Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

शिक्षको का सैलाब Muzaffarnagar डीएम आफिस पर उमडा -ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सौपा ज्ञापन

Muzaffarnagar राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मुजफ्फरनगर के नेतृत्व मे जिले के सभी शिक्षक संगठनों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में अधिकारियो को ज्ञापन दिया! इस दौरान हजारों शिक्षक शिक्षिकाओ का जनसैलाब कचहरी परिसर मे डीएम आफिस पर उमडा।
जोशीले नारेबाजी व भाषण के बीच शिक्षको ने अव्यवहारिक आदेश के सामने ना झुकने की शपथ ले विरोध संघर्ष को तेज करने का ऐलान कर किया।
 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अरविंद मलिक की अध्यक्षता में जिले के सभी शिक्षक संगठनों ने एसडीएम परमानंद झा ने देर शाम शिक्षको के बीच पहुच कर जिला अधिकारी की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन लिया!जनपद के सभी संगठनों के सहयोग से सभी ब्लॉकों के शिक्षको ने विरोध प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिला अध्यक्ष अरविंद मलिक द्वारा बताया गया कि डिजिटल उपस्थिति किसी भी हाल में स्वीकार नही है।
पहले शासन को  शिक्षकों की 22 सूत्रीय मांगे पूरी करनी चाहिए, जिससे ज़मीनी स्तर पर आ रही शिक्षको की समस्याओं का निराकरण हो सके l जिला संरक्षक रविंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि बेसिक का शिक्षक रोज़ाना 80km से 90 km  का सफर तय करता है। उसे कच्चे रास्ते, रेलवे क्रासिंग,गॉव में सड़क पर गन्ने की ट्राली के कारण रोड बंद, जलभराव जैसी अनेक समस्यों का सामना करना पड़ता है।ऐसे में थोड़ा बहुत विलम्ब हो जाना आम बात है। जबकि जो विभाग शहर में स्थित है पहले वहां ऑनलाइन उपस्थिति लागू होनी चाहिए। यूटा के जिला अध्यक्ष रामरतन ने ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश की कड़े शब्दों में निंदा की।उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष वंदना बालियान ने कहा ग्रामीण परिवेश में ऑनलाइन उपस्थिति संभव नही है।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुदेश कुमार ने अभी तो शुरुआत है विरोध जारी रहेगा।कभी नेटवर्क की समस्या रहती है तो कभी सर्वर की। उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव बालियान ने कहा जब तक शिक्षकों की बात नहीं मानी जाती तब तक ऑनलाइन उपस्थिति नहीं दी जाएगी। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश राठी द्वारा डिजिटल हाजिरी के आदेश को अव्यावहारिक बताते हुए शिक्षको को इसका पुरजोर विरोध करने के लिए सभी गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए कहा गया। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल कुशवाहा द्वारा शिक्षकों को एकजुट रहते हुए ऐसे आदेशों से भयभीत न होने का संदेश दिया।
उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ए आर रहमान ने सभी संघों के साथ की तरह शिक्षकों को मिलकर इस विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए प्रेरित किया। अटेवा जिला अध्यक्ष प्रीत वर्धन शर्मा ने भी शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए सभी के सहयोग का आवाहन किया। TSCT के प्रांतीय सयुंक्त मंत्री फर्रुख हसन द्वारा अध्यापकों को एक साथ मिलकर इस समस्या का सामना करने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से लोकेश वशिष्ठ, डा संजीव चौधरी,सोनू कुमार,अमित कुमार,विनेश कुमार,अगम शर्मा,कैलाश चंद,अमित तोमर,जयगिरी गोस्वामी,कपिल तोमर,गुलफाम अहमद,मंजू रानी,गीता बालियान,पुष्पराज पंवार,रविंद्र कोठारी,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ से सुदेश कुमार,उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ से राजन वशिष्ठ जगत पाल रवि सीमली, यूटा जिला अध्यक्ष रामरतन जी और हजारों की संख्या में जनपद के शिक्षक,शिक्षामित्र व अनुदेशक उपस्थित रहे।अंत में जिला अध्यक्ष द्वारा समस्त संगठनों के पदाधिकारियों  एवं समस्त शिक्षकों का आभार प्रकट किया गया।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 17849 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =