Muzaffarnagar News: बकायेदारों के खिलाफ चल रहे अभियान-विधायक पंकज मलिक द्वारा अधिकारी धमकाने से विद्युत विभाग मे रोष
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विद्युत विभाग की टीम द्वारा बकायेदारों के खिलाफ चल रहे अभियान विशेष के तहत आज दोपहर के वक्त शहर कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सूजडू मे 42 बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की। विद्युत विभाग की इस कार्यवाही से ग्रामीणो मे हडकम्प मचा रहा।
विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग द्वारा बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत 10 हजार रूपये से अधिक धनराशि के बकायेदारो के खिलाफ कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।
इसी संदर्भ मे आज एक्सीईएन की मौजूदगी में व 66 केवी सूजडू के एसडीओ ए.के.वर्मा एवं जे.ई.प्रणव सिह की मौजूदगी मे पुलिस बल के साथ गांव सूजडू पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने 42 बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाही की। वहीं दूसरी और आरोप है कि विधायक पंकज मलिक द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारी को धमकाने के मामले से विद्युत विभाग मे रोष बना हुआ है।
आज गांव सूजडू मे की गई छापेमारी को भी कुछ लोग विधायक प्रकरण से जोड कर देख रहे हैं। जबकि विधायक पंकज मलिक का कहना है कि उक्त वीडियो के साथ छेडछाड की गई है तथा उसे तोड-मरोड कर पेश किया गया है।
धूलभरी ऑधी से कई स्थानो पर बिजली के पोल टूट गए
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बीती रात आई ऑधी से शहर में 12 जगह पोल टूट गए। विद्युत विभाग की टीम ने रातभर मशक्कत कर एवं वैकल्पिक व्यवस्था कर शहर की बिजली चालू की।
उल्लेखनीय है कि बीती रात आई धूलभरी ऑधी से कई स्थानो पर बिजली के पोल टूट गए तो कई स्थानो पर पेड की टहनियां टूट कर गिर पडी । जिस कारण विद्युत व्यवस्था बाधित रही।
33 केवी हॉस्पिटल लाइन के 9 पोल,33केी गॉधी कालोनी तथा 33 केवी पचेण्डा रोड लाइन पर गिर गए हैं, जिसके काररण उक्त तीनो 33 केवी लाइने ब्रेक की गई।
जिसके पश्चात स्टाफ द्वारा काफी मशक्कत कर सप्लाई चालू की गई। आंधी के कारण 33 केवी रूडकी रोड लाइन पर 11 केवी रामपुर तिराहा का कन्डक्टर टूट कर गिर जाने से विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। जिसे ठीक कर सुचारू किया गया। विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी मे विद्युत विभाग की टीम द्वारा काफी मशक्कत कर वाधित विद्युत व्यवस्था को सुचारू किया गया।

