Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: अंतरविश्वविद्यालय फिल्म उत्सव 2021 का आयोजन

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमैंट स्टडीज मे आज अंतरविश्वविद्यालय फिल्म उत्सव 2021 का आयोजन किया गया।पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा यह फिल्म उत्सव जिला मुजफ्फरनगर में पहली बार आयोजिज किया गया। जिसमें देश के कौने-कौने से लघु फिल्में स्क्रीनिग के लिए पहुंची। जिसमे 15 लघु फिल्मो को चयनित कर स्क्रीनिंग के लिए अंतिम राउंड मे रखा गया।

बाहर से आने वाली फिल्मो मे लखनऊ यूनिवर्सिटी, क्वान्टम यूनिवर्सिटी, मनीपाल यूनिवर्सिटी, राजस्थान, आई.एम.आर कॉलेज, गाजियाबाद, रूद्रा कॉलेज, मवाना सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट जैसे बडे संस्थानो ने इस फिल्म प्रतियोगिता मे भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास बालियान, हरयाणवी फिल्म निर्देशक कलाकार प्रताप धामा, रतनपाल, राजेंद्र कश्यप, शिखा चौधरी रही। निर्णायक मंडली में शिवम त्रिपाठी एवं एडवोकेट शिवम त्यागी रहें।

इस फिल्म उत्सव में विद्यार्थियो एवं फिल्मकारो द्वारा संवेदनशील मुद्दो पर चलचित्रो का प्रदर्शन किया। जिसमें मुख्य रूप गंगा नवामी, मीडिया का वास्तविक चेहरा एवं उनके कार्य क्षेत्र, भूत प्रेत, महिलाओ का सम्मान, बाल श्रम जैसे संवेदनशील मुद्दे फिल्म उत्सव की जान बने रहे।कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई तथा कार्यक्रम का संचालन विश्वजित राणा, वंशी मिजवानिया व रितिका द्वारा किया गया।

डॉ सिद्धार्थ शर्मा निदेशक रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम0 ने सभी प्रतिभागियो का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियो द्वारा फिल्म उत्सव का कार्यक्रम कराना एक बडी उपलब्धि है। मै सभी प्रतिभागीयो का स्वागत करता हुं। जिन्होने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। हम आगे भी इस तरह के आयोजन भविश्य में करते रहेगें।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास बालियान ने कहा जन संचार एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा अपने विचारो को दूर दराज तक पहुंचा सकते है। फिल्म जन संचार का सबसे शसक्त माध्यम है। आप लोगो ने जिस प्रकार छोटे-छोटे विशयो को लेकर समाज को जागरूक करने का कार्य किया है सचमुच ही तारीफ के काबिल है। शिखा चौधरी ने कहा आजकल का युवा जिस प्रकार सिनेमा के क्षेत्र मे आगे बढ रहा है। उससे लगता है कि सिनेमा का भविश्य उज्जवल है।

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट की फिल्म ‘यूथ’ को द्वितीय पुरस्कार एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमैंट स्टडिज की फिल्म ‘ब्रैकिंग न्यूज’ जिसका निर्देशन वंशिका वत्स व क्वांटम यूनिर्वसिटी कि फिल्म ‘त्रास’ का निर्देशन आकांशा चौहान को संयुक्त रूप से मिला। सभी प्रतिभागियो को प्रतिभाग करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। और सभी विजेताओ ने एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमैंट का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद किया।

विभागाध्यक्ष रोहन त्यागी ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम सभी प्रतिभागियो का धन्यवाद करते है। मे अपने विभाग के सभी छात्र-छात्राओ का एवं कॉलेज के प्रबंधन समिति का धन्यवाद करता हुं। उन्होने हम पर विश्वास दिखाया। इस अवसर पर मनीशा बच्चन, वंशिका अरोरा, राहुल कुमार, आरजे मैंडी, आरजे हरशल, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

जन्मोत्सव पर किया माल्यार्पण
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ब्लॉक मोरना द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जन्मोत्सव पर माल्यार्पण किया गया। जिसमें सर्वप्रथम ब्लॉक संरक्षक डॉ भार्गव व ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया।

उसके बाद समस्त ब्राह्मण बंधुओं ने मालवीय जी को नमन किया व पुष्प अर्पित किए पंडित दीपांशु शर्मा ने पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जीवन पर प्रकाश डाला प्रोग्राम में मुख्य रूप से विनीत शर्मा, सुंदर शर्मा, निशू शर्मा, राकेश शर्मा, सतीश शर्मा, विक्की शर्मा, विकास शर्मा, विनीत पालीवाल, अमित शर्मा, रचित शर्मा, आदि लोगों ने मुख्य रूप से प्रोग्राम में हिस्सा लिया।

 

मालवीय जी को किया याद
शुकतीर्थ। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जन्मोत्सव शुकतीर्थ शुक्रताल ब्राह्मण आश्रम में हर्षाल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में अध्यक्षता पंडित सतपाल शर्मा ने की. दीप प्रज्वलन अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के मंडल अध्यक्ष आचार्य श्री अजय कृष्ण जी ने किया.

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सुख तीर्थ शुक्रताल वागीश कौशिक एवं पंडित सतपाल शर्मा, पंडित विनोद शर्मा, पंडित आकाश शर्मा, पंडित डॉक्टर प्रिंस कौशिक, पंडित मनोज शर्मा, पंडित अरुण शर्मा, सोनू शर्मा, पंडित तेजपाल शर्मा, पंडित राम प्रकाश शर्मा, पंडित प्रमोद, सारस्वत आदि एवं कुछ संतो ने ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15074 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 17 =