आनंद हॉस्पिटल ने किया गरीबो का शोषण,भारतीय किसान यूनियन ने किया जमकर किया हंगामा,हॉस्पिटल प्रशासन बैकफुट पर
जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर चौधरी धीरज लटियान के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ता भोपा रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल में पहुंचे जहां एक पीड़ित से इलाज के नाम पर अस्पताल द्वारा नाजायज धन उगाही का विरोध किया
लगभग 15 मिनट चली अस्पताल प्रशासन से वार्ता के बाद अस्पताल प्रशासन ने माफी मांगी और मरीज को डिस्चार्ज करने का आश्वासन दिया
चौधरी धीरज लटियान द्वारा मीडिया कर्मियों के समक्ष साक्षात्कार में चेतावनी दी कि यदि कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल किसी पीड़ित का नाजायज उत्पीड़न करेगा या अवैध धन उगाए करेगा तो सड़क पर बैठकर आंदोलन किया जाएगा
जिला अध्यक्ष चौधरी धीरज लटियान के नेतृत्व में @bkutikait कार्यकर्ता भोपा रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल में पहुंचे जहां एक पीड़ित से इलाज के नाम पर अस्पताल द्वारा नाजायज धन उगाही का विरोध किया.वार्ता के बाद अस्पताल प्रशासन ने माफी मांगी और मरीज को डिस्चार्ज करने का आश्वासन दिया pic.twitter.com/RsKjx0O6ws
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) July 15, 2020
वही इस अवसर पर पीयूष पंवार, चौधरी शक्ति सिंह, मोहब्बत अली, कुलदीप सरोया, मोनू चौहान, ठाकुर कुशल वीर सिंह, विकास सैनी, प्रवीण गोलियां, दीपक बालियान, अनीस राणा, मुनाजिर पहलवान, शादाब राणा, योगेंद्र बालियान राटोर, विकास चौधरी व मुजफ्फरनगर के बहुत से जिम्मेदार कार्यकर्ता उपस्थित रहे
