News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

शिव मंदिर में स्वामी यशवीर महाराज ने किया शुद्धिकरण
फूल बरसाकर मुस्लिम समाज ने किया भव्य स्वागतMuzaffarnagar News
अहतिहात के तौर पर भारी पुलिस बल किया गया तैनात, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित सीओ सिटी व्योम बिंदल भारी पुलिस बल के साथ व्यवस्थाओं का लेते रहे जायजा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)मुस्लिम आबादी के बीच 54 साल पुराने शिव मंदिर पर आज योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर में पहुंच मंदिर का शुद्धिकरण किया तो वही स्वामी जी के स्वागत सत्कार में मुस्लिम समाज के लोगों ने फूलों की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया है। बता दें यह शिव मंदिर थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के लद्धावला में 1970 से स्थापित है लेकिन यहां एक भी हिंदू परिवार अब नही रहता है यहाँ एक भी हिंदू घर इस समय नहीं है आसपास का पूरा क्षेत्र मुस्लिम बहुल इलाका है ।
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के संभल और वाराणसी में पौराणिक मंदिर मिलने का सिलसिला जग जाहिर है तो वही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में भी यह मंदिर काफी चर्चाओं में चल रहा है यह मन्दिर पिछले 54 वर्षों से खण्डर रूप में देखा जा रहा था इसकी देखभाल और रखरखाव भी क्षेत्र के मुस्लिम लोग ही कर रहे थे । यहां अपनी पूर्व घोषणा के तहत योग साधना के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज ने सोमवार को यहां पहुंचकर पूजा अर्चना सहित शुद्धिकरण की बात कही थी जिसके चलते जिला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सुरक्षा व्यवस्थाओं का खाका तैयार कर लिया था । इसी के चलते आज योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यस्वीर जी महाराज कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ यहां शिव मंदिर में पहुंचे तो क्षेत्र के मुस्लिम लोगों ने उनका फूलों की वर्षा कर भव्यता के साथ स्वागत सत्कार किया क्षेत्र के मुस्लिम लोगों का कहना है कि हालांकि यहां मुस्लिम आबादी क्षेत्र है लेकिन बावजूद इसके गली में यह एक पौराणिक शिव मंदिर है जिसकी साज सज्जा एवं देखभाल भी यहां के मुस्लिम लोग ही कर रहे थे । यहां मंदिर स्थापित हो पूजा अर्चना हो हमें इससे किसी भी तरह का कोई एतराज नहीं है हम तो चाहते हैं कि यहां मंदिर बने और पूजा अर्चना भी हो धर्म और धार्मिक स्थल किसी का भी हो पूजा अर्चना के लिए कोई भी किसी को नहीं रोक सकता। वही मंदिर में पूजा अर्चना को पहुंचे योग साधना आश्रम के यशवीर महाराज ने कहा कि देखिए यहां 54 वर्षों पूर्व से हिंदू आबादी उस समय हुआ करती थी तो यहां यह मंदिर स्थापित था अब यहां आस-पास पूरा क्षेत्र मुस्लिम आबादी में बदल गया है आज हम लोग यहां पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों ने सहयोग करते हुए फूलों की वर्षा की है स्वागत किया है जो तारीफ के काबिल है । आज हमारे द्वारा मंदिर का शुद्धिकरण किया गया है आगे चलकर सनातन धर्म के लोगों से बातचीत कर विचार विमर्श कर यहां शिव मंदिर में मूर्तियां स्थापित की जाएगी और भंडारे का भी आयोजन होगा अतिक्रमण की बात पर स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि वह मंदिर पर हो रहे अतिक्रमण को स्वयं हटा ले पुलिस प्रशासन भी यहां मौजूद है वह भी इस बारे में थोड़ा ध्यान दें अतिक्रमण तो हट ही जाएगा अब लगातार यहां मंदिर में पूजा अर्चना भी हुआ करेगी।।

 

