News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

सर्राफ ने की आत्महत्याMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पचंनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र के शिवनगर चौक निवासी करीब 35 वर्षीय युवक शिवम वर्मा पुत्र स्व. रामेश्वर वर्मा नामक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे पर पडौसियों सहित अनेक लोग उसके घर एकत्रित हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व भीड की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव के पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। बताया जाता है कि शिवम वर्मा सुभाषनगर में सर्राफे का काम करता था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मामले की जांच पड़ताल के बाद ही इस संबध में कुछ कहा जा सकेगा।

 

शस्त्र के साथ दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के दौरान दो शातिर अमन पुत्र दिलशाद निवासी पुजाओ वाली मस्जिद खालापार थाना खालापार, दानिश पुत्र इनाम निवासी टंकी चौक के पास खालापार को शार्डन/आयकर विभाग कालोनी के मोड पर खालापार से एक-एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना खालापार पर अभियुक्त गण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 रमित यादव, है0का0 मौ0 वकार अहमद, अजय, है0का0 अनिल कुमार, का0 गवेन्द्र कुमार शामिल रहे।

 

गौ आश्रय स्थल का भ्रमण किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)पशु चिकित्सा अधिकारी डूंगर द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल कमरूदीं नगर का निरीक्षण किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० जितेन्द्र गुप्ता के कुशल निर्देशन में डॉ वैभव आर्य पशु चिकित्सा अधिकारी डूंगर द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल कमरूदीं नगर का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान सभी गोवंश सामान्य पाये गएॉ गौ आश्रय स्थल पर पर्याप्त मात्रा में अगोला व भूसा एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध मिला।साफ सफाई की वयवस्था संतोषजनक पायी गई। केयरटेकर दैनिक कार्य करते हुए मिले ,वर्षा से बचाव के लिए वयवस्था ठीक पायी गइ नियमित रूप से चोकर खिलाने के लिए निर्देश दिए गए।

 

 

इनामी शातिर को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
खतौली। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना खतौली पुलिस द्वारा 24 वर्ष पूर्व के अभियोग में नामित व माननीय न्यायालय से घोषित मफरुर तथा 10,000 रुपये की ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। जनपद में ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी खतौली के निकट पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी खतौली के कुल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस टीम द्वारा 24 वर्ष पूर्व के अभियोग में नामित तथा माननीय न्यायलय से मफरूर व 10,000 रुपये की इनामी रमेश पुत्र पिरथी निवासी नवीनगर खानजहापुर थाना खतौली को गिरफ्तार किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वर्ष 2001 में उसके विरुद्ध थाना खतौली पर घर मे घुसकर मारपीट , जान से मारने की धमकी व गाली गलौंच करने का अभियोग पंजीकृत हुआ था मेरी जमानत हो गयी थी उसके बाद में कभी कोर्ट में नहीं गया तथा अपने आप को छिपाते हुए दिल्ली मे रह रहा था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० बृजेश कुमार शर्मा, उ0नि0 नन्द किशोर शर्मा, है0का0 मुनीश शर्मा, का0 सौबीर तेवतिया, का0 निरोत्तम सिंह थाना खतौली शामिल रहे।

 

सामूहिक मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत विवाह बंधन में बंधे जोड़ेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)कूकडा स्थित सदर ब्लॉक प्रागंण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरूवार को निर्धन कन्याओें का विवाह एवं निकाह सम्पन्न कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिंप अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निर्धनों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है तथा उन्हे हर तरह की सहायता उपलब्ध करा रही है। इसी कडी मे ं आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 63 हिंदू कन्याओं का मंत्रोचारण के बीच विवाह सम्पन्न कराया गया वहीं 25 मुस्लिम कन्याओं का निकाह सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दम्पत्ति को सरकार की ओर से गृहस्थी का सभी सामान एवं 51 हजार रूपये की राशि का चैक भेंट किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा जिसके लिए समाज कल्याण विभाग में रजिस्ट्रेशन किये जा रहे है। इस दौरान सदर ब्लॉक प्रमुख अमित चोधरी, जानसठ ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह के अलावा विभिन्न ब्लॉकों के ब्लॉक प्रमुख सदर बीडीओ के अलावा काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

