IPL 2021: कप्तान संजू सैमसन ने खेली 82 रनों की पारी
IPL 2021: राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. अब हैदराबाद को जीत के लिए 165 रन बनाने होंगे. हैदराबाद ने इस मैच के लिए टीम में कई बदलाव किए हैं और देखना दिलचस्प होगा कि टीम के बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करेंगे.
संजू सैमसन ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. भले ही राजस्थान के एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन सैमसन टिके रहे और टीम को 164 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. पिछले मैच में भी सैमसन ने अर्धशतक लगाया था, हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए थे.
ऐसा रहा पहली पा
Innings Break!
A superb knock of 82 from the #RR Captain propels them to a total of 164/5 on the board.#SRH chase coming up shortly.
Scorecard – https://t.co/3wrjO6J87h #SRHvRR #VIVOIPL pic.twitter.com/ajSu25YkEq
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2021
कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान की शुरुआत खराब रही और एविन लुईस 6 रनों के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हो गए. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी को संभाला. यशस्वी जायसवाल 36 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन 4 रन ही बना सके. हालांकि सैमसन एक छोर पर टिके रहे और लगातार टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे. महिपाल लोमरोर ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली. रियान पराग शून्य पर आउट हो गए और राहुल तेवतिया 0 पर नाबाद रहे. हैदराबाद की गेंदबाजी की बात करें तो सिद्धार्थ कौल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए.
