Kanpur: एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत, मां ने बच्चों की हत्या के बाद की आत्महत्या
Kanpur: मकनपुर में रहने वाली मनोज कुमार की पत्नी रागिनी सक्सेना ने अपनी दो बेटी अंशी और प्रियांशी की पहले हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी. इधर, घरवालों ने जब बेटियों के शव और महिला को फंदे पर लटका देख तो उनके होश उड़ गए.
आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को सूचना दी. बताया गया कि यहां परिवार में हुए झगड़े के बाद एक महिला ने अपने दोनों बच्चों की हत्या के बाद खुद की भी फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली. मृतका ने अपने एक बच्चे को पानी में डूबा कर मारा और दूसरे बच्चे को फांसी पर लटकाकर हत्या की.
एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत के बाद इलाके में लोग हतप्रभ हैं. गांव में हत्या की खबर फैलते ही सनसनी फैल गई. ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता था. पूरे मामले को लेकर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने बाद ही जांच आगे बढ़ेगी.

