समाचार (Muzaffarnagar News)
शातिर वांछितों को खतौली पुलिस ने दबोचा
खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे शातिर अपराधियो/वाछित के धरपकड अभियान मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे एंव क्षेत्राधिकारी खतौली एंव प्रभारी निरीक्षक खतौली बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व मे थाना खतौली पुलिस द्वारा अभियुक्तगण सुहेल पुत्र याकूब नि0 मौ0 बेरियान थाना जानसठ, शबी हैदर पुत्र अफजाल हुसैन नि0 मौ0 हुसैनपुरा निकट किल्ली दरबाजा थाना जानसठ, आमिर पुत्र जैगम हुसैन नि0 मौ0 हुसैनपुरा निकट किल्ली दरबाजा थाना जानसठको एक-एक नाजायज चाकू व चोरी व लूट करने का सामान दो सब्बल ,एक हथौडा, दो लोहे की पत्ती, के साथ बर्फखाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 विक्रान्त कुमार, अनुपम सारस्वत, है0का0 अनुज कुमार, का0 प्रवीन नागर शामिल रहे।
चैकिंग अभियान से मचा हड़कम्प
खतौली। आई. सी. डी. एस. गोदाम, खतौली से फोर्टीफाइड गेहूं का दलिया, फोर्टीफाइड रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं चना दाल कुल तीन सर्विलांस नमूने नियमानुसार संग्रहित किये गये। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त (खाद्य) अर्चना धीरान के दिशा निर्देशन में विगत दिवस खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आई. सी. डी. एस. गोदाम, खतौली से फोर्टीफाइड गेहूं का दलिया, फोर्टीफाइड रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं चना दाल कुल तीन सर्विलांस नमूने नियमानुसार संग्रहित किये गये, तत्पश्चात मैसर्स प्रिंस एजेंसी, दयालपुरम, खतौली से खाद्य पदार्थ – व्हाइट लैक्टिक बटर(अमूल ब्रांड) का 01 विधिक नमूना नियमानुसार संग्रहित किया गया। बाघरा स्थित मै.इंडियन स्वीट कॉर्नर से खाद्य पदार्थ बर्फी का 1 विधिक नमूना संग्रहित किया। एक विधिक नमूना सौंफ तथा एक विधिक नमूना हल्दी का संग्रहित किया गया। इसके अतिरिक्त एफएसडब्ल्यू वैन द्वारा खाद्य पदार्थों को जांच की गई तथा आमजन को जागरूक किया गया।
ऊर्जा मंत्री के बयान के विरोध में वैश्य समाज ने दिया ज्ञापन
खतौली। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के विवादित बयान से वैश्य समाज में आक्रोश फैल गया है। मंत्री ने बिजली विभाग की एक सभा में व्यापारियों और बनिया समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। मंत्री ने कहा था, यह बनिये की दुकान नहीं है, बनिये की दुकान पर पैसा देने के बाद भी माल नहीं मिलता। इस टिप्पणी से वैश्य समाज और व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त हो गया है। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के नगर अध्यक्ष अभिषेक गोयल एडवोकेट के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी राजकुमार भारती के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा कि ऊर्जा मंत्री द्वारा बनिया समाज पर की गई टिप्पणी आपत्तिजनक व आहत करने वाली है। इससे बनिया समाज और व्यापारियों को ठेस पहुंची है। ऊर्जा मंत्री तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। अन्यथा उन्हें मंत्री पद से हटाया जाए। नगर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि ऊर्जा मंत्री की वैश्य समाज के खिलाफ घृणित टिप्पणी सोची समझी राजनीति के तहत की गई है। वह माफी मांगकर और खेद जताकर उक्त विषय को खत्म कर सकते थे। नाहि यूपी के सीएम ने उक्त प्रकरण पर कोई संज्ञान लिया और न्यायोचित कार्रवाई नहीं की। वरिष्ठ नगर महामंत्री अमित गोयल ने कहां अभी तो अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के बैनर तले केवल ज्ञापन दिया गया है जरूरत पड़ने पर समस्त वैश्य समाज सड़को पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा । ऐसे मंत्री को अपनी मानसिकता बदलनी होगी, ओर वैश्य समाज से शीघ्र सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी अन्यथा की स्थिति में आगामी चुनावों में इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। जरूरत पड़ने पर वैश्य समाज चुनाव का बहिष्कार भी करेगा। ज्ञापन देने वालों में व्यापारी नेता दर्पण गुप्ता, रामकुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता, अजय, नितिन सिंघल, अभिषेक गोयल चक्की वाले, निर्भीक अग्रवाल, सचिन गर्ग आदि उपस्थित रहे।
