खेल जगत

बाबर का इस्तीफा मंजूर, Pakistan ने शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को बनाया टी20 का कप्तान

Pakistan के विश्व कप से बाहर होने के चार दिन बाद बाबर आजम ने बुधवार को सभी प्रारूपों के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया. पाकिस्तान ने मौजूदा विश्व कप के नौ मैच में से पांच मैच गंवाए थे और आखिर में वह पांचवें स्थान पर रहा था. पाकिस्तान सेमीफाइनल में क्वालीफाइ करने से चूक गया. उसे अफगानिस्तान से भी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद बाबर को कप्तान पद से हटाने की मांग की जा रही थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंध समिति के प्रमुख जका अशरफ ने उन्हें टीम के प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए बुलाया था.

बाबर आजम के इस्तीफे के तुरंत बाद Pakistan क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शाहीन शाह अफरीदी को टी20 अंतरराष्ट्रीय और शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया. पाकिस्तान को निकट भविष्य में एकदिवसीय मैच नहीं खेलने हैं इसलिए इस प्रारूप के कप्तान की घोषणा अभी नहीं की गयी है. बाबर ने सोशल मीडिया पर अपने फैसले की घोषणा की.

उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘आज मैं सभी प्रारूपों से पाकिस्तान के कप्तान का पद छोड़ रहा हूं. यह मुश्किल फैसला है लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा करने का यह सही समय है.’ बाबर की टीम चयन को लेकर कड़ी आलोचना होती रही. उन पर अपने पसंदीदा क्रिकेटरों का गुट बनाने का आरोप भी लगा. बाबर ने स्पष्ट किया कि वह नए कप्तान का हर तरह से समर्थन करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘मैं तीनों प्रारूप में एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा. मैं अपने अनुभव और समर्पण से नए कप्तान और टीम का समर्थन करता रहूंगा. मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने और मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आभार व्यक्त करता हूं.’ बाबर को 2019 में पाकिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया था.

टेस्ट टीम की जिम्मेदारी मिलने के बाद मसूद ने कहा, ‘मैं क्रिकेट बोर्ड, हितधारकों का बेहद आभारी हूं जिन्होंने मुझमें इस जिम्मेदारी को निभाने की काबिलियत देखी.’ उन्होंने कहा, ‘चुनौतियां हैं, और लाल गेंद क्रिकेट सबसे कठिन प्रारूप है. अब पाकिस्तान की लाल गेंद टीम को आगे ले जाने, एक पहचान बनाने, एक ऐसा खाका तैयार करने की जिम्मेदारी सिर्फ कप्तान पर नहीं है, बल्कि हर किसी पर है जो हमारे प्रशंसकों को उत्साहित करेगी.’

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14030 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + three =