समाचार (Muzaffarnagar News)
मुठभेड में दो शातिरों को दबोचा
पकड़े गए दोनों शातिर बदमाशों के पास से अवैध असलेह जिंदा व खोके कारतूस सहित एक अपाचे बाइक बरामद
खतौली। पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच उस वक्त जबरदस्त मुठभेड़ हो गई जब पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग एवं तलाशी अभियान चला रही थी यहां दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने जहां गोली मार कर लंगड़ा किया है तो वही उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, अवैध असलेह जिंदा व् खोके कारतूस सहित क्षेत्र में गत दिनों हुई डकैती के मामले की लाखों रुपए की नगदी सोने चांदी के आभूषण बरामद किये गए है । पुलिस ने बताया कि खतौली के मौहल्ला लाल मोहम्मद में 20 दिन पूर्व हुई डकैती/लूट का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है यहां स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे घायल कर दबोचे गए है जिनके पास से लाखों की नगदी , सोने चांदी के आभूषण सहित अवैध असलेह,बाईक बरामद की गई है। गिरफ्तार बदमाश मुसीर व कासिफ निवासीगण थाना शहर कोतवाली के मोहल्ला लद्दावाला, मुजफ्फरनगर के बताये जा रहे है। खतौली थाने के तहसील रोड रेलवे फाटक के पास की घटना।
संघ का साहित्य बिक्री स्टाल, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
खतौली। तुलसी पूजन दिवस एवं साहित्य दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, खतौली द्वारा घन्टाघर, जी.टी. रोड के सामने एक भव्य साहित्य बिक्री एवं वितरण स्टाल लगाया गया। इस अवसर पर संघ यात्रा संगठन के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रकाशित साहित्य सहित “राष्ट्रदेव” एवं अन्य वैचारिक पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने परिवार व बच्चों के लिए संघ साहित्य लेकर गए। स्टाल पर बड़ी संख्या में लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारों, उसके राष्ट्र निर्माण में योगदान तथा सामाजिक सेवा कार्यों को जानने की रुचि दिखाई। स्वयंसेवकों द्वारा संघ के उद्देश्यों, अनुशासन, सेवा, राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक मूल्यों की जानकारी आमजन को दी गई। लोगों ने कहा कि आज के समय में समाज को संगठित करने एवं राष्ट्रहित के लिए संघ की भूमिका अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में संघ के सेवा प्रमुख संजय, सनातन, प्रचार प्रमुख विशाल पाल, नगर कार्यवाह दीनदयाल, व्यवस्था प्रमुख प्रभात कुमार सहित स्वयंसेवक पंकज भटनागर एवं अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। सभी स्वयंसेवकों ने पूरे समर्पण के साथ साहित्य वितरण एवं जनसंपर्क का कार्य किया। स्टाल पर साहित्य लेने वालों में चेतन कश्यप, अनुराग जैन, प्रधानाचार्य चंद्र मेहता, अनुभव कौशिक, राजू सैनी, किशिंग नरेश चंद्र, अरविंद सैनी, अमित अग्रवाल, रोहित, समाजसेवी मदन छाबड़ा, डॉ. रजनीश बसंती, आशीष, समाजसेवी विजय कुमार, ब्ं ध्रुव जैन, राजकुमार, संजीव मिश्रा, सभासद अजय भुर्जी, सीताराम भगतजी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे… अभिभावकों ने अपने बच्चों को संघ के संस्कारों और राष्ट्रसेवा के विचारों से परिचित कराया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 27 सितंबर 1925 को विजयादशमी के दिन नागपुर में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा की गई थी। संघ की स्थापना का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर राष्ट्र को सशक्त बनाना था। संघ ने शाखा पद्धति के माध्यम से अनुशासन, चरित्र निर्माण, सेवा और राष्ट्रभक्ति को जन-जन तक पहुँचाया। संघ ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आपदा राहत, सामाजिक समरसता, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वदेशी, पर्यावरण संरक्षण जैसे अनेक क्षेत्रों में निरंतर कार्य किया। समय के साथ संघ से प्रेरित होकर अनेक सेवा एवं राष्ट्र निर्माण संगठन बने, जो आज समाज के हर क्षेत्र में सक्रिय हैं। वर्ष 2025 में संघ अपने 100 वर्ष पूर्ण कर चुका है, जो उसके सतत सेवा, समर्पण और राष्ट्रहित में किए गए कार्यों का प्रमाण है। आज संघ का मानना है कि हर घर तक उसके विचार पहुँचना आवश्यक है, जिससे एक संगठित, संस्कारी और राष्ट्रभक्त समाज का निर्माण हो सके।
समाज सुधार के साथ महामना मालवीय ने राष्ट्रीय चेतना को जागृत कियाः मीनाक्षी स्वरूप
नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया मालवीय जी को नमन, प्रतिमा पर माल्यार्पण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।भारतीय शिक्षा व्यवस्था के शिल्पकार, स्वतंत्रता संग्राम के प्रखर नायक और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के पावन अवसर पर गुरूवार को नगर में श्रद्धा और सम्मान का भाव देखने को मिला। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने मालवीय चैक स्थित उनके स्मारक पर पहुंचकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके अतुलनीय योगदान को नमन किया।
नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप गुरूवार को सुबह मालवीय चैक स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पहुँचीं, जहाँ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सभासदों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर महामना के राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान, स्वतंत्रता आंदोलन में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका तथा शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित उनके आदर्शों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मालवीय चैक पर कराए गए सौन्दर्यकरण कार्यों को लेकर ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोगों ने नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप का अभिनंदन किया और स्मारक के साथ ही नगर को सौन्दर्यपूर्ण स्वरूप देने के लिए आभार व्यक्त किया। उपस्थित लोगों ने मालवीय स्मारक स्थल की नई लाइटिंग व्यवस्था और अन्य विकास एवं सुन्दरी कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि नगर में स्थित महापुरुषों के स्मारकों और प्रतिमा स्थलों का सौन्दर्यकरण पालिका प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों का जीवन और विचार युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। पालिका प्रशासन द्वारा मालवीय स्मारक चैराहे की लाइटिंग एवं सौन्दर्यकरण कराया गया है और भविष्य में अन्य महापुरुषों व प्रमुख चैराहों का भी इसी प्रकार विकास किया जाएगा।
मालवीय जयंती पर महामना को नमन करते हुए अपने संदेश में मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि महामना का ज्ञान, सामाजिक सुधार की भावना और नैतिक नेतृत्व हमें यह सिखाता है कि वास्तविक प्रगति प्रबुद्ध मस्तिष्क और करुणामय हृदय से प्रारंभ होती है। उन्होंने कहा कि महामना मालवीय ने समाज सुधार के साथ राष्ट्रीय चेतना को जागृत कर गुलामी की जंजीरों को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षा जगत में उनका योगदान अतुलनीय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने अपने संबोधन में कहा कि बीएचयू के संस्थापक पं. मदन मोहन मालवीय जी ने शिक्षा को राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति बनाया। उनका संपूर्ण जीवन स्वराज, सामाजिक सुधार और भारतीय संस्कृति के उत्थान को समर्पित रहा। अस्पृश्यता उन्मूलन, महिला शिक्षा और किसान अधिकारों के लिए किए गए उनके प्रयास भारतीय सामाजिक पुनर्जागरण के महत्वपूर्ण अध्याय हैं। महामना का अद्वितीय योगदान आने वाली पीढ़ियों का सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा। इस दौरान मुख्य रूप से सभासद प्रशांत गौतम, देवेश कौशिक, हिमांशु कौशिक, नवनीत गुप्ता, शहजाद चीकू, शोभित गुप्ता, नदीम खान के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा, राकेश शर्मा, सुबोध शर्मा, अंजनी शर्मा, सतीश शर्मा, अक्षय शर्मा, सुबोध दीक्षित, ब्रह्म प्रकाश, रमेश चंद शर्मा, प्रवीण शर्मा, सुभाष शर्मा, योगेश शर्मा, नीरज शर्मा, कमलकांत, पंकज शर्मा, हरेंद्र शर्मा, आदेश गौतम, प्रवीण वशिष्ठ, अनुपम शर्मा, पुनीत वशिष्ठ, नवनीत शर्मा, राजेश पाराशर, अमित वत्स, अखिलेश दत्त, डॉ. संदीप वत्स, शरद कौशिक आदि उपस्थित रहे।
आग से हड़कम्प, ब़ड़ा हादसा बाल बाल बचा
चरथावल। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लुहारी खुर्द में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक हलवाई की दुकान में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही दुकान से तेज लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। यह दुकान हलवाई सोना की बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए सूझबूझ का परिचय देते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बाल्टी और अन्य उपलब्ध संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात रही। हालांकि, आग की चपेट में आने से दुकान में रखा कुछ सामान क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। आग की वजह से दुकान को आंशिक नुकसान पहुंचा है।प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में लीकेज बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि गैस रिसाव के चलते चिंगारी लगते ही आग भड़क उठी। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
जयंती पर पुष्पाजंलि की अर्पित
खतौली। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा खतौली (पंजीकृत) के तत्वाधान में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर सादर स्मरण किया गया।
सभा के कार्यालय श्री परशुराम भवन जमुना विहार खतौली के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता के पी शर्मा एवं संचालन महामंत्री मुकेश शर्मा ने किया इस अवसर पर वक्ताओं ने दोनों महापुरुषों के कार्यों का उल्लेख करते हुए समाज के लोगो से उनके आदर्शाे के अनुसरण की अपील की।
इस अवसर पर जे बी कौशिक, दीपचंद शर्मा, प्रदीप शर्मा, परवीन शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा,सतेंद्र शर्मा, ए पी शर्मा,दिनेश शर्मा, विनोद शर्मा, नीरज शर्मा, दुष्यंत शर्मा, नीरज सिखेड़ा, हरिमोहन भार्गव, वीरेंद्र शर्मा, के के शर्मा, देवेंद्र शर्मा, अनुज शर्मा, आदित्य शर्मा, हैप्पी शर्मा आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
विजेताओं को मिले आकर्षक पुरस्कार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । गांधी कॉलोनी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में संचालित गीता ज्ञान पाठशाला में विगत रात्रि गीता ज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्रीमती शशिकांता स्मृति मंच तथा ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमिटी (जनपद इकाई) के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से गीता एवं महाभारत से जुड़े प्रसंगों पर आधारित मौखिक प्रश्न पूछे गए। प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर देकर अपनी धार्मिक एवं सांस्कृतिक समझ का परिचय दिया। मुख्य संरक्षक इंजीनियर सुभाष चंद्र अग्रवाल ने विजयी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कार प्रदान किए और कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में नैतिक मूल्यों और जीवन-दर्शन को मजबूत करते हैं।इस अवसर पर डॉ. अभिषेक अग्रवाल ने शशिकांता स्मृति मंच के उद्देश्यों और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। मंच की उपाध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल ने बच्चों को मंच की आगामी योजनाओं से अवगत कराते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों को और व्यापक रूप देने की बात कही। वहीं, ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमिटी की ऑल इंडिया कोर कमेटी के महासचिव राजकुमार रहेजा ने संगठन द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों का सम्मान भी किया गया। गांधी कॉलोनी हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष पवन छाबड़ा तथा ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल, नई मंडी की प्रधानाचार्य श्रीमती ममता चैहान को माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाई गई तथा प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जानकारी दी गई कि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में स्थापना काल से ही विगत 58 वर्षों से गीता ज्ञान की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित हो रही हैं। विशेष बात यह है कि चाहे शहर में कफ्र्यू रहा हो या किसी भी प्रकार की कठिन परिस्थितियां आई हों, गीता ज्ञान की यह परंपरा कभी बाधित नहीं हुई।इस निरंतर सेवा में मंदिर अध्यक्ष श्री राकेश गुड़िया, सचिव विनोद छाबड़ा के साथ-साथ प्रशिक्षकों संजय कुमार, मनोज भाटिया, माधव कालरा, ध्रुव, भारत सहित अन्य सहयोगियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में शशिकांता स्मृति मंच की उपाध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल ने सभी अतिथियों, आयोजकों और उपस्थितजनों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
शिक्षाविद पं. मदन मोहन मालवीय व पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।सर्व ब्राह्मण महासभा (रजि.) सम्पूर्ण भारत की जनपद मुज़फ्फरनगर इकाई द्वारा महान शिक्षाविद महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी व पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष में चिकित्सक सम्मान समारोह व कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार ब्रह्मप्रकाश शर्मा जी ने की।कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष हरीश गौतम व ब्लॉक अध्यक्ष विशाल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम का शुभारंभ महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करते हुए माननीय अतिथिगणों विजय शुक्ला जी निवर्तमान जिला अध्यक्ष भाजपा,राकेश शर्मा वरिष्ठ सपा नेता,उमादत्त शर्मा प्रदेश महासचिव रालोद,सुबोध शर्मा प्रदेश महासचिव कांग्रेस,कपिल देव अग्रवाल माननीय मंत्री, डॉ सुनील तेवतिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ संजय वर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ संदीप शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री के द्वारा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी व अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।सर्व ब्राह्मण महासभा के मंडल महामंत्री अविनाश भारद्वाज,विशाल शर्मा व नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा ने अतिथिगणों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से सभी चिकित्सकों को उनके द्वारा की जा रही सेवाओं के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला अस्पताल में मरीजों को कम्बल वितरित किये गए।सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष हरीश गौतम ने सभी से मदन मोहन मालवीय जी व अटल बिहारी वाजपेयी जी के बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।ललित शर्मा पूर्व एडीजीसी, नरेंद्र शर्मा जिला प्रशासनिक अधिकारी,रमेश शर्मा,अमित वत्स प्रदेश संगठन मंत्री ,सुधीर खटीक जिला मंत्री भाजपा आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे।महान शिक्षाविद महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने विभिन्न परिस्थितियों से गुजरते हुए किस प्रकार अपने जीवन में संघर्ष किया और कैसे वो आज हम सबके प्रेरणा स्रोत बने।इस बारे में सभी अतिथिगणो ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि इन महान विभूतियों के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में भानु शर्मा,विशाल शर्मा,हिमांशु शर्मा,प्रवीण गौतम,वैभव त्यागी, अनुपम शांडिल्य, विशाल कपिल,विवेक शर्मा,अभिषेक शर्मा,श्रवण कौशिक,मुदिर सिंघल,अमित दुबे,दीपक शर्मा,अभिनव मुदगल, अविनाश भारद्वाज,रजनीश वशिष्ठ,पवन शर्मा,लक्ष्मण शर्मा,रामनिवास शर्मा,डॉ मनोज शर्मा,गोविंद शर्मा,शैंकी शर्मा,पुष्पेंद्र शर्मा,हिमांशु कौशिक सभासद,रजत धीमान सभासद,अमित भारद्वाज एडवोकेट,डॉ देवेंद्र शर्मा,विकास अत्री,संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।
मालवीय जी का शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदानः मंत्री कपिलदेव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । भारत रत्न शिक्षाविद पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंति पर मालवीय चैक पहंुचे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने माल्र्यापण किया।
पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंति पर मालवीय इण्टर काॅलेज के समीप मालवीय चैक पहंुचे प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने मालवीय जी की मुर्ति पर माल्र्यापण किया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के क्ष़्ोत्र में मालवीय जी का अतुलनीय सहयोग रहा है। शिक्षाविद एवं राजनेता व भारत रत्न महामना मालवीय पंडित मदन मोहन मालवीय जी कर्म ही उनका जीवन था। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे ही इस युग के आदर्श पुरूष भी थे। वे भारत के पहले और अन्तिम व्यक्ति थे जिन्हे महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया। पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृभाषा तथा भाररतमाता की सेवा आदि सभी क्षेत्रो में मालवीय जी का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के साथ कई गणमान्य व्यक्ति मौेजूद रहे।
क्रिसमस पर्व धूमधाम से मना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । क्रिसमस पर्व पर सभी चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। क्रिसमस के त्यौहार के कारण शहर की सभी चर्च बहुत सुन्दर तरीके से एवं रंगबिरंगी झालरों से सजी नजर आई। क्रिसमस पर्व पर दिनभर अच्छी-खासी भीड रही।
25 दिसम्बर क्रिसमस पर्व पर शहर के पुराना भोपा बस स्टैण्ड स्थित चर्च, अस्पताल चैराहा वाली चर्च तथा थाना सिविल लाइन के सामने स्थित चर्च पर सुबह से भीड जुटनी शुरू हो गई। परिवार एवं बच्चो के साथ चर्च पर पहंुचने वाले व्यक्तियों ने प्रार्थना सभा में शामिल होने के साथ प्रभु यीशू के समक्ष कैण्डल जलाकर प्रार्थना की। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने चर्च के बाहर खडे होकर गुब्बारे एवं खेल खिलौने बेचने वालो से रंग बिरंगे गुब्बारे तथा तरह-तरह के खेल-खिलौने खरीदे। चर्च के बाहर कुछ लोग स्टाल लगाकर कैंडल बेचते नजर आए। चर्च पर पहंुचने वालो ने कैंडल खरीदी तथा कैंडल जलाकर प्रार्थना की।
क्रिसमस पर्व के कारण बीती शाम ही शहर की तीनो चर्च दुल्हन की तरह सजी नजर आई। क्रिसमस त्यौहार के मददेनजर पालिका प्रशासन द्वारा विशेषतौर पर सभी चर्च के आसपास उचित साफ-सफाई व्यवस्था करायी गयी। वहीं दूसरी और त्यौहार के कारण चर्च के बाहर पुलिस एवं महिला पुलिस मौजूद रही।
शिक्षाविद महामना मालवीय को जनपदभर में याद किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । शिक्षाविद एवं राजनेता व भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंति पर जनपदभर में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। अलग-अलग दलों से जुडे राजनीतिज्ञों ने मालवीय जी की मुर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंति पर मालवीय चैक पहंुचे विभिन्न राजनैतिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के पदाधिकरियों, ब्राहमण संगठनो से जुडे पदाधिकारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने मालवीय इंटर काॅलेज के समीप स्थित पंडित मदनमोहन मालवीय की मुर्ति पर माल्र्यापण किया। सुबह करीब 9 बजे मालवीय चैक पहंुचे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की मुर्ति पर माल्र्यापण करते हुए मालवीय जी के आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही। भाजपा नेता गौरव स्वरूप तथा पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, ईओ पालिका प्रज्ञा सिंह, वार्ड 26 के सभासद देवेश कौशिक, सभासद रितु त्यागी सहित करीब आधा दर्जन सभासदों ने माल्र्यापण करते हुए जयघोष किया तथा साथ ही महामना मालवीय के जीवन पर व्याखन किया। भारत रत्न,महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 164 वीं जयंति परर मालवीय चैक पहंुचे कंाग्रेस नेता पं.सुबोध शर्मा, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, वरिष्ठ रालोद नेता पंडित उमादत्त शर्मा, भाजपा नेता पं.सतीश शर्मा करवाडा, भाजपा नेता राजेश कौशिक आदि ने मालवीय जी की मुर्ति पर पुष्प माला अर्पित की। दी महामना मालवीय एजूकेशन एण्ड वैलफेयर ट्रस्ट द्वारा मालवीय चैक पर हवन किया गया एवं मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया। हवन के मुख्य यजमान वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा एवं अखिलेश दत्त शर्मा रहे। ट्रस्ट के अध्यक्ष सभासद एवं सचिव योगेश शर्मा द्वारा इस अवसर पर मालवीय जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। हवन पंडित प्रहलाद कौशिक ने कराया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाषचन्द गौतम, अखिल वत्स, पूर्व प्रबन्धक महेश गौतम, उमेश शर्मा, सुबोध शर्मा पीन्ना, प्रमोद शर्मा, पूर्व एडीओ चन्द्रप्रकाश शर्मा, डा.शैलेन्द्र गौतम, पत्रकार संदीप वत्स पंडित जी, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मालवीय जयंति के अवसर पर ब्राहमण समाज के संगठन से जुडे पदाधिकारियों ने मालवीय चैक पर हवन-पूजन किया।
ग्रामीणों की समस्याओं से क्रांतिसेना पदाधिकारियों ने कराया अवगत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।क्रांतिसेना पदाधिकारीयों ने गांव पुरबालियान के ग्रामीणों को साथ लेकर जिलाधिकारी से मिलकर उनकी समस्याओं के समाधान की मांग की। महानगर प्रमुख देवेंद्र चैहान वरिष्ठ और प्रमुख उज्ज्वल पंडित के नेतृत्व में पूर्व बालियान गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मिलीभगत के चलते दबंग लोगों के साथ मिलकर उनकी कृषि भूमि मे खड़ी फसल को खुर्द बुर्द कर दिया है तथा उनकी कृषि भूमि पर कब्जा करने के प्रयास कर रहे हैं। क्रांतिसेना नेताओं ने जिलाधिकारी से इस मामले मे तत्काल कार्यवाही करने की मांग की, जिलाधिकारी ने भी संबंधित अधिकारियों को फोन कर इस मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिए। इस अवसर पर भोपाल महेंद्र सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।
एडीएम गजेंद्र सिंह ने ठंड से बचाव की तैयारियों का लिया जायजा
शाहपुर। जनपद की शाहपुर नगर पंचायत में एडीएम प्रशासन गजेंद्र सिंह ने ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरा और प्रमुख चैराहों पर अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन के साथ नगर पंचायत शाहपुर के अधिशासी अधिकारी आलोक रंजन, कस्बा चैकी प्रभारी राहुल कुमार सहित अन्य नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों ने रैन बसेरा में उपलब्ध सुविधाओं और अलाव की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। एडीएम गजेंद्र सिंह ने नगर पंचायत द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंद और राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए यह व्यवस्थाएं बेहद आवश्यक हैं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्था को नियमित रूप से बनाए रखा जाए, ताकि किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े। नगर पंचायत प्रशासन ने आश्वासन दिया कि ठंड के दौरान जरूरतमंदों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं लगातार जारी रहेंगी।
कला प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । सनातन धर्म इंटर कॉलेज की चितरंजन स्वरूप आर्ट गैलरी में राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में कला आचार्य प्रदर्शनी जिसका उद्घाटन राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा, राजेश कुमार श्रीवास, दुर्जन सिंह राणा एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी, प्रधानाचार्य आदित्य प्रकाश सक्सेना के द्वारा संपन्न हुआ था, इस प्रदर्शनी में आज दूसरे दिन दर्शकों की अपार भीड़ रही। आज आने वालों में कलागंन अध्यक्ष डॉ महावीर सिंह, एस .डी. कन्या इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या रजनी गोयल, उत्तराखंड से डॉ अमित कुमार, डॉ अनिल कुमार सैनी, डॉ सुनील कुमार सैनी, डॉ रितु चावला, ममता सैनी, आकाश तोमर, ज्येष्ठी वर्मा, शिविका वर्मा, परी , अंजलि सैनी, लक्ष्य कुमार, मोहम्मद आकिब, मनीष कुमार, अंश कुमार, मिस्बाह, अरिहंत कासवाल, जया, अनिकेत आदि रहे। प्रदर्शनी संयोजक डॉ राजबल सैनी ने बताया कि कल 1 बजे प्रदर्शनी का समापन प्रधानाचार्य आदित्य प्रकाश सक्सेना के द्वारा संपन्न होगा।
बलिदान दिवस पर किया माल्यार्पण
बघरा। ब्लॉक बघरा में हिंदू हृदय सम्राट महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प व माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। इस अवसर पर उनके अद्वितीय शौर्य, पराक्रम और बलिदान की गाथा को याद किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य राहुल ठाकुर, छात्र नेता विश्व मलिक, श्री राम तोमर, दीपक निरवाल, विशाल भगत सिंह, विशेष उर्फ छोटू बालियान, विनोद चैधरी सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने महाराजा सूरजमल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की वक्ताओं ने कहा कि महाराजा सूरजमल जी ऐसे वीर योद्धा थे जिन्होंने अस्सी युद्ध लड़े और सभी युद्धों में विजय प्राप्त की। उनके पराक्रम के आगे अंग्रेज़ और मुग़ल शक्तियों को भी घुटने टेकने पड़े। उन्होंने नारी सम्मान और धर्म की रक्षा के लिए दिल्ली में प्रवेश कर अत्याचारियों के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष किया। उनका जीवन आज भी समाज को साहस, न्याय और स्वाभिमान की प्रेरणा देता है।
‘एमआरपी धोखा है’ विषय पर सेमिनार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर एसवीएम योगा एण्ड हेल्थ साइंस कॉलेज में अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य संकाय के संयुक्त तत्वावधान में एक विचारोत्तेजक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय था “एमआरपी उपभोक्ता संरक्षण या वैधानिक धोखा?” मुख्य वक्ता अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष भूपेश त्यागी ने कहा कि एमआरपी व्यवस्था को उपभोक्ता-हितैषी बताकर प्रस्तुत किया गया, किंतु व्यवहार में यह उपभोक्ता-शोषण का वैधानिक औज़ार बन चुकी है। उन्होंने कहा कि एमआरपी तय करने की कोई नैतिक या पारदर्शी सीमा नहीं है। निर्माता मनमाने ढंग से एमआरपी छापते हैं, जिसका न उत्पादन लागत से स्पष्ट संबंध होता है और न ही लाभ की कोई मर्यादा तय है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई उत्पादों की उत्पादन लागत 10-20 रुपये होती है, जबकि उनकी एमआरपी 100-200 रुपये तक होती है। यह व्यापार नहीं, बल्कि उपभोक्ता की जेब पर “वैचारिक कर” है। उन्होंने तथाकथित छूट व्यवस्था पर भी प्रहार करते हुए कहा कि “50प्रतिशत व्थ्थ्” जैसे ऑफर कृत्रिम रूप से बढ़ाई गई एमआरपी पर होते हैं, जिससे लूट को सौदे का रूप दे दिया जाता है। सेमिनार में महाविद्यालय के सचिव एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण खंडेलवाल ने कहा कि सरकार एमआरपी छपवाना तो अनिवार्य करती है, लेकिन यह नहीं पूछती कि एमआरपी कैसे तय हुई, कितना मुनाफा उचित है और उपभोक्ता का वास्तविक संरक्षण कहाँ है। उन्होंने इसे नैतिकता-विहीन बाज़ार की ढाल बताया। सेमिनार के अंत में विद्यार्थियों द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें एमआरपी निर्धारण के लिए राष्ट्रीय आचार संहिता बनाने, उत्पादन लागत व अधिकतम अनुमेय लाभ प्रतिशत छापने, भ्रामक छूट पर प्रतिबंध, “एक राष्ट्रदृएक मूल्य” नीति, उपभोक्ता अदालतों को अधिक प्रभावी अधिकार तथा एमआरपी उल्लंघन को आर्थिक अपराध घोषित करने की मांग की गई। विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे अंधाधुंध एमआरपी स्वीकार नहीं करेंगे, “यह मूल्य क्यों?” जैसे प्रश्न उठाएँगे और जनचेतना के लिए सामाजिक व वैधानिक संघर्ष करेंगे। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरविन्द कुमार सिंह के आभार ज्ञापन के साथ हुआ।
प्रतियोगिता में विजयी को जिंप अध्यक्ष ने किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।। सेंट जेवियर ग्लोबल स्कूल,जट मुझेड़ा के वार्षिक खेल आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल जी ने क्रीड़ा ज्योति प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कर छोटे प्रतिभागी बच्चों एवं वालीबॉल टीम को शील्ड प्रदान की एवं कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री सोहनवीर सिंह , ब्लॉक प्रमुख श्री अनिल राठी, श्रीमती सुप्रिया पाल, लोकदल से वरिष्ठ नेता श्री संजय राठी एवं श्री सुधीर भारतीय ,मंडल अध्यक्ष श्री संजय सिंह कोरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक ,विद्यालय के डायरेक्टर श्री ओमपाल सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका चैधरी तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे’ ।
मदन मोहन मालवीय जी की भाविप सम्राट शाखा द्वारा मनाई जयंती
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।भारत विकास परिषद सम्राट शाखा मु नगर द्वारा आज 25 दिसंबर को मालवीय चैक पर मालवीय जी की मूर्ति के पास मदन मोहन मालवीय जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि-विशाल शर्मा (जिला सह समन्वयक ) व संयोजक प्रेम प्रकाश रहे। सर्वप्रथम मालवीय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। उसके पश्चात अतिथियों का पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। शाखा अध्यक्ष द्वारा शाखा की ओर से मुख्य अतिथि का आभार एवं धन्यवाद करने के साथ ही मालवीय जी के जीवन से संबंधित अनेक जानकारियां उपलब्ध कराई। शाखा संस्थापक परम कीर्ति शरण अग्रवाल द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार द्वारा धर्म के लिए दी गई कुर्बानियों की जानकारी दीगयी ।मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में सम्राट शाखा का आभार व्यक्त करने के साथ-साथ शाखा की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि सम्राट शाखा द्वारा महापुरुषों की जयंती मनाना बहुत ही सुंदर एवं स्वागत योग्य कार्यक्रम है। समारोह को सुनील गर्ग द्वारा भी संबोधित किया गया। आज ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी भी मनाई गई। अंत में शाखा संस्थापक द्वारा मुख्य अतिथि को एक सुंदर सा उपहार भी भेंट किया गया। आज के कार्यक्रम में शाखा के प्रवीन कुमार, इं० पीके गुप्ता, परम कीर्ति शरण अग्रवाल, डॉ वी डी भारद्वाज, प्रेम प्रकाश, मनोज गुप्ता, सुनील गर्ग, सौरभ गुप्ता, सौरभ मित्तल, अमित बंसल तथा अमित जैन आदि सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
महापुरूषों को कांगे्रस कमैटी ने दी श्रद्धाजंलि
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महामना पंडित मदन मोहन मालवीय, पासी समाज के गौरव, अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक महाराजा बिजली पासी की जयंती एवं भारत रत्न सी राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि के अलावा कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। देश के महानायकों के जन्मदिन के अवसर पर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं किसान चिंतक कमल मित्तल, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सतपाल कटारिया, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश त्यागी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के केम्प कार्यालय पहुंचकर स्व० नेता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला कांग्रेस कमेटी के केम्प कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतपाल कटारिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं किसान चिंतक कमल मित्तल अफसाना , मुर्तजा सलमानी,हर्षवर्धन त्यागी,विनोद गुर्जर, सलमान सईद, रिजवान सहित अनेको कांग्रेसी नेताओं ने दिवंगत नेताओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुलिस ने चोरी के वांछित आरोपी को पकड़ा
जानसठ। रामराज पुलिस ने चोरी के एक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कारागार से पीसीआर (प्रोडक्शन कस्टडी रिमांड) पर लाकर चोरी का माल बरामद किया। रामराज थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी ने क्षेत्र के हैदरपुर वेटलैंड से मेट चोरी की थी। पुलिस ने चोरी की गई मेट और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि यह मामला 28 सितंबर को दर्ज किया गया था। वन विभाग के माली रामकरण, जो कासमपुर खोला के निवासी हैं, ने हैदरपुर वेटलैंड से मेट चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने अभियुक्त राजू उर्फ विशाल, जो रामराज के मोहल्ला बुधनगर का निवासी है, को हरिद्वार की रोशनाबाद कारागार से पीसीआर पर लाकर पूछताछ की। इसी दौरान चोरी का सामान बरामद किया गया।
सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज, केशवपुरी, मेरठ मार्ग, मुजफ्फरनगर के विद्यालय प्रांगण में आज हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेई की जयंती बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्धक श्री संजय अग्रवाल जी, वरिष्ठ सदस्य श्री अनिल सोबती, प्रधानाचार्य कौशल आर्य और मुख्य वक्ता मुकेश शर्मा जी के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया और श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। मुख्य वक्ता आचार्य श्री मुकेश शर्मा जी ने श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के विषय पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला और बताया कि श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म आज के दिन 25/दिसंबर को हुआ था । इस अवसर पर संजय अग्रवाल ने भी भैया बहनों को श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का नाम स्मरण कराया , श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।
राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय हाई स्कूल, रसूलपुर, मुजफ्फरनगर (विद्यालय कोड 965) में भारतीय मानक ब्यूरो (ठप्ै) के तत्वावधान तथा संदीप कौशिक (मेंटर) के निर्देशन में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में उपभोक्ता अधिकारों, गुणवत्ता, मानकीकरण तथा जागरूकता के प्रति समझ विकसित करना था। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विषय से संबंधित रचनात्मक पोस्टर एवं प्रभावशाली स्लोगन प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानसी (कक्षा 9), द्वितीय स्थान (संयुक्त) दीपाली (कक्षा 9) एवं तानिया (कक्षा 10), तृतीय स्थान वैभव (कक्षा 10) विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ललित मोहन गुप्ता जी द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य महोदय एवं मेंटर द्वारा विद्यार्थियों को उपभोक्ता जागरूकता, ठप्ै की भूमिका तथा मानकों के महत्व पर संक्षिप्त मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।


