Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

देश को बर्बाद करने वाली पार्टी मुजफ्फरनगर में दफन होगीः अजित सिंह

6 1 1 |मुजफ्फरनगर। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अजित सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंगा कराकर जीत हासिल की थी अब वो इसे फिर दोहराना चाहते है। महागठबंधन प्रजातंत्र को बचाने के लिए बना है। यह गठबंधन भाजपा को मुजफ्फरनगर से दफन करने का काम करेगा। कूकडा ब्लॉक स्थित मधुर मिलन बैंकेट हाल में आयोजित महागठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में चौ. अजित सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर में गठबंधन की पहली मीटिंग से प्रचार का आगाज हुआ है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के नहीं भाजपा के प्रधानमंत्री है। उन्होंने दंगा कराकर जीत हासिल की थी अब वो फिर से इसी नीति पर चलने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आदमी कभी न कभी झूठ बोलता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो कभी सच ही नहीं बोलते है। उन्होंने नागरिकों के खाते में पहले 15-15 लाख आने की बात कही ंथी लेकिन अब दो दो हजार रूपये दे रहे है साथ ही उन्होंने वादा किया था कि दो करोड युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन उनके कार्यकाल में अब रोजगार बढ़ने की बजाये घटे है। नोटबंदी से गरीब आदमी को को बहुत नुकसान हुआ है। जीएसटी ने व्यापारी को बर्बाद कर दिया है। देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से नष्ट हो गयी है। चौ. जित सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने को देशभक्त और सभी को देशद्रोही मानते है। मोदी अपने आप को फकीर बताते है इस पर अजित सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि भगवान ऐसा फकीर सभी को बना दे। अजित सिंह ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वे सेना के नाम पर देश को बांटने का काम कर रहे है लेकिन देश की जनता अब उनकी बात मानने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि गठबंधन बनते ही प्रधानमंत्री बुरी तरह से घबरा गये है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पाटी, बहुजन समाज पार्टी एवं रालोद के गठबंधन को अब कोई भी नहीं हरा सकता। ईमानदारी का ढोंग रचाने वाले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है। उन्होंने सारे जनपदों में भाजपा कार्यालय बनवा दिये है यही नहीं दिल्ली में तो भाजपा कार्यालय फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। मोदी बताये कि कार्यालय बनाने के लिए पैसा कहा से आया है? चौ. अजित सिंह ने कहा कि अब हमारी लडाई सत्ता के लिए नहीं प्रजातंत्र को बचाने की है। देश नहीं केवल उत्तर प्रदेश ही मोदी को राजनीति से खत्म करने के लिए काफी है। उन्होंने यहां कि यहां के कवाल दंगे की वजह से भाजपा सत्ता में आयी और अब मुजफ्फरनगर से ही भाजपा को दफन करने का काम शुरू होगा। अजित सिंह ने कहा कि आज स्थिति यह है कि उद्योग बंद हो गये है मजदूर बेकार हो गये है, किसान की स्थिति खराब हो गयी है, मुजफ्फरनगर बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में गठबध्ांन को भारी बहुमत से ही जिताना ही काफी नहीं है बल्कि यहां भाजपा की बुरी तरह से जमानत जब्त करानी है। सम्मेलन में बसपा के पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व सांसद अमीर आलम, पूर्व विधायक अनिल कुमार, चंदन चौहान, सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, चांद सिंह कश्यप, नवाजिश आलम, मुकेश चौधरी पूर्व मंत्री, पूर्व मंत्री उमाकिरण, धर्मवीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट सहित काफी संख्या में वक्ताओं ने विचार रखे। सम्मेलन में पूर्व विधायक नूरसलीम राणा, अरशद राणा, चमार माधोराम शास्त्री, राजीव बालियान एडवोकेट, मुफ्ति जुल्फिकार, डा. हासम रजा जैदी, कृष्णपाल राठी, सोमपाल भाटी, प्रवीन मलिक, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, स. मेहकार िंसह, चंद्रवीर सिंह एडवोकेट, निधिषराज गर्ग, तरसपाल मलिक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, वसीम राजा, पवन बंसल, रामनिवास पाल, प्रेमचंद गौतम, संजय राठी, राममेहर राठी, रणधावा मलिक, अभिषेक चौधरी, सतेंद्र सैनी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता, नौशाद खान, सुधीर भारतीय, विकास कादियान, पराग चौधरी, अंकित सहरावत, हर्ष राठी, शुभम बंसल, अशोक बालियान,अंसार आढती, आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने किया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + six =