News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

कई वांछित पकडे
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 जोगेन्द्र पाल सिंह द्वारा वांछित अभि0 एहसान उर्फ रामभूल पुत्र लियाकत निवासी नियाजुपुरा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को चुंगी नं0 2 से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 अखिल चौधरी द्वारा वांछित अभि0 सोनपाल पुत्र चन्द्रसिंह निवासी ग्राम बान नगर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह द्वारा वांछित चल रहे अभि0 अतुल पुत्र सुनील कुमार निवासी तालडा थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर को ग्राम तालडा से गिरफ्तार किया गया

शराब के पव्वों सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 शिवकुमार द्वारा अभि0 मिथुन पुत्र भगवान दास नि0 रामपुर थाना छपार मु0नगर को राणा सिटी कालौनी के सामने सड़क पर रामपुर की तरफ से गिरफ्तार किया । जिसके कब्जे से 25 पव्वे देशी शराब तोहफा मार्का बरामद की गयी।

शातिर दबोचा
जानसठ। थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र सिंह मय हमराहीगण द्वारा वांछित अभि0 शौकीन पुत्र ताहिर नि0 श्यामनगर थाना लिसाढी गेट जनपद मेरठ को सलारपुर राजपुर कंला मार्ग से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 04 किलो तांबे का तार, 01 मोटर साइकिल हीरो होण्डा नं0 यूपी 14 वाई 5606, 01 तंमचा मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
इसके अलावा थाना थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 हरिराज सिंह द्वारा वांछित अभि0 विपिन पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम कम्हेडा थाना ककरौली मुजफ्फरनगर को जटवाडा झाल से गिरफ्तार किया गया. अभि0 के कब्जे से एक भैंसा चोरी का व एक तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया।

साइबर हेल्प सेन्टर ने कराये रूपये वापस
मुजफ्फरनगर। साइबर हैल्प सैन्टर द्वारा ठगी के रूपये वापस कराये। आवेदक अजय कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी मुकल्लमपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा लोन दिलाने के बहाने मनी रिक्वेस्ट भेजकर ५०,००० रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कैशफ्री एवं एक्टिवपे को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा ५०,००० रूपये में से २२,००० रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है। आवेदिका श्रीमती प्रमिला सिंह पत्नी अनिल कुमार निवासी आन्नद विहार सर्कुलर रोड़ थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल ५७,९९५ रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए क्क्रङ्घ को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धन राशि ५७,९९५ रूपये को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया।

शस्त्र सहित गिरफ्तार
मीरापुर। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा ०२ अभियुकतगण को सम्भलहेडा गंगनहर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में अमजद पुत्र शमशाद निवासी ग्राम मखीयाली थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर, शेरखान पुत्र मोहम्मद फाजिल निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ०१ तमन्चा मय ०१ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, ०१ नाजायाज चाकू बरामद किया।

Muzaffarnagar News

होस्टल का हुआ लोकार्पण/शिलान्यासNews
मुज़फ्फरनगर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वरा मुजफ्फरनगर महिला आरक्षियों को सौगात। मुजफ्फरनगर की पुलिस लाईन में ४८ महिला आरिक्षयो हेतु हॉस्टल का वर्चुअल माध्यम से हुआ लोकार्पण। मुजफ्फरनगर रिजर्व पुलिस लाइन में महिला पुलिस कर्मियों के लिए बनाया गया ४८ बेड का हॉस्टल। १६७ लाख रुपये की लागत से बने हॉस्टल से महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगा लाभ। उद्घाटन के दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित कई भाजपा नेताओं सहित पुलिस अधिकारी भी रहे मौजूद।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रिजर्व पुलिस लाइन का मामला। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह रिजर्व पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर में महिला बैरक का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आनलाइन लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने उक्त उदगार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला आदि मौजूद रहे। रिजर्व पुलिस लाइन में 48 महिला पुलिस आरक्षियों हेतु हास्टल निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि करीब 167.40 लाख लागत से हॉस्टल का लोकार्पण किया गया है। इस दौरान भाजपा नेता विशाल गर्ग, जिला सह मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल,वरिष्ठ नेता संजय गर्ग,एसएसपी अभिषेक यादव,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,एसपी क्राईम प्रशान्त कुमार प्रसाद,अपर पुलिस अधीक्षक कुलदीप कुमार,सीओ सिटी कुलदीप कुमार, सीओ लाईन कृष्ण कुमार,आर आई मुहम्मद नदीम,इंस्पैक्टर सिविल लाइन बिजेन्द्र सिह रावत आदि मौजूद रहे।

बढती महंगाई के खिलाफ काली पटटी बाधकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

नारी शक्ति एकता बैठक का आयोजनNews
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर नारी शक्ति एकता बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को समाज में बलशाली बनाने पर बल दिया गया। बैठक की अध्यक्षता रालोद नेत्री पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर ने की।
राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर नारी शक्ति एकता बैठक में अपने विचार रखते हुए पायल शर्मा माहेश्वरी ने कहा कि महिलायें समाज में पुरुषों के साथ प्रत्येक क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, लेकिन कुछ कम मानसिकता के लोग उन्हें दोयम दर्जे की मानते है,जबकि नारी सर्वापरि है, उसका समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान है। वह दो परिवारों का भविष्य उज्जवल करती है। वर्तमान में नारी जमीन से लेकर आसमान तक फर्राटे भर रही है। चाहे कोई कम्पनी है हो फैक्ट्री हो या प्रशासनिक पद सभी पर महिलायें पूर्ण निष्ठा से अपना दायित्व निभा रही है, फिर महिलाओं को पुरुष समाज क्यों दोयम दर्जें का मानता हैं। महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा पाने के लिए अपने आपको मजबूत करना होगी, यदि महिलाये मजबूत होगी तो उनकी आने वाली पीढ़ियां भी मजबूत होगी। उन्होंने सभी महिलाओं से आह्नान किया कि वे अपने आपको निर्बल नहीं सबल समझे तथा राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़कर समाज हित में कार्य करें।
रालोद नेत्री पायल माहेश्वरी ने कहा कि सभी स्थानों पर महिलाओं को ३३ प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की बात कही जाती है लेकिन राजनीति में राजनेताओं की कथनी और करनी में बहुत अंतर है, वहां महिलाओं को प्रतिशत के बजाए औपचारिकता पूरा करने के लिए ही उन्हें प्रत्याशी बनाया जाता है। महिलाओं को इसके विरु( आवाज उठानी चाहिए रालोद नेत्री नीलम शर्मा ने कहा कि महिलायें इस समाज का महत्वपूर्ण अंग है उनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, इसलिए महिलायें अपने आपको मजबूत बनाते हुए समाज हित में कार्य करती रहे। श्रीमती सुमन माहेश्वरी ने कहा कि महिलायें पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करे तथा समाज में ऐसे कार्य करे, ताकि उनकी अपनी पहचान बने। बैठक की अध्यक्षता कर रही रमा नागर ने कहा कि आज महिलायें निर्बल नहीं सबल हो गयी है, इसका जीता जागता उदाहरण वे खुद है, उन्होंने एक कार्यकर्ता के रूप में रालोद में कार्य करना शुरू किया तथा समाज के लिए कार्य करते हुए वे जिला पंचायत अध्यक्ष के पद तक पहुंची। बैठक में जिला महामंत्री शुभम बंसल, पंकज चौधरी, निशा महेश्वरी, दिव्या, रमा मित्तल, पिंकी, अनिता मित्तल, सुनीता, उमावती, राबिया, शीतल, माजिदा, नजमा, गीता बालियान, मोना शर्मा, कुसुमलता, रेखा, नगमा, शबा अंसारी, बानो, हसीना, चारू, रिहाना, लीला देवी, आंचल गुप्ता, नीलम शर्मा रालोद महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, तुषार गुप्ता, शशि मित्तल, रिया जिंदल, अंजू बंसल, पुष्पा बसल, कौशल कश्यप, पूनम मित्तल, संगीता मित्तल, निधि, शिवानी, रूबी, नूरजहां, कुसमलता, मोना शर्मा, रेखा आदि महिलाएं मौजूद रही।

Regional News: आस-पास से

दो दुधारू भैंसों की मौत
मुजफ्फरनगर। चरथावल मे देर रात्री किसान के मकान मे आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया । जिसके बाद मौके पर ही दो दुधारू भैस की मौत हो गई। इसके साथ ही किसान के घर मे रखा लाखो का सामान भी जलकर राख हो गया है। बताया गया है कि चरथावल के मोहल्ला चोहट्टा के चौपाल वाली मस्जिद के पास रहने वाले गरीब किसान के मकान मे रात ३ बजे अज्ञात कारनो से आग लग गई। आग लगने के बाद मोहल्ले वासियों ने रात में कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर पानी डाल कर आग को बुझाया परंतु जब तक आग पर पाया गया काबू दो भैंस की आग में झुलस कर दर्दनाक मौत हो चुकी थी हो चुकी थी । दो दुधारू भैंस के मरने से गरीब किसान का पूरा परिवार सदमे है। पीड़ित किसान ने सरकार से की मुआवज़ा दिलाये जाने की मांग की है।

 

जिला विद्यालय वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में जिला विद्यालय वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्य विषय जनपद के स्कूली बच्चों का सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने तथा स्कूलों में संचालित वाहनों के विनियमन हेतु निर्गत उत्तर प्रदेश मोटरयान (२६ वा संशोधन) नियमावली २०१९ के प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन के जाने का रहा। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि स्कूली बच्चों की आवागमन में प्रयुक्त स्कूल बसों एवं अन्य छोटे वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं का निवारण तथा स्कूली बच्चों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित किया जाना सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित है इसके लिए संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना जरूरी है। उपरोक्त बैठक में सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

शॉल व कम्बल किये वितरितNews
मुज़फ्फरनगर। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष बीना शर्मा के सहयोग से जिला कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों को शॉल एवं महिला बंदियों के साथ रह रहे छोटे बच्चों को खिलौने एवं गर्म कपडे वितरित किये गये। इस अवसर पर श्रीमती बीना शर्मा ने कहा कि समाज सेवा से बडा धर्म कोई नही है। यह सेवा सर्वापरि है। एक-दूसरे के काम आना एवं मदद करना यह सबसे बडा कार्य है। इसी के साथ फेंडस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कारागार में निरूद्ध गरीब बंदियों के कल्याण हेतु आवश्यक सामग्री के तहत मग दान किये गये। संस्था के अध्यक्ष इरफान अली ने कहा कि हमारी संस्था समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद करती है। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री सीताराम शर्मा, जिला कारागार, मुजफ्फरनगर ने कहा कि जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों में बहुत से बंदी ऐसे होते है जो बहुत ही गरीब एवं मदद की दरकार वाले होते है, ऐसे बंदियों को सामाजिक संस्थाओं/सम्मानित व्यक्तियों द्वारा समय-समय पर मदद मिलती रहती है। मैं, ऐसी सभी संस्थाओं/सामाजिक व्यक्तियों का ह््रदय से धन्यवाद प्रकट करता हॅू। साथ ही आशा करता हूॅ कि सभी का यह सहयोग निरन्तर बना रहे। इस अवसर पर जेलर श्री कमलेश सिंह, उप जेलर श्री सुरेन्द्र मोहन सिंह, श्रीमती लक्ष्मी देवी एवं संस्था के संस्था के श्री सद्दाम अली, मौ० बिलाल, श्री फिरोज मलिक, श्री कय्यूम मलिक, मौ० खालिद आदि उपस्थित रहें।

