समाचार (Muzaffarnagar News)
सीएम योगी के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।पावन भूमि महाभारतकालीन शुकतीर्थ में सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के संत शिरोमणि सतगुरू रविदास-सतगुरू समनदास मिशन (रजि०) द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे प्रस्तावित आगमन (दिनांक 11 जून) के दृष्टिगत आज कमिश्नर सहारनपुर अटल कुमार राय व डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह ने डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय वर्मा के साथ व संबंधित पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस बैठक के दौरान डीआईजी कमिश्नर डीएम एसएसपी व सीडीओ कमलकिशोर कंडारकर देशमुख व एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह व एडीएम प्रशासन संजय सिंह एसपी देहात आदित्य बंसल व एसपी ट्रैफिक अतुल चैबे के साथ मिलकर कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, श्रद्धालुओं की सुविधा, स्वच्छता एवं जनसभा का पंडाल, हेलीपेड स्थल ,मंदिर प्रांगण सहित अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। कमिश्नर सहारनपुर अटल राय व डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर सभी तैयारियाँ समयबद्ध, सुसंगठित एवं भव्य रूप से पूर्ण की जाएँ, जिससे जनसाधारण को कोई असुविधा न हो और कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ संपन्न हो।
इस अवसर पर सीएफओ अनुराग सिंह,एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ईओ व एलआईयू इंस्पेक्टर आकाश सक्सेना सहित इंटेलिजेंस टीम डॉग स्क्वायड टीम मौजूद रहें।
नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया कम्पनी गार्डन का औचक निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कम्पनी गार्डन यकमला नेहरू वाटिकाद्ध का सोमवार को सुबह औचक निरीक्षण करते हुए वहां पर व्यवस्थाओं को परखा और सफाई एवं अन्य कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां तैनात किये गये कर्मचारियों की उपस्थिति भी चैक की और मोर्निंग वॉक पर आये लोगों से सीधा संवाद करते हुए समस्याओं को जानने का प्रयास करते हुए अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश भी दिये। कम्पनी गार्डन के विकास के लिए प्रस्तावित कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई।
नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप सोमवार को सभासदों के साथ मेरठ रोड स्थित कम्पनी गार्डन पहुंची और वहां पर औचक निरीक्षण करते हुए सफाई, पार्कों और पौधों की देखेरख तथा प्रस्तावित कार्ययोजनाओं को लेकर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मालियों और सफाई कर्मियों की उपस्थिति को परखते हुए उनकी हाजिरी ली। सभी उपस्थित मिले। उन्होंने कम्पनी गार्डन में सफाई पर विशेष जोर देने के साथ ही इसके लिए वाटिका प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार के साथ ही मुख्य सफाई निरीक्षक योगेश कुमार गोलियान और सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मैनवाल के मध्य कार्य आवंटन भी किया। यहां पर नगरोदय योजना और पालिका बोर्ड फण्ड से प्रस्तावित कार्यों की रूपरेखा को लेकर भी चर्चा की गई, साथ ही कम्पनी गार्डन की मुख्य चार दिवारी का निर्माण कार्य कराये जाने के लिए प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने जल्द से जल्द कार्य शुरू कराये जाने के निर्देश दिये।
विश्व पर्यावरण दिवस पर रोपित किये गये पौधों की देखरेख के लिए मालियों को निर्देशित किया। मनोरंजन पार्क और ओपन जिम में भी व्यवस्था देखी। उन्होंने मार्निंग वॉक पर आये लोगों से सीधा संवाद करते हुए कम्पनी गार्डन में व्यवस्था और सुधार के लिए उनके विचार भी जानने का प्रयास किया। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि कम्पनी गार्डन के औचक निरीक्षण के दौरान सफाई और अन्य कार्यों को परखा गया है। वहां पर नगरोदय योजना में कई प्रमुख कार्य प्रस्तावित किये गये हैं, उनको शुरू कराने के लिए भी रूपरेखा पर चर्चा की गई। सबसे पहले काम वहां पर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। इसके लिए अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन किया गया है। उनको कम्पनी गार्डन के लिए अतिरिक्त दायित्व दिये गये हैं। लोगों ने एक शेड निर्माण की आवश्यकता जताई है, जिसको लेकर अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है। साथ ही पार्को के रखरखाव और बागवानी को लेकर भी दिशा निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान सभासद मनोज वर्मा, मोहित मलिक, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, सीएसआई योगेश कुमार, एसआई प्लाक्षा मैनवाल, वाटिका सुपरवाइजर दुष्यंत कुमार, लिपिक मनोज पाल आदि मौजूद रहे।
सरकार पर लगाया एथलीट प्रियंका पंवार के पिता ने आरोप
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । अन्र्तराष्ट्रीय एशियन गेम्स 2014 मे गोल्ड मैडल जीतने वाली प्रियंका पंवार से उत्तर प्रदेश सरकार ने जो वादे किये थे। उन्हे पूरा नही किया है। और उनके साथ भेदभाव किया गया है।
रूडकी रोड स्थित एक होटल पर प्रेसवार्ता के दौरान खिलाडी प्रियंका पंवार के पिता शिवकुमार पंवार एवं नवराज्य निर्माण महासंघ के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष रामपाल मांडी ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्ष 2014 में एशियन गेम्स साउथ कोरिया के इंचोन शहर मे हुए थे। जिसमे 4गुना 400 रिले रेस मे गोल्ड मैडल जीतकर आई प्रियंका पंवार के साथ भेदभाव अपना या गया गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले खिलाडियों को 50-50 लाख रूपये दिए गए। लेकिन प्रियंका को मांत्र 30 लाख रूपये का चैक दिया गया। इसके अलावा सरकार ने घोषणा भी की थी कि गोल्ड मैडलिस्ट खिलाडियों को यूपी मे डीएसपी बनाया जाएगा। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा यह भी घोषणा की गई थी कि प्रियंका पंवार को एकेडमी बनाने के लिए नोएडा मे 20 बीघा जमीन दी जाएगी। लेकिन यह सारा मामला ठण्डे बस्ते मे चला गया। खिलाडी प्रियंका पंवार लगातार सारे कागजात मय सबूत के लेकर बार बार सरकार को देती रही। लेकिन 11 साल बीतने के बावजूद इस सम्बन्ध मे कुछ नही हो पाया है। प्रियंका पंवार के पिता शिवकुमार ने कहा कि जब प्रियंका पंवार का चयन डीएसपी के पद पर 2016 मे कर लिया गया था। फिर भी तत्कालीन सरकार एवं वर्तमान सरकार ने इस सम्बन्ध मे आजतक कोई कार्यवाही नही की है। प्रियंका पंवार के पिता ने कहा कि वे सारे कागजात व सबूत 11 जून को शुक्रताल आ रहे सीएम योगी से मिलकर उन्हे सौपंेगे। उन्होने प्रेसवार्ता के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई। प्रेसवार्ता मे प्रियंका पंवार के परिजनो के अलावा नव निर्माण राज्य महासंघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
सो यूनिट रक्तदान कर मनाया कीर्तिमान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा ने जानकारी दी गली नंबर एक सदर बाजार में व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल के 4 वर्ष सफलतम पूर्ण होने पर जिला अध्यक्ष शलभ गुप्ता जी के निर्देशानुसार अनुसार विशाल रक्तदान् शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप रहे।
विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला जी, रंजन मित्तल एडवोकेट नगर अध्यक्श् कांग्रेस, अमित चैधरी वसुंधरा बिल्डर, सुमित रोहल देवभूमि बिल्डर, वरिष्ठ व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय मिश्रा रहे।
कार्यक्रमम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शलभ और संचालन जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा ने किया। सर्वप्रथम शिविर का मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा रिबन काटकर शुभारंभ किया गया उसके पश्चात बाबा नीम करोली जी महाराज के समक्ष दीप प्रचलित कर रक्तदान का आरंभ किया गया व्यापार मंडल के पदाधिकारी द्वारा आए हुए सभी मुख्य अतिथि गण एवं पर विशिष्ट अतिथिगण का पटका बनाकर स्वागत किया गया ! स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए आपका रक्त का दान किसी को जीवन दान दे सकता है उसके परिवार मै खुशिया ला सकता है व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल ने अपने चार वर्ष पूरे होने पर कोइ रंगारंग कार्येक्रम ना रखकर इस महान कार्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया है उसके लिए शलभ गुप्ता और उनकी पूरी व्यापार मंडल की टीम बधाई की पात्र है इसके साथ साथ आप ने मीठे ताजे गन्ने के जूस का निशुल्क वितरण किया जो बहुत आकर्षक है मै हमेशा आपके व्यापार मंडल के साथ ब्यापारियों के हितो की रक्षा के लिए संघर्षरत रहूंगा। नगर पालिका चैयरमेन मीनाक्षी स्वरूप एवं गौरव स्वरूप ने कहा रक्तदान एक पुनीत कार्य है रक्तदान करना स्वास्थ के लिए भी अच्छा होता है व्यापसरियों के द्वारा खुले मन से आज इस शिविर मै रक्त दान किया गया जो प्रशंसनीय है आपके 4 वर्ष सफलतम पूरे होने पर आप सबको बहुत बहुत बधाई ! कांग्रेस नगर अध्यक्ष रंजन मितल एडवोकेट,,पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,अमित चैधरी,कृष्ण गोपाल मित्तल आदि ने भी सम्बोधन ’किया!
शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष ने बताया बाबा नीम करोली जी महाराज’ के आशीर्वाद से आज से 4 वर्ष पूर्व सदर बाजार की एक इकाई से हमारे व्यापार मंडल की स्थापना हुई थी जिसने धीरे धीरे आज समाज मै और व्यापारी जगत मै एक पहचान बना ली है जो मेरे सभी साथियो के सहयोग से संभव हुआ आज मुजफ्फरनगर मै हर इलाके मै इकाई स्थापित है ,महिला विंग,युवा विंग की भी स्थापना हो चुकी है जब आज 4 वर्ष सफलता पूर्वक पूरे करने पर सामाजिक तोर पर हमारे द्वारा विशाल रक्तदान शिविर और मीठे जूस का निशुल्क वितरण कर हर्षोउल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया जा रहा हमारे द्वारा सर्वोदय ब्लड बैंक को लगभग 101 यूनिट ब्लड दान का लक्ष्य रखा गया है गया इसके अलावा रक्तदान वीरो को सम्मान के रूप मै व्यापार मंडल की और से आकर्षक उपहार भेट किये गये।
मुख्य रूप से शलभ गुप्ता, जनार्दन, राजेंद्र गर्ग, नरेन्द्र पंवार, सुनील तायल, गौरव सिंघल, मयंक बंसल, अश्वनी सिंघल, अमित शील, विजय बाटा, मनोज गुप्ता, अनुज सर्राफ, जॉली सर्राफ, अजय अरोरा, रोबिन संगल, सुधीर शर्मा, प्रवीण उपाध्याय, लोकेश सैनी, योगेंद्र शर्मा, अनु विश्वकर्मा, बलविंदर सिंह, आकाश अग्रवाल, अक्षित अग्रवाल, नीरज करनवाल, रमित मित्तल, देवेश कौशिक सभासद, मनोज सभासद, मोहित मालिक सभासद, आयुषी गुप्ता, मधु कम्बोज, प्रीति वर्मा, सोनिया सिंघल, वैभव त्यागी, विनीत धीमान, अंकुर गोयल, प्रवीण तायल, विनीत मेहरा, अक्षित अग्रवाल, रजनीश बंसल, मनीष सिंघल, अनिरुद्ध बालियांण, विपिन गुप्ता, अमित गुप्ता आदि सेकड़ो की संख्या मै व्यापारीगण मौजूद रहे!
विधायक ने सुनी जनसमस्याएं
खतौली। रालोद विधायक मदन भैया ने खतौली कैंप कार्यालय व जानसठ डाक बंगले पर पधारे। सम्मानित जनता-जनार्दन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया। विधायक ने लोगों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी आवश्यकताओं को समझने का प्रयास किया। उपस्थित लोगों ने भी अपनी बात रखने का अवसर पाया। खतौली कैंप कार्यालय, खतौली भेसी, नावला, अंतवाडा, भलवा, जानसठ, तिसंग, सैदी पुर राजू, गदनपुरा, पिपल्हेड़ा जानसठ गेस्ट हाउस व अन्य गांवों में ग्रामीणों के बीच उनके सुख-दुःख में उपस्थित रहे।
भव्य शोभायात्रा के साथ कथा का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । स्टेट बैंक कालोनी मुजफ्फर नगर में भव्य शोभायात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। कथा से पूर्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश रखकर ढोल बाजे की धुन पर नृत्य करते हुए बड़ी संख्या में लोग कथा स्थल पर पहुंचे इस अवसर पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने श्रीमद भागवत महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जब हमारे पूर्व जन्मों के पुण्य उदित होते है तब हमे भगवत कथा करने का सौभाग्य प्राप्त होता है जिसके कुल खान दान में अगर एक बार श्री मद भागवत का आयोजन हो जाता है तो उसके सात जन्मों के पूर्वजों का उद्धार हो जाता है व्यास जी ने गोकर्ण धुंधकारी के प्रसंग को श्रवण कराते हुए कहा कि धुंधकारी उच्च कुल में जन्म लेकर जब नीच कर्म किया तो उसे प्रेत योनि प्राप्त हुई तो गो कर्ण महाराज जी ने उसे भागवत कथा श्रवण कराकर प्रेतत्व योनि से मुक्ति दिलाई इस अवसर पर रमेश गुप्ता ने सपत्नीक मुख्य यजमान की भूमिका निभाते हुए भागवत जी व व्यास जी का पूजन कराया व रचित गोयल अमन गुप्ता अनु गुप्ता सुशील गुप्ता समेत बड़ी संख्या में श्रधालु उपस्थित रहे।
आंतरिक पवित्रता प्राणियों के प्रति व्यवहार को पवित्र ,शुद्ध किए बिना सम्भव नहीं
मुजफ्फरनगर। यमों के परिपालन के साथ साथ नियमों का पालन करना भी व्यक्ति के लिए आवश्यक है। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ग्रीन लैण्ड माडर्न जूनियर हाईस्कूल मुजफ्फरनगर में चल रहे किशोर बालक एवं बालिका चरित्र निर्माण योग शिविर में व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जहां यमों का संबंध अन्य प्राणियों के साथ अधिक है वहां नियमों का संबंध स्वयं के साथ है। शौच, संतोष,तप, स्वास्थ्य और ईश्वर प्रणिधान रूपी पांच नियम है। इनके परिपालन से साधक शरीर की शुद्धि से आरंभ करता हुआ अंतःकरण की पूर्ण पवित्रता को प्राप्त करता है। परंतु यमों के परिपालन के बिना नियमों का परिपालन किसी भी प्रकार से लाभ नहीं देता। क्योंकि अन्य प्राणियों के प्रति व्यवहार को पवित्र ,शुद्ध किए बिना आंतरिक पवित्रता हो ही नहीं सकती। जो यमों को छोड़कर केवल नियमों का सेवन करता है वह व्यक्ति उन्नति को प्राप्त नहीं होता किंतु अधोगति को प्राप्त होता है। महर्षि मनु ने भी कहा है कि इस नियम में भी यही रहस्य है कि अन्य प्राणियों के प्रति हिंसा करने वाला, वैरभाव रखने वाला ,असत्य का आचरण करने वाला ,चोरी करने वाला ,परस्त्रियों से व्यभिचार करने वाला, परिग्रह करने वाले व्यक्ति के व्यक्तिगत नियम यथा शौच ,संतोष, तप, स्वाध्याय और ईश्वर प्रणिधान मात्र बाह्य आडंबर होने से उसे कोई लाभ नहीं देते। शौच का अर्थ है- पवित्रता, बिना बाह्य और आंतरिक पवित्रता के कोई भी साधक योग मार्ग पर आगे नहीं बढ़ सकता। बाह्य शरीर की पवित्रता जल आदि तथा पवित्र पदार्थों के खाने-पीने से होती है। आंतरिक मन की पवित्रता का एक मुख्य कारण अन्न भी है। कहा भी गया है कि जैसा खाए अन्न वैसा हो जाए मन । इसलिए मन की पवित्रता हेतु साधक को मात्र सात्विक भोजन का ही ग्रहण करना चाहिए ,अन्य राजसिक और तामसिक तथा हिंसा से प्राप्त होने वाले अखाद्य मांस, मदिरा आदि पदार्थों का सर्वथा परित्याग करना चाहिए। इसी प्रकार सत्य भाषण से तथा क्रोध युक्त, कटु कठोर धर्म युक्त वाणी का परित्याग कर वाणी की पवित्रता करनी चाहिए। इसके लिए महर्षि दयानंद सरस्वती लिखते हैं धर्माचरण ,सत्य भाषण, विद्याभ्यास, सत्संग आदि साधनों से भीतर की शुद्धि होती है। उपर्युक्त प्रकार से चित के मलो अविद्या ,राग, द्वेष आदि क्लेशों तथा काम, क्रोध ,लोभ, मोह, अहंकार आदि मनोविकारों को दूर करने से आंतरिक पवित्रता का संपादन होता है। इसी प्रकार संतोष के बारे में उन्होंने बताया कि शरीर से पूर्ण धर्म अनुकूल पुरुषार्थ करने के पश्चात लाभ हानि में हर्ष अथवा शोक न करना तथा अधिक की प्राप्ति की लालसा न करना संतोष कहलाता है। बालक एवं बालिकाओं को चाहिए कि वें शिक्षा और स्वास्थ्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण पुरुषार्थ करें। सर्वप्रथम योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना शुरू करवाई। उन्होंने ताड़ासन ,तिर्यक ताड़ासन ,कटि चक्रासन ,सूर्य नमस्कार आसन ,कमर चक्रासन ,वज्रासन ,उष्ट्रासन, धनुरासन ,उत्तानपादासन, चक्रासन तथा पश्चिमोत्तानासन करवाएं। बच्चों के मानसिक विकास के लिए उन्होंने कपालभाति, अनुलोम विलोम तथा भ्रामरी प्राणायाम और ध्यान करवाया। इस अवसर पर बहन मनीषा आर्या ने सभी बच्चों को प्रसाद के रूप में आम वितरित किए। शांति पाठ और वैदिक प्रार्थना से कार्यक्रम संपन्न हुआ
एक ही रात में कई घरांें में चोरी से हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब नकाबपोश चोरों ने एक के बाद एक कई घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। चोरों की इस दुस्साहसिक वारदात ने पूरे गांव में दहशत फैला दी है।मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात नकाबपोश चोरों ने देर रात गांव के कई मकानों में सेंध लगाई और वहां से सोने-चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों की यह पूरी करतूत गांव के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, चोरी की यह वारदात रात के करीब 2 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। चोर बिना किसी डर के एक के बाद एक कई घरों में घुसे और तिजोरी व अलमारी तोड़कर गहनों समेत नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की भनक तब लगी जब सुबह ग्रामीण जागे और घरों के दरवाजे व अलमारियों के ताले टूटे हुए पाए। घटना की सूचना मिलते ही रतनपुरी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों में पुलिस की गश्त व्यवस्था को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि गांव में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटना गंभीर है और जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही जा रही है।
इंसानियत मानवता का फर्ज निभा रहें भीषण गर्मी में लोग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।दुनिया में ऐसा कोई धर्म नहीं, जो मानव सेवा की सीख न देता हो!कहा भी गया है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है!यही बात हमारे कई संतों ने भी समझायी है और इंसानियत मानवता का फर्ज निभाते रहें इसीलिए लोग आज भी किसी ना किसी तरह इंसानियत का फर्ज निभाते हुए गर्मी में ठंडा शरबत यानि छबील लगाकर जल बांटते रहे हैं, जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिलत दिलाई जा सके।देश में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए समाजिक व धार्मिक संस्थाएं व धर्म-कर्म में विश्वास रखने वाले लोग शीतल मीठे शर्बत जल की छबील लगाकर आने जाने वाले राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए मीठे जल का सेवन करा रहे हैं।देश के शहरों व कस्बो का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां शीतल पेयजल व भण्डारों का आयोजन न किया जा रहा हो।शर्बत बाटने वाले लोगों का कहना है कि जल व अन्नदान से बड़ा कोई दान नहीं है। किसी भूखे को भोजन व प्यासे को जल उपलब्ध करा दिया जाए तो सबसे बड़े पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
02 अभियुक्त गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।अपर पुलिस महानिदेशक महोदय “मेरठ जोन मेरठ” एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक“सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर” के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा एवं थानाध्यक्ष ककरौली के नेतृत्व में थाना ककरौली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। 03जून को थानाक्षेत्र ककरौली के अन्तर्गत ग्राम कटिया के जंगल में एक महिला का अधजला शव मिला था। थाना ककरौली पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया तथा शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया। थाना ककरौली पुलिस द्वारा मृतका के शव की शिनाख्त हेतु अथक प्रयास किया गया तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म व अन्य माध्यम से जांच की गयी तो मृतका की शिनाख्त सरस्वती पुत्री राजवीर निवासी ग्राम जडवड़ थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मृतका के पिता व भाई को हिरासत में लिया गया जिन्से कडाई से पूछताछ की गयी जिसमें अभियुक्तगण द्वारा सरस्वती उपरोक्त की हत्या करना तथा शव को जंगल में फैंककर पैट्रोल डालकर जला देना स्वीकार किया गया। ग्राम चैकीदार से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना ककरौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 91/2025 धारा 103(1),238 बीएनएस पंजीकृत किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण को जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण राजवीर सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम जडवड थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर (मृतका का पिता), सुमित पुत्र राजवीर निवासी उपरोक्त। (मृतका का भाई)। वांछित/फरार अभियुक्त हरदयाल निवासी रूडकी, हरिद्वार, उत्तराखण्ड। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उन्होने मृतका सरस्वती की शादी वर्ष 2019 में थानाक्षेत्र भोपा के मोरना में की थी। शादी के 02 वर्ष पश्चात सरस्वती प्रेम सम्बन्धों के कारण मोरना से वापस गांव आ गयी। हमनें 2022 में पुनः सरस्वती की शादी शामली में की थी जहां 01 वर्ष में ही उसकी शादी टूट गयी तथा वह फिर गांव में आ गयी। हमने उसे काफी समझाने का प्रयास किया परन्तु वह नही मानी। उसके बाद वह अपने प्रेमी अमित के साथ गुरूग्राम में रहने लगी तथा वहीं किसी कम्पनी में नौकरी करने लगी। 10 मई को सरस्वती गांव वापस आई थी तथा गांव में ही रह रही थी। दिनांक 29/30 की रात्रि को सरस्वती अपना सामान पैक कर घर से जा रही थी हमने उसे रोकने व समझाने का प्रयास किया परन्तु वह नही मानी, सरस्वती द्वारा बार-बार घर से जाने से समाज में हमारे सम्मान में ठेस पहुंच रही थी। हमने अपने साथी हरदयाल के साथ मिलकर लोक लाज के कारण सरस्वती की हाथ से गला दबाकर हत्या कर दी, उसके शव को 05 किलोमीटर दूर ले जाकर ग्राम कटिया के जंगल में रजवाहे के किनारे फैंक दिया तथा शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य शव को पैट्रोल डालकर जला दिया। उसके बाद हम घर आ गये। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह, उ0नि0 अतेन्द्र सिंह, रामसमुझ राणा, है. का. जोगेन्द्र सिंह, का. जीतू चैधरी, सुशील कुमार, ललित मोरल थाना ककरौली शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा ब्लाइंड मर्डर केस का सफल अनावरण करने वाली थाना ककरौली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। इसके अतिरिक्त उक्त अभियोग में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले थाना प्रभारी ककरौली जोगेन्द्र सिंह को 1000 रुपये व आरक्षी जोगेन्द्र सिंह व आरक्षी ललित मोरल को 500-500 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन की बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन व साकेत कॉलोनी निवासियों के साथ एक बैठक हुई जिसमें गली 3 ट्रांसफार्मर वाली गली में सड़क पर सरकारी भूमि पर बने अवैध मजार को हटाने पर चर्चा हुई। सभी कॉलोनी वासियों ने सर्व सम्मति से अवैध मजार हटाने को लेकर अपना पूर्ण समर्थन राष्टीय हिन्दू शक्ति संगठन को दिया। इस अवसर पर संजय अरोड़ा राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि साकेत कॉलोनी में गली नंबर 3 में सड़क पर बनी मजार अवैध हैं यह कॉलोनी पूरी तरह से हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र है इस अवैध मजार का यहां कोई औचित्य नहीं है। मजार को अवैध रूप से अतिक्रमण कर सड़क पर बनाया गया है जिसके बारे में माननीय जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर अवगत कराया जा चुका है।लेकिन जिला प्रशासन इस अवैध मजार को हटाने में क्यों विलंब कर रहा है। यह समझ से परे है।इस अवसर पर श्री मति सरिता शर्मा अरोड़ा ने कहा कि इस अवैध मजार से कॉलोनी वासियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जब कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश है कि सरकारी संपत्ति पर कोई अवैध निर्माण है तो उसे तुरंत हटाया जाए बैठक में सभी सम्मानित कॉलोनी वासियों ने अपने विचार रखे। ओर इस अवैध मजार को जिला प्रशासन से मांग की कि इसे तुरंत हटाया जाए। सभी कॉलोनी वासियों व राष्टीय हिन्दू शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि इस अवैध मजार को हटाने की समय सीमा 10 जून निर्धारित की गई थी। लेकिन माननीय मुख्य मंत्री जी के जनपद में आगमन के कारण जिला प्रशासन के व्यस्त होने के कारण अगर जिला प्रशासन इस अवैध मजार को 14 जून तक नहीं हटाता हे तो राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ता कॉलोनी वासियों को साथ लेकर 15 जून दिन रविवार में हटा देंगे। उसके पश्चात उसी स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से संजय अरोड़ा श्रीमती सरिता शर्मा अरोड़ा प्रवीण जैन संजय गोस्वामी श्याम वर्मा अनुराग सिंगल संदीप मालिक बिजेंद्र मालिक सुशील वर्मा आर आर मालिक प्रमोद शर्मा अनिल मलिक प्रवीण मुकेश सिंह अजय अग्रवाल पंकज त्यागी राजेंद्र कौशिक अमित गोयल अजय गुप्ता अभिषेक अग्रवाल कार्तिक त्यागी नीरज अग्रवाल प्रभात तायल उज्ज्वल जैन कुलदीप शर्मा बिट्टू अनिल कुमार दिनेश आदि उपस्थित थे।
दो पक्षों में मारपीट
फुगाना। पिकअप गाडी से मकान मे साइड लगने के कारण दो पक्षों मे खूनी संघर्ष हो गया। जिसमे कुछ लोग घायल हो गए। गांव मे पहंुची पुलिस ने किसी प्रकार मामला शान्त कराया।
सूत्रों के अनुसार फुगाना थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गंाव लोई मे आज सुबह पिकअप गाडी की मकान मे साइड लगने के कारण दो पक्षों मे खूनी संघर्ष हो गया। गंाव मे झगडे की सूचना पर कुछ ही देर मे मौके पर पहंुची पुलिस ने दोनो पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शान्त कराते हुए इस सम्बन्ध मे मिली तहरीर के आधार पर मामले की जंाच पडताल शुरू कर दी है।
स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल
मीरापुर। मुझेडा टोल प्लाजा पर स्टंटबाजी करते युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस जांच पडताल मे जुट गई।
सूत्रो के अनुसार मीरापुर क्षेत्र के मुझेडा टोल प्लाजा पर स्टंटबाजी कर रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वारल होने पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उक्त मामले की जांच-पडताल शुरू की। पिछले कुछ दिनो से अक्सर देखने मे आ रहा है कि जनपद के किसी ना किसी टोल प्लाजा पर कुछ ना कुछ हंगामा हो रहा है। किसान संगठनो द्वारा की टोल प्लाजा पर हंगामा काटने की खबरे आती रही हैं।
सांड के हमले में मौत से कोहराम
मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के गांव चितौड़ा में रविवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। एक उग्र सांड ने गांव के 60 वर्षीय बुजुर्ग अनुप सिंह पर हमला कर दिया। पेट में सींग लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चार महीने पहले ही मृतक बुजुर्ग के बेटे की एक हादसे में मौत हो गई थी। बेटा भारतीय सेना में तैनात था। अभी परिवार इससे उबर भी नहीं पा रहा था कि बुजुर्ग की मौत से कोहराम मच गया।हादसा रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, अनुप सिंह पुत्र दल सिंह अपने घर के बाहर टहल रहे थे, तभी अचानक एक आवारा सांड ने उन पर हमला बोल दिया। हमले में सांड की सींग उनके पेट में जा धंसी। गंभीर हालत में परिजन कुछ समझ पाते, इससे पहले ही अनुप सिंह ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया और सोमवार सुबह गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया जा रहा है कि करीब चार महीने पहले अनुप सिंह के जवान बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उनका बेटा भारतीय सेना में कार्यरत था। बेटे की असमय मौत के बाद अनुप सिंह गहरे सदमे में थे और अब खुद उनकी असमय मृत्यु ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से गांव में घूम रहे आवारा गोवंश को जल्द से जल्द पकड़वाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी इस समस्या के समाधान के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है।
अखिल भारतीय जाट महासभा के अरविंद कुमार जौहल बने मंडल अध्यक्ष
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।गांधी कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार जौहल को अखिल भारतीय जाट महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह के द्वारा प्रताप चैधरी के द्वारा सहारनपुर मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है जिस पर उन्हें नियुक्ति पत्र देते हुए समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया है इस अवसर पर अरविंद कुमार जोहल की आवाज पर शुभकामनाएं देने वालों का टाटा लग गया जहां पर अरविंद कुमार जौहल ने कहा कि वह पहले भी समाज के लिए कार्य कर रहे थे और अब उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मंडल अध्यक्ष के रूप में मिली है जिस पर वह लगातार समाज के हित के लिए कार्य करते रहेंगे वहीं उन्होंने कहा कि जो अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव चैधरी युद्धवीर सिंह प्रदेश अध्यक्ष प्रताप चैधरी के द्वारा उन्हें जिम्मेदारी दी गई है उसे पर वह खरा उतरेंगे और लगातार सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहकर लोगों की मदद करने का भी काम करेंगे