News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

डीएम-एसएसपी ने सुनी समस्याएंMuzaffarnagar News
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा तहसील बुढ़ाना पर किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन। जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा तहसील बुढ़ाना पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अधिकारीगण द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त अधिकारीगण द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मिशन शक्ति फेज -05 के अन्तर्गत महिला सुरक्षा, महिला सम्मान एवं महिला स्वावलम्बन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली कु0 हिना निवासी कस्बा व थाना शाहपुर को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

 कम्बलों का कैबिनेट मंत्री ने किया वितरण
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ब्लॉक के 43 गांव के गरीब परिवारों को ठंड से बचाव हेतु शासन के निर्देश पर कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैबिनेट मंत्री विधायक पुरकाजी अनिल कुमार ने अपनी विधानसभा के 43 गांवों में बांटे कंबल वितरित किये। बरला के गेस्ट हाउस पर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने बांटे गरीबों को कंबल वितरित किये। एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने मंत्री अनिल कुमार के साथ बटवाए कंबल। तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़ भी कंबल वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहे। 43 गांवों के 700 गरीब जरूरतमंद परिवारों को बांटे गए कंबल। कंबल वितरण में कानूनगो ऐनुल हसन ,पटवारी संजीव शर्मा सहित लोकदल के नेता भी मौजूद रहे।

 

सपा ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चैधरी एडवोकेट के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियो कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय पर एकत्रित होकर देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किए जाने के विरुद्ध महावीर चैक से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए ष्अमित शाह को बर्खास्त करोष् ष्समाजवादी पार्टी जिंदाबादष् ष्बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तानष् के नारों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय तक  प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर अमित शाह से माफी तथा बर्खास्तगी की मांग की। समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चैधरी एडवोकेट ने धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि भारत रत्न तथा संविधान रचयिता भीमराव अंबेडकर के संघर्ष तथा उनके द्वारा रचित संविधान से ही दलितो पिछड़ो व वंचितों को सम्मान व अधिकार तथा समाज में छुआछूत की समाप्ति होकर तथा सभी के लिए समान अधिकार का सृजन हुआ लेकिन भाजपा व आरएसएस बाबासाहेब के विरुद्ध हमेशा से  अपमानजनक मानसिकता रखती है तथा इसी मानसिकता से देश के गृहमंत्री द्वारा भरी संसद में भीमराव अंबेडकर का अपमान किया गया है। समाजवादी पार्टी, भाजपा व आरएसएस की ऐसी मानसिकता तथा कृत्य की निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति से केंद्रीय गृहमंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर बड़े आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगी।
धरना प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी, जिला महासचिव विकिल चैधरी गोल्डी पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,सपा प्रदेश सचिव विनय पाल,प्रदेश सदस्य तहसीन मंसूरी,जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,धर्मेन्द्र सिंह नीटू, शमशेर मलिक,अंकित शर्मा,रविकांत त्यागी, पवन बंसल,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,महानगर महासचिव सलीम मलिक, सपा अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना मोहम्मद नजर समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव सचिन पाल विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सत्यवीर त्यागी विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा विधानसभा अध्यक्ष बुढ़ाना अकरम खान विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर सादिक चैहान समाजवादी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष टीटू पाल रमन मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड जिला अध्यक्ष राशिद मलिक समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष कुंवर विश्वास समाजवादी शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष अक्षय चैधरी प्रदेश सचिव समाजवादी अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ राजबल राणा एडवोकेट, सभासद शहजाद अहमद सभासद हसीब राणा सभासद सुंदर सिंह सभासद सलीम राणा सभासद नौशाद पहलवान महानगर अध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ तरुण सौदे एडवोकेट सपा नेता चैधरी यशपाल सिंह,सरदार तरनजीत सिंह,बाल मुकुंद ग्रेड, श्याम सुंदर पवन पाल रामपाल सिंह पाल,इमलाक प्रधान, सुरेश चंद पाल,अनेश कुमार निर्वाल, पंकज सैनी, रोहित चैधरी, राहुल रानिया, शानू ठेकेदार, बालेंद्र मौर्य, सलमान त्यागी,हनीफ इदरीसी, अजय गर्ग, नेपाल सिंह प्रधान,पवन गिरी,जोनी अरोरा,दुर्गेश पाल,जाउल चैधरी, रजत शर्मा,शौर्य भारद्वाज, हुसैन राणा,रविकुमार, गोपाल सिंघल,मुरसलीन चैधरी, सईदुजम्मा बिरला, आसिफ हव्वारी,अनुराग पाल, साजिद सुल्तान उमर दराज अंसारी शाहिद अब्बासी डॉ विपिन कुमार सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

