News
खबरें अब तक...

समाचार(Muzaffarnagar News)

 बाइकों सहित शातिरों को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया जहां ०२ शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी की गयी ०३ मोटरसाईकिल व ०१ स्कूटी बरामद किया।  शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री आयुष विक्रम सिह एवं प्रभारी निरीक्षक बबलू सिह के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए ०२ शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण को मदीना चौक से हाजीपुर की तरफ रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की ०३ मोटरसाईकिल व ०१ स्कूटी बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
 उल्लेखनीय है कि २५ मई को वादी कीर्त चौधरी पुत्र रणधीर सिह निवासी रामपुरी थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना सिविल लाईन पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक २५ मई को अज्ञात चोर द्वारा वादी की स्कूटी एक्टीवा न० यूपी १२ बी०डी० ८७२१ चोरी की ली गई है तथा दिनांक ११ नवम्बर २२ को राईल पुत्र मौ० हनीफ निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना सिविल लाईन पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक ०५ नवम्बर २२ को अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटरसाईकिल स्पेलण्डर न० यूपी १२ बी०के० ८९६१ को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण  आस मौहमम्द उर्फ आशू उर्फ सडु पुत्र स्व० इजहार उर्फ गुलशेर निवासी मौ० किदवाई नगर थाना कोतवाली नगर, अजाज उर्फ अजाद उर्फ मुन्ना पुत्र कल्लु फरीदी निवासी मौ० किदवई नगर थाना कोतवाली नगर जिनके कब्जे से ०१ हीरो स्पलैन्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी १२बीके ८९६१, ०१ होण्डा एक्टिवा नम्बर यूपी १२बीडी ८७८१, ०१ हीरो स्पलैन्डर प्लस नम्बर यूपी १२बीपी १३४८  , ०१ हीरो पैशन प्रो  नम्बर यूपी ३७सी २९२५। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक संजीव कुमार यादव थाना सिविल लाईन, उ०नि० ललित कुमार, इन्द्रजीत सिह, बालकिशन, है०का० आदित्य चौधरी, है०का० जितेन्द्र सिंह, का० मनोज, विकास, आदेश थाना सिविल लाईन शामिल रहे। 
नर सेवा ही नारायाण् सेवाः डा. सुनीता बालियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नर सेवा ही नारायण सेवा है। दरिद्र नारायण की सेवा से व्यक्ति को आत्मिक सुख मिलता है। हम सभी को जनसेवा के कार्यो में बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए एवं निर्धनो को सहयोग करना चाहिए। आज दोपहर के वक्त रूडकी रोड स्थित श्री राधा कृष्ण कुष्ठ आश्रम मे पहुंची डा.सुनीता बालियान ने श्री राधा कृष्ण मंदिर में फल वितरित करते वक्त उदगार व्यक्त किए। इस दौरान डा.सुनीता बालियान के साथ भाजपा नेत्री सरिता गौड,रेनू गर्ग, एकता गुप्ता, मधु त्यागी आदि मौजूद रहे। 
घायल बुजुर्ग को कराया भर्ती
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । ट्रैफिक पुलिस द्वारा और ११२ पीआरवी पुलिस द्वारा तपती गर्मी को देखते हुए भी लगातार कर रही हे सराहनीय कार्य। मुजफ्फरनगर के स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग घायल अवस्था में पड़े हुए थे जिसमे की ट्रैफिक पुलिस को दी गई सूचना मौके पर पहुंच कर पहले १०८ एंबुलेंस को फोन किया जिसमे की मौके पर एंबुलेंस नही आई जिसमे की तत्काल प्रभाव से यातायात के हेड कांस्टेबल जावेद अली, कांस्टेबल शकील अहमद, हेड कांस्टेबल स्पेनदर, हेड कांस्टेबल संदीप चौधरी ने ११२ को कॉल करकर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची ११२ पीआरवी  जिसमे की ११२ पीआरवी हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल शेखर सिंह, महिला कांस्टेबल सोनम, महिला कांस्टेबल पूनम देवी, पीआरवी ०६३६ सिविल लाइन थाना  बुजुर्ग को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया। 
आठ दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व पचैण्डा रोड स्थित पंजाबी बारात घर में आठ दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ किया गया। योग शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि योग हमें निरोगी बनाता है। योग साधना से ना सिर्फ हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है बल्कि योगाभ्यास से आत्मिक सुख मिलता है। योग भारतीय संस्कृति की बहुत पुरानी पद्धति है। शिविर का आयोजन पंजाबी बारात घर कमैटी, पंजाबी मंदिर व धर्मशाला शुक्रताल एवं सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पतंजलि हरिद्वार से पधारी तीन योग शिक्षिकाओं ने मुकुल दुआ के साथ योगिक क्रियाएं सम्पन्न करायी। 90 मिनट के इस कार्यक्रम में पहले 75 मिनट मे योगाभ्यास एवं यौगिक क्रियायें सम्पन्न हुई। 15 मिनट के सुक्ष्म कार्यक्रम मे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर अन्य प्रबुद्धजनो का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर अर्न्तराष्ट्रीय स्तर की खिलाडी नेहा तोमर ने भी कार्यक्रम मे उपस्थित होकर कयोगाभ्यास करने वालों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष अशोक कुमार डोडा एडवोकेट, सीनियर फिजीशिसन डा.अरूण अरोरा एवं समाज सेवी विपिन संगल, प्रमोद अरोरा, बदलेव राज, राजकुमार मलिक, राजकुमार रहेजा, अनिल सोबती, कूलभूषण बजाज,हरिभूषण, हरिमोहन कौशिक, विजय वर्मा, सुनील ग्रोवर, पंकज जैन गांधी टैन्ट, स.सुखदर्शन सिंह बेदी आदि की उपस्थिती उल्लेखनीय है। 
योग शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन । काम, क्रोध, लोभ ,मोह ,ईर्ष्या द्वेष, और अहंकार मनुष्य के सबसे बडे  दुर्गुण है। इनसे बचाने का साधन योग है। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने ग्रीन लैण्ड माडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में किशोर बालक एवं बालिका चरित्र निर्माण शिविर में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि योगी के दुर्गुण, दुर्व्यसन स्वतरूही नष्ट हो जाते हैं और उसके अन्दर सदगुण आ जाते हैं। जिसका धन चला गया समझों कुछ नहीं गया, जिसका स्वास्थ्य चला गया तो समझो कुछ हानि हो गई और जिसका चरित्र चला गया उसका सब कुछ चला गया।राजा केवल अपने देश में पूजा जाता है जबकि चरित्रवान व्यक्ति सब जगह पूजनीय होता है।       सर्वप्रथम योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बच्चों को नियमित आसन प्राणायाम और ध्यान करवाए। उन्होंने कहा कि योग की महत्ता को देखते हुए प्रतिदिन बच्चों की संख्या में वृद्धि हो रही है। बच्चों के स्वभाव और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। चरित्र निर्माण योग शिविर को सफल बनाने में अभिभावकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
कला प्रशिक्षण शिविर में दिये हुनरMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ के तत्वाधान में कला आंगन द्वारा आयोजित कमलांगन आर्ट गैलरी में चल रहे ग्रीष्मकालीन कला प्रशिक्षण शिविर में आज दिल्ली से आए देवव्रत आर्य ने डेमोंसट्रेशन दिया। भारतीय संस्कृति में गुरु शिष्य की परंपरा प्राचीनतम है। प्राय देखा गया है कि कलाओं के क्षेत्र में मनुष्य से संबंध और भी महत्वपूर्ण है। इसी परंपरा में मुजफ्फरनगर की धरती से जुड़े साधारण से ग्रामीण परिवार के देवव्रत आर्य का नाम लिया जा सकता है। शिविर में व्यक्ति चित्र बनाने की विधि का बहुत ही सही ढंग से बहुत ही सहजन से डेमोंसट्रेशन दिया। आपने बड़ी आस्था के साथ गुरु मां को मॉडल के रूप में बैठाकर उनका भाव भिना व्यक्ति चित्र बनाया। जो चीज कभी फोटोग्राफी में नहीं आ सकती, भावनाओं की लकीरे रंगों की छाया प्रति छाया उनके व्यक्ति चित्र में शायद ही देखने को मिलती है। होनहार देवव्रत गणित का विद्यार्थी होते हुए भी दिल्ली कॉलेज ऑल पार्ट से एमएफए प्रथम श्रेणी में उत्तरी ने किया, परंतु वह यहीं नहीं रुके उनका चित्रण कार्य निरंतर जारी है साथ ही आप दिल्ली राजकीय स्कूल में कला अध्यापक के पद पर कार्य कर रहे हैं। आयोजन के सभी गुण छात्रों ने सीखे ही साथ ही रंग व तानों की झलक भी अद्वितीय कही जा सकती है। शिविर संयोजक डॉक्टर राजबल सैनी ने बताया कि शिविर जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है कला विशेषज्ञों की सेवाएं हमें पर्याप्त मात्रा में मिल रही है। कला शिविर डॉ महावीर सिंह जी के कुशल नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है।आज प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो में राधिका सैनी, अनिका, लव, विराज अरूण सैनी,देव सैनी, विनय सैनी आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर के सफल आयोजन में रेखा, पुनीत कुमार राठी, प्रीति प्रजापति आदि का विशेष सहयोग रहा।
गर्मी से बाजारों में दोपहर में पसरा सन्नाटा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । कडाके की गर्मी ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। दिन प्रतिदिन बढती गर्मी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित होता नजर आ रहा है। भीष्ण गर्मी के कारण सडकों व बाजारो मे सन्नाटा पसरा पडा है। इंसान ही नही बल्कि जानवर भी गर्मी से बेहाल हैं तथा धूप से बचकर छाव की तलाश मे भटकते रहते हैं। जनहित मे यह संदेश जरूरी है कि गर्मी के प्रकोप के चलते निरीह प्राणियों अर्थात पशु-पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए। पक्षियों के लिए भी कही छाव मे मिटटी के बर्तन मे पानी भरकर रखना बहुत ही पुनीत कार्य है। मौसम के गर्म मिजाज ने मुश्किलें खड़ी कर दी है। पिछले तीन दिन से पारा 41 डिग्री के पार बना हुआ है। गर्म हवा ने लोगों को झुलसाया। दोपहर में सड़कें और बाजारों में आवाजाही प्रभावित रही। सोमवार रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के पार रहा, जिससे लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ी। रात में गर्मी से लोग बेहाल रहे। सुबह पांच बजे के बाद राहत मिलनी शुरू हुई। इसके बाद सुबह आठ बजे के बाद ही गर्मी फिर बढ़ने लगी। दोपहर में गर्मी का असर सड़कों और बाजारों पर दिखा। लोगों की आवाजाही प्रभावित रही। गर्मी के कारण शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गई। लोग गर्मी से बचाव का इंतजाम करते हुए नजर आए। 