स्वागत समारोह हुआ
मुजफ्फरनगर। श्री कदीम अग्रवाल सभा अबूपूरा के प्रधान आशुतोष स्वरूप बंसल के नेतृत्व में सभा के पदाधिकारियों द्वारा वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर के नवनियुक्त अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नवनियुक्त हुए पदाधिकारी उपाध्यक्ष सेवाराम गर्ग,उपाध्यक्ष नरेश चंद्र सिंघल,कोषाध्यक्ष जनार्दन स्वरूप गर्ग का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभा के पदाधिकारी अनुज स्वरूप बंसल,त्रिलोक चंद गुप्ता,गिरवर सिंह गुप्ता,शरद गुप्ता,शिव कुमार सिंघल,सभासद अमित गोयल,शिवकुमार जी बाटा वाले,नरेश चंद्र रथेडी,प्रदीप मित्तल,सुखदेव मित्तल,सुनील तायल(मावे वाले),प्रमोद बंसल,प्रदीप बंसल,आदि अनेको पदाधिकारी उपस्थित रहे

कमैटी ने ली शपथNews
मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ के तत्वाधान मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कचहरी स्थित फैथम हॉल मे नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला बार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वसी अंसारी एड. एवं जिला बार संघ के नवनिर्वाचित महासचिव सुरेन्द्र कुमार मलिक ने साथी अधिवक्ताओ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि अधिवक्ताओं के हितो की रक्षा के लिए वे हमेंशा तत्पर रहेंगे तथा सभी साथियों को साथ लेकर चलेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जिला बार संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम मे श्यामचरण पंवार, विकास वर्मा एड.,जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष कलीराम, बार संघ के पूर्व महासचिव अरूण कुमार शर्मा, राजीव गोस्वामी एड., आशुतोष राठौर एड. सहित अनेक अधिवक्तागण मौजूद रहे।

घटतौली का आरोप
चरथावल। घटतौली का आरोप लगाते हुए किसानो ने गन्ना क्रय केन्द्र पर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने गुस्साये ग्रामीणो को किसी प्रकार समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया। जानकारी के अनुसार निकटवर्ती जनपद सहारनपुर की देवबन्द चीनी मिल के चरथावल पश्चिम गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली को लेकर किसानो ने गन्ना क्रय केन्द्र पर एकत्रित हो प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियो ने गुस्याये किसानो को समझा बुझाकर शान्त कराया। जिसके बाद मामला शान्त हो पाया।

 

कैडेटों के प्रशिक्षण10 News 2 |
मुजफ्फरनगर। ८२ यूपी बटालियन एनसीसी मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज में चल रहे एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में कैडेटों को प्रातः कालीन सत्र में शस्त्रों का प्रशिक्षण दिया गया। संध्याकालीन सत्र में राष्ट्रीय एकता व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान आयोजित किया गया। शिविरार्थियों को शस्त्रों के बारे में जानकारी देते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल सुगंध शर्मा ने कहा कि हथियार सैनिक का एक अभिन्न अंग होता है जिसकी सहायता से वह दुश्मनों का सामना आसानी से कर पाता है। हथियारों के चलाने के लिए सबसे आवश्यक है कि उसकी अच्छी तरह से सिखलाई पायी हो। हथियार चलाते समय उसमें आने वाली कमियों और उन्हें दुरुस्त करने के बारे में भी भली-भांति प्रक्षिशित होना जरूरी है ताकि जरूरत के समय हथियारों में आने वाली छोटी-छोटी कमियों को तत्काल पूरा किया जा सके।समय समय पर हथियारों का निरीक्षण भी करते रहना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। कैंप के सांध्यकालीन सत्र में ष्राष्ट्रीय एकता एवं व्यक्तित्व विकासष् विषय पर व्याख्यान देते हुए चीफ ट्रेनिंग ऑफिसर कर्नल बकुल गोसाई ने प्रस्तुतीकरण दिया कि हमारा देश बहुधर्मी, विविध भाषा भाषी, रीति रिवाजों, रहन सहन, वेशभूषाओं एवं परम्पराओं को मानने वाला देश है। यही विविधता हम सबको एकता के सूत्र में बांधे रखती है। राष्ट्र निर्माण में सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है। राष्ट्रीय एकता देशवासियों में देश प्रेम, मातृभूमि की रक्षा, स्वतंत्रता और अखंडता की भावना विकसित करती है। इससे सामाजिक सौहार्द, सहानुभूति, सामंजस्य, सहयोग, मानवता, प्रेम एवं भाईचारे की भावना जागृत होती है। राष्ट्रीय एकता के अभाव में कोई भी राष्ट्र अपने देश की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकता है। राष्ट्रीय एकता राष्ट्र को सशक्त और संगठित बनातीं है। कभी कभी कुछ ऐसे तत्व सक्रिय हो जाते हैं जिनमें जातिवाद, आतंकवाद,साम्प्रदायिकता, क्षेत्रीयता,भाषाई अन्तर, आर्थिक असमानता आदि के कारण राष्ट्रीय एकता बाधित होने लगती है जिसका मुकाबला हम सब मिलकर कर सकते हैं। इस दौरान कैप एडजुडेण्ट कैप्टन विनोद कुमार चौहान, मीडिया प्रभारी कैप्टन अरविंद कुमार, शशांक भारती, लेफ्टिनेंट श्याम नारायण सिंह, सूबेदार मेजर गुरदीप सिंह, सूबेदार राधेश्याम यादव, सूबेदार अक्षय कुमार, सूबेदार मोहिन्दर ठाकुर, हवलदार जसबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

 

6 से खाद्यान्न का वितरण
मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा बताय गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-२०१३ अन्तर्गत निःशुल्क आवश्यक वस्तुओं (गेहूँ, चावल, साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक एवं सोया ऑयल) का वितरण माह जनवरी, २०२२ में दिनांक ०६ से १५ जनवरी, २०२२ तक जनपद में प्रचलित अन्त्योदय कार्डा पर कुल ३५ किग्रा० खाद्यान्न (२० किग्रा० गेहूँ व १५ किग्रा० चावल प्रति कार्ड), ०१ किग्रा० आयोडाइज्ड नमक, ०१ किग्रा० साबुत चना एवं ०१ ली० सोया ऑयल प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारको में कुल ५ किग्रा० खाद्यान्न (०३ किग्रा० गेहूँ व ०२ किग्रा० चावल प्रति यूनिट), ०१ किग्रा० आयोडाइज्ड नमक, ०१ किग्रा० साबुत चना एवं ०१ ली० सोया ऑयल प्रति कार्ड की दर से निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। उक्त वितरण में राशन कार्डधारको को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत उक्तानुसार पाँचो सामग्री एक साथ प्राप्त करने की सुविधा उचित दर विक्रेता के स्टॉक में उपरोक्त वस्तुओं की उपलब्धता की सीमा तक अनुमन्य रहेगी। इस हेतु पृथक से पोर्टेबिलिटी चालान जनरेट नहीं किये जायेंगे। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईलव्ज्च्वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की तिथि वितरण की अन्तिम तिथि १५.०१.२०२२ होगी।
अतः सभी कार्डधारको से अनुरोध है कि वह उपरोक्तानुसार अपना निःशुल्क राशन (गेहूँ, चावल, साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक एवं सोया ऑयल) प्राप्त करते समय कोविड-१९ महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु अपने मुँह पर मॉस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल अवश्य रखें तथा कोविड-१९ महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो जैसे-सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना, सेनिटाईजर प्रयोग करना, ई-पॉस पर अंगूठा लगाने से पूर्व हाथो को साबुन से अच्छी तरह से धोना आदि का पालन करें। समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि कार्डधारको को ई-पॉस मशीन पर अँगूठा लगवाने से पूर्व कार्डधारको के हाथो को साबुन/सेनेटाईजर से अच्छी तरह धुलवाकर ही ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाने के पश्चात् अन्त्योदय एवं पात्र लाभार्थी कार्डधारको को ई-पॉस मशीन के माध्यम से उपरोक्तानुसार आवश्यक वस्तुओं का निःशुल्क वितरण नियमानुसार करें। वितरण के समय सभी उचित दर दुकानों पर नियुक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारी एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेता यह भी सुनिश्चित करें कि दुकान पर ५ से अधिक कार्डधारक एक साथ इकट्ठे न हों, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिए दो कार्डधारको के मध्य कम से कम ०१ मीटर की दूरी रखी जाये तथा कार्डधारको के बीच गोला/निशान बनाकर आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाये।