 

ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करने का विशेष महत्वः संजीव शंकर
मुजफ्फरनगर। शिवपूजन में दीप प्रज्वलित करने एवं ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करने का विशेष महत्व है, महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष संजीव शंकर ने बताया कि शिव पुराण की विश्वेश्वर संहिता में शिवालय में दीप प्रज्ज्वलित करने का विस्तार से वर्णन बताया गया है, फल स्तुति में यज्ञदत्त को शिव मंदिर में अपने वस्त्र जलाकर रोशनी करने का फल कुबेर पद प्राप्ति का कारण बना है, वहीं शिव पुराण की वायवीय संहिता में उपमन्यु- श्री कृष्ण संवाद में उपमन्यु श्री कृष्ण से कहते हैं कि ऊँ नमः शिवाय मंत्र की महिमा शहस्त्रो वर्षों तक बखान करने पर भी पूर्ण नहीं होगी,ऊँ नमः शिवाय साक्षात् शिव की मुख से प्रकट हुआ मंत्र है जिस प्रकार वट वृक्ष का बीज बहुत छोटा होता है इस प्रकार सभी वेद शास्त्रों का बीज मंत्र ऊँ नमः शिवाय है अतः सभी मनोरथों की पूर्ति के लिए ऊँ नमः शिवाय मंत्र का आश्रय लेना एकमात्र साधन है, निरंतर जपते रहें,ऊँ नमः शिवाय बस ऊँ नमः शिवाय

 

गन्ने की होली जलाई
चरथावल। भाकियू नेता एनसीआर अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में चरथावल चकबंदी दफ्तर मे धरना जारी रहा। किसान नेता विकास शर्मा ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा धरना जारी रहेगा। चकबंदी दफ्तर पर सड़क सिकंदरपुर हिना नदी का मामला और ग्राम मथुरा, चोकड़ा, कुलेहेड़ी, दूधली आदि गांव में चल रही चकबंदी में किसानों का शोषण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है। वही गन्ना मूल्य न बढाने पर भी गन्ने की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें रात्रि में सोनू त्यागी, शीलू त्यागी, पवन त्यागी, साबू पुंडीर, जीशान राणा, नौशाद प्रधान, शंभू सिंह, बलिस्टर कुमार, दीपक त्यागी, आशु पुंडीर, रामकुमार प्रधान, प्रधान त्यागी सोनवीर सिंह, अमरीश त्यागी, संजय त्यागी, संदीप कुमार, हरिओम त्यागी, विक्रम सिंह, सुभाष सिंह, पप्पू राणा, मुकेश राणा, मोनू ठाकुरमनु त्यागी सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

 

लापता हुई बच्ची को जंगल से सकुशल बरामद कर परिजनो को सौंपाMuzaffarnagar News
सिखेडा।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना सिखेड़ा पुलिस द्वारा घर से लापता हुई 03 वर्षीय बच्ची को जंगल से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द किया। थाना सिखेड़ा पुलिस को रात्रि 10 बजे डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि थानाक्षेत्र सिखेड़ा के अन्तर्गत ग्राम दाहखेडी निवासी द्वारा बताया गया है कि दिन के 03 बजे से उनकी 03 वर्षीय पुत्री घर से खेलते हुए कहीं लापता हो गयी है तथा काफी खोजने के बाद भी उसका पता नही चला है। सूचना पर थाना सिखेड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा आस-पास के लोगों से बच्ची के बारे में जानकारी प्राप्त कर खोजने का प्रयास किया गया। बच्ची की सकुशल बरामदगी के हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सिखेड़ा विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना सिखेड़ा पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों तथा अन्य माध्यमों से बच्ची की तलाश हेतु प्रयास किया गया तथा आस-पास के जंगलों में भी बच्ची की तलाश हेतु रात्रि में सर्च अभियान चलाया गया। थाना सिखेड़ा पुलिस द्वारा पूरी रात्रि मे किये गये अथक प्रयास के पश्चात सर्च अभियान के दौरान सुबह 08 बजे ग्राम दाहखेड़ी के जंगल से बच्ची को सकुशल बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक सिखेड़ा विनोद कुमार सिंह द्वारा बरामद बच्ची को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्यशैली व त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

 

कार्यशाला का किया गया आयोजन
मुजफ्फररनगर। एस०डी० कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज मुजफ्फरननगर में एन०बी०ए० प्रक्रिया और अनुमोदन विषय पर एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें डॉ. विपिन कुमार गर्ग, प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल टैक्नालॉजी, एम०आई०ई०टी०, कॉलेज मेरठ से मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन एन०बी०ए० की प्रक्रिया, मानकों, अनुमोदन आवश्यकताओं और संस्थागत लाभों पर गहन जानकारी प्रदान करना था। सभी फैकल्टी सदस्य और स्टाफ ने कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया और एन०बी०ए० से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। डॉ. गर्ग ने गुणवत्ता मापदंड, दस्तावेजीकरण प्रक्रिया, मूल्यांकन मानदंड और संस्थानों के लिए एन०बी०ए० एक्रिडिटेशन के दीर्घकालिक लाभों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने एन०बी०ए० मानकों को अपनाने और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उपायों पर भी प्रकाश डाला। यह कार्यक्रम कॉलेज के शैक्षिक स्तर को और मजबूत करने और एन०बी०ए० मानकों के पालन में मददगार साबित हुआ। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ, डा० वैशाली, डा० भुवनेन्द्र सिंह, डॉ निशा सिंह, डा० पोपिन कुमार, डॉ मंयक चितरांश, मीनू देवी, रितू कौशिक, रवि कुमार, आसिफ खान, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, अनुराग कुमार, कुलदीप सैनी, मौ० सलमान, मौ० जूबैर, नसीम अहमद, मुबास्सिर, अंशु पंवार, निदा बेवी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, एलिश, अमन, स्मृति माथूर, आस्था, उत्सव गर्ग आदि उपस्थित रहे।

 

व्यापारी जीएसटी जाइंट कमिश्नर से मिले
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल मुजफ्फरनगर के व्यापारी प्रतिनिधियों ने जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित से वार्ता कर निचले अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न करने पर नाराजगी जताई। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कंसल व नगर अध्यक्ष अजय सिंघल ने कहा कि छोटा व मंझोला व्यापारी बड़ी कठिनाई से अपना काम चला पा रहा है, छोटी बातों पर परेशान न किया जाए, यदि व्यापार ही नहीं रहेगा तो विभाग क्या करेगा। क्लेरिकल गलती पर भी उत्पीड़न बन्द करने की रखी मांग। वार्ता में अशोक कंसल वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, अजय कुमार सिंघल नगर अध्यक्ष, श्याम सिंह सैनी जिला महामंत्री, प्रवीण खेड़ा नगर महामंत्री, सुलखान सिंह नामधारी संरक्षक, पंकज शर्मा आदि शामिल रहे।

 

स्किल डेवलपमेंट का किया आयोजन
मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म महाविद्यालय के इंडस्ट्रीयल एकैडमी इंटीग्रेशन एंड स्किल डेवलपमेंट सेल के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक प्राणीविज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पीयूष शर्मा और भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ निशा चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में मुख्य आमंत्रित अतिथि डॉ रवींद्र कुमार सेनी और डॉ अखिलेश रहेस उन्होंने लाइफ स्किल्स प्रॉब्लम इन लाइफ एंड सोल्यूशंस पर व्याख्यान दिया। डॉ रवींद्र जी ने लाइफ स्किल्स किस तरह हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में प्रभाव डाल रही है उसको विस्तार से विद्यार्थियों को समझाया और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया। डॉ पीयूष ने अनेक उधारण देते हुए विद्यार्थियों को समय के सदुपयोग करने और कम्युनिकेशन स्किल्स के महत्व को समझने पर जोर दिया। कार्यक्रम में प्रॉफ अलका बंसल, प्रॉफ विजयलाक्ष्मी, डॉ. सरिता ढाका, डॉ आशना गुप्ता, डॉ खघ्ुशबू यादव, डॉ निकिता, डॉ शालिनी कुशवाह, डॉ मानविंद्र सिंह, डॉ ध्रुव गुप्ता, डॉ अंशुल शर्मा, डॉ मदनपाल , डॉ नौशीन, डॉ भूपेश आदि शिक्षकगढ़ व बीएससी और एमएससी जुलॉजी के छात्र उपस्थित रहे ।

 

ठाकुर संगीत सिंह सोम तेजस फाउंडेशन के संरक्षक बने
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पिछले काफी सालों से समाज के कार्यों में सक्रिय तेजस फाउंडेशन के पदाधिकारीयों ने सरधनस के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम को ट्रस्ट का संरक्षक बनाया स ट्रस्ट के पदाधिकारी ने इस अवसर पर मोमेंटो एवं अंग वस्त्र भेंट कर पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम का सम्मान किया स तेजस फाउंडेशन के संरक्षक बनने पर ठाकुर संगीत सोम ने ट्रस्ट को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया स इस अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री अमित गोयल ने ठाकुर संगीत सोम को ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर अरुण प्रताप सिंह (अध्यक्ष), संजय मिश्रा (उपाध्यक्ष), दीपक गोयल सदस्य विजय प्रताप सदस्य एवं समर ठाकुर सुदर्शन न्यूज से उपस्थित रहे ।

 

चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 एवं वीमेन हेल्पलाइन नम्बर 181 का किया प्रचार-प्रसारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) महिला एवम बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवम मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज, ग्राम पंचायत काकड़ा, ब्लॉक शाहपुर, तहसील, बुढाना, जनपद मुजफ्फरनगर में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे ब्भ्स् चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवम ॅभ्स् वीमेन हेल्पलाइन नंबर 181 के विषय मे जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार के मार्गदर्शन में डॉ राजीव कुमार द्वारा उपस्थित छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई। प्रियांशी एवम तनु द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर भाषण दिया गया। उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती मंजुला मलिक के मार्गदर्शन में विद्यालय प्रवक्ता मीनाक्षी, अंजलि, रवीना एवम काजल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में साफिया, सादिया, आफिया एवम सानिया का सहयोग रहा।

 

विद्यार्थियों को दी विदाई
मुजफ्फरनगर। एमडीएस विद्या मन्दिर इंटर कालेज में आर्शीवाद समारोह हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबन्धक संदीप कुमार व प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर अनिल शास्त्री के सानिध्य में यज्ञ हुआ। कक्षा 11 के छात्र- छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर एवं उपहार भेंटकर कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं की खेल प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस अवसर पर शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ से पधारे डा. अजय वर्मा, पंकज शर्मा एवं महिमा शर्मा ने भी बच्चों को मार्गदर्शित किया। इस दौरान प्रबन्धक संदीप कुमार ने छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जहां शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है। समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गीत आदि प्रस्तुत किए। कक्षा 12वीं के सभी विद्यार्थियों डाक्युमेंट फाइल,सर्टिफिकेट एवं पेन भेंट किए गए। इस अवसर पर पलक राठी, आरजू राठी एवं अंकिता बत्रा, ममता मलिक, रेनू चौधरी आदि का सहयोग रहा।

 