शराब सहित दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भोपा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने भोपा क्षेत्र के अलमावाला क्षेत्र में मुखबिर खास द्वारा सूचना पर अलमावाला के आगे फरीदपुर को जाने वाली सडक के समीप झाडियो में बूटा सिंह नाम को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है तथा पकड़े गए अभियुक्त का दूसरा साथी भागने में सफल रहा है तथा वही संयुक्त टीम ने पकड़े गए अभियुक्त का नाम बूटा सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी ग्राम अलमावाला थाना भोपा मु० नगर हैं तथा वही पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़े गये अभियुक्त के पास से पलास्टिक की 50 लीटर की जरी कैन बरामद करते हुए 40 लीटर द्रव्य भरा हुआ बरामद किया हैं।वही आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा सूघकर देखा और बताया कि द्रव से कच्ची शराब की बू आ रही है। पकडे हुए व्यक्ति से भागने वाले व्यक्ति एवं कच्ची शराब के सम्बन्ध में पूछा तो उसने बताया कि भागने वाला व्यक्ति मेरा बेटा शैलेन्द्र उर्फ छिन्दा है जो मेरे साथ ही कच्ची शराब बनाने का काम करते है हम दोनों रात में मिलकर कच्ची शराब बनाते है अब हम दोनों द्वारा रात में बनाई गयी कच्ची शराब को बैचने जा रहे थे हम लोग यही पर कच्ची शराब बनाने का काम करते है आस पास तलाश कर देखा कि झाडियों के बीच मिट्टी में गड्घ्डा खोदकर भट्टी बना रखी है भट्टटी के ऊपर एक लोहे का ड्रम रखा है ड्रम के ऊपर एक मिट्टी की छेद नुमा बटली लगी है जिसके ऊपर एक सिल्वर की पतीली रखी है बटली से एक प्लास्टिक की पाईप निकली हुई है। पास में ही रखे दो ड्रम जिनमें प्लास्टिक के नीले ड्रम में करीब 200 लीटर कच्ची लहन व दूसरे लोहे के लेटे हुए ड्रम में भी करीब 200 लीटर कच्ची लहन बरामद हुई जिसे मोके पर ही नष्ट किया गया।पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

 

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम ग्राम मढ़करीमपुर में आयोजित कियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारत सरकार के निर्देशानुसार समस्त प्रदेशों एवं जनपदों में दिनांक 19 दिसंबर 2024 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसका शुभारंभ दिनांक 19.12.2024 में करते हुए आज पुनरू तहसील खतौली में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में श्श् प्रशासन गांव की ओरश्श् कार्यक्रम आयोजित किया गया जोकि मोनालिसा जौहरी उपजिलाधिकारी-खतौली के कुशल नेतृत्व में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज दिनाक 23.12.2024 ष् ृृ श्श्प्रशासन गांव की ओरृष् कार्यक्रम ग्राम मढ़करीमपुर तहसील खतौली में आयोजित किया गयास ष् श्श्प्रशासन गांव की ओरष् कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम मढ़करीमपुर में कैंप में विकास विभाग ,आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, विधुत विभाग, पेंशन आदि से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई। अधिकतर शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कराया गया शेष शिकायतों को उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। ष्प्रशासन गांव की ओरष् कार्यक्रम में स्थानीय किसानों व अन्य आम जन मानस द्वारा बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया और अपनी जनसमस्याएं रखीॉ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम के द्वारा हमें काफी लाभ हुआ है एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी के द्वारा हमारी समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान हमारे द्वार पर ही संभव हो पाया है स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर चलते रहनी चाहिए। इस दौरान लोगों ने एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी की कार्यशैली की भी जमकर प्रशंसा की उपस्थित व्यक्तियों ने कहा हर व्यक्ति की समस्या का त्वरित समाधान करने वाली एसडीएम पहली बार आयी है और सभी की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करती है।
उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी द्वारा सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जन शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण शासन एवं प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने पात्र व्यक्तियों को कम्बल भी वितरित किये। इस कार्यक्रम में नायब तहसीलदार खतौली, पूर्ति निरीक्षक, एडीओ (कृषि) एडीओ (पंचायत) एडीओ (समाज कल्याण), राजस्व निरीक्षक लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

किसान मसीहा की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री व किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती समाजवादी पार्टी द्वारा किसान दिवस के रूप में मनाई गई। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर समाजवादी पार्टी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला गया। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद हरेंद्र मलिक,समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को किसानों व कमजोरों का मसीहा बताते हुए कहा कि उनके संघर्ष से ही किसानों को देश में अधिकार व सम्मान मिला। आज भी किसानों की दशा सुधारने के लिए चौधरी चरण सिंह के बताए गए संघर्ष के मार्ग को अपनाकर किसानों के भविष्य की लड़ाई लड़नी होगी। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियो कार्यकर्ताओं ने किसानों के हित में चौधरी चरण सिंह के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी,प्रदेश सदस्य तहसीन मंसूरी समाजवादी पार्टी जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत,जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,धर्मेन्द्र सिंह नीटू, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,महानगर महासचिव सलीम मलिक,समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक,वरिष्ठ सपा नेता प्रवीन मलिक, चौधरी यशपाल सिंह, सपा सभासद अन्नू कुरैशी,शहजाद अहमद, हसीब राणा,फिरोज अख्तर,अब्बास अली जैदी,मीर हसन,हुसैन राणा,नासिर खान, राशिद जैदी,डॉ अलीशेर अंसारी,रामपाल सिंह पाल,जुनैद आलम सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

