Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: डग्गामारी वाहन दौड रहे है सडकों पर, No Control

मीरापुर। (Muzaffarnagar News)  मुजफ्फरनगर-मीरापुर क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से डग्गामार वाहनों का संचालन धड़ल्ले के साथ किया जा रहा है। डग्गामार वाहनों के स्वामी सवारियों को छत पर बैठाकर मौत का सफर करा रहे हैं। पुलिस की लापरवाही से क्षेत्र में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

मीरापुर से घटायन तक जाने वाली सवारियों के लिए मीरापुर के मुख्य बस स्टेंड के निकट से डग्गामार वाहनों का संचालन किया जा रहा है। पुलिस की मिलीभगत से चल रहे डग्गामार वाहनों के स्वामी सवारियों को छत पर बैठाकर मौत का सफर करा रहे हैं। बता दें कि दिन भर में यहां से दर्जनों डग्गामार वाहनों में सवारियों को ठूंस ठूंसकर ले जाया जाता है

इतना ही नहीं इन डग्गामार वाहनों की छतों पर व खिडकियों पर भी सवारियों को लटकाया जाता है। जिसके चलते कई बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है तथा पिछले एक वर्ष में कई मौतें भी हो चुकी हैं। कुछ दिन पूर्व भी एक डग्गामार वाहन की छत पर सवार एक युवक की मौत हो गई थी।

हैरत की बात यह है कि उक्त सभी डग्गामार वाहन पुलिस की आंख के सामने से बेखौफ होकर गुजरते हैं। वहीं डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही करने के दावे करने वाला परिवहन विभाग भी आंख मूंदकर बैठा हुआ है।

 

नशीले पदार्थ का सेवन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 शिव कुमार शर्मा द्वारा अभियुक्त विक्रम पुत्र सहेन्द्र निवासी भैसरहेडी थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता राम मन्दिर के पीछे रामपुर तिराहा थाना छपार को रोहना रोड शनि देव मंन्दिर के पीछे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 150 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

 

विवाद में मारपीट
ककरौली। (Muzaffarnagar News)  आपसी विवाद मे हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास से दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। मिली जानकारी के अनुसार ककरौली थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव तेवडा मे आज दोपहर के समय दो लोगो के बीच हुई आपसी कहासुनी मे मारपीट हो गए। झगडे के बीच मौके पर पहुंचे जिम्मेदार लोगों ने दोनो पक्षो को समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया तथा इन दोनो के बीच समझौता करा दिया।

 

कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  अलग-अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 देवा सिह द्वारा वांछित अभियुक्त दीपू पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी बरला थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर को धमात नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 रामवीर सिह द्वारा मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम मे वांछित अभियुक्त फिरोज खान पुत्र हाजी मौ0 फुरकान निवासी भजनपुरा दिल्ली को जानसठ अड्डे से गिरफ्तार किया ।

इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त प्र0नि0 ज्ञानेश्वर बौद्ध द्वारा वांछित अभियुक्त अमरजीत पुत्र गुलाब सिह ज्ञान माजरा रोडान थाना चरथावल को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 नारायण सिह द्वारा वांछित अभियुक्त शाह आलम पुत्र शरफराज अहमद निवासी मौ0 चरथावल देहात थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को अकबरगढ बस अड्डे से गिरफ्तार किया।

इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र सिह द्वारा अभियुक्त राहुल पुत्र मागेराम निवासी भल्हेडी थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर को खतौली तिराहे की तरफ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20181 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =