समाचार (Muzaffarnagar News)
धोखाधड़ी कर निकाली गई रकम को कराया वापस
तितावी। मुजफ्फरनगर में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ के निकट पर्यवेक्षण में साइबर हेल्पडेस्क थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए आवेदक से साइबर धोखाधड़ी द्वारा निकाली गई कुल धनराशि 1,60,000/- रुपये उनके बैंक खातों में वापस कराई गई। मांगेराम पुत्र जयसिंह निवासी हैदरनगर थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्पडेस्क तितावी को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनसे 1,60,000/- रुपये की साइबर धोखाधड़ी की गई है।
थाना तितावी साइबर हेल्पडेस्क द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक से संपर्क कर धनराशि को फ्रीज कराया गया तथा दिनांक 14.01.2026 को 1,60,000/- रुपये की सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के बैंक खाते में वापस कराई गई।
मुजफ्फरनगर पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर अनजान लिंक पर क्लिक न करें।अपना बैंक खाता विवरण, एटीएम पिन, ओटीपी, सीवीवी नंबर आदि किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्रॉड/धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल करें अथवा मुजफ्फरनगर साइबर सेल (मो0 9454401617) या निकटतम थाने पर स्थित साइबर हेल्प सेंटर से संपर्क करें।
श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार द्वारा खिचड़ी वितरण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष मे विगत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी कोर्ट रोड पर खिचड़ी के प्रसाद का वितरण कार्यक्रम सुबह 10ः30 बजे से किया गया। खिचड़ी वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ पर श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित रहे , इनमे श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप अध्यक्षा नगरपालिका , पूर्व विधायक अशोक कंसल, कमल गोयल , एड अमर कांत गुप्ता, रामबीर सिंह,सभासद पति शोभित गुप्ता, अतुल गर्ग, सुभाष गर्ग, सतीश गर्ग,रामबीर सिंह,सुभाष गोयल, अजय गर्ग आदि विशेष तौर से उपस्थित रहे। कमल गोयल एवं अमर कांत गुप्ता ने कहा कि जीओ गीता परिवार मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक समरसता व अनेकता में एकता के प्रतीक के रूप में मना रहा है। अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि पूज्य गुरुदेव द्वारा हम एक बनें हम नेक बनें का एकजुटता का मंत्र सभी को दिया है।श्री कृष्ण कृपा परिवार के ही रामबीर सिंह ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य का उत्तरायण होना शुभ संकेत माना गया है। शास्त्रों में मकर संक्रांति को अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का प्रतीक बताया गया है। इस पर्व के बाद दिन धीरे-धीरे बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं, जिसे जीवन में नई ऊर्जा और शुभ शुरुआत से जोड़कर देखा जाता।कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्री कमल गोयल जी , एड अमर कांत गुप्ता, आर के मलिक, लोकेश चन्द्रा, सभासद पति श्री शोभित गुप्ता,अतुल कुमार गर्ग,सुभाष गर्ग, सतीश गर्ग, रामबीर सिंह, मोहित गुप्ता, अशोक शर्मा,विपिन गुप्ता, सुनील सिंघल,अजय गर्ग,सुनील तायल, अंकित गुप्ता, दीपक शर्मा, श्यामलाल बंसल, पवन कुमार मित्तल, सुरेश चन्द, सुनील तायल,गिरीश अग्रवाल, अशुल, विजय सिंघल, दीपक, स्वीटी, संजय अग्रवाल , रीतू सिंघल, महिका गुप्ता, प्रज्ञा गुप्ता, विशाल कालरा, प्रतीक अग्रवाल, स्वीटी,अंकित गुप्ता, मीनाक्षी , अतुल गोयल, पराग गोयल, अंकित, सचिन,रजत गुप्ता, धुर्व ,संदीप सिंघल, पायल, राशी, तनु, एड सुरेश, राजेश कुमार सिंहल,प्रमोद सिंघल,गोपाल मित्तल एवं सैकड़ो की संख्या मे श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार से जुडे बहनो, भाईयो ने हिस्सा लिया।