मरीजों को सीएमओ के द्वारा चिकित्सकीय परामर्श दिया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया मुख्य के द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श कर उन्हें चिकित्साकीय उपचार प्रदान किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा हड्डी रोग विशेषज्ञ विभाग के कमरा नंबर- 9 में ओपीडी की गई, जहां पर उनके द्वारा दर्जनों महिलाओं व पुरुषों को हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों के संबंध में स्वास्थ्य परामर्श व उपचार दिया गया।
नागपंचमी पर उमडी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड
मुजफ्फरनगर। नागपंचमी के पर्व पर नगर के प्रसिद्ध डल्लू देवता पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड रही। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर मे पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचने शुरू हो गए।
श्रावण माह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथी नाग पंचमी को शामली रोड स्थित डल्लू देवता पर मेले का आयोजन किया गया। हजारो श्रद्धालुओं ने डल्लू देवता जाकर नाग देवता की पूजा अर्चना की तथा दूध प्रसाद चढाकर मन्नतें मांगी। उल्लेखनीय है कि शामली रोड स्थित डल्लू देवता का मंदिर अति प्राचीन है। जिसकी बहुत मान्यता है। हर रविवार को सैकडो श्रद्धालु डल्लू देवता पर पूजा अर्चना के लिए आते हैं। आज नाग पंचमी के दिन मंदिर में सुबह से ही भीड जुटनी शुरू हो गई। मंदिर पहुंचे श्रद्धालु महिला-पुरूषों ने नाग देवता की पूजा की तथा परिसर मे स्थित अन्य मंदिरो के दर्शन किये। नाग पंचमी के कारण डल्लू देवता पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला लगा हुआ है। जिसमे चाट,पकौडे,जलेबी, खिलौने, गुब्बारे आदि विभिन्न स्टाल लगे हुए हैं।
ट्रक के नीचे कूदकर दी जान
खतौली। थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ाना मोड़ पर मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात युवक ने ट्रक के नीचे आकर जान दे दी। घटना का पूरा मंजर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक सड़क किनारे खड़ा था, लेकिन जैसे ही ट्रक नजदीक आया, वह अचानक उसकी चपेट में आ गया और पिछले पहियों के नीचे कुचल गया। मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- वो युवक हमारे पास ही खड़ा था। जैसे ही डंपर सामने से निकला, तभी अचानक दौड़कर डंपर के नीचे जाकर लेट जाता है। हम लोग जबतक उसे रोक पाते तब तक उसके ऊपर से पहिया गुजर गया। दो पहिए गुजरने के बाद तीसरे पहिए के नीचे आकर घिसटने लगा, तभी हम लोगों ने शोर मचाकर डंपर को रुकवाया। डंपर चालक को घटना बताई तब जाकर उसे पता चला कि कोई उसके डंपर के नीचे आ गया है। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खतौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। फुटेज में युवक स्वयं ट्रक के नीचे जाता दिखाई दे रहा है। मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्ट्स की जांच कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य सुराग तलाश रही है। पुलिस ने ट्रक चालक से भी पूछताछ की है। चालक ने बताया कि उसे घटना का कोई अंदाजा नहीं था।
डिजिटल नवाचार की खोज के साथ मनाया विश्व प्रकृति दिवस
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।मैपल्स एकेडमी बुढाना, मुजफ्फर नगर के प्राकृतिक पार्क परिसर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवम मुख्य विकास अधिकारी कण्डारकर कमलकिशोर देशभूषण के निर्देशन एवं राजीव कुमार प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग के मार्गदर्शन में डॉ राजीव कुमार द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे प्रतिभाग करने वाले छात्र- छात्राओं को डॉ राजीव कुमार द्वारा बताया गया कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हमारे ग्रह, इसके पारिस्थितिक तंत्र, प्राकृतिक संसाधनों और जैव विविधता को बचाने की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है, यह जागरूकता बढ़ाता है कि सभी को पर्यावरणीय क्षति से लड़ने, स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देने