समाचार (Muzaffarnagar News)
युवक टावर पर चढा , पांच घंटे बाद उतारा गया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक प्रेमिका से मिलने की जिद में रेलवे टावर पर चढ़ गया। चंदपुरी, खतौली निवासी 25 वर्षीय राजकुमार करीब पांच घंटे तक टावर के ऊपर बैठा रहा। पुलिस और स्थानीय लोगों की समझाइश के बाद आखिरकार उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। घटना सुबह लगभग पांच बजे की है। युवक ने ऊंचे टावर पर चढ़कर शोर मचाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लगातार समझाने की कोशिश करने लगी। लगभग पांच घंटे के प्रयासों के बाद राजकुमार नीचे उतरने को तैयार हुआ। जानकारी के अनुसार, राजकुमार ने वर्ष 2024 में अपनी प्रेमिका से हिमाचल प्रदेश के ऊना-हमीरपुर स्थित एक मंदिर में शादी की थी। लेकिन लड़की के परिवार ने इस संबंध को स्वीकार नहीं किया और खतौली थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने करीब एक महीने बाद दोनों को हिमाचल से बरामद किया था। राजकुमार का कहना है कि उसे प्रेमिका से मिलने या बात करने नहीं दिया जा रहा, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। उसके पिता प्लंबर का काम करते हैं जबकि लड़की का परिवार किसानी करता है। दोनों परिवारों के घर करीब 500 मीटर की दूरी पर ह। राजकुमार बीएससी पास है और फायर वायर बिछाने का काम करता है। बताया जा रहा है कि युवती अपने परिवार के दबाव में घर पर है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह टावर पर चढ़कर बार-बार अपनी प्रेमिका का नाम पुकार रहा था और परिवार पर नाराजगी जता रहा था। नई मंडी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
चरथावल। थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव में देर रात एक 24 वर्षीय युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव निवासी मुन्तलिक के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कुछ युवकों ने मुन्तलिक को फोन कर एक सुनसान मकान में बुलाया, जहां लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल मुन्तलिक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि करीब एक महीने पहले मुन्तलिक का उन्हीं युवकों से बाइक की साइड लगने को लेकर विवाद हुआ था। आशंका है कि उसी पुरानी रंजिश के चलते सोमवार को उसे फुसलाकर बुलाया गया और मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलते ही चरथावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में बाजी मारी
जानसठ। बॉडी बिल्डिंग और पुरुष फिजिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर के अजीम चैंपियन रहे। जिन्हें प्रशस्ति पत्र व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।
कस्बे के किसान फॉर्म हाउस में खतौली के आदिल मिस इंडिया डेनिश व एमआर इंडिया डेनिश द्वारा बॉडी बिल्डिंग और पुरुष फिजिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली पानीपत, उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के डेढ़ सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष डा आबिद के द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता में बॉडी बिल्डिंग विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। रैंप पर बॉडी बिल्डिंग में चैंपियनशिप के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर के अजीम फिजिक सीनियर बॉडी बिल्डिंग मैं चैंपियन रहे। वहीं द्वितीय स्थान पर पानीपत के गौरव रहे, जिन्हें प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में स्टार जिम खतौली के मिस्टर वसीम एमआर उप टाइटल रहे। मारूफ एडवोकेट का कार्यक्रम आयोजित करने में विशेष सहयोग रहा। जज की भूमिका में एहसान, फुरकान, मुशर्रफ आदि रहे। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भड़ाना, मारूफ एडवोकेट, प्रवीण तंवर, मोहम्मद असलम, आमिर, सभासद सुशील कुमार, मोहम्मद अहसान, बाबर अंसारी, समीर जैदी, बबलू प्रधान, रिजवान, आशीष तंवर आदि मौजूद रहे ।
मुठभेड़ में एक शातिर गोकश दबोचा
पुरकाजी/रोहाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी सदर डॉ0 रवि शंकर मिश्रा तथा थानाध्यक्ष पुरकाजी जयवीर सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम अपनी चिरपरिचित शैली से जोश एवं स्फूर्ति के साथ अपराधियों व गोकशों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। देर रात थाना पुरकाजी पुलिस ने मुठभेड़ में गोकशों कों पकडकर की गयी कार्यवाही। मुजफ्फरनगर में बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही पुलिस, बदमाशों को उन्हीं के अंदाज में सबक सिखाया जा रहा है कानून से खेलने वालों को मुठभेड़ में घायल कर जेल भेजा जा रहा है तो वही कप्तान संजय कुमार वर्मा के कुशल मार्ग निर्देशन में पुरकाजी थानाध्यक्ष जयवीर सिंह, उपनिरीक्षक निक्की माहौर, उपनिरीक्षक विशाल राठी व हैड कांस्टेबल राहुल गिरी, राजीव कुमार, अरुण कुमार, राहुल कुमार के साथ मिलकर खाई खेड़ी मिल के पास वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र में गौकशी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तगण मोटरसाइकिल से आने वाले हैं जो आज किसी घटना की फिराक में घूम रहे है। सूचना पर थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा और अधिक सघनतापूर्वक वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी गई। तो कुछ समय पश्चात 01 मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुके। तथा मोटरसाइकिल को मंडाला की तरफ जाने वाले रास्ते पर मोड़कर तेजी से भागने लगे। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सवारों का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर जाकर मोटरसाइकिल तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गयी। जिस पर मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति मोटरसाइकिल को छोड़कर पुलिस पर फायरिग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से पुलिस टीम बाल बाल बची। पुलिस ने बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी। तो बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं दिख। जिससे पुलिस ने बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश जावेद पुत्र शराफत गोली लगने से घायल हो गया। तो वही दूसरा बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर खेतो के रास्ते से भाग निकला। फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने खेतो में कॉम्बिंग की। लेकिन कोई सफलता हाशिल नही हुई। पकड़े गए बदमाश से एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट व अवैध शस्त्र बरामद हुआ है। जिससे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। तथा घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।
06 ट्रांसफार्मर चोरो को मुठभेड में पकडा
तितावी। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना के नेतृत्व में थाना तितावी व मिशन शक्ति टीम ने पुलिस मुठभेड में 06 ट्रांसफार्मर चोरो को गिरफ्तार किया।
मुजफ्फरनगर में बदमाशों को उन्हीं के अंदाज में सबक सिखाया जा रहा है कानून से खेलने वालों को मुठभेड़ में घायल कर जेल भेजा जा रहा है तो वही कप्तान संजय कुमार वर्मा, व फुगाना सीओ रुपाली राव के कुशल मार्ग निर्देशन में तितावी थानाध्यक्ष पवन चैधरी, उपनिरीक्षक रोहित कुमार, विकास कुमार, जय प्रकाश भास्कर कामिल चैधरी, दीपक तोमर, महिला उपनिरीक्षक रेनू चैधरी हैड कांस्टेबल अनीस, नवीन, राहुल कुमार, रिंकू, आशा के साथ पानीपत खटीमा मार्ग पर शेरे पंजाब ढाबे के समीप चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चैक कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई। कि ट्रांसफार्मर चोरी करने वालों की टीम दो गाड़ियों में सवार होकर किसी घटना को करने के लिए जा रहे। जैसे ही पुलिस ने गाड़ियों को अपनी ओर आते देखा तो रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाशों ने अपनी गाड़ियों को ना रोक खेतों की ओर भागने लगे जिससे पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर मुठभेड़ के दौरान चार घायल वह दो कांबिंग के दौरान बदमाशों को पकड़ लिया है जिनके पास से भारी मात्रा में चोरी के ट्रांसफार्मर का सामान व दो गाड़ी, एक बाइक तथा अवैध तमंचे व खोखा कारतूस बरामद किए। पकड़े गए बदमाश आरिफ उर्फ पिर्री पुत्र हाकम उम्र करीब 40 वर्ष निवासी खारी कुँआ, कालिन्द चुँगी कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ (घायल अवस्था में) राशिद उर्फ पप्पू पुत्र इरफान उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मौहल्ला बूढाबाबू कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ (घायल अवस्था में) समीर उर्फ शहजाद पुत्र इस्लाम उम्र करीब 34 वर्ष निवासी मौहल्ला अशोक बिहार बडी मस्जिद के पास 30 फुटा रोड, लोनी थाना लोनी ग्रामीण कमिश्नरेट गाजियाबाद (घायल अवस्था में) अरशद पुत्र इस्लामूद्दीन उम्र करीब 26 वर्ष नि0 शेखपुरी, भोला रोड, थाना जानी जनपद मेरठ (घायल अवस्था में) सोनू उर्फ अजीत पुत्र रामलखन उम्र करीब 38 वर्ष नि0 सन्तपुरा गली नं0 03 गोविन्दपुरी, मोदीनगर (दौराने काम्बिंग गिरफ्तार) जानू उर्फ जान मौहम्मद पुत्र जलालूद्दीन उम्र करीब 38 वर्ष अस्थाई पता-मक्का मस्जिद के पास, किदवईनगर, मोदी नगर, ग्रामीण (कमिश्नरेट गाजियाबाद) हाल पता नि0 मौ0 सहविस्वा थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद (दौराने काम्बिंग गिरफ्तार) को ट्रांसफार्मर चोरी के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया।
डीएम ने दिया प्रश्न पूछने वाली बालिकाओं को विशेष सम्मान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के तहत आयोजित श्शक्ति संवाद कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम योजनाओं के लाभार्थियों, विशेषकर बच्चों और महिलाओं, से सीधे संवाद पर केंद्रित था, जिसमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति दर्ज की गई। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने की। अन्य प्रमुख उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में श्रीमती रेणु श्रीवास्तव (जिला पंचायत राज अधिकारी), श्रीमती रीना पवार (अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति), श्रीमती समृद्धि त्यागी (काउंसलर/ साइक्लोजिस्ट), संजय यादव (जिला प्रोबेशन अधिकारी), श्रीमती इंदु श्रीवास्तव एसपी क्राइम, श्रीमती गीता शर्मा (पूर्व अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति), और आशीष श्रीवास्तव (खाद्य विभाग से) शामिल रहे। सवालों का संतोषजनक समाधान और प्रोत्साहन संवाद सत्र अत्यंत जीवंत रहा। उपस्थित समस्त अधिकारियों ने लाभार्थियों द्वारा पूछे गए समस्त सवालों का सही और संतोषजनक तरीके से जवाब दिया। विशेष रूप से, जिन बालिकाओं द्वारा योजनाओं और कौशल विकास से संबंधित श्क्वेश्चनश् पूछे गए, उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए उनको प्रोत्साहन स्वरूप मोमेंटो (प्रतीक चिह्न) प्रदान किया गया। अधिकारियों के मार्गदर्शन और आश्वासन के बाद सभी बालिकाएं संतुष्ट दिखाई दीं। प्रमाण पत्र वितरण और योजनाओं की जानकारी ’ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को योजना से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पीएम केयरर्स फाॅर चिल्ड्रम स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ’ कार्यक्रम के अंत में, समस्त प्रतिभागियों को भी स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिलाधिकारी, उमेश मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि, इस संवाद ने योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाई है। यह देखकर खुशी हुई कि हमारी बालिकाएं अपने अधिकारों और भविष्य के कौशल को लेकर कितनी जागरूक हैं। प्रशासन उनके हर सपने को पूरा करने में सहयोग करेगा। यह कार्यक्रम सरकार के महिला एवं बाल कल्याण को प्राथमिकता देने के संकल्प को रेखांकित करता है।
ट्रक की चपेट में आने से मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नई मन्डी थाना क्षेत्र का बिलासपुर कट ब्लैक कट साबित हो रहा है। बिलासपुर कट पर आज सुबह फिर से एक युवक की सडक हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
उल्लेखनीय है कि नई मन्डी थाना क्षेत्र के बिलासपुर कट पर पूर्व मंें भी सडक हादसे के तहत कई लोगों की जाने जा चुकी हैं। आज सुबह ट्रक की चपेट में आ जाने से बाईक सवार युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर तुरंत ही नई मन्डी पुलिस मौके पर पहंुची। पुलिस ने जब भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया तो मृतक की पहचान गंाव बिलासपुर निवासी ईरशाद के रूप में हुई। बताया जाता है कि बिलासपुर कट पर पहंुचा बाईक सवार ईरशाद जब सडक पार कर रहा था कि इसी बीच वह तेजगति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। इस हादसे मंे उसकी मौके पर ही मौत हो गईं। घटना स्थल पर पहंुची पुलिस ने जब मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी तो युवक ईरशाद की मौत से घर में कोहराम मच गया तथा रोआराट मच गईं। परिजन तथा ग्रामीण तुरंत ही मौके पर पहंुचे। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस हादसे के बाद मौके से फरार हुए आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने ट्रक सहित हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि परिजनों से तहरीर मिलने पर इस सम्बन्ध में मुकदमा कायम कर विधिक कार्यवाही की जाएगीं।
हमारा लक्ष्य वैश्य समाज को संगठित करनाः अभिषेक गोयल
वैश्य समाज को एकजुट करने और संगठन विस्तार पर दिया गया जोर
खतौली। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन खतौली की एक आवश्यक बैठक नगर महामंत्री अंतरिक्ष गर्ग के आवास विकास कॉलोनी खतौली स्थित प्रतिष्ठान पर आहुत हुई। बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने वैश्य समाज को एकजुट करने और संगठन का विस्तार करने पर जोर दिया गया । संगठन के संरक्षक राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि वर्तमान हालातों को देखते हुये वैश्य समाज को संगठित होने की आवश्यकता है। आज जरूरत है कि हम वैश्य समाज के बिखरे हुए स्वरूप से निकलकर एक समन्वित और संगठित ताकत के रूप में सामने आए। वैश्य समाज जातियों में बंटने के बजाय कमजोर व्यक्ति को साथ लेकर आगे बढ़े। क्योंकि एकता और सामूहिक प्रयास से ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं, अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं, और एक मजबूत भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। वरिष्ठ नगर महामंत्री अमित गोयल बताया कि वैश्य समाज को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से मजबूत करने के लिए निरंतर कार्यक्रमों, जैसे मिलन समारोह, प्रतिभा सम्मान और सामुदायिक सेवा का आयोजन आवश्यक है, क्योंकि ये एकता को बढ़ावा देते हैं और समाज के सामूहिक कल्याण व प्रभाव को बढ़ाते हैं। नगर अध्यक्ष अभिषेक गोयल एडवोकेट ने बताया कि खतौली वैश्य समाज के सहयोग से बहुत जल्द अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन खतौली के तत्वाधान में भव्य रूप में वैश्य प्रतिभा एवं मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा । उन्होंने कहा हमारा एकमात्र लक्ष्य वैश्य समाज को संगठित करना है। क्योंकि संगठन में शक्ति होती है और यह समाज को सशक्त बनाने के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिए महत्वपूर्ण है। संगठित होकर, वे राजनीतिक प्रतिनिधित्व, सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण जैसे लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं। बैठक में इंद्रप्रकाश अग्रवाल, किशोर गोयल, संजीव गर्ग, नीरज गोयल, वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता, नितिन सिंघल, माधव गुप्ता, शिवम मित्तल, नगर महामंत्री निर्भीक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
न किया जाये चैकिंग के नाम बेवजह परेशानः लोकेश सैनी
मुजफ्फरनगर। शिवसेना संपर्क कार्यालय पर शिवसेना नेताओं की आगामी त्योहारों के मद्देनजर एक बैठक हुई जिसमें शिवसेना प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा व जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि हिंदू त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है सभी व्यापारी भाई इस बढ़ती महंगाई के बीच अपने प्रतिष्ठानों पर सीजनली सामान भी बड़े सोच समझ कर ला रहे हैं उनके मन में आशंका है कि पता नहीं यह त्योहारी सीजन कैसा रहेगा ’क्योंकि मुजफ्फरनगर का 60प्रतिशत व्यापार ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ग्राहकों पर निर्भर रहता है मगर वहीं दूसरी और जिले का ट्रैफिक प्रशासन गांव देहात से आने वाले व्यक्तियों पर गिद्ध की तरह अपनी नजर जमाई बैठ गया है शहर के चारों तरफ फिर से चेकिंग शुरू हो गई है चेकिंग होना अच्छी बात है चेकिंग हो तो संदिग्ध व्यक्तियों की हो मगर चेकिंग के नाम पर आम नागरिकों को लूटने परेशान करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में अपने विचार रखते हुए मंडल महासचिव राजेश कश्यप व नगर अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी ने कहा कि जनपद में चेकिंग- (छापेमारी) मिलावटी मावे की हो, मिलावटी मिठाइयों की हो, मिलावटी घी तेल की हो। वरिष्ठ हिंदू नेता मनोज सैनी, प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी, हिंदू नेता अखिलेश पुरी, मंडल अध्यक्ष संदीप मित्तल, मंडल महासचिव राजेश कश्यप, मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सैनी, रेनू चैधरी, नेहा गोयल युवा जिला अध्यक्ष अंकित शर्मा नगर अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी युवा नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा रोहित त्यागी, विवेक सनातनी, राहुल पाल, सचिन कपूर जोगी, गोपी वमार्, कुणाल गर्ग आदि मौजूद रहे।
पांच नवंबर को चरथावल में गन्ना मूल्य के लिए जनसभा