जयंती पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) स्व.महामना मदन मोहन मालवीय जी और भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती सप्ताह में ब्राह्मण महासभा जनपद बिजनौर द्वारा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें जनपद मुजफ्फर नगर के वरिष्ठ गीतकार डॉ ब्रजेश कुमार मिश्रा जी , कवियत्री सुशीला शर्मा , श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी और मुझे और पंकज शर्मा को सहभागिता का अवसर मिला । मुख्य अतिथि श्री रविकांत शर्मा चेयर मैन विश्व ब्राह्मण संघ, महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र शर्मा गाजियाबाद,श्री विनोद गोस्वामी प्रदेश महामंत्री, पूर्व एम. एल. सी. भा.ज.पा. श्री सुबोध पाराशर जी , विनोद शर्मा मंडल अध्यक्ष महासभा की गरिमामई उपस्थिति रही ।ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित और साहित्यकार पंडित हितेश शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । कार्यक्रम को सजाने संवारने में नगर इकाई अध्यक्ष श्री अशोक कुमार शर्मा ,धाम पुर के वरिष्ठ रचनाकार डा.अनिल कुमार शर्मा और युवा संगठन की श्रेष्ठतम भूमिका रही । कार्यक्रम में बिजनौर जनपद के प्रतिष्ठित नागरिकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम की स्तुति और महापुरुषों की मूर्तियों पर दीप प्रज्वलित कर किया गया । आमंत्रित कवियों और अतिथियों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

 

चौ.चरणसिंह के जन्मदिन पर किया हवन
मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा, मुजफ्फरनगर द्वारा भारत रत्न स्व.चौधरी चरणसिंह के जन्मदिवस पर टाउन हॉल मैदान स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि दी तथा हवन कराया।
हवन के मुख्य यजमान उत्तर प्रदेश गन्ना फेडरेशन के चेयरमैन देवेन्द्र अहलावत रहे। हवन कंवरपाल सिंह आर्य चांदपुर ने कराया। जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष जगदीश बालियान ने कहा कि चौधरी चरणसिंह ने किसानो के हित मे बहुत कार्य किया। हमें उनके बताये मार्ग पर चलकर किसानों को और अधिक समृद्ध बनाना है। इस दौरान डा.जीतसिंह, प्रवक्ता अनिल चौधरी मुन्नू, युद्धवीर सिंह, मास्टर गजेन्द्रपाल सिंह पूर्व सभासद, कल्याणसिंह, रणधीर सिंह तोमर दरोगा जी,डा.सहदेव आर्य, देशपाल तोमर, पंडित उमादत्त शर्मा, भूपेन्द्र आर्य, जगदीश मलिक, महिपाल सिंह, चौ.वीरभान सिंह सभासद आदि मौजूद रहे।

 

विभिन्न राजनैतिक,किसान संगठनो ने चौधरी साहब को दी श्रृद्धांजलि
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) किसानो के मसीहा भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरणसिंह की जयंति पर विभिन्न राजनैतिक दलों, किसान संगठनो तथा समर्थकों द्वारा विभिन्न स्थानो पर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान मसीहा स्व.चौधरी चरणसिंह की जयंति पर टाउन हॉल परिसर स्थित चौधरी चरणसिंह की प्रतिमा पर भाजपा, रालोद, कांग्रेस, सपा आदि विभिन्न दलों से जुडे राजनीतिज्ञों सहित किसान चिन्तक एवं चौधरी साहब के अनुयायियों ने जीवन पर्यन्त किसान हितों की रक्षा तथा गरीब-मजलूमों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्षशील रहे स्व.चौधरी चरणसिंह के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए उन्हे श्रृद्धांजलि देते हुए उनके आदर्शो को अपने जीवन मे अपनाने के साथ किसान हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का आहवान किया। सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने टाउन हॉल पहुंच कर पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरणसिंह की मुर्ति पर मार्ल्यापण कर श्रृद्धांजलि दी। सरकूलर रोड स्थित रालोद जिला कार्यालय पर स्व.चौधरी चरणसिंह को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, रालोद नेत्री श्रीमति रमा नागर, पूर्व विधायक नूरसलीम राणा, पूर्व मंत्री धर्मवीरसिंह बालियान,रालोद नेता सुधीर भारती, पराग चौधरी, अंकित सहरावत,विकास कादियान, हर्ष राठी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय राठी आदि मौजूद रहे। भाकियू की राजधानी सिसौली में किसानो के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरणसिंह को उनकी जयंति पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये गए। इस दौरान भाकियू अध्यक्ष चौ.नरेश टिकैत सहित भाकियू के सभी पदाधिकारियों एवं किसानो ने चौधरी साहब को याद किया।

 

ध्यान अभ्यास कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। एस.डी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मुजफ्फरनगर में ष्भारतीय ज्ञान परंपराष् के अंतर्गत गत दिवस एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को ध्यान का अभ्यास कराया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ष्आर्ट ऑफ लिविंगष् से आए श्री शैलेंद्र सिंह जी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर श्रीमती अंकिता कुमार धर्मपत्नी सचिव श्री अनुभव कुमार ने विद्यार्थियों के जीवन में ध्यान और आत्मिक शांति की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ध्यान के माध्यम से विद्यार्थी अपने मानसिक तनाव को दूर कर सकते हैं और एकाग्रता में सुधार ला सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को ध्यान और योग के माध्यम से अपने व्यक्तित्व विकास और शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में कुल 87 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि श्री शैलेंद्र सिंह जी, आर्ट ऑफ लिविंग ने ध्यान के महत्व, विधि और लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को ध्यान के नियमित अभ्यास को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि शैलेंद्र सिंह जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन संस्थान के सभी सदस्यों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी से हुआ। इस पहल ने विद्यार्थियों को न केवल आत्मिक शांति प्राप्त करने का मार्ग दिखाया, बल्कि भारतीय ज्ञान परंपरा को भी करीब से समझने का अवसर प्रदान किया।

 

जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई
बुढाना। कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौ० जमील अहमद के नेतृत्व में सत्य, सादगी, और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति, महान अर्थशास्त्री, प्रख्यात अधिवक्ता, किसान मसीहा, भारत रत्न, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय किसान दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शासनादेश अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव के अनुपालन में कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौ० जमील अहमद के नेतृत्व में सत्य, सादगी, और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति, महान अर्थशास्त्री, प्रख्यात अधिवक्ता, किसान मसीहा, भारत रत्न, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय किसान दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें संगीत के माध्यम से तथा श्रीमती बिंदिया गुप्ता स०अ० द्वारा चौधरी चरण सिंह जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। तथा स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौ० जमील अहमद ने बताया कि हर वर्ष पूरे देश में 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है यह दिन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप में मनाया जाता है। जिन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों के कल्याण के लिए समर्पित किया। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों के सामाजिक-आर्थिक विकास के योगदान को मान्यता देना तथा उनके कल्याण के लिए जागरूकता फैलाना है। इस बार राष्ट्रीय किसान दिवस का विषय स्थाई कृषि के लिए किसानों को सशक्त बनाना रखा गया है। भारत रत्न चौधरी चरण सिंह का जन्म 1902 में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के नूरपुर गांव में हुआ था। किसान परिवार में जन्मे चौधरी चरण सिंह ने भारत की आजादी की लड़ाई में भी भाग लिया और इसके बाद वह लगातार किसानों के मुद्दों के लिए सक्रिय रहे। उनकी कार्यशैली को देखते हुए भारत सरकार द्वारा वर्ष 2001 में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के सम्मान में 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस घोषित किया गया था।

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन
सेवानिवृत्त कर्नल, एवं प्रधानाचार्य को शाल ओढ़ा कर किया गया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। विकास भवन सभागार में जिला अधिकारी उमेश मिश्रा के अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से विभाग वार योजनाओं की जानकारी एवं उनके विस्तारीकरण को दिखाया गया।
इसके उपरांत सुशासन सप्ताह के अंतर्गत शिक्षा स्वास्थ्य कृषि औद्योगिक क्षेत्र महिला सशक्तिकरण रोजगार विद्युतीकरण भौगोलिक एवं प्रशासनिक संरचना खेल आईटी और ई गवर्नेंस (भारतीय स्वतंत्रता के 100 वर्ष) कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचा आदि रीजन पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि एक बेहतर समाज एक बेहतर राष्ट्र तभी बन सकता है, जब हम सब मिलजुल कार्य करें, हमें जो दायित्व दिए गए हैं उन दायित्वों का सही निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाया जाए, कोई भी पात्र व्यक्ति संबंधित योजना से वंचित न रहे। इस इस पर ध्यान देते हुए कार्ययोजना बनाते हुए उस व्यक्ति को योजना का लाभ देते हुए उसे लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जो आठ सिद्धांत हैं, उन पर अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करते हुए कार्य करें, और अपने राष्ट्र को एक विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दे।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सेवानिवृत्त कर्नल श्री राजीव चौहान, सूबेदार मेजर श्री धर्मपाल सिंह, प्रधानाचार्य जगतपाल शर्मा आदि लोगों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भगिया, अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सहित सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