 

प्रस्तुतियों ने किया भरपूर मनोरंजन
मुजफफरनगर । नुमाईश 2021 के संगीत कार्यक्रमों की आखिरी कड़ी के रूप में प्रदर्शनी पंडाल में रिदम संस्था की ‘‘सुरमई शाम‘‘ जनपद के लोगों को हमेशा गुदगुदाती रहेगी। अपने स्तरीय कार्यक्रमों के आयोजन के लिये प्रसिद्व रिदम की ‘‘सुरमई शाम‘‘ अपने नाम के अनुरूप सुरमई रही। दिल्ली के जानेमाने सिंगर अतुल पंडित, रिदम के अध्यक्ष व गायक संजय साथी व गायिका अनन्या तौमर की एक से बढकर एक दमदार प्रस्तुतियों ने जनपद के लोगों को कार्यक्रम के अंत तक सीट पर बांधे रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश श्री चवन प्रकाश द्वारा किया गया। गायिका अनन्नया तौमर ने ‘‘आओ हुजूर तुमको‘‘, ‘‘परदा-परदा‘‘ जैसे सुपरहिट गीतों से कार्यक्रम की शुरूआत की। सिंगर संजय साथी ने किशोर कुमार के सुपर डुपर हिट गीत ‘‘मेरे दिल में आज क्या है‘‘, ‘‘एक अजनबी हसीना से‘‘, ‘‘हमे और जीने की चाहत ना होती‘‘ से वाह वाही लूटी। दिल्ली के सुप्रसिद्व गायक अतुल पंडित ने अपनी शानदार गायकी से सर्द मौसम को गर्म कर दिया। अतुल पंडित ने श्रोताओं की मांग पर ‘‘मेरे रश्के कमर‘‘, ‘‘मैं रमता जोगी‘‘, ‘‘ये तो हल्का हल्का सुरूर है‘‘, ‘‘ये दिल दिवाना‘‘, ‘‘तुमसे मिलके दिल का‘‘, ‘‘ए वतन तेरे लिये‘‘ व नये पुराने गानों की मेडली गाकर इस जनपद के लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रोता एक के बाद एक फरमाईश करते रहे। रिदम का यह कार्यक्रम नुमाईश पंडाल के अब तक के कार्यक्रमों का सुपर हिट कार्यक्रम रहा। पूरा पंडाल श्रोताओं से खचाखच भरा हुआ था तथा अंत तक श्रोता डटे रहे तथा ओर प्रस्तुतियों की मांग करते रहे। रिदम का यह कार्यक्रम जहां अतुल पंडित, संजय साथी, अन्नया के गीतों के लिये याद किया जायेगा वहीं शानदार ऑरक्रेष्टा के लिये भी याद किया जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक संजय साथी व आयोजक मुजफफरनगर ईट निर्माता समिति मुजफफरनगर रही। कार्यक्रम का संचालन कीर्ति गुरू द्वारा किया गया।

 

बदला मौसम का मिजाज
मुजफ्फरनगर। जिले में बुधवार को हुई बारिश से एक बार फिर र्मौसम और अधिक ठंडकमय हो गया। जहां एक ओर पहले से ही ठंड का प्रकोप जारी था वहीं बुधवार को हुई बारिश के बाद तो मौसम में और अधिक ठंड घुल गयी। जिले में बुधवार से लेकर आगामी ९ जनवरी तक बारिश का पूर्वानुमान है। ५ दिनों के दौरान औसतन ७.६६ मिलीमीटर बारिश हो सकती है। जिले के लोगों को ठंड से भी मामूली निजात मिलने की उम्मीद है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। ५ से २२ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के मौसम विज्ञान विभाग ने किसानों व आम नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है। कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों के अनुसार ५ जनवरी को २.८, छह को १७, सात जनवरी को २.८ तथा ८ जनवरी को भी २.८ एवं ९ जनवरी को १२.९ मिलीमीटर बारिश की संभावना है। जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जाएगी।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जनपद में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है। ७ व ८ जनवरी को ओलावृष्टि तथा बिजली गिरने एवं गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई जा रही है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः १८ से २३ वह ८ से ११ डिग्री सेल्सियस रहेगा। इस दौरान पूर्वान्ह ७.२१ को सापेक्षिक आद्रता ९० से ९८ तथा दोपहर बाद अपराह्न २.२१ को ४० से ६०प्रतिशत रह सकती है।
कृषि वैज्ञानिकों ने अगले ५ दिनों तक जिले में बारिश की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर किसानों को फसलों में दवा का छिड़काव व सिंचाई न करने की सलाह दी है। साथ ही सब्जियों व फसलों का उचित प्रबंध करने की हिदातय है। गेहूं किसानों को सलाह दी गई है कि गेहूं में ४० किलोग्राम नाइट्रोजन की दूसरी टॉप ड्रेसिंग करें।
मौसम वैज्ञानिकों ने जिले के बागवानी करने वाले किसानों को विशेष सलाह दी है। उनके अनुसार आलू किसानों को बीज उत्पादन वाली आलू की फसल को नुकसान से बचाने के लिए जनवरी माह में बेल की कटाई करनी चाहिए। लौकी किसानों के लिए सलाह है कि ग्रीष्मकालीन लौकी की फसल के लिए लौकी की प्रजाति पूसा हाइड्रिड-३ एवं नरेन्द्रे रश्मि की बुवाई कर ले।

 

नई गाइडलाइन हुई जारी
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या १५/२०२२-सीएक्स-३, गृह (गोपन) अनुभाग-३, लखनऊ दिनांक ०४ जनवरी २०२२ के अन्तर्गत गृह (गोपन) अनुभाग-३ के आदेश संख्या १०५४/ २०२१-सीएक्स-३, दिनांक १९.६.२०२१ व आदेश संख्या २१४१/२०२१-सीएक्स-३, दिनांक २४.१२.२०२१ के क्रम में सम्यक् विचारोपरांत वर्तमान में कोरोना के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए निम्न निर्देश दिनांक ०६.१.२०२२ से लागू करने के आदेश निर्गत किये गये है। अतः उक्त निर्देशों को जनपद मुजफ्फरनगर में निम्न प्रकार लागू किया जाता है। अनिवार्यता शर्त का उल्लंघन होने पर महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी-
१- जनपद में स्थापित पी०ए० सिस्टम के माध्यम से कोविड-१९ से बचाव एवं सुरक्षा विषयक मानकों/सुझावों के साथ कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में प्रभावी प्रचार-प्रसार कराया जायें। यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि सभी पी०ए० सिस्टम सदैव क्रियाशील रहे व प्रचार-प्रसार के प्रयासों को और अधिक सशक्त किया जायें।
२- १५ वर्ष से १८ वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड टीकाकरण को और अधिक गतिशील बनाने हेतु अस्पतालों के अलावा अन्य स्थानों जैसे कि स्कूल, कालेज इत्यादि का भी उपयोग किया जायें।
३- सोशल डिस्टेन्सिंग का प्रभावी पालन कराने हेतु राशन की दुकान व अन्य दुकानों में दो गज की दूरी रखते हुए स्थानों पर गोले बनाकर चिन्हांकन किया जाए ताकि दुकानों पर उपस्थित व्यक्तियों में उचित दूरी बनी रहें।
४- स्थानीय मण्डियों/साप्ताहिक मार्केट को इस प्रकार संचालित किया जाए, जिससे वहां फुटकर बिक्री आदि के कारण भीड-भाड न हो सकें एवं नियंत्रित तरीके से कार्य हो सकें। यदि आवश्यक हो तो जनपद स्तर पर मण्डियों/मार्केट को भीड-भाड वाले स्थानों से दूर अथवा अन्य खुले स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन करते हुए स्थानान्तरित किया जायें। अलग-अलग दुकानों को अलग-अलग समय पर खोला जायें, जिससे एक ही समय में अधिक व्यक्ति एकत्रित न होने पाए और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन सुनिश्चित किया जा सकें। सभी प्रमुख मण्डियों में प्रातः ४.०० बजे से ८.०० बजे के बीच ट्रकों की आवाजाही निर्बाध रूप से करायी जायें। यह अपेक्षा की जाती है कि पुलिस अधीक्षक तथा अपर जिला मजिस्टेऊट प्रातः ४.०० बजे से प्रातः ८.०० बजे के मध्य संयुक्त रूप से निरीक्षण करें कि उक्त व्यवस्था समुचित रूप से निरीक्षण करें कि उक्त व्यवस्था समुचित रूप से चलती रहें। निदेशक मण्डी परिषद संबंधित जनपद के मण्डी समितियों से समन्वय स्थापित कर उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।
५- दुकानों, रेस्टोरेन्ट/होटल के रेस्टोरेन्ट एवं इंटिग ज्वायेंट्स के द्वार पर पल्स ऑक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा सेनेटाइजर के साथ कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया जायें तथा मास्क नही तो सामान नही का अनुपालन कराने हेतु व्यापार मंडल से समन्वय स्थापित कर अनुसरण किया जायें।
उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद स्तर पर कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत ग्रेडेड रिस्पान्स हेतु निम्न निर्देश दिये जाते हैः-
जनपद में १००० से अधिक ऐक्टिव केसेज होने पर
(१) धार्मिक संस्थाओं एवं धार्मिक स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जायें।
(२) पुरातत्व विभाग के स्मारक, वन्य प्राणि उद्यान (चिडियाघर) एवं क्लब में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जायें।
(३) स्वीमिंग पूल/वाटर पार्क एवं जिम बन्द रहेगें।
(४) रेस्टोरेन्ट/होटल के रेस्टोरेन्ट/फूड ज्वाइंटस एवं सिनेमा हाल ५०ः की क्षमता के साथ संचालित होगें। इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जायें।
(५) कक्षा-१० तक सभी शैक्षणिक संस्थान दिनांक ०६.०१.२०२२ से १४.१.२०२२ तक बन्द रहेगें।
(६) १५ वर्ष से १८ वर्ष के छात्रों को वैक्सीन लगने पर ०२ दिन का अवकाश दिया जायें।
(७) रात्रि कालीन कफ््र्यू रात्रि १०.०० बजे से प्रातः ०६.०० बजे तक लागे रहेगा।
(८) प्ज् एवं प्ज्म्ै से संबंधित निजी कम्पनियॉ वर्क फ्राम होम की व्यवस्था को लागू करना प्रोत्साहित करेंगी।
(९) शादी समारोह व अन्य आयोजनों में व्यक्तियों की उपस्थिति निम्नवत शर्ता/प्रतिबन्धों के अनुसार रहेंगीः-
(प) बन्द स्थानों में एक समय में अधिकतम १०० से अनधिक आमंत्रित अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, सेनेटाइजर का उपयोग एवं कोविड-१९ प्रोटोकॉल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी। कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना प्रवेश द्वार पर की जाएगी।
(पप) खुले स्थानों में एक समय में ग्राउण्ड की क्षमता के ५०ः तक आमंत्रित अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, सेनेटाइजर का उपयोग एवं कोविड-१९ प्रोटोकॉल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी। कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना प्रवेश द्वार पर की जाएगी।
उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उपरोक्त दिशा-निर्देश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेंगे। इस कार्यालय द्वारा निर्गत पूर्व आदेशों में उल्लिखित अन्य प्रतिबन्ध/छूट यथावत रहेंगे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 14 =