समाचार (Muzaffarnagar News)
जन सभा मे पहुँचने का आवाहन किया
छपार। नेशनल हाईवे-58 स्थित भारत मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर में आजाद समाज पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एक जनसभा एव बैठक का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चितौड़, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र भाटी, मौ० गाजी राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य, अनिल ओजस्वी राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य, अरविंद पवार किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, मौसम राव, जिलाध्यक्ष रजत निठारिया ने पहुँचकर कार्यक्रम को संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने अपने विचार विमर्श कर सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। बाद में प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तोड़ ने कार्यकर्ताओ को सबोधित करते हुए आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाली विशाल जनसभा रैली में बडी संख्या में पहुँचने का आवाहन किया गया। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रजत निठारिया ने बताया कि मुज़फ्फरनगर में 26 नवम्बर को सहारनपुर मंडल, मेरठ मंडल, मुरादाबाद मंडल की ऐतिहासिक रैली होने जा रही है। जिसमें करीब दर्जनो जनपदों से लाखो लोगो के पहुँचने का अनुमान लगाया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ व संचालन डॉक्टर मोहम्मद अकरम ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चितौड़, रविन्द्र भाटी, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, मौसम राव, अरविंद पवार, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रजत निठारिया, सुशील कुमार, चंद्रशेखर त्यागी सहित बड़ी संख्या में सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गंग नहर पुल पर चला चेकिंग अभियान
खतौली। थाना क्षेत्र के गंग नहर पुल पर भारी पुलिस फोर्स ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस टीमों ने आने-जाने वाले हर वाहन की बारीकी से तलाशी ली। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में दर्जनों दरोगा और सिपाहियों ने दोपहिया से लेकर चारपहिया सभी वाहनों को रोकर उनकी जांच की। कई वाहनों के डिकी और बैग भी खोलकर चेक किए गए। संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए पुलिस ने आवश्यक दस्तावेज न होने पर कई वाहनों के चालान भी काटे।चेकिंग अभियान में कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र श्योराण, भैंसी चैकी प्रभारी नंदकिशोर शर्मा, दरोगा विनोद कुमार, दरोगा सुखबीर सिंह,सोहन पाल दरोगा सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मुख्य स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके और जनता सुरक्षित महसूस करे।
युवक की हादसे में मौत
सिखेडा। सडक हादसे में बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा बाईक सवार दूसरा युवक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया ।
मिली जानकारी के अनुसार सिखेडा थाना क्षेत्र के अन्र्तगत सिखेडा-जानसठ रोड फ्लाईओवर सिखेडा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट मंे आकर बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा उसका साथी घायल हो गया। उधर से जा रहे वाहन चालकों तथा स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सडक हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मय फोर्स के घटना स्थल पर पहंुचे। पुलिस ने घायल युवक को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं दूसरी और जब पुलिस ने मृतक की पहचान का प्रयास किया तो शव की शिनाख्त थाना खालापार निवासी युवक अरूण पुत्र रामपाल के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी तो इस दुखद खबर से घर में कोहराम मच गया तथा रोआराट शुरू हो गई। परिवारजन व रिश्तेदार कुछ ही समय में घटना स्थल पर पहंुच गए। पुलिस ने परिवारजनो एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। युवक की मौत से परिवारजनों मे शोक छाया गया है।
सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में लिया सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प
युवाओं से किया गया नशाखोरी से दूर रहने व बुजुर्गो के सम्मान का आहवान
शाहपुर। एतिहासिक गंाव सौरम में चल रही तीन दिवसीय सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत के आज आखिरी दिन सामाजिक कुरीतियों, युवाओं मे बढती नशे की लत, बच्चों को शिक्षित करने तथा शादी-विवाह में अधिक खर्च ना करने, बुजुर्गो को सम्मान, कृषि क्ष़्ोत्र मे आय के अवसर बढाने तथा बुर्जुगो द्वारा बनाए गए सामाजिक ताने-बाने को यथावत रखने, मृत्युभोज बन्द करने आदि कई महत्वपूर्ण मुददों पर गहन मंत्रणा हुई। महापंचायत मे पहंुचे खाप चैधरियो, थाम्बेदारों ने मंच के माध्यम से अपने विचार रखे तथा अपनी परम्पराओं को अपनाने का आहवान किया।
शाहपुर क्षेत्र के एतिहासिक गंाव सौरम में चल रही तीन दिवसीय सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत के आखिरी दिन कई महत्वपूर्ण मुददों पर विचार-विमर्श किया गया। महापंचायत को सम्बोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै.नरेश टिकैत ने महापंचायत के विषय में कहा कि इस प्रकार की महापंचायत का आयोजन जरूरी है। ताकि सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंन कहा कि बुजुर्गो ने पहले ही जो समाज का ताना बाना बुना था। वह बहुत अच्छा था। ेउन्होंने कहा कि आज जो हमारी सबसे बडी चिन्ता है। वह युवाओं को लेकर है। युवा देश की रीढ होती है। परन्तु दुख का विषय है कि आज का युवा नशे की लत का शिकार हो रहा है। बुजुर्गो का सम्मान जरूरी है। हमें अपने भविष्य के प्रति सोचना होगा। चिन्ता का विषय यह है कि आज करीब 30 प्रतिशत घरों मे ताले लगे हुए हैं। आज के बदलते दौर में आने वाले 4-5 सालों मे समाज की क्या स्थिती होगी यह विचारणीय है। उन्होंने चिन्ता व्यक्त की कि गंाव के लोग शहर की और रूख कर रहे हैं। अतः कृषि को आय का साधन बनाया जाए। कृषि से आय बढेगी तो आज का युवा रोजगार के लिए शहर का रूख नही करेगा। चै.नरेश टिकैत ने आगे कहा कि माता-पिता ना जाने किस प्रकार से अपने बच्चों की फीस, शहर मे रहकर पढ रहे बच्चों के रहने, फीस, किराया,उनके खान-पान आदि सभी चीजों की व्यवस्था करते है। खुद परेशानी उठाकर अपने बच्चों के लिए मेहनत करते है। अतः युवाओं का भी दायित्व है कि वे अपने बुजुर्गो और माता-पिता को उचित सम्मान दें। सौरम मे आयोजित महापंचायत में मंच के माध्यम से नशाखोरी से दूर रहने, मृत्युभोज को बन्द करने, दहेज प्रभा, कन्या भ्रूण हत्या तथा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने आदि का संकल्प लिया गया। समाज की मुख्य धारा से जुडने तथा बच्चों के विवाह की उम्र 28-30 साल ना करके समय से बच्चों का विवाह करने का आहवान किया गया।
भाकियू अध्यक्ष चै.नरेश टिकैत ने महापंचायत की सफलता एवं सुव्यवस्थाओं के लिए जिला पुलिस प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराईयों को दूर करने तथा समाज में जागरूकता के लिए 5-7 लोगांे की कमैटी बने जो गंाव-गंाव में लोगों को कुरीतियों के प्रति जागरूक करे।
एतिहासिक गंाव सौरम में आयोजित महापंचायत को सम्बोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा पीढी को अपना पूरा ध्यान शिक्षा पर देना चाहिए। शिक्षित व्यक्ति अपने देश व समाज का नाम रोशन करता है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि शिक्षा के लिए वे बिहार के बच्चों से सीख लें। उनसे दोस्ती करें। उच्च शिक्षा हासिल करें।
महापंचायत मे पहंुचे संासद हरेन्द्र मलिक ने अपने सम्बोधन में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत के आयोजन एवं महापंचायत की सफलता तथा सुव्यवस्थाओं, महापंचायत में सम्मलित होने वाले विभिन्न खापों के चैधरियों, थाम्बेदारों, राजनैतिक दलों के व्यक्तियों, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनो के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। महापंचायत को सम्बोधित करते हुए संासद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि समाज को जाति,धर्म के नाम पर बंाटने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होनंे कहा कि जातियों मे बंटने से हमारा सोशन हो रहा है। अतः इस प्रकार की पंचायतें होना जरूरी है। ताकि अपनों के बीच बैठकर अपनी बात की जा सके। सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा हो सके। विचारों का आदान प्रदान हो सके। सभी एक मंच पर आ सकें और समाज को एक नई दिशा मिल सके। उन्होंने कहा कि व्यक्ति कोई बडा नही होता, बडा होता है समाज। संासद श्री मलिक ने आहवान किया कि दहेज प्रथा, नशाखोरी आदि का खत्म कर युवाओं को संस्कारवान बनाए।
कार्यक्रम के अन्त में देशभर के विभिन्न प्रान्तों से पहंुचे किसान प्रतिनिधियों/अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
महापंचात मे भाकियू अध्यक्ष चै.नरेश टिकैत, भाकियू प्रवक्ता चै.राकेश टिकैत, सर्वजातिय सर्वखाप महापंचायत के पदाधिकारी सुभाष चैधरी, गौरव टिकैत के अलावा पंचायत में थाम्बेदार चैधरी विवेक सिह, बाबा प्रमेन्द्र आर्य, चै.शरणवीर सिंह, चै.हुकम सिंह, चै.सुखपाल सिंह, चै.सचिन जावला, चै.बिजेन्द्र सिंह लाटियान, अजय चैधरी, चै.गजेन्द्र अहलावत, चै.महकार अहलावत, चै.अमित बेनीवाल, किसान चिन्तक कमल मित्तल, चै.घनश्याम शर्मा, देवेन्द्र सिंह, स.राजेन्द्र सिंह, चै.रामनारायण, डा.आदित्य सिंह, ललित सिंह गुर्जर, कंवरपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह थोर आदि मौजूद रहे।
