Bareilly News: संजीव गर्ग मर्डर केस में फरार 2 और आरोपी गिरफ्तार
Bareilly News: उद्योगपति संजीव गर्ग की हत्या मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. इन बदमाशों ने संजीव गर्ग से 35 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये लूटने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. इससे पहले भी पुलिस 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस अब तक साढ़े 10 किलो सोना और 19 लाख रुपये बरामद कर चुकी है. जबकि दो बदमाश अभी भी फरार हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों शातिर अपराधी सुपारी लेकर हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को नेशनल हाइवे 24 से फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के धांतिया पुल के पास से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने राजस्थान के जयपुर जिले के वार्ड नंबर 16 सैनी कालोनी थाना शाहपुर से दीपक सोनी उर्फ दीपक रॉयल को गिरफ्तार किया है. वही पुलिस ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रघुनाथपुर थाना नारनोल सदर से राजबीर सिंह उर्फ सरपंच को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण,बरेली ने बताया कि नौकरी से निकाले जाने से नाराज साढू के दो बेटों ने मिलकर अपने मौसा उद्योगपति संजीव गर्ग की एक करोड़ की सुपारी देकर हत्या करवा दी. हत्यारों ने उद्योगपति संजीव गर्ग से 35 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये भी लूट लिए.
पुलिस ने इस मामले में आज राजस्थान और हरियाणा के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से ढाई किलो सोना और करीब 5 लाख रुपये बरामद किए हैं. इससे पहले भी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 किलो सोना और 13 लाख रुपये बरामद किए थे.

