दौराने पुलिस मुठभेड गिरफ्तार
खतौली। २२ जून को थाना खतौली पुलिस बल द्वारा ढाकपुरी मोड पर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी जिसमें दौराने मुखबिर की सूचना पर स्कूटी सवार ०२ बदमाशों को ढाकपुरी जाने वाले रास्ते से दौराने पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण जनपद मेरठ के थाना मवाना पर पंजीकृत से सम्बन्धित लूटेरे अभियुक्तगण है जिनके कब्जे से लूटी ०१ स्कूटी ०१ मोबाईल सैमसंग तथा अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद किये गये है। दौराने पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक १४.०३.२०२० को उनके द्वारा जनपद मेरठ के थाना क्षेत्र मवाना से ०१ स्कूटी, ०१ मोबाईल व नकदी की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
जिसके सम्बन्ध में थाना मवाना पर बनाम अज्ञात में पंजीकृत है।
पूछताछ में आकाश पुत्र महाराज सिंह निवासी किशनपुर विराना थाना मवाना जनपद मेरठ।गुडडू पुत्र आदेश निवासी जलालपुर थाना इंचौली जनपद मेरठ।
जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ खोखा व ०१ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, ०१ तमंचा मय ०१ खोखा कारतूस ३८ बोर, ०१ स्कूटी होण्डा एक्टीवा नम्बर- क्क १५ ष्टङ्ग ५१७४ एवं ०१ मोबाईल सैमसंग ्र-२० (लूटे हुए) बरामद हुआ।
थाना खतौली पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध धारा- ३०७,४११ भादवि एवं ३/२५/२७ आयुद्ध अधि० के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये है।
