News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

भाकिम सयुंक्त मोर्चा ने ज्ञापन देकर सभी जिलों में एम्स सहित कई मांगे रखीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में किसान और मजदूरों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने धरना देते हुए अपनी विभिन्न मांगी रखी। मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया गया।
भारतीय मजदूर किसान यूनियन के पदाधिकारी ने धरना देते हुए डीएम को ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में अवगत कराते हुए कई मांगे रखी। इसमें कहा कि लम्बे समय से देश के किसान डैच् कानून बनाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, सरकार द्वारा किसान हित में एमएसपी गारंटी कानून लागू किया जाये। पूरे देश में किसान कर्ज से परेशान है। कर्ज के कारण देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं। सभी कर्जदार किसानों के कर्ज सरकार द्वारा माफ किये जायें। बिजली के स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बिल में अत्यधिक बढोतरी हो रही है, जिस कारण आम जनमानस को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्मार्ट मीटर ना लगवाये जायें व बिजली का निजीकरण ना किया जाये। कृषि में उपयोग होने वाले बीज, खाद, उर्वरक व फसल में उपयोगी अन्य वस्तुओं पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाये। जनपद मुजफ्फरनगर में वर्तमान में जो रास्ता जिसका है वह प्रयोग कर रहे हैं और वह ही रहना चाहिये, कोई नया रास्ता ना खोला जाये क्योंकि वह नियमानुसार नहीं होगा। सरकार निष्पक्ष जांच करा ले। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक एम्स हास्पिटल की स्थापना करायी जाये ताकि मरीजों को अपने जिले में उचित उपचार मिल सके। कोरी जाति के प्रमाण पत्र निर्गत किये जायें।

 

शातिर वारंटी पकडा
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान मे कार्यवाही करते हुए 01 वारन्टी शादाब कुरैशी पुत्र इमरान कुरैशी निवासी दक्षिणी खालापारको गिरफ्तार कर जेल भेज गया । शातिर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 रमित यादव, है0का0 मौ0 वकार शामिल रहे।

 

फरियादियों की सुनी समस्याएं
खतौली। उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी अपने कार्यालय कक्ष में आए फरियादियों की शिकायतों/समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराते हुए। शासन के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी द्वारा जनसुनवाई के अंतर्गत कार्यालय मे आये फरियादियो की समस्याओ को गहनता से सुना गया तथा सभी आये फरियादियो को आश्वासन देते हुए उनकी समस्याओ को निस्तारण कराने के अधीनस्थो को आदेशित किया गया। इसी क्रम मे अधीनस्थ कर्मचारियो को आदेशित किया गया कि उनके द्वारा कार्यालय मे आये सभी फरियादियो की समस्या को गहनतापूर्वक सुनकर निष्पक्ष रूप से निस्तारण करा जायेॉ किसी एक पक्ष को न सुनकर दोनो पक्षो को सुनकर अपना निर्णय देना सुनिश्चित करे। किसी भी आगुन्तको को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। समस्या का अपने स्तर पर निस्तारण करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

 

वार्षिकोत्सव का हुआ समापन
छपार। गांव दतियाना में आर्य समाज के 85वें वार्षिकोत्सव का तीसरे दिन समापन हुआ। आर्य प्रचारकों ने भजन प्रस्तुत किए। प्रचारकों ने आर्य समाज के कार्यें की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आर्य समाज प्राचीन ग्रंथ वेदों पर आधारित है। सभी को आर्य समाज से पूजा पाठ की सीख लेनी चाहिए। प्रसिद्ध भजनोपदेशक ब्रह्मानंद आर्य व जयपुर से पहुंची गायिका व वेद प्रचारिका प्रियंका आर्या भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।
अनुज शास्त्री देहरादून से आए ओर आगंतुकों को वैदिक सिद्धांत से ओत प्रोत सारगर्भित विचारों से मंत्र मुग्ध किया। सन्यासी स्वामी सत्यवेश जी महाराज ने भी अपने विचारों से ओत प्रोत किया। रमेश पाल, देवेन्द्र प्रधान आर्य, जगपाल सिंह, रोहित आर्य आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

 

शैक्षिक भ्रमण किया
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार एवं डॉ राजीव कुमार द्वारा बालिकाओं/छात्राओं के शैक्षिक, व्यक्तिगत एवं सामाजिक विकास हेतु जनपद मुजफ्फरनगर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम निरन्तर आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी सुशील कुमार, एवम बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार उपस्थित रहे। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत भ्रमण कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, ब्लॉक जानसठ की छात्रायें, वार्डन अनिता सोलंकी एवं शिक्षक वंदना शर्मा व नेहा शामिल रहे। उक्त भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु किया गया।

 

बसंत उत्सव एवं मॉ सरस्वती का किया पूजन
मुजफ्फररनगर। मूक बधिर एवं मंदबुद्धि बच्चों के जनपद में एकमात्र संस्थान आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान में बसन्त उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के मंत्री श्री आर.के.गोयल द्वारा की गई। समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष आर.के. गोयल,नरेश गुप्ता प्रभारी उप मंत्री एवं श्री रामबीर सिंह जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य श्री ब्रजमोहन शर्मा द्वारा माँ सरस्वती जी के विषय में विस्तार से बच्चों को बताया गया साथ ही वीर हकीकत राय के जीवन के बारे में भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। समारोह के अंत मे मंत्री द्वारा समस्त बच्चों एवं स्टाफ को मिष्ठान वितरित किया गया। आयोजन में अध्यापिका श्रीमति रीना, मीना, जीवनी, शारदा एवं शर्मिष्ठा एवं स्टाफ ने विशेष सहयोग किया।

 

समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सातवें दिन भी ष्समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रमष् मीरापुर, पुरकाजी व बुढ़ाना विधानसभा में जोर शोर से संपन्न हुए। मीरापुर विधानसभा के सेक्टर 13 ग्राम जौली में सपा नेता जिला पंचायत सदस्य हाजी मूसा की अध्यक्षता व सादिक चौहान विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर के संचालन में संपन्न पीडीए चर्चा कार्यक्रम को सपा नेता रजनीश यादव, सादिक चौहान प्रधान मोरना अजय कुमार हाजी मूसा ने संबोधित करते हुए पीडीए समाज को सपा में पूर्ण सम्मान व भागीदारी देने वाली पार्टी बताते हुए 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय लोगों को दिलाया। कार्यक्रम में राशिद मलिक,डॉक्टर इकबाल, इरफान खान, रशीद पठान, सुबोध कुमार, नजर हैदर, कुर्बान अली, मौलाना जावेद, अंसार चौधरी, सुरेंद्र कुमार, शहरान आदि मौजूद रहे। बुढ़ाना विधानसभा के सेक्टर 25 ग्राम कसेरवा में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान सपा नेता सत्येंद्र पाल आदि ने संबोधित करते हुए युवाओं किसानों महिलाओं व मजदूरों के हितों की आवाज उठाने वाली पार्टी समाजवादी पार्टी को बताते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुष्पेंद्र बालियान, इकबाल कुरैशी,अनेश निर्वाल, जुल्फिकार कुरैशी, देवेंद्र देशवाल, इलू चौधरी, रोहतास चौधरी, सत्येंद्र कुमार, अभिषेक धीमान, प्रदीप डबास सहित अनेक क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 24 के गांव खामपुर में एहतेशाम के आवास पर आयोजित ष्समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रमष् को सपा नेता जसवीर वाल्मीकि विधानसभा अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक सहित सर्व समाज को अधिकार व सम्मान देने वाली सिर्फ समाजवादी पार्टी है उनके द्वारा समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पीडीए संदेश पत्र क्षेत्रीय लोगों में वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान दिलशाद अंसारी, महावीर पाल, यशपाल कश्यप, अशोक, पिंटू वाल्मीकि, संजय वाल्मीकि, सतीश वाल्मीकि, मोहम्मद दानिश,नौशाद, अब्दुल वली, अयान खान, मोहम्मद आलम सहित सैकड़ो क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

 

6 वारंटी को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर के आदेश के अनुक्रम में वारण्टी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा 06 देवेन्द्र पुत्र परमाल निवासी सरवट (जसवन्तपुरी ), दिलशाद पुत्र शाहरूख उर्फ शाहरून निवासी बझेडी रोड हुसैनिया कालोनी थाना सिविल लाईन, कृष्णपाल पुत्र रूलहा नि0 धर्मपुरी थाना सिविल लाईन, देवेन्द्र पुत्र रूल्हा नि0धर्मपुरी थाना सिविल लाईन, शमीम गोधना पुत्र बशीर निवासी महमुदनगर थाना सिविल लाईन, लालू पुत्र भुरा निवासी – महमुदनगर थाना सिविल लाईन वारण्टी को गिरफ्तार किया गया है। जिनको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रेशमपाल सिंह, उ0नि0 सुनील कुमार मय फोर्स शामिल रहे।

 

प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। बसंत पंचमी के उत्सव भरे वातावरण के बीच ही शहर के काली नदी रोड स्थित श्री महाकाली मंदिर में नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन शंकर स्वरूप के साथ पूरे स्वरूप परिवार द्वारा किया गया। इस दौरान पूरे विधि विधान से मंदिर में नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। कार्यक्रम में सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे और हवन तथा पूजन में भाग लिया।शहर के काली नदी घाट पर श्मशान घाट के पास स्थित श्री महाकाली मन्दिर आत्म बोध योग आश्रम में नये विग्रहों के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 27 जनवरी से मूर्तियों की स्थापना का कार्य कराया जा रहा था। बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न कराया गया। यहां पर हुए प्राण प्रतिष्ठा हवन में मुख्य यजमान के रूप में समाजसेवी शंकर स्वरूप बंसल ओर उनकी पत्नी रीना बंसल ने आहूति दी। इस दौरान स्वरूप परिवार से नगरपालिका परिषद् की चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, अरूण स्वरूप, नीता स्वरूप, चारू व अजय स्वरूप, नीलम व मनोज स्वरूप, अंशु व अनुज स्वरूप, अमिता व सौरभ स्वरूप बंटी, अन्नू व विकास स्वरूप उर्फ बब्बल, पल्लवी व वैभव स्वरूप, स्वाति व अभिनव स्वरूप, वसुन्धरा व राघव स्वरूप, श्वेता व केतन स्वरूप, रि( व माधव स्वरूप, कनिका व करण स्वरूप, आकांक्षा व कार्तिक स्वरूप, अनुश्रुति व कुश स्वरूप, सि(ार्थ स्वरूप, अक्षत स्वरूप, गौरी, वारूणी, नन्दिनी, शौर्य, आ(या, कैरवी, राईसा और गौरवी के अलावा रामकुमार यादव, अनिल लोहिया, सतीश त्यागी सहित सैंकड़ों लोगों ने प्रतिभाग कर पूजन किया। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

 

क्रांति सेना का बढा कुनबा
मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना द्वारा चलाये जा रहे सघन सदस्यता अभियान के तहत आज आज क्रांति सेना का आधा दर्जन युवाओं ने क्रांतिसेना की सदस्यता ग्रहण की। क्रांतिसेना मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, वरिष्ठ नेता आनंदप्रकाश गोयल व महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम चौधरी ने पटका पहनाकर उन्हें क्रांतिसेना की सदस्य्ता ग्रहण कराई। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने कहा कि क्रांतिसेना का हिन्दू समाज में अत्यधिक प्रभाव बढ़ रहा हैँ यही कारण हैँ कि बड़ी संख्या में युवा संघठन से जुड़ रहे हैँ, उन्होंने क्रांतिसेना को एकमात्र हिन्दू वादी व जनहित के लिए लड़ने वाला संगठन बताते हुए कहा कि अधिकांश हिंदूवाद की आढ़ में सिर्फ अपना उल्लू सीधा कर रहे हैँ, इस अवसर पर अंचित मित्तल, राज मित्तल, प्रवीण शर्मा, यूवराज शर्मा, अभय मित्तल व कृष शर्मा सहित आधा दर्जन युवाओ ने क्रांति सेना की सदस्य्ता ग्रहण की। इस अवसर पर शिव सेना के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश गोयल, पूनम चौधरी जिलाध्यक्ष क्रांति सेना महिला मोर्चा, शालू चौधरी जिला उपाध्यक्ष, मितलेश गिरी जिला सचिव, शरद कपूर मंडल अध्यक्ष, आलोक अग्रवाल, राजेंद्र तायल, भुवन मिश्रा, संजीव वर्मा आदि मौजूद रहें।

 

विद्युत आपूर्ति रहेगी आज रहेगी बाधित
मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी जानसठ रोड उपकेंद्र की 33 के वी लाइन का मरम्मत का कार्य किए जाने के कारण जानसठ रोड बिजली घर के सभी 11ाअ फीडर बंद रहेंगे जिसमें क्षेत्र द्वारका सिटी, ।2्र कॉलोनी गुलशन विहार पारस वसुंधरा मीनाक्षीपुरम गुलशन विहार महालक्ष्मी इनक्लेव अलमासपुर, गीता एनक्लेव साहवली आदि, की विद्युत आपूर्ति दिनांक 04 फरवरी को प्रातः 11ः00 से 2ः00बजे तक बाधित रहेगी।

 

