Barmer: बाखासर इलाके में रिश्तेदार के इश्क में डूबी पत्नी: पति गोकलराम को मरवाकर माउंट आबू पहाड़ी से फिंकवाया

Barmer जिले के बाखासर थाना इलाके के हेमावास गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के हाथों पति का कत्ल करवाकर उसे माउंट आबू की पहाड़ियों में फिंकवा दिया. तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद करीब सात सौ आठ सौ मीटर गहराई से पुलिस और वन विभाग की टीम ने युवक का शव बरामद किया है. शव को जानवरों पूरी तरह नोंच खाया. पुलिस को युवक का क्षत विक्षत आधा शव मिला है. पुलिस ने पति की हत्या की साजिश रचने की आरोपी पत्नी और हत्या करने वाले प्रेमी समेत तीन लोगों को दस्तयाब कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक गोकलराम देवासी की शादी 3 साल पहले गुजरात की मांगी देवी से हुई थी. शादी के बाद गोकलराम की पत्नी मांगी देवी का पन्नाराम से संपर्क हो गया. पन्नाराम मांगी देवी का दूर के रिश्तेदार बताया जा रहा है. उसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. इसकी भनक गोकलराम को लग गई. इस पर पन्नाराम और मांगी देवी ने गोकलराम को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रचसाजिश के तहत गोकलराम को गुजरात से 6 मई को घर बुलाया गया.

उसके बाद 10 मई को उसे रवाना कर दिया गया. इस बीच सांचौर से पन्नाराम और उसके दोस्त मालाराम ने गोकलराम का अपहरण कर लिया. बाद में उसे नशीली दवाई खिलाकर बेहोश कर दिया. फिर गला घोंटकर गोकलराम की हत्या कर दी. शव माउंट आबू की पहाड़ियों में फेंक दिया ताकि उसे जानवर खा ले और किसी को शक भी नहीं हो.

गोकलराम का 12 मई तक किसी तरह का कोई फोन नहीं आने पर परिजनों को उसकी चिंता हुई. उन्होंने उसकी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. इस पर उन्होंने बाखासर पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई. रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने गोकलराम के कॉल डिटेल के आधार पर पन्नाराम से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पन्नाराम ने बताया कि उन्होंने गोकलराम का गला दबाकर हत्या कर दी और शव माउंट आबू की पहाड़ियों में फेंक दिया.

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 12503 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − fourteen =