Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: चुनावों में सप्लाई के लिए लाई अवैध शराब जब्त, शाहिद उर्फ चुहिया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । (Muzaffarnagar News) विधानसभा चुनावों में सप्लाई के लिए लाई गयी अवैध शराब को पुलिस ने जब्त किया है। रतनपुरी क्षेत्र में जहां केएफसी के बंद पडे होटल में हरियाणा के चंडीगढ से तस्करी कर लाई गयी लाखों की शराब को स्टाक किया गया था वहीं कोतवाली पुलिस ने भी भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने कई शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

चौकी प्रभारी रोहाना उपनि० अखिल चौधरी द्वारा आरोपी सुबोध पुत्र राजेश निवासी मौ० रामपुरी थाना को०नगर,मु०नगर को थामना दाण्डी कट से करीब ५० मीटर आगे अण्डर पास की ओर चौकी क्षेत्र रोहाना से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से बरामदगी ४५ अदद पव्वे देशी शराब दिल से मार्का शराब बरामद की गयी।

इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पुलिस के द्वारा १० पेटी ( कुल ४०० पव्वे) देशी शराब हरियाणा मार्का शराब सहित दो शातिर अपराधियों की गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में वांछित अपराधियों व चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम आखलौर शमशान घाट की दीवार के पास से दो शातिर अपराधी ब्रजपाल पुत्र निहाल सिंह नि० मतौली थाना देवबंद सहारनपुर विजय सिंह पुत्र जय सिंह नि० आखलौर थाना कोतवाली नगर मु०नगर को १० पेटी कुल ४०० पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त गण ने पूछताछ पर बताया कि हम दोनो दोस्त है और गन्ने की छोल के मौसम व चुनाव के माहौल मे बाहर राज्य से शराब खरीदकर लाकर थोडे से मुनाफे मे बेच देते है और मुनाफा आपस में बांट लेते हैं। अभियुक्त गण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में ब्रजपाल पुत्र निहाल सिंह नि० मतौली थाना देवबंद सहारनपुर, विजय सिंह पुत्र जय सिंह नि० आखलौर थाना कोतवाली नगर मु०नगर बताया। जिनके कब्जे से १० पेटी देशी शराब रसीला संतरा हरियाणा मार्का कुल ४०० पव्वे बरामद हुए।

गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम उ०नि० अखिल चौधरी, का० तरुण पाल, का मो० अलीम, का सचिन कुमार तेवतिया शामिल रहे।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए शराब माफियाओंध्तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उ०नि० शिवराज तोमर व उ०नि० चतर सिंह आजाद हेड कांस्टेबल संजय कुमार मय जीप सरकारी चालक हैड कांस्टेबल लोकेंद्र द्वारा विधानसभा चुनाव में अवैध शराब की तस्करी करने जाते हुए अभियुक्त शाहिद उर्फ चुहिया पुत्र जफर निवासी मोहल्ला देवीदास ढाकन चौक कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को बंद पड़े केएफसी होटल से गिरफ्तार किया गया है।

जिसके कब्जे में ११ पेटी (कुल १३१ बोतल) अंग्रेजी शराब हरयाणा मार्का र्क्रष्टश्व ७ शराब व ६ पेटी (कुल २४८ पव्वे) अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का वह १३ पेटी (६२० पव्वे) देसी शराब हरियाणा मार्का कीमत लगभग १००००० बरामद हुई। अभियुक्त पर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।

वहीं थाना भोपा पुलिस द्वारा जंगल ग्राम शुक्रताल खादर से अवैध शराब भट्टी को जब्त करते हुए ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में गुरदित्ता सिंह उर्फ भूरी पुत्र स्व० जसवंत सिंह निवासी शिवधाम कालौनी शुक्रताल थाना भोपा,जनपद मुजफ्फरनगर जिसके कब्जे से १००० लीटर शराब खाम, १२०० लीटर लहन (मौके पर नष्ट किया गया), शराब बनाने के उपकरण- ०४ ड्रम प्लास्टिक बडे, ०६ ड्रम लोहा बडे, ०१ भगोना एल्यूमीनियम, प्लास्टिक पाईप, ०१ कनस्तर, ०१ प्लायी मिट्टी, ०१ कीप प्लास्टिक, ०१ मग, ०१ पतीला एल्यूमीनियम, ०१ बाल्टी प्लास्टिक आदि बरामद किया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 4 =