गन्ना समितियों को भेजा तितावी चीनी मिल ने भुगतान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) तितावी शुगर मिल के इकाई प्रमुख लोकेश कुमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि आई.पी.एल. तितावी द्वारा पेराई सत्र 2022-23 में कृषकों से खरीदे गये गन्ने का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान सम्बन्धित गन्ना समितियों को भेज दिया गया है। चीनी मिल के ईकाई प्रमुख लोकेश कुमार ने बताया कि चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2022-23 में 162.47 लाख कुन्तल  गन्ने की खरीद की गयी थी जिसका कुल गन्ना मूल्य 561.93 करोड रूपये का भुगतान सम्बन्धित गन्ना समितियों को भेज दिया गया है। इसके साथ ही सम्बन्धित गन्ना समितियों एवं गन्ना विकास परिषदों का अंशदान 7.45 करोड रूपये का भी भुगतान कर दिया गया है। मिल के गन्ना विभागाध्यक्ष धीरज सिंह ने किसानों से अनुरोध किया है कि अपनी गन्ना फसल में कम बरसात व बढे हुए तापमान के कारण कीटों से बचाव हेतु चीनी मिल के क्षेत्रिय कार्यालय पर 20 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कोराजन, फटेरा व ट्राईकोडमा का उपयोग कर सिंचाई करते रहें। जिससे गन्ना फसल प्रभावित न हो। गन्ना सर्वेक्षण पेराई सत्र 2023-24 अपने अंतिम दौर में है सभी किसान भाई अपना घोषणा पत्र ऑनलाईन भरके सम्बन्धित कर्मचारी से अवश्य सत्यापन करा लें, जिससे पेराई सत्र प्रारम्भ होने पर सप्लाई टिकट के लिए परेशानी का सामना न करना पडे। 
भाजपा नेता ने दिया इस्तीफा 
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । भाजपा नेता राजेश संगल ने जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की नीतियों पर नाराजगी जाहिर कर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया। भाजपा नेता राजेश संगल ने सौंपे गए इस्तीफे में आरोप लगाते हुए बताया कि आज डी.सी.डी.एफ का चुनाव हो रहा है और 23 जून 2023 को जिला सहकारी बैंक का चुनाव होना है। उन्हे इनके चयन मे कोई जानकारी नही दी और ना ही कोर कमैटी की कोई बैठक बुलाई गई। जब इन चुनावों मे उनकी कोई आवश्यक्ता नही और ना ही जिलाध्यक्ष इसकी जरूरत समझ रहे हैं। इसलिए वे इस पद को छोड रहे हैं।
स्वास्थ्य परीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । नवनिर्मित अस्थाई गौशाला तालेड़ा ब्लॉक जानसठ  मैं सभी गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार नवनिर्मित अ स्थाई गौशाला तालेड़ा ब्लॉक जानसठ  मैं ०२ बछड़ों का डिहाइड्रेशन स्थिति से पीड़ित होने से  मिली सूचना पर दोनों बछड़ों को डॉ राजीव कुमार त्यागी की टीम के द्वारा शिरा के माध्यम से फ्लूड चढ़ाया गया। इसके अतिरिक्त सभी गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण किया सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए। गौशाला में हरा चारा भूसा तथा स्वच्छ पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
परीक्षा को लेकर ली डीएम ने बैठक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद में १५ जून को बीएड के परीक्षार्थियों की परीक्षा है, जिसके सन्दर्भ में तैयारियों को लेकर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। नकल विहीन परीक्षा को लेकर प्रसासन अलर्ट मोड़ पर, १५ परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट व कैमरों की निगरानी में होगी नकल विहीन बीएड की परीक्षा। बैठक में एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, डीआईओएस गजेंद्र सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल कॉलेजों के प्रिंसिपल भी रहे मौजूद।।
उपचार के दौरान मौत
छपार। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सडक हादसे मे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार छपार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव परेई निवासी रविन्द्र विगत 10 जून को अपने दो बेटों के साथ बाईक द्वारा मुजफ्फरनगर से अपने गांव वापिस लौट रहा था। बताया जाता है कि इस दौरान रविन्द्र  ही बाईक चला रहा था। कि हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से ये तीनों बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हे ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। डाक्टरो ने उनकी हालत बिगडते देख रैफर कर दिया। परिजनो ने घायल रविन्द्र व उसके दोनो बेटों को उपचार के लिए देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां गंभीर रूप से घायल रविन्द्र की आज उपचार के दौरान मौत हो गई। रविन्द्र की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। 