और पर्यावरण के लिए जीवनशैली (स्पथ्म्) को अपनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। सभी को ऊर्जा बचाने, कार्बन उत्सर्जन कम करने और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा में सहायक आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करना है। पेड़ लगाने और पर्यावरण-अनुकूल पहलों का समर्थन करने जैसी छोटी-छोटी पहल करके पृथ्वी के पारिस्थितिकी तंत्र को बचाया जा सकता है। ’विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस- 2025 की थीम, स्थायी प्रथाओं के माध्यम से लोगों को प्रकृति के नजदीक लाने और संरक्षण के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने पर केंद्रित है। यह लुप्तप्राय प्रजातियों और वनों की रक्षा के लिए जीआईएस मैपिंग, एआई और स्मार्ट निगरानी प्रणालियों जैसे उपकरणों के उपयोग पर प्रकाश डालता है। प्रौद्योगिकी के समावेश के साथ, यह लोगों को प्रकृति के साथ फिर से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है’।पर्यावरण के लिए जीवनशैली पर्यावरण के लिए जीवनशैली (स्पथ्म्) पहल विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2025 में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस अवधारणा को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 01 नवंबर, 2021 को ग्लासगो में ब्व्च्26 में पेश किया था । यह पर्यावरण का समर्थन करने वाले छोटे छोटे बदलाव लाने पर केंद्रित है जैसे प्लास्टिक बैग का उपयोग न करना पानी और बिजली का सावधानीपूर्वक उपयोग करें साइकिल चलाना, पैदल चलना या सार्वजनिक परिवहन जैसे पर्यावरण अनुकूल परिवहन का चयन करनां। जहाँ भी संभव हो कचरे को अलग करना और पुनर्चक्रित करना है। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2025 इस बात पर जोर देता है कि प्रकृति की रक्षा हमारे अस्तित्व के लिए आवश्यक है, बढ़ते जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई और प्रदूषण से पृथ्वी को बचाने के महत्व को समझना हम सभी के लिए जरूरी है। यह दिवस यह भी दर्शाता है कि पर्यावरण की देखभाल करते हुए हम कैसे प्रगति कर सकते हैं।। क्विज प्रतियोगिता के विजेताओ, वरेनियम,अतिफा, काव्यांश,वर्णिका,आशी, कार्तिक एवं अक्षय को उपहार भेंट कर उत्साह वर्धन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मैपल्स एकेडमी बुढाना की प्रधानाचार्य डॉ गरिमा वर्मा के नेतृत्व में विपिन कुमार एवं श्रीमती मोनिका त्यागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की उत्तर प्रदेश सरकार की मुहिम में एक सार्थक प्रयास के रूप में आज गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र, मुजफ्फरनगर के हॉल में सहायक चीनी आयुक्त, डॉ. मनीष कुमार शुक्ल के नेतृत्व में एक गुड़ उत्पादन एवं मूल्य संवर्धन सम्बंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के गुड़ उत्पदको एवं गुड़ उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण में डॉ. प्रियंका सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक शर्करा रसायन, गन्ना शोध संस्थान, शाहजहांपुर द्वारा ऑन लाईन माध्यम से गुड उत्पादकों को गुणवत्ता युक्त गुड़ उत्पादन एवं मूल्य संवर्धन के विषय पर प्रशिक्षित किया गया। इसके पश्चात श्री देवेन्द्र त्रिपाठी, एपीडा शाखा वाराणसी (कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) द्वारा गुड़ के निर्यात को बढाने के सम्बंध में बहुमूल्य जानकारी ऑन लाईन माध्यम से प्रदान की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मुजफ्फरनगर श्री शिव कुमार मिश्रा द्वारा गुड़ की गुणवत्ता को बनाये रखने एवं खाद्य सुरक्षा विभाग में पंजीकरण कराने तथा लाइसेंस प्राप्त करने सम्बंधी जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु आये उन्नतिशील किसान श्री योगेश बालियान, ग्राम बरवाला द्वारा जैविक खेती के द्वारा गुड़ उत्पादन एवं सम्बंधित अन्य उत्पादों के माध्यम से मुनाफा कमाने के सम्बंध में अपने अनुभव साझा किये। जी.आई. टैग प्राप्त गुड़ उद्यमी श्री रोबिन द्वारा गुड़ उत्पादन एवं भौगोलिक संकेतक के विषय में बहुमूल्य जानकारी साझा की गई और अधिक से अधिक गुड उत्पादकों को जी.