कृषक मेला हुआ आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)भारतरत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस (किसान सम्मान दिवस) के अवसर पर कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) योजनान्तर्गत कृषक मेला एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन नुमाईश पंडाल में किया गया जिसमें कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित समस्त सहयोगी विभागो द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ से सम्बन्धित प्रदशर्नी लगाई गयी। कार्यक्रम में कृषि एव कृषि से सम्बन्धित समस्त विभागो द्वारा अपने-अपने विभागो द्वारा चलायी जा रही योजनाओ के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी तथा कृषको की कृषि से जुडी समस्याओ का निदान किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डा0 वीरपाल निर्वाल जी जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री उमेश मलिक जी, पूर्व विघायक, बुढाना एंव जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा मेले का अवलोकन किया गया तथा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया।
उप कृषि निदेशक श्री संतोष कुमार द्वारा सर्व प्रथम अतिथियो का स्मृति चिन्ह एव ंशाल उढाकर सम्मानित किया गया तथा संतोष कुमार उप कृषि निदेशक द्वारा संचालित योजनओ के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी श्री संतोष कुमार द्वारा अपने संम्बोधन में अवगत कराया गया कि प्रत्येक वर्ष भारतरत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह जी के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है ओर इस अवसर पर कृषि से सम्बन्धित समस्त विभागो के विभिन्न क्षेत्रो में जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषको को पुरूस्कृत कर सम्मनित किया जाता है कृषि विभाग द्वारा धान्य(गेहॅ एवं धान), दलहन एवं तिलहन फसल में तथा उधान विभाग द्वारा सब्जी,ं बागवानी एवं फूलो की खेती पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषको को तथा पशुपालन विभाग द्वारा दुग्ध उत्पादन, अण्डा उत्पादन(मुर्गी पालन), बकरी पालन, सुकर पालन में जनपद एव विकासखण्ड स्तर पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषको को जनपद एवं विकासखण्ड स्तर पर पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि आत्मा योजना द्वारा कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित क्षेत्र में जनपद स्तर पर प्रथम पुरूस्कार प्राप्त करने वाले कृषक को 7 हजार रू0 एवं द्वितीय पुररूस्कार के रूप में 5 हजार रू0 देने का प्रावधान है एवंम विकास खण्ड स्तर पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषक को रू0 2 हजार पुरूस्कार की धनराशि देने का प्रावधान है। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अतिथियो, कृषको, अधिकारियो द्वारा भारतरत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० वीरपाल निर्वाल, अध्यक्ष जिला पंचायत, मुजफ्फरनगर द्वारा अपने संम्बोधन मे कहा गया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि किसानो की आय में बढोतरी हो उनके द्वारा कृषि एवं कृषि के क्षेत्र में पुरूस्कार प्राप्त करने वाले कृषको से आहवान किया कि वे अपनी अधिक उत्पादन करने वाली तकनीकी का अन्य कृषको में भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे जिससे कि अन्य कृषक भी उस उत्पादन तकनीकी को अपनाकर अधिक लाभ प्राप्त हेतु प्रोत्साहित हो सके।
कार्यक्रम में श्री उमेश मलिक, पूर्व विघायक, बुढाना द्वारा अपने संबोधन में कृषको से आहवान किया कि वे कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमो में अधिक से अधिक प्रतिभाग करे तथा विभागीय अधिकारियो एवं वैज्ञानिको द्वारा अधिक उत्पादन की तकनीकी अपनाकर अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करे। श्री मलिक द्वारा विभागीय अधिकारियो एवं कृषि वैज्ञानिको से अपेक्षा की कि वे नवीनतम तकनीकी का व्यापक प्रचार-प्रसार करे।
जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा जी ने भारी संख्या में किसानो की उपस्थिति पर प्रशन्सा व्यक्त करते हुए कृषको को जैविक ओर प्राकृतिक खेती अपनाने की सलाह दी तथा कृषि निवेश को जैविक उत्पादको की बिक्री हेतु मार्किट लिंकिज कराया जाये।
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर कृषि के जनपद स्तर पर 4 प्रथम पुरूस्कार, 4 द्वितीय पुरूस्कार तथा विकास खण्ड स्तर पर 09 कृषको को, उद्यान विभाग से जनपद स्तर पर 3 कृषके, पशुपालन विभाग से जनपद स्तर पर 3 प्रथम पुरूस्कार एवं 3 द्वितीय पुरूस्कार एवं विकास खण्ड स्तर पर 9 कृषको को शाल एवं प्रशित्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विभिन्न विकास खण्डो के ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित फार्म मशीनरी बैंक के लाभार्थी कृषको को यंत्र एवं ट्रेक्टर की चाबी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागो के साथ-साथ कृषि निवेश आपूर्ति कर्ता, कृषक उत्पादक संगठन द्वारा उत्पादित उत्पाद एवं जैविक उत्पाद से सम्बन्धित प्रदर्शनी भी लगायी गयी। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारी समिति, जिला कृषि अधिकारी, आत्मा प्रभारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हजारो कृषको द्वारा प्रतिभाग किया गया अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अधिकारी/कर्मचारियो एवं मेले में प्रतिभाग करने वाले कृषको एवं विभिन्न उत्पादको की प्रदर्शनी लगाने वालो का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का सम्पादन किया गया।

 

किसान मसीहा की जयंती पर रालोद ने किया हवन
मुजफ्फरनगर। भारत-रत्न पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा स्व. चौधरी चरणसिंह जी की जयंती के अवसर पर रालोद कार्यालय मुजफ्फरनगर पर हवन का आयोजन किया गया हवन उपरांत श्रद्धेय किसान मसीहा चौधरी साहब जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, रमानागर राष्ट्रीय सचिव रालोद, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, अजित राठी प्रदेश संगठन महामंत्री, सोमपाल बालियान, विदित मालिक पूर्व जिला अध्यक्ष युवा रालोद, राहुल मलिक सहित रालोद के वरिष्ठ पदाधिकारी, नेतागण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 

भाकियू की मासिक बैठक आयोजित
भौराकला। भाकियू की राजधानी सिसौली मे आयोजित मासिक बैठक मे किसानो से जुडे विभिन्न मुददों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक मे किसान हितों के लिए संघर्षशील रहने तथा संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह की 17 तारीख को भारतीय किसान यूनियन की राजधानी सिसौली स्थित किसान भवन में आयोजित होने वाली मासिक बैठक को 17 तारीख के स्थान पर आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.चौधरी चरणसिंह के जन्मदिवस पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें किसान हितों एवं किसानो की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता भाकियू अध्यक्ष चौ.नरेश टिकैत, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत सहित भाकियू पदाधिकारी एवं भारी संख्या मे किसान मौजूद रहे।

 

कई पुलिस चौकियों का एसएसपी नेकिया उदघाटन
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह ने खालापार थाना क्षेत्र में विभिन्न पुलिस चौकियों का उदघाटन किया। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पुलिस प्रमुख अभिषेक सिंह ने आज दोहपर के वक्त चौकी वहलना, चैक पोस्ट राणा चौक, पुलिस बूथ जामियानगर, अम्बा विहार, चैक पोस्ट फक्करशाह चौक का विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान एसएसपी अभिषेक सिंह के साथ एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सिटी व्योम बिन्दल, खालापार कोतवाल महावीर सिंह फौजदार सहित समस्त स्टाफकर्मी मौजूद रहे।

 

चौ. चरण सिंह की जयंती पर किया नमन
मुजफ्फरनगर। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान दिवस के रूप मे मनाया गया. सपा सांसद हरेंद्र मलिक द्वारा चौ चरण सिंह जी की मूर्ति पर पुष्प चढ़ाते हुए माल्यार्पण किया व अलग अलग जगाहो पर हवन यज्ञ मे शामिल होकर आहुति देकर चौ चरण सिंह जी के बताये रास्तो पर चलने का आह्वाहन किया. किसानो की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ने का प्रण लिया।

 