मुजफ्फरनगर। किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य दिलाने और कर्ज माफी की मांग के लिए कांग्रेस पांच नवंबर को जनसभा करेगी। पदाधिकारियों ने बैठक कर रैली की तैयारी पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष सतपाल कटारिया ने कहा कि गन्ना मूल्य एवं कर्ज माफी की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस हमेशा किसान के साथ रही है और रहेगी। रेलवे रोड निकट साई धाम मंदिर स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष सतपाल कटारिया एवं संचालन पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राकेश पुंडीर ने किया। चरथावल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से किसान अधिकार रैली पांच नवंबर को आयोजित की जाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सहारनपुर सांसद इमरान मसूद शामिल होगे। नगर अध्यक्ष अब्दुल्ला आरिफ, कांग्रेस सेवादल नगर अध्यक्ष मुकुल शर्मा, एआईसीसी सदस्य गीता काकरान, जिला महासचिव श्याम सिंह पुंडीर, पंकज शर्मा, रविंद्र बालियान, शहर महासचिव हर्षवर्धन त्यागी, विनोद धीमान शामिल रहे।
1.5 कुंतल मावा कराया नष्ट
मुजफ्फरनगर। आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा ग्राम तिस्सा, थाना भोपा, जनपद मुजफ्फरनगर में कार्यवाही करते हुए खाद्य कारोबारकर्ता से खाद्य पदार्थ मावा का एक-एक विधिक नमूना संग्रहीत किया गया । आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य) – ।।, मुजफ्फरनगर, श्रीमती अर्चना धीरान व टीम ग्राम तिस्सा, थाना भोपा, जनपद मुजफ्फरनगर में कार्यवाही करते हुए खाद्य कारोबारकर्ता सलीम व अनीस अब्बास से खाद्य पदार्थ मावा का एक-एक विधिक नमूना संग्रहीत किया गया। मौके पर उपलब्ध कुल मावा मात्रा 1.5 कुंतल कुल मूल्य रुपए 36,000 को अस्वस्थकर, दूषित परिस्थितियों में भंडारित होने के कारण नियमानुसार जनहित में नष्ट कराया गया।
दुकान लगाने की मंाग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मेरठ रोड स्थित नुमाईश मैदान में दुकान लगाने वाली महिलाओं ने दुकान लगाने के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से मंाग की।
दोपहर के वक्त कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहुुची महिलाओं ने दुकान लगाने की मंाग को लेकर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से गुहार लगाई। इस दौरान दर्जनो महिलाएं मौजूद रही। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक मंगलवार को नुमाईश मैदान में मंगल बाजार लगता है। उक्त बाजार में दुकान खोलने की मंाग को लेकर उक्त महिलाओं ने जिलाधिकारी से इजाजत मंागी।
बंदरो के आतंक से परेशान
मुजफ्फरनगर। नगर के रूडकी रोड स्थित मौहल्ला रामपुरी निवासियों का कहना है कि आजकल मौहल्ला रामपुरी में बंदरों का आतंक है। मौहल्लावासियों का कहना है कि बंदर छत पर सुखाए कपडे तो फाड ही देेते हैं, साथ ही बुजुर्गो एवं छोटे बच्चों पर हमला बोलते हैं।
बंदरो के आतंक से स्थानीय निवासियों मे भय बना हुआ है। मौहल्लावासियों का कहना है कि बंदरो का आतंक चरम पर है। उन्होने पालिका प्रशासन से अपील की कि बंदरों के आतंक से निजाद दिलाई जाए।
अवैध अड्डे पर शराब बेचने वालो की दे सूचनाः राकेश बहादुर सिंह
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनसाधारण को सूचित किया गया है कि कुछ असामाजिक/अराजक तत्वों द्वारा निजी स्वार्थवश अवैध तरीके से मादक पदार्थ व शराब तैयार कर चोरी-छिपे अवैध अड्डो से विक्रय किया जा सकता है, अवैध अड्डों से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन न करें, क्योकि अवैध अड्डों से मिलने वाली मदिरा जहरीली हो सकती है तथा मिथाइल अल्कोहल भी हो सकता है, जो एक विष है तथा इसके सेवन से आँखो की रोशनी जाने के साथ व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। अतः किसी भी दशा में अवैध स्थानों/अड्डों से खरीद कर शराब का सेवन न करें। अवैध शराब पीनें से बचें। अधिकृत आबकारी दुकानों से ही क्यू०आर० कोड एवं सील लगी, निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा खरीदें। मदिरा की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर किये जाने, अवैध मदिरा के निर्माण या बिक्री एवं अवैध मदिरा की तस्करी आदि के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो उसकी उसकी सूचना निम्न दूरभाष नम्बरों के साथ-साथ आबकारी विभाग के टोलफी नम्बर 14405 व व्हाटसएप नम्बर 9454466019 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा। आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, सदर, मु०नगर।
9454466456, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2, खतौली, मु०नगर। 9454466458, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र 3 जानसठ, मु०नगर। 9454466838, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, बुढाना, मु०नगर। 9454466526