आई. टैग से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया। अन्य प्रतिभाग करने वाले गुड उत्पादको एवं गुड़ उद्यमियों द्वारा भी सन्दर्भित विषय पर अपने विचार रखते हुए बहुमूल्य जानकारी साझा की गई। गन्ना किसान संस्थान के प्रशिक्षक डॉ. राम बरन सिंह द्वारा भी गन्ने की उन्नत फसल एवं रोग रोकथाम के सम्बंध में बहुमूल्य जानकारी साझा की गई। अन्त में सहायक चीनी आयुक्त, मुजफ्फरनगर द्वारा गुड उत्पादकों एवं उद्यमियों को उत्पादन एवं मूल्य संवर्धन हेतु भविष्य में भरपूर मदद किये जाने का आश्वासन दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला के आयोजन में श्री मनोज कुमार पाठक, श्री प्रमोद कुमार एवं श्री उमेन्द्र कुमार खाण्डसारी निरीक्षकगण का भरपूर सहयोग रहा। कार्यालय सहायक चीनी आयुक्त, मुजफ्फरनगर के सभी कर्मियों द्वारा उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु सार्थक प्रयास किया गया ।
जिला पंचायत के वार्डो का हुआ पुनर्गठन
मुजफ्फरनगर। जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों के बीच जिला पंचायत का नए सिरे से गठन किया गया है। परिसीमन की प्रक्रिया के बाद अब मुजफ्फरनगर जिला पंचायत को 43 के स्थान पर 40 वार्डों में विभाजित कर दिया गया है। यह बदलाव मुख्य रूप से नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर और खतौली के सीमा विस्तार के चलते हुआ है, जिससे जिला पंचायत की भौगोलिक संरचना में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, वार्डों के पुनर्गठन के पश्चात अब इस प्रस्तावित स्वरूप पर आमजन की आपत्तियां लेने का काम भी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। 2 अगस्त तक जिला स्तर पर नागरिक अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। इन आपत्तियों का निस्तारण डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा। इसके बाद 6 अगस्त से 10 अगस्त के मध्य वार्डों के गठन की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।
अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर
मुजफ्फरनगर। अनियंत्रित कार ने कई लोगों को चोटिल कर दिया। आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। सूत्रो के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र में एक कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे से हडकम्प मच गया। चर्चा रही कि उक्त कार के कारण कई लोग चोटिल हो गए। वहीं दूसरी और आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। शहर कोतवाली पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।
गर्मी से मिली झमाझम बारिश से राहत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।पिछले दो तीन दिन से हो रही बेतहाशा गर्मी के बीच बीती रात से सुबह तक हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। बरसात होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। कई जगह जलभराव की स्थिती बन गई।
श्रावण माह मे अक्सर बरसात होती रहती है। पिछले तीन-चार दिनो से हो रही गर्मी व उमस से लोग बेहाल थे। परन्तु बरसात हो जाने से गर्मी से राहत मिल सकी। वहीं दूसरी और बरसात के कारण कुछ जगह जलभराव की स्थिती बन गई। दोपहर के वक्त बारिस थमने पर पानी कम होता चला गया।
मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश ने लोगों को पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से राहत दिलाई। बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है। पिछले कुछ दिनों से तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ था। उच्च आर्द्रता के कारण उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा था। हालांकि, इस बारिश ने शहर के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या भी पैदा कर दी। इससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह लगभग साढे पांच बजे शुरू हुई बारिश ने शहर के कई प्रमुख इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। गांधी कॉलोनी, रेलवे रोड और मीनाक्षी चौक पर पानी भर गया। नालियों की सफाई में कमी और अपर्याप्त जल निकासी व्यवस्था के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया। इससे पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को खासी दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका के दावों पर सवाल उठाए हैं। बारिश से पहले जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई थी। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को मुजफ्फरनगर का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की गति 11.2 किमी/घंटा रही। हवा का स्तर 63ः के आसपास था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसून की सक्रियता के कारण अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना बनी रहेगी। 30 जुलाई को बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा 70ः तक रह सकती है। हल्की बौछारें और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। किसानों को इस बारिश से फसलों के लिए फायदा होने की उम्मीद है।
सड़क दुर्घटना में घायल
ककरौली। थाना ककरौली क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा में मोरना-जानसठ मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला व दो युवक घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से जानसठ सीएचसी भिजवाया गया। जहां से गम्भीर हालत के चलते दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। थाना मीरापुर क्षेत्र के मुझेड़ा सादात निवासी इस्तखार गांव निवासी शराफत अली के साथ ककरौली में रिश्तेदारी में गया था। वे देर शाम बाइक से घर वापस लौट रहे थे। वहीं थाना भोपा क्षेत्र के नयागांव नंगला बुजुर्ग निवासी आमिर अपनी पत्नी व दो वर्षीय बच्चे को लेकर बाइक से मीरापुर क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर से घर वापस लौट रहा था। मोरना-जानसठ मार्ग पर गांव खाईखेड़ा में दोनों बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें सड़क पर गिरकर इस्तखार, आमिर व उसकी पत्नी बुशरा घायल हो गए। मौके पर पहुंची सीएएसएफ आपात टीम व थाना पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जानसठ सीएचसी भिजवाया। जहां से गम्भीर घायल हुए इस्तखार व आमिर को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
धूमधमा के साथ मनाई हरियाली तीज
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। महिला पतंजलि योग समिति व लक्ष्मीबाई कक्षा सहित राष्ट्र सेविका समिति की अहिल्याबाई होल्कर शाखा में हरियाली तीज का आयोजन किया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर बसन्त विहार निकट सरवट रेलवे फाटक के प्रांगण मे हरियाला त्यौहार बडी उमंग के साथ मनाया गया। योग कक्षा व शाखा आयोजक श्रीमति विमलेश सिंह व श्रीमति सुचित्रा सैनी ने भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जलवित कर किया। कार्यक्रम मे सभी महिलाओं ने नवगीतों पर नृत्य कर सभी को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम मे कोषाध्यक्ष शीला दीक्षित, अंश दीक्षित, स्मृति त्यागी, रूचि त्यागी, प्रियंका त्यागी, रीतू चौधरी, आस्था शर्मा, अनिता शर्मा, प्रेरणा त्यागी, तनु, रचिता, बेबी रानी, अलका अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, रेखा शर्मा, प्रियांशी, स्नेहा भल्ला, निशा, मीनाक्षी,सुलेखा आदि ने सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया।
बालकृष्ण सेवा संस्थान ने किया पौधारोपण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।सामाजिक संस्था बालकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया।
बालकृष्ण सेवा संस्थान की और से विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2025 के अवसर पर कूकडा रोड स्थित जीसी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग परिसर में पौधारोपण किया गया। बालकृष्ण सेवा संस्थान की अध्यक्ष दीपाली कौशिक ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के उददेश्य से समय समय पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी संदर्भ मे आज संस्था द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसमे संस्था के सभी पदाधिकारियों ने टीमवर्क मे सहयोग किया। इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी होतीलाल शर्मा, अध्यक्ष दीपाली कौशिक, अनिल त्यागी,अंकित शर्मा, रश्मि त्यागी, अंकित गोयल, देवेन्द्र मोहन, अर्जुन पाल, दीपा रानी, मधु गोयल, शुभम वत्स आदि मौजूद रहे।