सर्वखाप पंचायत मंे पारित हुए 11 प्रस्ताव
शाहपुर। शाहपुर क्षेत्र के सौरम गांव में आयोजित तीन दिवसीय सर्वखाप सर्वजाती महा सम्मेलन के अंतिम दिन मंगलवार को सभी खाप के चैधारियों की मौजूदगी में सर्वखाप पंचायत ने 11 प्रस्ताव पारित किये। जिसमें दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराईयों को खत्म करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और युवाओं के बेहतर भविष्य को लेकर नशा मुक्ति तथा लिव इन रिलेशनशिप व समलैगिंगता पर रोक का भी प्रस्ताव पारित किया गया है। 1.मृत्युभोज- मृत्युभोज सामाजिक रूप से अतिनिंदनीय है, उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता है। पंचायत समाज से अपील करती है कि इस कुरीति को बन्द किया जाए। हवन का आयोजन कर शोक सभा के बाद इसका समापन कर दिया जाए।
2. दहेज प्रथा- दहेज प्रथा समाज को प्रतिदिन कमजोर कर रही है। पंचायत समाज से अपील करती है कि दहेज न लेने वाले बनें साथ ही शादी में दिखावा न किया जाए, दहेज की प्रतिस्पर्धा से बचें। शादी का आयोजन दिन में ही किया जाए। इसे पारिवारिक आयोजन तक ही सीमित रखा जाए। शादी से पहले होने वाली अँगूठी की रस्म को छोटा किया जाए, उसे पाँच आदमियों तक ही सीमित किया जाए।
3. नशामुक्ति- नशे की वजह से देश में लाखों परिवार बर्बाद हो चुके हैं। नशा एक सामाजिक कुरीति है, इसे बिना सामाजिक सहयोग के समाप्त करना कठिन है। पंचायत समाज से व खाप चैधरियों से अपील करती है कि अपने यहाँ नशामुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।
4. भ्रूणहत्या- कन्या भ्रूणहत्या की वजह से लैंगिक अनुपात बिगड़ गया है। पिछले 30 वर्षों में यह प्रवृति बहुत बढ़ गयी है। पहले तो अजन्में बच्चे की हत्या करने का अपराध करते हैं फिर लडकों की शादी के लिए समस्या उत्पन्न होती है। पंचायत समाज से अपील करती है कि इस सामाजिक कुरीति को समाप्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।
5. लिव इन रिलेशनशिप व समलैंगिकता लिव इन रिलेशनशिप व समलैंगिक विवाह एक सामाजिक अभिशाप है। यह भारतीय संस्कृति के अनुरूप नहीं है। इस कुरीति का पंचायत पूर्णतः विरोध करती है तथा सरकार से मांग करती है कि इन दोनों कानूनों को समाप्त करके पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाए।
प्रेम विवाह- कोई भी प्रेम विवाह माता-पिता की सहमति के बिना नहीं होना चाहिए। पंचायत सरकार से मांग करती है कि हिन्दू विवाह अधिनियम में परिवर्तन करके प्रेम विवाह के केस में माता-पिता की सहमति को अनिवार्य कर दिया जाए।
7. शिक्षा- समाज में शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए। बालिका शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। पंचायत समाज से अपील करती है कि सभी अपने परिवार व बच्चों को समय दें, जिससे बच्चे संस्कारवान बनें।
8. पर्यावरण- पंचायत खापों से अपील करती है कि खापें अपने-अपने क्षेत्र में पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु बच्चों के जन्मदिवस एवं अपने पूर्वजों की याद में वृक्षारोपण करें व दिन-प्रतिदिन गिरते हुए भू-जलस्तर को रोकने के लिए जल का सदुपयोग किया जाए व जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जाए, जिससे जल-जंगल-जमीन को बचाया जा सके।
9. गौवंश संरक्षण व संवर्धन सामाजिक व ग्रामीण परिवेश को संरक्षित करने के लिए पंचायत प्रस्ताव पारित करती है कि गौवंश संरक्षण व संवर्धन को बढावा दिया जाए।
10. युवाओं और महिलाओं की भागीदारी पंचायत खाप चैधरियों से अपील करती है कि
खाप पंचायतों में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने हेतु सार्थक प्रयास किए जाएं।
11. सर्वखाप पंचायत आयोजन – पंचायत सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित करती है कि ऐतिहासिक सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत को प्रत्येक 10 वर्षों में सर्वखाप पंचायत मुख्यालय सोरम (शौरौं), शाहपुर, मुजफ्फरनगर में आयोजित किया जाए।
मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने की जिलाधिकारी से मुलाकात
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । लगातार जिले भर से मतदाताओं द्वारा एसआईआर को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चैधरी एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर मिल रही शिकायतों से अवगत कराया। सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चैधरी एडवोकेट सपा महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा सपा प्रदेश सचिव चैधरी इलम सिंह गुर्जर के साथ सपा नेताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर बताया कि अधिकतर बीएलओ घर घर गणना फार्म न देकर किसी व्यक्ति के घर पर लोगो को बुलाकर दे रहे हैं वहीं गणना फार्म भी दो फार्म के स्थान पर एक फॉर्म की शिकायत तथा गणना फार्म के साथ किसी दस्तावेज की अभी मांग न होने पर भी दस्तावेज की मांग करके भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। जिलाध्यक्ष ज़िया चैधरी ने मांग रखी कि निर्वाचन को लेकर प्रशासन की मीटिंग की सूचना एक दिन पूर्व व जागरूकता तथा मतदाताओं को सही जानकारी हेतु प्रसार कैंप आयोजित किए जाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान पर सतर्क दृष्टि रखकर मतदाताओं का सहयोग करे। जिलाधिकारी द्वारा उक्त शिकायतों पर सभी एसडीएम को शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए। सपा प्रतिनिधिमंडल में सपा नेता सोमपाल सिंह कोरी,साजिद हसन,धर्मेंद सिंह नीटू,पवन बंसल, नदीम मलिक,अविनाश कपिल,बालेंद्र मौर्य,तरुण सौदे एडवोकेट, डॉ इसरार अल्वी, इरफान मलिक,हुसैन राणा, तरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।
चलाया चैकिंग अभियान
जानसठ। रामराज थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान रामराज से देवल गंग नहर मार्ग पर विशेष रूप से केंद्रित रहा। अभियान के दौरान, पुलिस ने बाइक सवारों की जांच की और तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, तेज गति, बिना हेलमेट तथा गमछा बांधकर वाहन चलाने वालों को रोका। इन चालकों की तलाशी भी ली गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। यातायात माह को देखते हुए दोपहिया और चारपहिया वाहन मालिकों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह यादव, एसआई जोगेंद्र ढिल्लो और कांस्टेबल गौरव मालिक सहित उनकी टीम क्षेत्र में लगातार सक्रिय है और अपराधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है।
रामराज पुलिस ने चलाया बैंकों पर चेकिंग अभियान
जानसठ। रामराज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बैंकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से किया गया। यह अभियान रामराज थाने में तैनात एसआई कछी सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। इसमें रामराज उर्फ समाना स्थित इलाहाबाद बैंक और एसबीआई बैंक को विशेष रूप से जांचा गया। अभियान के दौरान पुलिस ने बैंकों में तैनात पुलिसकर्मियों के ड्यूटी रजिस्टर की जांच की। साथ ही, बैंक के आसपास अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को फटकार लगाई गई और उनकी तलाशी ली गई। इसके अतिरिक्त, बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली भी जांची गई ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
बंदर पकड़ो अभियान के लिए सभासद ने सेट करवाए पिंजरे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।नगर की प्रमुख समस्याओं में से एक बंदरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका की ओर से बुधवार को विशेष रूप से अभियान चलाया जाएगा। जिसकी तैयारी के चलते गांधी कॉलोनी सभासद अमित पटपटिया ने उपयुक्त स्थान देखते हुए आज बंदर पकड़ने का पिंजरा टीम के साथ रखवाया। अमित पटपटिया ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी के निर्देशन में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान की शुरुआत बुधवार को गांधी कॉलोनी से होगी आशा है इस अभियान से नगर वासियों को बंदरों की समस्या से काफी राहत मिलेगी इस कार्य में नागरिकों को भी सहयोग करना होगा क्योंकि यह पिंजरे खुली छत पर ही लगाए जा सकते हैं अतः टीम को जो स्थान उपयुक्त लगे वहां के निवासियों को अपनी छत पर पिंजरा लगाने की अनुमति सहर्ष देनी चाहिए।
सम्मान समारोह किया गया आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।एसडी मार्केट योग क्लास में भारतीय योग संस्थान दिल्ली पंजीकृत निशुल्क की ओर से हमारे जिले के योग अधिकारियों को दिल्ली में लगे तीन दिन के शिविर के दौरान योग सर्टिफिकेट दिए गए थे संस्थान की ओर से दिए गए योग सर्टिफिकेट के उपलक्ष में योग अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जब से भारतीय योग संस्थान की स्थापना 10 अप्रैल 1967 में हुई तब से अब तक पहली बार योग सर्टिफिकेट देने का उत्कर्ष कार्य योग संस्थान की तरफ से शुरू किया गया है हमारे जिले के सभी योग साधकों ने तीनों अधिकारियों को दिए गए सर्टिफिकेट की खुशी में तीनों अधिकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया तीनों अधिकारियों श्री सुभाष चंद्र गुप्ता जिला प्रधान, महामंत्री प्रेम सिंह राणा और योगाचार्य ज्ञानचंद अरोड़ा का एस डी मार्केट केंद्र के केंद्र प्रमुख विनय कुमार ने पटका पहना कर सम्मान किया मुजफ्फरनगर में भारतीय योग संस्थान के योग अधिकारी लगभग 45 वर्षों से योग द्वारा लोगों को स्वस्थ बनाने का कार्य कर रहे हैं भारतीय संस्थान की सभी योग क्लास निशुल्क चलती है आज के कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री जियालाल त्यागी क्षेत्रीय प्रधान ने की कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर आरके गर्ग साहब ने बड़े सुंदर ढंग से किया आज के मुख्य अतिथि श्री अनिल नामदेव रहे अधिकारियों के सम्मान समारोह में विनय कुमार केंद्र प्रमुख ने अपने विचार रखें कार्यक्रम को चार चांद लगाने में श्रीमती सुमन मित्तल एवं श्रीमती सुशीला देवी ने बहुत सुंदर भजन गाकर सभी योग साधकों को झूमने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री धर्मवीर पाल राकेश शर्मा पूर्व जिला पंचायत प्रशासनिक अधिकारी अजय मित्तल शशि राज गुप्ता संजीव कुमार श्याम पाल अगम प्रकाश भूपेंद्र पाल रतन पाल डॉक्टर जय शर्मा डॉक्टर प्रमोद कुमार सुरेंद्र नामदेव पवन गर्ग दिनेश सिंघल नरेंद्र एडवोकेट इंद्रपाल एडवोकेट सुधीर शर्मा बीके ग्रोवर रवि दत्त धीमान प्रवीण कुमार हुकुमचंद सैनी विनोद शर्मा गजेंद्र राणा महेश बालियान धर्मवीर पाल राकेश खुराना विकास कुमार रेनू तायल विनीत मित्तल प्रमिला राय रेखा शर्मा शालिनी अग्रवाल मुनेश देवी शशि जैन संतोष देवी ममता शर्मा सुधा गर्ग मधु गर्ग कुसुम सिंघल सुधा गर्ग केशव पुरी सुनीता सैनी अलका देवी अंकित नामदेव आदि का पूर्ण सहयोग रहा कार्यक्रम के अंत में सभी सभी आने वाले योग साधकों को चाय नाश्ता कराया गया
दिव्यांग बच्चो को रोटरी क्लब अचीवर्स एवं इनरव्हील क्लब इरा द्वारा गर्म जर्सी एवं जुराब का वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । आशादीप मूक-बधिर एवं मन्द बुद्धि बाल प्रशिक्षण संस्थान में इ0आर के गोयल सचिव की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों को रोटेरी क्लब अचीवर्स की ओर से शिल्पी गुप्ता,यशु गोयल,आकृति एवं विवेक गुप्ता द्वारा सर्दी में बच्चो को गर्म जर्सी का वितरण किया गया तथा इनरव्हील क्लब इरा की ओर से उषा जी , संतोष, रेखा गर्ग एवं बबीता सिंघल द्वारा समस्त दिव्यांग बच्चों को जुराब तथा संस्थान के स्टाफ को जूट के थैले वितरित किए गए। दोनो क्लब की पदाधिकारी मातृ शक्ति द्वारा संस्थान की शिक्षिकाओ, प्रधानाचार्य एवं संस्थान के संचालक मंडल का धन्यवाद किया। संस्थान की ओर से नरेश कुमार गुप्ता प्रभारी उप मंत्री एवं रामबीर सिंह सदस्य कार्यकारणी द्वारा बहन शिल्पी एवं अन्य उपस्थित मातृ शक्ति का समय समय पर संस्थान को किये जाते रहे उनके योगदान पर धन्यवाद प्रकट किया तथा भविष्य मे भी इसी तरह संस्थान से जुडे रहकर योगदान की आशा प्रकट की। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने मे ब्रजमोहन शर्मा प्रधानाचार्य, मीना, जीवनी, शारदा, शर्मिष्ठा, शिवानी शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। आयोजन के अंत मे नरेश गुप्ता एवं रामबीर सिंह द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
गीता पाठ में धर्मपे्रेमियों ने लिया भाग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की सद्प्ररेणा/आशीर्वाद एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से गीता जयन्ती महोत्सव तक प्रतिदिन किये जा रहे गीतापाठ की श्रृंखला मे भव्य गीता पाठ व भजन भाव शाम 6 से दक्षिणी कृष्णापुरी मे होतीलाल शर्मा के सौजन्य से आयोजित किया गया। जिसमे काफी संख्या मे धर्म प्रेमी जनो ने भाग लिया । जिसमे सर्व प्रथम विधिवत पूजन तथा दीप प्रज्वलन के उपरांत अतुल गर्ग द्वारा गणेश स्तुति , महामंत्र ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप व गीता जी के चतुर्थ अध्याय ( ज्ञानकर्मसंन्यासयोग) का पाठ श्रद्धा भाव पूर्वक कराया गया। रामबीर सिंह द्वारा चतुर्थ अध्याय के प्रेरक सार संकेत के बारे बताया गया कि कर्म योग का उपदेश सृष्टि के प्रारम्भ से ही साथ; तथा गीतापाठ करने के लाभ भी बताये गये। तत्पश्चात भजनों की श्रृंखला में सुभाष गर्ग द्वारा मेरे नाथ तुम हो , रे मन कर ले गीतापाठ यही तेरे काम आयेगा, शिव कुमार जी द्वारा कृष्ण महिमा, रविन्द्र वर्मा द्वारा राधा जी का गुणगान ,अजय गर्ग वर्मा द्वारा भक्तो के घर भी साँवरे आते रहा करो ,त्रिलोकचंद सिंघल द्वारा गीता जी पर कुछ मदनमोहन मालवीय जी एवं पोद्दारजी के कुछ स्मरण बताये ।प्रसिद्ध भजन गायक राजेश वर्मा के भजनों ने सभी उपस्थित श्रोताओ को भक्ति रस मे सराबोर कर दिया गया। प्रतिदिन गीता जयन्ती तक नगर के अलग-अलग इलाको मे गीतापाठ करके घर -घर गीता, हर घर गीता का जो समाज कल्याण का प्रयास किया जा रहा है उसके लिए गीतापाठ परिवार के सदस्यो को गीता दैंनंदिनी भेंट कर सम्मानित किया गया । संजय अरोरा द्वारा आरती कराकर तथा शर्मा परिवार द्वारा प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम को विश्राम दिया गया। गीतापाठ के सफल बनाने में अतुल कुमार गर्ग, रामबीर सिंह , सुभाष गर्ग, मीनाक्षी गर्ग, अखिलेश अग्रवाल, हरी रतन शर्मा ,महेंद्रदत्त वत्स,रीता शर्मा , सुनीता वर्मा ,अरुण शर्मा, सरोज सिंघल , होतीलाल शर्मा, रवींद्र वर्मा , शिवम कुमार , दक्ष संजीव वर्मा, संजय अरोरा, राजेश वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा यह जानकारी अतुल कुमार गर्ग महामंत्री श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर ने दी।