भव्य चित्र प्रदर्शनी हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)डी ए वी डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रांगण में भारत के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पद्म विभूषण से सम्मानित राम वी सुतार जी के सौवे जन्मदिन के अवसर पर एक भव्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर एमके बंसल जी के द्वारा यज्ञ करके संपन्न हुआ। उद्घाटन के दौरान उनके जन्मदिवस के उपलक्ष में सो दिए जलाकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी में मेरठ बिजनौर शामली सहारनपुर आदि जिलों के प्रसिद्ध कलाकारों के चित्र प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में सभी चित्रकारों की सुंदर-सुंदर कलाकृतियां प्रदर्शित की गई। जिनमे हिमांशु पाल,आदित्य सैनी, सुनील सैनी, अनमोल सोनी सीमा त्यागी, आरती, मीनाक्षी, तान्या अभिषेक, आकाश, आयुषी, जयकुमार यादव, चंचल, वर्षा, प्राची एवम् मानसी आदि कलाकारों की कलाकृति की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर मेरठ कॉलेज से पधारे प्रसिद्ध कला मर्मज्ञ डॉक्टर राम अवतार अग्रवाल, मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर से पधारे रजिस्ट्रार वी के मौर्य ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन करके चित्रों को सराहा । डी ए वी कॉलेज के भूतपूर्व प्रोफेसर आर एम तिवारी, डॉ मृदुला मित्तल, एसडी डिग्री कॉलेज प्रोफेसर डा बसंत जी, जैन पीजी कॉलेज की डॉ वंदना वर्मा, डी ए वी डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ गरिमा जैन एवं कॉलेज के विभाग अध्यक्ष डॉ वेदपाल सिंह कनीज हुसैन अंजूम इदरीसी, फरहीन, डॉ अनिल सैनी उपस्थित रहे तथा डॉ रजनीश गौतम मंच संचालन किया।

 

शिक्षा पर ध्यान देना जरूरी
चरथावल। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)ग्राम नंगला राई स्थित लड़कियों की शिक्षण संस्था जामिया आयशा सिद्दीकी लिलबनात में खत्म ए बुखारी शरीफ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जमीयत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सय्यद महमूद असअद मदनी ने कहा कि आज के दौर में लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।अगर लड़की पढ़ेगी तो इसका पूरे परिवार को फायदा होगा।इस अवसर पर 45 छात्राओं के आलिमा बनने के साथ साथ हाई स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने बनने पर उन्हें प्रमाण पत्र,ट्राफी व किताबें देकर सम्मानित किया गया।इससे पूर्व जमीयत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी का हजारों लोगों ने पुष्प वर्षा कर आगमन पर स्वागत किया। चरथावल विकासखण्ड के ग्राम नंगला राई के जामिया अल हिदाया जामिया नगर में जामिया आयशा सिद्दीका लिलबनात का खत्म ए बुखारी शरीफ व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जमीयत उलमा ए हिन्द के प्रदेश उपाध्यक्ष हाफिज मुहम्मद फुरकान असअदी ने की।इस अवसर पर मैनेजर मौलाना अहसान कासमी ने मदरसे की तालीमी रिपोर्ट पेश की।कार्यक्रम में मुख्य अथिति जमीयत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना सय्यद महमूद असअद मदनी ने कहा कि समाज में जो बुराइयां और खुराफात फेल रही हैं उनको तालीम से ही दूर किया जा सकता है,उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिये अगर आधी रोटी खाकर भी गुजारा करना पड़े तो उसके लिये तैयार रहना होगा,ये बच्चे कोम और देश का भविष्य समाज है।इस अवसर पर 45 छात्राओं के आलिमा बनने के साथ हाई स्कूल करने पर उन्हें प्रमाण पत्र,ट्राफी व किताबें देकर सम्मानित किया गया।इससे पूर्व जमीयत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी का हजारों लोगों ने पुष्प वर्षा कर आगमन पर स्वागत किया।इस मौके पर मौलाना अहसान मोहसिन,जामिया अल हिदाया के मैनेजर मूसा कासमी,शायर कारी अहसान मोहसिन आदि मौजूद रहे।प्रोग्राम का संचालन मौलाना सुहैल रहीमी , मौलाना अहसान कासमी , मौलाना मूसा कासमी ने संयुक्त रूप से किया।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18074 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 14 =