजीव राठी ,राजीव कंसल,नौशाद,बाबर जैदी, आदि मौजूद रहे।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 17273 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − twelve =

Language