BJP ने भी तय किए सभी 8 राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम, जानिए कौन बनेगा राज्यसभा सांसद
BJP के सूत्रों ने बताया कि 11 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में बीजेपी आठ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। माना जा रहा है कि भाजपा के जिन पांच सांसदों का कार्यकाल अगले माह समाप्त होने वाला है, उन्हें पार्टी से फिर से सांसद बनाने जा रही है।
जिन पांच राज्यसभा सांसदों को दोबारा मौका दिया जा रहा है उनमें संजय सेठ, सुरेंद्र नागर, जफर इस्लाम, जय प्रकाश निषाद और शिव प्रताप शुक्ला शामिल हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इन नामों के अलाव पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल को भाजपा राज्यसभा भेजने जा रही है।
इसके पहले सपा में रहते हुए नरेश अग्रवाल राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं। माना जाता है कि नरेश अग्रवाल वैश्य समाज के बड़े चहेरे हैं। इनके अलावा तीन नए चेहरों को मौका देने की तैयारी है।
इनमें एक महिला नेता भी शामिल हैं। हालांकि अभी तक पार्ट की ओर से इन नामों की ओपचारिक घोषणा नहीं की गई है जल्दी ही पार्टी उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट सार्वजनिक करेगी।