भाजपा नेता के छोटे भाई का निधन
मीरापुर। भाजपा नेता अरविन्दराज शर्मा के छोटे भाई अरूण राज शर्मा के निधन से जिले मे शोक छा गया।  कई गणमान्य व्यक्तियों ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। दोपहर के वक्त पैतृक गंाव कुतुबपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
  भाजपा नेता अरविन्दराज शर्मा के छोटे भाई अरूणराज शर्मा पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार चल रहे थे। जिसके चलते अल सुबह उनका निधन हो गया। भाजपा नेता के भाई के निधन की खबर से जनपद मे शोक की लहर दौड गई। विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। दोपहर के वक्त गमगीन माहौल मे गंाव कुतुबपुर मे उनका अंतिम संस्कार किया गया।

 

ध्यान करायाः  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना एवं शाहपुर का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया के द्वारा आज विश्व मेडिटेशन दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना पहुंचकर  निरीक्षण किया तथा वहां पर उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को ध्यान ,(मेडिटेशन) कराया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज पूरे विश्व में प्रथम मेडिटेशन दिवस मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी दैनिक दिनचर्या में ध्यान को अपनाना चाहिए, वर्तमान परिपेक्ष्य में मानसिक तनाव से संबंधित बीमारियां बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है, इन सब से बचाव के लिए जरूरी है कि हम प्रतिदिन ध्यान करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवजात शिशु देखभाल कॉर्नर, औषधियो के रखरखाव, स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई, आदि के संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया, उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अर्जुन सिंह को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी वार्ड को स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के निकट ही स्थापित कराये, जिससे कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति से त्वरित रूप से कार्य किया जा सके। इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों को समस्त स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता तक सुचारू रूप से पहुंचाने के लिए  निर्देशित किया।  निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अर्जुन सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओ०पी० जायसवाल एवं स्टेनो पाकेश कुमार उपस्थित रहे।

 

विभिन्न समस्याआंे को सौंपा ज्ञापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) किसानों से जुडी विभिन्न समस्याओ को लेकर किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओ ने कचहरी मे प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन से जुडे समस्त पदाधिकारी तथा किसान मौजूद रहे।   किसान मजदूर संगठन के बैनर तले कचहरी परिसर मे एकतत्र सैकडो कार्यकर्ताओ ने किसानो की विभिन्न समस्याओं, बिजली, सिंचाई,बीज, खाद, राहवाहे की सफाई तथा नहर मे टेल तक पानी पहंुचाने, जर्जर हो चुके बिजली के तारों को बदलवाने, गन्ना मूल्य बढाये जाने आदि अनेक मंागो को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष ठा.पूरण सिंह व जिलाध्यक्ष दीपक सोम सहित अनेक पदाधिकारी व क्षेत्रिय ग्रामीण मौजूद रहे।

 

8 दिसम्बर तक गन्ना भुगतान का किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। धामपुर बायो ऑर्गेनिक शुगर मिल मंसूरपुर ने किसानों का 8 दिसंबर तक खरीदा हुआ गन्ने का पूर्ण भुगतान किया! मुजफ्फरनगर की तीन शुगर मिल मात्र 7 दिन में किसानों को भुगतान कर रही है जबकि तीन शुगर मिल 14 दिन में किसानों को उनका गन्ना भुगतान कर रही है! मुजफ्फरनगर की आठ शुगर मिल में सिर्फ बुढ़ाना की  बजाज शुगर मिल भुगतान में कुछ विलंब कर रही है!  किसानों को भुगतान करने के लिए मुजफ्फरनगर का प्रशासन बेहद गंभीर है और फिलहाल किसान संगठनों के नेताओं को भुगतान के प्रति मुद्दा विहीन किए हुए हैं!!

 

 मारपीट में घायल
भोपा। कुछ युवकों के बीच हुई आपसी मारपीट मे एक युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
   मिली जानकारी के अनुसार कस्बा भोकरहेडी मे कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। बताया जाता है कि मामला बढ जाने पर मारपीट की नौबत आ गई। जिसमें एक युवक घायल हो गया। इस दौरान तमाशबीन बनी भीड ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो मामले की जानकारी मिलते ही कुछ ही देर मे घटना स्थल पर पहंुची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

 

गोष्ठी का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच मुजफ्फर नगर द्वारा रीसेंट एडवांसेज ऑफ कार्डियक सर्जरी एवं रोल ऑफ रोबोटिक इन कैंसर सर्जरी और गुर्दा प्रत्यारोपण विषयों  पर सी॰ एम॰ ई॰ का आयोजन। सर्कुलर रोड  स्थित आई एम ए हॉल में एक सतत चिकित्सा शिक्षा (सी॰एम॰ई॰) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ सुनील चैधरी ने की व संचालन सचिव डॉ मनोज काबरा ने किया जिसमें यथार्थ सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल नोएडा/ग्रेटर नोएडा से पधारे कार्डियोथोरेसिक व वैस्कुलर सर्जरी विशेषज्ञ  डॉ अखिल  रस्तोगी  ने  रीसेंट एडवांसेज ऑफ कार्डियक सर्जरी  तथा कैंसर रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ प्रवीण मेंदीरत्ता ने रोल ऑफ रोबोटिक्स इन कैंसर सर्जरी विषय पर व विपिन सिसोदिया ने रीनल ट्रांसप्लांटेशन यानी गुर्दा प्रत्यारोपण विषय पर व्याख्यान दिया और चिकित्सकों को आधुनिकतम औषधियो व तकनीकों से अवगत कराया। निस्संदेह, रोबोटिक सर्जिकल तकनीकों ने कैंसर सर्जरी में क्रांति ला दी है और कैंसर रोगियों में जीवित रहने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया है, जिससे उन्हें वास्तविक आशा मिली है कि कैंसर पर विजय प्राप्त की जा सकती है। बाद में प्रश्नोत्तर काल में विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित चिकित्सकों की शंकाओं का समाधान भी किया । सभा में काफी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे जिसमें मुख्य रूप  डॉ एम आर एस गोयल डॉ डी एस मलिक, डॉ  यश अग्रवाल , डॉ पी के चाँद , डॉ राजबीर सिंह , डॉ हेमंत शर्मा, डॉ पंकज अग्रवाल, डॉ पंकज सिंह, हिमांशु गोयल, डॉ विनीत मिनोचा, डॉ अनुज गर्ग, डॉ राजीव काम्बोज , डॉ रूप किशोर गुप्ता , डॉ सुजीत कुमार सिंह, डॉ अनुराधा अग्रवाल , डॉ पूजा चैधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे । अतुल कुमार व दीपक कुमार  का विशेष सहयोग रहा।

 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)अपर जिलाधिकारी प्रशासन  द्वारा तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय श्री नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, भूमि विवादॉ अवैध कब्जाॉ राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

जिंप अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद स्थित स्वरूप प्लाजा में ’ ब्लॉक संसाधन केंद्र (नगर क्षेत्र) में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर जिंप अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने शुभारंभ किया एवं संगोष्ठी को संबोधित किया ’ । खंड  शिक्षा अधिकारी श्री अमरवीर सिंह और विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक,भा.ज.पा. नगर सभासद बिजेंद्र पाल सहित भा.ज.पा .पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

 

जारी किया कंट्रोल रूम नम्बर
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 22.12.2024 को उत्तर प्रदेश, लोक सेवा आयोग लखनऊ द्वारा प्रदेश के जनपदों में प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जनपद मुजफ्फरनगर में अत्यधिक संख्या में अभ्यर्थियों के आने की सम्भावना है। अगर किसी अभ्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने के संबंध में रूट चार्ट, रूकने एवं परीक्षा केन्द्र खोजने के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु कलक्ट्रेट परिसर में कन्ट्रोल रूम स्थ्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का नम्बर-0131 2436918 एवं 9412210080 है। किसी भी परीक्षार्थियों द्वारा उक्त कन्ट्रोल रूम के नम्बरों पर सम्पर्क कर उपरोक्त सूचना प्राप्त कर सकते है।

 

 योग साधना केंद्र पर अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः 5ः15 बजे से 6ः00 बजे तक नियमित योगासन और प्राणायाम का अभ्यास योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने करवाया। तत्पश्चात संस्थान के जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने जिला स्तरीय कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि ध्यान एक ऐसी महान क्रिया है जिसका व्यक्ति स्वयं ही अनुभव कर सकता है इसका वर्णन करना सहज नहीं है। उन्होंने जिले भर से आए सभी योग साधकों का आभार और अभिनंदन किया। योग शिक्षक यज्ञ दत्त आर्य ने ईश्वर भक्ति का भजन प्रस्तुत कर सबको ईश्वर भजन में भाव विभोर कर दिया। ध्यान का अभ्यास योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने करवाया। उन्होंने बताया कि जब तक एक योग साधक  यम- नियम का ठीक प्रकार से अनुष्ठान नहीं कर लेता और उनको जीवन में नहीं उतार लेता तब तक ध्यान का अभ्यासी बनना नामुमकिन है। एक ध्यान के अभ्यासी के लिए आवश्यक है कि वह सत्यवादी, परोपकारी ,सदाचारी, चरित्रवान, सदव्यवहारी तथा मन वचन और कर्म से पवित्र हो। तभी वह ईश्वर की कृपा का पात्र बन सकता है। इस अवसर पर काफी संख्या में योग साधक और साधिकाओं ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से जिला मंत्री योगेश्वर दयाल ,डा0 जीत सिंह तोमर, सेवानिवृत्ति दरोगा रणवीर सिंह तोमर, रविंदर तोमर ,राजेंद्र राठी, राकेश गोयल, क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी, केंद्र प्रमुख नीरज बंसल, मीनू ,रजनी मलिक ,बेबी सैनी, यशपाल बरवाला, कविंद्र बालियान आदि प्रमुख रहे। अंत में प्रसाद वितरण और शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

बालक एवं बालिकाओं को ध्यान का अभ्यास कराया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल  में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर बालक एवं बालिकाओं को ध्यान का अभ्यास योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने करवाया। उन्होंने बताया कि नियमित ध्यान का अभ्यास करने से बालक एवं बालिकाओं में विशेष सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है। बच्चों में एकाग्रता, अनुशासन, अपने बड़ों का सम्मान करना, पढ़ाई में मन लगाना, दया, करुणा आदि मानवीय गुणों का विकास हुआ है। विद्यालय में नियमित रूप से योग की कक्षा चलती है जिसमें बच्चों को आसन ,प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया जाता है। बालकों को यम- नियम का पाठ भी प्रतिदिन पढ़ाया जाता है तथा अहिंसा, सत्य ,अस्तेय,ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह और सुचिता को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी जाती है जिससे बालक और बालिकाओं में सकारात्मक परिवर्तन आया है। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ ने भी भाग लिया।

 

उपजिलाधिकारी ने जनसमस्याओं को सुनाMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उप जिलाधिकारी खतौली की अध्यक्षता में तहसील खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, भूमि विवादॉ अवैध कब्जॉ राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी खतौली व तहसीलदार खतौली सहित अन्य प्रशासन व पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारी ध्कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

 

निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर एवं योग साधना शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर। मां सर्वेश्वरी सेवा आश्रम समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रद्धेय प्रवीण देव गुप्त आचार्य श्री के अवतरण दिवस पर उपस्थित भक्तों ने 108 दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की वह निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर एवं योग साधना के माध्यम से लोगों का उपचार भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजीव शंकर अध्यक्ष महामृत्युंजय सेवा मिशन, आचार्य प्रवीण देव, वैद्य आशुतोष,  डॉ ऋषभ गुप्ता,डा ०वैभव गुप्ता इत्यादि चिकित्सा करने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव शंकर महाराज ने कहा कि गुरु के सानिध्य में शिष्य का सदैव कल्याण ही होता है शिष्य का गुरु के प्रति  समर्पण ही उसकी खुशहाली का मूल मंत्र है, आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रवीण देव ने कहा कि स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन से ही ईश्वर प्राप्ति संभव है, इस अवसर पर मुख्य रूप से डा० वैभव गुप्ता, डॉ आयुष वर्मा, तनु त्यागी, योगाचार्य विनोद शर्मा नेत्र चिकित्सा सुनील यादव, प्रवीण गर्ग मनोज अग्रवाल पुनीत बंसल, गौरव सिंघल, रचित पाल,यश जिंदल, संगीता गुप्ता, नेहा त्यागी, संजय जैन, विपुल गुप्ता इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

कलश पर रखा गया नारियल धनधान्य का प्रतीकःश्याम सुन्दर महाराज
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जानसठ रोड स्थित अग्रसैन विहार कालोनी मे चल रही श्रीमद भागवत कथा मे कथा व्यास श्यामसुन्दर महाराज ने अपने मुखारबिन्द से कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन से पूर्व कलश यात्रा क्यों की जाती है। इसके सम्बन्ध मे उन्होने बताया कि कलश मे जो पानी वाला नारियल रखा होता है। उससे हमारा घर हमेशा धनधान्य से परिपूर्ण रहता है। नारियल के उपर जो फूलो की माला रखते हैं। उसका तात्पर्य यह है कि हम सदा फूलो की तरह महकते रहे। कलश मे डाले जाने वाला सिक्का लक्ष्मी का प्रतीक है। जैसे कलश में गंगाजल स्थिर हो जात ा है। वैसे ही हमारा चलायेमान मन भी स्थिर हो जाता है। भागवत कथा से मन की शान्ति रहती है। कथा के मुख्य यजमान संजय जिन्दल, रिया जिन्दल रहे। कथा मे गोपीचन्द सेतिया, सुशील राजवंशी, राजनकुमार, सन्तू पंडित, शुभम गुप्ता, संजय गुप्ता, अन्शुल कुमार जानसठ वाले आदि मौजूद रहे।

 

परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नगर पालिका परिषद द्वारा कराया जा रहे हैं निर्माण एवं विकास कार्यों की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं। शनिवार को शहर के एक वार्ड में हो रहे सीसी सड़क निर्माण के कार्य की गुणवत्ता जमीनी स्तर पर रखने के लिए चेयरपर्सन ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण सामग्री की भी मौके पर ही जांच की ओर सड़क की खुदाई करवा कर कार्य को मानक और गुणवत्ता की कसौटी पर भी परखने का भी काम किया। उन्होंने अवर अभियंता को निर्देश दिए की किसी भी कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता ना किया जाए साथ ही उन्होंने सभी को जनहितों के प्रति जवाब देह रहने की भी हिदायत दी।
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप लगातार निरीक्षण करते हुए सफाई एवं विकास कार्यों को रखने के साथ ही पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ड्यूटी एवं जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए जवाब देह बनाने का कार्य कर रही है। पिछली गली में शनिवार को वार्ड संख्या 30 के अंतर्गत तुलसी नगर में कराई जा रहे हैं सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण सामग्री एवं कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। इस दौरान चेयरपर्सन ने अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार एवं निर्माण कार्य के ठेकेदार मुकेश कुमार को मुंह के पर ही बुलाकर कराई जा रहे हैं कार्य की गुणवत्ता को मानकों पर रखने का काम किया। 20 फुट चैड़ी इस 170 फुट लंबी सड़क के निर्माण के अंतर्गत 1 फुट चैड़ी और 1 फीट गहरी आरसीसी नाली का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान आवारापन का निर्माण कपिल कुमार से आरसीसी नाली निर्माण की गुणवत्ता को अनुबंध के अंतर्गत तय किए गए मानक के अनुसार पैमाइश करते हुए परखा। सीसी सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा मिट्टी का भराव कर कर फाउंडेशन तैयार कराया जा रहा था। चेयरपर्सन द्वारा मौके पर ही खुदाई करवाते हुए मिट्टी भराव के कार्य का भी भौतिक सत्यापन कराया गया। इस दौरान उन्होंने खबर अभियंता निर्माण और ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क और नाली निर्माण के लिए जो भी मानक तय किए गए हैं उसके अनुसार ही कार्य संपन्न कराया जाए। इसके साथ ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता के साथ भी कोई समझौता नहीं किया जाएगा। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि नगर पालिका के द्वारा बोर्ड फंड एवं 15 वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से शहर के विकास के लिए सभी 55 वार्डों में सैकड़ो निर्माण कार्य कराई जा रहे हैं। सभी कार्यों में गुणवत्ता को लेकर हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की रही है किसी भी कार्य में गुणवत्ता हमारे विशेष प्राथमिकता है। उन्होंने गली में निवास कर रहे लोगों से भी वार्ता करते हुए निर्माण कार्य को लेकर जानकारी प्राप्त की स्थानीय नागरिकों के द्वारा चेयरपर्सन के कार्यों की सराहना करते हुए बताया गया कि ठेकेदार द्वारा सही कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने ठेकेदार को भी चेतावनी दी की सड़क निर्माण होने के बाद भी वह कार्य का भौतिक सत्यापन करने के लिए निरीक्षण करेंगी। यदि कार्य की गुणवत्ता खराब पाई गई तो उनके खिलाफ कार्यवाही करने से भी पीछे नहीं जाता जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अवर अभियंता कपिल कुमार को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक निर्माण कार्य का स्वयं निरीक्षण करते हुए ठेकेदार पर गुणवत्ता पर कार्य करने के साथ ही कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करने के लिए सतत निगरानी करने का कार्य करें। इस दौरान सभासद नवनीत गुप्ता एवं अन्य कर्मचारी और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।

 

रैन बसेरा व अलाव का निरीक्षण कियाMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्री उमेश मिश्रा के निर्देश पर अभी रात्रि 10ः15 बजे खतौली उप जिला अधिकारी मोनालिसा जौहरी फिर सड़को पर उतर गयी है खतौली क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका में बने रैन बसेरा का फिर औचक निरीक्षण किया। रैन बसेरा में रात्रि निवास के लिए बेड, रजाई, गद्दा, तकिया आदि की अच्छी व्यवस्था पायी गयी रैन बसेरे में 02 व्यक्ति सोते हुए भी पाए गए। रैन बसेरे में महिला और पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था भी है। शौचालय में साफ सफाई बेहतर पाई गई। रैन  बसेरा में उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा एसडीएम ने रैन बसेरे में लगने वाले ड्यूटी कर्मचारियों को रात्रि में अनिवार्य रूप से अपनी-अपनी डयूटी स्थल पर ही उपस्थित रहने के कड़े निर्देश दिये।   एसडीएम ने चैपला, दयालपुरम, जानसठ तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आदि पर प्रशासन द्वारा जलाए जा रहे अलाव का भी औचक निरीक्षण किया। सभी जगह अलाव जलते हुए पाए गए एसडीएम ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अलाव में मोटी से मोटी लकड़ी (लक्कड़) जलाएं ताकि अलाव रात भर जलते रहे फिर एसडीएम ने खतौली क्षेत्र की एक-एक गली, मोहल्ले, रेलवे स्टेशन, रोडवेज आदि विभिन्न चैराहो पर भी भ्रमण किया कि कोई भी व्यक्ति (पुरुष/महिला) बाहर खुले में तो नही सो रहा है।  एसडीएम खतौली ने बताया कि प्रशासन आप लोगों के लिए 24 घंटे तैयार है किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा होने पर कोई भी व्यक्ति उनको कॉल कर सकता है प्रशासन 24 घंटे आपके लिए तैयार है।

 

 22 दिसम्बर को क्रांति सेना निकालेगी रैली
मुजफ्फरनगर। हिंदुओं पर अत्याचार, विस्फोटक रूप से बढ़ रही मुस्लिम आबादी, हिंदू बेरोजगार युवाओं को रोजगार या बेरोजगार भत्ता देने, व वक्फ बोर्ड को भंग कर सनातन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर क्रांतिसेना द्वारा कल 22 दिसंबर को विराट जनआक्रोश रैली निकाली जाएगी, रैली में शामिल सैकड़ो के साथ हजारों कार्यकर्ता उपरोक्त मुद्दों को लेकर शिव चैक पर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी प्रेषित करेंगे. पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने जनपद के सभी पार्टी पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओ से बड़ी संख्या मे कार्यक्रम मे शामिल होने का अहावान किया हैँ

 

पांचवी बार एसडी काॅलेज के अखिलेश दत्त शर्मा बने अवैतनिक सचिव
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)समाजसेवी एवं उद्यमी अखिलेश दत्त शर्मा के निर्विरोध पंाचवी बार एसडी काॅलेज का अवैतनिक सचिव बनने पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बधाईयों का तंाता लगा हुआ है।  नई मन्डी वकील रोड निवासी समाजसेवी एवं ब्राहमण समाज के नेता अखिलेश दत्त शर्मा को पांचवी बार एस.डी.काॅलेज के अवैतनिक सचिव का दायित्व सौंपा गया है। काॅलेज प्रबन्ध समिति द्वारा अखिलेश दत्त को अवैतनिक सचिव बनाये जाने पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों,उद्यमियों, समाजसेवियों तथा शुभचिन्तकों ने अपनी शुभकामनाए प्रेषित की हैं।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20036 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − nine =