इंडियन ईगल्स ने ईगल एलाइटस को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में किया प्रवेश
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्रीराम कॉलेज में चल रहे हॉस्टिल प्रीमियर लीग सत्र-2024 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दूसरा सेमीफाइनल मैच ईगल एलाइटस और इंडियन ईगल्स के बीच खेला गया। जिसमें इंडियन ईगल्स ने शानदार प्रदर्शन कर ईगल एलाइटस को 6 विकेट से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल मैच में प्रवेश किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशेक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के आईक्यूएसी समन्वयक डा0 विनीत कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमोद कुमार, कपिल धीमान, डीन बाहय प्रवेश, अमित त्यागी तथा अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुये कपिल धीमान, डीन बाहय प्रवेश ने बताया कि हॉस्टिल प्रीमियर लीग 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दूसरा सेमीफाइनल मैच ईगल एलाइटस और इंडियन ईगल्स के बीच खेला गया। जिसमें इंडियन ईगल्स ने ईगल एलाइटस को 6 विकेट से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल मैच में प्रवेश कर लिया। कल प्रतियोगिता का फाइनल मैच इंडियन ईगल्स और विक्ट्री वाइपर्स के बीच खेला जायेगा।
आज दूसरे सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर इंडियन ईगल्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये ईगल एलाइटस की टीम ने 12 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनायें। जवाब में रनो का पीछा करने उतरी इंडियन ईगल्स टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही तथा टीम का पहला विकेट 01 रन के स्कोर पर ही गिर गया। उसके बाद बल्लेबाज अकरम ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुये 16 बॉलो पर 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस तरह इंडियन ईगल्स ने शानदार प्रदर्शन कर 6 विकेट से मुकाबला जीतकर एचपीएल सीशन वन के फाइनल में प्रवेश किया। मैन आफ दा मैच अकरम को मिला। उन्होंने 2 ओवर में 20 रन देकर 03 विकेट और 16 गेंदो में 33 रनों की यादगार पारी खेली।
मैच के अम्पायर प्रियाशु और माधव कुमार रहे। मैच रेफरी संदीप कुमार तथा मैच स्कोरर शिवम और कुशरंजन रहे। कमेंट्री पैनल में विशाल ठाकुर अैर कन्हैया कुमार रहे।
इस अवसर पर डॉ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर तथा डा अशोक कुमार, निदेशक श्रीराम कॉलेज ने एचपीएल में खेल रही क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर टीम को बधाई दी।
इस अवसर पर कपिल धीमान, बाहय प्रवेश समन्वयक ने विजयी टीम के सभी खिलाडियों को प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पहुचने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

 

मकान पर डबल छज्जा निकालने से हादसे की आशंका,पुलिस से लगाई मदद की गुहारMuzaffarnagar News
चरथावल। कस्बे के मौहल्ला कानूनगोयान में एक व्यक्ति द्वारा एक मकान के ऊपर डबल छज्जा निकालने से हादसे की आशंका बनी हुई है।साथ ही रास्ते के ऊपर भी छज्जा डालकर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे पड़ोसी को भारी परेशानी हो रही है पड़ोसी ने थाना चरथावल एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र लेकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
चरथावल कस्बे के मौहल्ला कानूनगोयान निवासी फुरकान पुत्र अब्दुल खालिक ने थाना चरथावलपुर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे मौहल्ला निवासी गुलशाद,सत्तार व रब्बान ने हमारे घर के सामने दोबारा फिर डबल छज्जा निकाल दिया है साथ ही उसके ऊपर दीवार भी खड़ी कर दी है तथा रास्ते के ऊपर छज्जा डालकर रास्ते पर भी अतिक्रमण कर लिया है। पड़ोसियों द्वारा मना करने पर उक्त लोग मारपीट पर उतारू है।पीड़ित ने थाना चरथावल एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र लेकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

 

जयंती पर किसान मसीहा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मोरना।किसान दिवस के अवसर पर किसान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 122 वी जयंती हर्षाल्लास से मनाई गयी।मोरना मे रालोद की महिला जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं व समाजसेवीयो ने किसान मसीहा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिष्ठान का वितरण किया। कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह अमर रहे के गगन भेदी नारे लगाये ।
मोरना के चौधरी चरण चौक पर पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष एडवोकेट बबीता राठी के नेतृत्व में सोमवार की सुबह सवेरे किसान मसीहा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया कार्यकर्ताओं के द्वारा चौधरी चरण सिंह अमर रहे के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया।एडवोकेट बबीता चौधरी ने कहा की भारत रत्न चौधरी चरण सिंह संघर्ष की प्रेरस्रोत मूर्ती हैं।किसानो के अधिकारों के लिए जीवन पर्यन्त समर्पण करने वाले चौधरी साहब युगो मे जन्म लेते हैं। अन्न दाता किसानो मे एकता और संघर्ष की अलख जगाकर उनको सम्मान दिलाने का काम करने वाले चौधरी साहब प्रत्येक समाज के लिए आदर्श हैं।
इस दौरान बाबा ओमबीर सिंह, सन्दीप गुर्जर, अनुज सहरावत,ललित सहरावत , नीशू चौधरी,बिन्नू राठी,तेजवीर सिंह राठी,सोहनवीर सिंह,नीटू मूंछ, राजेंद्र, प्रशांत,कपिल,यशु,राहुल,गौरव,लवी,कविन्द्र,देवेन्द्र बाबा, सतवीर आदि मौजूद रहे।फरमान अली, विशांत आदि मौजूद रहे।
वहीं भाजपा के क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी ने मोरना मे कार्यकर्ताओं संग किसान मसीहा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

 

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सजा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास तथा अर्थदण्ड की कराई गई सजा, मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित कर तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी के तहत माननीय न्यायालय ने सुनाई सजा। उल्लेखनीय हे कि 30. अगस्त 2014 को वादिया श्रीमति राज्जो पत्नी बलबीर निवासी ग्राम बाननगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि 29 अगस्त 2014 को अभियुक्त अशोक पुत्र घसीटा निवासी ग्राम बाननगर थाना कोतवालीनगर, मुजफ्फरनगर द्वारा पुराने विवाद को लेकर, फैक्ट्री से काम कर घर आ रहे उनके पुत्र बाबूराम पर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया, जिसमे बाबूराम गंभीर रुप से घायल हो गया तथा उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 1006/2014 धारा 302/506 भादवि पंजीकृत किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त अशोक उपरोक्त को 31 अगस्त .2014 को ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुए गुणवत्तापूर्वक विवेचना संपादित कर अभियुक्त के विरूद्ध दिनांक 28 नवम्बर 2014 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया। हत्या जैसे जघन्य अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल व थानाध्यक्ष कोतवाली नगर श्री अक्षय शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर स्तर से प्रभावी पैरवी की गयी व समस्त गवाहों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया। लोक अभियोजक आशीष त्यागी एवं कोर्ट पेरोकार का0 बलराम व का0 निजारूल हक द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप माननीय न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय, माननीय न्यायालय एडीजे-01, मुजफ्फरनगर द्वारा आरोपी अशोक उपरोक्त को धारा 302,506 भादवि में आजीवन कारावास तथा 21,000/- रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी। मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्यवाही तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी से जघन्य अपराध कारित करने वाले उक्त आरोपी को सजा दिलाये जाने पर आमजन द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

 

मंगलवार को गीता पाठ
मुजफ्फरनगर। श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार,मुजफ्फरनगर द्वारा साप्ताहिक निः शुल्क गीता पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ व भजन भाव सत्संग भवन मुजफ्फर नगर में महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर के महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि निरूशुल्क साप्ताहिक गीता पाठ हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन संध्या कि कड़ी में गीता पाठ, हनुमान चालीसा पाठ और भजन भाव का भव्य आयोजन 24 दिसम्बर दिन मंगलवार को साय 4ः30 से 6ः00 बजे तक’श्री सत्संग भवन ट्रस्ट परिवार मुजफ्फर नगर जी के सौजन्य से उनके निवास स्थान सत्संग भवन ट्रस्ट परिवार महेन्द्र गोयल जी पेट्रोल पंप के बराबर गली में मुजफ्फरनगर में आयोजित किया जायेगा।

 

विद्युत आपूर्ति 24 व 26 को रहेगी बाधित
मुजफ्फरनगर। अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 24.12.2024 एवं दिनांक 26.12.2024 में 33/11 केवी उपकेन्द्र जानसठ रोड व मखियाली, मुजफ्फरनगर के क्षेत्रान्तर्गत 33 केवी के जर्जर पोल को बदलने का कार्य होने के कारण उक्त उपकेन्द्रो के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले सभी फीडर्स बन्द रहेंगे, जिस कारण वसुन्धरा, ए टू जैड, अलमासपुर, महालक्ष्मी एन्क्लेव, पारस एन्क्लेव, मीनाक्षीपुरम, आदि क्षेत्रो की प्रातः 11ः00 बजे से 15ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। असुविधा के लिए खेद है। उक्त क्षेत्रों के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि उक्त शट डाउन की समयावधि में धैर्य बनाये रखे।

 

चोरों ने किया माल साफ
चरथावल। घर मे चोरी के मामले मे पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच-पडताल शुरू की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांचोपरांत ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।
सूत्रो के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव बिरालसी मे बीती रात कुछ अज्ञात चोरो ने घर मे चोरी कर ली। परिजनो की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सदर राजू कुमार साव एवं चरथावल थाना प्रभारी फोर्स व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चर्चा रही उक्त बदमाशो ने परिजनो के साथ मारपीट कर नगदी, सोने-चांदी के जेवरात आदि लूट कर ले गए। जबकि पुलिस का मानना है कि मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।

 

24 दिसम्बर को जनपदीय शैक्षिक सम्मेलन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की और से 24 दिसम्बर 2024 को डी.ए.वी. इण्टर कॉलेज में जनपदीय शैक्षिक सम्मेलन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ,जनपद मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष डॉ.अमित कुमार जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि गत वर्षो की भ्ांति इस वर्ष भी उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा दिनॉक 24 दिसम्बर दिन मंगलवार 2024 को आर्य समाज रोड स्थित डी.ए.वी. इण्टर कॉलेज में जनपदीय शैक्षिक सम्मेलन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष डा.अमित कुमार जैन ने सभी साथियों से समय से पहुंचने की अपील की।

 

News

 

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20036 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =