Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की स्थापना हेतु समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन,नीदरलैंड की टीम ने की मुलाकात

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में मैसर्स जी०सी० इन्टरनेशनल द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत मौहल्ला किदवईनगर में नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर क्षेत्र सहित जनपद की अन्य नगरीय निकाय क्षेत्र में उत्सर्जित होने वाले कूडे के निस्तारण हेतु वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की स्थापना हेतु समीक्षा बैठक समपन्न हुयी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा अवगत कराया है कि जनपद में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की स्थापना हेतु मैसर्स जी०सी० इन्टरनेशनल एवं नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के मध्य वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की स्थापना हेतु अनुबन्ध किया जा चुका है। उन्होनें बताया कि वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट में ७५० टन ठोस अपशिष्ट एवं ३०० टन प्लास्टिक अपशिष्ट का प्रबन्धन कर ३० मेगावाट ऊर्जा उत्पादन के सम्बन्ध में अनुबन्ध किया गया है।

अनुबन्ध के आधार पर नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर द्वारा प्रस्तावित किदवई नगर में उपलब्ध कुल २८.४६६ हैक्टेयर अर्थात २८४६६० वर्ग मीटर भूमि पर वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट स्थापित होना है। उक्त भूमि का राजस्व विभाग तथा कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे किया गया, जिसमें उक्त प्लान्ट की भूमि तक जाने हेतु सडक तथा काली नदी पर ब्रिज (पुल) बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है।

वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की भूमि पर पहॅुंचने हेतु काली नदी पर ब्रिज (पुलध्सेतु) निर्माण तथा काली नदी पर ब्रिज तक पहॅुच मार्ग निर्माण कार्य हेतु अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-१, लो०नि०विभाग, मुजफ्फरनगर द्वारा डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत किया गया है, जिसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट हेतु कुल उपलब्ध भूमि की बाउड्रीवाल भी नगर पालिका परिषद मु०नगर द्वारा कराया जाना है।

जिलाधिकारी द्वारा मैसर्स जी०सी० इन्टरनेशनल कम्पनी के प्रतिनिधि को अवगत कराया है कि वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की भूमि पर पहुचने हेतु काली नदी पर ब्रिज (पुल/सेतु) निर्माण तथा काली नदी पर ब्रिज तक पहॅुच मार्ग निर्माण कार्य एवं प्लाट की भूमि पर बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया है। वर्तमान में नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के पास इतनी धनराशि अवशेष नही है। जिस कारण काली नदी पर ब्रिज (पुल/सेतु) निर्माण तथा पहुच मार्ग निर्माण कार्य एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य कराये जाने में कठिनाई हो रही है।

जिस पर मैसर्स जी०सी० इन्टरनेशनल कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया कि उक्त धनराशि की व्यवस्था हेतु उनके द्वारा प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग, लखनऊ से वार्ता कर उक्त समस्या का निदान जल्द ही करा दिया जायेगा। उनके द्वारा अनुरोध किया गया कि वर्तमान में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लाट की भूमि पर बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराकर मैसर्स जी०सी० इन्टरनेशनल के कब्जे में उक्त भूमि दे दी जाये ताकि उनके द्वारा प्लान्ट की स्थापना हेतु कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाये।

जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर को निर्देशित किया गया है कि वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की भूमि पर बाउण्ड्रीवाल निर्माण कर उक्त भूमि मैसर्स जी०सी० इन्टरनेशनल कम्पनी के कब्जे में यथाशीघ्र दे दी जाये ताकि प्लांट निर्माण का कार्य यथा शीघ्र आरम्भ कराया जा सकें। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार का विलम्ब न किये जाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद मे उक्त प्लांट के संचालन होने के उपरान्त जनपद के समस्त अपशिष्ट का प्रबन्धन हो जायेगा तथा जनपद को कचरे से मुक्ति मिल जायेगी।

इस प्लांट की क्षमता जनपद मे होने वाले कुल अपशिष्ट से अधिक उपयोग करने की है। प्लांट हेतु समस्त प्रस्ताव शासन को उपलब्ध करा दिये गये है जिन्हे शीघ्र ही स्वीकृति मिलने के उपरान्त कार्य आरम्भ कराया जायेगा। बैठक में मैसर्स जी०सी० इन्टरनेशनल कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुजफ्फरनगर एवं उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि०, निर्माण खण्ड-१, मु०नगर, सहायक अभियन्ता, सेतु निगम मेरठ उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15035 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =