समाचार (Muzaffarnagar News)
अवैध मिटटी खनन पुलिस का चला चाबुक
रोहाना(Regional News)।शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सादपुर के जगलो से अवैध खनन करते हुए मिट्टी से भरे दो टैक्टर-डंफरो को मौके से पकड़कर पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरु कर दी गई है। जो काम जिले के खनन अधिकारियों को करना चाहिए वह काम पुलिस कर रही है।
रोहाना चौकी प्रभारी अनिल तौमर ने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह को जंगलों में गस्त के दौरान सादपुर में अवैध खनन से भरे दो टेक्टर डंफरो को मौके से पकड़कर हिरासत में ले लिया है। मुताबिक बताया गया है कि रोहाना पुलिस की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ। अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
मुठभेड़ में शातिर चोर घायल
जानसठ। (Regional News)।जिले के जानसठ थाना क्षेत्र में बीते दिनों निर्माणाधीन पंचायतघर में हुई बैटरी चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। बीती रात चौकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध अपराधियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं रुके। बदमाशों से इस मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ, जिसे दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में व्यापक कॉम्बिंग चला रही है।
सीओ जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना जानसठ पुलिस ने ग्राम तालड़ा में निर्माणाधीन पंचायतघर से हुई बैटरी चोरी की वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई 03 बैटरियां, घटना में प्रयुक्त 01 पल्सर मोटरसाइकिल तथा 01 अवैध तमंचा (315 बोर) मय एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। बताया कि 16/17 नवंबर 2025 की रात ग्राम तालड़ा स्थित निर्माणाधीन पंचायतघर से अज्ञात चोरों ने ई-रिक्शा की 08 बैटरियां और 01 अल्टीनेटर चोरी कर लिया था। इस संबंध में थाना जानसठ पर मुकदमा दर्ज किया गया था और घटना के अनावरण हेतु एक विशेष टीम गठित की गई थी।
थाना प्रभारी राजीव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम बीती रात जानसठदृखतौली मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि चोरी की घटना में शामिल दो आरोपी पल्सर मोटरसाइकिल पर बसाईच की ओर से आने वाले हैं। पुलिस टीम ने बसाईच कट पर घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। कुछ देर बाद दिखाई दी संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार तेजी से पीछे मुड़कर भागने लगे। पीछा करने पर मोटरसाइकिल एक सूने पड़े कोल्हू के पास अनियंत्रित होकर गिर गई। आरोपियों ने पुलिस पर जानलेवा फायर झोंकते हुए खेतों की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश सादिक पुत्र कल्लु गुलाबनगर थाना सिविल लाइन रुड़की घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार होने में सफल रहा। सीओ ने बताया कि पकड़ा गया सादिक एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में जिले के चार थानों में सात मुकदमे दर्ज पाये गये हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सादिक ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर 16/17 नवंबर की रात पंचायतघर से 08 बैटरी और 01 अल्टीनेटर चोरी किया था। आज वे उन बैटरियों को बेचने के इरादे से जा रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
चला वाहन चैकिंग अभियान
जानसठ।(Regional News)। रामराज पुलिस ने जमालपुर गंगनहर पटरी पर दोपहिया वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ जानसठ यतेंद्र सिंह नागर के दिशा-निर्देश पर की गई। रामराज थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने जमालपुर गंगनहर पटरी पर आने-जाने वाले दोपहिया वाहनों की गहनता से जांच की। इस दौरान एसआई शिवकुमार ने वाहनों को रोककर उनके आवश्यक कागजात चेक किए और तलाशी ली। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ दोपहिया वाहन चालकों के चालान भी काटे गए। रामराज थाना प्रभारी ने बताया कि यह चेकिंग अभियान क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
प्रतियोगिता के विजेताओं को साइकिलें मिलीं
चरथावल।(Regional News)। कस्बे में स्थित राजकुमार अशोक कुमार सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान गीता जयंती के उपलक्ष्य में पिछले वर्ष हुई प्रतियोगिता के लिए दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष पवन गोयल ने गीता के पठन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से गीता से संबंधित प्रश्न भी पूछे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रह्मपाल ने सभी उपस्थित अतिथियों का परिचय कराया और आभार व्यक्त किया।प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर और सीनियर दो वर्गों में किया गया था। सीनियर वर्ग में मानवी और जूनियर वर्ग में तन्वी आर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन दोनों विजेताओं को रोटरी क्लब की ओर से साइकिलें देकर सम्मानित किया गया। सीनियर वर्ग में संयम और अनिरुद्ध ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिन्हें रोटरी क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। जूनियर वर्ग में आदित्य को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के पदाधिकारी अभय जैन (अध्यक्ष), आदेश गर्ग (प्रबंधक) और मनीष गर्ग (उपाध्यक्ष) सहित राजेंद्र, अनुराग, कुशल, रमेश और विपिन सिंह जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक त्यागी ने किया।
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने पेश की निर्धन बेटी का विवाह कराकर मिसाल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जनपद मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसने जनमानस के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत कर दिया है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक गरीब परिवार की बेटी का विवाह न केवल संपन्न कराया गया, बल्कि पुलिस ने स्वयं सभी परंपरागत और आवश्यक व्यवस्थाएँ भी सुनिश्चित कीं।
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने सोमवार को समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए नई मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक गरीब परिवार की बेटी का विवाह पूरी रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने विवाह से जुड़ी हर व्यवस्था को स्वयं संभाला और परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई। नई मंडी थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने विवाह स्थल की सजावट से लेकर भोजन, कन्यादान, उपहार, अतिथियों के स्वागत और संपूर्ण कार्यक्रम की देखरेख तक हर जिम्मेदारी निभाई। यह सुनिश्चित किया गया कि विवाह की हर रस्म सम्मानपूर्वक और परंपरा के अनुरूप पूरी हो। विवाह के अवसर पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस का कर्तव्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंद और कमजोर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना भी हमारी जिम्मेदारी है। मुज़फ्फरनगर पुलिस जनमानस के साथ हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल पुलिस की समाज सेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विवाह समारोह के दौरान पुलिस टीम लगातार परिवार के संपर्क में रही और किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा। इस कदम से न केवल गरीब परिवार को राहत और सम्मान मिला, बल्कि जिले के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान भी बढ़ा है। समाज के कमजोर वर्गों के लिए इस प्रकार की पहल को जनपदवासियों ने बेहद सराहा है। मुज़फ्फरनगर पुलिस का यह प्रयास न सिर्फ एक सामाजिक सेवा का उदाहरण है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि सुरक्षा के साथ-साथ संवेदनशीलता भी पुलिसिंग का अहम हिस्सा है।
भारतीय संस्कृति के प्राण है यज्ञ और योग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।यज्ञ और योग भारतीय संस्कृति के प्राण हैं। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य के जन्मदिन पर यज्ञ के ब्रह्मा यज्ञदत्त आर्य ने व्यक्त किए। भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य के जन्मदिन पर वैदिक मंत्रों से सभी साधक एवं साधिकाओं ने यज्ञ में आहुति देकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर पर यज्ञ के ब्रह्मा एवं योग शिक्षक और खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञदत्त आर्य ने कहा कि गुरुजी का जीवन यज्ञ और योग के लिए समर्पित है और हम सबको यज्ञ और योग की प्रेरणा देने के लिए ही उन्होंने अपने जन्मदिन को यज्ञ के द्वारा मनाया। गुरुजी हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। हम सबको इनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में यज्ञ और योग को आत्मसात करना चाहिए। यज्ञ और योग भारतीय संस्कृति की मानव मात्र के कल्याण के लिए अनुपम देन है।
यज्ञ के यजमान योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने इस अवसर पर सभी योग साधक एवं साधिकाओं को पंच महा यज्ञो ब्रह्म यज्ञ,देव यज्ञ,पितृ यज्ञ, अतिथि यज्ञ एवं बलिवैश्वदेव यज्ञ को प्रतिदिन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने उन्होंने बताया कि यज्ञ हमारी संस्कृति है और प्रतिदिन घर में यज्ञ करने से घर के 96ः बीमारी के कीटाणु नष्ट हो जाते हैं। आज वैज्ञानिक भी यज्ञ पर परीक्षण करने के बाद बता रहे हैं कि एक तोला देसी गाय के घी से हवन करने से एक लाख टन ऑक्सीजन पैदा होती है जो पर्यावरण प्रदूषण से हमें निजात दिलाने में सर्वात्तम साधन है।हमें अपने जीवन में त्याग, तपस्या, परोपकार ,देशभक्ति दया, करूणा, सहनशीलता आदि मानवीय गुणों से परिपूर्ण कर आदर्श जीवन जीना चाहिए । इस अवसर पर डॉक्टर जीत सिंह तोमर, यज्ञदत्त आर्य एवं केंद्र प्रमुख कुलदीप मित्तल आदि ने योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य को उपहार एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। काफी संख्या में योग साधक एवं साधिकाओं ने यज्ञ में आहुति देकर धर्म लाभ उठाया। जिसमें मुख्य रूप से यशपाल बरवाला ,जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर , जिला मंत्री आचार्य रामकिशन सुमन , क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी, योग शिक्षक कवींद्र बालियान ,रविंदर धीमान ,वीर सिंह, देवेंद्र बालियान, केंद्र प्रमुख नीरज बंसल, अशोक मित्तल, राकेश गोयल ,डॉक्टर अक्षय बालियान ,डॉक्टर आशीष मिश्रा, विपुल सहरावत ,मुनेश मान ,रविता भारती, मंजू चौधरी, रेशु जैन ,वैशाली जैन आदि काफी संख्या में गणमान्य लोगों ने भाग लिया। अंत में योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।
नहर पुल पर कार-बाइक भिड़ंतः दंपति घायल
मोरना।(Regional News)। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलडा़ में गंग नहर पुल के पास एक सड़क हादसा हो गया। सिंचाई विभाग के डाक बंगले के सामने एक कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दंपति घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, दंपति अपनी बाइक से उत्तराखंड जिले की ओर से खतौली की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे बेलडा़ पुल पर पहुंचे, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दंपति सड़क पर गिरकर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे की गंभीरता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत घायलों को उठाया और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
संस्कृत भारतीय जीवन की आत्मा
े शुकतीर्थ में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ शुभारंभ
मोरना। छछरौली में श्श्रीमद् भागवत के विविध आयाम भारतीय ज्ञान परम्परा के परिप्रेक्ष्य मेंश् विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में आयोजित इस संगोष्ठी का उद्घाटन पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने मां वाग्देवी सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि संस्कृत भारतीय जीवन और संस्कृति की आत्मा है। उन्होंने संस्कृत के महत्व पर प्रकाश डाला। यह संगोष्ठी चतुर्वेद संस्कृत प्रचार संस्थान-काशी, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान-लखनऊ तथा भागवत पीठ शुकतीर्थ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ वटुक विद्यार्थियों के वैदिक मंगलाचरण और वेदस्तुति के साथ हुआ। संगोष्ठी की अध्यक्षता चातुर्वेद संस्कृत प्रचार संस्थान-काशी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी ने की। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो. अभिराज राजेंद्र मिश्र मुख्य अतिथि रहे। केंद्रीय विश्वविद्यालय-दिल्ली के प्रो. काशीनाथ न्योपाने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के संस्कृत विभाग समन्वयक प्रो. वाचस्पति मिश्र और बागपत से डॉ. साधुराम शर्मा अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बागपत से आए डॉ. अरविंद कुमार तिवारी ने किया। इस दौरान मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर, श्री शुकदेव भगवान का चित्र और अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
मोबाइल चोरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।थाना नई मंडी क्षेत्र के टिकैत चौक के पास भाजपा जिला मंत्री सचिन सिंघल अपनी गाड़ी चला रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक व्यक्ति ने गाड़ी पर जोर से हाथ मारा। आवाज सुनकर सचिन सिंघल तुरंत गाड़ी रोककर नीचे उतरे और पीछे की ओर चले गए। इसी मौके का फायदा उठाते हुए वह व्यक्ति तुरंत गाड़ी की दूसरी ओर से आगे पहुंचा और गाड़ी में रखा करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का मोबाइल फोन तथा 200 नकद उठाकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
सड़क का निर्माण शुरू
चरथावल।(Regional News)। कई वर्षों से लंबित रजवाहे के किनारे की सड़क का निर्माण कार्य अब शुरू हो गया है। इससे स्थानीय किसानों को बड़ी राहत मिली है। यह सड़क मुजफ्फरनगर के बहेड़ी न्याय पंचायत क्षेत्र में स्थित है। रोहाना मार्ग से लेकर मालीरा पेट्रोल पंप तक रजवाहे के किनारे बनी यह सड़क लंबे समय से खराब हालत में थी, जिससे किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय किसानों ने सड़क की खराब स्थिति को लेकर कई बार संबंधित विभाग को शिकायत की थी। उनकी लगातार मांग के बाद आखिरकार विभाग ने इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। सड़क के सुचारू रूप से बन जाने से अब किसानों को अपने खेतों में आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी। इससे उनका समय और श्रम दोनों बचेगा।
पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
चरथावल। चरथावल पुलिस ने एक फरार वारंटी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वारंटी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई। प्रमोद कुमार कसियारा गांव, चरथावल थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सदर के सघन पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चरथावल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह और कांस्टेबल राजेश कुमार की टीम ने गश्त के दौरान उसे उसके घर से पकड़ा। प्रमोद कुमार के खिलाफ माननीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश, कोर्ट नंबर 04, मुजफ्फरनगर द्वारा गैर-जमानती वारंट (छठॅ) जारी किया गया था। यह वारंट वाद संख्या 2782/24, अपराध संख्या 1808/21, धारा 135 म्स् ।ब्ज् से संबंधित था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रमोद कुमार पुत्र शोभाराम है, जो कसियारा, थाना चरथावल, जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ मामला दर्ज है। पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
लंबा अजगर खेतों में तेज रफ्तार से दौड़ता दिखा, ग्रामीण सहमे
पुरकाजी।(Regional News)। थाना क्षेत्र के खादर इलाके में इन दिनों एक विशालकाय अजगर चर्चा का विषय बना हुआ है। दो दिन पुरानी बताई जा रही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 12 से 15 फीट लंबा अजगर खेतों में तेज रफ्तार से दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अजगर की यह गति देखकर ग्रामीण भी दंग रह गए।
घटना उस समय हुई जब कुछ ग्रामीण खेती का काम कर रहे थे।अचानक उनकी नजर एक भारी-भरकम अजगर पर पड़ी।अजगर की गतिविधियां इतनी तेज थीं कि कुछ ग्रामीणों ने कहाकृ“इतनी तेजी से दौड़ता अजगर पहली बार देखा है।”काफी देर तक खेत में उसकी आवाजाही रही और पूरे खादर इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक, गर्मियों में खादर के जंगल और नदी किनारों पर अजगर दिखाई देना आम बात है।लेकिन इतना बड़ा अजगर और उसकी इतनी तेज रफ्तार ऐसी घटना पहले किसी ने नहीं देखी थी। कुछ देर बाद अजगर को पास की एक नाली में पानी नजर आया और वह सीधे उसमें घुस गया।गंदे पानी में खुद को छिपाते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। सबसे हैरानी की बातकृइतना बड़ा अजगर दिखने के बावजूद किसी भी ग्रामीण ने वन विभाग को सूचना देना जरूरी नहीं समझा। अब सोशल मीडिया पर ग्रामीणों की लापरवाही और जागरूकता की कमी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग भी हरकत में आया।अधिकारियों ने कहा- अगर हमें समय पर सूचना मिल जाती, तो टीम भेजकर अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सकता था।” ऐसे विशाल अजगर का आबादी के पास घूमना खतरा पैदा कर सकता है। विभाग ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और पूरे खादर क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। वन विभाग और पुलिस ने मिलकर ग्रामीणों से अपील की है अजगर सहित किसी भी जंगली जीव को देखने पर तुरंत सूचना दें। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा- जंगली जीव को देखने पर उसका मज़ाक न बनाएं, न ही भीड़ जुटाएं। इससे खतरा बढ़ता है।
जानसठ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और जनहित के मुद्दों को लेकर एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में जनसंख्या नियंत्रण कानून, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना और जनपद मुज़फ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई। यह ज्ञापन शिवसेना के जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में तहसील प्रमुख शिवसेना दिनेश कुमार द्वारा सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि देश में तेज़ी से बढ़ती जनसंख्या एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, इसलिए केंद्र सरकार को प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना चाहिए।
इसके साथ ही किसानों, मज़दूरों और व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की तत्काल स्थापना की मांग उठाई गई। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि स्थानीय जनता की भावना को देखते हुए जनपद मुज़फ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में चेतन देव आर्य, सुंदरलाल, श्यामवीर सिंह, दुष्यंत कुमार, अरजान सिंह, सोमवीर, सोनू, श्यामवीर, राजकुमार, सचिन, वीरू, मनोज, बिजेंद्र, संदीप, दीपक, अंकुर सैनी, अनुज, आशीष, रामफूल, आशिफ़ पाल, यशानंद पाल, जॉनी, रोशन कुमार, प्रिंस कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
सीए मुज़फ्फरनगर ब्रांच द्वारा जीसटी और पीअर रिव्यूर पर किया गया सेमिनार का सफल आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । आईसीएआई की मुज़फ़्फ़रनगर शाखा द्वारा विष्णु विहार, जानसठ रोड स्थित शाखा कार्यालय में जीएसटीआर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
शाखा अध्यक्ष सीए सुरेंद्र कुमार ढींगरा ने मुख्य अतिथि सीए नितिन गुप्ता , वक्ता सीए ध्रुव गोयल एवं सीए मोहित गोलचा ,सत्र अध्यक्ष सीए पवन गोयल, शाखा समिति और उपस्थित सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सेमिनार में स्वागत किया। सेमिनार का शुभारंभ द्वीप प्रजनन एवं सीए मोटो सॉन्ग के साथ किया गया स प्रथम सत्र में दिल्ली से पधारे सीए मोहित गोलचा ने सभी सीए सदस्यों को अपनी प्रैक्टिस में ळैज्त् 9 – 9ब् पर एक व्यावहारिक सत्र प्रदान किया, द्वितीय सत्र में सीए ध्रुव गोयल ने च्म्म्त् त्म्टप्म्ॅ पर एक व्यावहारिक सत्र प्रदान किया एवं उनका मार्गदर्शन किया और उनकी समस्याओं का समाधान किया।
कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ सदस्यों के साथ-साथ नए सीए सदस्य भी उपस्थित रहे। शाखा की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ढींगरा, उपाध्यक्ष सीए सुनील कुमार, सचिव सीए अतुल कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए संजय बंसल,सीकासा अध्यक्ष अन्किता कौशल एवं कार्यकारी सदस्य सीए सागर मंगल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में शहर के सम्मानित सीए अजय अग्रवाल, सीए अंकित मित्तल , सीए संजय जैन,सीए संजय तायल, सीए विपिन कुच्छल, सीए नितिन अग्रवाल, सीए विशाल शर्मा, सीए पवन गोयल, सीए राजीव सिंघल, सीए सुधीर, सीए विपिन संगल, सीए अक्षय वर्मा, सीए अरविंदर भाटिया सहित भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। अंत में, सचिव सीए अतुल कुमार अग्रवाल ने सभी वक्ताओं, मुख्य अतिथि और उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, ष्इस सेमिनार से सदस्यों को न केवल जानकारी प्राप्त हुई, बल्कि उन्हें अपने कौशल को और निखारने का अवसर भी मिला।
विकास कार्यों का निरीक्षण किया
मोरना। (Regional News)।मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर कंडारकर ने ककरौली के चौरावाला गांव में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा संचालित योजनाओं और ग्रामीणों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने पंचायत घर, स्वास्थ्य उपकेंद्र, ओवरहेड टैंक से जलापूर्ति व्यवस्था और लाइब्रेरी का अवलोकन किया। उन्होंने गांव की साफ-सफाई व्यवस्था का भी गहनता से निरीक्षण किया। सीडीओ कंडारकर ने सफाईकर्मियों को नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, जल विभाग के कर्मचारियों को ओवरहेड टैंक की समय-समय पर सफाई और जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि गांव में जल्द ही एक समृद्धि केंद्र स्थापित किया जाएगा। इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार, प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओं से संबंधित सभी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर बीडीओ मोरना विशाखा, ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार उर्फ वीरू, ग्राम पंचायत सचिव योगेश कुमार, अर्जुन सिंह और अंकित सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
सुजड़ू चुंगी पर मिनी बस स्टैंड बनाए जाने की तैयारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।शहर में लगने वाले जाम और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सुजड़ू चुंगी पर मिनी बस स्टैंड बनाए जाने की तैयारी है। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने योजना बनाना शुरू कर दिया है। परियोजना पर लगभग नौ लाख रुपये खर्च होंगे। सुजड़ू चुंगी शहर में एक महत्वपूर्ण जंक्शन है, जहां से खतौली, मेरठ और दिल्ली जैसे शहरों के लिए बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। इसके अलावा शाहपुर, बुढ़ाना, बड़ौत और वाया शामली हरियाणा जाने वाले लोगों के लिए भी यह मुख्य स्थान है। यहां यात्रियों को बस पकड़ने या उतरने के लिए कोई निर्धारित स्थान नहीं होने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने और यात्रियों को एक सुरक्षित और व्यवस्थित स्थान प्रदान करने के उद्देश्य से मिनी बस स्टैंड का निर्माण प्रस्तावित है। अवर अभियंता भरत पाल ने बताया कि प्राधिकरण यात्रियों के लिए इस सुविधा को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रहा है। यात्री शेड का निर्माण, मिलेगी सुविधा रू प्रस्तावित मिनी बस स्टैंड का निर्माण सुजड़ू चुंगी पर किया जाएगा। धनराशि का उपयोग स्टैंड के निर्माण, प्रतीक्षालय, बैठने की व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं के विकास में किया जाएगा। एमडीए का लक्ष्य यात्रियों को एक बेहतर और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करना है। सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा।
सुपर एक्सप्रेस ट्रेन जाएगी अंबाला तक, शालीमार का संचालन शुरू
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। अगस्त से रद्द चल रही शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। इसके अलावा दिल्ली से चलकर वाया मुजफ्फरनगर होकर जालंधर जाने वाली सुपर एक्सप्रेस ट्रेन अब अंबाला तक आवागमन करेगी।जम्मू-कश्मीर में 26 अगस्त को माता वैष्णो देवी मार्ग पर हुए हादसे के बाद जम्मू से राजस्थान जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस का आवागमन बंद था। इससे माता वैष्णो देवी के भक्त परेशान थे। अब एक दिसंबर से इस ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। रेलवे स्टेशन अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि शालीमार ट्रेन मंगलवार सुबह राजस्थान जाने के लिए सुबह आठ बजे पहुंचेगी और बाद में आगे के लिए रवाना होगी। वह राजस्थान से चार दिसंबर को चलकर पांच दिसंबर को जम्मू जाते हुए शाम को पौने आठ बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली से वाया मुजफ्फरनगर होकर जालंधर जाने वाली सुपर एक्सप्रेस भी अब जालंधर न जाकर अंबाला तक आवागमन करेगी। इस ट्रेन के एक दिसंबर से चार माह के लिए रद्द किए जाने वाले आदेश को रेल मंत्रालय ने निरस्त कर दिया है।े
यूपी बोर्ड ने जिले में 77 परीक्षा केंद्रों की सूची की जारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र सूची जारी कर दी है। जिले के 293 विद्यालयों में 77 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के लिए चुना गया चार दिसंबर तक आपत्तियां दर्ज होने के बाद अंतिम रूप से परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाएंगे। वर्ष 2025-26 की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होंगी और 24 मार्च तक चलेगी। इस बार 10वीं और 12वीं के लिए 54347 विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास ने बताया कि परीक्षा केंद्र को लेकर चार दिसंबर तक आपत्तियों का समय दिया गया है। कार्यालय में लिखित रूप में दर्ज आपत्तियों पर विचार किया जाएगा। जांच कराने के बाद ही अंतिम रूप से केंद्र निर्धारण होगा।
नगर क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्र -परीक्षा प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में डीएवी इंटर कालेज, जैन इंटर कालेज, दीपचंद ग्रेन चौंबर इंटर कालेज राजकीय इंटर कालेज, एसडी इंटर कालेज, एमपीएल गर्ल्स इंटर कालेज, जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी, जैन कन्या पाठशाला प्रेमपुरी, एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज गांधी कालोनी, वैदिक पुत्री कन्या पाठशाला नई मंडी, नवाब अजमत कन्या इंटर कॉलेज, एसडी कन्या इंटर कॉलेज झांसी रानी को बनाया गया है। देहात में बनाए गए केंद्र शहर के अलावा आर्य कन्या इंटर कालेज बुढ़ाना, जनता इंटर कालेज भूड, डीएन गुरूकुल कालेज बिरालसी, श्रीपार्श्वनाथ जैन इंटर कालेज जौला, बीएसएस इंटर कालेज लुहसाना, श्रीअरविंद इंटर कालेज पुरा, जीबीएन इंटर कालेज रामपुर, चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज गोयला, राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज भैंसी, बरला इंटर कालेज बरला, जय हिंद इंटर कालेज चरथावल, गांधी इंटर कालेज चरथावल, जय भारत इंटर कालेज छपार, डीएवी इंटर कालेज जानसठ, गोमती कन्या इंटर कालेज जानसठ, जनता इंटर कालेज भोपा, डीएवी इंटर कालेज बुढ़ाना, जेजे इंटर कालेज बसेड़ा, इंटर कालेज भोकरहेडी, सर्वादय इंटर कालेज घटायन, जनता इंटर कालेज हरसौली, श्रीकुंद कुंद जैन इंटर कालेज खतौली, जनता कन्या इंटर कालेज खतौली, किसान इंटर कालेज खरड़, किसान इंटर कालेज ककरौली, एसडी इंटर कालेज मीरापुर, सूखनलाल कन्या इंटर कालेज मीरापुर, महर्षि सुखदेव इंटर कालेज मोरना, सर शादीलाल इंटर कालेज मंसूरपुर, बी इंटर कालेज भंडूर, जनता इंटर कालेज मुस्तफाबाद पचेंडा, बीएसएस इंटर कालेज पमनावली चितौड़ा, अमृत इंटर कालेज रोहाना, जेएलएनएस इंटर कालेज सठेड़ी, डीएवी इंटर कालेज सिसौली, जनता इंटर कालेज सिसौली, राष्ट्रीय इंटर कालेज शाहपुर, जनता इंटर कालेज गंगधाडी, एलएसएल एसडी इंटर कालेज पुरकाजी, एनएएम गर्ल्स इंटर कालेज, राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज सिसौली, किसान मजदूर इंटर कालेज जसौई, एवी कन्या इंटर कालेज ढिंढावली, आदर्श इंटर कालेज जट मुझेड़ा, कमला देवी इंटर कालेज कमालपुर, सरस्वती इंटर कालेज जानसठ, राजकीय हाई स्कूल हरिनगर पुरकाजी, राजकीय हाई स्कूल तेजलहेड़ा पुरकाजी, दयानंद आर्यवीर इंटर कालेज शाहपुर, दयावती आदर्श इंटर कालेज कैड़ी मोरना, राजकीय हाई स्कूल तिसंग, एमडीएस विद्या मंदिर मंसूरपुर, एंजेल्स इंटर कालेज जडौदा, राजकीय हाई स्कूल अलीपुर अटेरना, राजकीय कालेज गढ़ी शेखावतपुर, राजकीय इंटर कालेज पुरकाजी, राजकीय इंटर कालेज बहादरपुर, राजकीय इंटर कालेज कवाल, राजकीय इंटर कालेज पुरबालियान, राजकीय इंटर कालेज कल्याणपुर, राजकीय इंटर कालेज बुढ़ीनाकलां, राजकीय इंटर कालेज मीरापुर दलपत को बनाया गया है।