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सोलर पावर प्लांट के आवेदन का चयन किया जायेगा
मुजफ्फरनगर। परियोजना प्रभारी यूपी नेडा श्री भजन सिंह ने बताया है कि सौर ऊर्जा नीति 2022 के अन्तर्गत एमएनआरई, भारत सरकार द्वारा संचालित पी०एम० कुसुम घटक सी-1 योजनान्तर्गत प्रदेश में किसानों के विभिन्न क्षमता के स्थापित कृषि विद्युत्त सिंचाई पम्पों को सोलराईजेशन किया जाना है। केन्द्र सरकार द्वारा अनुमन्य 30 प्रतिशत अनुदान के अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया एवं मुसहर जाति के कृषकों हेतु राज्य अनुदान 70 प्रतिशत अनुमन्य किया गया है। इस प्रकार उक्त जातियों को 100 प्रतिशत अनुदान पर संयंत्र स्थापित कराये जाते है। पी०एम० कुसुम घटक सी-1 योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में प्रदेश हेतु विभिन्न क्षमता (03 एच०पी०, 05 एच०पी०, 7.5एच०पी० एवं 10 एच०पी०) के 10,000ध्- कृषको के निजी विद्युत सिंचाई पम्पों का अन्य श्रेणी के कृषकों हेतु केन्द्रीय अनुदान 30 प्रतिशत के अतिरिक्त 60 प्रतिशत राज्य अनुदान अनुमन्य है। कुल 90 प्रतिशत अनुदान देय है। शेष 10 प्रतिशत अंशदान कृषको द्वारा देय होगा। सोलराईजेशन करने का लक्ष्य निर्धारित है। जनपद का लक्ष्य 200 अदद है। जनपद में स्थापित मीटर्ड निजी विद्युत सिंचाई पम्पों के सोलराईजेशन हेतु (सोलर पावर प्लांट की स्थापना) किसानों से ऑनलाईन आवेदन यूपीनेडा के पोर्टल ूू;ूूण्नचदमकांनेनउब1ण्पद) पर प्राप्त किये जा रहे है। आवेदन का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। नोट-7.5 एचपी क्षमता के सिंचाई पम्पों तक के लिए ही अनुदान अनुमन्य है।

 

फरार वारंटी दबोचा
चरथावल। थाना क्षेत्र के ग्राम कसौली से पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में न्यायालय में पेश न होने पर फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।दरअसल चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक परवेन्द्र सिंह ने हेड कांस्टेबल अजीत कुमार ने थाना क्षेत्र के ग्राम कसौली से थाना तितावी में दर्ज आर्म्स एक्ट के मुकदमे में न्यायालय में पेश न होने पर फरार चल रहे वारंटी रवि कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम कसौली थाना चरथावल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए वारंटी अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

 

हत्या के मामले में किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने कुछ दिन पूर्व मंडी क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की हत्या और एक युवक पर जानलेवा हमले के प्रकरण में पीयूष सारंग को गिरफ्तार कर जेल भेजा! पुलिस इस मामले में दो युवकों को पहले ही जेल भेज चुकी है!!

 

निमोनिया व त्वचा संबंधी रोग बदलते मौसम से बढ़े
मुजफ्फरनगर। बदलते मौसम में लोगों को वायरल घेर रहा है। बच्चे निमोनिया, नजला और खांसी से पीड़ित हैं तो बड़ों को त्वचा और पेट संबंधी रोग परेशान कर रहे हैं। ठंड से बुजुर्ग और बच्चों की छाती में भी जकड़न महसूस की जा रही है। जिले में लगे आरोग्य मेलों में आए लोगों के स्वास्थ्य की जांच में यह बातें सामने आईं। रविवार को जनपद के 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2672 मरीजों ने अपना उपचार कराया। इनमें 1210 पुरुष, 1050 महिलाएं और 412 बच्चों ने परामर्श लिया। इनमें सबसे ज्यादा मरीज 449 त्वचा रोग से पीड़ित सामने आए। नजला और बुखार एवं अन्य बीमारी के 720 एवं गेस्ट्रो यानी पेट रोग संबंधी मरीज 439 रहे। लोगों को गले में संक्रमण की समस्या भी सामने आ रही है। आरोग्य मेलों में पेट दर्द, सिर दर्द और मधुमेह से पीड़ित मरीज भी पहुंचे।
क्षेत्र की शेरपुर खादर पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। बुखार, श्वांस, चर्म, मधुमेह , ब्लड प्रैशर व एलर्जी और गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। शेरपुर में 19 पुरुषों व 7 महिलाओं और 6 बच्चों सहित कुल 32 मरीजों को दवाईयां दी गई। मनोज वर्मा, पवन जाटव, एएनएम नीलम देवी मौजूद रहीं। सिखेड़ा, राजपुर कलां, मीरापुर, रामराज में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने 53 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी। मेले में अधिकांश उल्टी, दस्त, एलर्जी, अस्थमा, दर्द, बुखार, खांसी, जुखाम से संबंधित मरीज पहुंचे। पीएचसी स्टाफ के द्वारा महिलाओं को परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के द्वारा बच्चों का वजन किया गया। एएनएम के द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीके लगाए गए। 27 मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर और खून की जांच भी स्वास्थ्य मेले में की गई।
सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि इस दौरान डॉ. अजय, डॉ. सुषमा शर्मा, डॉ. नदीम, अब्दुल कलीम, गंभीर, जावेद और वार्ड बॉय राजेंद्र आदि ने स्वास्थ्य मेले में सहयोग किया।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18055 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =