समाचार
ग्रामीण का तालाब में तैरता मिला शव
मंसुरपुर। पिछले करीब एक माह से लापता चल रहे व्यक्ति का शव गांव के ही तालाब मे तैरता देख ग्रामीणो में सनसनी पफैल गई और देखते ही देखते दर्जनो ग्रामीण मौके पर कत्रित हो गए। पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा कर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्रा के निकटवर्ती गांव पूरा निवासी करीब 55 वर्षीय सुशील त्यागी पुत्रा देवदत्त त्यागी पिछले करीब एक माह पूर्व अचानक कहीं लापता हो गया था। जिसे उसके परिजनो व ग्रामीणो द्वारा कापफी ढूंढने का प्रयास किया गया। लेकिन लापता चल रहे सुशील त्यागी का कहीं केई सुराग नही लग पा रहा था। जिसके चलते उसके परिजनो व ग्रामीणो ने स्थानीय पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए इस सम्बन्ध् मे गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने उक्त मामले मे गुमशुदगी दर्ज कर भागदौड शुरू की। वहीं दूसरी और इस मामले मे एक नया मोड आज उस समय आ गया कि जब सुशील का शव गांव नरा के बाहर एक तालाब मे तैरता नजर आया। तालाब मे शव तैरता देख अनेक ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने मृतक के परिजनो व पुलिस को इस मामले से अवगत कराया। सुशील की मौत की खबर मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विरोध् के बीच ग्रामीणो की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवा कर पंचनामा भर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दुखद हादसे से परिजनो मे शोक छाया हुआ है। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणो मे चर्चा रही कि उक्त व्यक्ति की हत्या कर शव को तालाब मे पफैका गया है। जबकि पुलिस सूत्रो का मानना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध् मे कुछ कहा जा सकता है। मृतक के बेटे ने इस मामले मे अज्ञात लोगो के खिलापफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
मतदान का प्रतिशत कम रहना लोकतन्त्र के लिए घातकः जिलाधिकारी
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव षर्मा ने आज एसडी पब्लिक स्कूल के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग अर्हता दिनांक 1.01.2018 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावली के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे अर्ह छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 01.01.2019 को 18 वर्ष हो रही या जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है और उनका नाम निर्वाचक नामावली (वोटर लिस्ट) में दर्ज नही है तो वह अपना नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज कराने के लिए फार्म-6 भर कर अपने बूथ लेविल अधिकारी या कॉलेज मे लगाये गये कैम्प में भरकर जमा करा सकते है। उन्होने कहा कि ऐसे अर्ह नागरिक जिनके नाम, पिता का नाम, आयु आदि में कोई त्रुटि है तो वह उसे ठीक कराने के लिए फार्म-8 भर कर अपने बीएलओ को उपलब्ध करा सकता है। उन्होने बताया कि किसी नाम के मतदाता सूची में होने पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए फार्म-7 भर कर दिया जा सकता है। उन्होने कहा कि आवेदन पत्र बीएलओ के अतिरिक्त सम्बन्धित तहसील में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रो पर भी 01.09.2018 से 31.10.2018 तक जमा किये जा सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता बनने की पात्रता के अन्तर्गत कोई भी छात्र-छात्रा अथवा नागरिक जो भारतीय नागरिक हो एवं जनपद के सम्बन्धित क्षेत्रों में सामान्यत निवास कर रहे है और 18 वर्श की आयु पूर्ण कर चुके है अथवा 1.1.2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो वे सभी मतदाता बनने के लिए अपना फार्म-6 भरकर सम्बन्धित बीएलओ, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र, तहसील के उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा करा सकते है। उन्हेने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा प्रदान की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रो पर पंजीकरण हेतु विशेष अभियान के रूप में 9 सितम्बर 2018, 23 सितम्बर 2018, 7 अक्टूबर 2018 तथा 14 अक्टूबर 2018 के अलावा 28 अक्टूबर 2018 की तिथियां आयोग द्वारा निर्धारित की गयी है।
जिलांधकारी ने कहा कि उक्त तिथियों पर पदाभिहित अधिकारी एवं बीएलओ अपने बूथ पर बैठेगे। उन्हेने कहा कि मतदाता सूची में नाम देखने की व्यवस्था भी की गयी है। उन्होने कहा कि मतदान सूचियो का आलेख 1.09.2018 से 31.10.2018 के मध्यम सभी मतदान केन्द्रो पर देखने के लिए उपलब्ध होगा। उन्होने बताया कि वेबसाइट बमवनजजंतचतंकमेण्दपबण्पद पर सर्च योअर नेम बटन पर कल्कि कर देखा जा सकता है। उन्होने कहा कि किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने के लिए आवेदन पत्र 6क भरा जायेगा ओर मृत्यु/स्थान परिवर्तन के कारण निर्वाचक नामावली में अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने आक्षेप/अपना नाम हटाने/अन्य किसी व्यक्ति का नाम हटाने के लिए फार्म-7 दिया जायेगा। उन्होने कहा कि फार्म-8 द्वारा निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि विष्टियों की षुद्धियों के लिए देना होगा। उन्होने बताया कि निर्वाचक नामावली मे प्रविष्टि के अन्यत्र रखने के लिए आवेदन (एक निर्वाचक क्षेत्र में निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के मामले में)फार्म-8क भरकर देना हेगा। उन्हेने कहा कि सभी फार्म अपने निकटतम पोलिंग बूथ तथा वीआरसी अथवा वेबसाइट ूूण्बमवनजजंतचतंकमेण्दपबण्पद से डाउनलोड कर प्राप्त किये जा सकते है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित फार्मा पर अपना फोटो, पता, जन्म तिथि के प्रमाण-पत्र सहित जमा कराना सुनिष्चित करे। उन्होने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की सबसे बडी प्रक्रिया है। उन्होने कहा कि आने वाले सभी चुनावो में अपने सहभागिता निभाएं वोट करे और लोकतंत्र को मजबूत करे। उन्होने कहा कि आप सभी को सजग रहना है अन्य लोगो को भी जागरूक करना है। जिलाधिकारी ने छात्राओं से विशेष कर अनुरोध किया कि उनकी तथा उनके घर में अन्य महिलाओं को भी जागरूक करे। उन्होने कहा कि सभी का यह दायित्व भी है कि वोटर लिस्ट को देखे और यदि कही अषुद्धि है ते से ठीक कराये। उन्होने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्षी चुनाव के लिए वोटर लिस्ट का षुद्ध होना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि सभी कॉलजो में इलैक्ट्रोरल लिटरेसी कल्ब बनाये जा रहे है और उनके माध्यम से जागरूकता करायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने निरंतर जागरूकता बनाये रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होने कहा कि वोटर लिस्ट में गडबडी न होने दे। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी निर्वाचक नामावली में जिन लोगो का नाम नही है वे वोटर बने और अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाये। उन्होने कहा कि इपिक आपका परिचय पत्र का भी काम करता है। उन्होने कहा कि आने वाले चुनावों में हमे बढ चढकर वोट करना है और वोट प्रतिषत अधिक से अधिक रखना है। उन्होने कहा कि मतदान का प्रतिशत कम रहना लोकतन्त्र के लिए घातक है।
जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान में हमें जो वोट डालने का अधिकार दिया गया है वह बेशकीमती उपहार है और हमारे वोट से ही अच्छी सरकारें बनती हैं। उन्हांने कहा कि मजबूत प्रजातन्त्र के लिए मतदान सभी को अवश्य करना चाहिए परन्तु उसके लिए जरूरी है कि हमारा वोट बना हो। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं के जागरूक होने के कारण गतवर्षो में मतदान का प्रतिशत बढा है परन्तु अभी और प्रतिशत बढाने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान का प्रतिशत कम रहना लोकतन्त्र के लिए हानिकारक होता है। उन्होनें छात्र छात्राओ व उपस्थित नागरिकों से अपील करते हए कहा आज ही बूथ पर जाकर अपना वोट जरूर बनवाये तथा वोट बनवाने के लिए अपने परिजनों व आस पडोस के लोगों को भी जागरूक करें। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्राओं से कहा कि वे भी अपना वोट बनवाये तथा अपने आस पास के लोगों व महिलाओं को जागरूक करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रणजीत सरोज, एसडी पब्लिक स्कूल की प्राधानाचार्य श्रीमती चंचल सक्सेना सहित अन्य गणमान्य नागरिक व शहर के सीबीएससी व माध्यमिक स्कूलों के छात्र छात्राएं, शिक्षक व प्रधानाचार्य ने मतदाता जागरूक रैली में भाग लिया। सूचना विभाग, मु0नगर।
26 अक्टूबर तक धारा-144 लागूः नगर मजिस्ट्रेट
मुजफ्फरनगर । नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने बताया कि जनपद में समय-समय पर अन्य परीक्षाएं आयोजित हो रही है व वर्तमान में जन्माश्टमी, विष्वकर्मा पूजा, मोहर्रम, अनन्त चुतर्दषी, गांधी जयन्ती, महाराज अग्रसैन जयंती, रामलीला मंचन, नवरात्रि प्रारम्भ, अश्टमी व महानवमी, दषहरा तथा महर्शि वाल्मिकी जयंती आदि त्यौहार/पर्व मनायें जाने प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त विभिन्न राजनैतिक/सामाजिक संगठनों द्वारा धरना प्रदर्षन दृष्टिगत अवान्छनीय तत्वां द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के विपरीत कार्य करते हुए जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है। उन्होने इस परिप्रेक्ष्य में नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत पडने वाले थाना क्षेत्रो (कोतवाली नगर/कोतवाली मण्डी/ थाना सिविल लाईन) में प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू किया जाता है। जिसके अन्तर्गत नगरीय क्षेत्र में 26 अक्टूबर 2018 तक धारा-144 लागू कर दी गयी है। इस आदेश का उल्लघंन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।
महिला आयोग के समक्ष रख सकती है कोई भी पीडित महिला अपनी समस्या
मुजफ्फरनगर। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य डा0 प्रियमवदा तोमर द्वारा जनपद में महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउस में जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद में महिला उत्पीडन की घटनाओं की समीक्षा/जनसुनवाई का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्य डा0 प्रियमवदा तोमर द्वारा जनपद में माह सितम्बर के प्रथम बुद्धवार 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजे महिला उत्पीडन घरेलू हिंसा से सम्बन्धित प्रकरणों की जनसुनवाई/समीक्षा बैठक की जायेगी। 5 सितम्बर को जनपद में आयोजित होने वाली महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक हेतु पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में किया जाना प्रस्तावित है। पुलिस अधीक्षक अपराध एवं नोडल अधिकारी महिला सम्मान प्रकोष्ट ने बताया कि इस कार्यक्रम मे उनके अतिरिक्त हरीश भदौरिया क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभावी निरीक्षक श्रीमती मिनाक्षी शर्मा महिला थाना, एण्टी रोमियों स्क्वायड प्रभारी सीमा यादव एवं प्रभारी महिला हेल्प लाईन 0181 ललिता, प्रभारी महिला सम्मान प्रकोष्ट सीमा यादव उपस्थित रहेगी। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम में कोई भी पीडित महिला अपनी समस्या महिला आयोग के समक्ष रख सकती है। उन्होने बताया कि जनपद में विगत तीन माह तक महिला उत्पीडन सम्बन्धित घटनाओं की विस्तृत आख्या(कृत कार्यवाही/अद्यतन स्थिति सहित) एवं गत माह जनपद में आयोजित जनसुनवाई में मा0 सदस्य के समक्ष प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर कृत कार्यवाही की अद्यतन आख्या अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये।
राधा-कृष्ण बने नन्हे-मुन्ने
मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित आइडियल किड्स प्रीपेटरी स्कूल में जन्माष्टमी का कार्यक्रम धूम दृ धाम से मनाया। इस अवसर पर नन्हे- मुन्नो ने भक्ति रस से ओत- प्रोत मैय्या यशोदा, राधा बरसने की छोरी, सपने में रात नन्द आये, तेरा बिगड़ गयो नन्दलाल, नटखट- नटखट नन्द किशोर , छम- छम आदि की प्रस्तुति घ्घ्से सभी के मन को आनन्दित किया। कृष्ण और सुदामा मिलन की नाटिका का भी बच्चो ने सराहनीय मंचन किया। बच्चो की समस्त प्रस्तुतियाँ सराहनीय रही। निदेशक पी०के० जैन ने इस अवसर पर शुभकामनाएं देते कहा कि हमारे ये नन्हे गोपाल ही कल के समाज का भविष्य है। आइडियल किड्स में बच्चो की नींव मजबूत करने के लिए पूर्ण गुणवत्ता का ध्यान रखा जाता है। इस अवसर पर नन्हे- मुन्नों की माताओं के लिए मटकी एवं बांसुरी सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान श्रीमती शिवी बंसल एवं श्रीमती जसमीत कौर ने, द्रितीय स्थान श्रीमती हर्षिका अरोरा एवं श्रीमती पूजा गर्ग ने ,तृतीय स्थान श्रीमती उपासना वर्मा एवं श्रीमती वाणी छाबड़ा ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका श्रीमती विधि साहनी एवं श्रीमती डा० रिचा गर्ग ने निभाई। इन्चार्ज नीता अग्रवाल नें बच्चो को श्रीकृष्ण जी के बारे में बताया कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा ।
दो बदमाश दबोचे
चरथावल। कुटेसरा चौकी इंचार्ज राजकुमार को तीन दिन के अंदर तीसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है चेकिंग के दौरान पुलिस दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है पकड़े गए बदमाशो से एक वेगनआर कार 2 तमंचे व 3 कारतूस बरामद हुए है पुलिस ने पकड़े गए दोनो अपराधियो को जेल भेज दिया।एक दिन पूर्व भी कुटेसरा चौकी इंचार्ज ने 10 हजार के ईनामी को जेल भेजा था। चरथावल थाना प्रभारी विन्ध्याचल तिवारी केनेतृत्व में कुटेसरा चौकी इंचार्ज एस०आई०राजकुमार सिंह,कस्बा इंचार्ज सर्वेश शर्मा पुलिस टीम के साथ निर्धना मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बिना नम्बर की वेगनआर कार आती दिखाई दी पुलिस द्वारा जब चालक को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने कार बाकी स्पीड बढ़ा दी पुलिस ने उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर कार को पकड़ लिया पुलिस द्वारा कार की तलाशी ली गयी तो तलाशी के दौरान कार से3 2 तमंचे और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए पूछताछ करने पर बदमाशो की पहचान अर्जुन पुत्र महेंद्र सिंह निवासी भूपखेड़ी थाना रतनपुरी तथा आशीष पुत्र रामभूल सिंह निवासी नवादा थाना सरधना के रूप में हुई पुलिस ने पकड़े गए दोनो अपराधियो को जेल भेज दिया।एक दिन पूर्व भी कुटेसरा चौकी इंचार्ज ने 10 हजार के ईनामी को जेल भेजा था।
धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व
मुजफ्फरनरग। आरएसडी पब्लिक स्कूल ही धूमधाम के साथ जन्माष्टमी मनाया गया। जिसमें नन्हे मुन्हे बच्चों ने बहुत ही शानदार कार्यक्रम किया। कुछ बच्चों ने श्रीकृष्ण जी की वेशभूषा धारण की कुछ कन्याओं ने राधा जी का रोल किया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वी वंदना ंगीत से हुई। विद्यालय के अधिकम छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। आराध्या गोयल, निशांत, पारस, राधिका, प्रत्यक्ष, विफुल, अभय, आयुष, आशुतोष, हर्षित, नमन, वाशु, संयम, श्रद्धा आदि बच्चों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। आराध्या गोयल, निशांत, पारस, राधिका, प्रत्यक्ष, विफल, अभय, आयुष, आशुतोष, हर्षित, नमन, वाशु, संयम, श्रद्धा आदि बच्चों ने बढ चढकर कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया। कार्यक्रम में श्रीमती स्नेहा, रोमा, स्वीटी, भावना, चांदनी, मोनिका, दीपिका, सचिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सांस्कृतिक एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म महाविद्यालय के स्वत्ति पोषित विभाग में सांस्कृतिक एवं उनमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य डा. एससी वार्ष्णेय के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में विभाग के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुति दी गयी तथ मिस फ्रेशर एवं मिसेस फ्रेशर का चयन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्राचार्य डा. एससी वार्ष्णेय विभागाध्यक्ष डा. बबीता गुप्ता, डा. गौरव यादव, उा. पल्लवी गर्ग, मीनाक्षी भारद्वाज, पवी सैनी, धीरज गिरधर, अंजलि कश्यप, अनुषी गर्ग, विकास कुमार, अभिषेक गोयल, राहुल मिश्रा, सोनाक्षी धीमान एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सभी का योगदान रहा।
जन्माष्टमी का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
चरथावल। श्रंगार वाटिका स्थित रेनबो एकेडमी में जन्माष्टमी का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो ने अनेक सुन्दर झांकियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। चरथावल श्रंगार वाटिका स्थित रेनबो एकेडमी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर स्कूली बच्चो ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की अनेक सुन्दर झांकियां प्रस्तुत की कान्हा के जन्मदिवस पर हार्दिक, जागृति, गौरी, शेरया, प्रणव कृष्णा सागर, वेदांशी, गुंजन, अन्नू, नेहा, राधिका वैष्णवी, परिधि, गरिमा, लायबा, खुशबू, अवनी,वंश आदि आदि बच्चो ने शानदार प्रस्तुति देकर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए प्रधानाचार्या शालिनी अरोड़ा व प्रबन्धक अभिषेक बंसल ने छात्रों को कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब पृथ्वी पर घोर पाप होने लगा तब भगवान श्री कृष्ण जी ने पृथ्वी पर अवतार लेकर राक्षसों का नाश करने के लिए कंस की बहन देवकी के भाद्रपद की अष्टमी को जन्म लेकर राक्षसों का वध किया तथा कंस का भी वध किया था इस मौके पर प्रबंधक अभिषेक बंसल,प्रधानाचार्य शालिनी अरोड़ा, प्रोग्राम सहायिका काजल वर्मा,अनामिका त्यागी,दीपिका जैन नेहा धीमान,प्रिया शर्मा,विशाखा वर्मा रीना,ठाकुर काजल गर्ग,पूजा गर्ग अनीता आदि मौजूद रहे।
