Muzaffarnagar News: छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में रालोद छात्र सभा ने दिया धरना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) डीएवी डिग्री कालेज में कल छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में रालोद छात्र सभा आज पूरे दल बल के साथ डी ०ए ०वी डिग्री कालेज पहुंची। आरोप है कि गत दिवस कालेज में पुलिस द्वारा छात्रों के साथ कालेज में घुसकर बत्तमीजी की गई थी
इसका पता लगने पर रालोद छात्रसभा जिलाध्यक्ष सार्थक लाटियान अपने साथी छात्र नेताओं अभय अहलावत, काजी फैज,मयंक पचेंडा आदि सैकड़ों छात्रों के साथ कालेज परिसर में ही धरने पर बैठ गए। पहले कालेज प्राचार्य के साथ वार्ता हुई। वार्ता में सहमति न बनने पर छात्रों ने जमकर हंगामा काटा
मौके पर थानाध्यक्ष सिविल लाइन संतोष त्यागी मय फोर्स पहुंचे और छात्रों के साथ वार्ता में किसी भी छात्र की बाइक का कालेज परिसर के अंदर चालान न होने व कालेज छात्रों से कोई भी दुर्व्याहार भविष्य में न करने की बात कही। वही छात्र नेताओं को कालेज में बाहरी अराजकतत्वों को बढ़ावा न देने की भी अपील की।
इसके बाद छात्र वह से धरना समाप्त कर डी०ए ० वी इंटर कालेज में छात्रों को प्रवेश न देने की समयाओ पर जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार के कार्यालय महावीर चौक पर घेराव किया डी०आई०ओ०एस गजेंद्र कुमार ने छात्रों की प्रवेश समंधित समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लेकर कालेज प्राचार्यो से बात की
मौके पर मौजूद छात्रों की समस्याओं का निराकरण मौके पर कराया। छात्रों के इस प्रदर्शन में, गौरव सांझक,समीर जसोई,रक्षित सुजडू,मयंक ढिंढावाली ,देवांश बलियान साबिर बालियान,अर्जुन खरड़,ध्रुव राठी,हिमांशु,शुभम सैदपुरा,अरशद राजपूत,गोल्डी,तुषार वहलना आदि रहे।