गुरूगोरक्षनाथ सर्वोच्च सम्मान विश्व हिन्दू महासंघ मुफ्फरनगर जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा को मिला
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।विश्व हिन्दू महासंघ मुज़फ्फरनगर जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा को गोरखपुर में हुए तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू सम्मेलन एवं प्रांतीय अधिवेशन में उनके संगठन के प्रति लगन और कार्य निष्ठा एवं जनपद में संगठन को नई पहचान दिलाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अस्मिता भंडारी, प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति, हस्तिनापुर संभाग प्रभारी पंकज वालिया द्वारा गुरू गोरक्षनाथ सर्वॉच्च सम्मान देकर सम्मानित किया गया और उनको उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। वही राजेश शर्मा ने कहा गोरखपुर की पावन धरा पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन एवं प्रांतीय अधिवेशन बहुत ही शानदार और सफल रहा जिसमें देश-विदेश से और संपूर्ण भारत से हज़ारों लोगों ने प्रतिभाग किया तथा बताया की गुरू गोरक्षनाथ सर्वॉच्च सम्मान व्यक्ति को जीवन में एक ही बार मिलता है और मेरे लिए यह गर्व की बात है यह सम्मान मुझे विहिम की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया श्रीमती अस्मिता भंडारी, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भिखारी प्रजापति, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, संभाग प्रभारी पंकज वालिया के शुभ हाथों से मिला है मैं आप का ह्रदय से धन्यवाद करता हूँ और यह सम्मान मैं मंडल प्रभारी डा. सतीश गौतम, मातृशक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती आशा सब्बरवाल, मेरे राजनीतिक गुरू नरेंद्र सिंह पंवार एवं जनपद के सम्मानित विहिम के पदाधिकारीगण/मातृशक्ति,सभी शुभचिंतकों एवं सदस्यों को समर्पित करता हूँ क्योंकि यह सम्मान आप सभी के आशीर्वाद से मिला है आप सभी के समर्थन और एक जुटता से हमने हर प्रस्तिथि का सामना किया है और संगठन को जनपद मुज़फ्फरनगर में वटवृक्ष की तरह मजबूती से स्थापित रखा है और में विहिम के वरिष्ठ पदाधिकारीयों को विश्वास दिलाता हूँ भविष्य में भी संगठन और भव्य बनाएंगे तथा जिला,ब्लाक,तहसील,नगर एवं वार्ड स्तर पर गठन कर जिले में दस हज़ार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखेंगे जल्दी ही जनपद में सदस्य अभियान चालू किया जायेगा और जिनकी आस्था गोरक्षपीठाधिश्वर परम् आदरणीय योगी जी महाराज एवं विश्व हिन्दू महासंघ में है उनको संगठन से जोड़कर लक्ष्य पूरा किया जायेगा और संगठन में जिम्मेदारीयाँ भी दी जाएंगी।
एसआईआर को लेकर हुई बैठक
खतौली। विधानसभा में समस्त मंडल अध्यक्षों व शक्ति केंद्र संयोजकों के साथ खतौली विधानसभा संयोजक श्री बृजेश रस्तोगी जी (मतदाता गहन पुनरीक्षण) एस ए आर को लेकर हुई विशेष बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा संयोजक बृजेश रस्तोगी एस ए आर और मुख्य अतिथि मनोज लोहड़ा वरिष्ठ भाजपा नेता रहे। बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष खतौली प्रवीण ठकराल ने किया। बैठक में विशिष्ट अतिथि खतौली मंडल प्रभारी डॉक्टर तुलसी भारद्वाज जी रही। बैठक में जानसठ से निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता मंडल अध्यक्ष रोहित खत्री मंडल संयोजक एमएलसी स्नातक ठाकुर प्रदीप राणा शामिल हुए हुए। खतौली विधानसभा के समस्त मंडल अध्यक्ष बंधु व शक्ति केंद्र संयोजक शामिल हुए।
कांस्य पदक विजेता शूटर असद अली को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । शूटिंग के क्षेत्र में ज़िले का नाम रोशन करने वाले शूटर सयद असद अली को ज़िलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सम्मानित किया। पारस नाथ स्ट्रीट निवासी असद अली ने हाल ही में पटियाला में आयोजित 0175 वीं समस्त भारत प्रतिस्पर्धा में असद अली ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में अपने सटीक निशाने का प्रदर्शन करते हु तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक अपने नाम किया। ज़िलाधिकारी उमेश मिश्रा ने असद अली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और स्वयं उन्हें पदक पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएम ने असद अली की हौसला अफजाई करते हुए भविष्य में भी इसी तरह ज़िले और प्रदेश का नाम रोशन करने का ओर युवाओं को भी प्रेरित करने की अपील की।
जनसुनवाई में एसएसपी ने किया समस्याओं का हल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । शासन द्वारा निर्गत आदेशों-निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। शासन द्वारा निर्गत आदेशों-निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जन शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही महिला अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल क्विक रिस्पॉंस टीम (महिला विंग) को मौके पर भेजा गया।
भंडारे के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन
अंतिम दिन हुआ सुदामा चरित्र का वर्णन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । सनातन धर्म सभा भवन निकट झांसी की रानी पर आयोजित कथा में कथावाचक परम पूज्य श्री 108 गुरू जी सुधाकर जी महाराज ने कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र का वर्णन किया। महाराज जी ने सुदामा चरित्र का वर्णन परंपरागत रूप से किया, जिसमें भगवान कृष्ण और उनके परम भक्त सुदामा की मित्रता और भक्ति का संदेश मिलता है। विभिन्न आयोजनों में कथा के समापन पर आरती एवं पूर्ण आहूति के साथ भंडारे (सामूहिक प्रसाद वितरण) का आयोजन भी किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया और कथा का समापन आनंद, सत्संग एवं मंगल वातावरण में हुआ।श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन की झलकियां सुदामा चरित्र का वर्णन मे महाराज ने कहा कि इस दिन कथा में सुदामा के जीवन का विस्तार से वर्णन बताया जिसमें उनकी दरिद्रता के बावजूद कृष्ण पर अटूट विश्वास, द्वारिका पहुंचना, और मित्रवत मिलन की कथा सम्मिलित होती है कथा के अंतिम दिन समापन समारोह में भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन के दौरान यह संदेश दिया गया कि भगवान सदैव अपने भक्तों की सच्ची भक्ति और प्रेम को स्वीकारते हैं। ऐसी कथाओं से समाज में भक्ति, मित्रता और सेवा की भावना प्रबल होती ह।इस प्रकार, हाल ही में आयोजित कई श्रीमद् भागवत कथाओं में भी यही क्रम देखने को मिला है कि अंतिम दिन सुदामा चरित्र के साथ कथा का समापन और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने भक्ति और आनंद की अनुभूति की। आज की कथा में मुख्य अतिथि के रूप में सुधीर कश्यप समाजसेवी, स. सतनाम हंसपाल समाजसेवी, सचिन अग्रवाल पटाखे वाले, यजमान के रूप में श्रीमती एवं श्री देवेंद्र गर्ग, श्रीमती एवं श्री नितिन मित्तल, श्रती एवं श्री दीपक शर्मा, श्रीमती एवं श्री राजीव गर्ग रहे।
पं. चेतन जोशी के वादन से मुजफ्फरनगर के छात्रा मंत्रामुग्ध
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । भारतीय शास्त्रीय संगीत को युवा पीढ़ी से जोड़ने के उद्देश्य से, भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्पीक मैके के तत्वावधान में एक अद्वितीय एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार और भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दोपहर 12ः30 बजे शुरू हुए इस भव्य आयोजन में, पंडित चेतन जोशी का साथ प्रख्यात तबला वादक पंडित रजनीश मिश्रा ने दिया। दोनों कलाकारों की लयबद्ध जुगलबंदी ने सभागार में मौजूद छात्र-छात्राओं और अतिथियों के हृदय में संगीत की एक अमिट छाप छोड़ी। छात्रों ने पहली बार इतने करीब से शास्त्रीय संगीत के सार का अनुभव किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर वंदना शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर महान कलाकारों का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष सहयोग के लिए स्पीक मैके के नेशनल चेयरपर्सन डॉक्टर राधामोहन तिवारी का विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं अविष्का वर्मा एवं अनन्या धीमान ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राधामोहन तिवारी, मृदुला मित्तल, नीति मित्तल और भावना सिंगल ने की। इस सांस्कृतिक समागम ने न केवल विद्यार्थियों के मन में भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति नई रुचि जागृत की, बल्कि कला-संस्कार और सांस्कृतिक चेतना को भी सशक्त किया। विद्यालय परिवार ने इस सफल प्रयास के लिए सभी सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।
एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एम0बी0ए0 के छात्र / छात्राओं के लिये फाइनेंस विषय पर कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।एस. डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एम0बी0ए0 के छात्र / छात्राओं को विख्यात कम्पनी द्वारा विभिन्न फाइनेंस के पदो पर प्लेसमेंट किया गया। जिसमें फाइनेंन्स कम्पनी के द्वारा एम0बी0ए0 के छात्र / छात्राओं के लिये तीन चरण के माध्यम से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता, मैनेंजर मि० दीपक अरोरा द्वारा किया गया। उन्होनें अपनी कंपनी की उपलब्धियों तथा उपकरण विशेषता, गुणात्मक परिवर्तन, कार्य प्रणाली तथा रोजगार की सम्भावनाएं, सुविधायें एवं सेवाओं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी छात्रों को देकर उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित किया । प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा कॉलेज छात्रों को पांरपरिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के विभिन्न आयामों के लिये भी तैयार करता है अर्थात छात्र / छात्राओं को प्लेसमेंट के लिये अनुसार तैयार तैयार किया जाता है। उनके कोर्स में उन विषयों को शामिल किया जाता है, जिससे छात्र मार्केट डिमांड के हो सकें तथा उन्हें अध्ययन के दौरान शिक्षा व प्रबंधन के पाठ्यक्रमों में समय-समय पर स्किल डेवलपमेंट के सेमिनार भी आयोजित किये जाते है, ताकि छात्रों को रोजगार व प्रतियोगिताओं में भी लाभ मिले। अंत मे इन्होनें इस सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य में निरन्तर आगे बढने का आर्शीवाद दिया । कार्यक्रम में प्लेसमेंट कोर्डिनेटर पारूल कुमार व को कोर्डिनेटर आस्था सिंघल एवं तुषार भारद्वाज ने इस अवसर पर बताया कि इस तरह की विभिन्न प्रक्रियाओं से छात्र / छात्राओं का उत्साहवर्धन होता है तथा उन्हे अध्ययन के दौरान ही बडी-बडी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों मे काम करने का अवसर मिलता है ओर उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में फाइनेंन्स कम्पनी द्वारा छात्र / छात्राओं का चयन फाईनेंन्स के विभिन्न पदो के लिये कराया गया। कम्पनी ने तीन प्रणालियों, जिसमें पहले चरण के द्वारा एप्टीट्यूड टैस्ट में फाईनेंन्स के लगभग 18 छात्र / छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमे 09 छात्र / छात्राओं का द्वितीय चरण सामूहिक चर्चा (ग्रुप डिस्कशन) के लिये चयन हुआ एवं 07 छात्र / छात्राओं का चयन तृतीय चरण साक्षात्कार के लिये हुआ और छात्र / छात्रायें सुनिधि सिंगल, आदित्य कुशवाहा, लक्ष्मी पपनोई, गुंजन वर्मा, गायत्री चैधरी, सुहानी, ईशा जयंत को चयन के पश्चात् कार्यशैली के बारे मे प्रशिक्षण देकर विभिन्न शाखाओं मे नियुक्ति दी जायेंगी । कार्यक्रम में संकाय सदस्य रितू मित्तल, डा० विभूति अग्रवाल, मुकुल जैन, देवेश गुप्ता, महिमा मंगल, आदित्य कश्यप, जितेन्द्र कुमार, उमंग शर्मा, अन्नु त्यागी, आयुष गुप्ता, विवेक सैनी आदि समस्त शिक्षकगण व स्टॉफगण एवं अधिकांश छात्र / छात्रायें उपस्थित रहें ।
19 का किसान दिवस कार्यक्रम हुआ निरस्त
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।उप कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही ने बताया है की प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस जनपद स्तर पर मनाये जाने के निर्देशों के क्रम में जनपद के किसान भाइयों की समस्याओं का निस्तारण कराने के उदेश्य से माह नवम्बर, 2025 में दिनांकः 19.11.2025 दिन तृतीय बुधवार को किसान दिवस दोपहर 12 बजे से जनपद स्तर पर जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित किया जाना था, जो प्रधानमंत्री जी द्वारा (21 वीं किस्त) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का कार्यक्रम लाईव दिखाये जाने एवं जनपद में एस०आई०आर० में जनपद के अधिकांश अधिकारियों की डयूटी लगी होने के कारण जिलाधिकारी महोदय द्वारा दि. 19.11.2025 किसान दिवस निरस्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।
हादसे में युवक की मौत, तीन घायल
दूध के टैंकर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, इलाज जारी
पुरकाजी। पुरकाजी-लक्सर हाईवे पर झबरपुर मोड़ के पास देर रात एक सड़क हादसा हुआ। दूध के टैंकर ने एक बाइक पर सवार चार युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर के सुभाषनगर निवासी सचिन पुत्र सुखबीर सिंह, कुटबा, शाहपुर के गांव गोयला निवासी नीटू पुत्र शिखानंद, देवबंद के गांव शाखन निवासी सोनू पुत्र बल सिंह और सौरभ पुत्र मांगेराम, शाखन, देवबंद एक बाइक पर सवार होकर पुरकाजी से शेरपुर अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। जब ये युवक पुरकाजी-लक्सर हाईवे पर झबरपुर मोड़ के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। नीटू, सौरभ और सोनू को गंभीर हालत में एम्बुलेंस की मदद से पुरकाजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक सचिन के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सचिन स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने यह भी बताया कि बाइक सवार चारों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। जिससे यह सचिन की मौके पर ही मौत हो गई।