हादसे में एक की मौतDead Body
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना मंसूरपुर अंतर्गत नेशनल हाईवे ५८ पर स्थित सन्धावली गांव के समीप एक भीषण सड़क हादसा उस समय पेश आया जब तेज रफ्तार स्लीपर बस आगे जा रही इंगट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई । हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही ट्रैक्टर ट्रॉली बीच हाईवे पर ही पलट गई ,इस भीषण सड़क हादसे में जहां एक तरफ ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं बस में सवार आधा दर्जन सवारियां भी हल्की फुल्की चोट लगने से घायल हो गई । हादसे के बाद जहां मौके पर जाम लग गया तो वही स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस सहित आलाधिकारियों को भी दे दी, जहां सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ,यूपी ११२ डायल, हाईवे एंबुलेंस ,सहित थाना प्रभारी मंसूरपुर रोजन्त त्यागी एंव सीओ खतौली डा० रवि शंकर मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। मोके पर पहुंचे पुलिस अधिकारीयों ने जहां एक तरफ मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया तो वही बस में सवार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया तो जाम लगे हाईवे को भी सुचारू कराया है।  दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के नेशनल हाईवे ५८ पर स्थित गांव सन्धावली के पास का है जहां दोपहर को अचानक तेज रफ्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला जब दिल्ली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्लीपर बस आगे चल रहे इंगट से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की इस भिड़ंत में जहां ट्रैक्टर ट्राली मुख्य हाइवे पर बीचो-बीच पलट गई तो वही ट्रैक्टर चालक की भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई उधर बस में भी आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई जिनमें चीख पुकार मच गई हादसे के तुरंत बाद मौके पर अन्य वाहन चालक एकाएक वहीं रुक गए तो वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने भी मौके की ओर दौड़ लगा दी। उधर घटना की सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी ११२ डायल ,स्थानीय पुलिस सीओ खतौली और पुलिस के आला अधिकारियों को भी दे दी जहां सूचना मिलते ही यूपी ११२ डायल ,हाईवे एंबुलेंस, थाना मंसूरपुर पुलिस और सीओ खतौली भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जा पहुंचे ।
जहां पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया तो वही बस में सवार आधा दर्जन के करीब घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी शिनाख्त माँगा पुत्र महरदीन निवासी गांव तावली थाना शाहपुर के रूप में हुई है । उधर पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देकर हाईवे पर लगे भीषण जाम को खुलवा कर हाईवे सुचारू करा दिया मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक युवक अपने घर में अकेला कमाने वाला था तथा उसका रोजगार भी यह ट्रैक्टर ट्रॉली ही था मृतक के परिजनों ने स्थानीय जिला प्रशासन सहित शासन प्रशासन से कार्यवाही सहित मुआवजे की मांग की है।
वही मौके पर मौजूद प्रतिदर्शयों की माने तो यह बस तेज रफ्तार से आ रही थी तथा आगे जा रही इंगट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में इसने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की दर्दनाक मौत हो गई है।
 उनका कहना है कि हाईवे पर जहां एक तरफ भारी भीड़ है तो वहीं ओवरलोडिंग के चलते भी आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं इन पर लगाम लगनी चाहिए।
तो वहीं मोके पर पहुंचे सीओ खतौली डा० रवि शंकर मिश्रा की माने तो स्लीपर बस दिल्ली से हरिद्वार जा रही थी जिसकी आगे जा रही लोहे की इंगट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें ट्रैक्टर ट्राली चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है ।
इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन सवारियों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा हाईवे पर लगे जाम को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जनसुनवाई पोर्टल आइजीआरएस पर पूरे राज्य में मुजफ्फरनगर पुलिस पांचवे रैंक परMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर के निर्देशन में जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर शिकायती पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस को प्रदेश भर में वर्ष २०२३ के माह मई में ०५वीं रैंक प्राप्त हुई।  उ०प्र० शासन द्वारा जनता की समस्याओं के त्वरित, समयबद्ध, गुणवत्ता के साथ व संतुष्टिपूर्ण निस्तारणध्समाधान हेतु समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) प्रचलित है। उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक, अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के प्रत्येक थाने द्वारा समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है । उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि उच्चाधिकारीगण के कुशल निर्देशन एवं पर्यवेक्षण, आईजीआरएस शाखा, थानों में नियक्त आईजीआरएसकर्मचारीगण तथा समस्त जांचकर्ताओं के अथक प्रयास से समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित, समयबद्ध, पारदर्शी, गुणवत्ता के साथ व सन्तुष्टिपूर्ण निस्तारण/समाधान करते हुये तथा बिना कोई प्रार्थना पत्र डिफाल्टर हुये मुजफ्फरनगर पुलिस को वर्ष २०२३ के माह मई में प्रदेश भर में ५वां स्थान प्राप्त हुआ है। जिसके लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा सम्बन्धित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों के कार्यों की प्रसंशा करते हुये भविष्य में और भी बेहतर कार्यशैली अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। 
साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर के थाना ककरौली, रतनपुरी, मन्सूरपुर, छपार, भौराकलां, सिविल लाईन, नईमण्डी, मीरापुर व रामराज द्वारा भी प्रदेश भर में माह मई में जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर शिकायती पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
श्री राम ग्रुप आफ कॉलेजेस में विभिन्न कार्यशाला का ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन संपन्न Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में छात्र/छात्राओं को नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने और वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप उनका ज्ञान वर्धन कराने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष समय-समय पर अनेक कार्यशालाओं का आयोजन होता रहा है। इसी क्रम कों आगें बढाते हुए श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विभाग में छात्र एवं छात्राओं को व्यवसायिक तथा ड्राईंग एंड पेन्टिंग कला की नवीनतम तकनीकियो की जानकारी दी गई, इसके साथ-साथ कार्टून निर्माण व ड्राईंग पेंटग में स्केचिंग, वाटर कलर, लैन्डस्केप और पोट्रेट विषय पर कार्यषाला आयोजित की गई। 
इस अवसर पर कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ० एस० सी० कुलश्रेष्ठ रहें, जिन्होंने विद्यार्थियों के समक्ष ललित कला विभाग की महत्ता को समझाया। कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि दिल्ली से आये स्वतंत्र चित्रकार शशांक सागर द्वारा डेमोस्ट्रेशन दिया गया। 
 इस अवसर पर दिल्ली से आये चित्रकार शशांक सागर ने अपने डेमोस्ट्रेशन में छात्र/छात्राओं को विस्तार पूर्वक समझाया कि किसी व्यक्तित्व का कार्टून बनाते समय हमें किन-किन बातो का विशेष ध्यान रखना होता है तथा रेखाकंन करके उसे विद्यार्थियों के समक्ष प्रयोग करके भी दिखाया। साथ ही वाटर कलर के माध्यम से व्यवसाय में इसका प्रयोग किस प्रकार किया जा सकता है इसका व्याख्यान भी किया। वर्तमान परिदृश्य में ललित कला के क्षेत्र में स्थान बनाने के लिये छात्रध्छात्रायें किस प्रकार की टैक्निक्स का प्रयोग करें, इस पर भी उन्होंने विस्तापूर्वक जानकारी दी और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से मुकाबला करने के गुर बतायें उन्होंने स्केचिंग को महत्वपूर्ण बताते हुए विद्यार्थियों से स्केचिंग करवायी और उनके मनोबल को बढाने के लिए छात्र-छात्राओं के समक्ष अपना बनाया हुआ कार्य प्रस्तुत किया।तत्पश्चात् उन्होंने एक्रेलिक रंग द्वारा केनवास पर पोट्रेट बनाकर विद्यार्थियों को दिखाया। इस प्रकार उन्होंने एक व्यक्तित्व का कैरिकेचर बनाकर अपने डेमास्टेऊशन को समाप्त किया। 
कार्यशाला के अन्त में ललित कला विभाग के निदेशक डॉ० मनोज धीमान ने श्री राम कॉलेज का प्रतीक चिन्ह भेंट कर शशांक सागर का आभार व्यक्त किया तथा उनसे आग्रह किया कि वह मार्गदर्शक के रूप में छात्र-छात्राओं के समक्ष ललित कला से सम्बंधित नवीनतम जानकारियां देते रहें। डॉ० मनोज धीमान ने विशिष्ट अतिथि शशांक सागर को श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग में पिछले एक माह से चल रही प्रदर्शनी विजन-२०२३ में लगे हुए विभिन्न प्रकार की कलाओं के बारे बारिकियों से जानकारी दी।
कार्यशाला के आयोजन में ललित कला विभाग के प्रवक्ता रजनीकान्त, बिन्नू पुण्ड़ीर, अनु, मीनाक्षी काकरान, रीना त्यागी, मयंक सैनी, अजीत कुमार एवं शर्मिष्ठा का विषेष योगदान रहा।
ऑन लाइन आयकर रिर्टन के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स के वाणिजय विभाग में मैंटरिंग एवं परामर्श प्रकोष्ठ एवं ’’आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ’’ ;प्फ।ब्द्ध ने छात्र/छात्राओं के कौशल विकास हेतु माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की नई शिक्षा नीति (एन0ई0पी0) के अन्तर्गत निर्धारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ऑन लाइन आयकर रिटर्न भरने के सम्बन्ध छात्र/छात्राओ को जानकारी दी गई। कार्यशाला का शुभारम्भ प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, डा0 रवि अग्रवाल (विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय), मुख्य वक्ता डा0 नवेद अख्तर, माइक्रोबाईलॉजी संकाय के विभागध्यक्ष डा0 सौरभ जैन (आईक्यूएसी समन्वयक), श्रीमति एकता मित्तल (विभागाध्यक्ष मानविकी संकाय), डा0 नवनीत वर्मा (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर) द्वारा किया गया। 
मुख्य वक्ता डा0 नावेद अख्तर ने अपने व्याख्यान में बताया कि आयकर विभाग द्वारा रिटर्न फाइल करने के लिए जो पोर्टल कर दाताओ को उपल्बध कराया गया है उस पर आयकर की रिटर्न किस प्रकार से फाईल की जाती है तथा इस पोर्टल के माध्यम से किस प्रकार करदाता आयकर से सम्बन्धित समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता हैं।  
प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सभी करदाताओं को अपना आयकर जमा करने के लिए आयकर विभाग द्वारा एक बहुत ही सुलभ पोर्टल उपलब्ध कराया गया है। जिस पर कोई भी अपने कर सम्बन्धी कार्य को आसानी से पूरा कर सकता है। और इसके लिए कोई विशेष तकनीकी योग्यता की भी आवश्यकता नहीं है और कहा कि महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियो के कौशल विकास के लिए समय-समय पर इस तरह की कार्यशालाओ का आयोजन किया जाता है।  
अन्त में विभागाध्यक्ष डा0 रवि अग्रवाल ने मुख्य वक्ता डा0 नावेद अख्तर और समस्त उपस्थति शिक्षकगणों एव विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर वाणिज्य संकाय से डा0 माधुरी अरोरा, डा0 जगमोहन जोदान, डा0 सुरेश चन्द शुक्ला, डा0 नदीम, डा0 मानसी अरोरा, डा0 अजय महेश्वरी, डा0 अतुल वर्मा, प्रशान्त शर्मा, नुपुर अरोरा, प्राची चौधरी, अमन वर्मा, आशा आदि रहें।                    
वर्कशॉप का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस0डी0 कालेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टड्ीMuzaffarnagar Newsज में आई0क्यू0ए0सी0 के तहत ब्रेनियोक्स क्लब के अन्तर्गत बी0बी0ए0 विभाग के व्यवहारिक कौशल में ”मॉडल बिल्डिंग“ विषय से संबंधित वर्कशॉप का आयोजन किया। जिससे छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के उत्पादों के मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल जी ने अपने शब्दो को व्यक्त करते हुए कहा कि एक व्यक्ति या वस्तु जो एक कला के लिए एक पैटर्न के रूप में कार्य करती है। व्यवसाय मॉडल का उपयोग व्यापार के विवरण और वर्गीकरण के लिए किया जाता है विशेष रूप से एक उद्यम की स्थापना में, परन्तु इनका उपयोग एक कम्पनी के भीतर प्रबंधकों के द्वारा भावी विकास के लिए संभावनाओं का पता लगाने के लिए भी किया जाता है। अंत में, एक प्रख्यात व्यवसाय मॉडल रचनात्मक प्रबंधको के लिए एक व्यंजक का कार्य करता है। मॉडल बिल्डिंग को टीमों के गठन के उदद्ेश्य से गतिविधयों के एक रूप में परिभाषित किया जा सकता है। प्रतिभागियों के बीच संबंधों में सुधार, समूह सामंजस्य, समस्या का समाधान, निर्णय लेने संघर्ष और अन्य पहलुओं का संकल्प जो एक टीम के प्रदर्शन को प्रभावित करता है। बी0बी0ए0 विभागाध्यक्ष मि0 राजीव पाल सिंह ने अपने शब्दो को व्यक्त करते हुये बताया कि एक व्यवसाय मॉडल इस तर्क का विवरण प्रस्तुत करता है कि कैसे एक संगठन मूल्यों का निर्माण करता है और उन्हें डिलीवर करता है व उन पर नियंत्रण करता है। यहां आर्थिक, सामाजिक या अन्य प्रकार के मूल्यों की बात की जा रही है। व्यवसाय मॉडल के डिजाइन की प्रक्रिया व्यापार रणनीति का एक हिस्सा है। सिद्धांत और व्यवहार में व्यवसाय मॉडल शब्द का उपयोग व्यापार के केन्द्रीय पहलुओं को अभिव्यक्त करने के लिए औपचारिक और अनौपचारिक विवरण की एक व्यापक रेंज हेतु किया जाता है। व्यापार के इन पहलुओं में उदद्ेश्य, रणनीतियां, बुनियादी संरचना, संचालानात्मक प्रक्रियाएं और नीतियां शामिल है। इसलिए यह उच्च स्तर के परिप्रेक्ष्य से एक संगठन की पूरी तस्वीर देता है।  