सोनू हत्याकांड में डीएम, एसएसपी को दिये मंत्री कपिलदेव ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । मंत्री कपिल देव ने लखनऊ से लौटते ही लिया सोनू हत्याकांड का संज्ञान, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को किया तलब। प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ से लौटते ही सरधना क्षेत्र में हुए मुजफ्फरनगर निवासी सोनू कश्यप (पुत्र सुरेन्द्र कश्यप) के जघन्य हत्याकांड का संज्ञान लिया। मंत्री ने निरीक्षण भवन, मुजफ्फरनगर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को तलब कर मामले की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दूरभाष के माध्यम से एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर एवं पुलिस अधीक्षक मेरठ विपिन टाडा से वार्ता कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
उन्होंने मृतक सोनू के परिजनों से भी दूरभाष पर बातचीत कर इस दुखद घड़ी में गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मंत्री ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक सोनू के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
पुलिस ने मृतक सोनू कश्यप के घर जाने से पहले कांगे्रस प्रदेश अध्यक्ष को भंगेला चेकपोस्ट पर रोका
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । मेरठ के ज्वालागढ़ में हुई सोनू कश्यप की निर्मम हत्या के बाद आज मुजफ्फरनगर मे कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आ रहे थे, पुलिस ने दौराला टोल प्लाजा पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और उनके साथ पूर्व मंत्री दीपक कुमार, मुजफ्फरनगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतपाल कटारिया राजीव गांधी पंचायत राज के प्रदेश महासचिव कमल मित्तल, मनोज चैधरी, अनिल चैधरी,मदन शर्मा आदि को हिरासत में लेकर भंगेला पुलिस चैकी पर घंटा बैठा रखा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मुजफ्फरनगर सोनू कश्यप के परिजनों से मिलने के लिए अडिग रहे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें मुजफ्फरनगर जान से रोक दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोनू कश्यप के परिजनों से मुलाकात न कर अपने पर कहां कि इस दुखद घड़ी में कांग्रेस पार्टी सोनू कश्यप के परिवार के साथ है और कांग्रेस पार्टी सोनू कश्यप के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सोनू कश्यप की हत्या बेहद दुखद एवं निंदनीय है तथा दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सोनू हत्याकांड की निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि पीडित परिचार को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है।
रैन बसेरे का किया निरीक्षण
जानसठ। जानसठ तहसील के एसडीएम राजकुमार भारती ने मीरापुर कस्बे में स्थित रैन बसेरे का रात्रि में निरीक्षण किया। उनके साथ नायब तहसीलदार अजय कुमार भी मौजूद थे। यह निरीक्षण शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर किया गया। अधिकारियों ने रात्रि में राहगीरों के रुकने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम राजकुमार भारती और नायब तहसीलदार अजय कुमार ने बताया कि रैन बसेरे में राहगीरों के विश्राम के लिए खाट, बिस्तर, रजाई और अन्य आवश्यक सुविधाएं संतोषजनक पाई गईं।एसडीएम राजकुमार भारती और नायब तहसीलदार अजय कुमार ने जानकारी दी कि यह रैन बसेरा मीरापुर कस्बे की नमक मंडी कॉलोनी में स्थित कान्हा गौशाला में बनाया गया है। यहां मुसाफिर और जरूरतमंद लोग कड़ाके की सर्दी में रात्रि विश्राम कर सकते हैं।मीरापुर नगर पंचायत द्वारा यहां खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस रैन बसेरे का लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।
5 टयूबवेल पर चोरी से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जनपद के भोपा थाना क्षेत्र में देर रात बहुपुरा गांव के जंगल से पांच ट्यूबवेल से कीमती सामान चोरी हो गया। इस घटना से क्षेत्र के किसान चिंतित हैं और उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। भोकरहेड़ी कस्बे के निवासी किसान चैधरी रामवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह जब वे अपने खेत पर पहुंचे, तो उनके ट्यूबवेल से बिजली की केबल, कटआउट और स्टार्टर सहित अन्य कीमती उपकरण गायब मिले। रामवीर सिंह के अनुसार, चोरों ने उनके पड़ोसी किसानों रमेश, वीरेंद्र और रविंद्र (सभी भोकरहेड़ी निवासी) के ट्यूबवेल को भी निशाना बनाया। इसके अतिरिक्त, छछरौली गांव निवासी किसान जगशरण ठाकुर के ट्यूबवेल से भी चोरी की गई है। किसानों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से चोर क्षेत्र के ट्यूबवेल को लगातार निशाना बना रहे हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। ट्यूबवेल के सामान के अलावा, गन्ने की फसल भी चोरी हो रही है। किसानों का आरोप है कि कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित किसानों ने एक बार फिर भोपा पुलिस से इन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में, क्षेत्र की शुक्रताल चैकी प्रभारी एसआई विवेक कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है और मौके पर जाकर जांच की जाएगी। उन्होंने शीघ्र घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
कुत्तों के हमले से हुआ बंदर घायल
चरथावल। कस्बे में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक बंदर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना आर्य कन्या इंटर कॉलेज के पास हुई। हमले के बाद बंदर सड़क किनारे गंभीर हालत में पड़ा था। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय समाजसेवी सन्नी चोपड़ा तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल बंदर को अपने शेल्टर हाउस पहुंचाया और तत्काल उसका उपचार शुरू किया। सन्नी चोपड़ा ने बताया कि बंदर की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उसे बचाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सन्नी चोपड़ा के इस मानवीय कार्य की सराहना की है।
विभिन्न स्थानों पर हुआ खिचडी के प्रसाद का वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । मकर संक्रांति के अवसर पर आज नगर के विभिन्न बाजारों में अनेक संस्थाओं द्वारा खिचड़ी प्रसाद का वितरण भक्ति भाव से किया गया और नगर वासियों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। नगर के हृदय स्थल शिव चैक पर स्थित तुलसी पार्क में भारत विकास परिषद सम्राट के सौजन्य से खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया यहां भारत विकास परिषद के सक्रिय पदाधिकारी विजेंद्र गोयल रेडीमेड गारमेंट्स वालों ने अपने साथियों के साथ खिचड़ी प्रसाद का वितरण कराया। झांसी की रानी पर भारत विकास परिषद विवेक द्वारा गरम चाय और खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मनीष सिंगल, राजकुमार रहेजा, श्रीमती सीमा सिंगल, विश्वदीप गोयल, राजीव सिंघल, रजत गोयल आदि ने विशाल गर्ग के साथ खिचड़ी प्रसाद का वितरण कराया और आते-जाते राहगीरों को गर्म चाय का सेवन कराया। कोर्ट रोड पर जिओ कृष्ण गीता परिवार की ओर से खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इसी प्रकार गोल मार्केट के बाहर अग्रवाल समाज की ओर से भी खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। महावीर चैक के स्थित चैधरी चरण सिंह मार्केट में भी मार्केट के व्यापारियों द्वारा आज खिचड़ी प्रसाद का वितरण कराया गया। मकर सक्रांति के पावन अवसर पर भरतिया कालोनी स्थित खाटू श्याम गणपति परिवार की और से खिचडी के प्रसाद का वितरण किया गया। मकर संक्राति के अवसर पर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा खिचडी का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर रेलवे रोेड पर खाटू श्याम गणपति परिवार द्वारा खिचडी का प्रसाद वितरित किया गयां। इस अवसर पर समाजसेवी भीमसैन कंसंल,कुंवर आलोक स्वरूप, पुनीत कंसल, रजत राठी, योगेश आदि मौेजूद रहे। वहीं नवीन मंडी व्यापार संघ, मुजफ्फरनगर परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर भगवान शिव मंदिर, नवीन मंडी परिसर में खिचड़ी प्रसाद वितरण का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं, व्यापारियों, श्रमिकों एवं आमजन ने श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया। मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जो सूर्य देव के उत्तरायण होकर मकर राशि में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन गंगा स्नान, दान-पुण्य एवं सेवा कार्यों का विशेष महत्व है। यह पर्व देशभर में विभिन्न नामों से मनाया जाता है पंजाब में लोहड़ी, दक्षिण भारत में पोंगल, उत्तर प्रदेश, बिहार एवं मध्य प्रदेश में खिचड़ी, कर्नाटक व आंध्र प्रदेश में संक्रांति, गुजरात में उत्तरायण तथा राजस्थान में सक्रांति के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व नए वर्ष का प्रथम प्रमुख त्योहार भी माना जाता है। इस अवसर पर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना, आरती के पश्चात खिचड़ी, पकौड़ी, चाय, पापड़ एवं गुड़ का प्रसाद हजारों श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार बंधु, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, मंडी समिति के अधिकारीगण, व्यापारी वर्ग, कर्मचारी एवं श्रमिक भाई बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नवीन मंडी व्यापार संघ से प्रमुख रूप से संजय मिश्रा, मनीष चैधरी, श्याम सिंह सैनी, रवि शर्मा रमन शर्मा सुखबीर सिंह रोहित शर्मा मनीष मेहता नरेंद्र, रमेश सिंगल, संजीव गोयल, जगवीर जी, जितेंद्र कुच्छल, कृष्णचंद्र मुंदड़ा, विजय प्रताप तरुण मित्तल अचिंत मित्तल, दिनेश चैधरी, अनुज बंसल, राघव मिश्रा, अमित कुमार, रिकंल बसंल बॉबी जैन, अनुज मोहन बंसल, , चंद्रजीत राठी, विनीत कुमार, सुरेंद्र बंसल, रविंद्र कुमार, संदीप जैन, प्रशांत, निशांत शर्मा, सहित समस्त व्यापार संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं विशिष्ट अतिथियों मंत्री कपिल देव अग्रवाल श्री भगवान आश्रम चैयरमेन साहिबा मिनाक्षी स्वरूप गौरव स्वरूप सांसद पुत्र निशांत मलिक कृष्ण गोपाल मित्तल राकेश त्यागी हरिओम शर्मा विजय शुक्ला बिट्टू सिखेड़ा नवनीत गुप्ता मनीष गर्ग विनीत गुप्ता विरैन्द्र गर्ग ब्रह्मप्रकाश शर्मा संदीप शर्मा हरीश गौतम व्यापारी नेता अमित गर्ग शलभ गुप्ता सुभाष चैहान मनोज पाटिल पवन मित्तल में विधायक जी सहित समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने सहभागिता कर प्रसाद ग्रहण किया। नवीन मंडी व्यापार संघ द्वारा सभी जनपदवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गईं तथा कामना की गई कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली लेकर आए।कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडी के समस्त व्यापारियों, श्रद्धालुओं एवं पत्रकार बंधुओं का विशेष सहयोग रहा, जिसके लिए व्यापार संघ ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नगर जनपद और देश के लोगों में आपसी प्रेम सौहार्द और बंधुतव की भावना को बल देने की दृष्टि से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व मे संस्थागत पदाधिकारीयो एवं सदस्यगणों ने स्थानीय शिव चैक परिसर में खड़े होकर लगभग दो कुंतल खिचड़ी ताहारी का वितरण जनमानस को किया और इस प्रकार मिलजुल कर रहने तथा सभी त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की अपनी सनातन परंपराओं का निर्वाह किया, इस अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल इस खिचड़ी वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे,अशोक कंसल पूर्व विधायक मीनाक्षी स्वरूप नगर पालिका अध्यक्ष गौरव स्वरूप इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे! कार्यक्रम के अतिथियों ने लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भारतीय त्योहारों की परंपराओं को गति प्रदान करने की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपने सभी त्योहारों को इसी प्रकार मनाना चाहिए! इस अवसर पर भीम कंसल,कृष्ण अग्रवाल संयोजक विनोद संगल जिला अध्यक्ष अंकुर गर्ग जिला महामंत्री टोनी बिंदल कोषाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल दीपक सिंघल अजय अग्रवाल एडवोकेट अजय सिंघल अमरीश गोयल अरुण गोयल अशोक सिंघल बीएम गुप्ता विजेंद्र गोयल एल. के मित्तल ललित अग्रवाल मुकुट गुप्ता पीके गुप्ता प्रमोद बंसल राजीव अग्रवाल आर के गोयल शशि राज गुप्ता सुभाष गुप्ता सुमित गर्ग सुनील गर्ग प्रवीण कुचल गिरिराज महेश्वरी दिनेश बंसल शिव कुमार संगल विशाल गर्ग अनिल तायल ममता अग्रवाल (प्रदेश अध्यक्ष महिला इकाई ) शिशुकांत गर्ग अमित गर्ग पुष्पेंद्र अग्रवाल कुलदीप अग्रवाल अवनीश मोहन तायल आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे!
सभासद के निधन से छाया शोक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।नगर पालिका परिषद मुज़फ़्फरनगर के वार्ड 20 के मौजूदा सभासद और भाजपा नेता हनी पाल चंदेल का बुधवार देर रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे पिछले दो से तीन महीनों से अस्वस्थ थे और एम्स ऋषिकेश में उपचाराधीन थे, जहां वे कोमा में थे।
हनी पाल चंदेल भाजपा से लगातार दूसरी बार सभासद निर्वाचित हुए थे। क्षेत्र में उनकी सक्रियता और सरल स्वभाव के कारण वे जनता में विशेष लोकप्रियता रखते थे। हनी पाल भारतीय जनता पार्टी में 2011 से 2016 तक वार्ड अध्यक्ष के पद का दायित्व निभाते रहे। वर्तमान में वो भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप के साथ ही नगरपालिका के कई सभासद उनके आवास पहुंचे और परिजनों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हनी पाल का जाना पार्टी और समाज दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है। सुबह से ही क्षेत्र के लोगों, जनप्रतिनिधियों और शुभचिंतकों का तांता उनके घर पहुंचने लगा, जहां लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। हनी पाल चंदेल के निधन से वार्ड 20 सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। उनका दाह संस्कार दी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया गया।
मकर संक्रांति पर कढ़ी-चावल वितरण किया
जानसठ। मकर संक्रांति के अवसर पर जानसठ कस्बे में धार्मिक उल्लास का माहौल रहा। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर आयोजित किए गए, जहाँ श्रद्धालुओं को कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरित किया गया। गुरुवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित इस वितरण कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ हुई। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु और राहगीर प्रसाद ग्रहण करने पहुँचे। सेवादारों ने सैकड़ों लोगों को गरमा-गरम कढ़ी-चावल का प्रसाद खिलाया। कस्बे में जगह-जगह भक्तिमय माहौल बना रहा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के उत्तरायण होने के साथ-साथ समाज में मिल-जुलकर रहने और जरूरतमंदों की सेवा करने का संदेश देता है। इसी भावना के साथ कस्बे के युवाओं और समाजसेवियों ने मिलकर इस भंडारे का आयोजन किया। इस पुनीत कार्य में रजनीश सैनी उर्फ मोनी, सतीश खटीक, रणबीर प्रजापति, धीरज, अनिल कुमार, शिवम, सोहनलाल, नीटू, दिनेश, रवि, बिट्टू, वीनू और संगम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का विशेष सहयोग रहा। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आयोजन कर्ताओं की सराहना की।
सांसद ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। संासद हरेन्द्र मलिक ने चरथावल विधानसभा क्षेत्र के गंाव नंगला, नूना खेडा स्थित पंचायती भवन पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर के वक्त गंाव नूना खेडा पंचायती भवन पहंुचे संासद हरेन्द्र मलिक ने ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनकी विभिन्न समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर उनका समाधान कराया। इस दौरान संासद हरेन्द्र मलिक के साथ गंाव के जिम्मेदार व्यक्ति मौेजूद रहे।
स्वच्छता का संदेश दिया
मोरना। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ग्राम बेहड़ा सादात में स्वच्छता को लेकर एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। ग्राम प्रधान की पहल पर आयोजित इस अभियान का उद्देश्य पर्व के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और गांव को साफ-सुथरा बनाना रहा। अभियान में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे पूरे गांव में उत्साह और सहभागिता का माहौल देखने को मिला। सफाई अभियान के दौरान गांव की गलियों, मुख्य मार्गों और नालियों की गहन सफाई कराई गई। लंबे समय से जमा कूड़े-कचरे को हटाकर उसका उचित निस्तारण किया गया। नालियों में जमी गंदगी साफ की गई, जिससे जलभराव और दुर्गंध की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। सफाई कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने भी श्रमदान कर अभियान को सफल बनाया। ग्राम प्रधान स्वयं मौके पर मौजूद रहे और पूरे सफाई कार्य की निगरानी की। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और यह सुनिश्चित किया कि सफाई कार्य पूरी तरह से प्रभावी ढंग से किया जाए। इस दौरान ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से संवाद भी किया और उन्हें स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। ग्राम प्रधान ने कहा कि मकर संक्रांति केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं है, बल्कि यह जीवन में नई शुरुआत, सकारात्मक सोच और स्वच्छता अपनाने का भी संदेश देती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने घरों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई बनाए रखें तथा कूड़ा-कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ जीवन संभव है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे विशेष सफाई अभियानों से गांव का वातावरण स्वच्छ रहता है और संक्रामक बीमारियों से बचाव में मदद मिलती है। ग्रामीणों का कहना था कि यदि इसी तरह नियमित रूप से सफाई अभियान चलाए जाएं, तो गांव पूरी तरह स्वच्छ और सुंदर बन सकता है। अभियान के अंत में ग्राम प्रधान ने सभी सहयोग करने वाले ग्रामीणों और सफाई कर्मियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का भरोसा दिलाया।
खिचड़ी-गुड़ वितरण किया
खतौली। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर खतौली नगर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं व अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धा और सेवा भाव के साथ भंडारों का आयोजन किया गया। नगर के विभिन्न मोहल्लों, चैराहों, बाजारों और मंदिरों के आसपास खिचड़ी, गुड़, तिल, बताशे और पूरी का वितरण किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने स्नान-दान कर पूजा-अर्चना की और इसके पश्चात भंडारों में बड़ी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों और राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने बताया कि मकर संक्रांति पर अन्न व तिल-गुड़ का दान पुण्यदायी माना जाता है, इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। कई स्थानों पर युवाओं ने स्वयं व्यवस्था संभालते हुए अनुशासन के साथ प्रसाद वितरित किया। नगरवासियों ने ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि इससे सामाजिक समरसता और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर प्रवीण गुप्ता, केशव अग्रवाल, आतिश गुप्ता, राजेंद्र वर्मा, सुरेश गुप्ता, जयप्रकाश, सुनील शर्मा, प्रदीप सिंह, प्रमोद गुप्ता, अनिल राणा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूरे दिन नगर में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।
नवनिर्मित भवन का उद्घाटन हुआ
खतौली। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शिव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, थानेश्वर महादेव खतौली में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन व यज्ञशाला का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सभी अतिथियों एवं दानदाताओं का सम्मान वरिष्ठ आचार्य कृष्ण गोपाल शर्मा, प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा, रवनीत गौड़, श्रीप्रकाश शर्मा, रविश कुमार, आचार्य शिवम, योगेन्द्र शर्मा व अन्य सम्मानित जन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से संयुक्त शिक्षा निदेशक महेन्द्र राणा, सहस्त्रांशु कुमार सुमन, उपनिरीक्षक संस्कृत पाठशाला सुधीर कुमार, डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह (उपशिक्षा निदेशक)..श्री कमल लोचन, विशाल लोचन (महेश पुर फार्म), गिरीश शर्मा, विनीत शर्मा, गौरव बंटी शर्मा (नगर अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोकदल युवा), आशीष शर्मा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे…
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महासचिव बने राजकुमार कालरा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है। संगठन के जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह में अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मुजफ्फरनगर जनपद के वरिष्ठ व्यापारी राजकुमार कालरा को जिला महासचिव के पद पर मनोनीत किया। राजकुमार कालरा ने अपनी पूर्ण आस्था उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत होने पर मुझे बहुत खुशी है इस संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष व्यापारियों के सबसे बड़े नेता एवं सबसे पुराने नेता श्री बनवारी लाल कंछल है जिन्होंने व्यापारियों के हित में अपना पूरा जीवन समर्पित किया है बनवारी लाल कछल जी ने कई सफल एवं अभूतपूर्व कार्य व्यापारियों के हितों में सरकार के माध्यम से कराए हैं स अब आगे हम भी व्यापारियों के वरिष्ठ नेता बनवारी लाल कछल जी के साथ व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह वरिष्ठ जिला महामंत्री निखिल सर्राफ, जिला कोषाध्यक्ष अमित गोयल एवं नगर मंत्री हेमंत ग्रोवर उपस्थित रहे।
सड़क हादसे में घायल
चरथावल। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार चोटिल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहंा भिजवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गंाव कसियारा निवासी सुमित अपने चचेरे भाई प्रदीप के साथ स्कूटी द्वारा बुढाना रिश्तेदारी से लौटते वक्त राजवाहे की पुलिया के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया। इस हादसे में उसके भाई प्रदीप को भी कुछ चोटें आई। सडक हादसे पर मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा परिवारजनों को इसकी सूचना दी।
जीना हुआ सर्द हवाओं से दुश्वार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । सर्द हवा और बादलों के बाद निकली धूप से लोगों को राहत महसूस हुई। गलनभरी सर्दी के बीच दोपहर के वक्त निकली धूप के बाद बाजारों मे रौनक नजर आई। दुकानदारों का कहना है कि सर्दी के मौसम का असर उनके कामकाज पर भी नजर आता है। अर्थात सर्दियों मे दुकानदारी कम ही हो पाती है। बहुत जरूरी काम के लिए ही हर व्यक्ति बाजार जाना पसन्द करता है।
बाजार में ग्राहक कम होने से दुकानदारी पर इसका असर पडता है। जैसे-जैसे मौसम मे सुधार आता चला जाता है। उसी के अनुसार दुकानदारी पर भी इसका सीधा असर पड रहा है।
गोकश गैंगस्टर जाहिद की 15.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क
रतनपुरी। पुलिस ने एक सजायाफ्ता गोकश गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अपराधी जाहिद और उसके परिजनों की कुल 15 करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया है। यह कार्रवाई अपराध से अर्जित अवैध संपत्ति को जब्त करने के उद्देश्य से की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना रतनपुरी के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा निवासी जाहिद एक कुख्यात अपराधी है। वह हत्या और गोकशी (गौहत्या) जैसे गंभीर मामलों में आरोपी रहा है और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज है।
जाहिद ने एक गोकशी का गिरोह बना रखा है, जिसका वह सरगना है। वर्ष 2012 में हुई एक हत्या की घटना के बाद उसने अपनी संपत्ति को पत्नी और अन्य परिजनों के नाम कर दिया था। उसका उद्देश्य जांच से बचना था। हालांकि, पुलिस जांच में यह पाया गया कि यह संपत्ति उसके अवैध आपराधिक कार्यों से अर्जित की गई थी। इस संपत्ति को अब आधिकारिक रूप से कुर्क कर लिया गया है।
कुर्क की गई संपत्ति में मुख्य रूप से कृषि भूमि शामिल है, जिसकी कुल कीमत 15 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अतिरिक्त, एक पिकअप वाहन और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को इस संपत्ति पर सरकार के हक में बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि कोई भी इसे बेचने, खरीदने या उपयोग करने का प्रयास न कर सके।
कुर्क की गई प्रमुख संपत्तियां इस प्रकार हैं
गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा में कृषि भूमि, खसरा नंबर 767, क्षेत्रफल 0.2732 हेक्टेयर।
गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा में कृषि भूमि, खसरा नंबर 1904, क्षेत्रफल 0.7101 हेक्टेयर।
गांव रियावली नंगला में कृषि भूमि, खसरा नंबर 3098, क्षेत्रफल 0.8740 हेक्टेयर।
गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा में कृषि भूमि, खसरा नंबर 765 (अ और ब), क्षेत्रफल 0.3870 हेक्टेयर।
गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा में कृषि भूमि, खसरा नंबर 1904 का अतिरिक्त हिस्सा, क्षेत्रफल 0.3277 हेक्टेयर।
एसएसपी ने जोर देकर कहा कि अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति पर शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसी कार्रवाइयां अपराधियों को आर्थिक रूप से कमजोर करने और समाज में अपराध को रोकने के लिए आवश्यक हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जाहिद सजायाफ्ता अपराधी है और उसके गैंग की गतिविधियां मुख्य रूप से गौहत्या और संबंधित अपराधों से जुड़ी हुई हैं। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सूचना सचिव संजय जाजू ने शुकतीर्थ पहुंचकर स्वामी कल्याणदेव पर डाॅक्यूमेंट्री बनाने का किया वादा
मोरना। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने मुजफ्फरनगर के मोरना ब्लॉक स्थित तीर्थ नगरी शुकतीर्थ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने तीर्थ जीर्णाेद्धारक वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज के समाधि मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वामी कल्याणदेव पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने का वादा किया। जाजू ने भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में स्थित सिद्ध वटवृक्ष की परिक्रमा की। इसके बाद उन्होंने श्री शुकदेव मंदिर में दर्शन-पूजन किया और पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी ओमानंद ने उन्हें शाल, तीर्थ साहित्य और मकर संक्रांति का प्रसाद भेंट किया। तेलंगाना कैडर के आईएएस अधिकारी संजय जाजू ने कहा कि शुकतीर्थ धाम आकर उन्हें वीतराग संत स्वामी कल्याणदेव महाराज के कार्यों के बारे में जानने का अवसर मिला। उन्होंने स्वामी कल्याणदेव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने शुकतीर्थ जैसे दिव्य धाम का जीर्णाेद्धार कर इसे लोकहित के लिए समर्पित किया और शिक्षा के क्षेत्र में भी कई सराहनीय कार्य किए। जाजू ने कहा कि उन्होंने ऐसा व्यक्तित्व पहले कभी नहीं देखा। जाजू ने घोषणा की कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय शुकतीर्थ धाम और स्वामी कल्याणदेव महाराज पर एक अलग डॉक्यूमेंट्री बनाएगा। उन्होंने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। अपने दौरे के दौरान, सचिव जाजू ने गंगा घाट पर मां गंगा का पूजन किया और अपने परिवार के साथ नौका विहार का भी आनंद लिया। इस अवसर पर उनकी मां विमला देवी, धर्मपत्नी डॉ. ज्योति, एसडीएम राजकुमार भारती, नायब तहसीलदार ब्रजेश सिंह, थानाध्यक्ष जसबीर सिंह, कथाव्यास अचल कृष्ण शास्त्री, आकाशवाणी नजीबाबाद के निदेशक शोभित शर्मा, असिस्टेंट ब्रॉडकास्ट नजीबाबाद अनुराग श्रीवास्तव, मोहित कुमार राजपूत, प्रधानाचार्य गिरीश उप्रेती, विनोद शर्मा, ठाकुर प्रसाद, आचार्य युवराज, कानून गो सुनील शर्मा और लेखपाल प्रवीण सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुजफ्फरनगर से चयनित 24 आपदा मित्र 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के लिए लखनऊ रवाना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।आपदा के समय त्वरित, प्रभावी और प्रशिक्षित मानवीय संसाधन किसी भी प्रशासन के लिए सबसे बड़ी ताकत साबित होते हैं। मुजफ्फरनगर प्रशासन इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए आपदा मित्रों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान कराने के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि आपात स्थितियों में जनहानि और संपत्ति के नुकसान को न्यूनतम किया जा सके। इसी कड़ी में जिले से चयनित आपदा मित्रों का दल गुरुवार को लखनऊ में आयोजित होने वाले विशेष प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया।
जनपद से चयनित 24 आपदा मित्र गुरुवार को लखनऊ में होने वाले 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। शहर के जीआईसी परिसर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाओं सहित रवाना किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों सहित संबंधित विभागों के लोग मौजूद रहे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों को अधिक प्रभावी और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। लखनऊ में विशेषज्ञों द्वारा इन आपदा मित्रों को रेस्क्यू तकनीक, प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन की आधुनिक विधियाँ, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के व्यावहारिक तरीके, तथा राहत वितरण से जुड़े अहम पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एडीएम गजेंद्र कुमार ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा मित्र प्रशासन और जनता के बीच महत्वपूर्ण सेतु की तरह काम करते हैं। प्रशिक्षित आपदा मित्र किसी भी प्राकृतिक या मानवजनित आपदा के दौरान त्वरित, सुरक्षित और प्रभावी सहायता सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षण पूर्ण कर ये सभी आपदा मित्र जिले की जरूरतों के अनुरूप बेहतर ढंग से सेवा प्रदान करेंगे। प्रशासन का स्पष्ट उद्देश्य है कि ऐसी प्रशिक्षित टीमें तैयार की जाएं, जो आपदा के समय होने वाली जनहानि और संपत्ति के नुकसान को न्यूनतम कर सकें तथा राहत-बचाव कार्यों को अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाया जा सके। इस अवसर पर आपदा सहायक नासिर हुसैन, प्रवेश कुमार, गुलफाम अहमद सहित आपदा मित्र शुभम, गुनगुन, रोहित, प्रीति, नितिन कुमार, अभिनव मचल, जितेंद्र कुमार, राहुल धीमान, सुमित कुमार, अमन सोनकर, दीपक, शिवम आदि मौजूद रहे।


