वैश्विक

शाह का दौरा: अगर 2024 में Narendra Modi को पीएम बनाना है तो Yogi Adityanath को सीएम बनाइए: Amit Shah

 गृह मंत्री (HM) Amit Shah 12 नवंबर को यूपी के वाराणसी में चुनावी बैठक करेंगे। इस मीटिंग में 700 भाजपा नेताओं के शामिल होने की जानकारी है। वहीं बैठक में भाग लेने के लिए यूपी सीएम Yogi Adityanath, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की पूरी टीम भी वाराणसी में मौजूद होगी।

Amit Shah का यह दौरा दो दिवसीय होगा। शुक्रवार को अपराह्न करीब चार बजे वो बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे हस्तकला संकुल जाएंगे। इससे पहले हस्तकला संकुल में दोपहर 12 बजे से ही भाजपा के चुनाव प्रबंधन टीम की बैठक शुरू होगी।

 इस बैठक में 98 जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी, सभी 403 विधानसभा सीटों के प्रभारी शामिल होंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष, राज्य भाजपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रभारी और सह-प्रभारियों को शाह संग मीटिंग के लिए वाराणसी बुलाया गया है।

अगले साल की शुरुआत में ही यूपी विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच भाजपा सदस्यता अभियान चला रही है। ऐसे में अमित शाह मास्टर क्लास के जरिए राज्य में भाजपा की स्थिति पर मंथन करेंगे। पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि “इस बैठक में चुनावी अभियान की दिशा तय होगी। वहीं तैयारियां की गति पर भी अमित शाह अपने विचार देंगे।

इस बैठक के अलावा गृह मंत्री Amit Shah अलग-अलग आधा दर्जन बैठकों में भी भाग लेंगे। इसके बाद वो अमेठी कोठी में कुछ प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात करेंगे। जिसमें संगठन के लोगों से फीडबैक भी लेंगे। बता दें कि शाह की बैठक को लेकर यूपी भाजपा हर विधानसभा से जुड़े आंकड़ों को जुटाने की तैयारी कर रही है। जिसे गृह मंत्री के सामने पेश किया जाएगा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 2 =