News
खबरें अब तक...

समाचार

वांछित को पकडा
रतनपुरी। थाना रतनपुरी पर उ0नि0 प्रताप सिंह द्वारावॉछित अभियुक्त मोमीन पुत्र वकील निवासी ग्राम नगंला थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर को मण्डावली खादर रोड से गिरफ्तार किया गया।

 

विभिन्न समस्याओ को लेकर तहसील प्रागण मे धरना प्रर्दशन1 News 9 |

खतौली। रालोद किसानो व आमजन से जुडी विभिन्न समस्याओ को लेकर तहसील प्रागण मे धरना प्रर्दशन किया। रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी के नेतृत्व मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर तहसील खतौली मे एकत्रित सैकडो रालोद कार्यकर्ताओ ने बिजली की समस्या, बकाया गन्ना भुगतान,युवाओं को रोजगार, मंहगाई तथा बढाए जा रही पैट्रोलियम पदार्थो की कीमत आदि विभिन्न जनसमस्याओ के समाधान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

रालोद कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को समबोधित एक ज्ञापन एसडीएम खतौली को सौंपा। रालोद नेताओ का कहना है कि प्रदेश सरकार को किसानो की समस्याओं की अनदेखी नही करनी चाहिए। बकाया गन्ना भुगतान ना हो पाने से किसानो को अपनी पारिवारिक व सामाजिक जिम्मेदारियां पूरी करने मे भी कठिनाई हो रही है। वहीं बढती मंहगाई तथा पैट्रोलियम पदार्थो की बढाई जा रही कीमतो से किसान व आमजन परेशान है। ज्ञापन सौपने वालो मे रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व मंत्री योगराज सिह, विदित मलिक, पराग चौधरी, अंकित सहरावत, वरिष्ठ नेता अभिषेक चौधरी आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अभियुक्त इरफान पुत्र सईद गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 राजेन्द्र कुमार वशिष्ठ द्वारा अभियुक्त इरफान पुत्र सईद निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर को मिमलाना रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुकत के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब तोफा मार्का के बरामद किए गए।

 

वांछितों को गिरफ्तार किया गया

मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानां से  वांछितों को दबोच लिया। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 सुनील शर्मा द्वारा वॉछित अभियुक्तों आबिद अली पुत्र अब्दुल करीम, फुरकान पुत्र तौफिस उर्फ पटवारी निवासीगण ग्राम सूजडु थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर व वॉछित अभियुक्ता ललिता पत्नी अरविन्द निवासी आवास विकास कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर को मीनाक्षी चौक (मेरठ चिकन सेन्टर के पास) से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना सिखेडा पर उ0नि0 गजेन्द्र सिंह थैनुआ द्वारा वॉछित अभियुक्त हसन पुत्र महबूब निवासी ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मकान से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना जानसठ पर व0उ0नि0 बीरबल सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त शोएब पुत्र हमराज निवासी ग्राम काटका थाना जानसठ जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मकान से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना रामराज पर उ0नि0 योगेन्द्र सिंह द्वारां वॉछित अभियुक्तों सब्बू, नौशाद, शमीम पुत्रगण हरीमूदीन निवासीगण ग्राम देवल थाना रामराज जनपद मु0नगर को अभियुक्तों के मकान से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना भोपा पर उ0नि0 वीरसिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त मोनिश पुत्र मुनीम अहमद निवासी ग्राम नगंला बुजुर्ग थाना भोपा जनपद मु0नगर को कासमपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियोग की विवेचना उ0नि0 वीरसिंह द्वारा की जा रही है।

मुज़फ्फरनगर शहर में धार्मिक एंव शिक्षण संस्थाओं के पास शराब का ठेका खोलने का विरोध किया।
थाना सिविल लाईन क्षेत्र के मालवीय चौक पर सवेरे स्थानीय लोगों ने अंसारी रोड पर खुल रहे शराब के ठेके का विरोध किया। हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया वहीं दूसरी तरफ जब इसी रास्ते से भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला वहां से निकल रहे थे तो गुस्साए लोगों ने उन्हें भी मोके पर ही रोककर शराब ठेका खोले जाने का विरोध करते हुए खरी खरी सुनाई और उन्हें भी अपने बीच खड़ा कर जबरदस्त नारे बाजी शुरू कर दी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस सम्बन्ध में जिले के प्रशासनिक अधिकारीयों से बात की और स्थानीय लोगों की नाराजगी से अवगत कराते हुए सभी को कलेक्ट्रेट भेज दिया। जहां सभी स्थानीय लोगों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम एडीएम एफ आलोक कुमार को सौंपते हुए इस शराब के ठेके को अविलंब बन्द कराये जाने की मांग की।

 

गर्मी से राहत – आसमान से झमाझम बारिश शुरू3 News 8 |
मुज़फ्फरनगर। दिन निकलते ही लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए आसमान से झमाझम बारिश शुरू हो गई। बीते दिनों से जहां प्रदेश के साथ ही जनपद वासी भी बेहताशा गर्मी से भारी परेशानी झेल रहे थे तो वहीं भगवान से प्रार्थना कर रहे थे की अब तो सावन भी चल रहा है लेकिन इस बात तो सावन में भी बारिश नही और भीषण गर्मी से लोग दुखी नजर आ रहे हैं। आज उनकी सुबह सवेरे उस वक्त मुराद पूरी हो गई जब इंद्र देव ने झमाझम बारिश शुरू की और यह बारिश ठंडी भी रही। हालांकि बाद में धूप निकल जाने के बाद फिर उमस बढ गयी।

हिस्ट्रशीटर  तमंचे के साथ गिरफ्तार
4 News 10 |तितावी।पुलिस ने हिस्ट्रशीटर को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रहे अभियान विशेष के तहत पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिग के दौरान शाहपुर से हिस्ट्रीशीटर रईस को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि आरोपी रईस पर लूट हत्या गैगस्टर और अन्य दर्जनो मुकदमे हैं। तितावी पुलिस मुकंदपुर झाल पर चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस को देख कर भाग रहे बदमाशो मे से सब इंस्पैक्टर कुमेर सिह ने भागकर दबोच लिया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के पास से 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

बेहडा थ्रु से गिरफ्तार

भोपा। थाना भोपा पर उ0नि0 चतरसिंह द्वारा अभियुक्त सोनू पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम बेहडा थ्रु थाना भोपा जनपद मु0नगर को जगंल ग्राम बेहडा थ्रु से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज छुरी बरामद की गयी।

 

किडजी स्कूल जानसठ रोड के सामने लगाएं गए वृक्ष
5 News 5 |मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर कुटुंब के सदस्यों द्वारा क्लब अध्यक्ष रो. लोकेश गुप्ता के नेतृत्व में जामुन, नीम, कनेर, आदि वृक्ष किडजी स्कूल जानसठ रोड के सामने लगाएं गए। अध्यक्ष लोकेश गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब कुटुंब के द्वारा व्यापक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में आज वृक्षारोपण किया गया है क्योंकि जीवन का आधार वृक्ष है। पर्यावरण संरक्षण के लिए तथा धरती में जीवन के लिए पेड़ की आवश्यकता है। सभी को मुहिम की तरह वृक्षारोपण कर वृक्षों की देखभाल भी करना चाहिए इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रो. रजत जिंदल, रो. निशांत गर्ग, रो. सचिन महेश्वरी, रो. संजय अग्रवाल, रो. कपिल आदि का सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अलमासपुर के प्रधान श्रीमती किरण देवी व प्रधानपति मुकेश कुमार का अपार सहयोग क्लब सदस्यों को प्राप्त हुआ। श्री लोकेश जी ने बताया कि क्लब के सदस्यों द्वारा निरंतर अनेको सामाजिक कार्य किए जाते हैं।

समाजवादी आह्वान मुहिम को महेश बंसल द्वारा झंडी दिखाकर चालू किया गया
6 News 11 |मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सहावली में जन जन तक पहुचाने के लिए समाजवादी आह्वान मुहिम को पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार महेश बंसल द्वारा झंडी दिखाकर चालू किया गया साइकिल चलाने वालों में मुख्य रूप से विजय, अमित, प्रशांत, अमर, दीपक मौजूद रहे पूर्व मंत्री महेश बंसल ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में किसान मजदूर व्यापारी नौजवान सभी बुरी तरह परेशान हैं इस सरकार की नीतियां जनहित में नहीं है किसानों का करोड़ों रुपयों का भुगतान नहीं हो पा रहा है मजदूरों और युवाओं को रोजगार नहीं है व्यापारि त्रस्त है इस समय प्रदेश में और देश में अखिलेश यादव जी जैसे विकास पुरुष की आवश्यकता है इस प्रदेश को फिर से समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री के रूप में विकास पुरुष अखिलेश यादव जी की जरूरत है इस मौके पर पूर्व प्रधान राजेंद्र चौधरी,दीपक चौधरी,विकास गोयल,सतबीर सिंह,अंकुर बालियान,डॉ.विशाल चौधरी, सागर, अमर, लीलू भाई, संजय, प्रदीप, मोंटी, ओमवीर, सुरेंद्र, सतीश, सत्यपाल, सुनील,जयपाल आदि मौजूद रहे।

मूंछ से लेकर मीनू त्यागी व संजीव जीवा आदि सभी बडे बदमाश पुलिस के रडार पर
मुजफ्फरनगर। कानपुर प्रकरण के बाद यूपी पुलिस ने अपराधियो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश के साथ साथ जनपद पुलिस भी अब पूरी तरह सक्रिय है। पुलिस द्वारा प्रतिदिन दुर्दांत अपराधियो की कुंडली खंगाल कर उनके गुर्गो की हिस्ट्रीसीट खोली जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भय मुक्त अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए कृत संकल्पित सरकार की मंशा पूरी करने के उददेश्य से एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रही मुहिम के अर्न्तगत सुशील मूंछ से लेकर मीनू त्यागी व संजीव जीवा आदि सभी बडे बदमाश पुलिस के रडार पर हैं। भू माफियाओ एवं क्रिमिनल पर पुलिस की निगाह टेढी है। पुलिस विभाग द्वारा अपराधियो केे खिलाफ चल रही मुहिम मे अर्न्तगत कुख्यात अपराधियो के गुर्गो की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा मीनू त्यागी गैंग के अर्पित त्यागी पुत्र स्व.विक्की त्यागी गैंग, रक्षित त्यागी पुत्र स्व.विक्की त्यागी गैंग, सोनू त्यागी पुत्र इन्द्रजीत मीनू त्यागी गैंग की हिस्ट्रीसीट खोलने के साथ सुशील मूंछ गैंग के अपराधी ईनाम पुत्र रशिद, संजय पुत्र रामपाल की हिस्टशीट खोली गई। जनपद पुलिस की अपराधियो के खिलाफ कडी कार्यवाही के चलते सुशील मूंछ गैंग के सदस्य अंकुर पुत्र बृजवीर सिह, विक्रांत पुत्र अनिल की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के खिलाफ छेडे गए अभियान से गुण्डा तत्वो मे हडकम्प मचा हुआ है। पुलिस की सक्रियता को देख विक्की त्यागी गैंग के सदस्य/अभियुक्त रूचिन त्यागी निवासी गांव दतियाना जो कि थान मंसूरपुर से गैंगस्टर एक्ट मे है। आरोपी रूचिन त्यागी थाना मंसूरपुर के सीएम-374/15यूएस-2/3 गैंगेस्टर एक्ट मे जानीनान नरेन्द्र पुत्र हरपाल से जमानत तुडवाक बीते दिन जेल चला गया है। पुलिस सूत्रो का कहना है कि आरोपी रूचिन त्यागी के खिलाफ हत्या,लूट जैसी संगीन धाराओ मे मुकदमा दर्ज है। रूचिन छपार थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। पुलिस द्वारा बीते दिन संजीव जीवा गैंग के अपराधियो की हिस्ट्रीशीट खोली गई। पुलिस द्वारा पारस चौधरी पुत्र जगपाल, रोहित शेटटी पुत्र प्रकाश चन्द की भी हिस्ट्रीशीट खोली गई। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे चल रहे अभियान के अर्न्तगत कुख्यात सुशील मूंछ गैंग के सदस्य अमर सिह पुत्र उदयवीर सिह निवासी सिरसली थाना बागपत व हाल पता अंकित विहार थाना नई मन्डी द्वारा गैगेस्टर एक्ट मे जामीनान अनिल पुत्र प्रिरथी से जमानत तुडवाकर जेल गया गया है। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के खिलाफ चला ए गए अभियान से गुण्डा तत्वो मे हडकम्प मचा हुआ है।

कोरोना ने आज एक बार फिर से बड़ा हमला बोला
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना ने आज एक बार फिर से बड़ा हमला बोला। जिले में जहां गत दिवस कोरोना के 19 नए मरीज सामने आये थे वहीं आज भी 17 पॉजिटीव केस फिर सामने आने से हड़कंप मच गया है। हालांकि राहत भरी खबर यह रही कि कुल 34 मरीजों को उपचार के बाद आज डिस्चार्ज कर दिया गया जिसके बाद अब जनपद में एक्टिव पाजिटीव केसों की संख्या 143 हो गयी है। जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 493 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 17 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में सबसे ज्यादा 5 लोग कस्बा बुढाना के निवासी हैं। इसके अलावा शाहपुर से 1, अग्रसैन विहार से 4, सिविल लाइन नार्थ से 1, वहलना से 1, रामलीला टिल्ला से 1, रामपुरी से 1, विकासभवन से 1, ओम पैराडाइज से 1, मिमलाना रोड से 1 पाजिटीव मिले है। वहीं राहत भरी खबर यह रही कि आज जनपद में कुल 34 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है जिसके बाद अब जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 143 हो गयी है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − three =