इसी क्रम में प्रवक्ता प्राची संगल ने अपने विचारों को प्रकट करते हुये कहा कि मॉडल बिल्डिंग एक सतत प्रक्रिया है जो एक कार्य समूह को एक संसक्त इकाई के रूप में विकसित करने में मदद करती है। बी0बी0ए0 2 सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहित किया और उद्यमशीलता की गतिविधियों में आगे आने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए अपनी सहमति जताई। वर्कशाप मे प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्रायें जिया, भावना, मानसी, अंशिका, सोनाक्षी, सोनिया डबरान, शगुन, स्नेहा, सोनल जैन, विशाल, वरदीप, शुभम कुमार, शिवम, वंशिका, सिमरन त्यागी, वर्निका, खुशी बंसल, अनम फातिमा, खुशी, खुशी पाल, नेहा सिंह, प्रियांशु, हुजैफा, सरफराज और सलमान द्वारा विभिन्न उत्पाद जैसे मिठाईं, हाथ से बने गहने, शिकंजी, जूट का बना थैला, सेब का जूस, गोल गप्पे आदि बनाकर उनके बारे मे विस्तार से प्रस्तुती देकर समझाया व सभी ने प्रतिभाग कर अपना-अपना योगदान दिया। वरदीप व ग्रुप को नवीनता और रचनात्मक पुरस्कार दिया गया। बेस्ट प्रोडेक्ट वंशिका व ग्रुप को दिया गया। डा0 आलोक कुमार गुप्ता जी ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में बी0बी0ए0 विभाग से डा0 संगीता गुप्ता, डा0 अन्नत गर्ग, दीपक गर्ग, मौ0 अन्जर, पूर्वी संगल, सोनिका, शंशाक भारद्वाज, प्रशान्त गुप्ता, अमित एवं उमेश मलिक आदि समस्त शिक्षकगण व स्टॉफ एवं छात्र/छात्राओं ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम मे अपना प्रतिभाग किया। 
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय की ओर से बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्वास्थ् शिविर लगाया गया। यह स्वास्थ शिविर फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवार को स्वस्थ रखने के लिए सरकारी संस्था राज्य बीमा निगम द्वारा लगाया।
डॉ रविंद्र कुमार ई०एस०आई० में मेडिकल ऑफिसर ने डॉक्टरों की अनुभवी टीम की साथ रेशू एडवरटाइजिंग, बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र के प्रांगण में एक कर्मचारी स्वास्थ शिविर लगाया। जिसमें डॉ रविंद्र कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ ब्रजमोहन, डॉ आसिफ, डॉ प्रीति एवं कर्मचारी संजय एंबुलेंस गाड़ी की साथ बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारियों को कैंप लगाकर स्वास्थ्य लाभ देने पहुंचे। अनुभवी डॉक्टरों ने लगभग ४४ कर्मचारियों एवं उनके परिवार की डॉक्टरी जांच विभिन्न प्रकार से की। सरकारी नियम अनुसार मुफ्त जांच एवं मुफ्त दवाई सभी को दी। औद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारियों के स्वास्थ्य की गहनता से जांच के बाद सभी को स्वस्थ रहने के उपाय बताते हुए लिखित पर्चा भी दिया। इस अवसर पर सत्यप्रकाश रेशू ने सभी कर्मचारियों व डॉक्टर का स्वागत करते हुए स्वस्थ रहना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है का नारा दिया। जिसे सभी ने स्वीकार किया।
सरकार की तरफ से इस प्रकार के शिविर कर्मचारियों को स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर लगाए जाते रहते हैं। जिन्हें सरकारी एक्सपर्ट डॉक्टर स्वयं संचालित करते हैं। जिसकी रिपोर्ट सरकार को भी भेजी जाती है। कर्मचारी स्वास्थ कैंप को सफल बनाने में सत्यप्रकाश रेशू की साथ मोहित गर्ग, विजय गोस्वामी, रविकांत अग्रवाल, भारत, शोभित गर्ग आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 
 राहगीरों को पिलाया शरबत, पुण्य कमाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए खतौली बुढ़ाना रोड़ स्थित काजी फार्म हाउस पर छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया। शरबत पीकर गर्मी व प्यास से राहत महसूस करने वाले राहगीरों ने समाजसेवियों का शुक्रिया अदा कर दुआए दी। अदिल अहमद जी ने कहा की समाजसेवा का एक रूप पानी पिलाना भी है। प्यासे को पानी पिलाना सभी धर्मो में बताया गया है। गर्मी में राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाना आत्मसंतुष्टि देता है। इस मौके पर हाजी यूसुफ, नबील अहमद, तासीर हसन, इरशाद जाट, डॉक्टर अथर जमाल, मुब्बशीर हाशमी, महशर मालिक,  नदीम अंजुम, नौशाद अली, कैस काजी, खुर्रम (आशु), जावेद पठान, अभिषेक गोयल (एडवोकेट) , विभू शर्मा आदि का सहयोग रहा । साजिद अब्बासी और गुफरान अंसारी ने शरबत वितरित किया ।
 स्थापना दिवस मनाया
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खतौली तहसील मे भी अन्य प्रदेशो की भांति, भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन का १० वा स्थापना दिवस प्रजापति धर्मशाला फलावदा रोड भूड खतौली पर संपन्न हुआ।  जिसकी अध्यक्षता आदरणीय रामपाल प्रजापति जी ने की,जिसमें भगवान श्री दक्ष प्रजापति जी की मूर्ति पर  माल्यार्पण कर, और  केक काट कर सभी पदाधिकारियों को बधाई दी एवं दर्जनों प्रजापति भाइयों ने संदीप सिंघानिया (राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव)  के द्वारा भारतीय प्रजापति हीरोज की सदस्यता ली। डा० मोदीलाल प्रजापति (प्रदेश उपाध्यक्ष) वरदान प्रजापति (पश्चिम प्रमुख सचिव) सुंदरपाल (जिला उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर) सर्वेश प्रजापति (नगर अध्यक्ष खतौली) पंकज प्रजापति (नगर अध्यक्ष भूड खतौली। सभी नव युक्त पदाधिकारियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
विस्तार पर चर्चा, किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर राष्टीय सेवा सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिजीत सैनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, राष्ट्रीय सचिव अनूप गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष गोल्डी सैनी, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विवेक बालियान द्वारा उपस्थित होकर व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी एव राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय संयोजक कृष्ण गोपाल मित्तल को बुके भेंट करते हुए सम्मानित किया गया,इस अवसर पर व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल द्वारा पधारे सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया एवं सहारनपुर मंडल में व्यापार संगठन के और विस्तार पर चर्चा करते हुए बैठक की गई। 
 जिला सहकारी विकास संघ के चेयरमैन बने पवन तरार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला सहकारी विकास संघ के आज सम्पन्न हुए चुनाव में भाजपा नेता पवन तरार को निर्विरोध रूप से चेयरमैन चुना गया। गौरतलब है कि जिला सहकारी विकास संघ के चेयरमैन चुनाव के लिए आज मतदान होना था। सभी डायरेक्टर मतदान स्थल पर मौजूद रहे। लेकिन केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पवन तरार को निर्विरोध रूप से चेयरमैन चुन लिया गया।  गौरतलब है कि जिला सहकारी विकास संघ मुजफ्फरनगर और शामली का एक ही चेेेयरमैन चुना जाता है। जिस पर पवन तरार ही ताजपोशी हो गई। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान की मौजूदगी मे पवन तरार को प्रमाण पत्र सौंपा गया। विदित हो कि यह कार्यक्रम कूकडा मंडी में सम्पन्न हुआ। इस दौरान मंडी समिति के सचिव, मंडी समिति के अधिकारी, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तथा सहाकरी समिति से जुडे पदाधिकारी एवं डायरेक्टर्स व भाजपा नेता अचिन्त मित्तल आदि मौजूद रहे।  
 डीएम से मिले अनिल विधायकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुरकाजी में लक्सर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के दौरान भूमि अधिग्रहण को लेकर की जा रही कार्यवाही में लोग अपना रोजगार मिटता देखकर पीड़ित हैं तो घर से भी बेघर हो गये हैं। इसके लिए कई दिनों से लगातार टकराव चल रहा है। दुकान और मकान गंवाने के साथ ही निजी नुकसान झेल रहे। ऐसे में इन पीड़ितों को साथ लेकर आज क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम अरविन्द बंगारी से मुलाकात करते हुए इनके निजी नुकसान की भरपाई करने के साथ ही सहानुभूति के साथ समाधान करने की मांग की है।
बता दें कि पुरकाजी में लक्सर मार्ग का चौडीकरण कार्य लोक निर्माण विभाग की देखरेख में किया जा रहा है। इसके लिए लोनिवि के पास मौजूद नक्शे और राजस्व विभाग के नक्शों में ही तालमेल नहीं बन पा रहा है। ऐसे में लोगों को ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है। मंगलवार को रालोद विधायक अनिल कुमार पीड़ितों को साथ लेकर डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी से उनके कार्यालय में मिले और उनकी बात रखी। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्या को उठाते हुए एक ज्ञापन भी डीएम को सौंपा। इसमें खादर तिराहा मौहल्ला झोझगान पुरकाजी में गलत तरीके से मकान और दुकानों को तोड़कर निजी नुकसान करने के आरोप लगाते हुए लोक निर्माण विभाग या सरकार से मुआवजा दिलाये जाने की मांग की गयी है।
लोगों ने कहा कि ८ जून को फोर्स का भय दिखाकर जबरन ही गलत तरीके से उनके मकान-दुकान तोड़कर उनको बर्बाद कर दिया गया है। सामान उठाने का मौका भी नहीं दिया गया। इससे पहले कोई नोटिस भी नहीं जारी किया गया। आज वो इस जबरिया कार्यवाही के चलते रोजागर खो चुके हैं और बेघर हो रहे हैं। इससे उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गयी है। उन्होंने इसके लिए जांच कराकर पीड़ितों को मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर इंसाफ दिलाने की मांग की है। इस दौरान विधायक अनिल कुमार के साथ मौ. इस्तखार, मौ. इंतजार, नूर हसन, अनीस, रईस, इलियास, महमूद हसन, महबूब अली, तौकीर अहमद, मुशर्रफ अली, नफीस अहमद आदि पीड़ित शामिल रहे।
विवाद में हुई मारपीट
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। आपसी झगडे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाने के साथ इस सम्बन्ध मे मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच पडताल शुरू की। 
News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =