News
खबरें अब तक...

समाचार

शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दीShradd |
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में आज मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा जिला पंचायत में प्रभारी मंत्री चेतन चौहान के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और २ मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट की गई। वही कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने प्रभारी मंत्री चेतन चौहान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और २ मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एडीएम प्रशासन ने कहा की प्रभारी मंत्री चेतन चौहान के निधन से राज्य सरकार को व मुजफ्फरनगर जनपद वासियों को बहुत भारी क्षति हुई है, जब भी प्रभारी मंत्री मुजफ्फरनगर दौरे पर आते थे तो अधिकारियों को कुछ न कुछ नया सीखने का मौका उनसे मिलता था, प्रभारी मंत्री चेतन चौहान बहुत ही मृदुभाषी, लगन शील, कर्मठ और अच्छी छवि के व्यक्ति थे, प्रभारी मंत्री एक दिग्गज क्रिकेटर भी रहे हैं, जिनकी क्षति को देश भुला नहीं पाएगा, इसी कड़ी में आज हमने सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मिलकर जिला पंचायत सभागार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की है।।

शातिर अपराधी गिरफ्तार
शाहपुर। देर रात्रि थाना शाहपुर पुलिस ने पुलिस कार्यवाही के दौरान ०१ शातिर अभियुक्त को ग्रीन फार्म हाऊस तावली निरमानी रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त तौफीक पुत्र शरीफ टॉप-१० व थाना शाहपुर पर वांछित एवं हिस्ट्रीशीटरअपराधी है। पूछताछ में तौफीक पुत्र शरीफ निवासी तावली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर बताया जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ खोखा व ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त पर गौकशी, गैंगस्टर, हत्या का प्रयत्न जैसी संगीन धाराओं में करीब ०१ दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।

दुख व्यक्त किया
मुजफ्फरनगर। अशोक कुमार ध्यानचंद ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि चेतन चौहान जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर गहरा आघात पहुंचा। खेल जगत के लिए चेतन चौहान का असमय इस तरह से दुनिया को अलविदा कहना अपूर्णीय क्षति है जिसका भरा जाना संभव नहीं है। भारतीय क्रिकेट जगत में एक भरोसेमंद ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में वर्षों तक भारत को अपनी सेवाएं देते रहे कभी भी अपने शतक की चिंता किए बगैर घंटो घंटो क्रीज पर खड़े हुए अपने साथ ही सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ भारत के लिए रन बनाते रहे। मेरा व्यक्तिगत रूप से चेतन चौहान जी से काफी निकट का संबंध रहा है एक खिलाड़ी के रूप में भी और उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री के रूप में भी मेरी उनसे मुलाकात निरंतर होते रही हैं । एक खिलाड़ी होने के साथ-साथ चेतन चौहान एक बेहतरीन खुशमिजाज हर दिल अजीज व्यक्तित्व के धनी रहे हैं उनके निधन से भारतीय खेल जगत आज शोक के सागर में डूबा हुआ है मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह एक बड़ी क्षति है उनके निधन पर मैं गहरा शोक व्यक्त करता हूं और उन्हें अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

पुलिस ने जुआरियों को पकडा3 News 8 |
सिखेडा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस उपाधीक्षक नई मंडी व थाना अध्यक्ष सिखेड़ा के निर्देशन में थाना सिखेड़ा पर तैनात वरिष्ठ उ०नि० प्रेमपाल सिंह, का० राघवेंद्र, का० नीटू, का० जितेंद्र द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बिहारी से अभियुक्त गण देशपाल पुत्र सतपाल, नेपाल पुत्र पसंदा, सतवीर कुमार पुत्र हरि प्रकाश, राहुल जोशी पुत्र पॉल जोशी निवासी गण ग्राम बिहारी थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर को देशपाल के घर में जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से १२२० रुपये, ५२ पत्ते ताश बरामद किये।

जहरीले पदार्थ का सेवन किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों पर एक युवती सहित दो लोगों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव गोदना निवासी 18 वर्षीय अंजलि पुत्री ओमप्रकाश ने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाया गया जहां उसकी नाजुक हालत के चलते उसे रैफर कर दिया गया। एक अन्य मामले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला हाजीपुरा निवासी 50 वर्षीय अफजाल पुत्र वाहिद ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

 

चाकु सहित दबौचे
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर उ0नि0 प्रदीप नादर द्वारा अभियुक्तों दाउद पुत्र हातिम निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर, फरमान उर्फ काला पुत्र फरजू निवा ग्राम दन्दहेडा थाना सिख्ेडा जनपद मुजफ्फरनगर को तिगरी भट्टे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01-01 चाकू नाजायज व 01 चोरी की मोटर साईकिल बजाज सी0डी0 100 नम्बर यू0पी0 12 ए0एम0 3615 को बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 नेत्रपाल सिंह द्वारा अभियुक्त साहिद पुत्र कीतैस निवासी मौहल्ला खालापार थाना को0नगर मु0नगर को गहराबाग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 छुरा नाजायज बरामद किया गया।
सिखेडा। थाना सिखेडा पर उ0नि0 गजेन्द्र सिंह थैनुआ द्वारा अभियुक्त समन्दर सेन पुत्र चतरसिंह निवासी ग्राम काटका थाना जानसठ मु0नगर को भिक्की चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
सिखेडा। थाना सिखेडा पर का0 जितेन्द्र कुमार द्वारा अभियुक्त दिलशाद पुत्र याकूब उर्फ कल्लू निवासी ग्राम बिहारी थाना सिख्ेडा जनपद मु0नगर को भिटौडा तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर कच्ची नाजायज शराब को बरामद किया गया।

सघन चैकिंग अभियान चलाया
मुज़फ्फरनगर। कचहरी परिसर की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात रामभिलाश त्रिपाठी द्वारा पुलिस बल के साथ जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। स्थानीय पुलिस बल के साथ मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
मीरांपुर। थाना मीरापुर पुलिस ने दौराने पुलिस कार्यवाही ०१ शातिर अभियुक्त को ग्राम सम्भलहेड़ा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त साजिद पुत्र हनीफ टॉप-१० व थाना मीरापुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। पूछताछ में साजिद पुत्र हनीफ निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर बताया जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ खोखा व ०१ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर। गिरफ्तार अभियुक्त पर गौकशी, चोरी, अवैध शस्त्र तस्करी, हत्या का प्रयास जैसी संगीन धाराओं में करीब ०१ दर्जन अभियोग दर्ज है।

अवैध देशी शराब पकडी6 News 8 |
मुजफ्फरनगर। प्रदेश में अवैध शराब की रोकथाम के लिए चलाये जो रहे एक सप्ताह के विशेष अभियान के अन्तर्गत समस्त आबकारी निरीक्षक, अपराध निरोधक क्षेत्र, जनपद मुजफ्फरनगर के द्वारा थाना पुरकाजी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दादुपुर, कल्लनपुर एवं हरिनगर के खादर क्षेत्रों में दबिश दी गयी। ग्राम हरिनगर में एक अभियुक्त सन्दीप पुत्र हुक्कम निवासी ग्राम हरिनगर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर के घर से ३२ पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुयी। अभियुक्त सन्दीप के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। साथ ही जनपद की कतिपय देशी शराब दुकानें भोपा, मेरठ चुंगी, टी०पी० नगर, विदेशी मदिरा दुकानें भोपा, मेरठ चुंगी, टी०पी० नगर, एवं बीयर दुकान भोपा, मेरठ चुंगी, टी०पी० नगर, तथा मॉडल शॉप भोपा चुंगी आदि पर टेस्ट परचजिंग करायी गयी। टेस्ट परचजिंग के दौरान किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग होना नही पाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में सन्दीप पुत्र हुक्कम निवासी ग्राम हरिनगर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर बताया। जिसके कब्जे से ३२ पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुई।

दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
मुज़फ्फरनगर। शुक्रताल क्षेत्र में युवाओं की मांग पर फिरोजपुर बांगर में युवा सेना जिला उप प्रमुख रोबिन पाल के सौजन्य से सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बिट्टू सिखेड़ा जिला प्रमुख शिवसेना मुजफ्फरनगर, जिला पंचायत सदस्य अमित राठी, मोरना जिला महासचिव मनीष बालियान, मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा, युवा जिला प्रमुख विशाल डाहरिया व ग्राम प्रधान आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। दौड़ में सर्वप्रथम हरि शुक्रतारी, दूसरे स्थान पर देव शुक्रताल व तीसरे स्थान पर कार्तिक पाल फिरोजपुर रहे। सभी को पुरस्कार स्वरूप ११ सो रुपए व ट्रॉफी व लेखन कार्य के लिए पैन इनाम स्वरूप दिया गया।।

डीएम ने कोरोना सलाह एवं जांच केन्द्र का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने महावीर चौक पर तैयार किए जा रहे कोरोना सलाह एवं जांच केन्द्र का निरीक्षण कर अधिनस्थ अधिकारियो को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ सीडीओ व एडीएम प्रशासन आदि मौजूद रहे।
वैश्विक आपदा कोविड-19 के प्रभाव के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की जा रही है। नागरिको के स्वास्थ्य के मददेनजर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना जांच सैम्पल लेकर जांच को भिजवाये जा रहे हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के निर्देश पर नगर के महावीर चौक के समीप कोरोना सलाह एवं जांच केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा महावीर चौक पर स्थापित किए जा रहे कोरोना जांच केन्द्र पर नागरिको के जांच सैम्पल लेकर टैस्ट के लिए भिजवाई जाएगी। दोपहर के वक्त महावीर चौक पहुंची डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने तैयार किए जा रहे कोरोना जांच केन्द्र का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियो को निर्देशित किया। इस दौरान सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम सदर दीपक कुमार , स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा इंस्पैक्टर सिविल लाईन डी.के.त्यागी आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों पर हुए सडक हादसों में कई लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि जानसठ रोड बाईपास पर हुए सडक हादसे में प्रदीप पुत्र बिजेंद्र और उसकी मां सुदेश गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। एक अन्य मामले में तावली के पास हुए सड़क हादसे में तावली निवासी 25 वर्षीय सुहैल पुत्र तारिक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे भी उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

शान्ति भंग में किया चालान
मुजफ्फरनगर। अपनी भाभी से झगड़ा कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहाबुद्दीपुर रोड निवासी संदीप अपनी भाभी के साथ झगड़ा कर रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसका शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया।

दो युवकों ने कार चालक को पीटा
मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला प्रेमपुरी में बाइक सवार दो युवकों ने कार चालक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया और कार का शीशा तोड़ डाला। कार चालक ने घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है।
पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में प्रेमपुरी निवासी सत्यजीत मलिक पुत्र इन्द्रवीर मलिक ने बताया कि वह अपनी कार में सवार होकर जा रहा था। पीड़ित ने बताया कि जब वह प्रेमपुरी चौराहे पर पहुंचा, तभी बाइक पर आये दो युवकों ने उसके साथ गाली गलौच की। विरोध करने पर बाइक सवारों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया और उसकी कार का शीश तोड़ डाला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

आरोपी बाईक सहित गिरफ्तार8 News 7 |
मुजफ्फरनगर। ककरौली क्षेत्र के गांव टंढेड़ा से बाइक चोरी कर मेरठ में बेचने जा रहे एक आरोपित को पुलिस ने जटवाड़ा गंग नहर पर चेकिग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र के गांव टंढ़ेडा निवासी गौहर सिंह ने बीते शुक्रवार को बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। जटवाड़ा गंग नहर पुल पर उप निरीक्षक आनंद कुमार ने चोरी की बाइक समेत एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम शाहिद निवासी गांव टंढ़ेडा बताया। पुलिस के अनुसार आरोपित बाइक को मेरठ में बेचने जा रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।

२००० मास्क किये वितरित
मुज़फ्फरनगर। कोरोना महामारी से चल रही जंग में जनपद की सामाजिक संस्थाएं भी जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। आज सामाजिक संस्था मुज़फ्फरनगर राउंड टेबल ने नगरपालिका में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार को दो हजार मास्क वितरण के लिए दिए। मास्क वितरण करते समय अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार के साथ नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविंद्र राठी, संस्था की ओर से अभिनव कुच्छल और शिवांक कुच्छल मौजूद रहे।।

शोकसभा का आयोजन
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जनपद के प्रभारी मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रृद्धाजलि अर्पित की गई।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि गांधी नगर स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल व संचालन जिला महामंत्री विजय सैनी द्वारा किया गया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने अपने सम्बोधन मे कहा कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन से पार्टी एवं समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। अन्त मे अध्यक्ष जी ने उनकी दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते शोक संवेदना प्रकट की व ईश्वर से प्रार्थना की परम पिता परमात्मा इस शोकाकुल परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शोक सभा मे दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु 2 मिनट को मोन धारण कर श्रृद्धाजलि अर्पित की गई। शोक सभा मे राजीव गर्ग सदस्य क्षेत्रिय कार्यसमिति, मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, श्री मोहन तायल, रोहताश पाल, जिला मंत्री सचिन सिंघल,सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, विजय प्रजापति, राजबीर प्रजापति, अमित कसाना, विपुल बहेडी, प्रियांशु जैन, जगतसिह, जयकुमार, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यक्ष विजय शुक्ला की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव आने पर सभी जिला पदाधिकारियो एवं जिला कार्यालय के समस्त स्टाफ ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की एवं आज सभी ने कोविड-19 रैपिड टेस्ट जिला कार्यालय गांधीनगर पर कुशल डाक्टरो की टीम के नेतृत्व मे कराया सभ्ज्ञी का टेस्ट नेगेटिव आया।

एसएसपी ने किया चरथावल थाने का औचक निरीक्षण
चरथावल। एसएसपी अभिषेक यादव ने चरथावल थाने का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसएसपी अभिषेक यादव ने निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय तथा थाना परिसर में उचित साफ सफाई, व्यवस्था, मैस एवं शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया। एसएसपी अभिषेक यादव ने इस दौरान थाना कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों एवं रिकार्ड रूम आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ सदर कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी सूबे सिंह तथा समस्त स्टाफकर्मी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष जांच शिविर का आयोजन13 News 3 |
मुजफ्फरनगर। जनपद में भाजपा जिलाध्यक्ष के कोरोना संक्रमित पाये जाने और जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान का कोरोना संक्रमण से निधन हो जाने के बाद भाजपा में भी इस महामारी को लेकर भय का आलम बना हुआ है। इसको देखते हुए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की कोविड जांच कराने के लिए पार्टी कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष जांच शिविर आयोजित किया गया, इसमें तीन लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं। वहीं भाजपा के किसी भी नेता व कार्यकर्ताओं में कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया है। भाजपा कार्यालय पर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब १०० लोगों की कोरोना जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से की। यह दूसरा अवसर है जबकि भाजपा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना जांच कराई गई है
बता दें कि जनपद में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार भयावह हो रही है। जनपद में कोरोना संक्रमित केस का आंकड़ा ३०० के करीब पहुंचने लगा है, हालांकि जनपद में ८०० से ज्यादा कोरोना पीड़ित लोग उपतीन के बाद ठीक हुए हैं। अब कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर भाजपा में भी भय का आलम है। बीते दिन ही भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उपतीन के लिए मेरठ स्थित सुभारती मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया तो शाम होते होते जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो जाने की खबर ने भाजपाईयों को हिलाकर रख दिया। जो लोग खुद को स्वस्थ मान रहे थे, उनमें भी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दहशत बनी हुई है। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने अस्पताल में भर्ती होने से पूर्व ही पार्टी के ऐसे पदाधिकारी, नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपना कोविड टेस्ट कराने की अपील की थी, जो पिछले दिनों उनके सम्पर्क में रहे थे। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से भाजपा के गांधीनगर स्थित कार्यालय पर कोविड-१९ जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों ने भी पहुंचकर अपनी कोविड जांच करायी।
सीएमओ डा. प्रवीण चोपडा ने बताया कि भाजपा कार्यालय पर जांच शिविर में रैपिड एंटीजन टेस्ट कराये गये हैं। इससे जल्द ही परिणाम का पता लगाया जाता है। ऐसे में कुछ लोग पॉजीटिव पाये गये हैं। भाजपा सूत्रों ने बताया कि आज सचिन सिंघल, अचिंत मित्तल, सुषमा पुण्डीर, विशाल कुमार गर्ग, राजीव गर्ग, व्यापारी नेता राहुल गोयल व उनकी पत्नी सहित करीब १०० लोगों ने अपना कोविड टेस्ट कराया। इनमें पार्टी कार्यालय पर कार्यरत कर्मतीनी भी शामिल रहे। भाजपा सूत्रों ने बताया कि कोविड की रैपिड जांच में भाजपा का कोई पदाधिकारी व कार्यकर्ता पॉजीटिव नहीं पाया गया है। जबकि इस जांच के दौरान तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये लोग भाजपा कार्यालय के पास कूकडा और गांधीनगर के निवासी हैं, जिन्होंने इस शिविर में पहुंचकर अपनी जांच करायी थी। बता दें कि भाजपा के नेताओं ने इससे पहले मंत्री चेतन चौहान के पॉजीटिव पाये जाने के बाद जुलाई में अपना कोविड टेस्ट कराया था। इसकी रिपोर्ट १४ जुलाई को आयी थी, इस रिपोर्ट में भी भाजपा नेता कोरोना संक्रमण से प्रभावित नहीं मिले थे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14898 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 11 =