Muzaffarnagar News: तमंचा फैक्ट्री का किया भंडाफोड, शातिर दबोचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व पुलिस उपाधीक्षक भोपा के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक भोपा के नेतृत्व में थाना भोपा पर तैनात उप निरीक्षक संदीप कुमार, कां. श्यामू यादव, शैलेन्द्र भाटी, कां. ललित मोरल, कां. अंकित मावी द्वारा चैकिंग/गस्त/वैश्विक महामारी कोविड 19 एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में मुखबिर की सूचना पर कि जंगल ग्राम नंगला बुजुर्ग मोड के पास बने खंडहर में एक व्यक्ति अवैध तमंचो बनाने का कार्य करा रहा है जल्दी की जाये तो पकडा जा सकते है
मुखविर की सूचना पर विश्वास करते हुए मौके पर जाकर अभियुक्त दिलशाद उर्फ डब्बू पुत्र कमरुद्दीन उर्फ कमरुजमा निवासी मक्खीनगर खालापार थाना कोतवाली नगर मु०नगर को मय एक सीएमपी ३१५ बोर मय ०२ जिन्दा कारतूस मय शस्त्र बनाने के उपकरण (शस्त्र भट्टी) के गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया ।
अभियुक्त उपरोक्त अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टी का कार्य करता है । अभियुक्त दिलशाद उर्फ डब्बू उपरोक्त से बरामद अवैध तमंचा व अधबने तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण मय (शस्त्र फैक्ट्री) को थाना लाकर अभियुक्त दिलशाद उर्फ डब्बू पुत्र कमरूद्दीन उर्फ कमरूजमा निवासी मक्खीनगर खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मु०नगर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
जिनके कब्जे से एक अदद तमंचा ३१५ बोर व ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, ०७ तमंचा ३१५ बोर चालू हालत मे, ०१ तमंचा १२ बोर चालू हालत मे, ११ तमंचा १२ बोर अध बने, एक तमंचा ३१५ बोर अध बना, एक तमंचा बाडी, ०८ नाल छोटी बडी-१२ बोर, ०४ नाल छोटी बडी ३१५ बोर, दो हथोडी छोटी-बडी जिनमे लकडी का बेटा लगा, दो छेनी लोहा छोटी बडी, दो रेती लोहा चपटी, एक रेती गोल, एक सिन्डासी लोहा, दो सुम्बी लोहा छेद करने की, ०२ पेचकस, एक लकडी काटने की आरी, एक लोहा काटने की आरी मय चार आरी के ब्लेड, सात चाप लकडी की
एक लकडी का गुटका, एक लकडी की बट, चार लोहे की पत्ती, एक लोहे का सिनकजा, एक छोटा सिनकजा जो लकडी के गुटके पर जुडा है, एक लोहे का पंखा, एक प्लास्टिक का डब्बा, १२ चपटी गरारी, १२ टिकली गरारी, चार स्प्रिग छोटे-बडे, नौ हैमर व ट्रैगर की लोहे की पत्ती, चार कमानी की लोहे की पत्ती, तीन लोहे की फायरिंग पिन बनाने वाली रोड बरामद किया।
